News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

शातिर वांछित को दबोचाMuzaffarnagar News
चरथावल। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना चरथावल पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव एवं प्रभारी निरीक्षक चरथावल जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त को दधेडू बस अडडे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 19 मार्च को वादी निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना चरथावल पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वादी की पुत्री 10-12 दिन पहले चारा लेने के लिए खेत पर गयी थी जाते समय गांव के वसीम पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर द्वारा नाबालिग को खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना कारित की गयी व उसकी वीडियों वायरल कर दी उसके बाद उसे डराने के लिए धमकी दी कि अगर तूने किसी को बताया तो तेरे भाई को जान से मार दूंगा। घटना के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए नामजद वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त वसीम पुत्र सुलेमान उर्फ कब्बन निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध अनुराग गौतम, उ०नि० ओंकारनाथ पाण्डेय, है०का० अजय कुमार, का० गौरव पूनिया थाना चरथावल शामिल रहे।

 

युवक का मिला शव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शामली रोड स्थित पर्दाफाश झील के पास अज्ञात युवक का शव पडा देख आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड स्थित पर्दाफाश झील के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव पडा होने की सूचना पर शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने नागरिको की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

गलत इंजैक्शन का लगाया आरोप
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए बैंककर्मियो ने विरोध स्वरूप हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस व गणमान्य लोगो ने गुस्साये बैंककर्मियो को किसी प्रकार समझा बुझाकर शान्त कराया।
जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एक अस्पताल पर एकत्रित बैंककर्मियो ने अपने एक साथी पर अस्पताल द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर मामला शान्त कराया।

 

डीएम ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए कटिबद्ध जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुपालन मे विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रशासन द्वारा चुनावी तैयारियो के सम्बन्ध मे बैठकों का सिलसिला जारी है। इसी संदर्भ मे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता मे कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत के सभागार में विभागीय अधिकारियो के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बंगारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा करते हुए बैठक मे मौजूद सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद आदि मौजूद रहे।

 

एसपी सिटी ने फोर्स के साथ किया फ्लैगमार्चMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा निर्वाचन-२०२४ व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च।फ्लैग मार्च के उपरान्त पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का किया गया भौतिक सत्यापन। लोकसभा निर्वाचन-२०२४ को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में स्थित संवेदनशील, रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया तथा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने, प्रलोभन अथवा डराध्धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। साथ ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, लागू आचार संहिता का पालन करने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने की अपील की गयी। फ्लैग मार्च के उपरान्त पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का उनके मसकन पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया तथा मौके पर मिले हिस्ट्रीशीटरों को हिदायत दी गयी कि किसी भी प्रकार से अपराध मे संलिप्ता पाये जाने पर सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सत्यापन के दौरान कुछ हिस्ट्रीशीटर अपराधी घर पर मौजूद नहीं मिलें जिसपर उनके परिजनों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटरों को तत्काल सूचित करें कि वह थाना कोतवाली नगर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के भौतिक सत्यापन करने तथा इनके द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किये जाने वाली किसी भी प्रकार की संभावित आपराधिक गतिविधि को रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री ब्योम विंदल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे।

 

त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनायेः एसडीएम
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना बुढाना में एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी व क्षेत्रधिकारी बुढाना गजेंद्र पाल सिंह ने थाना बुढाना में आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा निर्वाचन-२०२४ को सकुशल सम्पन्न कराने, तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु संभ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ शांति व्यवस्था के दृष्टिगत बैठक की गई। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि सभी को सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की भावना के साथ मिलजुलकर रहने व किसी भी तरह की अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। एसडीएम ने सभी से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील करते हुआ कहा कि हमारी वजह से किसी को भी कोई परेशानी न हो इस तरीके से हमे त्यौहार मनाने चाहिए। वही सी.ओ बुढाना ने भी आपस मे प्रेम के साथ त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी अगर माहौल खराब करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष बुढाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जायेगी यदि कोई सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करता है तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान, पुलिस, शाहपुर थानाध्यक्ष आसपास के समाजसेवी, व्यापारी, प्रधान व अन्य सभ्रांत लोग मौजूद रहे।

 

क्षेत्रवासियों के साथ की बैठक
बुढ़ाना। थाना बुढाना में आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा निर्वाचन-२०२४ को सकुशल सम्पन्न कराने, तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने संभ्रान्त व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों के साथ शांति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी बुढाना, खण्ड विकास अधिकारी, एसडीओ विधुत, थानाध्यक्ष आनंद देव की उपस्थिति में मीटिंग कर सभी से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

 

गैंगस्टर एक्ट के शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मे निरूद्ध आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत सीओ नई मन्डी रूपाली राव के निर्देशन मे नई मन्डी कोतवाल बबलू सिंह वर्मा के नेतृत्व मे पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बझेडी निवासी आशु उर्फ आस मौहम्मद, आसिफ और पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

गश्त कर चलाया चैकिंग अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा अन्यावश्यक रूप से खड़ेध्घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

एसडी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ७ दिनों में सिखा स्वावलंबी बनना धूमधाम से संपन्न हुआ शिविर कैम्प
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष साथ दिविशीय शिविर का समापन पंचवटी धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर पुंडीर ,कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बबीता गुप्ता, डॉक्टर गौरव यादव और आज के मुख्य अतिथि सभासद हिमांशु कौशिक और पूजा पाल आलोक कुमार ने मां सरस्वती के संम्मुख दीप प्रज्वलित कर के किया। इसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढाते हुए विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करने की पश्चात विद्यार्थियों ने आसपास के लोगों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने खुद के हाथो से तैयार भोजन वितरण किया ।कार्यक्रम के अंत कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बबीता गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक गण डाक्टर इरविन पवार, डाक्टर अंशुल शर्मा, डॉक्टर संदीप, धीरज गिरधर, रिया वर्मा, प्रियंका, विशाखा शर्मा ,का विशेष योगदान रहा

 

जलस्तर घटने पर बना रोष
शुकतीर्थ। भागवत पीठ तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में बाणगंगा का जलस्तर घटने से साधु संतों में रोष बना है। जिससे नाराज नगरी के साधु संत गंगा सेवा समिति के बैनर तले गंगा घाट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। साधु संत बोले कि वह मां गंगा के लिए आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

 

पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। पुजारी की पुत्रवधू की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित करने के साथ भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि द्वारकापुरी स्थित शिव मंदिर के पुजारी श्रीधर शर्मा की पुत्रवधू श्रीमति लक्ष्मी शर्मा पत्नि रजत शर्मा का एक वर्ष पूर्व भोपा रोड पर सडक हादसे के तहत आकस्मिक निधन हो गया था। आज स्व.श्रीमति लक्ष्मी शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई तथा द्वारकापुरी मोड पर भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगो सहित अनेक श्रृद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से पंडित श्रीधर शर्मा, पंडित रजत शर्मा, पंडित शिखर शर्मा,नीरव शर्मा, वर्णित शर्मा, पंडित ऑचल शर्मा, सन्तू पंडित, सुधाकर भारद्वाज आचार्य,पंडित ब्रजमोहन शर्मा, पं.गिरधारी लाल शर्मा, पूर्व प्रशासनिक पं.राकेश शर्मा, पं.लक्ष्मी नारायण शर्मा, पूर्व सभासद अनिल वर्मा, बब्बू राठी भोपा, अनिल कुमार सिंघल, पूर्व सभासद एवं भाजपा नेता विवेक गग,वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, पंडित रमेश चन्द शर्मा र् सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

चुनाव कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने लोकसभा चुनाव कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण दिए कड़े निर्देश एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह इंटीग्रेटिड कंट्रोल रूम व चुनाव कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए साथ ही प्रशासनिक तैयारियों को पूर्ण करने के लिए अधीनस्थों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए।

 

चयनित बस्तियों में जाकर श्रमदान किया
मुजफ्फरनगर। चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर के सातवें दिन का शुभारंभ प्रातः ९ः०० बजे से माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण तथा धूपदीप जलाकर किया । सभी वॉलिंटियर्स ने अपनी अपनी चयनित बस्तियों में जाकर श्रमदान किया जिनका नेतृत्व अपनी यूनिट के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ०हरि शंकर , डॉ. सयूनी दास, डॉ. सुधीर पाल ने किया। इसके अलावा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० नरेश कुमार जी के निर्देशन में सभी वॉलिंटियर्स ने एक जागरूकता रेली निकाली जिसमें रा० से० यो० के लक्ष्य गीत तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या आदि नारों से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए सभी बस्ती वालों को जागरूक किया । इसके बाद सभी वॉलिंटियर्स अपने बेस कैम्प पहुँचे ओर भोजन किया । दिन के दूसरे सत्र में सभी चयनित वॉलिंटियर्स को प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार ने मेडल प्रदान किए। इस सात दिवसीय शिविर में हरिभाव त्यागी(बी० एस० अग्री० ३ सेम) को बेस्ट वॉलिंटियर्स का मेडल दिया गया। अन्य चयनित वॉलिंटियर्स में रोहित शर्मा, , अभिषेक, युवराज आदी रहे, आज के इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सयोनी दास ने किया। प्रचार्य डॉ. नरेश कुमार ने अपने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाये देते हुए अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानन्द के कथन अपने आप को कामजोर समझना सबसे बड़ा पाप है से सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्द्धन करते हुए सभी की उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर ए०के० सिंह, डॉक्टर आर० के० सिंह, डॉक्टर गिरिराज किशोर, ने भी अपने विचार रखें। अंत में डॉ सुधीर पाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

होली उत्सव एवम गीता पाठ का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एकादशी व होली उत्सव के उपलक्ष्य में आज रात्री में पंडित श्री कृष्णा नन्द जी के सौजन्य से प्राचीन शिव मंदिर रेलवे स्टेशन के सामने गली मुजफ्फर नगर में एकादशी व होली उत्सव महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा किया गया जिसमे सर्व प्रथम पण्डित जी ने विधिवत पूजन के पश्चात के अन्तर्गत अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप, भगवत स्तुति प्रार्थना गीता मंत्र,अष्टा दश श्लोकी जी का पाठ व गीता जी के अध्याय का गीता पाठ भाव पूर्वक कराया गया तथा बताया कि प्रथम अध्याय का नाम अर्जुन विषाद योग है हर समय यहां तक कि दूसरी को कष्ट देकर भी अपने सुख सुविधा की चिंता दुर्योधन अर्थात भौतिक वादी सोच है जिसका परिणाम कभी भी अच्छा नहीं होता विषाद में भी दूसरो के सुख का ध्यान । इसके पश्चात भजनों की श्रृंखला में रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे,आज बृज में होली रे रसिया, मैं तो तुम संग होली खेलुगी, रंग बरसे दरबार कान्हा जी थोरे रंग बरसे,मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे आज राम आयेंगे,कोई तो है प्रभु जी, विधाता ने लिखी तकदीर,सदा सर पर तेरा हाथ रहे, आयेंगे मेरी कुटिया में राम ,सजा दो घर को दुलहन अवध मे राम आए है, राधे राधे बोल तेरे घर भी आयेंगे घनश्याम,जग में सुंदर है दो नाम,श्री अजय गर्ग द्वारा भाव सुनाया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह , सुभाष गर्ग, अजय कुमार गर्ग, सुभाष गोयल, पण्डित कृष्णा नंद , देवेन्द्र शर्मा ,शैलेन्द्र किंगर, सतीश गर्ग,मोनिका, निशा,मीनाक्षी गर्ग, संजय अरोरा,राजेश वर्मा, गोरांग वर्मा राधा मिश्रा, रुकमणी गोयल, मोहिनी गुप्ता, पूनम , मधु शर्मा, अल्का गोयल, मोहिनी गुप्ता,ज्योति, रेनू मित्तल अनीता गर्ग आदि।
यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी

 

एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में ”होली मिलन“ समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज में डी0एल0एड0 (बी0टी0सी0) विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा ”होली मिलन“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता, प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व डी0एल0एड0 (बी0टी0सी0) प्राचार्या बबली तोमर ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में डी0एल0एड0 के समस्त प्रषिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने सभी छात्र/छात्राओं व अध्यापको को होली की षुभकामनायें देते हुये कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्यौहार है। यह हमे एकता का संदेष देता है। हम सभी को रंगो की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। इस त्यौहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए। होली हमें देष की सभ्यता और संस्कृति का संदेष देता है। होली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा किसी को भी माफ करना और उससे दोबारा दोस्ती करना भी है। उन्होनें छात्र/छात्राओं व अध्यापको के उज्जवल भविष्य की कामना की। डी0एल0एड0 प्राचार्या बबली तोमर ने सभी को होली के महत्व को समझाते हुये बताया कि होली मिलन समारोह के उपलक्ष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो व गेम्स् का आयोजन किया गया। उन्होनें कहा कि इस उंमग और उल्लास के पर्व को मनाने में पीछे नहीं रहना चाहते है। इस रंगोत्सव के माध्यम से साल की एक अच्छी शुरूआत करना चाहते है। विद्यार्थियों के जुनून और दृढ़ता के साथ षिक्षकों व स्टॉफ सदस्यों के प्रयास, संस्थान के लिए आषाओं व सपनो के रंग लगायें। इसी के साथ विद्यार्थियों द्वारा गीत-संगीत और एक-दूसरे को रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर त्योहार मनाया गया। उन्होने सभी को परस्पर प्रेम से रहने का संदेष दिया। कार्यक्रम का संयोजन वरूण कुमार ने सफलतापूर्वक किया। मंच का प्रस्तुतीकरण खुषबू व प्रियंका सैनी ने किया और अपनी शेरो-षायरी से आगन्तुको का मनोरंजन किया। जिसमे सर्वप्रथम डी0एल0एड0 की छात्राओं द्वारा गणेष वन्दना की सुन्दर प्रस्तुती दी गयी, एक सोलो डॉस ज्योति कष्यप द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रायें प्रियंका रानी, प्रियंका सैनी, आरती, आकाक्षां, अंजली, आयुषी कपिल, अन्जना, रिया बालियान, रीतिका खटाना, सीमरन, विधि, स्वाति, प्रियम, भावना गोलियान, दीपिका, खुषबू यादव, आयुषी गोयल, ज्योति, सोनम, मोनिका, षिप्रा आदि ने अपनी प्रस्तुती देकर सभी श्रोतागणो को मंत्र मुग्ध कर दिया। छात्रा ने हरयाणवी सॉग पर डॉस प्रस्तुत किया, जिसने सभी उपस्थितगणों को तालिया बजाने पर विवष कर दिया। छात्राओं ने होलिका दहन के बारे मे अपने विचार प्रस्तुत किये। सभी छात्र/छात्राओं ने ग्रुप डॉस करके अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान गेम भी कराये गये व कार्यक्रम के समापन पर सभी ने लजीज व्यंजनों का भी स्वाद लिया। इस अवसर पर डी0एल0एड0 एवं एम0बी0ए0/एम0सी0ए0 विभाग से राजीव कुमार, संगीता कौषिक, रितू मित्तल, डा0 विभूति अग्रवाल, पारूल कुमार, देवेष गुप्ता, प्रषान्त तोमर, जितेन्द्र कुंमार, अंकुर अग्रवाल, रष्मि कौषिक, अन्जनाश्शर्मा, अनुराग सैनी, महिमा मंगल, आदित्य कष्यप, तुषार भारद्वाज, आस्था सिंघल, रवि भार्गव आदि समस्त षिक्षकगण, स्टॉफ व छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

 

चुनाव नामांकन के दूसरे दिन 11 ने खरीदे नामांकन पत्रMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा चुनाव के मददेजनर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते कचहरी परिसर स्थित डीएम कोर्ट मे नामांकन का कार्य चल रहा है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कडे प्रबन्धो के बीच आज नामांकन के दूसरे दिन कई प्रत्याश्यि ने पर्चे खरीदे परन्तु किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम की कडी मे बीते दिन से डीएम कोर्ट मे चल रही नामांकन प्रक्रिया के आज दूसरे दिन कई प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र खरीदे जिनमे सुनील त्यागी पुत्र किशनचन्द निवासी सोहजनी तगान,निर्दलीय, नितेश त्यागी पुत्र सुनील निवासी सोहजनी तगान निर्दलीय, नीले पुत्र रोहताश निवासी हुसैनपुर कला, जय समता पार्टी, गौतम आचन्द पुत्र गोरखनाथ निवासी, बी-12 फैकल्ली ब्लॉक, बेगराजपुर,मंसूरपुर निर्दलीय, सतीश पुत्र जगमाल सिंह निवासी गांव धमात, पुरकाजी निर्दलीय, रामशरण कश्यप पुत्र धुली निवासी अवध विहार निर्दलीय, बीरबल सिंह पुत्र सुल्तान सिंह निवासी मोर माजरा थाना थानाभवन, विशाल जनता पार्टी, रमा रानी पत्नि बीरबल निवासी मोर माजरा, विशाल जनता पार्टी, शिवराज पुत्र रघुबीर निवासी ब्रहमपुरी थाना सिविल लाइन, निर्दलीय, गजेसिंह पुत्र चतरसिंह अहलावलपुर थाना चरथावल, निर्दलीय, मौहम्मद खालिद पुत्र बशीर अहमद, निवासी खालापार निर्दलीय ने नामांकन पत्र खरीदे।
कचहरी परिसर मे चल रही नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत कडे सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है। चुनाव के कारण कचहरी परिसर मे बैरिकेटिंग की गई है। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते एलआईयू टीम द्वारा डॉक स्कवायड के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। नामांकन के कारण कचहरी परिसर एवं कचहरी गेट पर पर्याप्त मात्रा मे पुलिसबल तैनात है। कई थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस बल कचहरी परिसर मे तैनात रहा।
फायरिंग की सूचना पर दौडी पुलिस
जानसठ। गोली चलने की सूचना पर दौडी पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई। सूत्रो के अनुसार थाना आज दोपहर के वक्त थाना क्षेत्र मे गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गई। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

२३ मार्च को देशभक्ति डांस की देंगे गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी के डांसर प्रस्तुति
मुजफ्फरनगर। स्थानीय गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड ऊपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी २३ मार्च को शहीद दिवस पर देशभक्ति डांस प्रस्तुत करेगी वह होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होगी यह जानकारी अकादमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ने दी है उन्होंने बताया कि २३ मार्च को जे वी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर ३ः३० कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जिसमें मैजिक डांस एकेडमी के प्रशिक्षित दिव्यांग डांसर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे मैजिक डांस एकेडमी , राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति, शब्द संसार साहित्यिक व सांस्कृतिक मंच मुजफ्फरनगर इंजीनियर क्लब के संयुक्त प्रयासों से होगा श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है , अरोरा गारमेंट्स कॉस्मेटिक भगत सिंह रोड मीना बाजार मार्केट मुजफ्फरनगर के संचालक राकेश अरोरा व मुनीश अरोरा व समस्त स्टाफ ने भी कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी है इंजीनियर क्लब के सचिवध्संयोजक वसंत कुमार गोयल के विशेष अनुरोध पर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रही है होली मिलन समारोह में मैजिक डांस एकेडमी के सभी डांसर शामिल रहेंगे।

 

श्री राम जी के रूप को देखकर जनक जी महाराज अति मोहित होते है
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री कृष्ण संकीर्तन मंडल (गीता भवन) गली घंटाघर खतौली में चल रही नवदिवसीय श्री रामकथा के पांचवें दिन कथा व्यास श्री कृष्णदास विपिन भारद्वाज जी ने बताया मुनि विश्वामित्र जी के साथ श्री राम लक्ष्मण जनकपुरी पहुंचते हैं। जनक जी महाराज श्री राम जी के रूप को देखकर अति मोहित हो जाते हैं और एकदम से प्रेम में डूब जाते हैं। गुरुदेव की पूजा के लिए पुष्प वाटिया से पुष्प लेने श्री राम आते हैं वहीं जनक नंदिनी जानकी से मिलना होता है। तब सीता जी श्री राम जी को देखकर गौरी जी के मंदिर में पूजा करने के लिए जाती है और एक ही वरदान मांगती है। मोर मनोरथ जानहूं, नी के बसहु सदा उर पूर सबही के।देवी आप सभी के हृदय में वास करती हैं मेरे हृदय में क्या चल रहा है आप भली भांति जानती हो। साक्षात देवी माता प्रकट होकर जनक नंदिनी को आशीर्वाद देती है कि तुम्हारा मनोरथ पूर्ण हो उसके बाद कथा में वर्णन करते हुए बताया रंगभूमि में जैसे ही श्री राम के चरण पडते हैं जैसे जिसका भाव था उसने वैसे ही दर्शन किए । जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी १० हजार योद्धाओं ने धनुष उठाने की चेष्टा की परंतु धनुष को तनिक भी नहीं हिला सके। तब प्रभु श्रीराम ने गुरु आज्ञा से पलक झपकते ही धनुष का खंडन कर दिया। देवताओं ने पुष्प वर्षा की माता जानकी ने प्रभु श्री राम के गले में वरमाला डाल दी । फिर चारों भाईयो का विवाह संपन्न हुआ। विवाह के उपरांत पुनरू अयोध्या लौटकर वापस आए। महाराज जी के सुंदर-सुंदर भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। कथा में मुख्य रूप से कमेटी के प्रधान मनोज अग्रवाल दीपक गर्ग( सी.ए),मंत्री मुकेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पंकज भटनागर,भावेश गुप्ता,संजीव मिश्रा, अरविंद वर्मा,कुलदीप शर्मा,मुकेश तायल,मनोज जैन,प्रभात गुप्ता,ललित अग्रवाल,विकास गुप्ता बिट्टू शर्मा,बृजेश राजपूत,किशोर गोयल ,बलराम अग्रवाल,विनोद शर्मा,दयानंद शर्मा, राजाराम गुप्ता ,कन्हैयालाल मित्तल रामकुमार,रमेश कुमार,कुलबीर कर्णवाल आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15191 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 13 =