Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव भजन कीर्तन के साथ सम्पन्न

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भोपा में प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चल रहा श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव भगवान के भजन-संकीर्तन के बीच धूमधाम से संपन्न हो गया। भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

कथा व्यास राजयोगिनी बीके प्रवेश बहन ने कहा कि भागवत मनुष्य के जीवन में परिवर्तन लाने का माध्यम है। भागवत सुनने से मानव के जीवन में निश्चित ही बदलाव आता है। भागवत कथा अमृत समान है, इसलिए हमें मन लगाकर सुनना चाहिए। श्रीसुंदर कांड समिति ने भगवान के नाम का गुणगान किया

जिसमें आचार्य पंकज शर्मा ने शिव आराधना प्रस्तुत की। अंकित शर्मा ने श्रीराम स्तुति की। पंडित पारुल शर्मा ने कान्हाजी का अलौकिक भजन प्रस्तुत किया। मा. बलीराम ने श्मेरा छोटा कन्हैया तेरा माखन कैसे खा गयाश् प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में हरियाणा से आए सतपाल, सुशीला, रमणी देवी, शिमला, सुभाष, बाला, सुंदरी, अमित, प्रधान तरुण धीमान, बीके परी बहन, बीके श्रवण कुमार, बीके शिल्पी, आरती, लक्ष्मी, सोम शर्मा व राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

इमरजेंसी चिकित्सा विभाग हुआ अलर्ट

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बदलते मौसम को देखते हुए लोग अलग-अलग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं इसी को देखते हुए जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बाबूराम कर्णवाल मरीजों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही ना करते हुए अपने मेडिकल स्टाफ के साथ मरीजों के इलाज और देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, डॉक्टर बाबूराम कर्णवाल अपनी इस मेहनती छवि के लिए जाने जाते हैं

 

अष्टाहिका पर्व पर किया धार्मिक विधान

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खतौली में बड़ा बाजार स्थित सराफान जैन मंदिर में फाल्गुन मास में होली के उपलक्ष्य में सिद्ध चक्र महामंडल विधान के साथ अष्टाहिका पर्व महोत्सव मनाया गया। पंडित सनत कुमार व विनोद जैन ने धार्मिक विधान मांगलिक क्रियाएं संपन्न कराई। पर्व को लेकर भक्तों में उत्साह देखा गया।

प्रातःकाल भक्तिभाव से जिनेंद्र भगवान का अभिषेक व पूजन किया गया। अष्टद्रव्य के साथ अर्घ्य समर्पित किए गए। संगीत की स्वर लहरियों के साथ पूजा हुई। इंद्र-इंद्राणी की वेशभूषा में श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य नीरथ किए। धर्मसभा में विधानाचार्य सनत कुमार व विनोद जैन ने बताया कि अष्टाहिका पर्व अनादि काल से मनाया जाने वाला महोत्सव है।

यह वर्ष में तीन बार मनाया जाता है। नंदीश्वर द्वीप में स्थित जिनालयों में सौधर्म इंद्र देवताओं के साथ मिलकर भक्तिभाव से जिनेंद्र भगवान का पूजन करते हैं। एक जिनालय में १०८ जिनबिंब होते है। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम व धार्मिक प्रश्न-मंच होते हैं। धर्म स्वाध्याय होता है।

कार्यक्रम में डा. ज्योति जैन, करुणा, अनीता, मंजू, अंजली, शिखा, रुचि, अंजना, रीता, सुनीता, नेहा, शोभा, अलका, निशा, वीनू, योगेश, शीलचंद, अरुण, कविता, डीके जैन, आलोक, विपिन, प्रमोद, राकेश, डब्बू, वीकू, अजय, संजय, प्रदीप, अतुल, नीरज, कुलदीप, राजीव, प्रमोद व एलएम जैन आदि मौजूद रहे। प्रवक्ता नीरज जैन ने बताया कि कार्यक्रम १८ मार्च तक आयोजित होगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 9 =