संपादकीय विशेष

लॉकडाऊन खुलने पर बाजारों में लौटी रौनक: शहर एवं नई मंडी के समस्त बाजार खुल गए

मुजफ्फरनगर। एक MOnth बाद आज बाजारों में फिर से रौनक लौटी है जिसके चलते शहर के तमाम बाजार आज खोल दिए गए हैं ,शासन की गाइड लाइन के अनुसार व्यापारी भी आज खासे खुश नजर आए और सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क, सैनिटाइजर से सभी दुकानदार अपने ग्राहकों का स्वागत करने को तैयार हो चले है

मुजफ्फरनगर जनपद में यूपी के अन्य जनपदों के साथ आज शहर एवं नई मंडी के समस्त बाजार खुल गए हैं जिसके चलते व्यापारी सुबह से ही अपनी-अपनी दुकानें खोलकर साफ- सफाई अभियान और ग्राहकों के स्वागत के लिए जुट गए हैं।

जी हां कोरोना काल और लोक डाउन के बाद लगभग १ महीना ७ दिन बीतते ही शासन की गाइड लाइन के अनुपालन में मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने आज जिले के व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दे दी है ।

जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर के शहरी एवं नई मंडी क्षेत्र के साथ ही जिले भर में शासन की गाईड लाइनों के अनुरूप आने वाली दुकाने एंव बाजार जरूरत की वे तमाम दुकानें खोल दी गई है जिनका जनता और व्यापारियों को बे सबरी से इन्तेजार था। बाजार और दुकाने खोले जाने से आज व्यापारियों के चेहरे पर एक महा बाद फिर से रौनक लौट आई है और उनके चेहरे खिल उठे हैं यहां नई मंडी के मुख्य बाजार बिंदल बाजार की अगर हम बात करें तो सुबह से ही तमाम व्यापारियों ने अपनी- अपनी दुकानों में साफ सफाई एंव पूजा अर्चना करते हुए अपनी दुकाने खोल ली है ।

यहां व्यापारियों का कहना है की शासन की गाईड लाइनों का नियम के साथ पालन हम सभी लोग करेंगे और अन्य दुकानदारों को भी कराएंगे ताकि इस महामारी कोरोना से बचा जा सके। दुकानदारों का कहना है की हम सभी दुकानदार शोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए फेस मास्क , सेनेटाइजर और उचित दुरी बनवाकर ही अपनी दुकानों में व्यापार करेंगे

साथ ही साथ आने वाले भगवान रूपी ग्राहकों को भी इन नियमो से अवगत करा शोशल डिस्टेंस , फेस मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे । उधर एक माह बीतने के बाद तमाम बाजार खुलते ही स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई

 गली बाजारों में तैनाती के साथ ही व्यापारियों ,वाहन चालकों,एंव ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस और फेस मास्क की अनिवारियता के साथ ही बार बार हाथों को धोने और सेनेटाइजर करने की अपील करती देखी गई ।।

 

Dr. Sanjay Kumar Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. Sanjay Kumar Agarwal has 289 posts and counting. See all posts by Dr. Sanjay Kumar Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + eight =