Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar- जिला स्वास्थ्य समीति (शासी निकाय) की बैठक संपन्न

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, एस० एच० एम० के द्वारा किया गया।उक्त जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के साथ नैशनल डिवार्मिंग डे जो कि आगामी १० फरवरी को मनाया जाना है पर समीक्षा एवं चर्चा हुई।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मेंजिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बैठक में पूर्व में हुई बैठक की अनुपालन आख्या सुस्पष्ट एवं पूर्ण रूप से सम्मिलित की जाए, समस्त नोडल अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ब्लॉक स्तर पर संपादित होने वाले समस्त कार्यों के अंतर्गत आवंटित लक्ष्य सभी को याद होने चाहिए एवं गैप एनालिसिस करते हुए उसी के सापेक्ष लक्ष्य की प्राप्ति माहवार की जानी सुनिश्चित हो व जनपद स्तरीय अधिकारीयों को एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य स्तर से प्राप्त बजट एवं धनराशि के सापेक्ष गैप एनालिसिस किया जाए एवं नियमानुसार धनराशि का व्यय किया जाना सुनिश्चित हो।

साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि वित्तीय कार्यो की समीक्षा बैठक मे प्राथमिकता पर रखी जाए। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में स्वास्थ्य विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों की पूर्ण समीक्षा में सुधार करते हुए बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि बैठक से पूर्व समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रमों की प्रगति की पूर्ण तैयारी एवं कार्ययोजना के साथ बैठक में उपस्थित हो। अंत में आगामी माह में दिनांक १० फरवरी २०२३ को संपादित होने वाले एन० डी० डी० कार्यक्रम की समस्त तैयारी दिनांक ५ फरवरी से पूर्व कर ली जाएं एवं आवश्यक लोजिस्टिक्स एवं दवाइयाँ संबंधित विभागों, स्कूल एवं आगनवाडी केन्द्रों को उपलब्ध करा दी जाएं

जिससे उक्त तिथि मे कार्यक्रम समयानुसार सफल हो सके। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पुरूष चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका-जिला महिला चिकित्सालय, नोडल अधिकारी क्षय रोग, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर० सी० एच०, अन्य कायक्रम के नोडल अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षकध्प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (ग्रामीणध्नगरीय) स्वास्थ्य इकाई, मंडलीय कायक्रम प्रबंधक, सहारनपुर मण्डल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, डिस्ट्रिक्ट कॉम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, एन० एच० एम०, समस्त कार्यक्रम के कंसल्टेंट, कॉर्डिनेटर एवं एजेंसी पार्टनर (यूनिकेफ, सिफसा, यू० पी० टी० एस० यू० आदि) से मंडलीय/डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15124 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 12 =