समाचार
फ्लैग मार्च किया
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा बीएसएफ के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के मुख्य रास्तो व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। इसी दौरान जनता से प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने व सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक एवं भडकाऊ पोस्ट को शेयर न करने की अपील की गयी।
23 व 24 को जीआईसी मैदान में लगेगा स्वास्थ्य मेला
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक के दौरान राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान मे लगने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारियों/सफलता के सम्बन्ध मे आवश्यक बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा के लिए मीटिंग की गई। जिसमें डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने विभागीय अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलैक्टेªट स्थित सभागार मे आज दोपहर के समय डीएम सेल्वा कुमारी जे. अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आगामी 23 व 24 नवम्बर को नगर के जीआईसी मैदान मे लगने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रही डीएम सेल्वा कुमारी ने इस दौरान बैठक मे मौजूद अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक मे सीडीओ आलोक यादव, सीएमओ डा.आर.एस.मिश्रा, सीएमएस डा.पंकज अग्रवाल,एसीएमओ डा.वी.के.ओझा, चिकित्साधिकारी डा.गीतंाजलि वर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं दूसरी और स्वास्थ्य मेले की तैयारियो पर चर्चा के उपरान्त डीएम सेल्वा कुमारी ने केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य व अन्य शिक्षा अधिकारियो के साथ केन्द्रीय विद्यालय के विषय मे आयोजित बैठक मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक मे केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
आला अधिकारियों ने जाना दिव्यांगों का हाॅल
मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा कानून-व्यवस्था को कायम रखने तथा सौहार्द बनाए रखने के लिए नगर के मुख्य बाजारों व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा था तभी शिव चैक पर व्यवस्था देखने के लिए रुके जिलाधिकारी व एसएसपी की नजर कुछ दिव्यांगों पर पडी जो अपनी रिक्शा से गुजर रहे थे वे दिव्यांगों के पास पहुंचे तथा उनसे हाल चाल जाना व उनकी समस्या पूछी। साथ ही भविष्य के लिए भी उन्हे आश्वसत किया ,किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वह कार्यालय में आकर मिल सकते है। जाते-जाते उन्हे खाने के लिए आहार भी दिया गया।
एथलीट प्रियंका वैवाहिक बंधन में बंधी
मुजफ्फरनगर। देश की एथलीट प्रियंका पवार रविवार को वैवाहिक बंधन में बंध गई हैं। प्रियंका ने दिल्ली के मंजीत के संग सात फेरे लिए। प्रियंका के साथी खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में पहुंच कर नव दम्पती को शुभकामनाएं दी। शहर की गांधी कॉलोनी निवासी शिव कुमार पवार की इकलौती बेटी प्रियंका पवार धावक है। उसने वर्ष २०१०, २०१४ में एशियन गेम्स में अपनी प्रतिभा दिखाकर गोल्ड मेडल जीते हैं। प्रियंका दिल्ली के इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर हैं। उनका दिल्ली में कस्टम अधिकारी मंजीत के साथ रिश्ता तय हुआ। इसके बाद परिजनों ने दोनों को परिणय सूत्र में बांधने की तैयारियां की। रविवार देर रात को प्रियंका और मंजीत ने इक-दूजे को अपना जीवनसाथी बना लिया। भोपा रोड के राज मंदिर मंडप में दोनों की शादी का कार्यक्रम किया गया। प्रियंका के पिता शिवकुमार ने कन्घ्यादान किया। एथलीट की शादी में देश के अनेक राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली से आए अनेक एथलीट खिलाड़ियों देवेशी मलिक, सुमित संधू, हैप्पी खोवाल, नितिन बालियान, प्रशान्त सिंह नव दम्पती को शुभकामनाएं दी।
फांसी लगाकर की आत्महत्या
छपार। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने खुद को फंासी लगाकर आत्म हत्या कर ली। इस दुखद हादसे से परिजनो तथा ग्रामीणो मे शोक छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया।
जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के निकटतर्वी गंाव छपरा निवासी करीब 30 वर्षीय युवक जावेद पुत्र रईस पिछले कुछ दिनो से तनावग्रस्त चल रहा था। बताया जाता है कि जावेद पिछले दो तीन दिन से अपने घर से लापता चला रहा था। वहीं दूसरी और चर्चा यह भी रही कि जावेद जावेद कई दिनो से अपनी मां व भाईयों से रूपयो की मांग कर रहा था। जिसको लेकर उसका अपने परिजनो से विवाद चल रहा था। आरोप है कि बीते दिन मंा से झगडा होने पर जावेद ने उससे मारपीट की थी। इस पर गुस्साये उसके भाईयो ने भी उसे पीटा था। अपने दोनो भाईयो से हुए आपसी विवाद पर जावेद कहीं चला गया था तथा दो-तीन दिन बाद अपने घर वापिस लौटा था। कि देर रात उसने खुद को फंासी लगाकर आत्म हत्या कर ली। युवक द्वारा खुद को फंासी लगाने की खबर से ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। मौहल्लावासियो के अलावा कुछ अन्य ग्रामीण कुछ ही देर मे मृतक के घर एकत्रित हो गए। वहीं दूसरी और ग्रामीणो द्वारा दी गई सूचना के पश्चात छपार पुलिस गंाव छपरा पहंुची। पुलिस ने मृतक के परिजनो व ग्रामीणो से पूछताछ की तथा ग्रामीणो की मौजूदगी मे शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। कि मामला हत्या का है अथवा आत्महत्या का है। पुलिस कई बिन्दुओ पर मामले की छानबीन मे जुट गई है। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।
महोत्सव में दिखाये करतब
मुजफ्फरनगर। तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय में चल रहे ५५वें वार्षिक महोत्सव में व्यायाम सम्मेलन में ब्रह्मचारी छात्रों ने आग के गोले से कूद कर हैरतंगेज करतब दिखाए, जिन्हें देख दूर दराज क्षेत्रों से आए लोग दंग रह गए। महोत्सव में मथुरा गुरुकुल से आए स्वामी विश्वानंद महाराज ने कहा कि संस्कृत भाषा हमारे ऋषि मुनियों की देन है और गुरुकुल संस्कृत भाषा को बचाने में लगे हुए है गुरुकुल में वास्तव में आज भी गुरू शिष्य की परम्परा दिखाई देती है। समारोह में हापुड़ से आए भजनोपदेशक विरेंद्र महाशय ने कहा कि शिक्षा का मानव जीवन मे बहुत बडा महत्व है इसलिए हमे अपनों बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। खेल प्रशिक्षक राणा शास्त्री व विकास शास्त्री के निर्देशन में मेरठ मवाना के ब्रह्मचारी गौरव पाल, शामली के उत्तम कुमार व गाजियाबाद के कुनाल ने आग के गोले से कूद कर हैरतंगेज करतब दिखाए, जिन्हें देख दूर दराज क्षेत्रों से आए लोग दंग रह गए। ब्रह्मचारी गौरव व सिद्धार्थ ने रस्से पर डबल पदमासन व अनुज ने शीर्षासन किया। लकड़ी के मलखंब पर ब्रह्मचारी आर्यवीर ने मयूर आसन, बकासन, ब्रजासन व पदमासन के साथ साथ दरबार व फूल स्तूप बनाकर भी दिखाए और ब्रह्मचारी विशाल देशवाल ने मोंगरी का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्वामी आंनदवेश जी महाराज, श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री महकार सिंह, आचार्य इंद्रपाल सिंह, यज्ञ के ब्रह्म आचार्य यज्ञवीर, प्रधानाचार्य प्रेमशंकर मिश्र, घनश्याम शास्त्री, सोमवीर सिंह, अरुण कुमार, सुदेश पाल आदि मौजूद रहे। यजमान के रूप में नरेंद्र बसेड़ा व डा. महार सिंह दतियाना ने मुख्य भूमिका निभाई।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने फोर्स के साथ की पैदल गश्त
मुजफ्फरनगर। डीएम व एसएसपी ने भारी फोर्स के साथ नगर के विभिन्न बाजारो व मार्गो पर फ्लैग मार्च कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आला अधिकारियो के साथ कुछ अन्य अधिकारी भी मौेजूद रहे।
डीएम सेल्वा जे. व एसएसपी अभिषेक यादव ने आज दोपहर नगर के मुख्य रास्तों व भीड-भाड वाले स्थानो पर फ्लैग मार्च कर सुरक्षा की दृष्टि से लगे प्रशासनिक/पुलिस/बीएसएफ के अधिकारी/कर्मचायियो की डयूटी को चैक किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी व एसएसपी अभिषेक यादव ने विभिन्न चैराहो पर डयूटी कर रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो/कर्मचारियो से बातचीत की तथा सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान इन दोनो आला अधिकारियो ने स्थानीय नागरिको से वार्ता कर उनसे प्रेम,सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने की अपील की। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक व भडकाउ पोस्ट को शेयर ना करने की अपील की गई। इस दौरान उनके साथ एडीएम अमित कुमार, सिटी मजिस्टेªट अतुल कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सीओ सिटी आईपीएस दीक्षा शर्मा आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
शुकतीर्थ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
मोरना । कार्तिक गंगा स्नान मेले में आए श्रद्धालु भक्ति और उमंग से सराबोर नजर आ रहे हैं। पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के भाव ने गंगा घाट को भक्तिमय बना दिया। परिजनों और जत्थों में आए श्रद्धालुओं ने नगर में धार्मिक इच्छा शक्ति की जीवटता को बखूबी प्रकट कर संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
संत भी अपनी पूजा पाठ एकांत में करते दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने मेले में खरीदारी की। डेरों में महिलाएं परिजनों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में लगी रहीं। सुरक्षा के दृष्टि को लेकर पुलिस प्रशासन ने नगर में आने वाले श्रद्धालुओं से पूछताछ कर तलाशी अभियान चलाया। वहीं, मेले में श्रद्धालु अपने बैल तांगा, ट्रैक्टर ट्रॉली और भैंसा बुग्गी से लगातार आ रहे हैं। शुकतीर्थ में अब हर ओर धर्म और आस्था की बयार बह रही है। शहरी और ग्रामीण अंचलों से आए श्रद्धालुओं के भाव पावन तीर्थ की तपोभूमि आने पर एक जैसे होते दिखे। आश्रमों, धर्मशालाओं में भजन, रागिनी, भागवत कथाएं, प्रवचन, सत्संग आदि के साथ भंडारों के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। दिल्ली राज्य से आई महिलाओं ने गंगा मां की आरती कर प्रणाम किया। वहीं, करनाल से आए श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना कर यज्ञ में पूर्ण आहुति देकर परिजनों के लिए सुख शांति के लिए प्रार्थना की। पानीपत से आए महिलाओं ने मेला बाजार में पीतल से बनी वस्तुओं की खरीदारी कर बच्चों के लिए खेल खिलौने को खरीदा। मुरादनगर से आए एक परिवार मां गंगा में स्नान करने के लिए जाते हुए मिले। मेले में आए राजस्थान के श्रद्धालु प्राचीन वट वृक्ष की परिक्रमा करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं। मंदिरों में श्रद्धालु फूल प्रसाद चढ़ाकर मनौती मांग रहे हैं।
आश्रमों में पुलिस के कड़े बंदोबस्त
नगर के शुकदेव आश्रम, हनुमानधाम, दंडी आश्रम, गणेशधाम, शिवधाम, महेश्वर आश्रम, पीताम्बर धाम, दुर्गाधाम, शनिधाम, नीलकंठ मंदिर, गोडिया मठ, लक्ष्मी नारायण मंदिर, अखंड धाम, मेन बस स्टैंड आदि के निकट पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए खुफिया विभाग सहित पुलिस बल की तैनाती की हुई है। वहीं, मेले में आए श्रद्धालुओं की मंदिरों के दर्शन के लिए बढ़ती जा रही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
मेला इंचार्ज यशपाल सिंह, भोपा थाना प्रभारी एमएस गिल, नगर पुलिस चैकी प्रभारी जगपाल सिंह ने मेले में आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर नगर के प्रथम बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया। श्रद्धालुओं की भैंसा बुग्गियों और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित, गाड़ियों, बाइक सवार आदि की सघन तलाशी ली गई। सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ने बताया कि मेले में नशाखोरी, अवैध हथियार आदि आपत्तिजनक वस्तु किसी के पास मिलती है, तो वह सीधे जेल जाएगा।
अचानक पहुंचे शुकतीर्थ एसएसपी
भोपा। एसएसपी ने पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ मे कार्तिक गंगा स्नान मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा की दृष्टि लगे अधिकारी/कर्मचारीगण की डयूटी चैक की तथा उनसे सुरक्षा का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसएसपी अभिषेक यादव ने निर्देशित किया कि मेला डयूटी पर लगे पुलिसकर्मी सभी दर्शनार्थियो से नम्रता से पेश आएं तथा आने-जाने वाले लोगो पर पैनी निगाह रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखें। विदित हो की तीर्थनगरी शुक्रताल मे लगने वाले कार्तिक मेले मे जनपद सहित विभिन्न जनपदो व आसपास के राज्यो से हजारो श्रृधालुगण पवित्र गंगा मे डुबकी लगाने व मन्दिरो मे पूजा अर्चना के लिए आते है। जिला व पुलिस प्रशासन तथा जिला पंचायत द्वारा कार्तिक मेले से जुडी विभिन्न व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाती हैं। इस दौरान एसएसपी के साथ सीओ भोपा राममोहन शर्मा, इंस्पैक्टर भोपा एम.एस.गिल, एसएसआई सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौेजूद रहे।
अलग अलग स्थानों से तीन को दबोचा
पुरकाजी। थाना पुरकाजी पर उ0नि0 गिरीश चन्द्र द्वारावांछित अभियुक्त मोहित पुत्र बिन्दर निवासी भोजाहेडी थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर व कपिल पुत्र समेन्द्र सैन निवासी अब्दुलपुर थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को अभियुक्तगण के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
वहीं थाना बुढाना पर उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी अनवरपुर चंडिका थाना अफजलगढ जनपद बिजनौर को कस्बा बुढाना से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा थाना रतनपुरी पर उ0नि0 प्रेम सिंह मय हमराहिगणों द्वारा अभियुक्त सबीर पुत्र मौहम्मद अली निवासी नंगला थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पर मु0अ0स0 219/19 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 में पंजीकृत किया गया।
मादक पदार्थ सहित पकडा
खतौली। थाना खतौली पर उ0नि0 धर्मवीर सिंह द्वारा अभियुक्त रमजान पुत्र बुन्दू निवासी सराफत कालौनी थाना खतौली जनपद मु0नगर को बुढाना तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 500 नशे की गोलियां बरामद की गयी।
शस्त्र सहित किया गिरफ्तार
खतौली। थाना खतौली पर उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त राजन शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला सैनीनगर थाना खतौली जनपद मु0नगर को बुआडा फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 छुरी नाजायज बरामद की गयी।
जुआरी को दबोचा
खतौली। थाना खतौली पर उ0नि0 लाल सिंह द्वारा अभियुक्त अशोक पुत्र हरफूल निवासी चैरावाला थाना ककरौली जनपद मु0नगर को ग्राम चैरावाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के क्बजे से पेन्सिल, कापी व 450 रुपये नकद बरामद किये गये।
जरूर करना चाहिए बुजुर्गो का आदर
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कस्बे में श्री बालाजी गोशाला व वृद्धाश्रम के उद्घाटन समारोह में शुक्रतीर्थ हनुमद्धाम से आए महामंडलेश्वर केशवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि गाय बचेगी तो हमारी संस्कृति बचेगी। कहा कि घरों में वृद्धों का आदर सत्कार करना चाहिए। श्री बाला जी धाम मंदिर सेवा समिति के संस्थापक गुरुजी पंडित घनश्याम दास शर्मा ने खाईखेड़ी मार्ग पर श्री बालाजी गौशाला तथा वृद्धाश्रम का निर्माण कराया है। इसका उद्घाटन शुकतीर्थ से आए केशवानंद सरस्वती जी महाराज तथा गुरुजी चंद किरण गर्ग ने आशीर्वचन एवं दीप प्रज्वलित करके किया। महामंडलेश्वर ने कहा कि वृद्धाश्रम में जो लोग बुजुर्गों की सेवा करेंगे उनसे पूछना चाहिए कि घर पर भी अपने बुजुर्गों की सेवा करते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि हमें सभी वृद्धों का आदर सत्कार करना चाहिए। सरस्वती जी महाराज ने कहा कि भारतीय गाय की नस्ल में वात्सल्य होता है। गाय हमारी मां है, गाय बचेगी तभी हमारी संस्कृति बचेगी। लोगों से गाय की सेवा करने को कहा। इस दौरान उन्होंने गोशाला को नगदी के रूप में उपहार दिया। कार्यक्रम में दिल्ली से आए पवन वर्मा ग्रुप के कलाकारों ने सुंदर भजन सुनाए। इस दौरान यूपी रतन डॉ संदीप वर्मा, संदीप गोयल, मनीष गोयल, नरेश मिगलानी, विनोद पाल, पराग शर्मा, निखिल गोयल, महंत देवेंद्र, सुमित जैन, राजकुमार त्यागी, अमित धीमान आदि मौजूद रहे।
दिया धरना
मुजफ्फरनगर। सामाजिक कार्यकर्ताओ ने गौवंश की रक्षा के लिए पशु पैठ को तत्काल रूकवाये जाने की मंाग की। कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित सामाजिक कार्यकर्ताओ ने संाकेतिक धरना देकर बुढाना मे पशु पैठ खुलने पर नाराजगी व्यक्त कर पशु पैठ को बन्द कराने की मांग की। धरनारत लोगो का आरोप है कि बुढाना क्षेत्र मे पशु पैठ खुलने से गौकशी बढ सकती है। इस दौरान कवाल कांड मे मारे गए युवक गौरव के पिता चैधरी रविन्द्र सिह व कुछ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। धरने के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा गया।
