News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलिस ने वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मो0 नजाकत पुत्र ईनाम निवासी द0 खलापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर व0उ0नि0 क्षितिज कुमार द्वारा गैगेस्टर अधि0 में वांछित अभियुक्त रवि उर्फ माटू पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम अहमदपुर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना पुरकाजी पर उ0नि0 सुभाषचन्द द्वारा वांछित अभियुक्त मोनू पुत्र डालचन्द उर्फ डालू निवासी माण्डला थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना ककरौली पर उ0नि0 शीतल शर्मा द्वारा अभियुक्तों सावेज पुत्र ताहिर, मुदर्सिर पुत्र इरफान निवासीगण ग्राम कटला थाना मवाना जनपद मेरठ को जटवाडा चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण बिना रायल्टी के रोडी व डस्ट चोरी करते पाएै गए।

जुआरी दबोचा
पुरकाजी। थाना पुरकाजी पर उ0नि0 लेखराज सिंह द्वारा अभियुक्त गययूर पुत्र नुसरत उर्फ कल्लू निवासी नई बस्ती ईदगाह के पीछे कस्बा व थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1470 रूपये पर्चा सटटा गत्ता पैन बरामद किया गया।

 

शराब सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से शराब सहित दो को गिरफ्तार किया। थाना पुरकाजी पर उ0नि0 विक्रम सिंह द्वारा अभियुक्तगण नीरज पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम उदयावली थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र रामफल निवासी ग्राम बढीवाला थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को जगंल ग्राम बढीवाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब, 10 लीटर अपमिश्रित शराब व 02 किलोग्राम यूरिया बरामद किया गया।इसके अलावा थाना भोपा पर उ0नि0 जयप्रकाश सिंह द्वारा अभियुक्त ओप्रकाश सिंह पुत्र लोती सिंह निवासी ग्राम मजलिशपुर तौफिर थाना भोपा जनपद मु0नगर को जगंल ग्राम मजलिशपुर तौफिर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब की भट्टी के उपकरणों को बरामद किया गया।

 

शस्त्र सहित पकडा
छपार। थाना छपार पर उ0नि0 राकेश कुमार गोतम द्वारा अभियुक्त इमरान कुरैशी पुत्र नाजिर निवासी मौहल्ला कुरैशियान कस्बा व थाना छपार जनपद मु0नगर को दौराने पुलिस कार्यवाही के बरला बसेडा रोड पॉलीटेनिक कॉलेज के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा/01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

स्वामित्व योजना के शुभारम्भ में जिलाधिकारी ने किया प्रतिभाग
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज देश में शुरू की गयी स्वामित्व योजना के कार्ड वितरण शुभारम्भ कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अन्य अफसरों के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान डीएम व अन्य अफसरों ने इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री के भाषण को सुना।
आज देशभर में प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से ग्रामीण अंचलों के लिए स्वामित्व योजना के पायलट फेज के तहत प्रोपर्टी कार्ड के वितरण का शुभारम्भ किया। इस योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ने पायलट फेज में ६ राज्यों के ७६३ गांवों में प्रॉपर्टी कार्ड के वितरण का शुभारम्भ किया और इसके लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए इस योजना के फायदे बताये। इस शुभारंभ कार्यक्रम में जिलाधिकारी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया प्रतिभाग। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह व अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड2 News 7 |
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बन्द पडे भटटे पर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करतेहुए दो शातिर अभियुक्तो को कई बने व अधबने तमंचो,कारतूस व उपकरण आदि के साथ गिरफ्तार किया है। पकड गए शातिर पूर्व मे भी अवैध शस्त्र बनाने मे जेल जा चुके हैं।
पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात नेपाल सिह ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशानुसार शातिर अपराधियो एवं अवैध शस्त बनाने वाले व बेचने वाले अपराधियो के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गठित टीम ने बझेडी फाटक के पास से बन्द पडे भटटे से अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से भारी मात्रा मे बने व अधबने शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
एसपी देहात नेपाल सिह ने बताया कि पकडे गए दोनो आरोपी पूर्व मे भी अवैध शस्त्र बनाने के मामले मे जेल काट चुके हैं। एसपी देहात ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तो का नाम इलियास पुत्र समयदीन निवासी गली न.2 महमूदनगर थाना सिविल लाईन व दीनू उर्फ दीनमौहम्मद पुत्र मुल्ला कासिम नि.हाजीपुरा थाना सिविल लाईन है। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तो के कब्जे से 10 तमंचे 315 बोर, 03 तमंचे अध बने 12 बोर,11 नाल बनी 12 बोर,10 जिन्दा कारतूस 12 बोर,18 खाली खोखा कारतुस 12 बोर,वेल्डिंग मशीन 01, एक ड्रील मशीन, भारी मात्रा मे तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। एसपी नेपाल सिह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तो के खिलाफ थाना सिविल लाईन,थाना सिखेडा, थाना शाहपुर, देवबन्द आदि मे धारा 307 सहित विभिन्न धाराओ मे अनेक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तो को गिरफ्फतार करने वाली टीम मे सब इंस्पैक्टर सुनील नागर,सब इंस्पैक्टर रविन्द्र कसाना, सब इंस्पैक्टर अनित यादव,है.का.अरिवन्द, है.का.तरूण,का.विक्रान्त,का.कृष्ण मावी,का.मोहित मौजूद रहे।

जयप्रकाश नारायण जी की सपाईयों ने मनाई जयंती4 News 6 |
मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती मनाते हुए सपा नेताओं ने उनके लोकतंत्र के लिए सँघर्ष पर विचार व्यक्त किये। सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य वक्ता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि जयप्रकाश नारायण जी पूरे भारत मे सबसे लोकप्रिय नेता लोकनायक थे। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी को आजादी की लड़ाई का सबसे निडर नेता के साथ आजाद भारत की राजनीति का भी सबसे बड़ा नेता माना जाता हैं। प्रमोद त्यागी ने कहा कि उनको २ बार पूरे देश की जनता की इच्छा पर प्रधानमंत्री बनने का मौका था लेकिन उन्होंने राजनैतिक त्याग की इतनी बड़ी मिसाल पेश की, उन्होंने यह कहकर की मैं प्रधानमंत्री बनना नही चाहता बल्कि प्रधानमंत्री बनाने में यकीन करता हूं। प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, जिला महासचिव जिया चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा नेता महेश बंसल, सपा नेता बॉबी त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, अरशद मलिक, नासिर राणा, डॉ इसरार अल्वी, गुफरान तेवड़ा, दिलशाद क़ुरैशी, शमशेर मलिक, टीटू पाल रमन, यूसुफ गौर हनी, सलमान त्यागी, वसीम राणा, डॉ हनीफ अंसारी, राव सलीम, फरमान सोनू, जावेद अली, नवेद अली आदि मौजूद रहे।।

 

युवक का शव मिला
मुजफ्फरनगर। गोदाम मे सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू की।
जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बेलडा निवासी करीब 40 वर्षीय युवक पंकज पुत्र जयपाल शर्मा पिछले कुछ समय से नई मन्डी के जानसठ रोड स्थित गोदाम पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप मे कार्यरत है। बताया जाता है कि रोजाना की भांति बीती देर शाम वह अपने घर से गोदाम पर डयूटी के लिए पहुंचा। कि आज सुबह सिक्योरिटी गार्ड पंकज शर्मा का शव गोदाम मे पडा होने की सूचना जब नई मन्डी पुलिस को मिली तो कुछ ही देर मे नई मन्डी पुलिस ने मृतक के सम्बन्ध मे जानकारी लेने के बाद उसके परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया। पंकज की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने परिजनो तथा ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। इस दुखद हादसे से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।

 

जागरूकता अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा सतेंद्र सिंह व जिला अध्यक्ष डा शहजाद राना जी के नेतृत्व में कम्पनी गार्डन में अलग प्रदेश की मांग को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
प्रदेश अध्यक्ष डा सतेंद्र सिंह जी लोगों से आह्वान किया की जब तक पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य नही बनाया जायेगा जब तक पश्चिम का विकास सम्भव नहीं है।इलाहबाद हाईकोर्ट की दूरी लगभग ८५० किमी होने की वजह से विश्व का सबसे मंहगा न्याय पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को मिल रहा है।
जिलाध्यक्ष डा शहजाद राना जी ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिये सभी से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मे ३० मेडिकल कालेज हैं जिनमे से मात्र ३ मेडिकल कालेज पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे हें ।मरीजो को मंहगी चिकित्सा के लिए प्राईवेट चिकित्सालयो मे जाना पडता है।जिनकी फीस व दवाईयों का खर्च इतना है कि लोगो को अपने घर जमीन बेचने पड जाते हैं। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध डा सम्राट, हाजी अमीर काजिम, जिला कोषाध्यक्ष डा महबूब अली, डा नदीम त्यागी, प्रदेश सचिव डाक्टर विनोद कुमार, मनोज कुमार ,डा फरमान अली, डा एस ए मलिक, डा अकील, डा हाजी सुलेमान, डा सरफराज राव, व्यापारी नेता रियासत सैफी, हाजी हसमत, डा अनवर, डाक्टर सहदेव आर्य ,सुरेन्द्र सिह, संजीव बालियान, फिरासत आदि ने हिस्सा लिया।

सब इंस्पैक्टर को दी श्रद्धाजंलि5 News 6 |
भोपा। सब इंस्पैक्टर जितेन्द्र अम्बावत के देहान्त पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धाजलि अर्पित की गई। उल्लेखनीय है कि जनपद के विभिन्न थानो मे लम्बे समय तक रहे तथा एक व्यवहार कुशल पुलिस अधिकारी के रूप मे अपनी पहचान रखने वाले तथा हाल मे निकटवर्ती जनपद सहारनपुर मे तैनात सब इंस्पैक्टर जितेन्द्र अम्बावत का विगत दिन कोरोना के कारण दिल्ली मे उपचार के दौरान निधन हो गया। श्री अम्बावत के निधन के दुखद समाचार से जनपद पुलिस मे शोक छा गया। आज दोपहर के वक्त थाना प्रभारी सुबे सिह व पुलिसकर्मियो ने सब इंस्पैक्टर जितेन्द्र अम्बावत के देहान्त पर 2 मिनट का मौन धारण करके श्रृद्धाजलि दी।

 

भारत की आजादी के लोकनायक जयप्रकाश प्रणेता
मुजफ्फरनगर। अशोक कुमार ध्यानचन्द ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज भारत के महान स्वंत्रतता संग्राम सैनानी भारत की दूसरी आज़ादी के नायक हम सबके लोकनायक भारत रत्न जयप्रकाश नारायण की जयंती है। हम सभी उन्हे नमन करते है याद करते है। अपनी आरंभिक शिक्षा पटना में करने के बाद उच्च शिक्षा हेतु जयप्रकाश जी अमेरिका गए जहाँ उन्होंने बड़े संघर्षा मे अपना अध्यापन पूरा किया ।सन १९२९ में भारत वापसी के पश्चातआप महात्मा गाँधी जी के साथ भारत की आज़ादी की लड़ाई मे कूद पड़े और अपना सारा जीवन भारत माँ की सेवा मे लगा दिया । आज़ादी के आंदोलन में जे पी को अनेको बार जेल जाना पड़ा ।१९७५ देश मे आपातकाल लगा दिया गया जे पी ने पूरे देश मे सम्पूर्ण क्रांति का नारा दिया।देश के युवाओ का आह्वान देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए किया। इस आंदोलन का नेतृत्व करते हुए जे पी को कई महीनों तक जेल में भी रहना पड़ा। जे पी का संपूर्ण जीवन सादगी और सरलता से भरा हुआ रहा। जे पी गाँधीवादी और समाजवादी विचारधारा के सबसे बड़े विचारक और प्रवर्तक रहे । उन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन मे कोई पद ग्रहण नहीं किया हमेशा सिर्फ और सिर्फ जयप्रकाश ही बनकर देश सेवा करते हुए अपने त्याग और विचारों से हमे प्रकाशित करते रहे। उनकी समर्पण भावना लोगों के प्यार और स्नेह के कारण वे लोकनायक के नाम से विख्यात हुये। आज उनकी जयंती पर हम सभी देशवासी उन्हें नमन करते है उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समर्पित भाव से देश सेवा का कार्य करने के लिए संकल्पित होकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य करें।

 

भाकियू नेता का ट्यूबवैल से मोटर व स्टार्टर चोरी6 News 8 |
रोहाना। रोहाना खुर्द में रात्रि में भाकियू नेता संजीव भारद्वाज की टुयूवैल से मोटर व स्टार्टर बदमाशों ने किया चोरी भाकियू नेता संजीव भारद्वाज जब सुबह अपने खेत पर पानी देखने गए तो टुयूवैल बंद मिली टुयूवैल का ताला टूटा मिला देखा तो मोटर व स्टार्टर भी नहीं है बदमाशो द्वारा मोटर व स्टार्टर चुरा कर ले गए तो दोपहर के समय पुलिस चौकी पर तहरीर देने गए तो एसआई हर स्वरूप गोतम ने तहरीर लेने से मना कर दिया। चौकी प्रभारी के मीटिंग में होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया रोहाना पुलिस के प्रति जिससे किसानों व व्यापारियों में भारी रोष है पिछले महा ग्राम आखलौर में ४ किसानों के मोटर चोरी हो गए आपको बताते चलें कि खामपुर रोड पर पत्थर टाइल की दुकान में चोरी जिसमें लाखों रुपए का समान बदमाश चुरा कर ले गए थे खामपुर रोड पर ही कुछ मीटर की दूरी पर बियर का ठेका भी बदमाशों ने चोरी की थी रोहाना क्षेत्र में बढ़ते बदमाशों के हौसलों से किसान में व्यापारियों में भय का माहौल बना है रोहाना पुलिस ने आज तक भी किसी चोरी का खुलासा नहीं किया जिसमें रोहाना मोबाइल वैन पीआरबी ११२ गस्त पर रहती है फिर भी रोहाना क्षेत्र में बढ़ रही है बदमाशों की वारदात रोहाना क्षेत्र में बना भय का माहौल भारतीय किसान यूनियन के नेता संजीव भारद्वाज ने कहा है कि हमें ऐसी पुलिस नहीं चाहिए जिससे हमारे क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं अगर ३ दिन में खुलासा नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रोहाना चौकी का घेराव किया जाएगा आज तक भी रोहाना पुलिस ने किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया कहां है कि व्यापारियों व किसानों में भय का माहौल बना है भारतीय किसान यूनियन के नेता संजीव भारद्वाज ने कहा कि योगी सरकार रामराज का नारा दे रही है लेकिन रोहाना पुलिस इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है।

 

पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन7 News 7 |
मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रांगण में ग्रह विज्ञान संकाय द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों छात्राओ ने प्रतिभाग किया तथा मनमोहक पोस्टर बनाएं । हर वर्ष ११ अक्टूबर २०२० को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है बालिका दिवस के आयोजन का मूल उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. सालों से चली आ रही बाल विवाह प्रथा ,दहेज और कन्या भ्रूष हत्या जैसी रुढ़िवादी प्रथाएं काफी प्रचलित हुआ करती थी आधुनिक युग में लड़कियों को उनके अधिकार देने और उनके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं.
बालिकाओं को समान अधिकार दिलवाना तथा बालक तथा बालिकाओं में असमानता को खत्म करना हैं। इस उपलक्ष पर प्राचार्य डॉक्टर सचिन गोयल ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें संदेश दिया कि हमारा महाविद्यालय सदैव से छात्राओं को उनके समान अधिकार प्रदान करता तथा उन्हें आगे बढ़ने का मौका देता है तथा बालिकाओं का समाज के विकास में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान है जब एक छात्र शिक्षित होता है तो वह अकेला शिक्षित होता है परंतु जब एक छात्रा शिक्षित होती है तब वह एक घर नहीं बल्कि दो घरों को शिक्षित करती है जिस घर बेटी होती है वह घर स्वर्ग समान होता है इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रह विज्ञान विभाग अध्यक्ष श्रीमती नीतू गुप्ता, स्वाति ,पिंकी,विपाशा, ज्योती विन्शु ,गुँजन, मानसी अरोरा , नूपुर ,संकेत जैन , सौरभ शर्मा, कमर राजा एकता मित्तल, सपना , सोनम ,आकांशा, गरिमा आदि का योगदान रहा।

 

बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा8 News 4 |
मुजफ्फरनगर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल लक्ष्मीनगर (मुजफ्फरनगर)  जिला कार्यकारणी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में एकदिवसिय अभ्यास वर्ग रखा गया ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संगठन मंत्री अनूप जी ने  अभ्यास वर्ग की शुरुवात तीन बार ऊँ के उच्चारण के साथ एकात्मता मन्त्र और केंद्रीय मंत्री जुगल किशोर, राजेंद्र फोगाट, एवं नागेंद्र के (प्रांत संगठन मंत्री) द्वारा दीप प्रज्वलित कर अभ्यास वर्ग प्रारम्भ किया गया। जहाँ केंद्रीय मंत्री जुगल किशोर ने कार्यकर्ताओं को संगठन की सनातन पद्धित के बारे में बताया उन्होंने सभी को ये स्पष्ट किया कि संगठन में हम सभी को जो महत्वपूर्ण दायित्त्व दिया गया है उस पर हमें किस प्रकार आगे बढ़ना हे सभी को अपनी जिमेदारी समझनी है और मजबूती से कार्य करना है। और आने वाली आगामी योजनाओं में संगठन के विस्तार एवं कुशल नेतृत्व पर ध्यान देते हुए राम मंदिर निर्माण के कार्य के विषय में धर्म प्रसार घर घर जाकर करने की योजना पर चर्चा हुई।
अभ्यास वर्ग में संगठन की आचार पद्धति और सनातन संस्कृति और कार्यकर्ताओं को संगठन में कार्य करने की आचार संहिता बताई गई और हिंदू बहन बेटियों पर हो रही बलात्कार जैसी घटनाओं की घोर कड़ी निंदा करते हुए शासन प्रशासन और अदालतों से ऐसे दुष्ट प्रवृत्ति के असामाजिक तत्व को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए जो की पूरी मानवता के लिए एक बदनूमा दाग है और हिंदू समाज की एकजुटता का आह्वान किया गया। और संगठन का विस्तार करते हुए कुछ नवीन दायित्व की घोषणा की गई।  संजीव गौतम -साकेत-प्रखंड अध्यक्ष, विनोद कुमार – बुढ़ाना प्रखंड सत्संग प्रमुख, अंकुर शर्मा – प्रखंड संयोजक पुरकाशी, अनुराग शर्मा – शिव- प्रखंड संयोजक, वासु धीमान – साकेत- प्रखंड संयोजक, जसवंत चौधरी – मोरना- प्रखंड संयोजक, अपुल मित्तल- द्वारका-  प्रखंड संयोजक, रवि पाल- कुकड़ा – प्रखंड  विद्यार्थी प्रमुख, युगांतर पुंडीर – साकेत – प्रखंड सह- विद्यार्थी प्रमुख, प्रतीक शर्मा- नगर विद्यार्थी प्रमुख – लक्ष्मीनगर, आकाश अग्रवाल- नगर गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मीनगर, आयुष सिंघल- नगर सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख , हेमांग कुच्छल- नगर सह सुरक्षा प्रमुख। सभी नवीन दायित्व वान कार्यकर्ताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा करी कि नवीन दायित्व वान कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।

जिला कार्यकारिणी का परिचय सम्मेलन आयोजित 9 News 6 |
मुजफ्फरनगर। आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल ए टू जेड रोड मुजफ्फर नगर में भारतीय योग संस्थान के दक्षिणी पश्चिमी जिले की नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने की तथा संचालन भारतीय योग संस्थान के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने किया।
सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने सर्पासन व धनुरासन कराए।नवनिर्वाचित जिला प्रधान राजसिह पुण्डीर ने पादोत्तान आसन,मर्कट आसन व शवासन कराए।केंद्र प्रमुख सहदेव आर्य ने हँसी व अनुलोम-विलोम ,कपालभाति व भ्रामरी प्राणायाम कराएँ ।
इस अवसर पर योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय कराया तथा योग का निःशुल्क प्रचार व प्रसार करने संकल्प दिलाया।जिला कार्यकार्यकारिणी में जिला प्रधान राजसिह पुण्डीर ,जिला मंत्री योगेश्वर दयाल, श्रषिपाल,अमित कुमार, वीरसिह, कर्णवीर, सहदेव आर्य, डा०जीत सिंह तोमर
व क्षेत्रीय कार्यकार्यकारिणी पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रधान राजमोहन गुप्ता,क्षेत्रीय मंत्री,राम कुमार राठी, सदस्य विपिन शर्मा तथा दक्षिणी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी व सदस्य कुलदीप अरोरा,नीरज बंसल आदि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की बहुमूल्य धरोहर हैं।बीच के कुछ समयावधि में इस विद्या का लोप हो गया था परन्तु आज समाज को पुनः योग की आवश्यकता है इसलिए फिर से लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ी हैं जिसमें भारतीय योग संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका है।शांति पाठ और दूग्धपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर सुघोष आर्य, इंजीनियर के वी सिंह, सुबेदार प्रमोद कुमार, सुनील तायल, सुशील त्यागी एडवोकेट, राजबीर सिंह आर्य, अतर सिंह बालियान,चौयरमैन श्यामपाल आदि उपस्थित रहे।

 

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर संस्कृति की बैठक सम्पन्न10 News 4 |
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर संस्कृति की साधारण सभा सिल्वर स्पून रेस्टोरेंट निकट विश्वकर्मा चौक भोपा रोड पर संपन्न हुई जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए हिस्सा लिया मीटिंग के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर विचार विमर्श किया गया मीटिंग का संचालन रोटेरियन प्रदीप कुमार शर्मा अध्यक्ष एवं सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन डॉ गौरव पाठक रोटेरियन संदीप मित्तल रोटेरियन अक्षय मित्तल रोटेरियन संजीव मित्तल रोटेरियन शुभम गोयल रोटेरियन सुधीर मित्तल का विशेष सहयोग रहा।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15067 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =