Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरेंउत्तर प्रदेश

उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन ने पश्चिमी उ० प्र० अलग बनाने की मांग को लेकर वर्कशॉप आयोजित की

मुजफ्फरनगर। ग्राम जड़ौदा जट्ट जनपद सहारनपुर में उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन ने पश्चिमी उ० प्र० अलग प्रदेश बने को लेकर वर्कशॉप आयोजित की। अध्यक्षता क्लब अध्यक्षता महावीर सिंह पुण्डीर पूर्व प्रधानाचार्य व संचालन राधेश्याम पुण्डीर ने किया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने हेतु आगे की रणनीति बनाई गयी वर्कशॉप में पश्चिमांचल के २१ जिलों में को मिलाकर अलग प्रदेश बनाने की माँग सरकार से की गयी

कोविड १९ के नियमों का ध्यान रखते हुये वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने बताया गया कि पश्चिमांचल लगभग ७२प्रतिशत रिवैन्यू लखनऊ को एकत्रित करके देता है

लेकिन बदले में पश्चिमांचल को मात्र-१८प्रतिशत मिलता है, प्रदेश सचिव डाक्टर बिनोद कुमार ने बताया आज पश्चिमांचल को संसार का सबसे महँगा न्याय मिलता है

पश्चिमांचल के जिलों से इलाहाबाद की दूरी ८५० किमी० पडती है उन्ह़ने बताया कि इस समय प्रदेश में १५ यूनिवर्सिटी है जिसमें से पश्चिमांचल को मात्र-३ यूनिवर्सिटी ही मिली है

यही हाल मेडिकल कालेज का भी है ३० राजकीय मेडिकल कालेज में से मात्र-३ मेडिकल कॉलेज ही पश्चिमांचल मिले हैं यही नही उ०प्र० में दो एम्स बनाये गये वो भी दोनो पूर्वी उ०प्र० में बना दिये

पश्चिमांचल के लोगों के साथ यह भेदभाव अब असहनीय है। वर्कशॉप के वर्कशाप का संचालन करते हुऐ राधेश्याम पुण्डीरने बताया कि आज पश्चिमांचल के हिस्से की छोटी से बडी नौकरियों में पश्चिमांचल के युवाओं की भागेदारी नगण्य है

नौकरियों में यह भेदभाव पश्चिमांचल के युवाओं को क्रांति करने पर मजबूर कर सकता है वक्ताओं में डाक्टर राजेश पुण्डीर , आशुतोष प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

कार्यशाला मे आशुतोष प्रताप सिंह पुण्डीर को तहसील देवबन्द महासचिव यूथविंग के पद पर मनोनीत किया गया।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19795 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + ten =