आईपीएल रोहाना कलां इकाई में विश्वकर्मा जयंती पूरे हर्षाउल्लास के साथ मनाई
मुजफ्फरनगर। आईपीएल रोहाना कलां इकाई में विश्वकर्मा जयंती पूरे हर्षाउल्लास एवं पूरी विधि विधान से हवन पूजा श्री शिव नारायण शास्त्री के द्वारा प्रधान प्रवन्धक श्री लोकेश कुमार के कर कमलों से कराई गई।
इस अवसर पर मिल के अन्य अधिकारियों श्री नवनीत कुमार, श्री आर०के०तिवारी, श्री रविशंकर कटियार, श्री नरेश मालिक, श्री ए०के० चतुव्रेदी, श्री सोमनाथ मुख़र्जी, श्री नीरज यादव, श्री संजीव चौधरी, श्री सुधीर लाम्बा, श्री आदेश शर्मा व अन्य कर्मचारी उपिस्थत रहे। इस अवसर पर सभी ने मास्क पहनकर तथा सोसिअल डिस्टेंक्सिंग का पूरा पालन किया गया।
विश्वकर्मा पूजा देवी शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के प्रति श्रद्धा और आस्था प्रकट करने का दिन है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा का जन्म भाद्रकृष्ण पक्ष की संक्रांति तिथि को हुआ था।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज के हिसाब से १७ सितंबर की तिथि थी। आज भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव यानी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।
नगर में विभिन्न आयोजन किए गए। विश्वकर्मा चौक और पाल धर्मशाला में कार्यक्रम हुए। इनमें मुकेश धीमान, बलविंदर सघि्ंह, जगदीश पांचाल, उमेश धीमान, योगेश धीमान, अरूण धीमान, परवेदर धीमान, नीर धीमान, नरेश धीमान, आदि मौजूद रहे ।
