जीरो ड्रग्स अभियान : नशे की गोलियों के साथ दबौचा
तितावी। एसएसपी के निर्देशन मे जनपद मे चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अर्न्तगत पुलिस ने नशा कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 गोलिया नशीली बरामद की हैं।
जनपद को नशा मुक्त करने के उददेश्य से एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे जनपद मे चल रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी राधेश्याम यादव की मौजूदगी मे पुलिस द्वारा क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान गांव ढिढावली कृषक विद्यालय के सामने से रोहित पुत्र नरेश फौजी नामक युवक को 200 नशीली गोलियो सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।
नशे की गोलियों के साथ दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय शर्मा द्वारा अभियुक्त साजिद उर्फ कुन्दन पुत्र स्व0 शफीक लुहार निवासी मुस्तफा कालौनी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को जामियानगर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 840 नशे की गोलियां बरामद की गयी।

