News
खबरें अब तक...

समाचार

उत्तर प्रदेश में पुलिस के खिलाफ भाकियू का बड़ा प्रदर्शन, गाजीपुर बॉर्डर विवाद में मुकदमा दर्ज करने की मांग
मुजफ्फरनगर। गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं व किसानों के बीच झड़प के बाद मुकदमें भाकियू कार्यकर्ताओं पर मुकदमें दर्ज किए गए जिससे भाकियू कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। जिलके चलते भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने उत्तर प्रदेश में पुलिस के खिलाफ बड़े प्रदर्शन का ऐलान कर दिया और कहा कि जब तक गाजीपुर बॉर्डर विवाद मामले में किसानों की तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता तब तक उत्तर प्रदेश के सभी थानों पर भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने उत्तर प्रदेश के अधिकतर टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया है। भाकियू की मांग है कि गाजीपुर बॉर्डर पर विवाद में किसानों की तरफ से भी मुकदमा दर्ज किया जाए। इसी क्रम में भाकियू कार्यकर्ताओं ने हाई कमान का आदेश मिलने के बाद थानों का घेराव शुरु कर दिया तथा उत्तर प्रदेश के अधिकतर टोल फ्री करवाएं। भाकियू के बीच बढ़ते रोष को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। वहीं कार्यकर्ताओं ने जनपद के शाहपुर, भौराकलां, भोपा, मंसूरपुर के थानों में धरना शुरु कर दिया और तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए नारेबाजी की।

 

 

पुलिस ने कई वांछितों को दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्तों देवेन्द्र पुत्र झुम्मा, शेरपाल पुत्र झुममा, अकुर पुत्र शेरपाल, अंकित पुत्र शेरपाल, विशाल पुत्र देवेन्द्र निवासीगण ग्राम वहलना थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्तों के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त व0उ0नि0 राकेश शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्त सुजय पुत्र रूपराम निवचासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को रातपुरम गेट से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 अनित यादव द्वारा वॉछित अभियुक्त ऋतिक अरोरा पुत्र विनोद अरोरा निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर निरीक्षक संजीव भटनागर (प्रभारी साईबर क्राइम सैल) द्वारा वॉछित अभियुक्त वसीम उर्फ विवेक पुत्र यासीन निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को महावीर चौक से गिरफ्तार किया गया।

 

अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 सतीश शर्मा द्वारा अभियुक्तों फुरकान पुत्र इकबाल निवासी शाहबुद्ीनपुर रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, फिरोज उर्फ सोनू पुत्र अययूब निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम शेरपुर रजवाहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01-01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

 

सडक हादसे में महिला की मौत
मुजफ्फरनगर। बुढाना रोड पर गांव सांझक के पास गुरुवार सुबह साइकिल से सवार होकर खेत पर चारा लेने जा रहे एक दंपति को पीछे से तेज गति से आ रही कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसका पति गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार शाहपुर के गांव सांझक का निवासी नत्थू गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी रामकली के साथ साइकिल पर सवार होकर चारा लेने जा रहा था। जिस समय वह सड़क किनारे पहुंचा तो सामने से आ रही एक कार ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे के बाद महिला उछल कर सड़क पर जा गिरी और उसकी वहीं मौत हो गई। उसका पति नत्थू भी गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जानकारी करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतका रामकली के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। नत्थू को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है।

 

नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया
मुजफ्फरनगर। आईएमए के अध्यक्ष एवं नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा.एम.एल.गर्ग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि 1 जौलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इस दिन डा.बी.सी.राय की जयंति एवं पुण्यतिथि मनायी जाती है। डा.राय को श्रृद्धाजलि एवं सम्मान देने के लिए एक जौलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाते हैं। डा.एम.एल.गर्ग ने बताया कि डा.राय एक फिजिशियन के साथ-साथ एक राजनीतिज्ञ,स्वतंत्रता सैनानी एवं शिक्षक भी थे। सन 1961 मे उन्हे भारत रत्न से तत्कालीन सरकार द्वारा नवाजा गया था। इसी के साथ साथ हम उन 724 चिकित्सकों को भी श्रृ(ांजलि देते हैं जिन्होने कोरोना की दूसरी लहर मे को वड-19 के दौरान सेवा करते हुए अपने प्राणो की शहादत दी। योद्धाओं के जान गंवाने के बावजूद समर्पण भाव से सेवा देते आ रहे कई चिकित्सक संक्रमित भी हो चुके हैं। असम, बिहार,पश्चिमी बंगाल,दिल्ली, उत्तर प्रदेश,कर्नाटक और कई अन्य स्थानो पर डाक्टर्स के साथ हिंसक घटनाएं भी हुई है। चिकित्सक इस वैश्विक कोरोना महामारी मे अपने स्वास्थ्यकर्मियो के साथ अपनी जान जोखिम मे डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा पिछले 15 माह से कर रहे हैं। उसके बावजूद भी समाज के कुछ लोगों की और से चिकित्सको एवं कर्मियो के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। हम अपील करते हैं कि सभी देशवासी घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगायें और सामाजिक दूरी बनाकर रखें। और हाथों को बार-बार धोयें। भीड एकत्रित ना करें। यह एक साधन है कोरोना को हराने का।

 

मुकुल गोयल के डीजीपी बनने पर जनपदवासियों में खुशी की लहर
मुजफ्फरनगर। सीनियर आई.पी.एस मुकुल गोयल के उत्तर प्रदेश का डी.जी.पी बनने से जनपदवासियो मे खुशी की लहर है। नई मन्डी की जानसठ रोड भरतिया कालोनी निवासी मुकुल गोयल के प्रदेश पुलिस प्रमुख बनने पर वरिष्ठ समाजसेवी राहुल गोयल के.सन्स-व उनके कई साथियो ने डी.जी.पी.मुकुल गोयल की माताजी श्रीमति हेमलता गोयल को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी। इस दौरान समाजसेवी राहुल गोयल ने बताया कि नव नियुक्त डीजीपी मुकुल गोयल उनकी बुआ के बेटे हैं। बधाई देने वालो मे राहुल गोयल,कुमुद गोयल,दीपिका गोयल,रोहित गोयल,विजय वर्मा,श्रृवण गुप्ता,नमन गोयल,रोहित गोयल, अभिनव गर्ग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बरूकी निवासी युवक मोहित (३० वर्ष) की तीन युवकों ने मिलकर हत्या का दी। वहीं घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उधर, मृतक के पिता ने गांव के ही गजेंद्र, गगन व गादला निवासी एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बरूकी निवासी गंगाराम ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के ही दो युवक गजेंद्र व गगन और पड़ोस के गांव गादला निवासी एक युवक बुधवार देर शाम उसके बेटे मोहित को घर से बुलाकर ले गए थे। आरोप है कि तीनों ने मिलकर गादला शराब के ठेके पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके गले पर चोट के निशान है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने नामजद हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। भोपा सीओ गिरजा शंकर का कहना है कि हत्या का मकुदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों के पकड़े जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

सपाईयों ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन1 News |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर आज मुज़फ्फरनगर के महावीर चौक पर स्तिथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता का ४८ वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सभी सपा नेताओं ने केक काटकर अपने नेता को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का प्रण लिया। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, महामंत्री जिया चौधरी, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी साजिद हसन, पूर्व मंत्री उमा किरण, राकेश शर्मा, हाजी लियाकत, विनय पाल, रविन्द्र गुप्ता, निधिशराज गर्ग, नासिर राणा, दीपक गम्भीर, संजीव शास्त्री, डॉ इसरार अल्वी, शिवम त्यागी, आशीष त्यागी आदि मौजूद रहे।

 

 

छह दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन3 News |
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद की तीन शाखाएं सम्राट, कीर्ति व शिखर ने संयुक्त रूप से छह दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प स्थानीय जैन स्थानक आर्य समाज रोड पर लगाया। इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमएस फौजदार ने किया। सम्राट शाखा के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि छह दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प के पहले दिन 200 लोगों को (18 से 44 वर्ष तक ) वैक्सीन लगायी गयी। अभी अगले पांच दिनों तक ये कैम्प प्रतिदिन सुबह साढे नौ बजे से शाम चार बजे तक चला करेगा। यह कैम्प श्रीमती मोनिका शर्मा, कीमती लाल जैन, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट व आकाश त्यागी के संयुक्त निर्देशन में चल रहा है। सुनील गर्ग ने बताया कि इस कार्य में डा. नीतिन जैन, सोम्य कुच्छल, परमकीर्ति शरण आदि का सहयोग मिल रहा है और यह कार्य जिला चिकित्सालय की टीम के सहयोग से चलाया जा रहा है।

 

जिला प्रशासन व मीडियाकर्मियो को सैनेटाईजर का वितरण किया
मुजफ्फरनगर। समाज सेवा मे अग्रणी भूमिका निभाने वाली कम्पनी मै.गुलशन पोलीऑल्स लि.के प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस व मीडियाकर्मियो को कोरोना संक्रमण बचाव हेतु सैनेटाईजर का वितरण किया गया। मै.गुलशन पोलीऑल्स लि.की छिंदवाडा मध्य प्रदेश स्थित फैक्ट्री मे सैनेटाईजर का उत्पादन किया जा रहा है। सैनेटाइजर वितरण कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार आई.ए.एस,मै.गुलशन पोलीऑल्स लिमिटेड की ओर से मोहन लाल बंसल,लाल बहादुर जैन,सैययद खुर्शीद रजा,आनंद शर्मा व समाजसेवी असद फारूकी उपसिथत रहे।

वैक्सीननेशन जागरूकता रैली निकाली
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता महिला मोर्चा के तत्वाधान मे वैक्सीननेशन जागरूकता रैली निकाली गई। नगर के टाउन हॉल से निकाली गई जन जागरूकता रैली के शुभारम्भ अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री सुषमा पुंडीर,मंत्री रेणु गर्ग,पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल,मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल आदि मौजूद रहे।

 

72 वर्ष पूरे होने पर सीए दिवस मनाया5 News |
मुजफ्फरनगर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया को आज १ जुलाई २०२१ को ७२ वर्ष पूरे हो गए हैं इसकी ७३ की वर्षगांठ आज बड़े उत्साह व उमंग के साथ पूरे हिंदुस्तान की सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट शाखाओं में व हेड ऑफिस में मनाया गया इसी कल्याण में आज मुजफ्फरनगर की सीए शाखा जो जानसठ रोड पर स्थित है उसमें भी सीए दिवस का आयोजन किया गया इसलिए दिवस के आयोजन पर पहले झंडा फहरा कर सीए मोटो सांग व राष्टीय गान के साथ मनाया गया उसके उपरांत ब्रांच में बहुत सारे पेड़ों का लगाकर मंचन किया गया हम यहां अवगत करना चाहते हैं कि लगभग १०० से ज्यादा पेड़ मुजफ्फरनगर ब्रांच के द्वारा लगाए गए व सैकड़ो पेड़ मेंबर्स को व्रक्षारोपण के लिए वितरित किये ब्रांच शाखा चेयरमैन सीए गौरव गर्ग ने हमें बताया कि पेड़ पौधों के बगैरवन की संभावना सोचना अकल्पनीय हैं इस मौके पर ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी सीए निखिल अरोरा वाइस चेयरमैन श्री नितिन अग्रवाल वह वह कोषा अध्यक्ष व विद्यार्थियों के एसोसिएशन के चेयरमैन श्री राजकुमार शर्मा व एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए संजय सिंघल का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस मौके पर मुजफ्फरनगर से आए प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट पास्ट चेयरमैन सीए अजय जैन, सीए पवन गोयल, सीए राजकुमार शर्मा, सीए वी के छाबड़ा, सीए राधेश्याम गर्ग, सीए विपिन कुच्छल, सीए शीतल जैन के साथ सीए अंकित मित्तल, सी ए पंकज गोयल, सी ए अरविन्द्र सिंह, सी ए विपिन संगल, सी ए अजय अग्रवाल, सी ए तरुण दत्त व अन्य सी ए भाई व सी ए विद्यार्थियों के द्वारा भी इस समायोजन में हिस्सेदारी की।

 

अखिल भारत हिंदू महासभा लव जेहाद के विरोध में यात्रा निकालेगी6 News |
मुजफ्फरनगर। पुराने तहसील परिसर स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने कहा कि धर्मातंरण व लव जेहाद की घटनाओं की पिछले एक माह से बाढ़ आ गयी है। खतौली की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है यह हालत तो तब है जब केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। चंद लोगों के कारण सरकार इन मामलों में अंकुश लगाने पर नाकामयाब साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा लव जेहाद के विरोध में एक यात्रा मुजफ्फरनगर से लखनऊ तक निकालेगी और मुख्यमंत्री से मिलकर लव जेहादी को फांसी देने का कानून बनाने की मांग करेगी। कार्यालय पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए योगेंद्र वर्मा ने कहा कि संगठन क जिलाध्यक्ष पद पर अध्यापक मुकेश कुमार को नियुक्त किया गया है तथा जिला प्रभारी पद पर मनोज कुमार, महामंत्री अभिनव गर्ग, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार सहित सहारनपुर मंडल अध्यक्ष पद पर सचिन कपूर जोगी, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर एडवोकेट सुभाष रमन सहित अनेक लोगों की नियुक्ति की गयी है इसके अलावा चेतन देव विश्वकर्मा को आईटी सैल का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री अरूण चौधरी, उपाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, सचिन कपूर जोगी, मुकेश कुमार, छात्र संघ से विकास पाल, शिवम शर्मा एडवोकेट, सुभाष रमन, विनोद शर्मा एडवोकेट, नीलम, सोना सिंह, अमित कुमार सहित नगर, जिले व मंडल के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

दुकानदारों को मास्क का वितरण किया7 News |
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर समर्पण का नया सत्र आज दिनांक १ जुलाई से शुरू हुआ।
इस सत्र की शुरुआत के पहले दिन ही रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर समर्पण के सभी पदाधिकारियों ने मानव सेवा को उद्देश्य बनाकर आज भोपा रोड पर निशुल्क मास्क वितरण किया ताकि कोरोना महामारी की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाई जा सके। जाने वाले लोगों को व स्थानीय दुकानदारों को मास्क का वितरण किया गया। क्लब के अध्यक्ष नियम शर्मा ने कहा कि रोटरी क्ल्ब समर्पण हमेशा ही सामाजिक कार्या में अग्रणी भूमिका निभाता आया है और इस वर्ष भी इस कड़ी में कई नये अध्याय जोड़े जाएंगे। इस अवसर पर क्लब के सचिव अमित तायल, कोषाध्यक्ष अमित धीमान, कार्यक्रम संयोजक नीरज कौशिक, आशुतोष शर्मा, अनुज संगल क्लब के सदस्य विकास वर्मा,े आदित्य जैन, अंकुश अग्रवाल, संदीप कुमार, प्रवीण गुप्ता, प्रवेश गर्ग, तरुण गोयल व अतलेश गोयल उपस्थित रहे।

 

पेंटिंग और पोस्टर के जरिये जागरूक किया10 News |
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए गए कोविड-१९ क्लस्टर टीकाकरण अभियान की जागरूकता के लिए नेहरू युवा केंद्र से जुड़ी स्वयं सेविकाओं ने पेंटिंग और पोस्टर के जरिये १८ वर्ष से ऊपर की आयु के लोगो से आह्वान किया कि आधार कार्ड लेकर बूथ पर आएं और कोरोना निरोधक वैक्सीन लगवाएं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अर्जुन सिंह ने बताया कि १८ वर्ष या उससे ऊपर के आयु के सभी लोगों को कोरोना निरोधक वैक्सीन लगवाने के लिए आज एक जुलाई से गांव में सघन क्लस्टर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसकी जागरूकता को लेकर नेहरू युवा केंद्र की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल, वर्षा सिंह, दीक्षा, ईशिका सिंह, स्वीटी उपाध्याय आदि युवतियों ने वैक्सीनेशन को प्रेरित करती पेंटिग व पोस्टर बनाकर ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह निर्धारित तिथि पर अपना आधार कार्ड लेकर गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक विद्यालय में लगाए गए बूथ पर जाएं और कोरोना निरोधक वैक्सीन लगवाएं।

 

डायट प्राचार्य, पीडी समेत कई हुए सेवानिवृत्त11 News |
मुजफ्फरनगर। जिले में कई विभागों के अफसर समेत कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। डायट प्राचार्य भीम सिंह, डीआरडीए के परियोजना निदेशक जय सिंह यादव सहित शुकतीर्थ वन रेंज क्षेत्र में तैनात वन दारोगा शबी हैदर जैदी, जनता इंटर कालेज भोपा में वरिष्ठ लिपिक अवतार सिंह नेगी सहित कई कर्मचारियों को उनके स्टाफ ने भावपूर्ण विदाई दी। गणमान्य व्यक्तियों ने फूल-माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर दोनों के सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित किया तथा उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की।
सरकुलर रोड स्थित डायट में डायट प्राचार्य भीम सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम हुआ। संचालन प्रवक्ता रीना रानी ने किया। इस मौके पर प्रवक्ता श्रीपाल सहित अन्य प्रवक्ताओं व स्टाफ ने भीम सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। वहीं विकास भवन में भी परियोजना निदेशक जय सिंह यादव भी सेवानिवृत्त हुए। इन पर जिला विकास अधिकारी, मनरेगा समन्वयक समेत छह विभागों को चार्ज था। इस मौके पर सीडीओ आलोक कुमार यादव समेत स्टाफ ने उनके कार्यकाल की सरहाना की। जिला अस्पताल के कर्मचारी पवन गिरी को भी स्टाफ ने विदाई दी। उधर वन दरोगा शबी हैदर जैदी, वरिष्ठ लिपिक अवतार सिंह नेगी सहित जिले के अन्य विभागों के कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उनके स्वास्थ्य की कामना की गई।

 

वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घाटन किया
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद द्वारा लगाये गये वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घाटन करते हुए डा. एमएस फौजदार ने जहां परिषद को साधुवाद दिया वहीं पर उन्होंने कोरोना वारियर्स का भी परिषद की शाखाओं द्वारा सम्मान किया। सम्मानित होने वालो में आईएमए के अध्यक्ष डा. एमएल गर्ग, डा. बीडी भारद्वाज, डा. गीताजंलि वर्मा के नाम उल्लेखनीय है। परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि अगले पांच दिनों में अन्य कोरेना वारियर्स का भी परिषद की शाखाओं द्वारा सम्मान किया जायेगा।

 

मुकुल गोयल के डीजीपी बनने पर परिवार में खुशियों का माहौल, बांटी मिठाइयां12 News |
मुजफ्फरनगर। मुकुल गोयल के डीजीपी बनने पर मुजफ्फरनगर, शामली में खुशी का माहैल है। नवनियुक्त डीजीपी मुकल गोयल मूलरुप से जनपद शामली के निवासी है लेकिन उनका परिवार मुजफ्फरनगर के नयी मंडी इलाके में रहता है। मुकुल गोयल के डीजीपी बनने पर उनकी माता जी का कहना है वह बहुत ही मेहनती है और हम सब उसकी तरक्की पर खुश है। हमें खुशी है कि हमारा बेटा देश की सेवा करता आ रहा है औक आगे भी देश की सेवा करेगा। उन्होंने कहा उनके बेटे मुकुल गोयल का व्यवहार सभी से एक जैसा रहा है चाहे वह छोटा हो या बड़ा, वह हमेशा सभी से सम्मान के साथ बात करते है। मुकुल गोयल की भाभी मीनू ने उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुकुल गोयल के नेतृत्व में प्रदेश भर में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी। मुकुल गोयल जहां जहां भी रहे हैं उन्होंने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
मुकुल गोयल के बड़े भाई नितिन कुमार गोयल का कहना है कि मुकुल गोयल के डीजीपी बनने के बाद प्रदेश के साथ-साथ घर में भी खुशी का माहौल है।
वहीं मुकुल गोयल के उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी बनने पर उनके मूल निवास स्थान शामली में भी खुशी का माहौल है, उनके परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी का इजहार किया है।
बताते चले कि शामली मोहल्ला लाजपतराय नगर के निवासी मुकुल गोयल का परिवार काफी समय से शामली में ही रह रहा है उनकी प्रारंभिक पढ़ाई शामली में ही पूरी हुई तथा बाद में आईपीएस बनने के बाद मुकुल गोयल का कुछ परिवार मुजफ्फरनगर व मेरठ चला गया, शामली में आज भी उनके चाचा रहते हैं। पूरे परिवार में कल से ही इस बात के लिए उत्सुकता थी कि उनके परिवार का सदस्य उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रमुख बनने जा रहा है जैसे ही उनके डीजीपी बनने की घोषणा हुई, तो परिवार में खुशियां छा गई। परिजनों का कहना है कि मुकुल गोयल के डीजीपी बनने पर उनके परिवार के साथ-साथ शामली जनपद का नाम भी रोशन हुआ है।

 

मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में चिकित्सकों को किया सम्मानित13 News |
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने गुरूवार को कोरोना काल में कार्य करते हुए जनसेवा करने तथा डाक्टर्स डे के उपलक्ष पर कई चिकित्सकों को सम्मानित किया तो वहीं यूपी के डीजीपी बने आईपीएस मुकुल गोयल के घर जाकर उनकी मां को भी सम्मानित किया और बधाई दी। उन्होंने सभासदों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए कम्पनी बाग में पौधारोपण किया।श्नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष आज भरतिया कालौनी में आईपीएस मुकुल गोयल के घर पहुंची। उन्होंने उनकी मां हेमलता गोयल से मुकालात की। डीजी बीएसएफ में तैनात मुकुल गोयल को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है। आज उनके द्वारा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के अन्तर्गत डीजी बीएसएफ का पद छोड़ दिया है। वह जल्द ही यूपी में डीजीपी का चार्ज संभाल सकते हैं। इसके लिए चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने उनकी मां हेमलता गोयल को पटका और माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के लिए असीम गौरव का क्षण है कि यहां के निवासी मुकुल गोयल यूपी पुलिस के मुखिया बनाये गये हैं। इसके बाद उन्होंने आईएमए के अध्यक्ष और छाती रोग विशेषज्ञ डा. एमएल गर्ग को उनके क्लीनिक पर जाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आईएमए की ओर से कोरोना काल में जनहितों को लेकर कार्य किया गया है, जिसमें डा. एमएल गर्ग का योगदान भी रहा है। वह मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर भी पहुंची और कॉलेज के प्रिंसीपल डा. ब्रिगेडियर बीएस मनचंदा, सीएमएस डा. कीर्ति गिरी गोस्वामी तथा वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. प्रोफेसर भारती माहेश्वरी को सम्मानित किया। उन्होंने कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज द्वारा कोविड अस्पताल के रूप में दी गयी सेवाओं की सराहना करने के साथ ही डाक्टर्स डे की सभी को बधाई दी गयी। वहीं चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पालिका के सभासदों और अधिकारियों के साथ मिलकर कम्पनी बाग में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि कम्पनी बाग को जनता के लिए सुन्दर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए हमने अनेक कार्य किये हैं। यहां पर सुबह और शाम लोगों को पर्यावरणीय वातावरण उपलब्ध कराने के लिए ही पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।

 

मुकुल गोयल को यूपी के नए डीजीपी बनाए जाने पर अग्रवाल समाज में खुशी का माहौल
शाहपुर। वरिष्ठ आईपीएस मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी बनाए जाने पर सकल अग्रवाल समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। निवर्तमान डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के बाद उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वरिष्ठ आईपीएस मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है जिसके कारण वैश्य समाज में हर्ष का माहौल है।आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी एडवोकेट संदीप बंसल ने भी हर्ष जताते हुए बताया कि 1987 आईपीएस बैच के अधिकारी मुकुल गोयल मूलतः शामली जिले के बनत कस्बे के रहने वाले हैं। वह सहारनपुर के पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं। अखिलेश सरकार में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं। फिलहाल में चंडीगढ़ में बीएसएफ के एडीजी के पद पर तैनात हैं ।उनका शामली और मुजफ्फरनगर जिले में आवास भी है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मुकुल गोयल के उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बनने से अग्रवाल समाज के युवाओं में एक नई शक्ति का संचार होगा और जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलेगी। अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों अग्रवाल महासभा से लाला मनमोहन दास बंसल, वैश्य युवा मंच से गौरव गोयल अनमोल बंसल हितेश गोयल हनु मित्तल, श्री लक्ष्येश्वर आश्रम गोलोक धाम (गौशाला) के संचालक श्री विजय बंसल, युवा समाजसेवी उमेश मित्तल,अग्रवाल जैन समाज से डा0 राहुल जैन प्रदीप जैन श्रैनिक जैन हर्षित जैन गुड्डू जैन आदि लोगों ने भी मुकुल गोयल को यूपी का नया डीजीपी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =