Ukraine: Russia ने अब Instagram पर लगाया बैन, हिंसा को बढ़ावा दे रहा है Insta
Ukraine से जारी जंग के बीच Russia लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदी लगा रहा है. आज रूस ने इंस्टाग्राम (Instagram) एक्सेस पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे में वहां के यूजर्स अब इस्टाग्राम को एक्सेस नहीं कर सकेंगे. रूस ने यह आरोप लगाते हुए इंस्टाग्राम को ब्लॉक किया है कि इसका इस्तेमाल रूसी सैनिकों के खिलाफ हिंसा को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.
इससे पहले मार्च की शुरुआत में रूस ने फेसबुक और ट्विटर पर पाबंदी लगाई थी. रूस ने ये कदम तब यूक्रेन में सैन्य अभियान के बारे में उपलब्ध जानकारी को नियंत्रित करने के व्यापक प्रयासों के तहत उठाया था. मीडिया रेगुलेटर Roskomnadzor ने अपने एक बयान में कहा कि वो इंस्टाग्राम के एक्सेस को बंद कर रहे, क्योंकि प्लेटफॉर्म रूसी नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दे रहा है.
On Monday, Instagram will be blocked in Russia. This decision will cut 80 million in Russia off from one another, and from the rest of the world as ~80% of people in Russia follow an Instagram account outside their country. This is wrong.
— Adam Mosseri (@mosseri) March 11, 2022
रूस ने इंस्टाग्राम बैन करने का फैसला तब लिया, जब फेसबुक जो अब मेटा है, ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर नियमों में बदलाव किया था.
मेटा ने अपने बयान में कहा था कि यूक्रेन पर रूसी हमले का विरोध करते हुए वह हेट स्पीच पॉलिसी में बदलाव कर रहा है. इसके तहत रूस ने अपने यूजर्स को यह इजाजत दे दी कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ खुलकर बोल सकते हैं.
रूस में फेसबुक और इंस्टाग्राम का व्यापक स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है. रूसी युवा के बीच ये सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म है. इंस्टाग्राम बैन को लेकर Instagram के हेड Adam Mosseri ने ट्वीट किया, “सोमवार से रूस में इंस्टाग्राम को ब्लॉक कर दिया जाएगा. यह फैसला रूस के 80 मिलियन यानी 8 करोड़ लोगों को एक दूसरे से और बाकी दुनिया से काट देगा, क्योंकि रूस के 80 फीसदी लोग अपने देश के बाहर इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करते है. ये गलत है.”
Responding to reports that the Russian government is considering designating Meta as an extremist organization for its policies in support of speech: pic.twitter.com/Y8sUbZDSML
— Nick Clegg (@nickclegg) March 11, 2022

