News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

शुकतीर्थ में गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के आहवान पर शुक्रतीर्थ क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा है सफाई अभियान सांसद श्री चंदन चौहान, लोकसभा क्षेत्र, बिजनौर द्वारा शुक्र तीर्थ स्थित गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। मा ० सांसद ंदन चौहान द्वारा क्षेत्र मे किये जा रहे निर्माण संबंधित एवं अन्य कार्यो का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की मंशानुरुप, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रतीर्थ क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रुप मे विकसित करने एवं वृहद स्तर पर गंगा घाट पर सफाई अभियान की शुरुआत गत रविवार की गयी थी तथा उनके द्वारा आहवान किया गया कि इस कार्य मे समस्त समाजसेवी संस्थाओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों को व्यक्तिगत रुप से सहयोग किया जाना चाहिए। इसी क्रम मेसांसद श्री चंदन चौहान, लोकसभा क्षेत्र, बिजनौर द्वारा शुक्रतीर्थ क्षेत्र मे चल रही विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं गंगा घाट पर सफाई अभियान मे प्रतिभाग किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को विकास योजनाओ के समय से पूर्ण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शुक्रतीर्थ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी जानसठ श्री सुबोध कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धमेन्द्र कुमारन, तहसीलदार जानसठ सतीश चन्द्र बघेल, खण्ड विकास अधिकारी मोरना श्री अक्सीर खान, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, भोकरहेडी श्री आलेक रंजन, अधिशाषी अधिकारी जानसठ मनीष कुमार, उपास्थित रहे। सफाई अभियान के दौरान गंगा सेवा समिति शुक्रतीर्थ के पदाधिकारी भी मोजूद रहे।

 

महिला की मौतः गुस्साएं परिजनों ने काटा हंगामाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  महिला की मौत से गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साये परिजनो को समझा-बुझाकर शान्त कराया तथा शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव निरगाजनी निवासी पूनम पत्नि सुमित कुमार की 2 दिन पहले जैन मिलन विहार स्थित एक निजी अस्पताल मे डिलीवरी हुई थी। जिसमें उक्त महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची के जन्म के दो दिन बाद आज महिला पूनम की मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साये परिजनो ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला का शव अस्पताल के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार श्री गौड तथा नई मन्डी थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मामले की जांचोपरांत कार्यवाही का आश्वासन दिया। तथा परिजने व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। महिला की मौत से परिवारजनो मे शोक छाया हुआ है।

 

पालिका प्रशासन द्वारा बंदर पकड़ने का अभियान शुरू
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर की जनता आवारा कुत्तों एवं बंदरों के प्रकोप से अत्यधिक दुखी थी इस ज्वलंत समस्या को देखते हुए पालिका ने कदम उठाया। गांधी कॉलोनी में बंदर पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया। बंदर पकड़ने वाली टीम ने बताया कि आज पिंजरा लगाया गया है क्योंकि क्षेत्र वासियों से बातचीत करके ही जगह चिन्हित की गई है, इस स्थान पर बंदरों को आना-जाना काफी ज्यादा है पालिका के प्रयास की सभी नागरिकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं ईओ डॉ प्रज्ञा सिंह की पहल पर जनता को समस्या से निजात दिलाने के प्रयास की सराहना की।

 

शातिर वांरटी खालापार पुलिस ने दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त/हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार। उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार के नेतृत्व में जनपद मे वारन्टी एंव शातिर अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना खालापार पुलिस टीम के द्वारा वारण्टी अभियुक्त/हिस्ट्रीशीटर अपराधी अभि0 नजर मौहम्मद उर्फ नज्जू हड्डी वाले पुत्र हाजी अनवार निवासी खालापार को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 लौकेश कुमार गौतम (चौकी प्रभारी खालापार), है0का0 मौ0 वकार अहमद, का0 सोनू कुमार शामिल रहे।

 

यात्री शेड तैयार होने से खुशी की लहर
रोहाना। यात्री शेड तैयार होने से ग्रामीणो मे खुशी की लहर दौड गई। ग्रमाणो ने ग्राम प्रधान के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
विदित हो कि रोहाना क्षेत्र के ग्रामीण पिछले काफी दिनो से यात्री शेड लगवाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणो का कहना है कि तेज धूप तथा बरसात से बचने के लिए यात्री शेड लगनी चाहिए। ताकि यात्री शेड मे बैठकर आराम से बस, टैम्पू आदि का इन्तजार किया जा सके। ग्रामीणो ने यात्री शेड लगवाने पर ग्राम प्रधान सुभाष त्यागी की तारीफ की।

वाक रेस में नाम रोशन किया
मुजफ्फरनगर। लखनऊ यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे मुजफ्फरनगर एथलेटिक एसोसिएशन के दो खिलाड़ियों ने हाई जंप में प्रियांशु ने सिल्वर पदक प्राप्त किया तथा 5000 मीटर रेस वॉक में तृतीय स्थान प्राप्त किया एथलेटिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजीव कुमार ने खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी भविष्य में भी ऐसे ही नाम करते रहे

 

रक्तदान शिविर हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बुआड़ा रोड स्थित मंगलम परिसर में स्वर्गीय लाल रामचंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान एवं जीवांश ब्लड सेंटर मेरठ के सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह वर्मा उर्फ ‘टीटू’ ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि यह सामाजिक सेवा का सबसे पवित्र कार्य है, जिससे कई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। शिविर के निरीक्षण एवं संचालन का दायित्व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी स्टेट ब्रांच लखनऊ के आजीवन सदस्य डॉक्टर अंकुर प्रकाश गुप्ता ‘मानव’ ने निभाया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित रक्तदान से न केवल दूसरों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता स्वयं भी स्वस्थ रहता है। शिविर में एसडीएम खतौली मोनालिसा जोहरी, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर शर्मा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और रक्तदान को बढ़ावा देने की अपील की। रक्तदान शिविर में युवाओं का खासा उत्साह देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी खतौली नगर अध्यक्ष के पुत्र माधव ठकराल ने भी रक्तदान कर समाज सेवा का आदर्श प्रस्तुत किया। इसके अलावा पत्रकार एवं समाजसेवी वसीम अहमद,मनीष चौधरी, व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल, अशोक जैन, संगधा नारंग, समरीन अल्वी और ऋतू गुप्ता सहित क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिविर में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजवीर सिंह वर्मा ‘टीटू’ ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की और कहा कि क्षेत्रीय विकास पार्टी हमेशा समाज सेवा से जुड़े कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएगी। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाइयाँ देते हुए राजवीर सिंह वर्मा ‘टीटू’ ने कहा कि रक्तदान करके हम जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभा सकते हैं। उनका प्रेरणादायक व्यक्तित्व इस आयोजन में केंद्र बिंदु बना रहा और उन्होंने अपने विचारों से सभी को प्रेरित किया।

 

श्रीराम कालेज के 10 विद्यार्थियों का हुआ चयनश्रीराम कालेज के 10 विद्यार्थियों का हुआ चयन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में प्रतिष्ठित पैन इण्डिया कम्पनी बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों एम0बी0ए0, बी0बी0ए0, बी0कॉम0, बी0जे0एम0सी0, बी0टेक0, बी0एससी0, फार्मेसी आदि के सभी संकायों के विद्यार्थियों के चयन हेतु संस्थान में आयी। कंपनी प्रतिनिधि आलोक कुमार, एसोसिएट रीजनल हैड, कु0 अलीशा परवीन, एग्जीक्यूटिव सेल्स मैनेजर ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को एक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित कराया। संस्थान के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोर्डिनेटर, आशीष चौहान ने कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।कंपनी प्रतिनिधि आलोक कुमार ने पॉवर प्वांइट प्रेजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियों को कंपनी के बारे में जानकारी दी कि बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस भारत की अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। कंपनी अपने आप में दो शक्तिशाली और सफल संस्थाओं के बीच एक साझेदारी है-बजाज फिरसर्व लिमिटेड, भारत के सबसे विविध गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों में से एक और एलियांज एस0ई0, जो दुनिया के अग्रणी परिसम्पत्ति प्रबंधक और बीमाकर्ता में से एक है। लगभग दो दशक में ही कम्पनी ने अपने आप को एक सम्मानित स्थान पर स्थापित किया है। कंपनी संस्थान में सेल्स मैनेजर तथा सेल्स से जुड़े क्षेत्रों में छात्रों को नियुक्त करने के लिये आई थी।
प्लेसमेंट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया। प्रथम चरण में ग्रुप डिस्कशन एवं अंतिम चरण में सेल्स राउण्ड साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के 90 छात्रध्छात्राएं सम्मिलित हुये जिसमें से 37 छात्रध्छात्राएं अन्तिम चरण के लिये चयनित हुये जिनमें से द्वितीय चरण में चयनित 10 छात्रों को कम्पनी द्वारा 3.5 एल0पी0ए0 तक के वेतन का ऑफर लैटर प्रदान किया गया। चयनित छात्रों में एम0बी0ए0 से अंशिका, तालिब, राखी कुमारी तथा एमसीए से शिवि चौधरी आदि रहे।इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्सावर्द्धन किया। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ जी ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को स्वकेन्द्रित, अनुशासन एवं अपने समय का सदुपयोग करते हुए शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर हो सकें। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें एवं संस्थान द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभाग करते रहना चाहिए। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्था के निदेशक डॉ0 एस.एन. चौहान ने कहा कि प्लेसमैन्ट सैल के निरंतर एवं सराहनीय प्रयासों के कारण संस्थान के अनेक छात्रध्छात्राओं का कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्थान का प्लेसमेंट सेल बहुत अधिक लगन, अथक प्रयास एवं कठिन परिश्रम से अपने कार्यों का संचालन कर रहा है जो इस बात का उदाहरण है कि कि सभी संकाय के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने संस्थान, जनपद एवं राष्ट्र का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उज्ज्वल करेंगे।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज, मुजफ्फरनगर के एकीकृत परिसर की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं फिरोज अली, विभागाध्यक्ष, सिविल इंजी0, डॉ0 अंकुर कुमार, विभागाध्यक्ष, इलैक्ट्रिकल इंजी0, इं0 कनुप्रिया, विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0, पवन चौधरी, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजी0 ने कम्पनी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार प्रकट किया एवं सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
संस्था के चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉर्डिनेटर प्रो0 आशीष चौहान ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से जुडेघ् रहकर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्रध्छात्राओं को बधाई दी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन इं0 शिवानी कौशिक ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी श्री आशीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चित्रा श्रीवास्तव एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों के सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।

 

व्यापार संगठन ने जताया शोक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के कुंदनपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई बैठक में व्यापार संगठन के मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि व्यापार संगठन के कर्मठ पदाधिकारी सुनील वर्मा की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर समस्त पदाधिकारीगण शोक संवेदना व्यक्त करते हैं दुख की इस घड़ी में व्यापार संगठन का प्रत्येक पदाधिकारी उनके साथ है बैठक में जिला महामंत्री विशाल जैन,अध्यक्ष सर्राफा एसोव पवन वर्मा,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,जिला युवा प्रभारी विजय प्रताप सिंह,डॉ शौकी अहमद,हरिओम शर्मा,भूरा कुरैशी,इकरार फारूकी,हर्षद राठी महेश्वरी,मयंक गोयल,शिवकुमार सिंघल,विजय कुच्छल,सुनील अरोरा,राजेंद्र अरोरा,जयपाल सिंह,प्रवीण जैन,भूपेंद्र गोयल सहित अनेकों पदाधिकारीयो द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई

 

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  मुजफ्फरनगर इकाई अधिवक्ता परिषद्, ब्रज महिला शाखा के तत्वाधान मे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के राष्ट्रीय सभागार मे राष्ट्र निर्माण मे महिलाओं की भूमिका पर एक संगोष्ठी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति आदेश नैन-पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, मुजफ्फरनगर, मुख्य वक्ता श्रीमती निकिता शर्मा-उपजिलाधिकारी सदर, विशिष्ठ अतिथि सुश्री राखी शर्मा अधिवक्ता प्रान्त महामंत्री ब्रज, अधिवक्ता परिषद्, जनपद न्यायालय की महिला न्यायिक अधिकारीगण, लॉ कॉलेज के प्रोफेसर्स एवं छात्राये और जनपद की महिला अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमति प्रभा रानी अधिवक्ता, अध्यक्ष श्रीमती निर्मल मित्तल अधिवक्ता, संचालक-श्रीमति ललिता रानी, श्रीमति दीपाशा गौतम, कु. शिवानी सचदेवा, कोषाध्यक्ष कु. पायल कक्कड का रंगोली व साज सज्जा में मुख्य योगदान रहा, संयोजक सुश्री रेखा शाही अधिवक्ता रहे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व अन्य सम्मानित अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया और राष्ट्रगीत के उपरान्त माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्पाजंली व दीप प्रज्ज्वलन किये जाने के उपरान्त संगोष्ठी में मुख्य अतिथि श्रीमति आदेश नैन ने अपने ओजस्वी एवं सारगर्भित विषय पर चर्चा की।मुख्य वक्ता एसडीएम सदर श्रीमती निकिता शर्मा ने महिलाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका के विषय में विस्तार से चर्चा की। सुश्री राखी शर्मा ने राष्ट्र निर्माण में महिलाओं के योगदान के विषय में बताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उपरोक्त के अतिरिक्त डॉ. माधुरी सिंह, श्रीमती मानसी शर्मा, श्रीमती गायत्री आर्य, श्रीमति गुंजन अरोरा, स्वेता पुण्डीर, संगीता भारद्वाज, श्रीमती रंजना देवी, श्रीमती मेघना, श्रीमती अंजू गुप्ता, श्रीमती वैभव सिंह, श्रीमती निर्मल पंवार, श्रीमती आस्था, संगीता कश्यप, रीटा चौधरी, कु. नैनसी, कु. अनु, कविता, निशा राठी, प्रज्ञा शर्मा, भावना रघुवंशी, सोनिका, विशु, स्फूर्ति कौशिक आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

 

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डीएवी महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर एम.के. बंसल, सचिव, प्रबंध समिति द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर गरिमा जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम आयोजन सचिव प्रोफेसर विपिन कुमार जैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजेता-पुरुष वर्ग में शावेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में वैशाली ने सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक का आयोजन किया गया। विजेताओं को मुख्य अतिथि और प्राचार्य द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रोफेसर विजय कुमार प्रोफेसर सचिन कुमार प्रोफेसर निर्देश पाल मालिक, प्रोफेसर वेदपाल सिंह,प्रोफेसर अमित मलिक ,प्रोफेसर सुनीता शर्मा, प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव, प्रोफेसर सुविता कुमारी, प्रोफेसर अर्चना सिंह, प्रोफेसर संध्या जैन, प्रोफेसर योगेश कुमार आदि एवं महाविद्यालय के कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

भगवान का ग्रंथ अवतार है भागवतः स्वामी ओमानंद
मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के प्रत्यक्षानंद भागवत भवन में कोल्हापुर, महाराष्ट्र के भक्तों के द्वारा आयोजित भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत पीठ पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन, पोथी पूजन के साथ व्यासपीठ पर विराजमान मथुरा से पधारे कथाव्यास जगदीश शास्त्री को पुष्पमाला दुप्पटा शाल आदि पहनाकर कथा का शुभारंभ किया। स्वामी ओमानंद महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि तीन चीजों का मिलना बहुत दुर्लभ है मानव देह, मुमुक्षा और भागवत कथा। मनुष्य देह पाकर, मुमुक्षा की इच्छा से भागवत कथा का आयोजन करना परम सौभाग्य का विषय है। भागवत भगवान का ग्रंथ अवतार है, जिसमें मनुष्य की सभी समस्याओं का निदान छिपा हुआ है। सत्संगति में रहना, भगवद् भक्ति करना तथा लोक हित के लिये जीना ही जीवन का परम लक्ष्य है। कलियुग में भागवत आयोजन सर्वश्रेष्ठ यज्ञ है।
भागवत मनुष्य को पुरुषार्थी और परमार्थी बनाकर प्रभु चरणों की भक्ति में लगा देती है। भागवत सभी सिद्धांतों का निष्कर्ष है। मुख्य यजमान जुगल किशोर मनिहार रहे।

 

शोकसभा में दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भाजपा नेता प्रवीण खेडा की माताजी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजली सभा मे पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों ने श्रृद्धासुमन अर्पित किये।
उल्लेखनीय है कि नुमाईश कैम्प निवासी भाजपा नेता प्रवीण खेडा की माताजी श्रीमति सुमित्रा देवी का विगत 20 फरवरी 2025 दिन गुरूवार को निधन हो गया था। आज पचैंडा रोड ,गॉधी कालोनी स्थित पंजाबी बारात घर में आयोजित रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजली सभा मे पहुंचे विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ,धार्मिक संस्थाओ, पंजाबी समाज के गणमान्य व्यक्तियों, सपा नेता राकेश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ,सुधीर सैनी, भाजपा नेता वैभव त्यागी, भाजपा नेता नवीन कोहड, प्रेमपाल संधावली, दिनेश कुमार आदि के अलावा परिवारजनो में विनोद खेडा, नरेन्द्र खेडा, अनिल खेडा, भाजपा नेता प्रवीण खेडा, संजय खेडा, नितिन खेडा, रोहित खेडा, आदित्य खेडा आदि मौजूद रहे।

 

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप लाई 248 करोड़ रुपये का बजट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  नगरपालिका परिषद् के द्वारा चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अगुवाई में वित्तीय वर्ष 2025-26 में शहर के विकास का खाका खींचते हुए 248 करोड़ रुपये की आय का बजट तैयार कर लिया गया है। पालिका प्रशासन ने इस वित्तीय वर्ष में शहर के विकास, संसाधन और वेतन आदि मदों में 429 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान तय किया है। इसके बावजूद भी पालिका के खजाने में 51 करोड़ रुपये की राशि अवशेष रह जायेगी। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका के 51 करोड़ रुपये के लाभ के इस अनुमानित बजट को सदन में प्रस्तुत करने की हरी झण्डी दे दी है। सात मार्च की बोर्ड बैठक तय करते हुए एजेंडा सभासदों के लिए जारी कर दिया गया है।
नगरपालिका परिषद् वित्तीय वर्ष 2025-26 में 248 करोड़ रुपये का बजट लेकर आई है। अभी पालिका के खजाने में 231 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अवशेष है और आने वाले साल में पालिका ने 248 करोड़ रुपये से ज्यादा आय के विभिन्न मदों से जुटाने का अनुमान लगाया है। ऐसे में पालिका इस वित्तीय वर्ष तक 480 करोड़ रुपये से ज्यादा का खजाना अपने पास संजोयेगी और इसमें से 429 करोड़ से ज्यादा की राशि विकास कार्यों के साथ ही वेतन, संसाधन और दूसरे मदों पर खर्च करने जा रही है। पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित मूल बजट पारित कराने के लिए एजेंडा जारी कर दिया गया है। इसमें केवल दो प्रस्ताव गत कार्यवाही की पुष्टि और विशेष प्रस्ताव में अनुमानित मूल बजट ही शामिल किया गया है। इस एजेंडे पर 07 मार्च की सुबह 11 बजे पालिका सभाकक्ष में बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है। सदस्यों को पालिका की ओर से बजट बैठक का एजेंडा वितरित करा दिया गया है।
ईओ ने बताया कि लेखा विभाग के द्वारा पालिका का वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित मूल बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है, इमसें वर्ष 2024-25 में यएक अपै्रल से एक जनवरी 2024 तकद्ध पालिका के द्वारा 160 करोड़ 09 लाख 38 हजार 722 रुपये की आय अर्जित की गई है, तो वहीं 111 करोड़ 30 लाख 42 हजार 302 रुपये खर्च हुए हैं। इस साल पालिका के द्वारा 248 करोड़ 90 लाख 90 हजार रुपये की आय और 429 करोड़ 06 लाख रुपये का व्यय करने का प्लान पालिका के लेखा विभाग ने तैयार किया है। ईओ ने बताया कि एक फरवरी 2025 तक पालिका के खजाने में 231 करोड़ 14 लाख 37 हजार 486 रुपये की राशि अवशेष थी। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में लेखा विभाग के अनुमान के अनुसार भी यदि पालिका खर्च करती है तो 31 मार्च 2026 तक पालिका के खजाने में 50 करोड़ 99 लाख 27 हजार 486 रुपये की धनराशि अवशेष रहेगी।
पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि आने वाले साल हम समस्त बोर्ड के साथ मिलकर शहर में जनता के हितों के लिए कई बड़े काम करने जा रहे हैं। पालिका इस साल जहां कूड़े से कमाई के अपनी कार्ययोजना को और विस्तार देगी तो वहीं इसी साल हमारा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू हो जायेगा और लीगेसी वेस्ट का निस्तारण भी हम शुरू करायेंगे। साथ ही पालिका प्रतिदिन शहर से निकलने वाले फ्रेश वेस्ट के सेग्रीकेशन के लिए भी अपनी मशीनों को लगाकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगी। कूड़ा डलाव घरों की स्थिति को सुधारने, सफाई व्यवस्था के लिए मैन पॉवर को बढ़ाने, पेयजलापूर्ति में सुधार के लिए पाइपलाइन डालने और नये नलकूपों का निर्माण कराये जाने के साथ साथ शहर में पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पालिका बड़ा खर्च करने जा रही है। साथ ही शहर के सौन्दर्यकरण के लिए कई बड़े कार्य पाइपलाइन में है, इनमें कम्पनी बाग, वहलना चौक और अहिल्याबाई होल्कर चौक के साथ ही झांसी रानी स्मारक पार्क शामिल है।

 

43 दरोगा इधर से उधर, दर्जनों चौकी प्रभारी बदले
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज देर रात 43 उपनिरीक्षकों को स्थानान्तरित कर दिया है, जिसमें दर्जनों चौकी प्रभारी शामिल हैं। एसएसपी अभिषेक सिंह ने लंबे समय से जमे चौकी प्रभारी भी बदले हैं, शिव चौक चौकी प्रभारी विजय सिंह भोपा थाना के सीकरी चौकी प्रभारी, धर्मेंद्र सिंह श्योराण थाना शाहपुर से जिला अस्पताल चौकी प्रभारी, सीकरी चौकी प्रभारी शीशपाल शिव चौक चौकी प्रभारी,पिंकू सिंह अम्बा विहार चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। एसआई मशकूर अली को प्रभारी चौकी कस्बा छपार, रोहित कुमार प्रभारी चौकी जसोई, नीरज शर्मा साइबर थाना, सुखबीर सिंह थाना एएचटीयू, वरुण तेवतिया प्रभारी चौकी भंडूर, सुनील कुमार प्रभारी चौकी गोयला, अजय त्यागी प्रभारी चौकी बडसू, अजय कुमार प्रभारी चौकी खुडडा, आरिफ अली प्रभारी चौकी भूड खतौली, शिवकुमार शर्मा प्रभारी चौकी शेरपुर, राजदीप प्रभारी चौकी जौली, अजयपाल सिंह प्रभारी चौकी कल्याणपुरी, विकास कुमार प्रभारी चौकी मीरापुर बाइपास थाना शाहपुर, अतेंद्र कुमार एएसआई थाना ककरौली, शिवनंदन शर्मा थाना मीरापुर, शीशपाल प्रभारी चौकी आबकारी कोतवाली, अजीत सिंह थाना ककरौली, रविंद्र परिहार थाना रामराज, सतपाल सिंह एस एस आई थाना भोपा,
नरेश सिंह एस एस आई थाना पुरकाजी, मूलचंद थाना जानसठ, राकेश कुमार थाना मंसूरपुर, सुशील कुमार थाना सिविल लाइन, सूरजपाल सिंह थाना पुलिस थाना कोतवाली नगर, अमरेश कुमार थाना खतौली, सुभाष चन्द्र थाना तितावी, सुभाष यादव प्रभारी चौकी कम्हेड़ा ककरौली, अशोक कुमार थाना तितावी, महेंद्र सिंह एस एस आई थाना रतनपुरी, शिवकुमार शर्मा थाना भोपा, अनिल कुमार प्रभारी चौकी बघरा, सोमप्रकाश प्रभारी चौकी लालूखेडी, धर्मेंद्र श्योराण प्रभारी चौकी अस्पताल शहर कोतवाली, नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी कुटबा थाना शाहपुर, राहुल कुमार प्रभारी चौकी कस्बा शाहपुर, विकास सिंघल प्रभारी चौकी वहलना, विजय शर्मा प्रभारी चौकी सीकरी भोपा, बालिस्टर त्यागी एस एस आई थाना शाहपुर, दीपक कुमार प्रभारी चौकी बरला, रमेश चंद्र महिला थाना, मोहित कुमार प्रभारी चौकी उकावली थाना बुढ़ाना, आदित्य भाटी को थाना रामराज से थाना भोपा भेजा गया है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18055 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + six =