News
खबरें अब तक...

Muzaffarnagar समाचार

मां शाकुम्भरी जन्मोत्सव धूमधाम से मनायाA | D |
मुजफ्फरनगर। चौ. चरण सिंह मार्किट में मां शाकुम्भरी देवी जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में मार्किट के व्यापारियों एवं पत्रकारों द्वारा जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। पूजा अर्चना के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया।
चो. चरण सिंह मार्किट में सवेरे मां शाकुम्भरी जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया। हवन के पश्चात विधि विधान के अनुसार पूजा पूजा अर्चना करायी। पूजा अर्चना के उपरांत आरती हुई प्रसाद वितरण के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में जिलाधिकारी राजीव कुमार शर्मा, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, विधायक उमेश मलिक, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियमवदा तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, समाजसेवी अर्जुन तोमर, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सपा नेता चंदन चौहान, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, भाजपा नेता गीता जैन, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल सिंह पाल, सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, रेवतीनंदन सिंघल, प्रधानाचार्य शिवकुमार यादव, विजय कुमार शर्मा, विहिप नेता सचिन सिंघल, राधेश्याम विश्वकर्मा, समाजसेवी व उद्यमी आलोक स्वरूप, प्रणव स्वरूप, समाजसेवी भीमसैन कंसल, समाजसेवी सतीश गोयल टिहरी, मुफ्ति जुल्फिकार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानू मियां, समाजेसवी गौहर सिद्दीकी, दिलशाद पहलवान, सपा के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा, धर्मवीर सिंह एडवोकेट, यशपाल राठौर, सानुज मलिक, कामरेड हसनैन, बिजेंद्र मलिक सचिव सिविल बार, कृष्णगोपाल मित्तल, राकेश त्यागी, सुनील वर्मा, प्रवीन जैन, समाजसेवी पं. जयकुमार शर्मा, अचिन्त मित्तल, इंस्पैक्टर सिविल लाइन डीके त्यागी, सब इंस्पैक्टर विरेन्द्र कसाना, सब इंस्पैक्टर राजकुमार सिंह, कृष्णपाल राठी, भाजपा नेता सुशील त्यागी, समाजसेवी गिरीश अग्रवाल, तेगबहादुर सैनी एडवोकेट, ब्रिजेश दीक्षित, अक्षय शर्मा, प्रवीन कुमार सैनी एडवोकेट, शलभ गुप्ता एडवोकेट, जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा, पूर्व शासकीय अधिवक्ता नरेंद्र कुमार शर्मा, विहिप नेता नरेश सिंघल, तारिक कुरेशी, शुभम बंसल, आसिफ राही, डा. वीरपाल निर्वाल, अनिल लोहिया, डा. एमएल गर्ग, निधिषराज गर्ग, सभासद बिजेंद्र पाल, डा. जेपी सिंह, शमशाद अहमद, संजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, अब्दुल्ला राणा, प्रवीन मलिक, अल्पसंख्यक आयेग सदस्य सुखदर्शन िंसंह बेदी, ललित अग्रवाल, विशाल गर्ग, भाजपा नेता संजय अग्रवाल, सुनील तायल, जगदीश पांचाल, राधेश्याम विश्वकर्मा, रामपाल मांडी, रेवतीनंदन सिंघल, बस आपरेटर रविंद्र जैन नावला, हाजी शकील, कुलदीप गुप्ता, अनुराग सिंघल, महेश चौहान, रालोद नेता ब्रहमसिंह बालियान, रामपाल मांडी, संजय मित्तल, राजेंद्र काटी, जिला पंचायत प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा, राहुल गोयल, पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव गर्ग, प्रवीन जैन चीनू, मास्टर विजय सिंह, शाहिद रूडकली, समाजसेवी शाहिद, जितेंद्र तेवतिया, माधोराम शास्त्री सहित अनेक लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कपिल कुमार, जगेन्द्र उज्जवल , अरविंद भारद्वाज, अंकुर दुआ, रविन्द्र चौधरी वशिष्ठ भारद्वाज, विकास त्यागी, संजीव गोल्डी, शरद गोयल, गुलफाम, राशिद, संजीव तोमर, राशिद अली, श्रीमती चन्द्रकांता, राशिद खोजी, सतीश मलिक, सलेकचंद पाल, राजेन्द्र कौशिक, विनोद पाराशर, लोकेश भारद्वाज, सतपाल सिंह, मनोज कुमार, अमरीश बालियान, योगेश त्यागी, अंकित मित्तल, सचिन जौहरी, जितेंद्र राठी, रणवीर सैनी, मनीष कंछल, मनीष चौहान, रोबिन सिंघल, प्रवीन कुमार, नरेन्द्र मित्तल, संदीप वत्स, अमित वर्मा, विजय कैमरिक सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी चौ. चरण िंसंह मार्किट के व्यापारियों प्रेमपाल सिंह संधावली, कमलकिशोर राणा, दिनेश कुमार कश्यप, बबलू भाई, डा. मुकेश अरोरा, डा. सौरभ जैन, डा. दीपक गोयल, डा. अखिल, डा. अमित, वरिष्ठ समाजसेवी निधिषराज गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी पं. जयकुमार शर्मा, गौरव जैन आइडिया, अमरदीप वर्मा, दीपेश कुमार, मनीष अग्रवाल, पवन जालान, मोहन, प्रधान जी फिल्म सिटी वाले, प्रविंद्र धीमान, विनोद धीमान, अजय कुमार उर्फ टीनू, अक्षय कुमार बंटी, राधेश्याम, आशु, सुरेश कश्यप, नितिन कुमार, गौरव जैन, सुधीर कुमार, राजीव कुमार, सुनील, अनिल कर्णवाल, पंकज, गौरव आदि की रही।

किसानों ने किया प्रदर्शन1 14 |
Muzaffarnagar । गन्ना किसानों ने रोहाना सहकारी गन्ना विकास समिति पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। रोहाना सहकारी गन्ना विकास समिति पर एकत्रित क्षेत्र के सकडों गन्ना किसानों ने किसानों से जुडी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि गन्ना कलैण्डरों में हुए फेरबदल से किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड रहा है। इस दौरान अनेक ग्रामीण किसान मौजूद रहे।

 

ट्रक की चपेट में आकर किसान की मौत
शामली। रोडी से भरे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आकर पैदल जा रहे किसान की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिम्भालका में आज सुबह सडक हादसे के तहत रोडी से भरे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आकर पैदल जा रहे गन्ना किसान की मोत हो गयी। इस हादसे पर अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। परिजनों ने बिना किसी कार्यवाही के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले लिया।

भाकियू ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। भाकियू का प्रतिनिधिमण्डल धर्मेंद्र मलिक और ज़हीर फ़ारूक़ी के नेतृत्व में एडीएम ऑफिस पहुंचा पुरकाजी चेयरमैन ने एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए दावा किया कि मुज़फ्फरनगर ष्ठरू ओर स्स्क्क के आवास पर रखी तोपें पुरकाजी के सूली वाला बाग़ के शहीदों की अमानत है १८५७ में अंग्रेज़ो पर हमला करके उन्हें यहां से खदेड़ा गया था और तोपें छीनकर देहात के जंगल मे छुपाई गयी थी अंग्रेज़ी सेना ने आकर तब सूली वाला बाग़ पर क्रांतिकारीयो को शहीद किया था यह तोपें पुरकाजी क्षेत्र के झबरपुर गांव के जंगल से करीब ३२ साल पहले मिली थी कुछ दिन पुरकाजी थाने पर पड़ी रही फिर मुज़फ्फरनगर संग्रहालय में पड़ी रही और आखिर में आवासों पर सज गयी झबरपुर से तोपें निकलने के हजारो लोग गवाह है । सूली वाला बाग़ पर ही इन तोपों को रखा जायेगा १६२ साल बाद यही होगी शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि । तोपें वापिस पुरकाजी जायेंगी प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से प्रदीप जैन इतिहासकार, शाहिद आलम,नगर अध्यक्ष, मोहब्बत अली,ग्राम शेरपुर अध्यक्ष, सुखपाल बेदी, लाला मदन, शकील खान, मामा खान, आदि लोग थे।

निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन3 9 | 4 13 |
जानसठ। पानीपत खटीमा हाईवे को कस्बे के बीच से ही ले जाने की मांग को लेकर कस्बावासियों ने प्रदर्शन किया। कस्बावासियों ने कस्बे के बाजार व स्कूल बंद कराने का प्रयास किया। विदित हो कि रविवार को भाजपा के जानसठ के नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेन्द्र भडाना अपने सभासदों सहित 11 लोगों के साथ अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये। हाईवे को सीधे जानसठ के बीच ले जाने की मांग के लेकर जानसठ के लोग पांच दिनों से प्रदर्शन कर रहे है। बाईपास निर्माण के विरोध में आज सोमवार को छठे दिन भी उनका यह आंदोलन जारी रहा। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा जानसठ हाईवे को कस्बे के बीच से ही निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बाबर असारा, नाशु काबाज, हसन अला, अब्बास अली खां, प्रदीप राणा, अमन अलूवालिया, रामनिवास प्रजापति, महिपाल आदि ने धरने को सम्बोधित किया। इस दौरान चेयरमैन प्रवेन्द्र भडाना, सभासद अब्दुल्ला कुरैशी, रियासत अली, सभासद पुत्र आमीर, सभासद सुनील कश्यप, समाजसेवी महिला विभा सिंह जिकन्दर जैदी, प्रदीप राणा, समाजसेवी अरशद खान, नारायण सिंह आर्य, मनोज पाल आदि ने हाईवे को जानसठ के बीच से न ले जाकर बाईपास के निर्माण के विरोध में प्रदर्शन किया।

इनामी बदमाश को बाइक सहित दबोचा5 9 |
भोपा। पुलिस ने पशु चिकित्सक की हत्या में शामिल पन्द्रह जार के इनामी शातिर बदमाश को भागदौड कर गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पशु चिकित्सक सतीश मलिक की हत्या कर दी गयी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन व भागदौड शुरू कर दी थी। पुलिस उक्त मामले में पूर्व में भी कई हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर हत्यारोपी साकिब नामक शातिर बदमाश को थाना क्षेत्र के भोकरहेडी लक्सर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। साकिब बिजनौर के गंज का निवासी है। साकिब के कब्जे से पुलिस ने मृतक चिकित्सक की मोटरसाईकिल भी बरामद की व इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। पुलिस पकडे गये आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुट गयी है।

रेलवे ट्रेक पर रालोद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन8 7 |
खतौली। रालोद कार्यकर्ताओं ने शमशान के रास्ते के लिए अंडपास बनवाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान रालोद कार्यकर्ताओं ने रेलवे टै्रक पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।
कस्बा खतौली में शमशान के रास्ते के लिए अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर आज सैकडों रालोद कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रेक पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे रालोद कार्यकर्ताओं से बातचीत की तथा उन्हे शांत कराने का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा खतौली के लोग शमशान की ओर जाने वाले रास्ते पर अंडरपास बनवाये जाने की मांग के लेकर पिछले बहुत समय से संघर्ष कर रहे है विदित हो कि बीते दिन कस्बे के गणमान्य लोगों द्वारा इस मामले में अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया था। इसी संबंध में आज रालोद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खतौली में रेलवे ट्रेक जाम कर दिया। इस दौरान रालोद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे रालोद कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हे समझाने का प्रयास किया जिसके बाद तय हुआ कि आगामी दो तीन दिनों म रेलवे अधिकारियों व रालोद पदाधिकारियों के बीच इस संदर्भ में एक बैठक भी होगी। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, अभिषेक चौधरी, पुष्पेंद्र चोधरी, संजीव त्यागी, बिल्लू प्रधान, राहुल तोमर, राहुल अहलावत, राजपाल मास्टर आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टूटी पुलिया बनी परेशानी का सबब
भोपा। भोपा-मोरना मार्ग व्यस्तम मार्गों में से एक हैं। गंग नहर पटरी मार्ग के चौड़ीकरण के बाद यह मार्ग और अधिक व्यस्त हो गया हैं। कस्बे में नहर पटरी के बराबर में रजबहे पर प्राचीन पुलिया बनी हैं। यह पुलियां संकरी है। यहां से चार पहिया वाहनों की क्रासिंग नहीं हो पाती है। इसके चलते नहर पुल और रजबहे की पुलिया पर आए दिन जाम लगा रहता हैं। टूटी व संकरी पुलिया के कारण छात्र-छात्राओं सहित अनेकों लोग घायल हो चुके है। भाकियू नेता योगेश शर्मा, पुष्पेंद्र उर्फ बिट्टू प्रधान, राकेश कुमार, विनोद शर्मा शुक्रताल, प्रधान इजहार अहमद, मैनपाल चेयरमैन, प्रदीप शर्मा, प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर राठी, प्रधान इरफान, वरुण प्रधान यूसुफपुर, बबलू यादव भेड़ाहेड़ी, प्रधान संसार सिंह, रविंद्र प्रधान उर्फ छोटा, प्रधान जान मोहम्मद, कैप्टन अरविंद कुमार आदि ने क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक कराने के साथ ही उसके चौड़ीकरण की मांग प्रशासन से की हैं।

निर्धन और बुजुर्गों को कंबल बांटे
भोपा। गांव कादीपुर में सर्दी के बचाव के लिए जरूरतमंदों और बुजुर्गों कंबल वितरित किए गए। प्रधान के पति सुभाष तोमर ने बताया कि ग्राम पंचायत कादीपुर में प्रति वर्ष कंबल वितरण किए जाते हैं। इस मौके पर गांव के जिम्मेदार लोग भी मौजूद रहे।

राष्ट्रवादी मोर्चा की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रवादी मोर्चा की बैठक में भाजपा पर पिछड़े वर्गों के साथ छल करने का आरोप लगाया गया। वक्ताओं ने अति पिछड़ी जातियों से एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी मोर्चा को जिताने का आह्वान किया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रवादी मोर्चा में शामिल पिछड़ा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार रमेश सैनी ने कहा कि भाजपा ने पिछड़ा समाज को धोखा दिया है। उनके वोट लेकर सत्ता में पहुंचे, लेकिन बाद में अति पिछड़ों को भूल गए। राष्ट्रवादी मोर्चा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगा। भारतीय सर्वादय क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेशपाल ने कहा कि अति पिछड़ी जाति के विधायकों और सांसदों की भाजपा में कोई सुनवाई नहीं है। सरकार विकास, रोजगार, शौचालय, मकान, राशन कार्ड, भ्रष्टाचार आदि पर ध्यान नहीं दे रही है। मजदूर किसान यूनियन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम कश्यप ने कहा कि भाजपा ने सवर्ण समाज को दस प्रतिशत आरक्षण बिना सोचे समझे दे दिया। मगर, सैनी, गुर्जर ओर जाट समाज को आरक्षण के लिए संघर्ष करना पड़ा। भाजपा ने अति पिछड़ा वर्ग को धोखा दिया है। कार्यक्रम में सुक्रम पाल, अंकुर सैनी, श्रवण सैनी, मेघराज, तोताराम सैनी, नितिन सैनी, बबलू पाल, महक सिंह कश्यप, सुभाष कश्यप, राजू सैनी, हरीश सैनी, सोहन कश्यप, सुशील कश्यप आदि ने विचार रखे।

प्रतियोगिताओं से आगे बढ़ती प्रतिभाएं
शाहपुर। क्षेत्र के गांव सोरम में जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा नेता विवेक बालियान ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। खेलों के माध्यम से शारीरिक व मानसिक विकास होता।
खेल प्रशिक्षक मास्टर रामपाल सिंह ने बताया कि जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। कबड्डी में बालक वर्ग में काकड़ा ने प्रथम व सोरम ने द्वितीय, बालिका वर्ग में रसूलपुर जाटान ने प्रथम व सोरम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीरंदाजी में बालक वर्ग में वेदांत, हर्ष, कपिल, गौतम व प्रयाग ने जीत हासिल की। बालिका वर्ग की ८०० मीटर दौड़ में स्वीटी ने प्रथम, नुसरत ने द्वितीय व मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की १५०० मीटर दौड़ में मोहित ने प्रथम, सागर ने द्वितीय व योगेश ने तृतीय स्थान पाया। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ियों का चयन जिलास्तर के लिए किया गया है। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह, अध्यक्ष मांगेराम, ग्राम प्रधान करणबीर सिंह , बालेंद्र चौधरी , कृष्णकुमार , विपिन बालियान आदि मौजूद रहे ।

गणतंत्र दिवस पर घोषित होगा परिणाम
शाहपुर। क्षेत्र के गांव गढ़ी बहादुरपुर में सामाजिक संस्था परम तत्व द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में १२५ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। संस्था के पदाधिकारी नितिन चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों का बौद्धिक विकास करने के साथ उनको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। प्रतियोगिता का परिणाम गणतंत्र दिवस पर घोषित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुमित चौधरी , राहुल चौधरी , अंकित चौधरी के अलावा शिक्षक इरशाद सलमानी , कपिल तोमर , श्रीपाल , रमित सैनी व अशोक कुमार आदि का सहयोग रहा।

दुपहिया वाहनों को गलत तरीके से खडा करने पर पकडा9 9 |
मुज़फ्फरनगर। यातायात पुलिस अवैध रूप से सड़कों के किनारे गतिरोध एवं यातायात अवरुद्ध करने वाली गाड़ियों को उठाने का काम भी निरंतर चलता रहता है आज यातायात पुलिस के गुलशन चौधरी शहर के कई ऐसे चौराहों पर पहुंचे जहां पर मोटरसाइकिल है अवैध रूप से सड़कों के किनारे खड़ी करके मार्ग अवरुद्ध किया जा रहा था तथा ऐसी गाड़ियों को गाडी की मदद से पुलिस लाइन स्थित यातायात ऑफिस पहुंच आया इससे मोटरसाइकिल वाहनों स्वामियों में हड़कंप मचा रहा कई जगह पर गुलशन चौधरी ने बड़ी बेबाकी के साथ अपनी बात को रखते हुए समझाया की सड़कों पर इस प्रकार से अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा ना करें इससे शहर में जाम लगता है वहीं वाहन स्वामी अपने वाहनों को पार्किंग में अथवा साइड में खड़ा करके लगाएं यदि ऐसा ना किया गया तो ऐसी मोटरसाइकिल को यातायात पुलिस जब करके चालान की प्रक्रिया अपनाई जायेगी। वहीं इसी संदर्भ में आज वाहन स्वामियों में भी हड़कम्प मचा रहा क्योंकि जो बेतरतीब वाहनों को खडा करते है उन्हे जब वहां आकर पता चला तो उनमे हडकम्प मच गया।

 

दो शातिर पशु चोर गिरफ्तार, कई घटनाओं का खुलासा10 4 |
चरथावल। हिंडन चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान चरथावल पुलिस ने दो शातिर पशु चोरो को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई पशु चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है पकड़े गए एक पशु चोर पर लूट हत्या,चोरी सहित आधा दर्जन मुकदमे कई थानों में दर्ज है पकड़े गए पशु चोर रात में पहले बाइक पर रेकी करते थी फिर फिर गैंग के साथ मिलकर पशु चोरी कर उन्हें काटकर मांस की सप्लाई कर देते थे पशु चोरो के गिरफ्तार होने व चोरी की घटनाओं का खुलासा होने पर ग्रामीणों ने ली राहत की सांस ली है तथा चरथावल पुलिस का धन्यवाद किया है
चरथावल थाना प्रभारी सन्तोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में एसएसआई मनोज कुमार चाहल व एसआई संजय त्यागी देर रात पुलिस टीम के साथ हिंडन पुलिस चौकी पर चेकिंग कर रहे थे तभी थानाभवन की ओर से आई एक बिना नंबर की बाइक को रुकने का इशारा किया तो बाइक के पीछे बैठा युवक बाइक से कूदकर भागने लगा भागते समय वह खाई में गिर गया खाई में गिर जाने से उसको चोट भी आई है जिसके बाद पुलिस ने दोनो को पकड़ लिया पकड़े गए दोनो बाइक सवारों ने अपना नाम शहजाद निवासी किदवईनगर खालापार व मोबीन पुत्र शरीफ निवासी न्याजपुरा बताया तलाशी लेने पर पुलिस को इनके पास से एक तमंचा,चाकू व जिंदा कारतूस के साथ चोरी की बाइक मिली है एसएसआई मनोज कुमार चाहल ने जानकारी देते हुए बताया की पकड़े गए दोनों शातिर पशु चोर हैं जो रात में बाइकों पर घूमकर रेकी करते हैं फिर अपने गैंग के सदस्यों को गाड़ी सहित बुला लेते हैं और उसके बाद पशु चोरी की घटना को अंजाम देते हैं तथा पशुओं को चोरी कर उन्हें काट कर मांस की सप्लाई कर देते हैं पकड़े गए किदवई नगर खालापार निवासी शहजाद पर आधा दर्जन के करीब हत्या,लूट,गेंगस्टर के मुकदमे कई थानों में दर्ज है 3 नवंबर को ग्राम दहचन्द में हुई दो पशु चोरी की घटना,ग्राम न्यामु में हुई भैंसा चोरी की घटना,ग्राम अकबरगढ़ में हुई दो पशु चोरी की घटना को भी इन्होंने कबूल करते हुए बताया कि इन पशुओं को इन्होंने ही चोरी किया था तथा इन्हें काटकर इसका माल बेच दिया है। पशु चोरो के गिरफ्तार होने व चोरी की घटनाओं का खुलासा होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए चरथावल पुलिस का धन्यवाद अदा किया चरथावल पुलिस पकड़े गए पशु चोरो के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

One thought on “Muzaffarnagar समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 4 =