News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

ठंड से सुबह शाम राहत नहींः दोपहर में धूप से मिली राहतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने के बाद दिन में सूरज निकला। धूप से लोगों को दिन मे राहत मिली। रात में अभी भी कड़ाके की सर्दी बनी हुई है। हालांकि दिन में फिर दोबारा धूप निकलने से लोगों ने राहत की सास ली। लोगों ने घरों की छतों पर धूप में बैठकर धूप का आनंद लिया और सर्दी से राहत पाने का प्रयास किया हालांकि देर शाम होते होते दोबारा ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया और शाम होते होते ठंड अपने चरम पर पहुंच गयी। मंगलवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। सुबह ग्यारह बजे तक यही हालात बने रहे। ग्यारह बजे के बाद सूरज निकला तो लोगों को राहत मिली। शाम चार बजे तक लोगों धूप का आनंद लिया। इसके बाद मौसम में अचानक सर्दी बढ गई। रात में इस समय अधिक सर्दी हो रही है। हालांकि दिन में तेज धूप निकलने से लोगों ने राहत की सास ली। इसके साथ ही सुबह को घने कोहरे के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त रहा वहीं शाम होते होते फिर दोबारा ठंड होने से नागरिक हलकान रहे। जगह जगह अलाव पर शाम के समय हाथ तापते लोग नजर आये।

 

जागरूकता अभियान चलायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थानो की एण्टी रोमियों टीमों द्वारा चलाया गया मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान।जहां महिलाओं/बालिकाओं से वार्ता कर पंफलेट आदि के माध्यम से विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए किया जागरुक। महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान ;फेज-4द्ध के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों/कस्बो, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों ;ट्वीटर सेवा, डायल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी.एम. हेल्पलाइन-1076, वन स्टाप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदिद्ध तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर महिला हेल्प डेस्क आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंफलेट आदि के माध्यम से जागरुक किया गया तथा महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओँ ;निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदिद्ध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

 

मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद के छपार थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 10 हजार रुपये के इनामी बिजनौर के सलेमपुर उर्फ फैजीपुर निवासी रूसब उर्फ सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से बाइक और पीली धातु के आभूषण बरामद हुए हैं।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव एवं प्रभारी निरीक्षक छपार के कुशल नेतृत्व में गत रात्रि में थाना छपार पुलिस की बसेडा से भोकरहेडी मार्ग रजवाहा की पटरी के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 1 शातिर लूटेरा अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 बजाज विक्रान्त मोटर साईकिल, पीली धातु के आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया है। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 29 जनवरी को थाना छपार पुलिस टीम बसेडा नहर रजवाहा पर चेकिंग कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से आती हुई एक मोटर साईकिल को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया परन्तु नही रूका । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साईकिल का पीछा किया गया तो यह मोटर साईकिल तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर रजवाहा की पटरी के पास गिर गयी । मोटर साईकिल सवार बदमाश ने पुलिस टीम द्वारा अपने आप को घिरा समझकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया। जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त रूसब उर्फ सौरभ पुत्र सुभाष निवासी सलेमपुर उर्फ फैजीपुर थाना हेमपुर दीपा जनपद बिजनौर। जिसके कब्जे से 1 बजाज विक्रान्त मोटर साईकिल नम्बर, 1 कुण्डल पीली धातु, 1 तमंचा मय 1 खोखा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. वीर नरायण सिंह, सेन्सरपाल सिंह मलिक, है.का. महेश, का. अनीश खां, देशराज, प्रशान्त कुमार, करनवीर सिंह थाना छपार शामिल रहे।

 

वाहन चालकों का सम्मान कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जहां आम जनमानस एवं स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक। जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह के निर्देशन में तथा सम्भागीय परिवहन अधिकारी अजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र के शिव चौक पर वाहन धीमें चलाएं, स्वयं भी बचें औरों को भी बचाएं थीम के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा. राजीव कुमार, बाल कल्याण समीति एवं यातायात उ.नि. महेश कुमार मय टीम एवं स्वयंसेवी सुश्री अनिता द्वारा आम जनमानस एवं स्कूल छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सभी से अपील की गई कि नाबालिग वाहन न चलाएं, वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें, सड़क पर वाहन खड़ा न करें, चार पहिया वाहनों में काली फिल्म न लगाएं तथा सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्यक करें, अधिक तीव्र गति से वाहन न चलाएं। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।

 

शत प्रतिशत माल सहित 12 घंटे में किया शातिर गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, किया जहां 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से चोरी किया गया समाना बरामद किया। जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष रतनपुरी के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि वादी गत दिवस राहुल कुमार पुत्र श्री श्याम कुमार निवासी सद्दीक नगर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना रतनपुरी पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी कि अभियुक्त साजिद पुत्र रियाजुद्दीन निवासी सठेड़ी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा रात्रि में वादी के ससुरालीजन के घर से जेवरात चोरी करने की घटना कारित की गयी थी । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी । गिरफ्तार अभियुक्त सादिक पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम सठेडी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर है जिसके कब्जे से 1 पीली धातू का मंगलसूत्र, 1 पीले रंग की लैडीज अंगुठी, 2 जोडी पाजेब सफेद धात, जोडी सफेद धातू के बिछवे बरामद किये। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीममें उ.नि. संजय कुमार, रमेशचन्द, का. विकाश, विपिन थाना रतनपुरी शामिल रहे।

 

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं पर विभाग से की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य तरुण मित्तल द्वारा विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं की समस्या के दृष्टिगत कहा कि विद्युत विभाग द्वारा थ्री फेस कनेक्शन की बिलिंग का कार्य गत दो माह से अलग मीटर रीडरो को दे दिया गया है तभी से थ्री फेस उपभोक्ताओं के यहां विद्युत बिल समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हम विद्युत विभाग से मांग करते हैं की बिलिंग का कार्य पहले की तरह ही मीटर रीडरों को दिया जाए जिससे थ्री फेस कनेक्शन के बिजली बिल उपभोक्ताओं के यहां समय से पहुंचे,और समय रहते ही उपभोक्ता बिजली बिल जमा कर सके जिससे विभाग व उपभोक्ता दोनों को सहूलियत मिल जाए।

 

मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार बरला इंटर कालेज, बरला, दीपचंद्र ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज मुजफ्फरनगर, एस.डी. कन्या इंटर कालेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर, महामना मालवीय इंटर कालेज मे जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हमारा वोट लोकतंत्र के लिए, वोट फार इंडिया, वोट हमारा अधिकार है, आदि नारे लगाते हुए। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया।
रैली निकालने के दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों को रोक कर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए वोट की महत्ता को बताया और उन लोगों से भी यह आग्रह किया वह भी लोगों को जागरूक करें।
इस अवसर पर सभी विद्यालयो के प्रधानाध्यापक व शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।

 

छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस. डी. कालेज आफ कामर्स, मुजफ्फरनगर व एस. डी. कालेज आफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथिध्जनप्रतिनिधि के रूप में माननीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल जी, चौयरमेन श्री नीरज कुमार, प्रबंध समिति सदस्य ध्रुव कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संदीप मित्तल, डा. सचिन गोयल, डा. आलोक गुप्ता व नोडल अधिकारी डा. नवनीत वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्वी सिंघल ने किया।
माननीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया व छात्र ध् छात्राओं को मार्गदर्शित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होने छात्र/छात्राओं से माननीय प्रधान मंत्री द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के संबंध में भी विचार विमर्श किया।
एस.डी. ग्रुप आफ कालेजज के चैयरमेन नीरज कुमार जी ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस सराहनीय कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं बताया कि छात्र/छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा संचालित यह योजना निश्चय ही एक सराहनीय कदम हैं। प्राचार्य डा. सचिन गोयल ने मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल जी व चौयरमेन श्री नीरज कुमार जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. राजीव पाल सिंह, डा. मोनिका रूहेला, डा. संजीव तायल, मोनिका पंवार, वंशिखा गुप्ता, प्रशान्त कुमार, ओमकार सिंह, अंकित धामा, प्रशान्त कुमार, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, अंकित कुमार आदि का सहयोग रहा।

 

अभि. वैभव शर्मा उपरोक्त के विरुद्व उदघोषणा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली मु.नगर मे दिनांक 14/9/2023 को पंजीकृत मु.अ.स. 562/2023 धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम वैभव शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी मौहल्ला रामपुरी थाना को.नगर मु.नगर के विरु( पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त मे अभि. वैभव शर्मा पुत्र सतीश शर्मा उपरोक्त के विरु( मा. न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट न.7 मु.नगर के द्वारा पूर्व मे गैर जमानती वारन्ट जारी किये गये थे। अभि. वैभव शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी मौहल्ला रामपुरी थाना को.नगर मु.नगर न तो पुलिस और न ही मा. न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया है जिसके उपरान्त मा. न्यायालय के द्वारा अभि. वैभव शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी मौहल्ला रामपुरी थाना को.नगर मु.नगर के विरु( मा. न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट न.7 मु.नगर के द्वारा अभि. वैभव शर्मा उपरोक्त के विरुद्व उदघोषणा अन्तर्गत धारा 82 सी.आर.पी.सी. जारी की गयी जिसका तामील उ.नि. अमित कुमार व फोर्स के द्वारा डुगडूगीं पिटवा कर और माईक से प्रचार-प्रसार कर 83 सीआरपीसी की उदघोषणा नियामानुसार की गयी ।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 3 =