खबरें अब तक...

समाचार

विद्युत व पेयजल की बकरीद के अवसर पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई जायेः जिलाधिकारी
मुजफफरनगर।.जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि ईदुज्जुहा(बकरीद) का त्यौहार सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। उन्हेने कहा कि इसके पूर्व कांवड यात्रा, नुमाईस एवं गत वर्ष ईद का त्यौहार जिस शांतिपूर्ण एवं सदभाव के साथ मनाया गया उसी प्रकार ईदुज्जुहा(बकरीद) का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा(बकरीद) के अवसर पर पर्याप्त साफ सफाई, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी। समस्त अधिशासी अधिकारी पानी की आपूर्ति के लिये वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर सैट की उपलब्धता सुनिश्चित रखेगे। कानून व्यवस्था की स्थिति से खिलवाड नही होने दिया जायेगा। समस्त क्षेत्राधिकारी एवं उप जिलाधिकारी भ्रमणशील रह कर स्थिति पर पैनी नजर रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां की जनता आपसी प्रेम व भाईचारे में अटूट विश्वास रखती है। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले त्यौहारों मे भी यहां के नागरिक एकता व सूझबूझ का परिचय देंगें ऐसा हम सबका विश्वास है। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के समय की कोई पोस्ट एवं वीडियो पोस्ट न करें। उन्होंने कहा कि सोसल मीडिया पर कडी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अफवाह न फैलने दें। सम्भ्रांत और मौजिज लोगों का दायित्व है कि छोटी-छोटी गतिविधियों की सूचना पुलिस एवं प्रषासन को दें। संयम और सर्तकता बरतें। जिलाधिकारी राजीव शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंनत देव तिवारी आज यहां कलैक्ट्रेट सभागार में ईदुज्जुहा(बकरीद) का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाये जाने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि ईदुज्जुहा(बकरीद) के अवसर पर तीन दिन तक पेयजल व सफाई की निर्बाध व्यवस्था रखी जाये सभी पानी की टंकियों पर जनरेटर की पहले से ही व्यवस्था रखें ताकि पानी की समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी मुहल्लों व विशेषकर ईदगाहों तथा धार्मिक स्थलों के निकट सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबन्ध करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुर्बानी के जानवरों के अवशेषो को सुव्यवस्थित ढंग से निस्तारित कराये। किसी भी स्थान पर जानवरों के अवशेष पडे नही रहने चाहिये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि ईद के अवसर पर तीन दिनों तक जनपद के शहरी व ग्रामीण इलाको में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि पशुओं के अवषेषों को ढककर निस्तारण के लिए ले जायें। निस्तारण गडढों में कराया जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सम्भ्रांत नागरिकों के माध्यम से कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाये। उन्होने कहा कि खुले स्थान पर जानवरों का कटान ना किया जाये। उन्होने कहा कि पूर्व स्थापित परम्परा के अनुसार ही कुर्बानी की जाये। कोई भी नयी परम्परा न डाली जाये। उन्होने अवशेषों को ढक कर निस्तारण स्थल तक ले जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि खुले में कुर्बानी ना करें तथा जो प्रतिबंधित जानवर है उनकी किसी भी दषा में कुर्बानी न होने पाये। निर्धारित स्थानों पर ही कुर्बानी होगी। कोई नई परम्परा न अपनायी जाये। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईद से एक दिन पहले आवारा जानवरों को बाडों मे बन्द कराये तथा यह भी सुनिश्चित करलें कि ईद की नमाज से पहले कोई भी अवारा पशु गली, मुहल्लें व सडकों पर घूमता हुआ नही मिलना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता न किया जाये। अमन कायम रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकारी भ्रमणशील रहे और निचले स्तर पर मौजिज लोगो के साथ बैठक करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि ग्रामवार ग्राम प्रधानों तथा मौजिज व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर भी अपने पास रखे। उन्होने कहा कि अफवाहे न फैलने दे उन्होने सभी सम्भ्रांत व्यक्तियों से अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट न डाले जिससे माहोल खराब हो बल्कि यदि कोई बात उनके संज्ञान मेंं आती है तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी अथवा उच्चाधिकारियों की संज्ञान मे लायी जाये जिससे समस्या का तत्काल समाधान कराया जा सके। उन्होने कहा कि 24 घण्टे सतत् एवं पैनी नजर रखी जायेगी। उन्होने कहा कि अराजकता उत्पन्न करने वालो को बख्शा नही जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें त्यौहार के खुशनुमा माहोल को चार कदम और आगे बढाना है तथा आपसी मेल मिलाप और भाईचारे की भावना को और बलवती बनाना है। उन्होने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन 24 घण्टे उपलब्ध है। उन्होने सभी मौजिज/प्रतिष्ठित लोगो को ईद की अग्रिम बधाई भी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने कहा कि ईद के अवसर पर कोई नयी परम्परा न डाली जाये। उन्होने कहा कि सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण माहोल में ईदुज्जुहा का त्यौहार सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारी भ्रमणशील रहेगे और चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखेगे। उन्होने पुलिस अधिकारियों से निचले स्तर पर शांति समितियों की बैठक आयोजित करने तथा मौजिज लोगो के संपर्क में रहने तथा उनके मोबाइल नम्बर रखने के भी निर्देश दिये। उन्होने शांति समिति के सदस्य एवं मौजिज लोगो से कहा कि अपने गांव व मौहल्लों में छोटी से छोटी से घटना की जानकारी शासन प्रशासन से सांझा करें। उन्हेने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नही दी जायेगी। उन्होने कहा कि खुले में कटान न किया जाये और अवशेषों को निस्तारण चिन्हित स्थान पर ही किया जाये। उन्होने कहा कि अराजक तत्वों पर कडी नजर रखी जायेगी तथा अराजकता उत्पन्न करने वाले लोगो से सख्ती के साथ निपटा जायेगा। उन्होने कहा कि आवारा पशुओें को त्यौहार के अवसर पर बाडे में रखा जाये और त्यौहार के बाद ही उन्हें बाडे से बाहर आने दिया जाये। उन्होने कहा कि सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी आपस में सामंजस्य बनाये रखे ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये। उन्होने कहा कि छोटी से छोटी घटना पर पैनी नजर रखे और उसका तत्काल निस्तारण कर सूचित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट सोसल मीडिया पर न करें। सोसल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि तत्काल विधिक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सियाराम मौर्य, एस0पी0 सिटी ओमवीर सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, अधिशांसी अभियंता विद्युत, समस्त अधिशांसी अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को दी श्रद्धाजंलि1 10 |
मुजफ्फरनगर। बच्चन सिंह कालोनी में सरवट प्रधानपति श्रीभगवान शर्मा के आवास पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वाजंलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राहमण सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा ने की तथा संचालन सोहनवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुखदर्शन सिह बेदी उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुखदर्शन बेदी ने कहा कि अटल जी हमारे दिल में हमेशा राज करेगे। हमें उनसे प्रेरणा लेकर स्वच्छ राजनीति कर देश को आगे बढाने का कार्य करना चाहिए। सरवट प्रधानपति श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि वे ऐसे राजनेता थे जिनका विरोध उनके विरोधी भी नही कर पाते थे। उन्होने कहा कि शनिधाम मन्दिर से नाले तक चकरोड सडक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस सडक का नाम पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से होगा। कार्यक्रम के उपरान्त अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्वासुमन अर्पित किये। इस दौरान सुभाषचन्द शर्मा,उमादत्त शर्मा, साधूराम शर्मा, केके शर्मा, अमलेश पटवारी, चौ0 चन्द्रवीर, ठा0 रमेश, उमेश कौशिक, नीरज त्यागी, ब्रहमप्रकाश, पडितं सियाराम,जयपाल शर्मा,राधेश्याम शर्मा,़ऋषिपाल शर्मा,समेन्द्र शर्मा, मा0 राजेश्वर दयाल, वीरेन्द्र शर्मा, इन्दंपाल शर्मा, घनश्याम शर्मा, अरूण एडवोकेट, राकेश वर्मा मुकेश शर्मा, उपेन्द्र शर्मा,आदि मौजूद थे।

 

बिजली का खंबा मकान पर गिरा, बाल बाल बचा परिवार2 8 |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में बीती रात एक बिजली का खम्बा टूटकर मकान पर जा गिरा। छत पर सो रहा परिवार बिजली के तारों की चपेट में आने से बच गया, जिसके कारण एक बडा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार बीती रात शहर के मौहल्ला रामपुरी में डबल टंकी के सामने स्थित गली में बिजली का खम्बा टूटकर अंकित पुत्र श्यामवीर के मकान पर जा गिरा। बताया जा रहा है कि घटना के समय अंकित का परिवार भी छत पर ही सो रहा था। अचानक हुए इस हादसे से लोग सहम गए। बिजली के तारों की चपेट में न आने के चलते परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद लोगों में विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। बताया जा रहा है कि पोल गिरने के कारण मकान की छत में भी दरार आ गई है।

यातायात रहेगा बकरा ईद पर डायवर्जनः राजेश सिंह
मुजफ्फरनगर। ट्रैफिक पुलिस में तैनात टीएसआई राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) का त्यौहार २२ अगस्त को मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम व नमाज अदा किए जाने पर यातायात को दृष्टिगत रखते हुए प्रातः ६.३० बजे से समाप्ति तक नियमानुसार यातायात डायवर्जन/ प्रतिबंधित रहेगा। इन रास्तों पर होगा डायवर्जन-सहारनपुर, देवबंद, रुड़की, हरिद्वार की ओर से आने वाला यातायात रामपुर तिराहे से रुड़की रोड जिला अस्पताल की ओर नहीं आएगा, बल्कि सभी वाहन बाईपास से शहर में प्रवेश करेंगे। वहलना चौक से शहरी क्षेत्र में आने वाला यातायात सूजडू चौकी से सर्कुलर रोड, महावीर चौक होकर आएगा तथा किसी भी प्रकार का वाहन सूजडू से मीनाक्षी चौक व महावीर चौक से मीनाक्षी चौक की ओर नहीं आएगा।
शामली, बुढ़ाना एवं चरथावल की ओर से आने वाला समस्त यातायात चरथावल मोड़ शनिधाम मंदिर से आगे प्रवेश नहीं करेगा, बल्कि यह यातायात पीनना बाईपास से मीरापुर चौकी वहलना चौक से सूजडू होते हुए सर्कुलर रोड से शहर में अपने गंतव्य तक आएगा। शिव चौक, सरवट चौक, मीनाक्षी चौक से कोई भी वाहन हनुमान चौक से शामली अड्डे की ओर नहीं जाएगा। यह यातायात सर्कुलर रोड से सूजडू चौकी वहलना चौक से बाईपास तक अपने गंतव्य तक जायगा

बेरोजगार युवकों ने भाकियू के बैनर तले दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत के नेतृत्व में सैकडों बेरोजगार युवकों ने आज एक ज्ञापन जिला प्रशासन के नाम सौंपा। उन्होंने कहा कि जिले में भारी संख्या में बेरोजगार नवयुवक है क्यांकि जिले की जितनी भी शुगर मिल पेपर मिल व अन्य फैक्ट्री है व सब दूर के जनपदों के लडकों को रोजगार दे रही है। जिससे अपने जनपद के लडको ंको रोजगार नहीं मिल पा रहा है इस कारण भारी संख्या में जिले के नवयुवक बेरोजगार है। उन्होंने मांग की कि शुगर मिल, पेपर मिल व अन्य फैक्ट्रियों के प्रबंधकों को आदेश दिये जाये कि सर्वप्रथम स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराये बाद में बाहरी जनपदों को रेजगार दे। उन्होंने कहा कि अगर मांगे पूरी न हुई तो इस मामले में प्रदर्शन किया जायेगा।

पैगम्बर इब्राहीम की सुन्नत है बकरीद,प्रतिबंधित कुर्बानी से बचे मुसलमानः मदनी
चरथावल। हजरत मौलाना सैय्यद असअद मदनी के खलीफा जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष हाफिज मौ०फुरकान असअदि ने कहा कि मुसलमानों को बकरीद पर ऐसे जानवरों की कुर्बानी करनी चाहिए,जिससे किसी हिदू भाइयों को कोई तकलीफ न हो मुसलमान गाय व प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी से बचे और दूसरे जानवरों की कुर्बानी बेखौफ होकर करें उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा के दिन हमें किसी भी ऐसे स्थान पर कुर्बानी नहीं करनी चाहिए, जिससे किसी अन्य धर्म के लोगों को परेशानी हो। मुसलमानों को चाहिए कि वे ईद उल अजहा पर गाय की कुर्बान न करें। कुर्बानी के गोश्त की बेअदबी से भी परहेज करें। ईद उल अजहा(बकरीद)का त्यौहार इस्लामिक कलैंडर के आखरी महीने जिल हिज्जा की 10 तारीख को मनाई जाता है बकरीद के दिन बच्चे बूढ़े नए कपडे पहनकर सुबह ईदगाह में नमाज पढ़ने जाते है नमाज के बाद अल्लाह की राह में पशुओ को कुर्बान करते ह। जमीयत उलेमा ए हिन्द पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष हाफिज मौ.फुरकान असअदि ने कहना है कि यह पैगम्बर हजरत इब्राहीम अलिहसस्लाम की सुन्नत है उन्होंने कहा कि बकरीद का चाँद दिखने के बाद दस दिन की इबादत के दौरान मांगी गयी दुआ परवरदिगार कबूल फरमाता है उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा फजीलत कुर्बानी की है कुर्बानी में जानवर के एक बाल के बराबर एक नेकी का सवाब मिलता है रातो की इबादत का सवाब सब ए कदर की रातो के बराबर मिलता है उन्होंने कहा कि बकरीद का पर्व तीन दिन तक मनाया जाता है
इसलिए मनाते है बकरीद-जमीयत उलेमा ए हिन्द उत्तर प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष हजरत हाफिज मौ.फुरकान असअदि ने बताया कि पैगम्बर हजरत इब्राहीम अलिहसस्लाम ने ख्वाब में देखा कि अल्लाह तआला उनसे किसी अजीज चीज की कुर्बानी मांग रहा है जागने पर उन्होंने अपने 100 ऊँटो को अल्लाह की राह में कुर्बान कर दिया दूसरे दिन भी उन्होंने फिर ख्वाब देखा इस पर वह अपने बेटे पैगम्बर हजरत इस्माइल अलिहसस्लाम को कुर्बानी के लिए मीना में चले गए पत्थर पर बेटे का सर रखकर छुरी चला दी देखते क्या है कि पैगम्बर हजरत इस्माइल अलिहसस्लाम की जगह दुम्बा है इस पर आकाशवाणी हुई ए इब्राहीम हमने तुम्हारी कुर्बानी कबूल कर ली है तभी से लेकर यह बकरीद का त्यौहार मनाया जाता है
मुहब्बत के साथ मनाये बकरीद-जमीयत उलेमा ए हिन्द के पश्चिमी उत्तर प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष हाफिज मौ०फुरकान असअदि ने मुसलमानो से अपील की है बकराईद का त्यौहार आपसी प्यार व मुहब्बत से मनायें, कुर्बानी के जानवरों को सबके सामने कुर्बान न करें,हड्डी और मांस को खुले में ना डालें,सफाई का खास ख्याल रखें उन्होंने कहा कि कुर्बानी का त्यौहार मुस्तकिल एक इबादत है और इस्लाम की शनाख्त है और सुन्नत ए इब्राहीमी है उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा के मौके पर शान्ति को बनाये रखे और किसी भी साजिश का शिकार होने से बचें,गाय व प्रतिबंधित पशुओ की कुर्बानी करने से बचें

दलित सेना के बैनर तले प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। दलित सेना के बैनर तले बाल्मिकी समाज ने डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोध्ति ज्ञापन सौपा।
दलित सेना सहानपुर मण्डल अध्यक्ष काजल कटारिया के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित दतिल बाल्मिकि समाज के लेगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्रा योगी आदित्यनाथ को सम्बोध्ति एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। जिसमे अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्रा मे कार्य कर रहे बाल्मिकी समाज के व्यक्तियो को सरकार द्वारा कोई सुविध नही दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रा मे मैला ढोने का कार्य कर रहे और कर चुके उन लोगो को सरकार द्वारा 40 हजार रूपये अनुदान के रूप मे दिए जा रहे है। बाल्मिकी समाज के लोगो का आरोप है कि जनपद मे चार से पांच लोगो को ही अनुदान राशि प्राप्त हुई है बाकी जो वंचित रह गए है उनके सरकार दोबारा अनुदान दे रही है वह अनुदान दिया जाए। अन्य बिरादरी के कुछ सपफाई कर्मचारी के पद पर तैनात व्यक्ति अपने स्थान पर बाल्मिकि समाज के व्यक्तियो के द्वारा अपना कार्य 5 हजार रूपये देकर करा रहे है। जिनकी जांच कराई जानी आवश्यक है। बाल्मिकी समाज के युवओ के द्वारा अपने परिवार के रोजगार के लिए जो भी कार्य जैसे खानपान की दुकाना या पफलो की ठेली आदि लगाते हैं तो वे लोग उसमे सपफल नही हो पाते। ज्ञापन मे मांग की गई कि बाल्मिकी समाज के प्रत्येक घर से एक सदस्य को सपफाई कर्मचारी की नौकरी दी जाए। ज्ञापन सौपने वालो मे काजल कटारिया, रीता, सीमा, सावित्रा, पिंकी, दिशा, पारूल, रानी, सरला, शकुन्तला, साक्षी, मोनिका, जयदेवी,पूनम रानी, रामकली आदि सैकडो महिला पुरूष मौजूद रहे।

’अटल वट वृक्ष ’ लगा अटल बिहारी वाजपेई को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट प्रांगण में २२साल से धरनारत मास्टर विजय सिंह एवं अन्य सहयोगियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की याद में वट वृक्ष का वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि दी मास्टर जी ने इस वट वृक्ष का नाम अटल वटवृक्ष रखा है। मास्टर जी के अनुसार अटल वटवृक्ष सदियों तक लोगों को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के विचारों के बारे में याद दिलाता रहेगा मस्त विजय सिंह ने कहा वाजपेई जी के कविता में हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा के अंश उनके जीवन में महत्वपूर्ण इस पर चल रहा हूं इस अवसर पर २ मिनट का मौन धारण किया गया । देवराज पवार जी ने कहां कि इस वट वृक्ष की छाया एवं वायु द्वारा केवल कलेक्ट्रेट प्रांगण ही नहीं आसपास का क्षेत्र भी शुद्ध होगा वटवृक्ष के आसपास रहने वाले जीवो पर अटल जी के मार्गदर्शन का प्रभाव रहेगा । वहां उपस्थित अन्य लोगों मे धनावत मास्टर — विजय सिंह देवराज पवार अमित कुमार सरदार सुरेंद्र सिंह जी, सूरज प्रकाश पासी, सागर, सुमित मलिक, फारुख असलम अफसरऊं एवं मोहसिन आदि सम्मिलित रहे।

मेधावियों को किया सम्मानित8 7 |
मुजफ्फरनगर। त्यागी सभा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उच्च अंक हासिल करने वाले समाज के मेधावी विद्यार्थियों को रविवार को सम्मानित किया। वक्ताओं ने बालिकाओं की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि पढ़े-लिखे समाज से ही देश की तरक्की संभव है। अलंकरण समारोह में १४४ छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया। फ्रेंड्स कालोनी स्थित त्यागी सभा में हुए कार्यक्रम में सीबीएसई और यूपी बोर्ड परीक्षाओं में ७५ फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी श्यामसुंदर त्यागी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विशष्ट अतिथि श्रीराम कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. बीके त्यागी ने प्रोफेशनल शिक्षा बल दिया। इससे पूर्व त्यागी सभा के सचिव ब्रह्मप्रकाश त्यागी ने अतिथियों का परिचय कराया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से त्यागी समाज के मेधावी विद्यार्थियों के साथ ही खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक शिवराज त्यागी ने छात्रों से कहा कि आगे बढ़ने के विकल्प बहुत हैं, जरूरत है कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति की। अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी, उमेश त्यागी, रजनीश त्यागी, सुंदर त्यागी, डा. वीके त्यागी, राजकुमार त्यागी, अशोक त्यागी, ब्रहमप्रकाश त्यागी, गौरव त्यागी, दर्शन लाल त्यागी, उमेश त्यागी, विनेश त्यागी, विष्णु त्यागी, राजेंद्र त्यागी व महीपाल त्यागी आदि मौजूद रहे।

अति पिछड़ा वर्ग के मेधावी सम्मानित
छपार। नागरिक सेवानिवृत्त समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन जय भारत शिशु शिक्षा निकेतन हाईस्कूल-बरला गांव में में किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों से दिल जीत लिया। क्षेत्र के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के १६, बैडङ्क्षमटन खिलाड़ियों व कबड्डी की सीनियर व जूनियर वर्ग की टीमों को भी सम्मानित किया गया। दिनेश कुमार ने कहा कि बच्चों को सम्मानित करने से उत्साह बढ़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश त्यागी ने की व संचालन सेवाराम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में योङ्क्षगद्र त्यागी, ब्रजभूषण त्यागी, मनोज त्यागी, शमशाद काला, मुकेश त्यागी, ताहिर, जफरुद्दीन, शहजाद व एजाज आदि उपस्थित रहे।

शांति समिति की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस शहर से लेकर देहात तक शांति समिति की बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में सिविल लाइन इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने क्षेत्र के दोनों समुदाय के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। इंस्पेक्टर ने बैठक में मौजूद लोगों से प्रतिबंधित पशुओं के कटान पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा क्षेत्र के एस-१० व एस-७ को बकरीद पर शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं चरथावल थाना प्रांगण में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया। थाना प्रभारी विध्याचल तिवारी ने गणमान्य लोगों की बैठक में बकरीद को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील करते हुए कहा कि बकरीद पर कोई भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें व खुले स्थान पर न करें। कुर्बानी निश्चितस्थान पर कर एक दुसरे की भावनाओं का सम्मान करें। वहीं कुर्बानी वाले पशुओं के अवशेषों को सुरक्षित जगह पर दबाएं। रास्ते व आबादी के बीच में डालकर गंदगी न फैलाएं। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुभाष चंद त्यागी, याकूब, मोहन सिह, सुधीर त्यागी, मधुसूदन, रवि पुंडीर, ईसा, संजीव चौधरी, शाहिद गौड़, मुकर्रम, सलीम कुरैशी, इनाम, गय्यूर, अकील अहमद, वसीम अहमद, मुस्तकीम मारुफ, गौरव कुमार, रवींद्र कुमार, कर्म सिह, सदाकत अली व साकत अली आदि उपस्थित रहे।

मरीज की मौत पर काटा हंगामाA 1 |
मुजफ्फरनगर। मरीज की मौत से गुस्साये ग्रामीणो ने अस्पताल मे तोडपफोड करते हुए जमकर हंगामा काटा। हगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामला शान्त कराया। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत मे ले लिया। जानकारी के अनुसार शाहपुर क्षेत्रा के गांव सांझक निवासी अरशद पुत्रा लतापफत की पित्त की थैली मे पथरी होने तथा दर्ज की शिकायत पर उसके परिजनो ने विगत एक अगस्त को उसे उपचार के लिए मेरठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया था। बताया जाता है कि उक्त अस्पताल मे कुछ दिन उपचार कराने के बाद अरशद के परिजन उसे नई दिल्ली के जी.बी.पन्त अस्पताल ले गए। लेकिन वहां नम्बर ना आ पाने पर वह पुनः मुजफ्रपफरनगर वापिस लौट आया और मेरठ रोड स्थित निजी अस्पताल मे उसका उपचार शुरू हो गया। जिसके चलते वह बीते दिन निजी अस्पताल मे भर्ती था। चर्चा रही कि उक्त मरीज को आज सुबह अचानक तबियत बिगड जाने पर रैपफर कर दिया गया। लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड दिया। मरीज की मौत से गुस्साये परिजनो व ग्रामीणो ने सूजडू चूगी स्थित अस्पताल मे पहुंंच कर जमकर हंगामा काटा तथा डाक्टर व स्टापफ आदि के साथ मारपीट व तोडपफोड शुरू कर दी।
बताया जाता है कि इस दौरान पूर्व बसपा सांसद कादिर राणा भी अपने ईलाज के लिए अस्पताल मे आए हुए थे। मरीज की मौत के बाद ग्रामीणो के आक्रोश व हंगामे को देख पूर्व सांसद कादिर राणा ने हंगामा कर रहे ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया। जिससे क्षुब्ध् ग्रामीणो ने पूर्व सांसद कादिर राणा के साथ भी बदसूलूकी कर डाली। वहीं दूसरी और मरीज की मौत व अस्पताल मे तोडपफोड की खबर मिलने पर जब रालोद किसान प्रकोष्ठ के इरशाद चौध्री ने अस्पताल पहुंच कर हंगामा कर रहे ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया तो आरोप है कि गुस्साये ग्रामीणो ने उन्हे भी अपना निशाना बना लिया तथा इरशाद चौध्री के साथ मारपीट कर डाली। मरीज की मौत पर अस्पताल मे डाक्टर व पूर्व सांसद पर हमले तथा हंगामे की सूचना से पुलिस मे हडकम्प मच गया। हंगामा खडा होता देख सूजडू चूंगी चौकी पुलिस तुरन्त ही मौके पर पहुंची तथा कोतवाली पुलिस व आला अध्किरियो को इस मामले से अवगत कराया। मरीज की मौत तथा हंगामे व तोडपफोड की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अमित सिह, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, सीओ नई मन्डी योगेन्द्र सिह, शहर कोतवाल अनिल कपरवान, इंस्पैक्टर सिविल लाईन डी.के.त्यागी, नई मन्डी कोतवाल हरसरन शर्मा, महिला थाना प्रभारी मिनाक्षी शर्मा मय पफोर्स के मौके पर पहुंच तथा हंगामा काट रहे लेगो को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस की मौजूदगी मे भी उपद्रवी नही माने तो मजबूरन पुलिस को लाठियां पफटकार कर भीड को तितर-बितर करना पडा। सांसद कादिर राणा व रालोद नेता ईरशाद चौध्री के साथ हुई ध्क्कामुक्की की खबर मिलते ही उननके परिजन व पार्टी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे अध्किरिया ने अस्पताल के स्वामी डा.रिजवान अली से पूरे घटनाक्रम के बारे मे जानकारी लेते हुए आश्वस्त किया कि इस पूरे मामले की छानबीन की जाएगी तथा मामले के दोषी लोगो के खिलापफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी तथा निर्दोष व्यक्ति के खिलापफ कुछ नही किया जाएगा। अध्किरियो के मौका मुआयना करने व भारी पफोर्स के साथ मौके पर पहुंचने पर किसी प्रकार मामला शान्त हो पाया। पुलिस ने इस मामले मे मारपीट व तोडपफोड के चार आरोपियो को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की। अस्पताल मे तोडपफोड व डाक्टर के साथ बदसूलूकी की जानकारी मिलने पर आईएमए से जुडे कई निजि चिकित्सको ने अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली व अपने साथी चिकित्सक की कुशलक्षेम जानी। यैह मामला आज आसपास के लोगो मे आज चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस हिरासत मे लिए गए लोगो से पूछताछ मे जुट गई है।

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − six =