News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

एक दो तीन चार बाबा तेरी जय-जयकार के साथ निकली भव्य शोभायात्राMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश में एशिया की सबसे बड़ी शोभा यात्रा का आज जनपद मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शुभारंभ किया। बालाजी जन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन हो रहा है। आयोजन में पहली बार योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल हेलीकॉप्टर से इस शोभायात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा बरसाकर भव्य स्वागत किया। श्री बालाजी जन्मोत्वस के पावन अवसर पर चैत्र शुक्ल पुर्णिमा पर नगर की प्रसिद्ध संस्था श्री बालाजी धाम से हर वर्ष कीकभांति इस वर्ष श्री बालाजी महाराज की विशाल शोभा यात्रा बडी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस विशाल शोभा यात्रा मे विभिन्न सुन्दर-सुन्दर झाकियां तथा बैण्डबाजे सम्मलित रहे। कूकडा रोड स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर मे श्री बालाजी में श्री बालाजी धाम मन्दिर सेवा समिति के तत्वाधान मे 11 अप्रैल 2022 से 18 अप्रैल 2022 तक श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। श्री बालाजी धाम मे चल रहे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम/अनुष्ठान आदि की श्रृंख्ला मे आज चैत्र शुदी पूर्णिमा दिन शनिवर को प्रातः 7 बजे मन्दिर मे भगवान श्री बालाजी महाराज का स्वर्ण श्रृंगार दर्शन,छप्पन भोग व महाआरती के पश्चात भगवान श्री बालाजी महाराज की रथयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल आदि का मंदिर समिति के पदाधिकारियो द्वारा पटका पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के लिए श्री बालाजी महाराज स्वर्ण रथ पर सवार होकर अपने भक्तों के मंगल कल्याण हेतु मंदिन प्रागण से चलकर नवीन मण्डी स्थल,मुनीम कालोनी,जैन कन्या इन्टर कालेज, बडा डाकखाना, गउशाला रोड, नन्दी स्वीटस,पुरानी गुड रोड,बडी धर्मशाला के चौराहे से गउशाला रोड,भोपा पुल, अंसारी रोड से मोतीमहल, सर्राफा बाजार, भगत सिह रोड, शिव चौक, बालाजी चौक,थाना सिविल लाइंस से गांधी कालोनी पुल,वाली गली से लक्ष्मी नारायण मन्दिर गांधी कालोनी मेन रोड,द्वारिकापुरी से होते हुए भोपा पुल के बराबर से वकील रोड, नई मन्डी बिजली घर से बडा डाकखाना होते हुए वापस मंदिर प्रागण पर पहुंच कर सम्पन्न होगी।
श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा को लेकर बीते दिन से ही श्रृद्धालु भक्तो मे एक गजब का उत्साह है। भक्तों द्वारा शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह जगह जलपान आदि की व्यवस्था की गई है। शोभा यात्रा के स्वागत के लिए श्रृद्धालुओ द्वारा रास्ते मे अनेक स्थानो पर समोसे,कोल्ड ड्रिंक्स,पानी पताशे,मिठाई,दम आलू पपडी आदि विभिन्न वस्तुऐ प्रसाद स्वरूप वितरित की गई। बाबा की यात्रा मे उत्तर भारत के प्रमुख बैण्ड,ढोल ताशे,आतिशबाजी के साथ-साथ बाबा की रथयात्रा की अगुवाई करने बाबा श्याम खाटू वाले,बाबा अमरनाथ, बाबा बालकनाथ एवं स्वयं प्रभु श्रीराम अपने रथ पर पूर्ण श्रृंगार मे सुसज्जित रहे। बाबा की शोभायात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा का भव्य एवं मनोहारी आयोजन किया गया। जिसे लेकर श्रृद्धालुओ मे अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की सफलता मे मंदिर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजसेवी भीमसैन कंसल,चन्द्र किरण गुरूजी, सुरेश चन्द बंसल,हरिशंकर तायल, विजय बंसल, सुनील तायल, अशोक शर्मा एड.,नितिन गोयल, अमरीश सिंघल, जे.पी.,मनोज खण्डेलवाल, कुलदीप,कैलाश गुप्ता,नवीन बिन्दल, श्रवण गुप्ता,उदित गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा।
भक्तों ने किया प्रसाद का वितरण
श्रीबालाजी महाराज की शोभा यात्रा के दिन शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस संकल्प के साथ सौ से भी अधिक स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें बिना किसी भेदभाव के प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का स्वाद भंडारों में चखाया गया। खीर, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, फलों की चाट, गन्ने का रस, संतरे का जूस, आलू पूरी, कढ़ी चावल, छोले चावल, शर्बत, चाय, पकौड़ी, सब्जी पुलाव, तहारी, दूध जलेबी, बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू लेकर यात्रा में शामिल होने आये श्रद्धालुओं की सेवा के लिये नई मंडी व शहर में बड़ी संख्या में हिन्दू व सामाजिक संगठन उमड़ पड़े। चौड़ी गली पर बादाम का शेक पीने के लिए भीड़ रही। शहर में करीब सौ स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिनमें श्रद्धालुओं ने जमकर सेवा की।
झांकियों से बंट रही थी टॉफियां और बिस्कुट-बालाजी महाराज की शोभायात्रा में झांकियों के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के करीब एक दर्जन वाहन ऐसे शामिल रहे जिनसे झांकी देखने वाले श्रद्धालुओं पर टॉफियां, बिस्कुट के पैकेट, कोल्ड ड्रिंक्स, चॉकलेट, नटखट, खट्टी मीठी गोलियां और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतले श्रद्धालुओं को बांट रहे थे। नई मंडी व शहर के इन प्रमुख मार्गो से निकली यात्रा भरतिया कालोनी स्थित श्रीबालाजी धाम मंदिर से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा देश की सबसे बडी गुड़ मंडी के नवीन मंडी स्थल, मुनीम कालोनी, जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी के सामने से होते हुए मुख्य डाकघर के सामने से होकर नई मंडी से होकर निकली। इसके बाद नई मंडी के गऊशाला रोड से होते हुए पुरानी गुड़मंडी रोड पर पहुंची और नन्दी स्वीट्स, पुरानी गुड़ मंडी रोड से मुड़कर पीठ बाजार, चौड़ी गली, बिन्दल बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड, बड़ी धर्मशाला के चौराहे से वापस गऊशाला रोड, भोपा पुल से अंसारी रोड होते हुए मोती महल से सराफा बाजार होते हुए, भगत सिंह रोड, शिव चौक से झांसी रानी चौक होते हुए टाउन हाल रोड होकर आर्यपुरी रोड पर बालाजी मंदिर पहुंची। यहां पर भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इससे पूर्व शिवमूर्ति संचालक मंडल की ओर से शिवचौक पर बालाजी भगवान की आरती की गई। यहां से वापस मालवीय चौक होते हुए थाना सिविल लाइन के सामने से गांधी कालोनी की प्रमुख सड़कों से होते हुए द्धारिकापुरी पहुंची। यहां से वापस भोपा रोड से होते हुए भोपा पुल के बराबर से शोभायात्रा देर रात में पुरानी गुड़ मंडी रोड के बचे हुए हिस्से से निकलकर वकील रोड पर पहुंचेगी और यहां से नई मंडी बिजलीघर के सामने से होकर तड़के तक वापस मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होगी।
हुई अतिशबाजी, दुल्हन की तरह से सजा रहा शहर
जैसे ही सायं सात बजे सूर्यास्त हुआ और अंधेरा छाया तो बालाजी की शोभायात्रा में शिव चौक, भगत सिंह रोड आदि में जमकर अतिशबाजी हुई, जिसका आनन्द श्रद्धालुओं ने उठाया। यात्रा मार्ग को तोरणद्वार व केसरियां झंडियों से सजाया गया था। समस्त नई मंडी व शहर की सड़कों को रंगीन बल्वों व ट्यूब लाइटों से सजाया गया था। टाउन हाल रोड पर पुराने भोपा बस स्टैंड से लेकर टाऊन हाल तक आकर्षक सजावट की गई थी।

पहली बार हुई हैलीकाप्टर से पुष्पवर्षाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर में निकली श्री बाला जी शोभायात्रा को हेलीकॉप्टर की पुष्पवर्षा ने ऐतिहासिक बनाया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांवडियों पर की जाने वाली पुष्पवर्षा से प्रेरित होकर मुजफ्फरनगर में भाजपाईयों ने हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई।
हर वर्ष की भांति हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर इस बार भी नगर में सुंदर-सुंदर झांकियों की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, लेकिन हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा ने इसे ऐतिहासिक व और भी मनमोहक बनाया। नई मंडी में बालाजी मंदिर, गणपति मंदिर, खाटूश्याम मंदिर में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ० संजीव बालियान, प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सतीश गोयल, राकेश बिंदल, संजीव जैन, दिनेश कुमार एडवोकेट, रघुराज गर्ग, कैलाश ज्ञानी आदि ने पूजा अर्चना की और शोभा यात्रा में हिस्सा लिया।
नई मंडी के बालाजी धाम, गणपति मंदिर, खाटूश्याम मंदिर पर पुष्पवर्षा कर मंडी के मुख्य मार्गों से होते हुए हेलीकॉप्टर से शनि मंदिर चुंगी नंबर २, भगत सिंह रोड, शिवमूर्ति, टाउन हॉल रोड आदि उन सभी मार्गों पर पुष्पवर्षा की गई जहां से होकर बालाजी शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में २५१ रथ, २५१ बैंड और लाखों भक्तजन सम्मिलित हुए और जय श्री राम के नारों के साथ बडे धूमधाम से बालाजी जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री श्याम मोरबी मंडल नवनीत कुमार गुप्ता, सचिन सिंघल, नवल अग्रवाल, अमित कुमार, अमृत सिंघल, अर्जुन गर्ग, लोकेश जिंदल, शिवम तायल, विकास गर्ग, शुभम भारद्वाज, विकास गोयल गोल्डी, शुभम जैन, वैभव जैन, आशीष गर्ग, हिमांशु शर्मा, गौरव सिंघल, अंकुर गुप्ता, रजनीश पांडे आदि उपस्थित रहे।

समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं
बुढ़ाना। (Muzaffarnagar News)उपजिलाधिकारी बुढ़ाना की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील बुढ़ाना में किया गया। शासन के निर्धारित आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में तहसील बुढ़ाना में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार, तहसीलदार बुढ़ाना सतीश चंद्र बघेल, नायब तहसीलदार अमन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक फुगाना एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे, संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई। यह शिकायतें राजस्व सिंचाई, विकास आदि विभागों से संबंधित है।

 

मनमोहक रथयात्रा निकालीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अति सुंदर मनमोहक श्री पंचमुखी बालाजी महाराज की सुंदर और विशाल प्रतिमा अति सुंदर मनमोहक रथ पर निकाली गई जिसका मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने पूजन और आरती के साथ शुभारंभ किया। पंचमुखी बालाजी महाराज के विशाल रथ एक विशाल डीजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए भक्तों को आशीर्वाद देते चला रथ से भक्तों को प्रसाद के रूप में बूंदी का प्रसाद टाफी, बिस्किट, कुरकुरे, फ्रूटी, कोल्ड ड्रिंक, लाकेट आदि प्रसाद के रूप में बांटे गए। इस यात्रा को सफल बनाने में श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार के सभी सेवादार उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से हरीश गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजीव गोयल, आदित्य अग्रवाल, हिमांशु गोयल, विपुल तायल, विशाल गर्म, सुनील तायल, नवनीत गुप्ता, प्रदीप बागोरिया, दीपक गोयल, नीरज शर्मा, हेमंत शर्मा, अनुज गोयल, लोकेश बंसल, विनय त्यागी, बृजमोहन वर्मा, वैभव जैन, विशाल शर्मा, अमन तायल, अमन गुप्ता, निशांत तायल, राहुल शर्मा, हार्दिक सिंगल विपिन जैन अक्षय मित्तल अमन वर्मा व श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार के सैकड़ों सेवादार उपस्थित रहे।

वांरटी दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चौकी प्रभारी० खालापार उप० नि० प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा वारंटी अपराधी शाहनवाज पुत्र वसीर निवासी ग्राम मोहल्ला कस्सावान थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर को अभि० मोहल्ला कस्सावान से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 

चाक चौबंद रही व्यवस्था
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रीबालाजी शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स तैनात रही। सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व खुद नगर मजिस्ट्रेट एवं एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव, थाना नई मंडी पुलिस, थाना सिविल लाइन पुलिस ,एवं थाना शहर कोतवाली पुलिस के साथ बारीकी से नजर बनाये हुए है। शोभायात्रा में भारी संख्या में स्थानीय पुलिस पीएसी फोर्स आगे पीछे यात्रा के बीच में चल रही है।

 

दवा व्यापारियों की समस्याओं से कराया अवगतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान जी से आनलाइन दवा व्यापार से आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए जिनमें मुख्यतः टाटा रिलायंस ट्रूमैड्स जैसी कंपनियों ने आनलाइन का मकड़जाल फैलाना शुरू कर दिया है और प्रत्येक शहर में अपने हब बनाने शुरू कर दिए हैं, उससे आम दवा व्यापारी को बहुत ही ज्यादा दिक्कत और समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है, जिसको लेकर आज केंद्रीय मंत्री जी को पूर्णतयः अवगत कराया गया एवं सहारनपुर मंडल सहारनपुर के औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी शशि मोहन गुप्ता जी के द्वारा मुजफ्फरनगर के दवा व्यापारियों को रिटेंशन एवं अन्य कार्य से संबंधित विषय में उत्पीड़न किया जा रहा है। आम दवा व्यापारी सरकार की नीतियों का पालन करना चाहता है परंतु औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और प्रत्येक दवा व्यापारी को उत्पीड़न के इरादे से सहारनपुर बारंबार बुलाकर मानसिक तौर पर निजी तौर पर रखे हुए सहारनपुर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी के प्राइवेट आदमियों के द्वारा दबाव बनाकर कार्य को लंबित सूची में डालकर दवा व्यापारी को उत्पीड़ित कर रहे हैं। इससे पहले आज तक किसी भी औषधि अनुज्ञापन पदाधिकारी ने ऐसा कार्य नहीं किया, इस विषय को लेकर भी केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान जी को अवगत कराया गया। इस पर मंत्री डा. संजीव बालियान ने तुरंत लखनऊ ड्रग कंट्रोलर एवं अन्य उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए दवा व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और यथा समय पर कार्य को करवाने और सरकार की नीतियों को अमलीजामा पहनाने और प्राइवेट आदमी के द्वारा उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में मुख्यतः चेयरमैन प्रमोद मित्तल संरक्षक डा आर के गुप्ता जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान महामंत्री संजय गुप्ता कोषाध्यक्ष सतीश तायल संगठन मंत्री पंकज तनेजा विकास दीप तोमर, सचिन त्यागी, अभिषेक, कुलदीप शर्मा, रामनिवास शर्मा, संदीप चौहान, प्रमोद मलिक, आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

जागरूकता अभियान चलाया

Muzaffarnagar Newsबुढ़ाना।(Muzaffarnagar News) खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना के नेतृत्व में विकास खंड बुढाना के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान के अर्न्तगत संचारी रोग रोकथाम के लिए एक रैली निकाली गयी। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में विकास खंड बुढाना के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान के अर्न्तगत संचारी रोग रोकथाम के लिए ग्राम वासियों को जागृत करने हेतु एक रैली निकाली गयी, एवं स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत डोर टू डोर सम्पर्क किया गया, और अभिभावको को सरकारी विद्यालयों में विभिन्न घ्योजनाओ की जानकारी दी गई, और परिषदीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित घ्कियाघ् गया, जिससे सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ साथ निशुल्क शिक्षा बच्चों घ्को मिल सके। तथा निम्न विद्यालयों की सूची इस प्रकार हैः- कम्पोजिट विद्यालय मिंडकाली, बुढ़ाना, प्रा० वि० गढ़ी सखावतपुर नं०-०२, बुढ़ाना, प्रा० वि० बिराल नं०-०१ न्याय पंचायत-दुर्गनपुर, बुढ़ाना।

 

किया प्रसाद का वितरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी एव वरिष्ट भाजपा नेता कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा श्री बालाजी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर घासमंडी चौराहे पर बालाजी महाराज को भोग अर्पण कर प्रसाद वितरण किया गया। अनेकों श्रद्धालुओं द्वारा इस शुभ अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया गया,इस अवसर पर प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,सरदार बलविंद्र सिंह,शिवकुमार सिंघल,मुकेश गुप्ता,पवन तायल,आयुष मित्तल, अभिलक्ष मित्तल,सतीश मित्तल,वाकुल चौधरी मित्तल,भव्या मित्तल,अयंश मित्तल,ओजस्वी मित्तल,अखिलेश शर्मा,द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

राशन किट का किया वितरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शाह इस्लामिक लाइब्रेरी हॉल, जामिया मस्जिद, हौजवाली, लोहिया बाजार, मुजफ्फरनगर, शहर की जानी-मानी संस्था तहरीक-ए-फलाह- ई-इंसानियत सोसायटी ने रमजान राशन किट १०० के वितरण का आयोजन किया। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष कारी मुहम्मद खालिद बशीर कासमी ने कहा कि खिदमत-ए-खल्क एक इबादत है और रमजान के महीने में इसका महत्व और बढ़ जाता है.इस साल भी करीब २०० राशन किट बांटी जा चुकी हैं. रोजे के साथ गरीब रोजेदारों का ख्याल रखना जरूरी है।मुहम्मद शाबान कारी मुख्तार अल हसन आफताब कुरैशी कारी नजर मुहम्मद विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

युवक से की मारपीट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)फिल्म देखने गए युवक के साथ कुछ लोगो ने मारपीट कर डाली। आपसी विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की।
सूत्रो के अनुसार बीती शाम रूडकी रोड स्थित एक पिक्चर हॉल मे फिल्म देखने गए दर्शकों के साथ कुछ लोगो ने मारपीट कर दी। आरोप है कि पिडित पक्ष ने पिक्चर हाल के मालिक और बाउंसरो पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं सिनेमा हाल के मालिक का कहना है कि इन लोगों को बीडी सिगरेट ले जाने के लिए मना किया था। उसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस. डी. ग्लोबल स्कूल में कोविड -19 वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 12 से 14 वर्ष के सभी बच्चो को वैक्सीन लगाई गई। एक बार फिर से आम नागरिकों के मन में कोरोना को लेकर चिंताए बढ़ी है। कोविड- सबसे हाल ही मे खोजे गये कोरोना वायरस के कारण होने वाला संक्रामक रोग है। इन नए वायरस और बीमारी के बारे में दिसम्बर 2019 में चीन के वुहान में इसके प्रकोप की शुरुआत होने से पहले जानकारी नहीं थी । बच्चों से लेकर व्यस्को तक में होने वाली चर्चाओ का केन्द्रविन्दू कोरोना वायरस है। लेकिन कम उम्र के बच्चो मे कोरोना बायरस एवं चिंता का विषय बन गया है। ओमिक्रोन की लहर की शुरुआत मे ही विशेषज्ञ द्वारा संक्रमण के जोखिम में तीन गुना बढ़ोतरी देख रहे है। इसका मतलब है कि ये वेरिएंट लोगों की इस इम्यूनिटी को भी भेद जा रही है। इस महामारी को देखते हुए स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए जिनकी उम्र 12 से 14 वर्ष के अन्तर्गत आती है। उनके लिए कोविड – वैक्सीनेसन कैम्प का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत आस पास के सभी बच्चो ने अपना वैक्सीनेसन पूर्ण किया। इस कार्यक्रम के दोरान स्कूल के निदेशक डा सिद्दार्थ शर्मा व स्कूल की प्रधानाचार्य भी स्कूल में उपस्थित रहे तथा स्कूल के सभी शिक्षिकगण का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

फोटो भेजने को किया निर्देशित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के समस्त सीडीपीओ/प्रभारी एवं मुख्य सेविका को अपनी उपस्थिति दर्शाने हेतु। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार गोंड द्वारा जनपद के समस्त सीडीपीओ/ प्रभारी एवं मुख्य सेविका को अपनी उपस्थिति दर्शाने हेतु अपने परियोजना कार्यालय/आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित होकर फोटो भेजने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में सी०डी०पी०ओ०-बघरा, खतौली व शाहपुर, प्रभारी सी०डी०पी०ओ०-जानसठ, पुरकाजी, सदर, चरथावल, मोरना व बुढाना द्वारा अपनी स्वयं की एवं अन्य मुख्य सेविकाओं की उपस्थिति फोटोस द्वारा उपलब्ध कराई गई।

 

साइबर हेल्प सेंटर का सराहनीय कार्य जारी

Cyber Policeमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) साइबर ठगों ने लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है। आए दिन ऑनलाइन ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर सेल लोगों को जागरूक कर रहा है। ठगी के शिकार लोगों की मदद करते हुए साइबर हैल्प सेंटर लगातार खातों में रुपये वापस पहुंचाने में जुटा है। हाल में ही दो लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर ली गई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर हैल्प सेंटर ने दोनों पीड़ितों के खातों में 14499 रुपये वापस कराए।
बिलाल को वापस कराए 11500 रुपये
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर ने बताया कि मौहम्मद बिलाल पुत्र लियाकत निवासी रहमत नगर थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर ने साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) ने फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजी और 11500 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली।
जिस पर साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंको को फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके बाद सम्पूर्ण धनराशि 11500 रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
ऑनलाइन ठगी से लगा 50 हजार का चूना-साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर ने बताया कि अलबाज खान पुत्र इमरान खान निवासी न्याजूपुर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ने साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसी अंजान व्यक्ति ने उसका परिचित बनकर ऑनलाइन ठगी की। बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे मनी रिक्वेस्ट भेजकर उससे 52,999 रुपये की ऑनलाइन धोखाधडी कर ली। साइबर हेल्प सेन्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट व सम्बन्धित बैंको को फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके बाद कुल धनराशि 52,999 रूपये में से आंशिक धनराशि 2,999 रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराए। बताया कि शेष धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस कराए जाने के प्रयास जारी हैं।

 

युवक की मौत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। युवक सहारनपुर से गांव पचेंडा अपने मामा के घर आया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार १८ वर्षीय रिषभ पुत्र जोगेन्द्र निवासी सहारनपुर कुछ दिन से पचौंडा निवासी अपने मामा के घर आया हुआ था। शनिवार प्रातः 10 बजे के करीब रिषभ अचानक जालंधर से नई दिल्ली की और जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामने आया गया। ट्रेन के सामने आने से रिषभ की मौत हो गई। घटना के बाद थाना नई मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि यह मामला दुर्घटना का है या फिर खुदकुशी से जुड़ा। घटना सरवट फाटक के समीप हुई है।

 

अलग अलग स्थानों से कई पकडे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुदेशराज द्वारा वांछित अभियुक्त नौशाद पुत्र मौहब्बत अली निवासी मिमलाना थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को शेरपुर चुंगी के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 मानवेन्द्र भाटी द्वारा वांछित अभियुक्त अक्षय पुत्र रामपाल सिंह निवासी सरधना जिला मेरठ को बिलासपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 मानवेन्द्र भाटी द्वारा आवकारी अधि0 को वारण्टी अभियुक्त इन्द्राज पुत्र स्व0 मलखान निवासी ग्राम कूकडा जौली रोड बाल्मीकि बस्ती को गिरफ्तार किया। वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 सुनील नागर द्वारा वांछित अभियुक्त स्वदीप सिंह तोमर पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम बडला कैथवाडा थाना मुंडाली जनपद मेरठ को नगवा कुटी से गिरफ्तार किया गया।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =