समाचार
भौराकलां थाने में किसानों का झंड़ा फहराने पर एसएसपी ने की कार्रवाई, थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
मुजफ्फरनगर। तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की एफआईआर दर्ज ना होने से किसानों में रोष पनप गया है। जिसके चलत गुरुवार को हाई कमान के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के सभी थानों पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने घेराव किया तथा कृषि कानूनों के विरोध में जमकर नारे लगाए।
इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद के भौराकलां थाने में किसानों ने धरने के दौरान अपना झंड़ा फहरा दिया, जिसको संज्ञान में लेते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने थानाध्यक्ष भौराकलां जितेंद्र सिंह तेवरिया को लाइन हाजिर कर दिया और विजंद्र सिंह रावत को भौराकलां प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया।
पुलिस ने कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों से कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 चरण सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त मोसीन पुत्र स्व0 अजीज निवासी मच्छियारों वाली मस्जिद के पास दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया। वहीं थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 रविशंकर पाण्डेय द्वारा वॉछित अभियुक्त लोकेश पुत्र कान सिंह उर्फ कान्नू निवासी ग्राम सलावा थाना सरधना जनपद मेरठ को बागोवाली रजवाहे के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्तों अरशद पुत्र शेरअली, अफसर अली पुत्र मुनफेद निवासीगण ग्राम सुबाहेडी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम सुबाहेडी से गिरफ्तार किया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त अनवार पुत्र इलियास निवासी ग्राम सूजडु थाना चरथ्ररवल जनपद मुजफ्फरनगर को ददहेडू अड्डे से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त नदीम पुत्र अली जान निवासी ग्राम काटका थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को बस स्टैण्ड कवाल से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 हरपाल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्तों मोहित, प्रदीप पुत्रगण सोमपाल निवासीगण ग्राम मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम सठेडी मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया।
थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त इस्लाम पुत्र यासीन निवासी ग्राम सिकन्दपुर गढवाला थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को रजवाहे की पुलिया देवबन्द रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया। इसके अलावा थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 सर्वेश कुमार द्वारा अभियुक्त खुर्शीद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम कासमपुर पटेडी थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम कासमपुर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया।इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त प्रदीप पुत्र विक्रम सिंह कनवासह ग्राम सम्भलहेडा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी बन्दूक 12 बोर को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अवधेश कुमार द्वारा अभियुक्त मौहम्मद आमीर पुत्र स्व0 ईनाम निवासी मौहल्ला किदवईनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को सादपुर रोड पीर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया।
थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्तों फिरोज पुत्र इरशाद, गौरव पुत्र अरविन्द्र ( बाल अपचारी ) निवासीगण कस्बा व थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को लुहारी गेट श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 नितिन कुमार द्वारा अभियुक्त चॉद पुत्र बाबू निवासी सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को बुढाना पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर शराब खाम को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 यूनुस खॅा द्वारा अभियुक्त वेदप्रकाश उर्फ वेदी पुत्र छोटेसिंह सिकन्दरपुर थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम जमालपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर शराब खाम को बरामद किया गया।
राज्यमंत्री ने छह दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारम्भ किया
मुजफ्फरनगर। आर्य समाज रोड पर स्थित भारत विकास परिषद की तीन शाखाओं द्वारा जैन स्थानक में लगाये गये छह दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारम्भ आज उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष अचिन्त कंसल ने की। इस अवसर पर मंत्री कपिलदेव ने उपस्थित परिषद के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजसेवा के सहयोग में उनका प्रयास अनुकरणीय है और आगे भी परिषद ऐसे कार्यो में बढ़चढकर हिस्सा लेगी। इस कार्य में अध्यक्ष सुनील गर्ग, परमकीर्ति शरण, प्रवीन सिंघल, प्रेमप्रकाश एडवोकेट, मोनिका शर्मा, शशि सिंघल, सोम्या, रीना सिंघल आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। परिषद के सदस्यों ने आज भी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया और कहा कि यह क्रम अभी लगातार चलता रहेगा। आज लगभग 150 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।
एसएसपी ने कई उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर
मुजफ्फरनगरसमाचार। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद मे अपराधो पर रोकथाम एवं जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के उददेश्य से कई निरीक्षको व उप निरीक्षको का स्थानान्तरण किया है।
एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशो के चलते पुलिस लाइन से निरीक्षक संजय सिह को निरीक्षक अपराध कोतवाली नगर, इंस्पैक्टर श्रीमति सीमा सिह को पुलिस लाइन से प्रभारी एण्टी रोमियो स्क्वाड,निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध को पुलिस लाइन से प्रभारी कचहरी सुरक्षा, सब इंस्पैक्टर विपुल कुमार को पुलिस लाइन से साईबर सैल, एसआई रामेश्वर दयाल को पुलिस लाइन से थाना चरथावल, उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना चरथावल, मानवेन्द्र सिह को पुलिस लाइन से भौराकला,सब इंस्पैक्टर पवनदीप शर्मा को पुलिस लाइन से थाना भौराकला, सब इंस्पैक्टर संजय कुमार को पुलिस लाइन से थाना रतनपुरी, सब इंस्पैक्टर जयप्रकाश भास्कर को पुलिस लाइन से थाना तितावी, सब इंस्पैक्टर विनोद राघव को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रामपुर तिराहा,एसआई सुखदेव चीमा को पुलिस लाइन से थाना रामराज,सब इंस्पैक्टर सत्यवीर सिह को थाना ककरौली, सब इंस्पैक्टर संदीप कुमार को पुलिस लाइन थाना जानसठ,सब इंस्पैक्टर विजयपाल अत्री को पुलिस लाइन से थाना छपार, एसआई विजेन्द्र शर्मा को पुलिस लाइन से थाना सिविल लाइन, सब इंस्पैक्टर अमरपाल सिह को पुलिस लाइन थाना बुढाना,सब इंस्पैक्टर सुरेन्द्र सिह को थाना मीरापुर से प्र.चौकी भलवा थाना जानसठ, सब इंस्पैक्टर भूपेन्द्र कुमार शर्मा को प्रभारी चौकी कचहरी से प्रभारी,कोतवाली मे तैनात सब इंस्पैक्टर ब्रजभूषण शर्मा को प्रभारी चौकी कचहरी थाना सिविल लाइन पर तैनात किया गया।
सपा ने आंदोलनकारी किसानों पर हमले व फर्जी मुकदमो की निंदा की
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों पर हमले व फर्जी मुकदमो की सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कड़ी निंदा की है।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों से सांठगांठ के चलते किसानों को बर्बाद करने के लिए काले कृषि कानून बनाये उक्त कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर सर्दी गर्मी बरसात झेलकर ७ माह से धरना दे रहे कई सौ किसान शहीद हो गए लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार ने धरना समाप्ति के लिए वार्ता के बजाए उन पर हमलो का सहारा लिया है। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने धरनारत किसानों पर भाजपा नेता अमित वाल्मीकि व सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के भाकियू कार्यकर्ताओ व किसानों पर हमले को आंदोलन को बदनाम करने की साजिश बताते हुए किसानों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमो की कड़ी भर्त्सना की है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमो को तत्काल वापस लेने हमलावर भाजपा नेता व भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल भेजने की मांग करते हुए कहा कि मांगे न मानने पर भाजपा सरकार के विरुद्ध सपा बड़ा आंदोलन करेगी।
मशहूर सिंगर मोहम्मद दानिश का चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने किया स्वागत
मुज़फ्फरनगर। सोनी इंडियन आइडल के प्रतियोगी मशहूर सिंगर मोहम्मद दानिश चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल के आवास पहुंचे। वहां उन्हें सम्मानित किया गया। पालिका अध्यक्ष ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मोहम्मद दानिश द्वारा अपनी बेहतरीन आवाज में गाना भी सुनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और सभी से अपील की गई मुजफ्फरनगर के इस हीरो को सोनी लिव एप को डाउनलोड करके इंडियन आइडल का फिनाले जिताने मैं मदद करें। इस अवसर पर इंजीनियर अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, समाजसेवी गोहर सिद्दीकी, एसके बिट्टू एवं मोहम्मद दानिश के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सडक का लोकार्पण किया
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव ने ग्राम मखियाली में अपनी विधायक निधि से बनी सडक का लोकार्पण समाज के एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथों कराया।
मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा के ग्राम मखियाली में अपनी निधि से निर्मित सडक का समाज के बुजुर्ग व्यक्ति ऋषिपाल से नारियल तुड़वाकर लोकार्पण किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने सभी क्षेत्रों में खुद को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाएं हैं।
कपिल देव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व कुशलता ने प्रगति और विकास को नए पंख दिये हैं। उन्होंने बताया कि सडक, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सृजन, प्रशिक्षण, प्रोद्योगिकी आदि सभी क्षेत्रों में आज हमारा प्रदेश आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के मार्गदर्शक का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने संविधान रचियता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में बाबा साहब के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज भारतीय संविधान और यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था विश्व में अपना विशेष स्थान रखती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, ओमसिंह, सुगनचंद, ओमेंद्र, दुर्गेश, सन्दीप व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
भाजपा छोड़, रालोद में शामिल हुए सैकडों युवा
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो युवाओं ने भाजपा छोड़कर रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी में आस्था व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली। इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने युवाओं को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं के कंधों पर चौ चरण सिंह विचारधारा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। मौके पर रालोद नेता सुधीर भारतीय,युवा नेता गौरव बालियान, छात्र नेता सार्थक लाटियान,विकास मुखिया ,कपिल सैदपुरा, आकाश धीमान ,मुकुल सैनी ,आर्यन,समीर ,काजी फ़ैज़,काजी शहीर आलम,अर्जित लाटियान,काजी वाजिद आदि उपस्थित रहे।
हर इंसान एक पौधा जरूर लगायेंः कपिल देव
मुजफ्फरनगर। जैन गर्ल्स डिग्री कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सभी से अपील की कि वह अपने घर या अन्य स्थान पर जहां भी सम्भव हो एक पौधारोपण जरूर करे जिससे कि वायुमंडल में शुद्ध हवा मिल सके और पर्यावरण में सुधार होगा। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल जैन गर्ल्स डिग्री कालेज में कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश जैन के निमंत्रण पर कालेज में पहुंचे थे जहां उन्होंने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक समिति उपस्थित रही। सचिव संजय जैन, कालेज प्रधानाचार्या व अन्य पदाधिकारियों ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का स्वागत किया। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृक्ष रोपित कर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और प्रदेश को हरा-भरा रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगायें।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन महोत्सव सप्ताह (1 जुलाई से 7 जुलाई तक) को वृक्षारोपण जन आंदोलन के रूप में मनाने तथा इस दौरान 30 करोड वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कडी में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर के डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज, जैन कन्या डिग्री कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आवास विकास कॉलोनी, एस.वी.एम. योग एण्ड हेल्थ साइंस कॉलेज आदि स्थानों पर वृक्षारोपण कर इस जन आंदोलन का शुभारंभ किया।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एक सप्ताह के अंदर 30 करोड वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है वहीं मुजफ्फरनगर में रोपित किये जाने वाले वृक्षों की संख्या 30 लाख होगी।
पेड-पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि महामारी के समय में, वन महोत्सव न केवल मदर नेचर का उत्सव बन जाता है, बल्कि मानव जीवन को नुकसान से बचाने का एक उत्सव भी बन जाता है। ऐसे में, हम सभी को इस जन आंदोलन का हिस्सा बनकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हैं तथा अन्य लोगों को भी पर्यावरण की रक्षा, संरक्षण और विकास के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, डी ए वी इंटर कालेज के प्रबंधक अभिनव सुशील, प्रधानाचार्य शिव कुमार यादव, जैन डिग्री कालेज के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव रुपेश जैन, प्रधानाचार्य सीमा जैन, सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुगंध जैन, आई टी आई प्रधानाचार्य मनोज दुबे, आवास विकास कालोनी के अध्यक्ष विकास बालियान, योगेश शर्मा, जिला वन अधिकारी सूरज कुमार आदि रहे।
मास्क एवं सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण किया
मुजफ्फरनगर। कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान के नेतृत्व में मास्क एवं सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण चरथावल कस्बे में किया। अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा कि आज चरथावल क्षेत्र में लोगों को जागृत किया गया, क्षेत्रवासी लापरवाही बिल्कुल भी ना करें क्योंकि कोरोना महामारी नए नए रूपों में बदल बदल कर सामने आ रही है एवं आम जनमानस को क्षति पहुंचा रही है इसलिए वैक्सीनेशन अवश्य कराएं डॉ सुरेश त्यागी जी ने कहा यह देखा जा रहा है की आम जनमानस अत्यधिक लापरवाही बरत रहा है लॉकडाउन हटने के पश्चात बेपरवाह हो गया है जोकि किसी भी स्थिति में उचित नहीं है कोरोना का यह स्ट्रेन अत्यधिक घातक है इसलिए सावधानी बरतनी अति आवश्यक है। मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण चरथावल कस्बे में इसीलिए किया जा रहा है की लोगों को जागरूक किया जा सके लोगों को समझना चाहिए कि यह बीमारी स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हैअपने आप में इसके घातक दुष्परिणाम है। चरथावल क्षेत्र के कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कश्यप ने कहा कोरोना की थर्ड वेव आने की पूरी पूरी संभावनाएं हैं, अतः सभी जनपद वासियों को जल्द से जल्द एवं अधिक से अधिक संख्या में कोरोना का टीका लगवा लेना चाहिए , क्योंकि पिछली दो कोरोना की लहर में यह देखने में आया है कि जिन्होंने कोरोना का एक टीका भी लगवा लिया था उनमें से कुछ लोग टीका लगवाने के बाद भी कोरोना की चपेट में आ गए लेकिन कोरोना वायरस उसको कोई भी क्षति नहीं पहुंचा पाया ।इसलिए हम सभी लोगों को सभी जनपद वासियों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवा कर अपने एवं अपने परिवार के लोगों को सुरक्षित रखना चाहिए साबुन से बार-बार हाथों को धोना चाहिए एवं अनावश्यक भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं। आज के इस मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारीगण में धर्मराज त्यागी,संजीव वर्मा,सतीश तायल, राजेश जुनेजा,सचिन त्यागी,विकास त्यागी,असगर भाई,निखिल कंसल, सतीश,इरशाद,आरिफ,तस्लीम,मानु त्यागी,जसवीर त्यागी,ला० सतीश गर्ग, अभिनव,राजू,उवेश,समीर,नजर अंसारी आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।
कोविड-19 कैंप का उद्घाटन किया
मुजफ्फरनगर। आदर्श रामलीला पटेल नगर नई मंडी के कोविड-१९ कैंप का विधिवत उद्घाटन जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व भाजपा सहारनपुर प्रभारी सतपाल पाल द्वारा किया गया उनके साथ मीनू पेपर मिल के मालिक मनीष कपूर भी उपस्थित रहे बैंक चेयरमैन सत्यपाल सिंह पाल ने कहा भारत सरकार का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द देश के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन का लाभ पहुंचाया जाए और इस कार्य को बहुत तेजी के साथ अंजाम दिया जा रहा है उन्होंने इस कैंप के आयोजकों को भी धन्यवाद दिया और बधाई देते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन २ गज की दूरी मास्क है जरूरी कभी पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए मुख्य अतिथियों का स्वागत व्यापारी नेता संजय मित्तल अनिल ऐरन विकल्प जैन सुरेंद्र मंगल जितेंद्र कुचल प्रमोद कुमार ने किया विकल्प जैन ने बताया आज इस कैंप में ३०० वैक्सीन प्रथम डोज व २०० द्वितीय डोज लगाई जाएगी यह कैंप ७ दिन चलेगा वैक्सीन लगवाने वालों मै भारी उत्साह देखा गया इस कैंप के आयोजन में उपरोक्त के अलावा अंशुल गुप्ता मोंटी विपिन जैन रजनीश एलजी शीतल जैन सीए रमेश गोस्वामी सीमा गोस्वामी वंशिका जैन नारायण एरन अमित भारद्वाज प्रवीण रिंकू आदि का सहयोग रहा
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का आयोजन
मुजफ्फरनगर। आज अपने पूर्ववत चले आ रहे अग्रबन्धु सेवा कार्यक्रम की श्रंखला में स्थानीय कोल्ड स्टोरेज कम्पाउंड परिसर मे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सौजन्य से सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व मे लगभग 35 सामान्य व निर्बलवर्गीय अग्रवाल परिवारो को खाद्य सामग्री किटस प्रदान की गई।
जनसेवा कार्यक्रम के सुरेन्द्र बंसल एवं अंकित बिंदल बिंदल ग्रुप्स मुख्य अतिथि रहे और अपने सम्बोधन मे सोसायटी के कायक्रम की सराहना की। इस खाद्य सामग्री वितरण के समय उपस्थित अग्रवाल बन्धुओं ने हाल ही मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गए पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को अपने समाज का गौरव बताते हुए बधाई दी। तथा उनके प्रति उज्जवल भविष्य की कामना की। उपस्थित जन समूह ने राज्य के नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल की प्रशासनिक क्षमताओं की सराहना करते हुए कहा कि मुकुल गोयल के कार्यकौशल से अपराध नियंत्रण होंगे। इस अवसर पर सुरेन्द्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष,प्रमोद मित्तल प्रदेश महामंत्री,विनोद सिंगल जिलाध्यक्ष,डा.अंकुर गर्ग महामंत्री,एस.वी.अग्रवाल पूर्व प्राचार्य, बी.एम.गुप्ता, शिवचरण गर्ग, इंजि,लोकेश चन्द्रा,शिव कुमार सिंघल,कमल गोयल,प्रमुख उद्योग मनोहर लाल कालरा,दिनेश गर्ग,एल.के.मित्तल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
बुढ़ाना। क्षेत्र के गांव शाहडब्बर में वन महोत्सव की शुरुआत पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान नीरज राठी और वन अधिकारियों ने सड़क के किनारे पौधे रोपे। ग्राम प्रधान नीरज राठी ने कहा कि पेड़ पौधों से ही पृथ्वी पर जीवन संभव है। पर्यावरण के संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। स्वच्छ पर्यावरण से ही मानव जीवन की परिकल्पना की जाती है। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए सभी को पौधे जरूर लगाने चाहिए। हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस मौके पर अधिवक्ता अशोक राठी, रणपाल सिंह, सुक्रमपाल आदि मौजूद रहे।
श्रीमति रानी पुंडीर चुनी गई प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष
चरथावल। विकासखण्ड सभागार में शुक्रवार को सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक हुई।जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमति रानी पुंडीर पत्नी अशोक पुंडीर को चरथावल ब्लाक का अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
चरथावल विकासखण्ड में शुक्रवार को सभी निर्वचित ग्राम प्रधानों की बैठक में मौजूद सभी ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से बलवाखेड़ी की ग्राम प्रधान श्रीमति रानी पुंडीर पत्नी अशोक पुंडीर को चरथावल ब्लाक अध्यक्ष चुना गया।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष चुनी गई ग्राम बलवाखेड़ी की ग्राम प्रधान श्रीमति रानी पुंडीर के पति अशोक पुंडीर ने कहा कि गांव के प्रधानों को विकास कार्यो को प्राथमिकता देनी चाहिए।गांव में छोटे-मोटे झगड़ों को मिल बैठकर खत्म कराना चाहिए। गांव प्रधान के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है उन्होंने कहा कि वह गांव प्रधानों को साथ लेकर चलने तथा हर समस्या के समाधान मे हर संभव प्रयास करेगे बैठक में क्यामपुर प्रधान सत्तार,अलीपुरा प्रधान,कुशलपाल,ज्ञाना माजरा प्रधान संतराम,टाण्डा प्रधान मांगा,गुनियाजुड्डी प्रधान विपिन उर्फ मोनू,कांनाहेड़ी प्रधान संजय सैनी,नगला राई प्रधान अफसरून ,बाढ़ प्रधान पुत्र युद्धवीर,न्यामू प्रधान कुशलपाल,बहेड़ी प्रधान आरिफ,बेगमपुर प्रधान नरेंद्र,बुडढा खेडा प्रधान श्रीराम,ठाकुर विनोद फौजी,छिमाऊ प्रधान मुकेश,मंगनपुर प्रधान व भमेला प्रधान ललित सहित अनेक ग्राम प्रधान मौजूद रहे। वही बैठक में न आने वाले ग्राम प्रधानों ने सहमति पत्र भेजकर अपनी सहमति जताई।
भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल का मनाया जन्मदिन
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता के (58)वे जन्मदिन को जिले के सभी कार्यालय पर केक काट कर हर्षोल्लास के साथ मनाया और जनपद मुजफ्फरनगर के सभी पदाधिकारी वह कार्यकर्ताओं ने उनके लिए लंबी उम्र की दुआएं वह प्रार्थना की। मूजफफरनगर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने कहां की देश के किसानों वह मजदूर के लोकप्रिय नेता है चौधरी रिशिपाल अंबावता जी लग भग (35) सालों से किसान और मजदूर की आवाज को उठाते आ रहे हैं बहुत संघर्ष जीवन में दबे कुचले लोगों के लिए किए हैं निस्वार्थ बिना किसी भेदभाव के देश के किसानों की लड़ाई को लड़ने का काम करते हैं इसीलिए देश का किसान आपकी सरपरस्ती चाहता है और हम हमेशा ऋषि पाल अंबावता जी के साथ हर संभव संघर्ष के लिए तैयार है खतोली नगर अध्यक्ष शमीम खान ने कहा हमारा संगठन एक अनुशासित संगठन है जिसमें हर जाति हर धर्म का सम्मान किया जाता है किसान आंदोलन को काफी समय हो गया सरकार किसान नेताओं से वार्ता करें और तीन कृषि कॉले कानून वापस ले एमएसपी पर गारंटी का कानून बनाएं और किसान आंदोलन को समाप्त कराएं इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

