समाचार
नाजायज चाकू सहित कई गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त बब्लू उर्फ राजेन्द्र पुत्र चौहण नि0 ग्राम मुकन्दपुर थाना तितावी मु0नगर को हैदरनगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।
वहीं थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त वसीम उर्फ भटटू पुत्र हारून नि0 ग्राम निरमानी थाना शाहपुर मु0नगर को नवोदय पुल के पास बघरा से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।
वहीं थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त नरेश पुत्र बलजोर सिंह नि0 ग्राम अलीपुर कलां थाना तितावी मु0नगर को अलीपुर गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में समस्याएं सुनी
मुजफ्फरनगर। जिले में पहली बार मंगल के स्थान पर शनिवार से शुरू हुए तहसील दिवस में जन समस्याएं सुनी गयी। पीड़ितोंकी समस्याओं का अधिकारियों ने निस्तारण किया। खतौली में खुद जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे ने समस्याएं सुनीं।
शासन के दिशा निर्देशानुसार जनपद में आज माह के पहले शनिवार को तहसील दिवस आयोजित किया गया। शहरी क्षेत्र व देहात क्षेत्र के लोग इसमें समस्याएं लेकर पहुंचे। जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर चार तहसीलों पर समाधान दिवस चला। खतौली तहसील पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कई आला अधिकारी के साथ जनसमस्याए सुनकर उनका समाधान किया। सदर तहसील में सीडीओ आलोक यादव के दिशा निर्देशन में एसडीएम सदर तहसीलदार सदर वह पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर शहरी व देहात क्षेत्रों के पीड़ितों की जन समस्याएं सुनी और उनका निवारण किया। तहसील दिवस में आज सीडीओ आलोक यादव,एसडोएम सदर दीपक कुमार, सदर तहसीलदार, सीओ सदर, बीडीओ डाक्टर नेहा शर्मा, सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
एसएसपी अभिषेक यादव का सराहनीय प्रयास पुलिस लाइन में लाइब्रेरी की सौगात, बच्चों ने किया उद्घाटन
मुज़फ्फरनगर। पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजन के लिए विशेष रुप से बनाये गये पुस्तकालय-पुलिस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।
इस पुस्तकालय की कई विशेषताएं हैं। यह पूर्णतः वातानूकूलित है तथा यहां बैठ कर पढ़ना निशुल्क है। दैनिक समाचार पत्र व प्रमुख मासिक पत्रिकाएं उपलब्ध रहेंगी। पुलिसकर्मी या उनके परिवारजन जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके लिए पुस्तकें उपलब्ध है। हिन्दी व अंग्रेजी भाषा के प्रमुख उपन्यास, आध्यात्म, जीवनी तथा प्रेरणादायक पुस्तके उपलब्ध है। बच्चों के लिए कक्षा प्रथम से इण्टरमीडियेट तक पुस्तकें उपलब्ध है। आनलाइन पढाई करने के लिए पुस्तकालय में ०४ कम्प्यूटर है जो इंटरनेट से कनेक्टिड है। यदि कोई पुलिसकर्मी पुस्तक मंगवाना चाहता है जो पुस्तकालय में मौजूद नही है तो वह ऑन डिमांड उपलब्ध करायी जाएगी। पुस्तकालय में बैठकर पढना तथा ०१ घण्टे तक कम्प्यूटर का प्रयोग करना निशुल्क है। पुलिसकर्मी या उनके परिजन यदि पुस्तक को घर पर ले जाकर पढना चाहते है तो उन्हे सिर्फ ५० रुपये में मेम्बरशिप कार्ड मिलेगा जो ०१ महीने तक वैध है, साथ ही कम्प्यूटर का प्रयोग भी जरुरत के अनुसार किया जा सकता है। सुझाव पेटी कोई भी पुलिसकर्मी अथवा उनके परिजन यदि किसी पुस्तक को मंगवाना चाहते है या कोई बदलाव चाहते है तो वह सुझाव पेटी में लिख कर डाल सकते है। उद्घाटन कुमारी प्रकृति तीसरी कक्षा की छात्रा रहा उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात राजेश कुमार की सुपुत्री हैं द्वारा किया गया।
गंगनहर से युवक का शव बरामद
मुजफ्फरनगर। माँ की डांट से नाराज हो पर युवक ने खतौली गंगनहर में युवक ने छलांग लगा दी थी। जहां आज उसका शव बरामद हुआ।
खतौली थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले नौना निवासी सोनू पुत्र मांगेराम माँ की डाट से नाराज होकर गंगनहर मे कूद गया था सोनू के परिजन व प्रशासन तीन दिन से लगातार सोनू के शव को तलाश कर रहे थे देर रात ४४ पी. ए. सी. वाहिनी ने सोनू के शव को ढूढ़ लिया गॉव वालो के अनुसार सोनू के दो बच्चे भी है जिनकी लगभग पांच वर्ष व तीन वर्ष है शव को देखकर परिजनों मे हाहाकार मच गया।
कांवड यात्रा स्थगित करने की मांग
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को सौंपा।
इसमें मुख्यमंत्री से मांग की गई कि अभी कुछ समय पूर्व ही कोविड की दूसरी लहर समाप्त हुई है जिसमें हजारों लोग प्रभावित हुए हैं अभी आई एम ए व हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा अगस्त में तीसरी लहर के बारे में बताया जा रहा है जिसको दृष्टिगत रखते हुए आगामी कावड़ यात्रा को स्थगित रखा जाए। यह विशाल यात्रा होती है जिसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन करना बहुत मुश्किल है जिससे कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्थिति विस्फोटक न हो सकती है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के समस्त पदाधिकारी गण एवं व्यापारियों ने मांग की है कि इस वर्ष की कावड़ यात्रा को स्थगित किया जाए। इस अवसर पर सतीश मित्तल,बिजेंद्र गोयल, शिव कुमार सिंघल,पवन वर्मा आदि उपस्थित रहे।
युवक ने आत्महत्या के इरादे से गंग नहर में छलांग लगाई
भोपा। तनावग्रस्त चल रहे एक युवक ने आत्महत्या के इरादे से गंग नहर में छलांग लगा दी। इस हादसे से भोपा गंग नहर में नहा रहे ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। युवक द्वारा गंगनहर में छलांग लगा देने से गंगनहर में नहा रहे ग्रामीणों व अपने पशु को नहला रहे गांववासियों में हड़कम्प मच रहा।
मामले की जानकारी मिलते ही गंगा में डूबे युवक को किसी प्रकार गंगनहर से बाहर निकलवाया जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस युवक के बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई है ताकि युवक के परिवारजनों को इस हादसे से अवगत कराया जा सके।
कार्यकर्ता आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटेः जिंप अध्यक्ष
रोहाना। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है पार्टी ने चुनाव में सर्व समाज को टिकट देकर सम्मान बढ़ाया है। कार्यकर्ता आगामी चुनाव की तैयारी में जुटे। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल कावड़ यात्रा के लिये पुरकाजी नहर पटरी का निरीक्षण करने के बाद ग्राम रोहाना कलां में पूर्व जिला मंत्री सुशील त्यागी के आवास पर पहुँचे। जहाँ जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ विरपाल निर्वाल का पटका पहना कर स्वागत किया गया। वार्ड ३ के जिलापंचायत सदस्य अरुण त्यागी,वार्ड ५ के अमितसिंह रावल,वार्ड १३ के डॉ विपिन त्यागी, वार्ड ११ के प्रवीण टेलर, वार्ड १ केगोविंद सिंह,वार्ड २ के रजत का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रदेश में जिला पंचायत, ओर ब्लाक प्रमुख के लिये सर्व समाज के व्यक्ति को चुनाव में प्रत्याशी बनाया ।जिसमे जनता ने भाजपा के विकास को देखते हुये प्रदेश में ६७ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जिताये।क्योकि कार्यकताओ के परिश्रम का ही परिणाम है। स्वागत कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिलत्यागी, पूर्व महामंत्री नरेश कोरी, जिला मंत्री वैभव त्यागी, मंडल अध्यक्ष अशोक धीमान, महामंत्री लक्ष्मण शर्मा, पंकज भगत, पूर्व प्रधान आदेश त्यागी, आकाश सैनी, प्रवेश त्यागी, राजपाल त्यागी,आदि लोग उपस्थित रहे।
शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जायेगाः थानाध्यक्ष
मुजफ्फरनगर। तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने कावड़ यात्रा व ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए लोगों के साथ की बैठक।
थाना प्रभारी ने क्षेत्र के सभी लोगो से अपील कावड़ यात्रा व ईद के त्यौहार को प्रेम के साथ मनाए यात्रा व त्यौहार के मद्देनजर शरारत करने वाले तत्वों पर होगी कड़ी कार्यवाही तितावी थाना क्षेत्र के कई ग्रामों के गणमान्य लोगो के साथ की बैठक।
तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु.नगर के आदेशानुसार जनपद में चोरी, लूट के अपराधों पर पूर्णतः रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी भोपा के नेतृत्व में थाना ककरौली पुलिस के द्वारा रात्रि में जनता के सहयोग से अभियुक्त सुलेमान उर्फ सांडा को चोरी के माल व एक अदद तमंचा ३१५ वोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में ललित कुमार, हो.गा. रविन्द्र सिंह गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता सुलेमान उर्फ सांडा पुत्र सैदा हसन निवासी ग्राम पिमौडा थाना जानसठ मु.नगर जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा ३१५ बोर एक जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, एक अदद मोबाईल सैमसंग कीपैड रंग काला, चोरी किये गये ४००/- रूपये, ट्यूबैल की ०२ अदद चाबी बरामद किया।
ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी०बी०ए० तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष मे एक ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली आशी सिंघल ने ७७.६६ प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान वंशिका पुण्डीर जिसने ७५.१६ प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली इशिका ने ७५ प्रतिशत अंक प्राप्त किये। ऑनलाईन वार्ता करते हुए चयनित छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावको व बी०बी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं ने ऑनलाईन उपस्थिति में सभी शिक्षकगणों को अपनी कामयाबी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि काविड-१९ के नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन अध्ययन व सेमिनार के आयोजन निरन्तर किये गये जिसके परिणामस्वरूप हमारे परीक्षाफल में तथा हमारे अध्ययन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छात्र/छात्राओं के लिये ऑनलाईन कक्षाओं द्वारा घर पर रहकर ही अपने विषयों का अध्ययन करने की समुचित व्यवस्था की गयी और ऑनलाईन के माध्यम से ही आंतरिक परीक्षायें भी करायी गयी। जिससे हमे इस कठिन समय मे भी उचित शिक्षा प्राप्त करने मे सुविधा मिली व जीवन मे आगे बढ़ने का हौसला मिला। ऑनलाईन कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया। उन्होने इस अवसर पर ऑनलाईन उपस्थिति में कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं, हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी०बी०ए० विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के लिये समय-समय पर विभिन्न विषयों पर सेमिनार, वेबिनार, व वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्र/छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हे अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्र/छात्रायें अपने बी०बी०ए० के अन्तिम वर्ष में अलग-अलग कम्पनियों में ट्रेंनिग करते है जिसकी व्यवस्था भी कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है। इस अवसर पर बी०बी०ए० विभाग से दीपक गर्ग, अक्षय जैन, मौ० अन्जर, डा० संगीता गुप्ता, पूर्वी संगल, सोनिका, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगणों व स्टॉफ ने ऑनलाईन कार्यक्रम मे अपना प्रतिभाग किया व प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।
युवक की करंट लगने से मौत
भोपा। अपने घर में छुट्टी पर आए एक युवक की करंट लग जाने से हादसे के तहत मौत हो गई। युवक की मौत से ग्रामीणों में शोक छा गया। जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव धीराहेडी निवासी सुमित राठी आजकल अपने गांव में छुट्टियों में आया हुआ है। बताया जाता है कि सुमित राठी सुबह अपने खेतों पर घूमने के लिए गया हुआ था कि खेत पर लगी ट्यूबवैल में अचानक करंट आ जाने से युवक सुमित राठी की मौत हो गई। इस हादसे पर आसपास के खेतों पर काम कर रहे दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। दिन निकलने के साथ युवक की मौत से उसके परिवारजनों में हड़कंप मच गया तथा दर्जनों ग्रामीण हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
कार की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत
मुजफ्फरनगर। घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे की कार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई करीब ३ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सौरम निवासी आस मोहम्मद का ३ वर्षीय बेटा शादाब कुछ अन्य बच्चों के साथ अपने घर के बाहर खेल रहा था इसी बीच गली में से गुजर रही कार की चपेट में आ जाने से 3 वर्षीय शादाब की गंभीर चोट के कारण मौत हो गई। बालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया तथा दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए हादसे की जानकारी मिलते ही गांव सौरम पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से परिवार जनों में शोक बना हुआ है।
हेड कांस्टेबल की सडक हादसे में मौत
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर निवासी हेड कांस्टेबल की सडक हादसे में दुखद मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम रविंद्र पुत्र महक सिंह है। वह ग्राम ढाँसरी थाना ककरौली ;मुज़फ्फरनगरद्ध निवासी था। बताया गया है कि रविन्द्र डिबाई थाना क्षेत्र में तैनात था। हाल में उसका ट्रान्सफर जीआरपी में हुआ थाए देर रात वो लाइन लौट रहा था। उसी समय सडक हादसे में एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परिजनों को मामले की सूचना दी तो वहां कोहराम मच गया। परिजन बुलंदशहर रवाना हो गए।
एलएलबी की परीक्षा में छात्राओं का रहा बोलबाला
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज आफ लॉ, मुजफ्फरनगर के बी०ए०-एलएल०बी० पाठयक्रम के प्रथम वर्ष में इस वर्ष भी छात्राओं का बोलबाला रहा।
इस क्रम में बी०ए०-एलएल०बी० प्रथम वर्ष में कु० यासुबा जैदी ने ६१.६ प्रतिषत अंक महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोषन किया है। इसी क्रम में छात्रा कु० फातिमा ने ६१ प्रतिषत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त कु० प्राची चौहान ने ६०.८ प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
कॉलेज में सर्वाच्च अंक प्राप्त करने वाली की छात्रा बी०ए०-एलएल०बी० प्रथम वर्ष में कु० यासुबा जैदी ने अपनी सफलता का समस्त श्रेय कॉलेज के षिक्षको, षिक्षामयी वातावरण और अपने परिजनों को दिया। कु० फातिमा ने बताया कि उसने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की तथा प्रत्येक दिन सभी विषयों की कक्षाएं की और प्रत्येक विषय के नोटस बनाकर परीक्षा की तैयारी की। कु० प्राची चौहान ने ने अपने उत्तम परीक्षाफल का श्रेय कॉलेज के षिक्षकगणों के आर्षीवाद एवं सहयोग को दिया है। श्री राम कॉलेज आफ लॉ की विभागाध्यक्षा श्रीमति पूनम षर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी। वरिष्ठ अध्यापक श्री संजीव कुमार ने छात्र/छात्राओं के उज्ज़वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कॉलेज का अनुषासनात्मक वातावरण छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवष्यक होता है इसीलिए श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के अधिकतम छात्र/छात्राये प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अन्य उपलब्धियों जैसे -सर्वाच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के अतिरिक्त न्यायिक सेवा के लिए भी तत्पर हैं। इस अवसर पर प्रवक्तागण श्रीमति सोनिया गौड़, कु० आँचल अग्रवाल, कु० सबिया खान, श्री अनुज कुमार ने सभी विद्यार्थियो को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी०बी०ए० तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष मे एक ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली आशी सिंघल ने ७७.६६ प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान वंशिका पुण्डीर जिसने ७५.१६ प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली इशिका ने ७५ प्रतिशत अंक प्राप्त किये। ऑनलाईन वार्ता करते हुए चयनित छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावको व बी०बी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं ने ऑनलाईन उपस्थिति में सभी शिक्षकगणों को अपनी कामयाबी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि काविड-१९ के नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन अध्ययन व सेमिनार के आयोजन निरन्तर किये गये जिसके परिणामस्वरूप हमारे परीक्षाफल में तथा हमारे अध्ययन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छात्र/छात्राओं के लिये ऑनलाईन कक्षाओं द्वारा घर पर रहकर ही अपने विषयों का अध्ययन करने की समुचित व्यवस्था की गयी और ऑनलाईन के माध्यम से ही आंतरिक परीक्षायें भी करायी गयी। जिससे हमे इस कठिन समय मे भी उचित शिक्षा प्राप्त करने मे सुविधा मिली व जीवन मे आगे बढ़ने का हौसला मिला। ऑनलाईन कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया। उन्होने इस अवसर पर ऑनलाईन उपस्थिति में कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं, हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी०बी०ए० विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के लिये समय-समय पर विभिन्न विषयों पर सेमिनार, वेबिनार, व वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्र/छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हे अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्र/छात्रायें अपने बी०बी०ए० के अन्तिम वर्ष में अलग-अलग कम्पनियों में ट्रेंनिग करते है जिसकी व्यवस्था भी कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है। इस अवसर पर बी०बी०ए० विभाग से दीपक गर्ग, अक्षय जैन, मौ० अन्जर, डा० संगीता गुप्ता, पूर्वी संगल, सोनिका, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगणों व स्टॉफ ने ऑनलाईन कार्यक्रम मे अपना प्रतिभाग किया व प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।
छपार टोल प्लाजा पर भाकियू का धरना ५२वें दिन भी जारी
रोहाना (मुजफ्फरनगर)। दिल्ली-दून नेशनल हाईवे के छपार टोल प्लाजा पर भाकियू का धरना ५२वें दिन भी जारी रहा। भाकियू के निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि किसानों को पूर्वजों की तरह जैविक खेती करनी होगी, जिससे खुद और देश को भयंकर बीमारियों से बचाया जा सके।
छपार टोल प्लाजा पर भाकियू कार्यकर्ता धरने पर डटे है। निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि किसान देश की रीढ़ है। वह अन्नदाता होने के साथ ऑक्सीजन दाता भी है। सभी किसानों को अपने पूर्वजों की तरह खेती करनी चाहिए, जिससे महंगे, फर्जी कीटनाशक, डाई, यूरिया, डीजल व महंगे उत्पादन से मुक्ति मिलेंगी। साथ ही शुद्ध सब्जी, अनाज पैदा होगा, जिससे देश भयंकर बीमारी से बचेगा। बड़े बड़े उद्योगपति जो केमिकल बनाते है उनकी कमर तोड़ने का काम करेगा। किसान अपने खर्चों पर भी लगाम लगायें। जिससे उद्योगपतियों की बुद्धि ठीक होगी। जब अपने अनाज, दूध, मीठा, दाल मसाले और कपड़ा इस्तेमाल करेंगे तो सरकार पर कुछ नहीं बचेगा। मौके पर सुनील, प्रभु दयाल, मुकीम, बबलू, प्रद्युमन, रामकुमार खुड्डा, ललित, जयद्रथ, दीपक, राशिद त्यागी आदि धरने में मौजूद रहे। उधर, रोहाना में भी सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे के रोहाना टोल प्लाजा पर भाकियू का धरना जारी रहा।
सीओ सिटी व शहर कोतवाल का स्वागत किया
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा नवागंतुक शहर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी एवं सी ओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि व्यापार संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा आज नवनियुक्त शहर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी जी का स्वागत किया गया है हम आशा करते हैं कि उनके द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा,सी ओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह एवं नवनियुक्त शहर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने कहा कि व्यापारियों द्वारा किए गए सम्मान से हम अभिभूत हैं,आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापारियों की समस्याओं को पूरी प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, विजय कुच्छल, ज्ञानी गुरबचन सिंह, भूरा कुरेशी, प्रवीण जैन, सुनील वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

