खबरें अब तक...

समाचार

15 अगस्त को एसएसपी को मिलेगा सिल्वर मैडल5 7 |
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को स्वतंत्रता दिवस पर १५ अगस्त को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिंह प्रदान किया जायेगा। पुलिस विभाग में उत्कष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर मैडल दिये जाने की घोषणा डीजीपी द्वारा की गयी है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को सिल्वर मैडल दिया जायेगा। उन्हें १५ अगस्त को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जांबाज पुलिस अधिकारियों में पहचान रखने वाले मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को सिल्वर मैडल देकर यूपी के डीजीपी ओपी सिंह द्वारा सम्मानित किया जायेगा। एसएसपी को डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह के रूप में आगामी १५ अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित किया जायेगा। इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश के पुलिस महा निरीक्षक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने जानकारी दी है। कांवडयात्रा मेला सकुशल सम्पन्न कराने पर एसएसपी को डीजीपी की तरफ से सिल्वर मैडल के रूप में प्रशंसा चिन्ह दिया जायेगा।

 

स्कूली बस पलटी, कई बच्चे घायल1 9 | 2 11 |
मुजफ्फरनगर। जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र में आज सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही बस एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में बस में सवार कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने बच्चों को उपचार दिलाने के बाद सकुशल उनके घर पहुंचाया। दिन निकलते ही हुई इस घटना से बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के कुछ गांवों के स्कूली बच्चे आज सुबह अपने स्कूल की बस में सवार होकर जानसठ क्षेत्र में स्थित स्कूल के लिए आ रहे थे। जब वह गांव जडवड कटिया के पास पहुंचे तो अचानक बस के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में चालक बस से नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण बस पलट गई। हालांकि बस की गति कम होने के कारण बच्चों को ज्यादा चोटें नहीं आईं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोटिल बच्चों को उपचार दिलाने के बाद सभी बच्चों को सकुशल उनके घर पहुंचाया। दिन निकलते ही हुई इस घटना से बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। अपने बच्चों को सकुशल देखकर उनकी जान में जान आई।

थाना प्रभारी ने चलाया चैकिंग अभियान3 7 |
तितावी । थाना प्रभारी तितावी ने क्षेत्र में जहां वाहन चैकिंग कराई वहीं जिंदावली गांव के बैंक के पास चैकिंग अभियान चलाया तथा वहां से निकल रही स्कूल बस के ड्राइवर के लाइसेंस .गाड़ी के कागजात आदि भी चेक किए साथ ही साथ बस में बैठे बच्चों से भी वार्ता की।बता दें दिन निकलते ही जहां एक तरफ थाना ककरौली क्षेत्र में एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमे कई बच्चे चोटिल भी हुए थे ।जिससे सबक लेते हुए थाना प्रभारी तितावी डी के त्यागी द्वारा क्षेत्र में चलने वाली स्कूली बसों के चालकों सहित उनके सम्पूर्ण कागजात चैक किये एंव स्कूली बच्चों से ड्राईवर द्वारा गाड़ी तेजी व् लापरवाही से तो नही चलाई जाती के बाबत जानकारी ली ।

 

 

4 11 |

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी, हेलीकाप्टर से लखनऊ गए
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को लेने प्रदेश सरकार का हेलीकॉप्टर मंगलवार की सुबह ही मुज़फ्फरनगर पहुंच गया। हेलीकॉप्टर को यहां पुलिस लाइन में उतारा गया। इस दौरान तमाम प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा विधायक और अन्य पदाधिकारी भी पुलिस लाइन में मौजूद रहे। करीब १०.३० बजे हेलीकॉप्टर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गया। गौरतलब है कि सोमवार को मुजफ्फरनगर में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के दौरान उनके दाएं हाथ की छोटी उंगली (कनिष्ठा) कट गयी थी। कटी हुई अंगुली अस्पताल तक लेकर जाने के बावजूद उसे जोड़ पाना संभव नहीं हो पाया। बची हुई अंगुली की दो घंटे तक सर्जरी चली थी। जिसमें डा. मुकेश जैन ने बची उंगली की सर्जरी की। डा. मुकेश जैन ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को रात्रि को अपने चिकित्सालय में ही रोके रखा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव िंसह के लखनऊ जाने की सूचना पर जनपद व आसपास के जिलों के तमाम छोटे बड़े नेता व कार्यकर्ता उनको देखने वर्धमान हास्पिटल में पहुंचे। इसके बाद पुलिस लाइन में खड़े हैलीकाप्टर पर छोडने के लिए पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, पूर्व मंत्री एवं एमएलसी विरेन्द्र सिंह, जसवंत सैनी पिछडा आयोग अध्यक्ष जनपद प्रभारी राजीव गुम्बर, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, विधायक कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, विधायक प्रमोद उटवाल तथा चरथावल विधायक विजय कश्यप, विरेंद्र प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य संदीप मलिक, आयुष चेयरमैन डा.सुभाष चन्द शर्मा, जिला मंत्री शरद शर्मा, हरीश अहलावत, प्रदीप शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, संजय गर्ग, जिला बार संघ महासचिव प्रदीप मलिक, डा.देशबन्धु तोमर, नितिन मलिक, वैभव त्यागी, सुषमा पुण्डीर, सुनीता शर्मा, कुशवेन्द्र तोमर, रमेश खुराना, नरेन्द्र चौधरी, राजीव गर्ग, कुशी पुरी, विपुल भटनागर, रोहित खुराना, एकता गुप्ता, गीता जैन, रोशनी पांचाल, सुषमा पुंडीर, महेशो चौधरी, विशाल गर्ग, पंकज माहेश्वरी, सुनील शर्मा, सुनील दर्शन, जगदीश पांचाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सैनी, देवव्रत त्यागी, शिवराज त्यागी,बोबी गोयल सभासद, विकास गुप्ता सभासद, प्रवीण शर्मा, अतुल सैनी, श्यामसिह सैनी, सभासद प्रेमी छाबडा, कमलकांत एडवोकेट, श्रीमोहन तायल, अतुल शर्मा सहित सैकडो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

समस्याओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। समस्त नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन ने व्यापारियो की समस्याओ के नितस्तारण की मांग को लेकर सिटी मजिस्टै्रट को एक ज्ञापन सौपा। जिसमे व्यापारियो की समस्या से अवगत कराया गया। समस्त नगरपालिका मार्किट एसो.के अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे जहां व्यापारियो की समस्या के सम्बन्ध मे 10 सूत्रीय एक ज्ञापन सौपा। जिसमे बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा ढाई लाख रूपये प्राप्त करने के उपरान्त रसीद दी गई जो शासनादेश के विपरीत है जो कि जी.ओ. के अनुसार न्यायोचित नही है। शासनादेश के अनुसार 15 वर्षीय पूर्ण कर चुके किरायादारो की 50 प्रतिशत की किराया वृद्धि पर रसीद काट दी गई है। लेकिन किछ दुकानदारो ने स्टाम्प वगैरा भी जमा करा रखे है उनका एग्रीमेन्ट नही कराया जा रहा है। अतः एग्रीमेन्ट कराया जाए। वारिसान सम्बन्धित 50 प्रतिशत किराया वृद्धि कर रसीद काटने का नियम है। कुछ की रसीदे काटी गई हैं। शिकमी किरायेदारो के बारे मे पूर्व चेयरमैने द्वारा जो शिकमी किरायेदारो की रसीदें पूर्व चेयरमैन जगदीश भाटिया द्वारा पूरी दुकान पर पचास हजार आधी दुकान पर पच्चीस हजार रूपये प्रीमियम पर तथा पचास प्रतिशत किराया वृ़द्ध कर रसीद काटी गयी। पर्वू चेयरमैन द्वारा प्रति दुकान भूतल एक लाख रूपये प्रीमियम,उपर की दुकान पर 60 जहाररूपये प्रीमियम जमा करायी थी। जिसे लगभग पांच वर्ष हो गए हैं लेकिन कोई लिनपटारा नही हुआ जो होना चाहिए था। नगरपालिका बोर्ड मे नगरपालिका किरायेदारो से सम्बन्धित कोई कमेटी गठित की जाती है तो एसो.का एक पदाधिकारी होना चाहिए। उक्त सभी समस्याओ से अवगत कराया गया। ज्ञापन सौपने वालो मे वरिष्ठ व्यापारी नेता व संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष राकेश त्यागी, विक्की चावला, किशन लाल नारंग, विजय मदान विरेन्द्र अरोरा, ज्ञानी गुरूवचन सिह आदि मौजूद रहे।

 

6 8 |निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर विवेक की और से नई मन्डी पटेल नगर स्थित जैन कन्या इण्टर कॉलेज मे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता अचिन कंसल ने की तथा सचिव का कार्यभार राजीव गर्ग द्वारा सम्भाला गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे हर्षवर्धन जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे राजेन्द्र सिंघल, श्रीमति कंचन प्रभा शुक्ला रही। प्रोग्राम चेयरमैन/संयोजक डा.संयोजक डा.शैलेन्द्र गुप्ता, डा.अरविन्द मिश्रा व डा.बैकुण्ठ अग्रवाल रहे। संस्कृति सप्ताह चेयरमैन एन.के.अरोरा, निधिश राज गर्ग, गिरीराज माहेश्वरी, मुकेश बिन्दल, पवन सिंघल, कुलदीप कुकरेजा, विवदप गोयल रहे। डाक्टर्स टीम की और से वरिष्ठ चिकित्सक डा.एम.एल.गर्ग, डा.अशोक सिघल, डा.वासु तायल, डा.सपना गर्ग, डा.शैलेन्द्र गुप्ता, डा.अरविन्द मिश्रा, डा.बैकुण्ठ अग्रवाल मौजूद रहे। संस्थापक सुधीर कुमार गर्ग, प्रा.चेयरमैन डा.आर.के.सिह व अध्यक्ष अचिन कंसल द्वारा सभी अतिथियो और डाक्टर्स को माला पहनाकर व पटका पहना कर सम्मानित किया गया। चिकित्सा शिविर मे आंखो, दांतो के डाक्टरो ने मरीजो का परीक्षण किया। इस अवसर पर निधिश राज गर्ग, राजीव गर्ग, अजय शर्मा, संगीता अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभा के अन्त मे अजय गर्ग प्रान्तीय संयोजक द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया।

निराश्रितो के विषय मे दी जानकारी
मुजफ्फरनगर। आदर्श बाल गृह शिशु गांधी कालोनी के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम के तहत बाल गृह निराश्रित तथा अनाथों के विषय मे विद्यार्थियो को बताया गया कि अगर कोई बालक/बालिका लावारिस अवस्था मे मिलता है तो उसे कहां भेजेंगे। इस दौरान राजकीय इंटर कालेज बधाई कला, राजकीय इंटर कॉलेज मुथरा, राजकीय इण्टर कालेज रोनी हरजीपुर आदि से लगभग 100 बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बालगृह की और से श्रीमति मितलेश शर्मा,रेणु रानी, प्रीति रानी, रेनू सिह, शिवनन्दन शर्मा,श्रतिक,प्राची, समाजसेवी अशोक शर्मा, प्रोबेशन कार्यालय से बिलकिस जहां, संजय कुमार, जितेन्द्र सिह थाना चरथावल एस.आई,कॉलेज से सरताज अली प्रधानाचार्य मुथरा, संजीव कुमार प्रधानाचार्य रोनी हरजीपुर,राम अवतार शर्मा सहायक अध्यापक रोनी हरजीपुर, आशीष द्विवेदी प्रधानाचार्य बधाईकला, सतेन्द्र सिह बिष्ट प्रवक्ता आदि विभिन्न विद्यालयो के अध्यापक,स्टाफ व विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

वृक्षारोपण कर दिया संदेश
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट व नवसृजित कीर्ति शाखा द्वारा संस्कृति माह कार्यक्रम महामना मदन मोहन मालवीय इन्टर कालिज मालवीय चौक पर सुबह ८.०० बजे वृक्षारोपण का कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में हमे कमल गोयल (प्रा० चौयरमेन) एवं आर. के. सिंह (प्रा० चौयरमेन) का सानिध्य प्राप्त हुआ।शाखा संस्थापक परमकीर्ति शरण अग्रवाल व अध्यक्ष अजय अग्रवाल एडवोकेट ने अतिथियों एवं विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ विनीत चौहान को पटका पहना कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि कमल गोयल, डॉ आर. के. सिंह व डॉ चौहान ने अपने सम्बोधन में शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। कीर्ति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका शर्मा, सचिव सुदेश गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रभा अग्रवाल, महिला संयोजिका प्रीति कंसल व उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम में संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव अनिल प्रकाश बंसल, कोषाध्यक्ष अशोक सिंघल,शाखा महिला संयोजिका श्रीमती सोनिया जैन, सुनील गर्ग , संजीव शर्मा, रोहिताश कर्णवाल, सुरेश मिश्रा, अरविंद गुप्ता, गोपाल कंसल, कुलदीप भारद्वाज, कृष्ण कुमार बंसल, मनोज गुप्ता, डॉ नितिन जैन, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, पी. के. गुप्ता, डॉ वी. डी. भारद्वाज, प्रवीण सिंघल, सुनील अग्रवाल, संजय मित्तल, सुभाष भारद्वाज एडवोकेट, विनय शर्मा, विजय कुच्छल, श्रीमती सुमन अग्रवाल, रीना सिंघल का विशेष सहयोग रहा।

मुजफ्फरनगर में धर्मस्थल के बाहर मांस के टुकडे मिलने पर हंगामा10 4 |
मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव भोजाहेडी में आज सुबह शिव मंदिर के सामने मांस के टुकड़े पड़े मिलने से गांव में हंगामा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस तथा ग्राम प्रधान ने वहां से मांस के टुकड़े उठवाकर लोगों का गुस्सा शांत कराया। उत्तेजित ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव भोजाहेड़ी में स्थित शिव मंदिर में आज सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचे तो मंदिर के सामने मांस के टुकडे पड़े मिलने से उनमें रोष फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुरकाजी पुलिस तथा ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे। पुलिस तथा ग्राम प्रधान ने वहां से मांस के अवशेष उठवाए तथा लोगों का गुस्सा शांत किया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना किसी असामाजिक तत्वों द्वारा की गई अथवा आवारा पशु वहां मास का अवशेष छोड़ गए। गुस्साए ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 7 =