News
खबरें अब तक...

समाचार

तीन सट्टेबाज दबौचे
मुज़फ्फरनगर। कोतवाली पुलिस ने तीन सट्टेबाज दबोचकर जेल भेज दिया। तीनो के पास से सब इंस्पेक्टर अजय बालियान ने कुछ नकदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया। मुखबिर की सूचना पर देर रात नगर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर अजय बालियान ने शामली रोड पर स्थित एक मकान से सट्टेबाजी करते तीनों को दबोचा।

 

नोडल अधिकारी ने क्वारटीन सेंटर का निरीक्षण किया1 News 21 |
खतौली। नोडल अधिकारी ने क्वारटीन सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी आर.एन.यादव ने आज खतौली पहुंच कर क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री यादव ने क्वांरटाइन किए गए श्रमिको के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। नोडल अधिकारी आर.एन.यादव ने मेरठ बार्डर पर स्थित भंगेला चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सिटी मजिस्टै्रट अतुल कुमार, एसडीएम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी, सीओ आशीष प्रताप सिह, इंस्पैक्टर खतौली संतोष त्यागी आदि मौजूद रहे।

गन्ना किसानो की समस्या के निस्तारण की मांग की2 News 16 |
मुजफ्फरनगर। रालोद नेताओ ने जिला गन्ना कार्यालय पहुंच कर जिला गन्ना अधिकारी को किसानो की समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द गन्ना किसानो की समस्या के निस्तारण की मांग की।
रराष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व मे सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुए जिला गन्ना अधिकारी को सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि आज ज्यादातर क्रय केन्द्र बंद हैं और किसानो को गन्ना डालने मे बहुत समस्या आ रही है। अतः गन्ना किसानो की समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करायाजाना चा चाहिए। जिला गन्ना अधिकारी ने रालोद नेताओ को ध्यान पूर्वक सुनकर एक दो दिन मे समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजित राठी,प्रदेश महासचिव अशोक बालियान, जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, सुधीर भारतीय, मंडल प्रवक्ता विकास कादियान,युवा नेता पराग चौधरी, अकित सहरावत,वरिष्ठ नेता अभिषेक चौधरी आदि मौजूद रहे।

सैलून  दुकानें खुलवाने की मांग3 News 19 |
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर सैलून एसोसिएशन ने लॉक डाउन से ही बन्द चल रही दुकानो को खुलवाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पहुंच कर जिला प्रशासन के नाम एक ज्ञापन सौपा।
कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे सेलून संचालको ने जिलाधिकारी के नाम सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि वे सभी अपने सेलून खोलना चाहते हैं। तथा लॉक डाउन का पूर्ण पालन करते हुए अपने अपने सेलून खोलना चाहते हैं। ताकि प्रार्थीगण अपने परिवार का गुजारा कर सकें। ज्ञापन सौपने वालो मे हसीन, मौ.वसीम,महबूब,आरिफ, विपिन, राजू आदि मौजूद रहे।

मुठभेड के दौरान चार शातिर गिरफ्तार
भोपा। थाना भोपा पुलिस ने ग्राम रहमतपुर के जंगल से बाद मुठभेड ०४ शातिर अभियुक्तगण (जिनमें ०२ अभियुक्त घायल व ०२ अभियुक्त गिरफ्तार) को गिरफ्तार किया है। दोराने पुलिस मुठभेड थाना भोपा पर नियुक्त का० १३४ प्रवीण कुमार भी घायल हुआ है, घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अिअभयुक्तों ने जावेद उर्फ कुल्हाडी पुत्र अशरफ निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, फैजान उर्फ काला पुत्र नफीस निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, अहसान अंसारी पुत्र हसन अली निवासी ग्राम कम्हेडा थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर, नूर आलम उर्फ छोटन पुत्र लियाकत निवासी ग्राम कम्हेडा थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर बताया। जिनके कब्जे से ०२ तमंचा मय ०२ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०२ तमंचा मय ०३ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस १२ बोर, एक कार, ०१ स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर, ०१ कुन्तल गौमाँश व गाय के अवशेष गौकशी के उपकरण बरामद किये। गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उपरोक्त थाना भोपा का अपराधी है, जिस पर हत्या, चोरी, लूट व गौकशी आदि की संगीन धाराओं में करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा अन्य अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

जाम लगने हो रही परेशानी4 News 16 |
मुज़फ्फरनगर। तितावी शुगर मिल पर गन्ना किसानों की बोगी ट्राली, गन्ना ट्रक की लाइन लगने के कारण बहुत लंबा जाम लगा है। पिछले ३ दिनों से लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। तितावी मिल सहित तितावी थाना पुलिस बनी हुई है मुकदर्शक आपको बताते चलें तितावी मिल प्रशासन ने मिल को फ्री किया हुआ है जिस कारण सभी किसान अपना गन्ना गेट पर तोलना चाहते हैं जिस वजह से तितावी मिल के दोनों और से मुरादपुरा स्टैंड तक और दूसरी ओर धोलरा बस स्टैंड तक भारी वाहनों सहित गन्ना वाहनों जैसे बोगी ट्राली ट्रक आदि की बहुत लंबी लाइन लगी हुई है।

पंडित जवाहर लाल नेहरू की 57 वीं पुण्यतिथि मनाई5 News 18 |
मुजफ्फरनगर। जिला कांग्रेस सेवा दल ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू की 57 वीं पुण्यतिथि पूर्ण श्रृद्धा व सादगी तथा कटिन परिस्थितियो मे सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए जिला कांग्रेस सेवा दल व ब्राहमण महासभा मे संयुक्त रूप से ब्राहमण सभा के संरक्षक पंडित अमलेश शर्मा के अंकित विहार कालोनी स्थित आवास संक्षिप्त कार्यक्रम मे सर्वप्रथम पंडित नेहरू जी की फोटो पर माल्यार्पण कर तदउपरान्त पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र निर्माण मे अनुकरणीय योगदान का उल्लेख किया। सेवादल के साथ साथ ब्राहमण महासभा के पदाधिकारियो ने भी पंडित जवाहर लाल नेहरू को आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया। इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, कांग्रेस नेता पंडित उमादत्त शर्मा, मा.विनोद कौशिक गांधीनगर, रजत सिंघल,वरिष्ठ ब्राहमण नेता पंडित राकेश शर्मा, संदीप वत्स, पं.संजीव गौतम, ईशान वशिष्ठ,बिटटू प्रधान, मोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।

कर्मयोद्धा पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया6 News 17 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में संगठन के राकेश त्यागी, सरदार बलविंदर सिंह, संजय अग्रवाल, कमलकांत शर्मा, अभिलक्ष मित्तल, मनोज गोयल, तरुण मित्तल, गौरव जैन (आइडिया),सौरभ मित्तल द्वारा आज कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हमारे डॉक्टर एवं नर्सों जिसमें सी एम एस पंकज अग्रवाल, डॉ योगेंद्र त्रिखा, डॉ आर के डागरे, डॉ संजीव लांबा,डॉ गरिमा, एव स्टॉफ के के साथ सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पवन गिरी,ललित शर्मा सुरेंद्र ढाका राय साहब को सोशल डिस्टेन्सिग के साथ पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं मनोज गोयल द्वारा सैनिटाइजर की पांच कैन सीएमएस डॉ पंकज अग्रवाल को सौंपी गइ। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि पहले लोग डाउन से ही संगठन द्वारा निरंतर भोजन सेवा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बलजीत सिंह के द्वारा जरूरतमंद लोगों को प्रदान की जा रही है, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि देश के डॉक्टर एव नर्स भगवान का स्वरूप है जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश सेवा में लगे है आज इसी कड़ी में संगठन द्वारा इनका उत्साहवर्धन एव सम्मान किया गया है।

सभासदो की बैठक सम्पन्न7 News 14 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त सभासदो की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें नगर पालिका परिषद में नगर के विकास के लिए होने वाले कार्यों व जनहित में होने वाले समस्त कार्यों के ऊपर विचार विमर्श किया गया सभी सभासदों ने एक-एक करके अपने विचार प्रकट किए नगर के सौंदर्य करण की बात हो या नगरपालिका के हितों की बात हो उस पर सभी ने एकमत होकर अपने सकारात्मक विचार रखें, सभी सभासदों ने शहर के विकास के लिए कुछ बिंदुओं पर विचार रखे जिनको सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा के साथ सभी सभासद मिलकर, प्रभारी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशासी अधिकारी को सौंपेंगे। आज की बैठकके अध्यक्ष सभासद दल के प्रेमी छाबड़ा, उपनेता विपुल भटनागर, कोषाध्यक्ष प्रियांशु जैन मुख्य सचेतक संजय सक्सेना के साथ भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल ने सभी सभासदों का आभार प्रकट किया।

जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट दिये
मुजफ्फरनगर। श्रीराम भाग के विश्वकर्मा धर्मशाला इंदिरा कॉलोनी में भंडारे के ४० वें दिन राम शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा समाजसेवी व्यक्तियों के सहयोग से ३९० पैकेट पेठा पूरी के जरूरतमंद लोगों को घर घर जाकर वितरित किए गए और १०० पैकेट प्रशासन नगर कोतवाली को दिए गए। इस भोजन वितरण में विश्वकर्मा धर्मशाला अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह द्वारा फूलों का गुलदस्ता व शोल उड़ाकर माननीय कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री का सम्मानित किया गया। सौरभ मित्तल, मयंक त्यागी, मनन वत्स, गुड्डू ,दीपक त्यागी, हन्नी, करण शर्मा, लोकेंद्र, दलजीत सिंह, विक्रांत शर्मा, हर्ष, ऋषभ, सौरभ, सूर्यान्श, अनुभव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाजार खुलने पर ली व्यापारियों ने राहत की सांस
मुजफ्फरनगर। प्रशासन द्वारा बाजार खुलने के समय मे परिवर्तन किए जाने पर आज बाजारो मे अच्छी-खासी रौनक नजर आई। आला अधिकारियो के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी व्यवस्था बनवाने मे लगे रहे। पुलिस ने कई स्थानो पर वाहन चैकिंग की तथा नागरिको से सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखने की हिदायत दी। लॉड डाउन के बीच आज पहली बार सुबह सात बजे से ४ बजे तक लगभग सभी प्रकार की दुकानों को खोलने का दिन आया तो बाजारों में रौनक रही, लोगों ने खरीदारी भी की। पान बीडी सिगरेट की दुकानों पर तलब मिटाने लोग पहुंचे। लेकिन धूप बढने के बाद बाजारों में भीड कम हो गई। हालांकि आज तमाम बाजारों में अधिकांश दुकानें खुली होने के कारण लगा कि लॉकडाउन खत्म हो गया है। हालांकि चार बजते ही बाजार फिर सूने हो गए। दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए। बाजार खुलने के बाद भी दुकानदारों की समस्या रही कि उनके तमाम कर्मचारी अभी काम पर नहीं लौटे हैं। इसके अलावा खाने पीने के सामान की बिक्री करने वाले दुकानदारों और ठेली वालों ने काफी कम सामान बनाया क्योंकि बाजार खुलने का समय सीमित होने के कारण ग्राहकों के पूरी तरह आने का अंदेशा कम था। इस दौरान लंबे समय घर में कैद रहकर लौटने के बाद दुकानदार खुश दिखे। इस दौरान कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जमकर हुआ तो अनेक स्थानों पर इसका पालन न होता भी दिखाई दिया।
२४ मार्च से लगातार लॉकडाउन चल रहा है। प्रशासन के आदेश पर उसी दिन से राशन व मेडिकल स्टोर खोले जा रहे है। प्रशासन ने पहले तीन घंटे की छूट दी। लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में छूट को दो घंटे के लिए बढाया गया। लेकिन चौथे चरण के बाद से डीएम ने बाजारों को सुबह दस बजे से चार बजे तक निर्धारित दिनों पर अलग अलग खोले जाने में छूट दी। आज पहली बार ऐसा हुआ कि तमाम दुकानों को एक साथ सुबह सात से चार बजे तक खोलने की छूट मिली। ऐसे में सुबह बाजार खुलते ही ग्राहकों की दुकानों पर भीड लग गई। लोग खाने पीने के सामान और जरूरी चीजों की खरीदारी करते नजर आए। सुबह के समय नाश्ते के सामान तैयार करने वाली दुकानों पर भी खरीदार दिखे। पान पुडिया और सिगरेट बीडी के शौकीनों की भी कमी नहीं थी।
दोपहर तक सडकों पर कई जगह वाहनां के कारण जाम भी लगा, लेकिन दोपहर में जैसे ही धूप बढी तो ग्राहक गायब हो गए। चार बजते ही फिर सें बाजारों में सन्नाटा पसर गया। सडकें सूनी हो गई। बाजार का नजारा देखकर ऐसा लगा कि लोगों को सुबह के समय ही खरीदारी करने की आदत बन गई गई। हालांकि अभी यातायात के साधन ना चलने के कारण जिले के बाहर से कम ही लोग शहर पहुंच पा रहे हैं। अभी तक अधिकांश चिकित्सक और नर्सिंग होम भी काम नहीं कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि गत दिवस प्रशासन ने बाजार खोलने का समय सुबह सात बजे से सायं चार बजे तक करने की घोषणा की थी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे. ने जनपद के ओरेंज जोन के अन्तर्गत चिन्हित होने के कारण दुकानों को साप्ताहिक बन्दी के दिवसों को छोडकर प्रतिदिन प्रातः ७ बजे से अपरान्ह ४ बजे तक खोलने की सशर्त अनुमति दी थी। इनमें किरयाना, बर्तन, क्रॉकरी, जनरल स्टोर, कॉस्मेटिक, ज्वैलरी, कपडा, रेडीमेट-गारमेंट, जूता-चप्पल, स्टेशनरी, बिजली के सामान, इलेक्ट्रानिक सामान, सैनेटरी, हार्डवेयर, फ्रिज, एसी, कूलर, साईकिल, टेलर, मोबाईल शॉप, मोबाईल रिपेयरिंग, पेन्ट एवं टाईल्स, की दुकानों के अलावा भारी वाहन, छोटे वाहन की मरम्मत की दुकानें, कृकृषि एवं सहवर्ती उपकरणों की दुकान, सर्विस सेन्टर, स्पेयर पार्टस की दुकानें, फोटो स्टेट, फोटो स्टूडियो, जीरॉक्स, कम्पयूटर सम्बन्धी कार्य करने वाली दुकानें, डिजीटल प्रिन्टिंग, प्रिन्टिंग प्रेस एवं ड्राई क्लीनर्स की दुकाने, ऑप्टिकल की थोक एवं रिटेल की दुकाने, ट्रांसपोर्टरों के गोदाम एवं बीडी सिगरेट की दुकानें शामिल हैं। फर्नीचर शोरूम, व फर्नीचर कारखाना, गिफ्ट सैण्टर, मोटर साइकिल स्पेयर पार्टस एवं रिपेयरिंग सेंटर तथा एल्यूमिनियम, लकडी का कार्य करने वालों की दुकानें, रिटेल मेडिकल स्टोर, एवं चिकित्सीय उपकरणों की दुकाने, दूध एवं डेयरी की दुकाने, पशु चारे, बीज एवं पेस्टीसाईड्स की दुकाने, मिठाई की दुकान भी सुबह सात बजे से सायं चार बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एस०डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय प्रतिरक्षा में वृद्धि कैसे करें रहा। इस वेबीनार की अध्यक्षता प्रो० मोहन चन्द्र बडोली, पूर्व कुलपति उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने की व डा० निक्की डबास, अध्यक्ष पोषण और प्राकृतिक स्वास्थ विज्ञान संगठन, नई दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। वेबीनार में विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रो० के० सी० नोटियाल टेक्सास, प्रो० आई०एस० सूरी, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ नागालैण्ड से उपस्थित रहे एवं प्रो० सचिन गोयल प्राचार्य, एस०डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये। ऑन लाईन वेबीनार का संचालन डा० मोहिनी पंवार, विभागाध्यक्षा गृह विज्ञान संकाय व डा० सौरभ शर्मा के द्वारा किया गया। विश्वव्यापी संक्रामक बीमारी कोविड-१९ से बचाव के लिए रोक प्रतिरक्षा क्षमता एक संजीवनी साबित हुई है व इसको कैसे बढाया जाये ताकि कोविड-१९ तथा अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव किया जा सके। इसके लिए प्रो० मोहन चन्द्र बडोली जी ने योग का विशेष महत्व बताते हुए प्राणायाम, उष्टासन, सिद्धासन, सूर्य नमस्कार को प्रतिदिन करने की सलाह दी ताकि योग द्वारा व्यक्ति अपनी रोग प्रतिरक्षा क्षमता बढा सके।
प्रो० आई०एस० सूरी जी ने लोक डाउन के चलते लोगों में बढ़ रही तनाव को दूर करने के लिए नृत्य तथा योग को अत्यन्त लाभकारी बताया।
-डा० निक्की डबास जी ने रोग प्रतिरक्षा क्षमता को बढाने के लिए पोष्टिक आहार पर विशेष बल देते हुए बताया कि आज के इस दौर मे संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए संतुलित आहार का होना अत्यन्त आवश्यक है जिसमें विटामिन सी, आयरन, प्रोटीन इत्यादि आवश्यक रूप होने चाहिए साथ ही साथ उन्होनें घर पर बने हुए मास्क के उपयोग पर भी बल दिया है ताकि कोविड-१९ से बचाव किया जा सके।
डा० के०सी० नोटियाल टेक्सास ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिरक्षा को केवल एक तरीके से नही बढाया जा सकता कोई भी एक तरीका स्थाई नही है अतः प्रतिरक्षा को बढाने के लिए पौष्टिक आहार के साथ-साथ अपनी दिनचर्या में योग तथा अच्छी आदतों का निर्माण करना अत्यन्त आवश्यक है। प्रो० सचिन गोयल जी ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में फैली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए सर्वप्रथम अच्छी स्वस्थ आदतों का निर्वहन करना बेहद आवश्यक है व कोविड-१९ जैसी विश्वव्यापी महामारी से अपने समाज व परिवार को बचाने के लिए समाजिक दूरी व सरकार द्वारा उठाये गये नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
वेबीनार को सम्पन्न कराने में डा० दीपक मलिक, डा० नावेद अख्तर, सौरभ शर्मा, नीतू गुप्ता, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, कुशलवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =