News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर बैठक का भाजपा कार्यालय पर हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बूथ सशक्तिकरण अभियान २०२३ की द्वितीय चरण शक्तिकेन्द्रशः सत्यापन हेतु कार्ययोजना विधानसभा सदर की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला मंत्री रेणु गर्ग द्वारा किया गया।
सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं वक्ता, नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष उ०प्र० श्री मोहित बेनीवाल जी का मुजफ्फरनगर में प्रथम आगमन पर पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेटकर व अंग वस्त ओढाकर स्वागत किया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल जी ने विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण सत्यापन कार्यशाला में बताया कि १ अप्रैल से ६ अप्रैल तक सभी शक्तिकेन्द्र के सत्यापन अधिकारी अपने सभी बूथो पर जाकर बैठक करें, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, सरल ऐप भरें हुए प्रोफाईन निर्माण एवं बूथ बनाये गये व्हाटसअप ग्रुप का सत्यापन करें।
जहाँ पर जो कार्य अपूर्ण हो उसे उस बूथ पर पूर्ण कराना है ६ अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर बूथों की बैठक आयोजित करके स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित कराने है। शक्तिकेन्द्र सत्यापन अधिकारी अपने शक्तिकेन्द्र के संयोजक, शक्तिकेन्द्र पर नियुक्त आईटी/सोशल मीडिया के एक टैक्निकल कार्यकर्ता को ले जाकर शेष तकनीकी कार्य पूर्ण कराना है, सभी शक्तिकेन्द्र सत्यापन अधिकारियो द्वारा बूथों पर फिजिकल बैठकर सत्यापन कार्य करना है, सभी शक्तिकेन्द्र सत्यापन अधिकारी सत्यापन हेतु जाने से पूर्व बूथ के अधिकतम कार्यकर्ताओ से वार्ता कर अपने आगमन के बारे में सूचित अवश्य करेंगे, आपको लिफाफे में दी गई समिति में ही अगर करेक्शन है तो उसपर अपने हस्ताक्षर करके लिफाफे को पैक करके मंडलशरू पैकेट बनाकर विधानसभा सत्यापन अधिकारी को सौंप देना है। विधानसभा सत्यापन अधिकारी शक्तिकेन्द्रो से सभी पैकेट कलेक्ट करेके जिलाध्यक्ष का हस्ताक्षर करवाकर जिले को पैकेट सौंप देंगे। जिले द्वारा सत्यापित बूथ समितियो को मण्डलशः प्रदेश कार्यालय में ८ अप्रैल तक जमा कराना है।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने भी मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंटकर उन्हें बधाई दी।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि सभी शक्तिकेन्द्र के सत्यापन अधिकारी अपने कार्य को परिश्रम एवं लगन के साथ समय पर पूर्ण करें, उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का धन्यवाद किया।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, शरद शर्मा, अमित चौधरी, जिला मंत्री सुधीर खटीक, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अमित सिंह रावल, जिलाध्यक्ष युमो कार्तिक काकरान, पूर्व चेयरमैन अंजु अग्रवाल, प्रदेश कार्य सदस्य युमो सचिन त्यागी, महेश चौधरी, गीता जैन, अमिता चौधरी, सीमा शर्मा, सरिता शर्मा अरोरा, सुनीता मलिक, सुनीता शर्मा, इन्द्रा सैनी, अभिषेक अग्रवाल, श्रीमोहन तायल, प्रमोद मित्तल, योगेश मित्तल, डॉ० संदीप शर्मा, डॉ० देशबंधु तोमर, गुरूदत्त अरोरा, तरूण त्यागी, रजत त्यागी, गौरव पंवार, अनिल राठी, अरविन्द त्यागी, विशाल गर्ग, अमित जैन, राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, संजय मित्तल, नंदकिशोर पाल, प्रशांत शर्मा, विपुल शर्मा, कंवरपाल वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, तेजपाल सैनी, पदमसिंह तोमर, दिनेश पुण्डीर, पिंटू त्यागी, विपुल भटनागर, राधे वर्मा, संजय धीमान, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, अजय सागर, सागर वाल्मीकि, भूपेन्द्र प्रजापति, कुलदीप शर्मा, नरेन्द्र प्रजापति, रवि चन्देल, विपिन जैन, मुकेश कुमार, शिवकुमार त्यागी, जितेन्द्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

 

मेधावी बच्चों को एसएसपी ने सम्मानित कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रिजर्व पुलिस लाईन में पुलिस मार्डन स्कूल के वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समारोह में मौजूद स्कूली बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही हर समस्या की एकमात्र कुंजी है, आप सब अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे तभी आप अपने समाज और परिवार का विकास कर सकते है। इसलिए अपने गुरुजनों से अच्छी शिक्षा प्रदान कर आगे बढ़ें। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले तथा जीवन में कुछ पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहें। संबोधन के पश्चात् एसएसपी द्वारा कक्षाओं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अंकतालिका वितरित की गयी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए सभी का उत्सावर्धन किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

 

स्कूल में चोरी
ककरौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कम्हेडा स्थित दीन मौ.राजकीय इण्टर कॉलेज मे बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने स्कूल मे चोरी कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच पडताल शुरू की। कम्हेडा स्थित दीन मौहम्मद राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने थाना प्रभारी के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि विगत 30 मार्च 2023 की रात को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के ताले तोडकर बायोमैट्रिक मशीन, साउंड सिस्टम आदि चोरी कर लिए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पुलिस को इसकी सूचना दी। स्कूल मे चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर नुकसान सम्बन्धी तहरीर लेते हुए मामले की जांच पडताल शुरू की।

 

पूजन एव महाआरती का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा महाआरती एव भगवती पूजन का कार्यक्रम दुर्गा मंदिर ब्रह्मपुरी मे किया गया।कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र तायल- सीमा तायल रहे। आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम मे शाखा संरक्षक संदीप जैन डॉ प्रवेश कुमार आशीष अग्रवाल अजय गुप्ता डॉ अश्वनी पुंडीर विशाल शर्मा कौशल कृष्ण अजय अरोरा अचिन अग्रवाल पंकज सिंघल मनीष बंसल उपस्थित रहे। महिला शक्ति से स्वीटी बंसल टीना अग्रवाल मानसी वर्मा मुक्ता अग्रवाल रुचि गुप्ता प्रतिभा बंसल अनुपमा कर्णवालउपस्थित रही। अध्यक्ष अरविंद गुप्ता एव सचिव पंकज बंसल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र तायलद्वारा स्वादिष्ट जलपानध्प्रसाद की व्यवस्था की गई।कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल एव महिलासंयोजिका अंजू मित्तल द्वारा सभी का स्वागत किया गया।

 

पाठय पुस्तकों का वितरण
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विकास क्षेत्र खतौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसी में सत्र (२०२३-२४)हेतु निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार विकास क्षेत्र खतौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसी में सत्र (२०२३-२४)हेतु निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी खतौली पंकज अग्रवाल के द्वारा कक्षा एक से आठ के छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण किया गया।ऐसा पहली बा र्हुआ कि नया सत्र आरंभ होने से पूर्व ही छात्र छात्राओं को पाठय पुस्तक उपलब्ध हो गई हैँ।इस बात को लेकर छात्रों, अभिभावकों एंव अध्यापकों में बड़े हर्ष का माहौल है । पाठ्य पुस्तकें प्राप्त करके बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखायी दी। पाठ्य पुस्तकें समय से प्राप्त होने से बच्चों के निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग मिलेगा । खंड शिक्षा अधिकारी ने अधिक से अधिक नये बच्चों का नामांकन विद्यालय में करने के लिये अभिभावकों से सम्पर्क करने के निर्देश दिये। इसी समारोह में सत्र (२०२२-२३)के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।समारोह में ग्राम प्रधान,विशिष्ठ ग्रामवासी एंव अध्यापक उपस्थित रहे।

 

मेधावी छात्राओं को किया सम्मानितMuzaffarnagar News
शाहपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर में कक्षा ६,७,८,९, व११का परीक्षा फल घोषित किया गया। कक्षा.६..में सुहाना ने ८५.२८त्नअंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अफ्शा ने ८३.१४प्रतिशत द्वितीय स्थान व नाजिश ने ८२.८५प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा.७में अरीबा ने ९०.६०प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अंकिता ने ८६प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व सायमा ने ८५.९०प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा.८ में मुआविया ने ८१.५७प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान जोया मालिक ने ८१.१४प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व जिया ने ७८.१४प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा.९.में हमजा ने ८४.७०प्रतिशत अंक प्रप्त कर प्रथम स्थान, महक ने ८१.२७प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व माहिन मालिक ने ८१.१७प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा . ११.में अनु कुमारी ने ६८.२०प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आशना ने ६६.३०प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व सानिया ने ६५.९०प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब नरगिश कक्षा १२की छात्रा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया। प्रबंधक महोदय अरविंद गुप्ता प्रधानाचार्या उषा अस्थाना व अनिल बंसल (पूर्व मंत्री भारत विकास परिषद् समृद्धि ) तथा महेंद्र सैनी ने सभी सफल छात्राओं को शुभ कामनाए दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के प्रेरित किया। इस अवसर पर रिंकी रानी, आदेश सैनी ,शिवानी अरोरा, अंजली, ज्योति त्रिपाठी ,ललिता शर्मा ,पूजा पाल,तनु सैनी आदि उपस्थित रहे ।

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)के परिसर में बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. निर्वाल और उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला , जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रतिभा शर्मा , युवा कल्याण अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बालिकाओं से केक कटवाया , बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए बैग ,पुस्तकें और आवश्यक सामग्री वितरित की । बालिकाओं को संबोधित करते हुए डा. निर्वाल जी ने कहा कि ग्रामीण अंचल की बालिकाएं भी अब शिक्षा , खेल ,कला और रचनात्मक कार्यों में समान रूप से उपस्थिति दर्ज करा रही है । आज सरकार बेटियों के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाया रही है । कार्यक्रम आयोजिका श्रीमती शिवांगी बालियान , श्रीमती वंदना बालियान एवं वंदना शर्मा , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकुमार शर्मा , नगर पंचायत भोकरहेड़ी के नामित सभासद विक्रम सिंह सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे 

 

कीर्तन भवन में श्रीराम जन्मोत्सव मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गत दिवस स्थानीय कीर्तन भवन नई मंडी परिसर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल के कुशल नेतृत्व एवं प्रदेश महामंत्री रामकुमार तायल राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद मित्तल जिलाध्यक्ष विनोद संगल एवं अंकुर गर्ग जिला महामंत्री की व्यवस्था प्रबंधन में राम जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सौजन्य से संपन्न हुए इस राम जन्मोत्सव में बतौर मुख्य वक्ता पधारे मानस मर्मज्ञ पंडित बृजेश पाठक जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्री राम सर्वज्ञ सर्व समर्थ और पूर्ण ब्रह्म है और उन्होंने अपने मानव अवतार के माध्यम से संपूर्ण जनमानस को या प्रेरित किया है सत्य प्रेम करुणा सहजता सरलता एवं प्राणी मात्र से प्रेम ही जीवन का सार तत्व है प्रभु स्वयं कंटक वन में वितरण करते हुए अपने भक्तों का उद्धार कर रहे हैं यही उनकी उदारता एव सागर है राम जन्मोत्सव का सीधा अर्थ है संपूर्ण प्राणी जगत में जीवन के आनंद का प्रवेश करना इस अवसर पर सर्व श्री इंजीनियर लोकेश चन्द्रा बीएम गुप्ता ल.के.मित्तल आशुतोष बंसल हरिशंकर मुद्रा देवेंद्र कुमार गर्ग जय प्रकाश गर्ग ललित माहेश्वरी रामनिवास मित्तल मनोज सिंघल अरुण खंडेलवाल शिव कुमार सिंघल कुलदीप गोयल विशाल गर्ग आदित्य भर्तियां अजय अग्रवाल सीए अरुण गोयल अशोक बंसल पी के गुप्ता प्रोफेसर सतीश मित्तल इंजीनियर राजेंद्र गोयल श्याम लाल बंसल दाल वाले चौहान गर्ग सुभाष गुप्ता सुनील गोयल महेश गर्ग,शिशु गर्ग एडवोकेट विष्णु स्वरूप अग्रवाल विश्वदीप गोयल युवा (प्रदेशअध्यक्ष) सहित अन्य अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे और इस राम जन्मोत्सव कार्यक्रम के उपरांत भव्य आरती के साथ संपूर्ण जनमानस को प्रसाद का वितरण किया गया।

दीपचंद ग्रेन चैंबंर इंटर कालेज में परीक्षाफल का हुआ वितरणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शिक्षा सत्र के अंतिम दिन आज दीपचन्द्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज, नई मंडी का गृहवार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। विद्यालय का परीक्षा फल ८६.५ प्रतिशत रहा। गृहवर्षिक परीक्षा में सम्मिलित ७२८ छात्र-छात्राओं में से ६३० उत्तीर्ण रहे। कक्षा ११ विज्ञान वर्ग की कुमारी डिम्मी चौधरी ने ८८.१ प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च और कक्षा ७ के चिरंजीव सैनी ने ८८प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने विद्यालय का गृहवार्षिक परीक्षाफल घोषित करते हुए स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए परीक्षा में असफल हुए छात्रों को प्रेरित कर कड़ी मेहनत और छात्रों के चरित्र निर्माण पर विशेष बल दिया।
जूनियर वर्ग कक्षा ६ ए के गर्वित कुमार ने ८७प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, रचित पवार ने ८४.८प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और कक्षा ६ बी के अक्षित कश्यप ने ८१प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ७ ए के चिरंजीव सैनी ने ८८प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम और विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं चेतन सैनी ने ८७प्रतिशत अंक और हिमांशु ८०प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं ए में तनिश पाल ८५.७प्रतिशत अंक और संतलाल ने ८५प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया,वही आठ बी के देव ८४प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में कक्षा ११ विज्ञान में कु. डिम्मी चौधरी ने ८८.१ प्रति. अंक प्राप्त कर कक्षा एवं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं नीरज कुमार ने ८३.६ प्रति. अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ११ वाणिज्य वर्ग में केसरी नंदन ने ६३.१ प्रति. और विजय ने ६० त्न अंक प्राप्त कर क्रमशः कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ९ वर्ग में अंशिका मलिक ने ८४.६ प्रतिशत अंक, आदित्य पाल ८२.६ प्रतिशत अंक और फलित चौधरी ८२प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कल एक अप्रैल से विद्यालय में कक्षा ६ से कक्षा ९ तक प्रवेश शुरू हो जाएंगे । छात्राओं के प्रवेश केवल कक्षा ९ व कक्षा ११ में होंगे ।

चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, ग्राहक सेवा केन्द्र आदि वित्तीय संस्थानों पर की गयी चेकिंग तथा सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संदिग्धों से की गयी पूछताछ। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई तथा आसपास घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ की गयी। इसी क्रम में एलआईयू टीम, एएस चौक टीम व स्थानीय पुलिस बल द्वारा कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान परिसर में उपस्थित लोगों से पूछताछ करते हुए संदिग्धों की चेकिंग गयी तथा परिसर में खड़ें वाहनों को चेक किया गया। साथ ही लोगों से कोई भी संदिग्ध व्यक्तिध्वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी।

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजनMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) धर्मनगरी खतौली में भगवान महावीर के २६२३ वे जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ मांगलिक क्रियाओं से किया। उक्त समारोह का आयोजन पीसनोपाड़ा मंदिर कार्यकारणी सकल जैन समाज के सहयोग से कर रही है। उक्त कार्य हेतु सर्वप्रथम उत्सव पंडाल में भूमि शुद्धि करण हुआ। धर्म ध्वजा रोहण कपिल जैन दिल्ली ने किया। आज इस मांगलिक अवसर पर विशाल भव्य रथ यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। शोभायात्रा में वृषभ बैल वाला रथ गज रथ व घोड़े वाला रथ शामिल रहे। जिनमे जिनेंद्र भगवान की प्रतिमा, यंत्र जि व जिनवाणी माता को विराजमान कराया गया । सुश्रावक बग्गी में धार्मिक ग्रंथ लेकर बैठे। शोभायात्रा में घोड़े भी शामिल रहे। रथ यात्रा बड़ा बाजार सर्राफान मंदिर से प्रारंभ होकर गली घंटाघर जी.टी.रोड जैन कीर्ति स्तंभ से गुजरते हुए इंदिरा मूर्ति उत्सव पंडाल में संपन्न हुई। उत्सव पंडाल में चौत्यालय की स्थापना कराकर श्रीजी का अभिषेक किया गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश के बैंड मधुर भक्ति भजन प्रस्तुत कर रहे थे। अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन की जिनेंद्र भक्ति सभी के आकर्षण का केंद्र रही। वीतराग विज्ञान पाठशाला के द्वारा अचार्य शुभ चंद्र नाटिका की अनूठी प्रस्तुति दी गई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। समारोह गौरव राजेश जैन दिल्ली रहे। कलपेंद्र जैन ने बताया भगवान महावीर जैन धर्म के २४वें तीर्थंकर है। आज के समारोह में मुकेश एडवोकेट राकेशअंबर अनंतवीर शीलचंद हंस कुमार सिलो मोहित स्वतंत्र राजीव मुखिया मुकेश आढती सुदेश सर्राफ नवीनतार नीरज किराना पंकज महलका वैभव सभासद मनीष केमिकल योगेश सर्राफ राजेंद्र दादरी शिखरचंद सुखवीर प्रसाद अनुराग प्रधानाचार्य शशांक महलका विजय सर्राफ सुनील ठेकेदार अशोक सर्राफ सुरेंद्र घड़ी सुशील मंडी डॉक्टर ज्योति सुरभी सोनिया पवित्रा अंजना अलका तनीषा वंदना सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में रहे।

 

महेश ज्ञानदीप का परीक्षाफल वितरित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । टाउन हॉल रोड स्थित महेश ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल आज घोषित किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितिय एंव तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही वर्षभर चलने वाली गतिविधियों, खेलकूद, सुलेख एवं कला प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया गया। प्राईमरी एक वर्ग में सर्वाधिक अंक आराध्या सिंह तथा जूनियर वर्ग में दिव्यम गुप्ता तथा हाईस्कूल मे सिमरन सिंघल तथा उपस्थिती में अंश कुमार को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति लक्ष्मी अरोरा तथा श्रीमति रेखा अग्रवाल ने सभी बच्चों को उनकी सफलता पर शुभाशीष दी।

 

ग्रीन लैंड स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल पुरस्कार वितरण के साथ घोषित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर पुरस्कार वितरण तथा वार्षिक समारोह आयोजित किया गया।बच्चों के द्वारा बहुत मनोहारी देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विद्यालय प्रबंधक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि बच्चे की प्रथम पाठशाला उसका घर होता है, तथा उसका प्रथम गुरु माता दूसरा पिता तथा तीसरा आचार्य होता हैं । यदि माता-पिता और आचार्य सदाचारी, पवित्र ,ईमानदार ,मेहनती और देश भक्त होंगे तो निश्चित रूप से बच्चों के अंदर भी अच्छे गुण देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर कक्षा एक में कुमारी खुशी प्रथम ,अनमोल द्वितीय, तथा हन्जला तृतीय स्थान पर ,कक्षा दो में वंश प्रथम ,अनुश्री द्वितीय ,और विवेक तृतीय ,कक्षा ३ में अवनी प्रथम, आकांक्षु द्वितीय, शौर्य तृतीय ,कक्षा चार में यश प्रथम, अक्षा त्यागी द्वितीय, देव सैनी तृतीय, कक्षा ५ में साबरीन प्रथम ,रिया द्वितीय तथा शौर्य गर्ग तृतीय ,कक्षा ६ में नंदिनी वर्मा प्रथम, अंशिका द्वितीय ,परी तृतीय कक्षा ७ में महिमा प्रथम ,ध्रुव द्वितीय, खुशी तृतीय और कक्षा ८ में वैभव प्रथम, विशाल द्वितीय तथा अंकित सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। योग में आदित्य राना, आयुष्मान, नेहा, वैभव ,वरुण, कौसवी, श्री सैनी कृष्णा मलिक आदि ने विशेष योग प्रदर्शन किया। उक्त सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य प्रधान अध्यापिका श्रीमती सुदेश रानी, कोमल शर्मा एवं अभिभावकों नरेंद्र शर्मा ,चौधरी जयपाल सिंह, सचिन कुमार आदि ने सामूहिक रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावकों ने भाग लेकर बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक देशभक्ति से ओतप्रोत वार्षिक उत्सव की अत्यधिक सराहना की।

 

दो दिवसीय स्टूडेंट डव्लपमेंट प्रोग्राम का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टड्ीज में सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये संयुक्त रूप से दोनो महाविद्यालयों के बीच एमओयू साइन होने पर बी0बी0ए0 विभाग द्वारा ”2023 आयकर स्लेब संरचना बदलने का प्रभाव“ व पूंजी संरचना की महत्ता“ विषय पर दो दिवसीय स्टूडेंट डव्लपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया
एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के सभागार में सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के साथ एम0ओ0यू0 के तहत बी0बी0ए0 विभाग द्वारा ”2023 आयकर स्लेब संरचना बदलने का प्रभाव“ व पूंजी संरचना की महत्ता“ विषय पर दो दिवसीय स्टूडेंट डव्लपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने 27 मार्च 2023 से 28 मार्च 2023 तक दो दिवसीय कार्यशाला में उत्सुकतापूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे मैनजमेंट के शिक्षकों द्वारा छात्र/छात्राओं को वित्तीय विषय से जुडें टिप्स दिये गये।
सर्वप्रथम प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल जी ने बताया कि व्यवसाय शुरू करने का सबसे महत्वपूर्ण घटक पूंजी है। यह कंपनी की नींव में कार्य करता है। किसी व्यवसाय के लिए ऋण और इक्विटी दो प्राथमिक प्रकार के पूंजी स्त्रोत हैं। पूंजी संरचना को ऋण और इक्विटी के संयोजन के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसे कंपनी द्वारा उपयोग में लाया जाता है ताकि कंपनी के समग्र संचालन और इसके विकास के लिए वित्त प्रदान किया जा सकें। वित्तीय मंत्रालय ने नई टैक्स रिजीम में छूट सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रूपये कर दिया है, इसका मतलब है कि नई टैक्स रिजीम में 7 लाख रूपये तक इन्कम वाले व्यक्तियों को कोई टैक्स नही देना होगा।
तत्पश्चात् बी0बी0ए0 विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह जी ने छात्र एवं छात्राओं को पूंजी संरचना के महत्व को समझाते हुए कहा कि शेयर पूंजी मे इक्विटी पूंजी शेयरधारकों या मालिकों के स्वामित्व वाला धन है। प्रतिधारित आय उस लाभ का हिस्सा है जिसे संगठन द्वारा अलग से रखा गया है और जो व्यवसाय को मजबूत करने में मदद करेगा तथा योगदान की गई पूंजी वह राशि है जो कंपनी के मालिकों ने कंपनी खोलने के समय निवेश की है या कंपनी के स्वामित्व के मूल्य के रूप में शेयरधारकों से प्राप्त की है। वित्तीय मंत्रालय ने बजट 2023 मे वेतन भोगी वर्ग तथा पारिवारिक पेशंन भोगियों को राहत प्रदान की है। वित्त मंत्रालय ने स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ नई टैक्स रिजीम मे बढ़ा दिया है। इसके अनुसार 15.5 लाख रूपये या अधिक वेतनभोगी व्यक्ति को 52,500 रूपये का लाभ होगा।
इसी क्रम मे प्रवक्ता डा0 संगीता गुप्ता ने अपने शब्दों मे बताया कि 7 लाख रूपये तक की आय वसले व्यक्तियों को नई कर व्यवस्था में कोई आयकर नहीं चुकाना पडे़गा। कर छूट सीमा बढ़ाकर 3 लाख रूपये की गई। कर संरचना में बदलाव स्लैब की संख्या घटाकर 5 की गई। वेतनभोगी वर्ग और पेंशनभागियों को नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बेनिफिट के विस्तार पर लाभ प्राप्त होगा। नागरिकों के पास ओल्ड टैक्स रिजीम का लाभ उठाने का विकल्प होगा।
प्रवक्ता डा0 अक्षय जैन ने अपने शब्दों का अनुवाद करते हुए कहा कि ऋण पूंजी को उधार ली गई धनराशि के रूप में संदर्भित किया जाता है जिसका उपयोग व्यवसाय में किया जाता है। ऋण पूंजी के विभिन्न रूप है। उदाहरण के लिए लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स को ऋणों में सबसे सुरक्षित माना जाता है क्योकि उनके पास एक विस्तारित पुनर्भुगतान अवधि है, और ब्याज चुकाने की आवश्यकता होती है जबकि मूलधन को परिपक्वता पर भुगतान करने की आवश्यकता होती है। तथा शॉर्ट टर्म डेट इंस्टूमेंट है, जिसका इस्तेमाल कंपनियों द्वारा कम समय के लिए पूंजी जुटाने के लिए किया जाता है।
कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्रायें आरजु बालियान, अभिषेक, अंकित, भव्या जैन, दीपा, गरिमा गर्ग, ईशा अरोरा, ज्योति, निधि, पल्लवी, पारस, राशी गर्ग, जूबें, काजल, गुंजन, शालू व सोनम पाल आदि ने अपना योगदान दिया। बी0बी0ए0 विभाग के दीपक गर्ग, मौ0 अन्जर, सोनिका, पूर्वी संगल, अनन्त गर्ग, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, अमित, सतीश, उमेश मलिक एवं धीरज गिरधर, गौरव यादव (एस0डी0 डिग्री कॉलेज) आदि शिक्षकगण व स्टॉफ नें उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया।

 

सर्टिफिकेट पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद मे संचालित प्रेरणा कैंटीन कि दीदियो का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा कैंटीन संचालन मे सावधानिया,नियम , टूल्स रखरखाव एवं एफएसएसएआई सर्टिफिकेट पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार विकास भवन सभागार मे मिशन अंतर्गत जनपद मे संचालित प्रेरणा कैंटीन कि दीदियो का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा कैंटीन संचालन मे सावधानिया,नियम , टूल्स रखरखाव एवं एफएसएसएआई सर्टिफिकेट पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त मसाले एवं अचार मुरब्बा बना रही दीदियो को भी समस्त जानकारी दी गयी तथा प्रशिक्षण विषयवस्तु उपलब्ध कराई गयी । उक्त कार्यशाला मे श्री प्रमोद कुमार यादव, उपायुक्त स्वतः रोजगार,डॉ. चमन लाल, सहायक आयुक्त(खाद्य), डॉ. विकास कुमार व डीएमएम मनोज कुमार ९ ब्लॉक से आयी हुयी समस्त कैंटीन दिदिया उपस्थित रहीं।

 

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ;आई.सी.सी.सीद्ध कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा कलेक्टर परिसर में स्थित (आईसीसीसी) इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया। जनपद में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई सी सी सी) कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा अनुपस्थित कार्मिकों को स्पष्टीकरण के लिए निर्देशित किया गया तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा शासन के निर्देशानुसार जनपद में स्थापित आपदा कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है, उसे भी देखा गया तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी से आपदा कंट्रोल रूम द्वारा जनपद में किस तरह अच्छे से कार्य किया जाए किया जाए, इस बिंदु पर भी चर्चा किया गया तथा महोदय द्वारा जनपद में होने वाली हीटवेव (लू) के दृष्टि गत आपदा पूर्व तैयारी हेतु विद्यालयों में अग्नि से बचाव हेतु मॉक ड्रिल आयोजन कराने का निर्देशन दिया गया ।

 

मोटे अनाज की विशेषता बताई
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खण्ड शिक्षा क्षेत्र बुढ़ाना के अन्तर्गत कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर मे श्री अन्न (काबुली चना) वितरण किया गया। जिला अधिकारी के निर्देशानुसार, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के निर्देशानुसार कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना में विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद की आज्ञा से श्रीमती बिंदिया गुप्ता स०अ० के नेतृत्व में देवेंद्र कुमार स०अ० द्वारा मोटे अनाज की विशेषता बताने के बाद मोटा चना और ताहरी विद्यालय में उपस्थित बच्चों को वितरित किया गया।

 

नवनियुक्त भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र चौधरी ने अपनी कार्यकारिणी घोषित करते हुए पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल आज अपने नवीन दायित्व के साथ पहली बार मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने तीन दिन पहले ही अपनी टीम को घोषित किया था, जिसमें पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल आज अपने नवीन दायित्व के साथ पहली बार मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां पर बाईपास पर जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा ने उनका बुके देकर स्वागत किया।
इसके बाद मोहित बेनीवाल गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, बघरा ब्लाक प्रमुख गौरव पंवार, चरथावल ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंचित मित्तल, वैभव त्यागी, श्रीमोहन तायल, सुधीर खटीक, सुनील तायल, विशाल गर्ग आदि ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद मोहित बेनीवाल ने सभी पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित किया।

 

साई पालकी यात्रा धूमधाम के साथ निकाली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) साकेत कॉलोनी के मंदिर में रामनोमी के दिन साई पालकी निकाली गई ।ये साई पालकी महिलाओं के द्वारा ही निकाली जाती हैं। एक समय ऐसा था ।जब हमने अकेले ही शुरू की थी ।जिसमे अलका शर्मा का विशेष योगदान रहता है। सभी बहने मिलकर योगदान भी करती है।हरसोल्लास के साथ कीर्तन भजन करते हुए पालकी के साथ चलती है ।माता सरस्वती ,माता दुर्गा ,माता काली बनकर कन्या भी चलती है।

 

वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज का पुरस्कार वितरण के साथ परीक्षाफल घोषित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में सत्र २०२२- २३ का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ राजेश कुमारी द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को उपहार स्वरूप प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ राजेश कुमारी के साथ-साथ विद्यालय की समस्त छात्राएं प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी पाकर अत्यंत प्रसन्न हुई इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ राजेश कुमारी ने छात्राओं को अपने उद्बोधन में प्रेरित किया तथा निरंतर परिश्रम करने और अभ्यास करने तथा लिख कर याद करने पर बल दिया तथा कहा कि किस प्रकार बालिकाएं विभिन्न क्षेत्रों में आज अपना परचम लहरा रही हैं और आप सभी के अंदर वह समस्त प्रतिभाएं विद्यमान हैं जिनके माध्यम से आप भविष्य में अपने माता-पिता ,अपने गुरुजन ,विद्यालय और भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे तथा समाज में एक अच्छे नागरिक बनकर समाज में नजीर बनेंगे। तथा छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 

पुरस्कार वितरण के साथ परीक्षाफल घोषित
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खण्ड शिक्षा क्षेत्र खतौली के अन्तर्गत कंपोजिट विद्यालय टिटोडा में वार्षिक परीक्षा २०२३ के परिणाम घोषित किए गए। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार कंपोजिट विद्यालय टिटोडा में वार्षिक परीक्षा २०२३ के परिणाम घोषित किए गए जिसमें कक्षा ५ में फैज प्रथम, अंजली द्वितीय तथा निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ८ में आरुषि प्रथम, निक्की द्वितीय तथा आरजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, खतौली पंकज अग्रवाल का स्वागत पुष्प गुच्छ एवम बैज लगाकर किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया । खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा मोटे अनाज की विशेषता एवम उसका उपयोग करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया तथा जल संरक्षण एवम जल के महत्व पर जोर दिया गया।
विद्यालय में सबसे स्वच्छ बालक का पुरस्कार पुनीत कक्षा ५, सबसे स्वच्छ बालिका अविशा कक्षा ३, सबसे अधिक उपस्तिथि बालक वर्ग मे आयुष कक्षा २, बालिका वर्ग में खुशी कक्षा ५, ओवरऑल श्रेष्ठ बालक वर्ग में फैज कक्षा ५, बालिका वर्ग में उज्जवल कक्षा ४ को दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक संदीप कुमार, श्रीमती सीमा, मंजू, सुनील, शिमला तथा नोडल शिक्षक संकुल श्री अजय शर्मा उपस्थित रहे।

 

पुरकाजी में गौशाला का किया भ्रमण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, के कुशल निर्देशन कान्हा गौशाला,पुरकाजी का भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार नियमित भ्रमण के क्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कुशल निर्देशन में डॉ मोहित चौहान पशु चिकित्सा अधिकारी पुरकाजी द्वारा कान्हा गौशाला,पुरकघजी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय गौशाला में भूसा व हरा चारा पर्याप्त रूप में दिया जा रहा है एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला। साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया एवं बीमार गोवंश की चिकित्सा की गई।

News

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − four =