समाचार
स्कूली बच्चों से बंधवाई एसएसपी ने बंधवाई राखी
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव स्कूली बच्चों से आज राखी बंधवाई। कोतवाली नगर परिसर में एसएसपी बच्चों के साथ स्कूल वैन में पहुँचे । साथ ही एसएसपी ने बच्चों को थाना परिसर की जानकारी दी और सभी स्कूली बच्चों को चॉकलेट भी दी। इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए।
मंत्री संजीव बालियान व डीएम को बांधा रक्षासूत्र

मुजफ्फरनगर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के केशवपुरी सेवा केन्द्र की ओर से रक्षाबन्धन के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को राज योग शिक्षिका बी०के० तोषी बहन एवं बी०के० उर्मिल बहन द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर रक्षा सूत्र बांधा गया। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा० संजीव कुमार बालियान व उनकी पत्नी श्रीमति सुनिता बालियान ने केशवपुरी सेवा केन्द्र पर जाकर सेवा केन्द्र इंचार्ज बी०के० जयन्ती द्वारा रक्षा सूत्र बंधवाया। इस अवसर पर बी०के० जयन्ती ने बताया कि भ्रष्टाचार की उग्र ज्वाला आज हर इंसान को तपा रही है। परन्तु इसी तपत के बीच परमात्मा पिता गुप्त रूप से श्रेष्ठाचार की स्थापना का कर्त्तव्य कर रहे है। शीघ्र ही दैवी गुणों से सम्पन्न देवी-देवताओ की दुनिया भारत भूमि पर साकार होने वाली है। इसलिए भगवान शिव का संदेश है च्च् पवित्र बनो, योगी बनोज् अर्थात सभी के प्रति भाई-भाई की पवित्र दृष्टि रखते हुए मुझ परमात्मा की प्यार भरी स्मृति में रहो ता ऐसे अमूल्य, वरदानी, अलौकिक सूत्र को कलाई पर बांधकर आत्म स्मृति का तिलक लगाये और मधुर बोल की अविनाशी मिठाई सबमें वितरित करें। इस अवसर पर बी०के० पूजा, तनु, विधि, शालिनी व बी०के० जगदीश भाई उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर महिला थाने पर गिरी गाज.. एसएसपी ने पूरे महिला थाने को किया लाइन हाजिर
मुजफ्फरनगर। महिला थाने के दारोगा सीमा यादव के जहरीला पदार्थ खाने के बाद एसएसपी ने देर रात महिला थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार सांय करीब 4ः00 बजे दरोगा सीमा यादव ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उपचार के लिए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने मंगलवार रात अपने आवास पर अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रीता यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए सभी को लाइन हाजिर करने का फरमान जारी कर दिया।
एसएसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें महिला थाने में अनियमितता व दूसरे प्रकार की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर उन्होंने एसपी सिटी से जांच कराई थी। जांच में प्रथम दृष्टया प्रभारी निरीक्षक सहित कई पुलिसकर्मियों के दोषी पाए जाने पर उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच के लिए एसपी सिटी सतपाल अंतिम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि लाइन हाजिर होने वाले महिला थाने के स्टाफ में एक इंस्पेक्टर, ८ सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल, ३८ कांस्टेबिल शामिल है।
उपहार वितरित किये
मुजफ्फरनगर। तितावी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखलाक अहमद की मौजूदगी मे तितावी थाना प्रभारी डी.के.त्यागी को सभी बच्चो ने राखी बांधी। इंस्पैक्टर डी.के.त्यागी ने सभी बच्चो को उहार स्वरूप ज्योमेट्री बॉक्स, फ्रूटी और मिठाई वितरित की। इंस्पैक्टर डी.के.त्यागी ने सभी बच्चो से जमकर पढाई करने व उच्च शिक्षा के आधार पर अपने परिवार व जनपद को गौरवान्वित करने की बात कही। इस दौरान प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष सुमित मलिक के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी के नाम सौपे गए ज्ञापन मे बताया कि चयन समिति द्वारा जारी सफाईकर्मियो की सूची कार्यालय ये गायब हो गई है। ज्ञापन मे बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर मे वर्ष 2008-2009 मे ग्रामीण सफाई कर्मचारी भर्ती हुई थी। आर.टी.आई. के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि जनपद मे ग्रामीण सफाई कर्मचारी भर्ती 2008-9मे धांधली होने की आश्ांका है। चयन समिति द्वारा जारी सफाई कर्मचारियो की सूची कार्यालय मे उपस्थित नही है। तो वेतन किस आधार पर निकाला जा रहा है। सफाई कर्मियो का वेतन शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर तथा सम्बन्धित विकास अधिकारी की संस्तुति के आधार पर आहरण किया जाता है। इस प्रकरण मे पूर्व डीएम को भी एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन अभी तक इस मामले मे कोई जांच/कार्यवाही नही हुई है। अतः इस और ध्यान देते हुए मामले की जांच करानी चाहिए।
अफवाह फैलाने पर होगी कार्यवाही
मुजफ्फरनगर। बच्चा चोरी गैंग से समबन्धित अफवाह मे व्हाटसएप्प एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की जा रही है। जो कि अनुचित है। गलत सूचना अथवा अफवाह बनाने या फारवर्ड करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।
पुलिस सूत्रो के अनुसार कुछ लोगो द्वारा वर्तमान मे कई जगह बच्चा चोरी गैंग से संबन्धित अफवाह व्हाटसएप्प एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कीजा रही है। बिना जांच किए एवं सत्यता जाने कोई भी इस प्रकार की पोस्ट फारवर्ड ना करें अन्यथा ऐसे तत्वो के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पौधारोपण किया
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर विवेक की और से नगर के ए-टू-जेड डवलपर्स कालोनी, ग्रीन एस्टेट मे वृक्षारोपण व पर्यावरण पर गोष्ठी करायी गयी। यह सभा अचिन कंसल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमे सचिव का कार्यभार राजीव गर्ग द्वारा सम्भाला गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे देवेन्द्र दहिया चेयरमैन ए-ट-जेड कालोनी, सुबोध आर्य चेयरमैन आर्य एकेडमी इन्टर नेशनल स्कूल,सुरेनद्र सिंघल सिंधी रहे। कार्यक्रम चेयरमैन व संयोजक डा.ओमबीर सिह,मंगता सिह व विशाल शार्म ज्योति शर्मा रहे। संस्कृति सप्ताह चेयरमैन एन.के.अरोरा,निधिश राज गर्ग, गौरव सिंघल, कुलदीप कुकरेजा, अमित सिंघल, रामअवतार गोयल, मुकेश बिन्दल आदि रहे। अध्यक्ष अचिन कंसल व संस्थापक सुधीर गर्ग व प्रान्तीय चेयरमैन डा.आर.के.सिह ने सभी अतिथियो को पटके पहना कर स्वागत किया। सहयोगी सदस्य डा.अमित वर्मा, अनिल शर्मा,मुकेश,बिन्दल आदि ने सभी के अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया।
सिविल लाइन थाने का एसएसपी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। एसएसपी के औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मियो मे हडकम्प मच गया। एसएसपी ने सिविल लाईन थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज दोपहर सिविल लाईन थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी अभिषेक यादव ने कर्मचारियो को निर्देशित करते ुहुए कहा कि पीडित व्यक्ति के साथ उचित व्यवहार किया जाए। उसकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुना जाए तथा उसका निस्तारण सुनिश्चित हो। एसएसपी ने कहा कि पीडित के साथ बेहतर व्यवहार पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होने थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई के मामले मे मुजफ्फरनगर पुलिस नम्बर वन होनी चाहिए। एसएसपी ने थाना गेट पर सौंदर्य करण के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मल्टी स्टोर बिल्डिंग का प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी समरपाल सिह अत्री सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
कृषि विभाग द्वारा स्प्रिकंलर सिंचाई प्रणाली योजना के तहत भारी अनुदान
मुजफ्फरनगर। जनपद में लघु, सीमान्त कृषक हेतु ८४ व सामान्य कृषक के लिये ३८ अवशेष बचे स्प्रिकंलर सिचांई प्रणाली योजनान्तर्गत वर्ष २०१८-१९ के अवशेष लक्ष्यो पूर्ण करने हेतु निदेशालय से आदेश प्राप्त हुए है। विकास खण्ड बघरा, चरथावल, बुढाना एवं शाहपुर के सम्मानित किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के उपरोक्त चारो विकास खण्डो के डार्क जोन में होने के कारण सिंचाई जल की बचत हेतु स्पिंकलर सिंचाई प्रणाली के अन्तर्गत लघु, सीमान्त एवं अनुसूचित जाति के कृषको को ९० प्रतिशत तथा सामान्य श्रेणी के कृषको को ८० प्रतिशत अनुदान देय होगा। इस योजना के एक सैट का मूल्य रू० ७०,००० हजार रूपये है। जिसमें पम्प सेट, एच०डी०पी०ई०पाइप एवं स्प्रिंकलर सेट समिल्लित है। जिसमें अनुदान की धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से किसान भाईयों के खाते में भेजी जायेगी। योजना का लाभ लेने के लिये किसान भाईयो को ऑन लाईन पंजीकरण कराना आवश्यक है। जिन किसान भाईयो ने पूर्व में अपना पंजीकरण करा रखा है ओर वह इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो उन्हे अपने पंजीकरण में स्पिंकलर सैट दर्ज कराना आवश्यक है। जिन कृषक भाइयो में पहले इस योजना का लाभ ले लिया है वह कृपया पुनः आवेदन न करे।
अधिक जानकारी के लिये निम्न नम्बरो ९८९७९७६७३८,९४५७९६५४४९ पर कॉल करके या उप कृषि निदेशक निकट सूजडू चुंग्गी कार्यालय आकर सम्पर्क कर सकते है।
रक्षाबंधन पर्व मनाया
मुजफ्फरनगर। नव भारती विद्या मन्दिर पटेल नगर नई मन्डी मे लैजण्ड पब्लिक स्कूल व नव भारती विद्या मन्दिर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चो ने संयुक्त रूप से रक्षा-बन्धन का त्यौहार बनाया। राखी बांधने के बाद उप प्रधानाचार्य दीपक अरोरा के द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चो को मिठाई, टॉफी व चाकलेट वितरित की गई। प्ले क्लास के बच्चो के अन्दर रक्षा-बन्धन के त्यौहार के प्रति उत्सुकता देख कर सभी चकित रह गए। विद्यालय प्रबन्धक कृष्ण लाल अरोरा ने बच्चो को रक्षा बन्धन व स्वतन्त्रता दिवस के विषय मे जानकारी दी।
राखी बांध बनाया रक्षाबंधन पर्व
मुजफ्फरनगर। आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, एटूजेड रोड में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छौटे छोटे बच्चों ने एक दूसरे के रक्षासूत्र बांधकर इस पर्व को मनाया। इस अवसर पर सीनियर विंग के बच्चों ने आज का दिन रक्षा पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया। आज सबसे ज्यादा आवश्यक पेडों की रक्षा हे। यही शपथ लेते हुए सभी बच्चों ने पेडों को रक्षासूत्र बांधकर कर उनकी रक्षा का वचन लिया। संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने सभी बच्चों को रक्षा पर्व की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रकृति की रक्षा ही हमे सुरक्षित रख सकती है। इसलिए हमे पेडों को बचाना ही होगा। इसी अवसर पर कक्षा पांच की छात्रा हरगुन द्वारा बनायी गयी राखी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जिसे पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
