News
खबरें अब तक...

समाचार

पिंक डे के अवसर पर मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया1 News 14 |
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पिंक डे पर आज नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान के अन्तर्गत नारी सम्मान हेतु प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा विधायक उमेश मलिक के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने शिक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले स्कूलों वे मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया। महिला शक्ति अभियान के अन्तर्गत पिंक डे के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत योजना की वार्षिक कार्ययोजना २०२०-२१ की सेक्टोरल गतिविधि के अन्तर्गत आज जनपद मुजफ्फरनगर में कक्षा-५ में १०० प्रतिशत छात्राओं को उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले प्राथमिक विद्यालयों (तुगलकपुर, ज्ञानामाजरा, पचौण्डा कला, बेलडा, किशनपुर, चन्दसीना, शौरो, जसौई, सम्भलहेडा एवं अलीपुर अटेरना), कक्षा-८ में १०० प्रतिशत छात्राओं का उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों (हरिनगर, घिस्सुखेडा, बेहडा थू्र, रामपुर, बडसू, कसेरवा, साल्हाखेडी, खेडी सराय, बुढाना एवं सरवट) एवं कक्षा-१० में १०० प्रतिशत छात्राओं को उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले १. राजकीय हाईस्कूल (सम्भलहेडा, तेजलहेडा, रोनी हरजीपुर, रसूलपुर, जीवना, अटाली, कासमपुर एवं जंधेड़ी) को रुपये ५००० की धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शैक्षिक सत्र २०१९-२० में उ.प्र. राज्य बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की टॉपर मेधावी छात्राओं को रुपये ५००० की धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, मुजफ्फरनगर की जिले की इण्टरमीडिएट परीक्षा की टॉपर छात्रा शुभांजली शर्मा पुत्री विनोद कुमार को रुपये २०,००० की धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल की राज्य बोर्ड परीक्षा की टॉपर सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज, केशवपुरी की छात्रा कु. छवि पुत्री अमित कुमार को, महर्षि दयानन्द सरस्वति मन्दिर इ.का., खानपुर मिल मंसूरपुर की छात्रा कु. नीतू पुत्री धर्मवीर सिंह को, भागवन्ती विद्या मंदिर इ.क., मुजफ्फरनगर की छात्रा कु. हिमानी शर्मा पुत्री रमेश चन्द शर्मा को, कल्यानकारी कन्या इण्टर कालेज, काजीखेडा की छात्रा कु. तनु पंवार पुत्री श्री संजय कुमार को, महर्षि दयानन्द सरस्वती मंदिर इण्टर कालेज खानपुर मिल मंसूरपुर, भागवन्ती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा कु. निधि पुत्री मुकेश कुमार, भागवन्ती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा कु. प्रिया पुंडीर पुत्र अनिल कुमार, महर्षि दयानन्द सरस्वती मन्दिर इण्टर कालेज खानपुर मिल मंसूरपुर की छात्रा कु. पलक, कु. अंजली एवं कुमारी स्वाति को रुपये ५००० की नकद धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री कौशल विकास, कपिल देव अग्रवाल ने की तथा मंत्री के अलावा कार्यक्रम में उपस्थित विधायक बुढाना उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा मेधावी छात्राओं एवं विद्यालय के प्रधानाचार्या को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चेक देकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में उ.प्र. सरकार की नारी सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही योजनाओं एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के संबंध में अवगत कराते हुए मिशन शक्ति अभियान की शुभकामनाएं दी। विधायक उमेश मलिक ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद में किये जा रहे कार्या की सरहना करते हुए सभी छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजेश कुमार गौंड सहित महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की टीम कार्यक्रम में उपस्थित रही।

 

डीएम ने बाईक स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना2 News 15 |
मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नारी मिशन शक्ति अभियान का आगाज किया हुआ हैं जिस पर मुजफ्फरनगर में भी इस अभियान को जिलाधिकारी के नेतृत्व में शुरू किया हुआ हैं आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने संभागीय परिवहन विभाग द्वारा आयोजित पिंक डे के रूप में मनाते हुए मिशन शक्ति बाईक स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना इस अवसर पर परिवहन अधिकारी विनीत मिश्रा, मुख्य विकस अधिकारी आलोक कुमार, सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के नेत्रत्वो में आज एआरटीओ प्रशासन विनित मिश्रा ने नारी सम्मान में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज पिंक डे मनाते हुए एक बाइक रैली का कार्यक्रम कर मिशन शक्ति नारी शक्ति सुरक्षा अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा से जोड़ना है तथा सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी देना और नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देना ही इस ‘मिशन शक्ति’ अभियान का मकसद हैं। इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए आज बाइक स्कूटी रैली निकाली गई जो गुप्ता रिसोर्ट बाईपास रॉड होकर एन एच ५८ से शुरू होकर बाईपास से होते हुए रामपुर तिराहा होकर शहर के विभिन चौराहों से गुजरी तथा वहीं सभी बाईक रैली सवारों ने पिंक कलर के कपड़े व हेलमेट लगाए हुए थे। तथा इस ‘मिशन शक्ति’ नारी सुरक्षा, नारी सम्मान रैली का उद्देश्य था कि महिलाओं से संबंधित योजनाओं से जागरूक किया जाएं एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के उद्देश्य से सशक्तिकरण बनाया जाये, जिले में चल रहे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रमो में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन बनाना सब का दायित्व है। बिना भेदभाव के महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने तथा नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढाना इस अभियान का अहम उद्देश्य हैं।

 

मुठभेड में दो शातिर बदमाश घायल, गिरफ्तार3 News 13 |
शाहपुर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में शाहपुर थाना पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है शाहपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में हरसोली चौकी इंचार्ज संदीप चौधरी ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए बाईपास चौकी इंचार्ज अजय बालियान के साथ मिलकर दो बदमाशों को लंगड़ा करने में सफलता हासिल की है। वहीं चार बदमाशों को भी पुलिस ने काम्बिंग के दौरान के खेतों से गिरफ्तार किया है । वही मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अश्वनी उर्फ भोलू उर्फ मारूती पुत्र रणसिंह निवासी सदर थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा व सचिन पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम ईस्माईला थाना सापला जनपद रोहतक हरियाणा जोकि घायल हो गया तथा मंजीत पुत्र महेन्द्र निवासी दोधवा थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा, विक्रम पुत्र सूबे सिंह निवासी दोधवा थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा , विक्की उर्फ वीरा पुत्र रणसिंह निवासी दोधवा थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा, मोनू पुत्र राजेश निवासी लाईनपार थाना बहादुरगढ़ जनपद झंझर हरियाणा को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से ०२ तमंचा मय ०४ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ पिस्टल मय ०२ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस, ०१ पिस्टल मय ०२ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस ३२ बोर, ०१ सफेद रंग की एसेन्ट कार , ०१ बुलेरो पिकअप बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तगण चोर/लुटेरे पृवर्ति के अपराधी है, जिन पर चोरी,लूट आदि जैसी संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज है तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

थानों में महिला हैल्प डेस्क का शुभारम्भ4 News 14 |
मुज़फ्फरनगर। नगर के सभी २० थानों में महिला हैल्प डेस्क का आज शुभारम्भ हुआ। सिविल लाइन थाने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ओर एसएसपी अभिषेक यादव ने किया महिला हैल्प डेस्क का शुभारंभ। जनपद के दोनों वरिष्ठ अधिकारी महिलाओं को हैल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 

 

 

कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। छपार पर उ.नि. राजकुमार द्वारा अभियुक्त सोमदत्त पुत्र बारू निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना छपार जनपद मु0नगर को ग्राम कुतुबपुर रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया। वहीं थाना सिख्ेडा गजेन्द्र सिंह थैनुआ पर द्वारा अभियुक्त सलमान पुत्र जाफर निवासी ग्राम असदनगर थाना सिख्ेडा जनपद मु0नगर को असदनगर रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना जानसठ पर उ0नि0 मनमोहन सिंह द्वारा जनपद मेरठ के थाना हस्तिनापुर पर पंजीकृत मुकदमे में वॉछित अभियुक्त अवनीश उर्फ देशी पुत्र धीरज नि0 ग्राम बसाईच थाना जानसठ जनपद मु0नगर को खतौली जानसठ मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया।

 

 

वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पर उ0नि0 अक्षय सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त अनित उर्फ अमित पुत्र ब्रजपाल नि0 मौहल्ला लक्कपुरा कस्बा भौकरहेडी थाना भोपा जनपद मु0नगर को कस्बा भौकरहेडी से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना भोपा पर उ0नि0 योगेन्द्र सिंह पवॉर द्वारां वॉछित अभियुक्त सतीश पुत्र सियाराम निवासी लसकरपुर ओईया थाना इस्लामनगर जनपद बदॉयू हाल पता ग्राम खेडी कलां जनपद फरीदाबाद हरियाणा को रूडकी भट्टा तिराहासे गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रतनपुरी पर उ0नि0 प्रताप सिह द्वारा वॉछित अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र राजवीर निवासी पावली खुर्द थाना ककंरहेडा थाना मेरठ को सठेडी नहर पुल से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। बुढाना पर उ0नि0 जयवीर सिंह द्वारा अभियुक्त सांमपाल पुत्र देवीदास निवासी मौ0 दक्षिणी बटवाडा कस्बा व थाना बुढाना जनपद मु0नगर को बडौदा रोड त्यागी पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 40 पव्वे देशी नाजायज शराब तोफा मार्का को बरामद किया गया।

दिल्ली देहरादून हाईवे हादसा, कई घायल5 News 11 |
मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून हाईवे भयंकर हादसा होने से कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के छपार थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित रामपुर तिराहे पर हादसा हो गया। जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड़ की मदद से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

वीर शिरोमणि रूपन बारी की जयंती हर्षाल्लास से मनाई 6 News 16 |
मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर वीर शिरोमणि रूपन बारी की जयंती हर्षाल्लास से मनाई गई। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पंवार बारी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने इस अवसर पर सम्बोधन में कहा कि वीर योद्धा रूपन बारी ऐतिहासिक योद्धाओं आल्हा व ऊदल के साथ रूपन बारी की वीरता का भी बखान बार बार ऐतिहासिक गाथाओं में आता है उसी वीर शिरोमणि रूपन बारी की जयंती बारी समाज गर्व के साथ मनाता है। सपा नेता अमरनाथ पाल व सतीश गुर्जर ने बताया कि बारी समाज के नेता व सपा पदाधिकारी सुमित पंवार बारी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं व समाज के लोगों ने वीर योद्धा रूपन बारी की जयंती सपा कार्यालय पर मनाते हुए उनके ऐतिहासिक वीरता की गाथाओं का वर्णन करते हुए उनको याद किया। इस दौरान प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा नेता सुमित पंवार बारी,सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख,सपा नेता अमरनाथ पाल,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्ज्जर, डॉ इसरार अल्वी,विनोद रावत,सुरेश कुमार बारी,सूरत सिंह बारी,गांधी बारी, तरुण रावत,गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

अधिकारियों और कर्मचारियों ने पिंक डे मनाया7 News 12 |
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पिंक डे मनाया। इस अवसर पर समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण की गई। समस्त महिलाओं व पुरुषों द्वारा जन्म पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भ्रूण हत्या को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम में अपना भरपूर सहयोग करने हेतु संकल्प लिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात आज समस्त महिला अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा नारी सम्मान व नारी स्वावलम्बन के प्रति सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए पिंक डे मनाया गया। सभी महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाते हुए सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस अवसर पर पुष्पा रानी, अलका सिंह, डा. गीतांजली वर्मा, डा. मलका अरोरा, सविता शर्मा, सुरजीत कौर, नीता रावत, प्रीति, रूबी, विप्रा, कोमल, रूचि, बबीता, ज्योति, निर्मला, लता, कंचन आदि उपस्थित रहे।

 

ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन8 News 13 |
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में महिलाओें तथा बच्चो के विरूद्व हिंसा से रोकथाम हेतु अभियान की कार्ययोजना के अर्न्तगत एवं मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण विषय पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता को आयोजित किया गया जिसमे बी0 फार्मा के विद्यार्थियो ने पूर्ण उत्साह के साथ हिंस्सा लिया। प्रथम तीन स्थानां पर चयनित छात्र-छात्राओं को उनके पोस्टर मेकिंग के लिए प्रशस्ति पत्र व उपहार से सम्मानित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के विजेताओ में प्रथम स्थान के लिए बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र आयुष त्यागी ने बाजी मारी वही बी फार्मा द्वितीय वर्ष की प्रती़़़क्षा त्यागी व तृतीय वर्ष की अक्षिता ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बी0 फार्मा द्वितीय वर्ष की पूजा रानी तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मण्डल में कॉलेज की शिक्षिकाएं पल्लवी गौतम, चारू भारती, राबिया प्रवीन रहे।
इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने विजेताओ को बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हर महिला का सम्मान एवं प्रतिष्ठा बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है आज की महिला हर क्षेत्र में पुरूषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और बुलन्दियों के शिखर पर पहॅुंच कर अपनी पहचान स्थापित कर रही है। जिस समाज में महिला आगे है उस समाज की प्रगति निरन्तर होती रहती है। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियो ने अपनी उत्कृठ प्रतिभा का परिचय दिया है। इस अवसर पर डा0 क्षितिज अग्रवाल, विमल कुमार भारती, आसिफ खान, प्रवीन कुमार, ईशान अग्रवाल, रोहित, विनय, अतुल, सना जैदी, विकास, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अमित, अंकित आदि उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जिला उद्योग केंद्र की ओर से फेडरेशन हॉल में मिशन शक्ति कार्यक्रम का किया गया आयोजन। जनपद की महिला उद्यमियों को नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल और उद्योग उपायुक्त परमहंस मौर्य द्वारा किया गया जिला उद्योग केंद्र की ओर से फेडरेशन हॉल में मिशन शक्ति कार्यक्रम का किया गया आयोजन। जनपद की महिला उद्यमियों को नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल और उद्योग उपायुक्त परमहंस मौर्य द्वारा किया गया सम्मानित, उद्यमों व् स्वरोजगार के लिए दर्जनभर महिलाओं को किए गए चेक वितरित। कार्यक्रम के बाद सभी महिलाओं और अतिथियों को उपहार स्वरूप दिए गए पौधे। इस कार्यक्रम में शहर के उद्यमी , फेडरेशन से जुड़े पदाधिकारी /कार्यकर्ताओं सहित महिलाओं ने भी किया प्रतिभाग।

 

पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया9 News 15 |
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन लगातार सतर्कता अपना रहा है और आम जनमानस को भी जागरूक करने पर जोर दे रहा है। अनलॉक की स्थिति के बाद भी प्रशासन चेकिंग अभियान चलाकर बगैर मॉस्क वालो पर कार्रवाई कर मॉस्क और सामाजिक दूरी का पालन करने की चेतावनी दे रहा है।
अलमासपुर चौक पर कूकडा चौकी इंचार्ज संजय त्यागी ने मॉस्क चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बगैर मॉस्क के बाइक सवारो कार सवारो को रोक लिया और जुर्माना की कार्रवाई की गई। साथ ही सख्त चेतावनी भी दिया कि दोबारा बगैर मॉस्क के पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिदिन की जा रही चेकिंग अभियान के तहत अब लोगो में जागरूकता दिखाई देने लगी है। घर से निकलते ही हेलमेट और मॉस्क लगाने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है पर सरकार द्वारा अनलॉक के निर्देश के बाद भी प्रशासन सतर्कता बरते हुए है। इस सम्बन्ध में नई मंडी कोतवाल ने कहा कि एसएसपी के निर्देशन मे मॉस्क अभियान चलाया जा रहा है। लोगो को अभी भी कोरोना वायरस से बचाव की हिदायत दी जा रही है। आवश्यक कार्य होने पर ही घरो से निकले अन्यथा मॉस्क, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करे। जिससे कोरोना वायरस से बढ़ती मरीजो की संख्या पर लगाम लगाई जा सके। यदि कानून का उल्लंघन किया गया तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

पिंक-डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
मंसूरपुर। मंसूरपुर स्थित सरशादी लाल इंटर कालेज में आज मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पिंक-डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर स्थित सरशादी लाल इंटर कालेज में आज मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पिंक-डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर १० छात्राएं एवं दो शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने मंसूरपुर थाने पहुंचकर महिला हैल्प डेस्क शुभारम्भ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य संजय राणा, शिक्षिका श्रीमती रेनूलता, पुष्पेन्द्र आदि मौजूद रहे। थाने में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सीओ ने सरशादी लाल इंटर कालेज की छात्राओं को अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

 

उच्च प्राथमिक विद्यालय निरमाना, मुज़फ्फरनगर में शौचालय का निर्माण 11 News 7 |
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा कोविड-१९ की इस विषम परिस्थितियो में ग्लोबल ग्रांट १५२४२६८ के अंतरगर्त एक शौचालय का निर्माण उच्च प्राथमिक विद्यालय निरमाना, मुज़फ्फरनगर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रो० डी. के. शर्मा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी है । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी रो० डी. के. शर्मा ने क्लब के कार्या की प्रशंसा की और क्लब को डिस्ट्रिक्ट ३१०० में सर्वश्रेष्ठ क्लब का दर्जा दिया। क्लब अध्यक्ष हर्ष पूरी ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी स्कूलों में शौचालयों का निर्माण करने जा रहा है। इस शौचालय को बनाने में विशेष सहयोग रो सुनील अग्रवाल, रो आकाश बंसल, रो उमेश गोयल व समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रो राकेश राठी और कौशल कृष्ण का सहयोग रहा। क्लब सचिव रो प्रगति कुमार ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

 

महिलाओं में बालिकाओं के सम्मान वे रक्षा की शपथ दिलाई12 News 2 |
मुजफ्फरनगर। चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में प्राचार्य प्रोफेसर नरेश मलिक जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम मिशन शक्ति के तत्वाधान में महिलाओं व छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि के रूप में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक मुख्य अतिथि के रूप में, विशेष अतिथि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कांधला की प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमारी तथा जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा संजय राठी थाना सिविल लाइन एसएचओ श्री डी के त्यागी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक उमेश मलिक जी ने सभी छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से सारगर्भित बातें बताई तथा सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों तथा छात्रों व पुरुषों को महिलाओं में बालिकाओं के सम्मान वे रक्षा की शपथ दिलाई । इसके उपरांत एसएचओ बीके त्यागी ने विस्तृत रूप से छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारों का ज्ञान कराया तथा प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा उनकी रक्षा के लिए चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइनो के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।प्राचार्य प्रमोद कुमार जी ने छात्राओं के साथ साथ छात्रों के भी संस्कारवान होने पर जोर दिया तथा महिलाओं मैं छात्राओं को उनके सबला होने का एहसास कराया जिस हेतु उन्होंने केकई द्रौपदी अपाला गार्गी उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा ने भारतीय संविधान में महिलाओं के लिए प्रदत मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही प्राचार्य प्रोफेसर नरेश मलिक जी ने कहा कि कि समाज में जन जागृति के लिए महिलाओं में बालिकाओं का स्वास्थ्य शिक्षा सामाजिक विचारधारा आदि विषयों पर कार्य करने की अत्यंत आवश्यकता है। जिससे कि हमारी महिलाएं तथा छात्राएं समाज में अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें तथा अपने भविष्य के प्रति और अधिक आसावान व स्वावलंबी भी बन सके तथा अपनी रुचिका केरियर अपना सकें। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित जूडो कराटे प्रशिक्षक नीरज कुमार व उनकी टीम के सदस्य मास्टर मास्टर हर्षित, मास्टर दक्ष व मुस्कान तथा मार्शल आर्ट के प्रशिक्षुओं सुदर्शन उनकी टीम द्वारा आत्मरक्षा के विभिन्न क्रियाकलापों व कलाओं का प्रदर्शन किया तथा सभी को अपने प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया। निश्चय ही आज के इस प्रशिक्षण सत्र से हमारी छात्र छात्राएं व महिलाएं तथा अन्य शिक्षक वृंद भविष्य में लाभान्वित होंगे तथा छात्राएं अपने को समाज में तथा अन्य सभी स्थानों पर सुरक्षित महसूस कर सकेंगी। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर नरेश मलिक ने की तथा कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के एनसीसी अधिकारी मेजर डॉक्टर विजय कुमार ढाका जीने की। जिसमें कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गिरिराज किशोर ,डॉक्टर एस के सिंह, डॉआई डी शर्मा और रोवर्स लीडर डॉ हरिओम शर्मा रेंजर्स डॉ हर्षिता तिवारी , अभिषेक सिंह और डॉक्टर जॉनी कुमार की सक्रिय भागीदारी रही। इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर साथियों तथा बालिकाओं के अभिभावकों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजना में लाभान्वित महिला लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये14 News 2 |
मुजफ्फरनगर। मुख्य मंत्री, उ0 प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम मे शारदीय नवरात्र में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज जिला पंचायत सभागार, में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी एव मुख्य विकास अधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा अनुसूचित जाति के ‘‘आर्थिक उत्थान की कुंजी’’ पत्रिका का विमोचन किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्य क्रम में उपस्थित महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी। महिला हेल्प लाईन व मा0 मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नम्बर के बारे में भी अवगत कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 77 लाभार्थियों को रू0 23.10 लाख, अनुसूचित जाति शादी अनुदान योजना के 66 लाभार्थियों को रू0 13.20 लाख सामान्य जाति शादी अनुदान योजना के 33 लाभार्थीयों को रू0 6.60 लाख, टेलरिंग शाप योजना के 34 लाभार्थीयों को रू0 6.80 लाख, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना के 6 लाभार्थियो को रू0 4.68 लाख व पं0 दीन दयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के 9 लाभार्थियो को रू0 9.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है तथा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत उक्त योजना में लाभान्वित महिला लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

 

मिशन शंक्ति के अन्तर्गत विभागीय ऋण योजनाओं के अन्तर्गत लाभ पाने वाली महिलाओं को चेक वितरित कर सम्मानित किया गया15 News |
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति वृहद कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन हाल, मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, मुजफ्फरनगर तथा अध्यक्ष फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सौजन्य से किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती अन्जू अग्रवाल , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा विभागीय अधिकारी एवं जनपद के विशिष्ट उद्यमियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुराधा वर्मा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन पर विचार विमर्श किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री परमहंस मौर्य ,उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग में संचालित महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई तथा ओ0डी0ओ0पी0 के बारे में जानकारी दी गयी । विभागीय ऋण योजनाओं के अन्तर्गत लाभ पाने वाली महिलाओं को चेक वितरित कर सम्मानित किया गया ।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड विभाग द्वारा मुख्यमन्त्री ग्रामोद्योग योजना के अन्तर्गत श्रीमती बबली को रेडीमेड वस्त्र हेतु रू0 78375ध्- , कु0 डोली पुण्डीर को ब्यूटी पार्लर के लिये रू0 02.00 लाख तथा पीएमईजीपी योजना के अन्तर्गत श्रीमती रश्मि त्यागी को बूटीक कार्य के लिये रू0 04.00 लाख , श्रीमती सुमिति सैनी को तेल स्पेलर के लिये रू0 02.90 लाख का चेक वितरित किया गया । इसी प्रकार जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं में पीएमईजीपी के अन्तर्गत श्रीमती अशान्ति सिंह को प्रिन्टिंग प्रेस कार्य हेतु रू0 06.00 लाख, श्रीमती सोनम को पेपर कप निर्माण कार्य हेतु रू0 12.00 लाख तथा मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत श्रीमती नेहा जिन्दल को ब्यूटी पार्लर कार्य हेतु रू0 02.00 लाख का चेक वितरित किया गया । जनपद मुजफ्फरनगर को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण उद्यमी महिलाओं जिनमें डा0 आरती अग्रवाल , श्रीमती आशिमा गुप्ता, श्रीमती रचना अग्रवाल, श्रीमती रीना वर्मा , श्रीमती मीनू गोयल तथा श्रीमती सीमा गोयल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । डा0 आरती अग्रवाल द्वारा अपनी सफलता के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि वह शुरू से उद्यमी नहीं थी बाद में अपने पति श्री पंकज अग्रवाल द्वारा प्रोत्साहित करने पर औद्योगिक क्षेत्र में आयी तथा इस क्षेत्र में कई वर्ष कार्य करने के बाद आज वह एक सफल महिला उद्यमी के रूप में जानी जाती है। वह आज अपनी इकाई में तैयार माल को राष्ट्रीय अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर विक्रय का जिम्मा स्वयं संभाल रही है। डा0 मन्जू चौहान जो डी0ए0वी0 डिग्री कालेज में हेड आफ डिपार्टमेंट बायो टेकनोलाजी के पद पर तैनात है , द्वारा बताया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर में आर्गेनिक फार्मिंग के नये तरीकों द्वारा खेती करके अपने उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है इससे उत्पाद की गुणवत्ता भी ज्यादा अच्छी रहती है। ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद गुड़ के स्त्रोत गन्ने की आर्गेनिक किस्मों को उपजाने के लिये गन्ना किसानों के समूह बनाकर उन्हें आर्गेनिक किस्म की खेती के लिये प्रशिक्षित प्रेरित किया। औद्योगिक आस्थान में कार्यरत इकाई मै0 बुकमैन इंडिया की सी0ई0ओ0 श्रीमती आशिमा गुप्ता द्वारा बताया गया कि वह अपने परिवार के सदस्यों का सहयोग पाकर आज एक सफल महिला उद्यमी है। मिशन शक्ति कार्यक्रम के आयोजन में फेडरेशन के अध्यक्ष अंकुर गर्ग, उपाध्यक्ष श्री अंकित संगल, सचिव श्री मनीष अग्रवाल तथा अन्य महत्वपूर्ण उद्यमी संदीप गुप्ता, नीलकमल पुरी, सोमप्रकाश कुच्छल, अशोक अग्रवाल तथा आई0आई0ए0 मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, तरूण गुप्ता, विवेक अग्रवाल तथा जगमोहन गोयल का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मुजफ्फरनगर के सहायक आयुक्त, बनवारी लाल, अपर सांख्यकीय अधिकारी राजेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, सहायक प्रबन्धक, अनिल कुमार शर्मा औद्योगिक पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का अमूल्य योगदान रहा।

 

75 लाख की आधुनिक मशीन से होगा कूड़े का निस्तारण
मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला किदवईनगर में स्थित एटूजेड प्लांट पर शीघ्र 75 लाख की आधुनिक मशीन लगने जा रही है। इस आधुनिक मशीन से कूड़े का निस्तारण करते हुए जैविक खाद तैयार किया जाएगा। इस आधुनिक मशीन को अधिकृत फर्म प्लांट में लगाएगी। कूड़े से अटे एटूजेड प्लांट को जेसीबी ओर पोकलेन मशीन की सहायता से सफाई कराई जा रही है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि करीब 60 दिन बाद प्लांट पर कूड़े का निस्तारण करते हुए जैविक खाद तैयार किया जाएगा। नगर पालिका के लिए कूड़े का निस्तारण न होना सबसे बड़ी समस्या बना हुआ था। एटूजेड प्लांट बंद होने के कारण नगर पालिका हर बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ी है। नगर पालिका को प्लांट बंद और कूडे का निस्तारण न होने के कारण बहुम कम अंक सर्वेक्षण के दौरान मिले है। वहीं कूड़े को लेकर नगरवासी भी काफी परेशान है। कूडे का निस्तारण न होने के कारण एटूजेड प्लांट पर कूड़े के पहाड़ बने हुए हैं। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में इस प्लांट को चालू करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था। एटूजेड प्लांट को चलाने के लिए गाजियाबाद की एक फर्म को ठेका स्वीकृत हुआ है। स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी अजय अम्बष्ट के निरीक्षण के दौरान इस अधिकृत ठेकेदार ने इस प्लांट को ट्रायल के लिए चलाया था। करीब 39 लाख 50 हजार की लागत के प्लांट से शीघ्र जैविक खाद तैयार होगा। इस प्लांट पर फर्म द्वारा शीघ्र 75 लाख की आधुनिक मशीन लगाई जा रही है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने प्लांट की सफाई का कार्य शुरू कराते हुए 60 दिन बाद कूडे का निस्तारण करते हुए जैविक खाद तैयार करने के निर्देश दिए है।

 

विशेष सचिव व पालिकाध्यक्ष समेत छह अधिकारियों को नोटिस
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के लिपिक प्रवीण कुमार पर कार्रवाई न होने पर राष्ट्रीय आदर्श पार्टी के पश्चिमी जोन प्रदेश अध्यक्ष कवरंपाल शर्मा ने विशेष सचिव नगर विकास, कमिश्नर, डीएम, स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी, पालिकाध्यक्ष और ईओ को नोटिस दिया है। मई 2018 में हुई जांच में लिपिक प्रवीण कुमार को दोषी माना गया है, लेकिन प्रवीण कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। जबकि प्रवीण कुमार की नियुक्ति भी शासनादेश के नियमों के विपरित पायी गई है। राष्ट्रीय आदर्श पार्टी के पश्चिमी जोन प्रदेश अध्यक्ष कवरंपाल शर्मा ने 14 मार्च 2018 में नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला से नगर पालिका के लिपिक प्रवीण कुमार के संबंध में शिकायत की थी। इस शिकायत पर जांच करने के लिए प्रमुख सचिव ने कमेटी बनाते हुए जांच करने के निर्देश दिए थे। कमेटी की अध्यक्ष ज्वाईट मजिस्ट्रेट एवं तत्कालीन जानसठ एसडीएम गजल भारद्वाज ने इस पूरे प्रकरण की जांच की। जांच में प्रवीण कुमार दोषी पाए गए। वहीं इनकी नियुक्ति भी नियमों के विपरित निकली। गजल भारद्वाज ने इस मामले में लिपिक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उनका ट्रांसफर होने के बाद इस पत्रावली को दबा दिया गया। कुछ दिन पूर्व स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी ने ईओ से लिपिक के खिलाफ हुई कार्रवाई के संबंध में पूछा तो उन्होंने पत्राचार के माध्यम से जवाब दिया कि पालिकाध्यक्ष नियुक्ति प्राधिकारी है। इसलिए लिपिक पर कार्रवाई पालिकाध्यक्ष को करनी है। कंवलपाल शर्मा ने बताया कि नोटिस प्राप्ति के 15 दिन के अंतर्गत संबंधित धाराओं में लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई तो समझा जाएगा कि पालिकाध्यक्ष लिपिक प्रवीण कुमार को संरक्षण दे रही है। उन्होंने बताया कि लिपिक पर कार्रवाई न होने की दशा में राष्ट्रीय आदर्श पार्टी सीधे तौर पर लिपिक प्रवीण कुमार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगी। जिसकी जिम्मेदारी कमिश्नर और डीएम की होगी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =