खबरें अब तक...

समाचार

शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार1 4 |
मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने मुठभेड के दौरान लाखो की कीमत की शराब सहित दो अर्न्तराज्य शराब सप्लायरो को शराब व तमंचे, कारतूस व 10 टायरा ट्रक तथा आयशर कैंटर सहित गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए शराब तस्कर बिहार, महाराष्ट्र,यूपी, उत्तराखंड मे शराब सप्लाई करते हैं।
पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारो से बात करते हुए एसएसपी सुधीर कुमार सिह ने बताया कि जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो पर अंकुश लगाने के उददेश्य से चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत शाहपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान शाहपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर शराब तस्करी के मामले मे दस टायरा ट्रक व कैंटर गाडी को बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया। परन्तु उक्त दोनो गाडियों के अपराधियो द्वारा भागने का प्रयास किया। पुंलिस की मुस्तैदी से दोनो गाडियो को रोका गया तो गाडियो मे बैठे अपराधियो ने पुलिस टीम पर पफायर कर दिया और गाडियो से उतरकर भागने लगे। जिनमे पुलिस पार्टी द्वारा दो अपराधियो को भागते वक्त पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड मे पकड लिया। जिनसे पूछताछ के दौरान अभियुक्त तराबू पुत्र रशीद तेली निवासी लेनी गाजियाबाद के कब्जे से एक तमन्चा 12 बोर व कारतूस 12 बोर व दूसरे अभियुक्त कप्तान सिह पुत्र भोलूराम निवासी धौलपुर राजस्थान से एक चाकू नाजायज बरामद हुआ तथा पूछताछ मे ट्रक के अन्दर अवैधानिक तरीके से बनाया गया बाक्स से अवैध शराब 272 पेटी,अवैध शराब रॉयल स्टेज प्रीमियर हरियाणा मार्का बरामद हुई है, जो लगभग 5000 लीटर शराब है मौके से फरार अभियुक्तगण रहीस आलम, नूरआलम एवं रिंकू तथा दो अन्य तथा गिरफ्तार अभियुक्त कप्ताल सिह व तराबू द्वारा संयुक्त रूप से योजना बनाकर उक्त दस टायरा ट्रक मे अनाधिकृत रूप से एक बॉक्स बना रखा था।
एसएसपी सुधीर कुमार सिह ने बताया कि पकडे गए आरोपी हरियाणा से शराब की तस्करी करके बिहार, महाराष्ट्र तक इन्ही ट्रकों से सप्लाई करते है। इस दौरान करीब 26 लाख रूपये की शराब बरामद की है। इन बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे शाहपुर थाना प्रभारी यशपाल सिह, सब इंस्पैक्टर अनित कुमार, सब इंस्पैक्टर महेन्द्र त्यागी, का.सतीश, का.ललित मोरल,का.धर्मेन्द्र कुमार, का.प्रशान्त कुंमार,का.कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे।

किसानों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन2 4 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान संघ की बैठक में किसानों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गयी। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष भंवरपाल शास्त्री ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय किसान संघ मुजफ्फरगर द्वारा घास मंडी संगठन कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने किसान की बढ़ती हुई भयावह आर्थिक दुर्दशा पर अपने विचार रखे। आजादी से 70 वर्षो तक किसान उपेक्षा का शिकार होता रहा है। स्पष्ट उदाहरण के लिए जहां अन्य सभी सेवाओं तथा जीन्सों की कीमत में सौ से चार सौ गुणा तक वृद्धि हुई वहीं कृषि उत्पाद की कीमत में कुल 20 से 35 गुणा तक की वृद्धि हुई तथा यह अनुपात दर्शाता है कि किसान की कितनी उपेक्षा हुई प्रति व्यक्ति आय में अंतर घटने के बदले बहुत बढता जा रहा है। जिस प्रकार सरकार अन्य वर्गो को महंगाई, यात्रा, बेरोजगार, मकान भत्ता, वृद्धा पेंशन स्वरूप धनराशि दे दी है उसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि प्रभावी कदम उठाते हुए किसान की आर्थिक स्थिति एवं व्यवस्था सुधरने तक सभी किसानों को प्रति वर्ष प्रति एकड़ 25 हजार रूपये आदान राशि प्रदान करने की मांग की गयी। बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष अनूप सिंह, यशपाल, ठा. राजेंद्र सिंह पुंडीर, अशोक पुंडीर, अरविंद त्यागी, सतेंद्र शर्मा, सुरेंद्र सिंह, मान सिंह, हरेंद्र, मेजर राम सिंह, ओम पुंण्डीर, रामकुमार, जयवीर, इलम सिंह, सुभाष त्यागी, निरंजन सिंह, लक्ष्मीचंद, जयप्रकाश त्यागी, अशोक त्यागी आदि मौजूद रहे।

अलाव व्यवस्थाओं का लिया पालिकाध्यक्ष जायजा-अंसारी रोड पर जलभराव की समस्या भी जानी03 |
मुजफ्फरनगर। पालिकाध्यक्ष ने नगर में अनेक स्थानों पर भ्रमण कर अलाव व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि दिन प्रतिदिन बढ़ती सर्दी व ठिठुरन के कारण पालिका प्रशासन द्वारा नागरिको ंको सर्दी से राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न स्थानों व चौराहों के समीप अलाव की व्यवस्था की गयी है। जिसके चलते बीती रात्रि पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर अलाव व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने मीनाक्षी चौक, शिवचौक के समीप रेलवे रोड तथा माल गोदाम रोड आदि अनेक स्थानों पर भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया व इस दौरान मौजूद पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वहीं दूसरी ओर चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने अंसारी रोड पर जलभराव की समस्या को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान अंसारी रोड के व्यापारियों ने अवगत कराया कि सीवर व सडक निर्माण कार्य के कारण अंसारी रोड पर कुछ जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिस कारण व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है तथा जलभराव की समस्या के कारण उनकी दुकानदारी पर भी प्रभाव पड रहा है। पालिकाध्यक्ष ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करा दिया जायेगा। इस दौरान उनके साथ समाजसेवी इं. अशोक अग्रवाल, स्टेनो गोपाल त्यागी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. राठी आदि अधिकारी व सभासद मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी को कराया अंडरपास की समस्या से अवगत
खतौली। नगर में अंडरपास की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी खतौली से मुलाकात करते पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तोमर,प्रदेश महासचिव युवा पंकज राठी,जिलाध्यक्ष छात्र सभा पराग चौधरी,अंकित सहरावत, पुष्पेंद्र चौधरी,वकील मंसूरी आदि कार्यकर्ता जहां उन्होंने मांग की कि २० जनवरी तक यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो प्रदर्शन किया जायेगा।

प्रभात फेरी निकाली6 1 |
मुजफ्फरनगर। सिखों के १० गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव १३ जनवरी से पूर्व नगर में सिख समाज द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी ५ दिन तक रोज सुबह निकाली जाएगी प्रभात फेरी जानसठ रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के बाद वहीं पर समाप्त होगी। प्रभात फेरी में सरदार लखबीर सिंह लकी, सरदार सतपाल सिंह पाली, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह, सरदार सरबजीत सिंह, हरबंस सिंह सलूजा, सरदार नरेंद्र सिंह, गोरी शंकर गौरी, ज्ञानी हरभजन सिंह आदि सिख समाज के महिला व पुरुष शामिल रहे।

 

छात्र-छात्राओं ने की मनोहारी प्रस्तुति
मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन में सभी छात्रों ने अपने कॉलेज टाइम के संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। पुरातन छात्र सम्मेलन का शुभारंभ डायट के प्राचार्य भीम सिंह, डीआईओएस प्रवीण मिश्रा, प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, उप प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनोहारी प्रस्तुति दी। कॉलेज के पुरातन छात्रों ने प्रसंगों को साझा किया। कार्यक्रम में पुरातन छात्र डॉ. ईश्वर चंद्रा, डॉ. प्रदीप, डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. गिरिश मोहन सिंघल, डॉ. राकेश मेरठ, डॉ. सुरेशचंद शर्मा खतौली, डॉ. मुकेश, डॉ. खन्ना, डॉ. अनिल सोबती, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवदत्त आर्य, लावण्य पुरी, पुष्कर सिंह, जितेंद्र त्यागी, कुलदीप, बालेश तायल, सलेखचंद आदि ने पढ़ाई के दौरान के अपने संस्मरण ताजा किया। स्मृतियों को अपने जीवन की अनमोल एवं अविस्मरणीय धरोहर बताया। सभी ने गुरू शिष्य परंपरा के मार्मिक और रोमांचक क्षण बताकर सभी को भावविभोर किया। संचालन सुचित्रा सैनी एवं विपिन त्यागी ने किया। अशोक वर्मा ने विद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डाला। आयोजन में नितिन कुमार, सोहनलाल, अनवर अहमद, राजीव गोयल, आदर्श सिंघल, सुप्रिया त्यागी, भूपेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश मलिक, आलोक कुमार, गुलजार अहमद, पवन आदि मौजूद रहे। इस बीच पुरातन छात्र इंजीनियर एसके गुप्ता ने अपने संस्मरण सुनाए। उन्होंने बताया कि उस समय जीआईसी में प्रवेश बहुत कठिन होता था।

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
शाहपुर। कस्बे में अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। हाजी इस्लामुद्दीन सैफ़ी के आवास पर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जनता ने जता दिया कि बीजेपी सरकार में लोगों का शोषण हुआ है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी। राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर डॉ अजय उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष संजय राय, शाकिर सैफ़ी, सचिव इंद्रजीत तिवारी, जितेंद्र गौड़, ताहिर सैफ़ी, महमूद कुरैशी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सम्मान समारोह एवं गोष्ठी का हुआ आयोजन
जलालाबाद। एलआईसी शामली शाखा की ओर से बीमाधारक सम्मान समारोह और बीमा जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। प्रबंधक नरदेव सिंह ने कहा कि बीमा आम आदमी के जीवन में बचत को प्रेरणा देता है। विक्रय प्रबंधक अशोक आर्य ने निगम की उपलब्धि पर प्रकाश डाला। जनहित और राष्ट्र निर्माण निगम द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। विकास अधिकारी अनिल शर्मा, अभिकर्ता जोगेंद्र सिंह ने विचार व्यक्त किए। एलआईसी की कामयाबी के लिए बीमाधारकों को आभार प्रकट किया। इस मौके पर सुनील अरोड़ा, अभय तिवारी, धर्मपाल सिंह, अशोक कुमार, विनय गौतम, प्रधान रामफल सिंह नागल, डाक्टर सोमनाथ, डाक्टर संजीव पाल, प्रधान विजय कुमार, मिट्टठन लाल, ज्ञान सिंह, रूपराम चौधरी उपस्थित रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता जलालाबाद नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल गफ्फार व पूर्व चेयरमैन अशरफ अली खान जबकि संचालन शामली एलआईसी के विक्रय प्रबंधक अशोक आर्य ने किया।

गरीबों को किये कम्बल व वस्त्र वितरित
मुजफ्फरनगर। भागवत पीठ शुकदेव आश्रम, शुकतीर्थ के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि परोपकार की भावना से किया गया दान पुण्य कर्म है।
शहर के भोपा रोड स्थित गांधी पॉलिटेक्निक के स्वामी कल्याण देव पार्क में प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद स्वामी ओमानंद महाराज ने बागड़िय़ा लुहारों और गरीबों को कंबल, वस्त्र वितरित किए। इस मौके पर स्वामी ने कहा कि गुरुदेव ने गरीबों और निर्धन की सेवा को ईश्वर की पूजा मान कर निष्काम सेवा कार्य किए। बिना भेदभाव के दान करने का पुण्य बड़ा है। शोषित, वंचित और उपेक्षित समाज के उत्थान का प्रयास होगा, तभी राष्ट्र सशक्त बनेगा। बुजुर्ग महिलाओं को कंबल और साड़ी भेंट की गई। वृद्धों को कंबल और ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। रुड़की रोड पर बनी बागडियों की बस्ती से आए बुजुर्गों ने स्वामी के समक्ष उन्हें उक्त भूमि से बेदखल किए जाने का मामला उठाया। अनुज ने बताया कि पुलिस प्रशासन उनकी बस्ती को खाली करने का दबाव बना रहा है। स्वामी ओमानंद ने इस संबंध में डीएम राजीव शर्मा से वार्ता का आश्वासन दिया। इस मौके पर श्यामाचार्य, हरीश शर्मा, दीपक शर्मा, बालेंद्र आर्य, राजू आदि मौजूद रहे।

प्रशिक्षित कर किया जागरूक
मीरापुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को नई ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देने के लिए शिक्षण संस्थाओं में मतदाताओं को प्रशिक्षित कर जागरूक किया गया। प्राइमरी पाठशाला नं एक व श्रीरामलीला भवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र के मतदाताओं को बुलाया गया। ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण देने के लिए आए ट्रेनर अजय कुमार सागर व सेक्टर मजिस्ट्रेट विजय सिंह चौहान ने मतदाताओं को दोनों मशीनों से मतदान करने की प्रक्रिया समझाई। बताया कि ईवीएम के साथ वीवीपैट के माध्यम से मतदाता को अपने मतदान की पूर्ण जानकारी भी मिलेगी। इन इलेक्ट्रानिक मशीनों के माध्यम से मतदान में कोई हेराफेरी संभव नहीं है। प्रत्येक मतदाता को अपनी इच्छानुसार अपने प्रत्याशी को मत देने का अवसर मिलेगा। प्रशिक्षण में दोनों मशीनों के संकेतों व बटनों के संचालन के माध्यम से संपन्न होने वाले कार्यों की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सुपरवाइजर मोहम्म्मद आरिफ, बीएलओ सुभाष सिंह, मोहम्मद ताहिर, एजाज अहमद, अकरम अली, फुरकान, कृष्णा कुमारी, देवेंद्र कुमार, कविता, राजेश, गीता, नैयर सलमानी आदि मौजूद रहे।

यूपी ने जीते अभी तक सभी पांच मैच
मुजफ्फरनगर। कूच बिहार ट्राफी में यूपी और विदर्भ की टीमें ग्रुप में सबसे मजबूत है। अभी तक के मैचों में आंकड़े भी गवाह है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दोनों टीम के पास होनहार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।
यूपी ने अभी तक खेले सभी पांच मैच जीते हैं। कप्तान आर्यन शर्मा के नेतृत्व में आज से प्रारंभ हो रहे मैच में बल्लेबाज धु्रव सी जेरल, समीर चौधरी, अंश यादव और पूर्णांक त्यागी टीम के लिए अच्छा स्कोर कर सकते हैं। गेंदबाजी में मोहित जांगड़ा और पूर्णांक त्यागी की गेंदे विदर्भ के बल्लेबाजों की मुश्किलें बनेगी। मोहित ने दिल्ली के खिलाफ आखिरी मैच में ८ विकेट लिए थे। मेरठ में तमिलनाडु के विरुद्ध पूर्णांक ने भी आठ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। कोच मोहम्मद आमिर और मैनेजर सतीश जायसवाल ने बताया कि यूपी टीम जीत के मकसद से मैदान में उतरेगी। ट्राफी के छह मैचों में २९ अंक जुटा चुकी विदर्भ की टीम ने स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान जो रुख दिखाया, उससे जाहिर है कि मुकाबला यूपी के लिए आसान नहीं होगा। विदर्भ की सबसे बड़ी ताकत टीम के बल्लेबाज हैं। कप्तान यश कदम के साथ वाईवी राठौड़, हर्ष दूबे, नयर आर चव्हाण और मंदार मेहले को पिच पर रोकना चुनौती रहेगा। जहां पर गेंदबाजी का सवाल है, तो विदर्भ के तेज गेंदबाज रोहित दत्तात्रेय छह मैचों में २९ विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा नचिकेत भूटे, दुष्यंत टेकन क्रमशः २६ और २० विकेट चटका चुके हैं। ऑलराउंडर हर्ष दुबे ने भी अपनी स्पिन पर १४ बल्लेबाजों को आउट कर चुके है। विदर्भ के कोच उस्मान गनी और मैनेजर नईम रज्जाक ने बताया कि बड़ा स्कोर करना बल्लेबाजों का लक्ष्य रहेगा। सर्दी और कोहरे की वजह से पिच कैसा खेलेगी इस पर भी प्रदर्शन टिका है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − three =