News
खबरें अब तक...

समाचार

आईजी ने भ्रमण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। आईजी लाॅ एंड आॅर्डर,डीएम व एसएसपी ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर के विभिन्न बाजारों व चैराहो पर डयूटियंा चैक कर भ्रमण किया तथा अधिनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के उददेश्य से दोपहर के वक्त भ्रमण कर डियुटियंा चैक मौके पर मौजूद अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह,डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु आज दोपहर के वक्त नगर के मुख्य चैराहों, शिव चैक, मिनाक्षी चैक, शामली बस स्टैण्ड, हनुमान चैक, अस्पताल चैराहा व फक्कर शाह चैक, ईदगाह आदि अनेक स्थानो व भीडभाड वाले बाजारो मे पैदल भ्रमण कर उक्त स्थानो पर तैनात पुलिस अधिकारी/पुलिसकर्मियो की डयूटी चैक की। इस दौरान भीडभाड वाले इलाको मे ड्रोन कैमरे की मदद से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं दूसरी और एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन अमित सिह व सिटी मजिस्टैªट अतुल कुमार आदि अधिकारियो ने भी विभिन्न स्थानो का भ्रमण किया। इस दौरान विभिन्न चैराहों /बाजारों मे पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। आला अधिकारियो ने क्षेत्र के गणमान्य लोगो से भी मुलाकात की।

छात्रों ने देखा पुलिसिग कार्य
मुजफ्फरनगर। नईमंडी स्थित नींव इंटरनेशनल विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में शैक्षिक भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने पुलिस का कार्य और व्यवहार आदि को देखा है। छात्रों ने प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खां को सलामी देकर एवं उनको उपहार दिए। प्रतिसार ने बच्चों को बताया कि रिजर्व लाइन्स को पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों एवं समस्त जिले की गतिविधियों पर ध्यान रखने के लिए बनाया गया है। यहां परेड ग्राउंड, अस्पताल, विद्यालय, नियंत्रण कक्ष, बैरक, स्टाफ क्वार्टर इत्यादि हैं। इसके अलावा छात्रों को सल्युटिग बेस, हेलिपैड, डॉग स्क्वायड, पुलिस मेस, मंदिर, कैंटीन, इत्यादि सभी विभागों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस विभाग की परिवहन शाखा का सभी छात्र-छात्राओं ने विशेष आनंद लिया। उन्होंने बताया कि सभी पुलिस वाहनों में सायरन की व्यवस्था होती है, जिसका प्रयोग आपातकालीन परस्थितियों में किया जाता है। रिजर्व पुलिस लाइन क्षेत्र के शैक्षिक भ्रमण का सभी विद्यार्थियों ने जमकर लुत़्फ उठाया। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि पुलिस विभाग हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है और जिस प्रकार पुलिस विभाग के कर्मचारी विपरीत परिस्थितियों में हमारी और हमारे समाज की रक्षा करते हैं वह अछ्वुत है। कार्यक्रम में सुम्बुल आजम, ईशा भार्गव आदि मौजूद रहे।

जिला बदर को चाकू सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने जिला बदर को चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी अभिषेक यावद के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत विभिन्न मामलो मे वंाछित/शामिल आरोपियो की गिरफ्तारी को सुनिश्चित करने की दिशा मे एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ नई मन्डी धनंजय कुशवाह के निर्देशन मे तथा इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली दीपक चतुर्वेदी के साथ क्षेत्र मे गश्त के दौरान नई मन्डी चैकी प्रभारी नरेन्द्र सिह ने जिला बदर चल रहे भोपा क्षेत्र के गंाव कादीपुर बेहडा निवासी इन्द्रजीत पुत्र सतपाल को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुश्चित की।

मारपीट का आरोप
मुजफ्फरनगर। ग्रामीण ने घर मे घुसकर गाली गलौच व मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के लिए एसएसपी से मदद की गुहार लगाई। घायल युवक ने अपने परिजनो के साथ एसएसपी कार्यालय पहंुच कर पूरे माममे से अवगत कराया।
नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित निकटवर्ती गंाव शेरनगर निवासी युवक नूर मौहम्मद पुत्र दीन मौहम्मद ने अपने परिजनो के साथ कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहंुच कर एसपी सिटी सतपाल अंतिल से मिलकर सौपे गए प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि बीती रात वह अपने घर मे बैठा हुआ था कि इसी बीच उसके घर मे पहंुचे गांव के ही निवासी छोटू, शादाब, एहसान एवं इस्लामु ने उसके साथ मारपीट कर डाली। तथा अन्य परिजनो के साथ गाली गलौच की। पीडित नूर मौहम्मद ने आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मंाग की है।

मिट्टी से भरा ट्राला धूं धूं कर जल उठा
मुज़फ्फरनगर। पानीपत खटीमा राजमार्ग पर देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब सीमेंट गिट्टी से भरे ट्राले में शार्ट शर्किट के चलते भयंकर आग लग गई ट्राले के चालक ने ट्रक से कूदकर बामुश्किल अपनी जान बचा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को भी दे दी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम भी तुरन्त घटना स्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कराया लेकिन तब तक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो चूका था।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मु० नगर के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी पिन्ना बाईपास पर देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब अचानक से हाईवे पर जा रहे सीमेंट गिट्टी से भरे एक २२ टायरा ट्राले में शार्ट शर्किट के चलते अचानक आग लग गई जबकि उसके चालक ने बामुश्किल ट्रॉले से कूदकर अपनी जान बचाई और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस एंव दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। राजस्थान निवासी ट्रक चालक भाग सिंह ने बताया की वह अपने ट्राले में सीमेंट गिट्टी भरकर हरिद्वार के लक्सर की तरफ जा रहा था । जब वह जनपद मु० नगर के पानीपत खटीमा राजमार्ग के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत काली नदी पुल के पास पहुंचा तभी अचानक उसके ट्राले में शार्ट शर्किट के कारण अचानक भयंकर आग लगी गई। ट्रक चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई और आस पास के राहगीरों की मदद से स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी । आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एंव दमकल कर्मियों ने मोके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया लेकिन तब तक आग लगने के कारण ट्राले का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो चूका था ।थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के पानीपत खटीमा राजमार्ग के काली नदी बाईपास शामली रोड की घटना ।।

मंत्री कपिलदेव ने लिखा पत्र
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज का नाम परिवर्तित कराये जाने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अध्यक्षा, नगर पालिका को पत्र लिखा है।
मुजफ्फरनगर शहर में स्थित नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज का नाम परिवर्तित कर, महाराजा अग्रसैन नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज कराये जाने को लेकर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद् की अध्यक्षा को पत्र लिखा है।
अध्यक्षा को संबोधित अपने पत्र में मंत्री कपिल देव ने कहा कि यदि इस कॉलेज का नाम महाराजा अग्रसैन नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज करा दिया जाये तो समाज के सहयोग से इसमें विज्ञान आदि विषयों को पढाने के लिए अतिरिक्त कक्ष, कमरें, हॉल आदि का निर्माण कराकर कॉलेज का जीर्णाेद्धार किया जा सकेगा और इसमें अन्य पाठ्यक्रमों जैसे विज्ञान, कॉमर्स आदि की भी स्वीकृति कराई जा सकेगी। इस कॉलेज में अधिकांशतः आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग की बालिकाएँ पढती हैं। मंत्री ने अपेक्षा की है कि कॉलेज का नाम परिवर्तित कराये जाने के लिए बोर्ड से प्राप्त स्वीकृति शासन को भेजी जाये ताकि इस संबंध में आगे की कार्यवाही कराई जा सके।

शराब सहित दबोचा
चरथावल। जनपद मे नशे के अवैध कारोबार को समाप्त करने के उददेश्य से एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान को नित नई सफलता मिल रही है। एसएसपी की इस मुहिम मे जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से अवैध शराब व नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार मे संलिप्त कई आरोपियो को भारी मात्रा मे नशीेले पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी संदर्भ मे चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिह यादव के नेतृत्व मे शांति व्यवस्था के मददेनजर की गई गश्त के दौरान बिरालसी चैकी प्रभारी संदीप कुमार ने क्षेत्र के गंाव रोनीहरजीपुर मे एक घर मे छापेमारी करते हुए शराब की भटटी चलाते सिटटर पुत्र बालकिशन को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मौके से शराब बनाने के उपकरण, लहन व कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की।

रक्तदान शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत बुढ़ाना जनपद मुज़फ्फरनगर सभागार में इण्डियन रेड क्रॉस के शताब्दी वर्ष (१९२०-२०२०)के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन श्रीमती बाला त्यागी अध्यक्ष नगर पंचायत बुढ़ाना, कुमार भूपेंद्र उप जिलाधिकारी बुढ़ाना, ओम गिरि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना कुशल पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बुढ़ाना, विकास कुमार खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना द्वारा किया गया । रक्तदान शिविर की थीमप्राण लेने वाले से प्राण बचाने वाला बडा होता है थी। रक्तदान शिविर में २९ पुरुष एवं महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया । इस रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ राजीव कुमार संरक्षक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं भारत विकास परिषद शाखा बुढ़ाना द्वारा किया गया। सभी रक्तदान दाताओं/ को पगड़ी एवं फूल माला पहनाकर एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व भारत विकास परिषद शाखा बुढाना द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं रक्त कोष जिला चिकित्सालय मुज़फ्फरनगर द्वारा रक्त दान कार्ड दिया गया।रक्त दान दाताओं में जितेंद्र कुमार यादव एसएसआई बुढ़ाना शिवकुमार त्यागी ,विपिन राणा, शशांक गोयल ,सुशील तायल ,सुधीर कुमार ,सुधीर पूर्व प्रधान ,प्रदीप त्यागी ,बिट्टू ,अमित संगल,नीरज ,रविंद्र सहरावत सुशील सैनी, डॉक्टर संगीता चैधरी डीएवी पीजी कॉलेज, शिवराज सिंह ,गौरव शर्मा, नौशाद सलमानी, मनोज सहरावत, आशु खान, मनोज, राजेंद्र सिंह, संदीप उजलायन, भँवर कली ,रविता ,कुलदीप त्यागी सतीश कुमार ,विशाल भट्ट द्वारा रक्तदान किया गया ।कार्यक्रम में मनीष संगलअध्यक्ष, अमरीश बंसलकोषाध्यक्ष ,महेश गर्ग, डॉ राकेश मित्तल ,अवध विहारी गर्ग, राजन तायल ,सतीश गोयल, सुधा त्यागी ,शशि त्यागी ,व ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय की टीम,इण्डियन रेड क्रॉस शिवराज सिंह मुजफ्फरनगर उपास्थित रहे।

डूबने से मौत
मीरांपुर। नहर मे नहाते वक्त एक युवक की नहर मे डूब जाने से मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया तथा कस्बे मे शोक छा गया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला मुश्तक निवासी राजा कुरैशी का करीब 19 वर्षीय बेटा राज कुरैशी कुतुबपुर नहर मे नहाने के लिए गया हुआ था कि इसी बीच हादसे के तहत युवक राज कुरैशी नगर मे डूब गया। इस हादसे से नहर पर नहा रहे तथा अपने पशुओ को नहला रहे ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। ग्रामीणो ने युवक के परिजनो व पुलिस को इस हादसे से अवगत कराया। हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पैक्टर एच.एन.सिह मय फौर्स के मौके पर पहंुचे। पुलिस ने गोताखोर टीम की मदद से नहर मे डूबे युवक की तलाश की। काफी मशक्कत के बाद युवक को झाल से बरामद कर लिया। युवक के नहर मे डूबने की खबर पर तुरन्त ही मौके पर पहंुचे परिजनो व पुलिस ने युवक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहंा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।

शाहपुर के यश स्पोर्टस एकेडमी मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान

शाहपुर। बेटियांे को उचित शिक्षा व सम्मान मिलना चाहिए। क्योंकि शिक्षित नारी देश व समाज के उत्थान मे सहायक सि( होती है। अतः नारी शिक्षा व बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार होना चाहिए।
कस्बा शाहपुर के यश स्पोर्टस एकेडमी मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि एडीएम आलोक कुमार ने कहा कि जीवन मे शिक्षा के साथ साथ खेलों का भी महत्वपूर्ण स्थान है। क्योंकि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। अतः बालिकाओं को शिक्षा के साथ साथ खेल प्रतियोगिताओ मे भी बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम मे पहुंचने पर आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि का बुके भंेट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एडीएम आलोक कुमार ने सभी प्रतिभागी छात्राओ से परिचय प्राप्त किया तथा फीता काटकर खेलोे का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पीजेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान,जिला क्रीडा अधिकारी राजकुमार, क्रीडा अधिकारी हापुड एस.के.रंधावा,जिला प्रोबेशन अधिकारी नवीन राठी,जिला प्रोबेशन कार्यालय से महिला कल्याण अधिकारी शिवंागी बालियान,महिला शक्ति केन्द्र डीएससीडब्ल्यू रेनू सिह जिला समन्वयक,संदीप बालियान, विपिन बालियान, सुशील मिश्रा अधिसाक्षी अधिकारी शाहपुर सहित क्षेत्रा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इण्टर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामंेट का समापन
मुजफ्फरनगर। एस.डी. काॅलेज आॅफ मैनेजमैन्ट स्टडीज के खेल मैदान दो दिवसीय इण्टर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बी0सी0ए0 (प्रथम वर्ष) वाइट टाइर्गस एवं बी0एस0सी0 (सी0एस0 प्रथम वर्ष) ब्लैक पैन्थर एवं बी0बी0ए0 (प्रथम वर्ष) रैड टाइर्गस के मध्य किया गया। टूर्नामेंट का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व प्राचार्य डा0 आलोक गुप्ता, विभागाध्यक्ष डा0 राजीव पाल सिंह व विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया व सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने प्रतिभागी विजेता टीमो का उत्साहवद्र्यन करते हुए प्रशस्ति पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया ओर कहा कि इस तरह के टूर्नामेन्ट होते रहने चाहिए, इससे विद्यार्थियों में मानसिक एवं शारीरिक विकास हाने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है एवं प्राचार्य डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि उत्कृष्ट प्रर्दशन की सराहना तथा इस प्रकार की खेल प्रतियोगितायें छात्रोे मे मध्य मे सहयोग व सद्भावना को विकसित करने के लिये करायी जाती है और भविष्य में करायी जाती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन खेल विभागाध्यक्ष डाॅ0 रूपम सक्सेना ने किया। इन मैचो में अम्पार्यस की भूमिका रोबिन गर्ग, मोहित गोयल, मौ0 अंजर व राहुल शर्मा ने निभाई। स्कोरिंग वैभव वत्स, डा0 संगीता गुप्ता व नवनीत चैहान व रोबिन मलिक द्वारा की गयी। प्रथम मैच बी0सी0ए0 एवं बी0एस0सी0 (सी0एस0) के मध्य हुआ। जिसमें बी0सी0ए0 के कप्तान सात्विक ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
जिसमें बी0एस0सी0 (सी0एस0) ने 10 ओवर के 100 रनो का लक्ष का पीछा करते हुए बी0सी0ए0 ने 07 ओवर मे 102 रनो के साथ जीत हासिल की। इसमें बी0सी0ए0 के छात्र सात्विक गौतम मैन आॅफ दी मैच रहे। दूसरा मैच बी0सी0ए0 की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमे बी0बी0ए0 ने 124 रनो का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए बी0सी0ए0 वाइट टाइर्गस ने 08 ओवर में 1 विकेट के नुकसान के साथ 128 रनो के साथ जबरदस्त जीत हासिल की। जसमें बी0सी0ए0 के छात्र सागर मैन आॅफ दी मैच रहे। एस. डी. काॅलेज आॅफ मैनेजमैन्ट स्टड्ीज का मैदान दर्शको से खचाखच भरा था। इस मैदान पर सभी क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन हो रहा था। जैसे ही कोई खिलाडी चैका या छक्का मारता, दर्शक जोरदार तालियों से उसका स्वागत करते थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से चाॅदना दीक्षित, नवनीत चैहान, श्वेता, मोहित गोयल, राहुल शर्मा, दीपक गर्ग, अक्षय जैन, प्राची, डा0 संगीता गुप्ता, अन्जर, पुर्वी, सोनिका, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चैधरी व सतीश के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 8 =