News
खबरें अब तक...

समाचार

मेले व प्रदशर्नी का फीता काटकर शुभारम्भ किया1 News 14 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस महोत्सव के अवसर पर नगर के नुमाईश मैदान मे मेले व प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे अतिथियो के रूप मे पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर के नुमाईश मैदान मे आज उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,राज्यमंत्री विजय कश्यप आदि ने फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम मे पहुंचने पर डीएम सेल्वा कुमारी जे.,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित कुमार आदि ने अतिथियो को बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा योगी सरकार मे प्रदेश का चहुमुंखी विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा एक और जहां विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाए क्रियान्वित की गई हैं, वहीं दूसरी और युवाओ को स्वावलम्बी बनाने के लिए रोजगार परक तकनीमि शिक्षा प्रदत्त की जा रही है। ताकि युवाओ को रोजगार के अवसर मुहैया हो सकें। कार्यक्रम मे अतिथियो के रूप मे पधारे मंत्री डा.संजीव बालियान,मंत्री कपिलदेव अ्रगवाल व राज्यमंत्री विजय कश्यप,भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक उमेश मलिक,विधायक विक्रम सैनी,विधायक प्रमोद उटवाल आदि जनप्रतिनिधियो ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मेले के दौरान विभिन्न संस्थाओ ,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ तथा स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा स्टाल लगाए गए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी दिवस समारोह का उदघाटन किया। यूपी दिवस पर उद्यम सारथी ऐप लॉन्च किया गया। जिसमें एक क्लिक पर उद्योग से जुडी जानकारी मिल सकेगी। कार्यक्रम मे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.,सीडीओ आलोक यादव,एसएसपी अभिषेक यादव,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिह,एसडीएम सदर दीपक कुमार,सीओ सदर,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी,प्रभारी सूचना अधिकारी अनमोल त्यागी,सूचना विभाग से राजू जी,इंस्पैक्टर सिविल लाइन डी.के.त्यागी,इंस्पैक्टर शहर कोतवाली योगेश शर्मा,एसएसआई कोतवाली राकेश शर्मा आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

निराश्रितों एवं अनाथालय के दिव्यांग छात्रो को कम्बल वितरीत किये3 News 4 |
शुकतीर्थ। पौराणिक तीर्थ स्थली एवं श्रीमत भागवत उदगम पीठ शुकतीर्थ पहुंचे इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने सर्दी के प्रभाव के दृष्टिगत निराश्रितों एवं अनाथालय के दिव्यांग छात्रो को कम्बल वितरीत किए। आई.एम.ए.अध्यक्ष डा.एम.एल.गर्ग व आई.एम.ए.सचिव अनुज माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष आदि की मौजूदगी मे शुकतीर्थ स्थित अनाथालय के तत्वाधान मे चल रहे जूनियर हाईस्कूल के दिव्यांग छात्रो को कम्बल वितरित किए। यहां विशेष तौर पर उल्लीखित है कि गांव शुकतीर्थ निवासी समाजसेवी विरेन्द्र राणा व उनकी धर्मपत्नि मीना राणा निस्वार्थ भाव से निराश्रित दिव्यांग बच्चो की सेवा मे जुटे हैं। ग्रामीणो का कहना है राणा दम्पत्ति ने बिना किसी अन्य व्यक्ति्/संस्था की सहायता के स्वयं कें प्रयासो से अनाथालय आश्रम एवं छात्रो के निवास,शिक्षा आदि की व्यवस्था कर रहे है। आई.एम.ए. द्वारा जू.हा.स्कूल मे कम्बल वितरण के दौरान समाजसेवी विरेन्द्र राणा,मीना राणा,हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे। आई.एम.ए. की टीम द्वारा भरतपुर राजस्थान द्वारा संचालित अपना घर आश्रम नामक संस्था पर पहुंच कर वहां भी निराश्रितो को कम्बल वितरित किए। विदित हो कि अपना घर आश्रम संस्था द्वारा निराश्रितो को आश्रय दिया जाता है तथा परिजनो के विषय मे जानकारी मिलने पर उक्त व्यक्तियो को उनके परिजनो के पास भिजवाने तक की व्यवस्था की जाती है। कम्बल वितरण करने वालो मे आई.एम.ए. के अध्यक्ष डा.एम.एम.गर्ग,सचिव डा.अनुज माहेश्वरी,मीडिया सचिव डा.सुनील सिंघल,वरिष्ठ चिकित्सक डा.रमेश माहेश्वरी,डा.ललिता माहेश्वरी,ेकरण कुमार,संजय गर्ग आदि मौजूद रहे। इस दौरान 101 कम्बलो का वितरण किया गया।

 

महापुरूषो के नाम से स्मारक बनवाने की मांग 5 News 4 |
मुजफ्फरनगर। ब्राहमण चेतना परिषद की बैठक मे नगर मे महापुरूषो के नाम से स्मारक बनवाने की मांग की गई। बैठक के दौरान सभी वक्ताओ ने भगवान परशुराम के नाम से परशुराम चौक स्थापित कराने की मांग पालिकाध्यक्ष से की।
ब्राहमण चेतना परिषद की एक बैठक आज ब्राहमण चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित उमादत्त शर्मा के गांधी कालोनी वर्मा पार्क स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं.उमादत्त शर्मा ने की। बैठक को नगर के मुख्य चौराहो पर महापुरूषो की मुर्तियां स्थापित कराये जाने की मांग पर चर्चा हुई। तत्पश्चात ब्राहमणस चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष पं.उमादत्त शर्मा के नेतृत्व मे पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल के आवास पहुंचे पदाधिकारियो ने चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल को एक ज्ञापन सौपा। जिसमे बताया कि विगत तीन वर्षो से विभिन्न चौराहो पर महापुरूषो,स्वतन्त्रता सैनानियो तथा हमारे आराध्य देवो के सभी प्रतिमा स्थलो का आपने सौन्दर्यकरण कराया इसके लिए पालिकाध्यक्ष का धन्यवाद। अभी कुछ क्षेत्रो मे महापुरूषो के प्रति सम्मान दिलाने की आवश्यक्ता है। जैसे नगरपालिका परिषद के मुख्यद्वार का नाम स्व.विद्याभूण पूर्व मंत्री के नाम पर बनना प्रस्तावित है। उसका निर्माण कराया जाए। ब्रहमपुरी अथवा नई मन्डी व गांधी कालोनी के किसी चौराहे का नाम भगवान परशुराम चौक के नाम पर कराया जाए। शहर के मुख्य चौराहे मीनाक्षी चौकपर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापित कर उसका नाम अटल चौक रखा जाए। प्रकाश चौक पर महान स्वतन्त्रता सैनानी लाला लाजपतराय की प्रतिमा के उपर छतरी का निर्माण किया जाए। इस दौरान संगठन के अनेक पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

 

तुरन्त समाधान की मांग
मुजफ्फरनगर। भारतीय विकास पार्टी की बैठक मे किसानो की समस्याओ के तुरन्त समाधान की मांग को लेकर चर्चा की गई। भारतीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि संगठन की एक अहम बैठक वरिष्ठ पदाधिकारी वेदपाल कश्यप के मौहल्ला गउशाला नदी रोड आवास पर आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता वेदपाल कश्यप ने की तथा संचालन घसीटू सिह ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसानो की समस्याओ के प्रति गंभीरता से विचार करना चाहिए। करीब दो माह से देश के किसान मजदूर कडाके की ठण्ड के बीच धरनारत हैं। बैठक मे निर्दोष त्यागी,राजवीरा कश्यप,किशन लाल कश्यप,चन्द्रभान,हाजी रशीद,हाजी नवैद आदि मौजूद रहे।

 

मुजफ्फरनगरः दिल्ली-यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन गोदाम पर छापेमारी, चोरी के वाहन बरामद6 News 11 |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में रिटायर्ड एसडीओ के घर हुई डकैती का खुलासा करते हुए इस मामले ६ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी नकदी व जेवरात भी बरामद कर लिए है। पुलिस सम्भवतः इस मामले में एसएसपी द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी । मोहल्ला पटेलनगर में ५ जनवरी की शाम रिटायर्ड एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल व उनकी प्रोफेसर पत्नी नीना अग्रवाल को बदमाशों ने बंधक बनाकर ५० हजार की नकदी व लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए थे। बदमाश दम्पति को बाथरुम में बंधक बनाकर फरार हो गए। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया था। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को बदमाश कार से आते दिखायी दिए थे। हालांकि जांच पडताल के बाद सामने आया कि बदमाश कार से नहीं आए थे। पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ सफलता लग चुकी है। पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस सूत्रों की माने तो बदमाश भोपा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस बदमाशों से गहन पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों से लूटे गऐ जेवरात व नकदी भी बरामद कर लिया है। पटेलनगर की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस के इस गुडवर्क की सराहना की है। पुलिस ने देर रात्रि में थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही काली नदी पुल से पहले शामली बाईपास से ०६ शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पंकज पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, मोनिश पुत्र शईद निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, साहिब पुत्र मेहरदीन निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, अहमद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, शमीर उर्फ बीब पुत्र दीन मौहम्मद निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, अजीम पुत्र शफीक निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा बताए गए हैं । उनके पास से ३ तमंचे मय ०३ खोखा कारतूस ०५ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ३ अदद चाकू नाजायज, ३ अदद अंगूठी पीली धातू, एक अदद चौन पीली धातू २ जोडी ईयररिंग फूलदार पीली धातू, २ जोडी ईयररिंग पीली धातू, १ अदद अंगूठी पीली धातू सफेद नग लगे हुए, १ चौन कॉपर कलर जिस पर सफेद चमकीले नग लगे है, ३ कंगन पीली धातू जिस पर लाल काले रंग की फूल पत्ती बनी है, एक गले की चौन पीली व सफैद धातू जिसमें पीली धातू का पैंडल लगा है, एक अदद मोबाईल फोन आई-फोन एस, एक अदद अल्टो कार रंग सिल्वर नं० यूपी १५ एडी ००८३ आदि बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्त पंकज शातिर किस्म का अभियुक्त है, जिस पर रंगदारी, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट आदि के १९ अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त पंकज उपरोक्त थाना भोपा से घ्.स्.-१५०्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे कोतवाली नगर टीम से एसएसआई राकेश शर्मा,सब इंस्पैक्टर आदित्या भाटी,है.का.अमित तेवतिया,है.का.सतीश कुमार,चालक का.नकुल,थाना नई मन्डी पुलिस टीम की और से सब इंस्पैक्टर अजय कुमार,सब इंस्पैक्टर शिवकुमार, है.का.प्रमोद,है.का.सुशील,है.का.शोविन्द्र,का.तरूण तथा क्राईम ब्रान्च टीम की और से एसआई मनोज यादव, एसआई सुनील कुमार,है.का.ब्रहमा प्रकाश,है.का.जोगेन्द्र,है.का.विजय मावी,है.का.भूपेन्द्र,है.का.सोनू,रूपक नागर,का.विरेन्द्र कुमार,का.अमित,शिवम आदि शामिल रहे।

 

गाडियों को चोरी कर काटने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड8 News 1 1 |
बुढाना। थाना बुढाना पुलिस एवं वाहन चोरी निरोधक दस्ता जिला शाहदरा दिल्ली की टीम ने संयुक्त रुप से बुढाना क्षेत्र भसाना मिल रोड पर अभि० के गोदाम से ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तमौ० साजिद पुत्र नजीर अहमद नि० मौ० पछाला पश्चिमी कस्बा व थाना बुढाना मु०नगर जिसके कब्जे से ०२ वैगनार कार, ०१ सैन्ट्रो कार, ०१मारुती ईको कार, ०१ मारुती ८०० कार, ०१ होण्डा स्कूटर का चौसिस, ०२ सीएनजी सिलेण्डर, ०१ मारुती कार का ईंजन, ०४ स्टपनी, ०३ रिम, गाडी के नकली ईंजन व चौसिस नम्बर गोदने की डाई, १४ नम्बर प्लेट, कार के पुर्जे- डैसबोर्ड, दो दरवाजे, ए.सी. का रेडियटर, एक श्वष्टरू, स्टैयरिंग, २६ वायपर, १० शीशे कार के दरवाजो के, दो ष्ट.हृ.त्र. किट आदि गाडी के पुर्जा को खोलने व बन्द करने के उपकरण।

 

 

वांछित/वांरटियों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछित/वांरटियों को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 सर्वेश शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्त मौ0 प्रिन्स पुत्र साहिद गाडा नि0 रथैडी थाना नई मण्डी मु0नगर को पशु पैठ रथैडी से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 1100 रूपये बरामद किये गये। वहीं थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र कसाना द्वारा वॉछित अभियुक्त सुमित पुत्र कालू उर्फ वीरेन्द्र, वीरेन्द्र पुत्र स्व0 इन्द्रपाल सिंह नि0 मडोना थाना बीबीनगर बुलन्दशहर को जाट चौराहा सर्कुलर रोड से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 नरेन्द्र सिंह द्वारा वारंटी अभियु्क्त योगेन्द्र पुत्र धर्मपाल नि0 ग्राम नांवला थाना मन्सूरपुर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 बीरबल सिंह द्वारा वारंटी अभियु्क्त बाबूराम पुत्र हरीराम नि0 ग्राम तालडा थाना जानसठ मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय खारी द्वारा वारंटी अभियु्क्त आशु उर्फ बासु पुत्र गोकल नि0 ग्राम शुक्रताल थाना भोपा मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 धीरज सिंह द्वारा वारंटी अभियु्क्त मनीष पुत्र जसवीर नि0 ग्राम गढी सखावत थाना बुढाना मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

 

कई को शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 प्रहलाद सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त गुलबशर पुत्र खलील नि0 ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मु0नगर को कुटेसरा बस अडडे से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 राधेश्याम यादव द्वारा अभियुक्त सोहेल पुत्र नसीमूददीन नि0 मौ0 इस्लामनगर थाना खतौली मु0नगर, वसीम पुत्र नसरूददीन नि0 मौ0 श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, मेहराजूददीन उर्फ महराज पुत्र अब्दुल रशीद नि0 मौ0 सारापुरी ढलाई वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ, अनस पुत्र हाजी शाहिद नि0 ऊचा सददीकनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को दौराने पुलिस कार्यवाही मौ0 सराफत कालोनी कब्रिस्तान खतौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे 01 गाडी टाटा योद्धा पिकप नं0 यूपी 15 ईटी 9003, 02 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 02 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 02 अदद चाकू नाजायज को बरामद किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री बिहार श्री कपूरी ठाकुर की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन10 News Duss |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर स्वतंत्रता सेनानी सप्त क्रांति के नायक व पूर्व मुख्यमंत्री बिहार श्री कपूरी ठाकुर को उनकी जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में सपाइयों ने उनके संघर्ष से प्रेरणा ली सपा कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा की देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ कपूरी ठाकुर ने दलितों पिछड़ों वंचितो को उचित भागीदारी के लिए समाजवादी आंदोलन के जरिए कड़ा संघर्ष करते हुए अधिकारों से वंचित लोगों को उनके अधिकार दिलाने मैं महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया समाजवादी पार्टी ऐसे सप्त क्रांति के नायक कपूरी ठाकुर को नमन करते हुए सभी से उनके संघर्ष से प्रेरणा लेने का आह्वान करती है विचार गोष्ठी को सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने संबोधित करते हुए अपनी सत्ता में कपूरी ठाकुर द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने व पिछड़ों को ऐतिहासिक आरक्षण देने की उपलब्धि के बारे में बताया सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि कपूरी ठाकुर महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ महान समाजवादी आंदोलन के नायक रहे राजनीति में शीर्ष पदों पर रहने के बाद भी उन्होंने अपनी सादगी से अलग पहचान बनाई विचार गोष्ठी में सपा जिला उपाध्यक्ष कुशलपाल त्यागी समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार एडवोकेट सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख सपा नेता शौकत अंसारी, खतौली विधान सभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा खतौली ब्लाक अध्यक्ष इकराम प्रधान खतौली नगर अध्यक्ष इरशाद जाट सरताज मलिक उमर खान सलमान त्यागी नवेद रंगरेज पंकज सैनी एहसान अंसारी सलीम चौधरी फराज अंसारी तेलूराम त्यागी फहीम सैफी डॉ काजी खुर्रम आदि मौजूद रहे।

 

कॉन्टेस्ट का आयोजन11 News 8 |
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित कैफे कैथ एन किन में ओपन माइक सुनो कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया, कॉन्टेस्ट में दूर दराज से आए प्रतिभागियों ने अपने द्वारा लिखी कविता, शेश्र ओ शायरी और स्टोरीटेलिंग और कॉमेडी को सुनाया।जनपद मुज़फ्फरनगर में पहली बार हुए ओपन माइक कॉन्टेस्ट का आयोजन आज कैफे कैथ एन किन रेस्टोरेंट में किया गया। कॉन्टेस्ट की शुरुआत सबसे पहले प्रिया तायल ने अपनी कविता से की। जिसको सुनकर उपस्थित कंटेस्टेंट ने तालिया बजाकर प्रतिभागी का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की सफल एंकरिंग आर जे पंकज के द्वारा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित राजवीर,नारायण देवांग, शिवानी, सोनिया पाल, व अन्य आदि मौजूद रहे।

तीन को अवैध शराब सहित दबौचा
चरथावल। थाना चरथावल पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही चौकी बिरालसी से ०३ अवैध शराब तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-कुलदीप पुत्र मुकेश निवासी ग्राम माधोवास थाना जठलाना जनपद यमुनानगर हरियाणा, शक्ति पुत्र संदीप निवासी ग्राम उनेडी थाना जठलाना जनपद यमुनानगर हरियाणा, सूरज पुत्र ओमबीर निवासी ग्राम उनेडी थाना जठलाना जनपद यमुनानगर हरियाणा। जिनके कब्जे से ०२ तमंचा मय ०४ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, एक गाडी में लदी ३३ पेटी(३९६ बोतल) अवैध शराब मस्त सन्तरा हरियाणा मार्का।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − six =