News
खबरें अब तक...

समाचार

अवैध शराब के साथ कई दबोचे
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित दबोच लिया। थाना को0नगर पर उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा अभियुक्तों राहुल पुत्र जनेश्वर, आकाश पुत्र भवॅरसिंह निवासीगण ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को चिरागीया मदरसा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राहुल उपरोक्त के कब्जे से 18 पव्वे देशी शराब नाजायज दिल से मार्का व अभियुक्त जनेश्वर उपरोक्त के कब्जे से 17 पव्वे देशी शराब नाजायज दिल से मार्का को बरामद किया गया। वहीं इसके अलावा थाना को0नगर पर उ0नि0 सुनील कुमार द्वारा अभियुक्तों फरहान पुत्र नाजिम नि0 इस्लामिया मदरसे के पास खालसा पट्टी सूजडु थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर, रिजवान पुत्र इन्तजार नि0 कुगॅर पट्टी सूजडु थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को सूजडु कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 47 पव्वे देशी शराब नाजायज को बरामद किया गया। वहीं थाना तितावी पर उ0नि0 रोहताश सिंह द्वारा अभियुक्त सतबीर पुत्र बनारसीदास नि0 ग्राम अमीनगर थाना तितावी जनपद मु0नगर को ग्राम अमीनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से गत्ता, पर्चा सट्टा, पैन, व 620 रूपए नकद व 40 पव्वे विस्की अरूणाचल प्रदेश मार्का बरामद किए गए।

 

पुलिस ने वांछितों सिहित कई शातिर दबौचे
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ द्वारा वांछित अभियुक्त साजिद पुत्र राशिद नि0 इमामबाडा कस्बा व थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को मीनाक्षी चौक से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना ककरौली पर उ0नि0 शीतल कुमार शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त रोबिन पुत्र. ज्ञयानू निवासी ग्राम कम्हेडा थाना ककरौली जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ द्वारा अभियुक्त साहिल पुत्र समीर उर्फ छोटा निवासी न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सट्टा, पैन, 01 मोबाईल फोन व 3630 रूपए नकद बरामद किए गए।
मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पर उ0नि0 रोहताश सिंह द्वारा अभियुक्त जलसिंह पुत्र हरदास नि0 ग्राम अमीनगर थाना तितावी जनपद मु0नगर को बघरा रोड रजवाहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलवाई1 Min 1 1 |
मुजफ्फरनगर। लोकवाणी सभाकक्ष में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सविधान दिवस के अवसर पर जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलवाई। प्रशासनिक अधिकारियों ने संविधान दिवस की और बाबा भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली। शपथ लेने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार सहित काफी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।।

 

आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण में आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को सौंपा आंगनवाड़ी कार्यक्रतियो की अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने बताया कि सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानती तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे चाहे इसके लिए हमें जेल ही क्यो ना जाना पड़े प्रदर्शन करने में दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यक्रतिया मौजूद रही।

 

दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन3 Min 1 2 |
मुजफ्फरनगर। नवीन मण्डी स्थल मुजफ्फर नगर में स्वामी कर्मवीर महाराज के सान्निध्य संचालित सात दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन स्वामी कर्मवीर महाराज ने योग और आयुर्वेद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पूरे समय उपस्थित रहे।
स्वामी कर्मवीर महाराज ने बताया कि परमात्मा ने किसी भी वस्तु के निर्माण में कोई कमी नहीं छोड़ी है।मानव शरीर के निर्माण में भी ईश्वर ने बहुत सुंदर रचना की है यदि हम अपना आहार और व्यवहार शुद्ध और पवित्र रखे तो मनुष्य सौ साल तक निरोग रहकर जीवित रह सकता है।वेद व उपनिषद में तो मनुष्य की आयु चार सौ साल बताई गई हैं।उन्होंने बताया कि हमें सुबह सवेरे उठकर पानी पीना चाहिए दोपहर के भोजन के बाद छाछ तथा शाम को दूध पीये तो कभी भी वैद्य की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आज सरकार को चाहिए कि योग को स्कूलो के पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल करें ताकि योग की शिक्षा लेकर बनने वाला प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी मेहनती,ईमानदार,कर्मठ ,देशप्रेमी व परोपकारी हो ।इससे ही राम राज की कल्पना सम्भव है ।उन्होंने आज ताडासन ,तिर्यक ताडासन ,कटिचक्रासन ,उष्ट्रासन,मण्डूक आसन,गौरक्षा आसन व भुजंग तथा धनुरासन कराएँ।उन्होंने मृदु भस्त्रिका,अनुलोम-विलोम,कपाल भाति,महा योग क्रिया व कपोत उज्जयी प्राणायाम कराएँ ।उन्होंने बताया कि प्राण ही हमारे जीवन का आधार है।हमारे शरीर दस प्राण काम करते हैं जो प्राणायाम से बलिष्ट होते हैं।कल सुबह ८ः००बजे वैदिक मंत्रों से यज्ञ के द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा।इस अवसर पर योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य,डा०जीत सिंह,भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान राजसिह पुण्डीर ,लौकिन्द्र मलिक ,धर्मवीर सिंह बालियान ,नीरज बंसल,राजबीर सिंह ,श्रीमती राजेश,सरला,आदि काफी संख्या में साधक एवं साधिकाओं ने भाग लिया।

 

29 नवम्बर की सांय 5 बजे से मतदान की तिथि 01 दिसम्बर मतदान समाप्ति तक समस्त आबकारी दुकाने यथा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप के फुटकर अनुज्ञापन रख्रे जायेगे बन्द
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पत्र 11.11.2020 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 खण्ड स्नातक एवं 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रो के द्विवर्षिक निर्वाचन-2020 हेतु मतदान दिवस 01.12.2020 को मतदान समाष्ति के नियत समय से 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्त होने तक लोक शान्ति बनाये रखने, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक मतदान कराये जाने के उद्देश्य से आवकारी दुकानो की बन्दी एवं मादक वस्तुओं के उपभोग को प्रतिबन्धितध्नियंत्रित करने एवं अवैध मदिरा की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 खण्ड स्नातक एवं 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रो के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 को स्वतन्त्र, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न कराने एवं लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारो का प्रयोग करते हुए निर्देश दिये है कि जनपद की समस्त आबकारी दुकाने यथा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप के फुटकर अनुज्ञापनों तथा थोक अनुज्ञापनों यथा सी0एल-2, एफ0एल-16ध्17, अनुज्ञापन को 29 नवम्बर की सांय 5 बजे से मतदान की तिथि 01 दिसम्बर को मतदान समाप्ति तक बन्द रखे जायेगे। इस बन्दी की अवधि के लिए अनुज्ञापी को कोई प्रतिफल देय नही होगा।

 

टै्रक्टर-ट्राली व कार भिडंत में कई घायल5 Min 20 |
रतनपुरी। टै्रक्टर-ट्राली व कार के बीच हुई आमने सामने की भिडंत मे कुछ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिकन्दरपुर कला गांव के समीप आज सुबह तेजगति के साथ आ रही टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर कार व ट्राली सवार कुछ लोग घायल हो गए। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए तुरंत ही अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि इस दौरान दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

 

 

घुडचढी के दौरान नाचने को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट
मंसूरपुर। घुडचढी के दौरान नाचने को लेकर दो पक्षो के बीच आपसी कहासुनी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार मंसूरपुर क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में घुडचढी के दौरान नाचने को लेकर दो पक्षो के बीच आपसी कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए। बारातियो के बीच मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शान्त कराते हुए घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। यह मामला देर रात का बताया जा रहा है। मुबारिकपुर निवासी धर्मवीर पुत्र सन्नी की शादी मे हुआ आपसी विवाद। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शान्त करा दिया।

 

बाईक सवार युवक घायल
मुजफ्फरनगर। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशु बाईक द्वारा रामपुर तिराहा जाते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। उधर से जा रहे लोगो ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा उसके परिजनो को इस हादसे की सूचना दी।

 

युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
तितावी। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवक के परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के गांव बुढीना कला निवासी सोनू नामक युवक ने घर मे हुई आपसी कहासुनी मे घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने पडौसियो की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी होने से इन्कार किया है।

 

दुकान की छत पर अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी6 Min 1 2 |
मुजफ्फरनगर। दुकान की छत पर अज्ञात युवक का शव पडा देख अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। युवक का शव पडा होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र की शामली रोड स्थित शामली स्टैण्ड पुलिस चौकी क्षेत्र मे चरथावल बस स्टैण्ड के पास टायर की दुकान की छत के उपर करीब 40-45 वर्षीय एक एक युवक का शव पडा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड व मार्किट के दुकानदारो की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पाई। पुलिस सूत्रो का कहना है कि उक्त युवक ने सलैटी चेकदार पैंट व सफेद नीली काली चैक की शर्ट व नीला हुड व हल्के बादामी रंग की जर्किन पहन रखी है। पुलिस का कहना है कि मौके पर मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया गया। लेकिन मृतक की पहचान नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मृतक के हुलिये के आधार पर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ताकि उसके परिवारजनो को इस हादसे से अवगत कराया जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। यह मामला आज दिनभर चरथावल बस स्टैण्ड के आसपास के दुकानदारो मे चर्चा का विषय बना रहा।

कीटनाशक दवाई का छिडकाव से व्यक्ति बेहोश
भोपा। खेतो मे कीटनाशक दवाई का छिडकाव करते वक्त एक व्यक्ति बेहोश हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए सीएवसी भिजवाया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बीढाहेडी निवासी जयप्रकाश आज अपने खेतो मे कीटनाशन दवाई का छिडकाव कर रहा था कि खेतो मे दवा छिडकते वक्त वह अचानक बेहोश हो गया। इस हादसे पर आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने किसान के परिवारजनो को इस हादसे की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए तथा बेहोश व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी भिजवा दिया।

 

नाली विवाद मे हुई मारपीट
खतौली। पडौसी के साथ चल रहे नाली विवाद मे आपसी कहासुनी व मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार गांव भैसी निवासी राजवी का अपने पडौसी दयाशंकर से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह फिर से इन दोनो के बीच आपसी कहासुनी व मारपीट हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियो व गांव के जिम्मेदार लोगो ने दोनो पक्षो के बीच समझौता कराते हुए मामला शान्त करा दिया।

 

हडताल के कारण बैंको पर लटके ताले 7 Min 1 2 |
मुजफ्फरनगर। बैंक कर्मचारियो के राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के आहवान पर अखिल भारतीय बैंक हडताल के कारण आज बैंको पर ताले लटके रहे। बैंककर्मियो ने 11सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रव्यापी हडताल रख अपना विरोध प्रकट किया। एआईबीईए के पदाधिकारियों का कहना है कि 7 सूत्री सामान्य मांगो पर केन्द्रीय श्रम संगठनो द्वारा आयोजित कामगारो के राष्ट्रीय सम्मेलन के आहवान पर बंद की घोषणा की गई तथा मांग की गई कि बैंको के निजीकरण के उपाय रोके जाएं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को सुदृढ किया जाए। श्रृण चूककर्ताओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। विशाल कॉर्पोरेट एनपीए को वसूल करें। बैंक जमा राशियो पर एनपीए को वसूल करें। बै।क जमा राशियो पर ब्याज दर बढाई जाए। नियमित बैंकिग कार्यो की आउटसोर्सिंग रोकी जाए। बैंको मे पर्याप्त भर्तियो की मांग की। बैंक कर्मचारियो के लिए नई पेंशन योजना को समाप्त किया जाए। बैंक कर्मचारियो के लिए नई पेंशन योजना को समाप्त किया जाए। सहकारी बैंक के लिए नई पेंशन योजना को समाप्त करें। सहकारी बैंक कर्मचारियो सहित सभी बैंक कर्मचारियो के लिए डीए से जुडी पेंशन निर्धारित हो। सहकारी बैंको और क्षेत्रिय ग्रामीण बैंको को पुनः सशक्त बनाया व सुदृढ किया जाना चाहिए। इसी संदर्भ मे यूपी बैंक एम्पलाईज यूनियन के मंत्री राकेश कुमार के आहवान पर नई मन्डी स्थित इलाहाबाद बैंक मुख्य शाखा पर एकत्रित बैंककर्मियो ने अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान बैंक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष भटनागर, श्रीशचन्द वर्मा, सत्यनारायण गोयल आदि बैंक यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैंक हडताल के कारण आज विभिन्न बैको की शाखाओ पर ताले लटके रहे। जिस कारण बैंक के ग्राहको को परेशानी का सामना करना पडा।

 

जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापनNonu 1 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अंमबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा मांगे इस प्रकार हैं,१, तीनों अध्यादेश किसान विरोधी काले कानून को तूरंनत वापस लिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूरी फसल खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए,२, सम्पूर्ण भारत के किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए,३, सूवामी नाथन आयोग के अनूसार फसल की लागत मूल्य पर,५०त्न(सी)२ $५०त्न फार्मूला के तहत दिया जाए भारतीय किसान यूनियन अंमबावता जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार कुछ प्रदेश सरकारे अपनी ताना शाही से वह किसान विरोधी नीतियों से बाज नहीं आ रही है इसी कारण वश देश का आज आन्दोलन करने को मजबूर हैं वहीं श्री शाह आलम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की भाकियू अंमबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता जी वह हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष वह पदाधिकारी वह अन्य संगठनों के नेताओं की सरकार दुवारा कराई गई गिरफ्तारी की हम घोर निन्दा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं की सभी किसान नेताओं को तत्काल प्रभाव से रिहा किया जाए इस मौके मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ज़िला उपाध्यक्ष आरिफ त्यागी जिला सचिव उबैद चौधरी पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष सालिम त्यागी जिला अध्यक्ष विधिः सेल फेजयाब खान एडवोकेट सदर ब्लाक उपाध्यक्ष जान मोहम्मद सदर ब्लॉक महासचिव शहजाद सदर ब्लॉक सचिव रिजवान नगर उपाध्यक्ष शाहिद नगर महामंत्री इकरार फारुकी रोशन सिद्दीकी इमरान बिलाल आसिफ शादाब चौधरी कालू पवार महिला जिला अध्यक्ष सूदेश जी जिला उपाध्यक्ष कोमल रानी मनोज रानी नगर सचिव आदि मौजूद रहे।

 

पुलिस ने छापेमारी शराब की भट्टी पकडी, एक गिरफ्तार10 Min 7 |
मुजफ्फरनगर। ककरौली क्षेत्र के भुवापुर गांव के जंगल में पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब की भट्ठी चलाते एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से भारी में अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया कि उपनिरीक्षक मुकेश गौतम की टीम ने भुवापुर गांव के जंगल में छापेमारी करते हुए एक आरोपित को शराब की भट्ठी चलाते दबोच लिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण पतीला, ड्रम, भिगोना आदि सामान बरामद किए। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम देवी सिंह निवासी भुवापुर बताया। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर ले गई, जिसके बाद कई सफेदपोश नेता आरोपित को छुड़ाने थाने पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।

 

कांग्रेसियों ने जनसंपर्क कर मांगे वोट11 Min 6 |
बुढ़ाना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाक्टर जावेद उस्मानी के नेतृत्व में बुढ़ाना ब्लाक के गांव हुसैनपुर कलां, मंदवाडा और खानपुर में एमएलसी चुनाव के संबंध में कांग्रेसियों ने जनसंपर्क कर ग्रेजुएट मतदाताओं से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जितेंद्र गौड़ के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर डॉक्टर जावेद उस्मानी ने कहा कि आगामी एक दिसम्बर को मतदान होगा। जिसमें आप सभी को जितेंद्र गौड़ को अपना कीमती वोट देकर कामयाब बनाने का काम करना है। इसके लिए कांग्रेस आप सभी मतदाताओं की आभारी होगी। यहां पर मुरसलीन कस्सार, महबूब, इदरीस और इर्तजा सिद्दीकी आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

 

 

विशेष अभियान के अन्तर्गत 15.12.2020 तक बूथ लेविल अधिकारियों के माध्यम से दावे और आपत्तियां प्राप्त किये जाएेंगे
मुजफ्फरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 17.11.2020 को समस्त पदाभिहित स्थलों पर कराया जा चुका है। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.11.2020 से 15.12.2020 तक बूथ लेविल अधिकारियों के माध्यम से दावे और आपत्तियां प्राप्त किये जाएेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त संक्षिप्त पुनरीक्षण में विशेष अभियान हेतु विशेष तिथिया निर्धारित की गयी है जो 28.11.2020, 05.12.2020 एवं 13.12.2020 निर्धारित हैं। उक्त निर्धारित तिथियों में संबंधित बूथ लेविल अधिकारी अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर जन सामान्य से दावेंध्आपत्तियां प्राप्त करेंगे। समस्त अर्ह नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने सम्बंधित पोलिंग बूथ पर एक बार अपना नाम निर्वाचक नामावली में जांच लें यदि कोई त्रुटि कोई आपत्ति है तो उसी वहीं बूथ लेविल अधिकारी के समक्ष सम्बंधित फार्म में आवेदन कर दूर किया जा सकता है। प्रत्येक भारतीय नागरिक जो दिनांक 01.01.2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है अथवा कर चुका है तथा उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, वह फार्म-6 में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। किसी नाम पर आपत्ति के लिये फार्म-7 में, निर्वाचक नामावली में किसी प्रविष्टि की शुद्धि के लिये फार्म-8 में एवं एक ही विधानसभा में निवास स्थान परिवर्तन की दशा में फार्म-8ए में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। उक्त आवेदन पत्र बूथ लेविल अधिकारियों के अतिरिक्त संबंधित तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर भी दिनांक 15.12.2020 तक जमा किये जा सकते हैं। उक्त सभी प्रपत्र बूथ लेविल अधिकारीध्जिला निर्वाचन कार्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।

 

सेल्फी ले रहे बाइक चालकों ने तीन को किया घायल
मुजफ्फरनगर। बाइक चलाते समय सेल्फी ले रहे लापरवाह युवक ने दूसरी बाइक में टक्कर मारकर चार व्यक्तियों को घायल कर दिया। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा मोरना के अस्पताल में पहुंचाया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में घायल महिला को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम इलाहाबास निवासी 45 वर्षीय बेबी पत्नी अजय कुमार व पुत्री 15 वर्षीय आकांक्षा तथा 20 वर्षीय गुड्डू पुत्र विनोद बाइक पर सवार होकर मोरना जा रहे थे, जैसे ही वह शुक्रताल मार्ग पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास पहुँचे तभी पीछे से आ रही बाइक का चालक युवक सेल्फी लेने लगा, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया तथा उसने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बेबी, आकांक्षा, गुड्डू सहित एक अन्य युवक सन्नी पुत्र जोगेन्द्र निवासी खेड़ी पंचौडा मुजफ्फरनगर घायल हो गये। घायलों को मोरना अस्पताल में पहुँचाया गया। गम्भीर हालत के चलते बेबी को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बताई गयी है।

 

घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, अचानक लापता हुई युवती और फिर…
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शादी से पांच दिन पूर्व संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने दो युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस अगवा युवती व आरोपियों की तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती की 30 नवंबर को शादी होनी थी, जिसके चलते उसके परिजन शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। घर में शादी में शामिल होने के लिए नाते-रिश्तेदार भी आने शुरू हो गए थे। इसी दौरान उक्त युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने गुपचुप तरीके से उसकी तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक भी युवती का सुराग नहीं लग पाया।
वहीं देर रात युवती के परिजन थाने पहुंचे और एसओ धर्मेंद्र सिंह से मिलकर दो युवकों पर युवती को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया। पीड़ित परिजनों ने सामाजिक बदनामी का हवाला देते हुए शादी से पहले अगवा युवती को बरामद करने की भी गुहार लगाई।
एसओ ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दो आरोपियों रविंद्र व शिवकुमार के खिलाफ युवती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवती की बरामदगी के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही उसे बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

रायबरेली से शाहपुर पहुंच गई युवती
मुजफ्फरनगर। रोजगार की तलाश में एक युवती रायबरेली से शाहपुर पहुंच गई। लोगों ने परेशान हाल में देखा तो चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन किया। इसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी ने टीम भेजकर युवती को जिला मुख्यालय पर बुलाया। यहां से उसके परिजनों को फोन करके बुलाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 से सूचना प्राप्त हुई कि युवती (18) रायबरेली से शाहपुर पहुंच गई है। चाइल्ड लाइन टीम ने शाहपुर थाना पहुंचकर विजिट की। युवती को चाइल्डलाइन कार्यालय लाकर काउंसिंलिग की गई। उसने बताया कि वह रोजगार की तलाश में यहां किसी के कहने पर आई है। उसके पास फोन था, जिसमें कुछ नंबर थे। उन नंबरों पर कॉल करके उसके घर वालों का पता लगाया गया। उसके पिता से बात करके उसे मुजफ्फरनगर बुलाया गया है। चाइल्ड लाइन निदेशक पूनम शर्मा ने युवती को वन स्टॉप सेंटर के सुपुर्द कर दिया है। उसके उचित पुनर्वासन एवं उसको उसके परिवार के सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है।

ध्वस्त चिल्लाहगाह के द्वार पर वन विभाग ने बैठाया पहरा
मुजफ्फरनगर। वन भूमि पर स्थित कथित चिल्लागाह परिसर में बने गेस्ट हाउस व आवासीय भवन को ध्वस्त करने के बाद मुख्य द्वार पर वन विभाग ने पहरा बैठा दिया गया है, जहां आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारगढ़ में स्थित कथित चिल्लागाह पर प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई, जिसमें गेस्ट हाउस व रसोई सहित शानदार आवासीय कोठी को ध्वस्त किया गया है। दस दिनों तक चली कार्रवाई के दौरान इमारतों के ध्वस्त होने के बाद वहां मलबे के बड़े ढेर लग गए हैं, जिनमें कीमती सामान भी दबा हुआ है। वहीं चिल्लागाह परिसर में खड़े फलदार वृक्षों के बाग तथा भारी संख्या में खड़े सौंदर्य वाले वृक्षों की देखरेख भी वन विभाग के लिए नई जिम्मेदारी हो गई है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के अलावा प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद चिल्लागाह में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। चन्द सेवादार ही वहां मस्जिद व मजार की देखरेख के लिये मौजूद हैं। कार्रवाई के बाद अब चिल्लागाह के मुख्य द्वार पर वन विभाग द्वारा पहरा बैठा दिया गया है। मोरना रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सिंहराज सिंह पुंडीर ने बताया कि किन्हीं आशंकाओं को लेकर परिसर में प्रवेश को निषेध कर दिया गया है। हाल ही में एक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर में प्रवेश किया गया था, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + seven =