News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

ग्रामीणों को देख साधू के वेश में घूम रहे बदमाश हुए फरार
मीरापुर।(Muzaffarnagar News) साधू के वेश मे घूम रहे बदमाश ग्रामीणो को देख जंगल मे फरार हो गए। बदमाशो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन मे जुट गई।
सूत्रो े अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र मे बीआईटी कॉलेज के पास ग्रामीणो एवं छात्र-छात्राओ मे उस समय हडकम्प मच गया कि जब साधु के वेश मे दो अज्ञात बदमाश ग्रामीणो को देखकर मौके पर ही साधु के वस्त्र,कमंडल आदि छोडकर ईख के खेत मे घुस कर फरार हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।

 

चिकित्सा शिविर हुआ आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर द्वारा उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित के निर्देशन में समाज हित में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत गांव जीवना में डॉक्टर शिव कुमार जंजवाल एवं टीम के द्वारा पीएचडी रूरल एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ४१ महिला ५१ पुरुष एवं ९ बच्चों सहित कुल १०१ लोगों ने अपना चिकित्सीय परीक्षण, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं ईसीजी की जांच व उपचार करा कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया, शिविर में सभी दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया, कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चीनी मिल द्वारा संचालित सामाजिक सेवा के माध्यम से गांव जीवना में यह तृतीय चिकित्सा शिविर लगाया गया, इस दौरान चीनी मिल की ओर से गन्ना प्रबंधक मगन वीर राणा, सहायक अधिकारी प्रशासन करण सिंह, सुपरवाइजर सरवन कुमार, मोहम्मद उस्मान, रजनीश शर्मा, चंद्रपाल, मोहित प्रधान एवं अन्य अधिकारी व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे,

चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में स्थित बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम में चेकिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान बैंक व बैंक परिसर के आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए तथा संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैंक परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यन्त्र, सायरन, आपातकाल में बैंक से निकलने के लिए पर्याप्त मार्ग आदि का निरीक्षण किया जा रहा है तथा बैंक कर्मचारियों तथा गार्ड को सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे है।

डीएम ने समस्याओं को सुन किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यलय में जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के द्वारा आज दिनांक २७-०६-२०२२ को अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत जनता जर्नादन की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि कब्जाग् पेंशन से सम्बन्धितग् राशन कार्ड से सम्बन्धितग् साफदृसफाई आदि से सम्बंधित शिकायतो को गंभीरता पूर्वक सुना गया। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नही जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि समस्त अधिकारी अपने कार्यालय में ससमय जनसुनवाई का आयोजित करना सुनिश्चित करे।
शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक दिन सर्वप्रथम अपने कार्यालय में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना जाता है जिसका गुणवत्तापरक निस्तारण करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।
उक्त जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह उपस्थित रहे।

 

प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर । (Muzaffarnagar News) राजकीय शैक्षणिक संग्रहालय मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन चित्रकला शिविर के बाद २१ जून से चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। आज इस अवसर पर आधुनिक कला संग्रहालय जयपुर हाउस नई दिल्ली के सीनियर फोटोग्राफर व चित्रकार बिजेन्द्र कुमार ने उपस्थित युवा चित्रकारों को वॉल पेन से रेखांकन करना सिखाया। बुढाना मुजफ्फरनगर के स्वतंत्र चित्रकार जल रंगों के माध्यम से
विभिन्न कला कृतियां बनानी सिखायीं। इस अवसर पर सहारनपुर से योगेश, सागर कल्याण, कार्तिक खघ्ुशी रश्मि, आदि चित्रकारों ने बड़े मनोयोग से चित्र बनाना सीखा। ललित कला अकादमी के सदस्य प्रवीण कुमार सैनी ने बताया इस प्रदर्शनी में युवा कलाकारों में काफी उत्साह है। सैनी ने बताया कि हम युवा चित्रकारों व वरिष्ट चित्रकारों के चित्रों की एकल प्रदर्शिनी का आयोजन करते रहेंगे।
ग्रीष्मकालीन शिविर के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि हम कल दिनाँक २८ जून को इस प्रदर्शनी का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार सैनी व संयोजन अनिल कुमार ने किया.

मैंगो व पूल पार्टी का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद मु.नगर सम्राट शाखा द्वारा एक पारिवारिक सभा आज प्रातः ७ः०० बजे से ११ः०० बजे तक मैंगो व पूल पार्टी का आयोजन जी.डी.गोयनका स्कूल जानसठ रोड़ पर किया गया।सबसे पहले पार्क में ठंडे – ठंडे आम, ठंडा-ठंडा मेवायुक्त दूध, जामुन व शाखा सदस्यों द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम, गीत संगीत, अंताक्षरी अभिनय करते हुए नये अंदाज में, म्यूजिक मस्ती एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बहुत एंजॉय किया। इसके बाद शाखा के सभी सदस्य पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों ने स्वच्छ तरणताल में स्नान करते हुए बहुत मस्ती की। कुछ लोग वहीं पर पकौड़े खा रहा था. कुछ लोग तैर रहे व डुबकी लगा रहे थे कुछ शोर मचा रहे थे तो कुछ फोटो खिंचवा रहे थे ऐसे वहां बहुत ही सुंदर माहौल था हर कोई अपने अपने तरीके से एंजॉय कर रहा था । इस कार्यक्रम में हमें मुख्य अतिथि प्रा० महासचिव डॉ आर.के.सिंह डिप्टी कमिश्नर प्रवेश कुमार एवं मैनेजर चौरासिया का सपरिवार सानिध्य प्राप्त हुआ शाखा संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल, अध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल, सचिव कीमती लाल जैन कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंघल एवं महिला संयोजिका श्रीमती सुमन अग्रवाल ने अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की व कार्यक्रम में एंजाय किया। इस अवसर पर शाखा में तीन नये सदस्यों को शाखा परिवार में सम्मिलित किया गया। अंत में गर्मागर्म चाय स्वादिष्ट व सुगन्धित नाश्ता, लजीज पकोड़े, मिष्ठान घेवर वगैरा व हाजमेदार चूर्ण की गोलियां का आनंद लिया। समयबद्धता पुरस्कार तीन परिवारों को दिया गया सदस्यों कीअप्रैल,मई, जून मैं विवाह वर्षगांठ पर उन सभी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के चेयरमैन कुलदीप भारद्वाज-शिखा भारद्वाज,विजय सिंघल-रीनू सिंघल रहे उन्होंने कार्यक्रम इतने अच्छे ढंग से चलाया कि हर कोई उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका। कार्यक्रम में शाखा के लगभग चालीस सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

 

अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) केन्द्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के आहवान पर आज शहर व जिला कांग्र्रेस कमैटी एवं उसके सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों द्वारा कचहरी मे धरना देकर राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
जिसमें उल्लेख किया गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही मे घोषित अग्निपथ योजना मे सशस्त्र बलों की लम्बे समय से चली आ रही परम्परा और लोकाचार को नष्ट करने और उसके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश मे विरोध बना है। केन्द्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापाक परामर्श के इस नीति को जिस तरह से थोपा गया है। उससे बडी संख्या मे देश का युवावर्ग नाराज है। जो कि सशस्त्र बलो मे शामिल होने का सपना देख रहा था। उन्होने ज्ञापन मे निवेदन किया है कि इस विवादस्पद योजना पर व्यापक विचार विमर्श कर वापिस लेने पर विचार किया जाए। जिससे देश के युवाओ के साथ न्याय हो। ज्ञापन सौपने वालो मे जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, अब्दुल आरिफ, गुफरान काजमी, अनिता ठाकुर, राजपाल वहलना, जसबीर, ब्रहमपाल, विशांक पंवार, ब्रजभूषण शर्मा, महफूज राणा,सत्यपाल, कमल मित्तल, विशाल शर्मा, विनोद धीमान, मुकेश शर्मा खतौलीख्, लियाकत अली, युगल किशोर भारती,आशीष मलिक, आकाश बालियान, सलीम, फैसल, अब्बास आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दो शातिर लूट के जेवरात सहित गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कयामपुर मे विगत 21/22 की रात्रि में फरजन पुत्र मुस्तकीम के घर मे हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने लूटे गए सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले मे दो दो मुल्जिमों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता मे जानकारी देते हुए अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पैक्टर चरथावल यशपाल सिंह द्वारा उक्त लूट का खुलासा करते हुए ग्राम रोनी हरजीपुर नहर पुल के निकट से आरोपी मुजम्मिल पुत्र मौहब्बत अली निवासी ग्राम मसावी थाना थानाभवन जनपद शामली व सालिक पुत्र जाहिद निवासी भैसानी ईस्लामपुर थाना थानाभवन को डकैती से सम्बन्धित जेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे बताया कि उनके कुछ अन्य साथी भी शामिल रहे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अभियुक्तो ने बताया कि सालिक अपरोक्त अपनी गाडी स्वीफ्ट डिजायर से गैंग को लेकर आता जाता था तथा डकैती मे शामिल होता था। पूछताछ मे आरोपियो ने बताया कि उनके साथी मुजम्मिल पुत्र मौहब्बत निवासी मवासी, सालिक पुत्र जाहिद नि.भैसानी, ईस्लामपुर, जाबिर पुत्र उमर मोहम्मद,रिजवान उर्फ प्रधान पुत्र आदिल व कल्लू उर्फ मुकर्रम पुत्र अली नवाज बतलाये।
पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 जोडी पीली धातू, अंगूठी मर्दानी .1 पीली धातु, 01 अंगूठी पीली धातु, 02 जोडी कुण्डल, 01 जोडी बुन्दे पीली धातु, 01 पीली धातु गले की चैन, 02 पायल सफेद धातु, 01 टीका सफेद धातु, 02 गुठले 2जोडी सफेद धातु, 04 जोडी पैर के छल्ले/चुटकी 04 जोडी सफेद धातु, 02 अंगुठी सफेद धातु व एक स्वीफ्ट डिजायर कार बरामद की है।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बतायाकि आरोपी मुजम्मिल उुत्र मोहब्बत अली के खिलाफ मीरापुर,भोराकला,जानसठ, बडगांव सहारनपुर, कैराना शामली, चरथावल आदि मे मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक चरथावल यशपाल सिह, एसएसआई विनय शर्मा, सब इंस्पैक्टर सुनील मिश्रा, सब इंस्पैक्टर सागर सिंह, का.अमित कुमार, का.मनोज कुमार, का.सोहनवीर सिह शामिल रहे।

2 जुआरी अभियुक्त किये गिरफ्तार
ककरौली। (Muzaffarnagar News) थाना ककरौली पुलिस द्वारा ग्राम बेहड़ा सादात से ०२ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मौ० उस्मान उर्फ मुल्ला पुत्र मौ० हसन निवासी बेहडा सादात थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर, देवदत्त पुत्र बनारसीदास निवासी ग्राम बेहडा सादात थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर जिनके कब्जे से ३३५०- रूपये नकद, सट्टा पर्ची गत्ता व पेन बरामद किया।

 

मंत्री संजीव बालियान के पास पहुंचे मेरठ के वरिष्ठ चिकित्सक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मेरठ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अनिल नौसरान डॉक्टर संजीव बालियान सांसद , मंत्री भारत सरकार के निवास सुबह ६ः३० बजे मेरठ से साइकिल पर पहुंचे। जहां पर उनके साथ मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुभाष बालियान, डॉक्टर सुनील सिंघल ,डॉक्टर हरदेस अरोड़ा, डॉ राकेश खुराना, डॉ अश्वमेध बालियान उपस्थित रहे। डॉक्टर संजीव बालियान ने डॉक्टर अनिल नौसरान को फूलों की माला पहना कर अपने आवास पर स्वागत किया ।तत्पश्चात बढ़ती बीमारियों के बारे में चिंतन व मंथन किया गया। जैसा कि डॉ अनिल नौसरान विगत ४ वर्षों से साइकिल यात्राएं करते हुए सभी को शादी से पहले मेडिकल कुंडली बनवाने का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। शादी से पहले मेडिकल कुंडली बनवाएं। लड़के लड़की का एचआईवी टेस्ट कराएं। असाध्य रोग से मुक्ति पाएं। डॉक्टर संजीव बालियान ने मेडिकल कुंडली को अच्छी तरह से जानने का प्रयास किया और भविष्य में डॉक्टर नौसरान द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्राओं के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।

कांवड यात्रा को लेकर की बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पवित्र श्रावण माह मे शुरू होने वाली उत्तर भारत की प्रसिद्ध कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड यात्रा की सफलता हेतु आज पुलिस लाईन स्थित सभागार मे एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद एवं सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव की मौजूदगी मे विभिन्न व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों े साथ आयोजित बैठक मे मौजूद व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने अपने विचार/सुझाव रखे। इस दौरान एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी व्यापारी बन्धुओं से सहयोग की अपील की। इस दौरान व्यापारी नेता संजय मित्तल,कृष्ण गोपाल मित्तल,राकेश त्यागी, भूरा कुरैशी,युवा नेता तरूण मित्तल, स.बलविन्द्र सिंह सल्ल, पवन वर्मा आदि मौजूद रहे।

धनराशि कराई उपलब्ध
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकास खंड बघरा में भूसा दान हेतु प्राप्त नगद धनराशि से अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल में खंड विकास अधिकारी बघरा के नेतृत्व में भूसा उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं खंड विकास अधिकारी बघरा अभिषेक कुमार के नेतृत्व में सहायक विकास अधिकारी बघरा प्रदीप कुमार द्वारा शासकीय कार्मिकों एवं विकास खंड के ग्राम प्रधानों को प्रेरित कर उनके सहयोग एवं सेवा भाव से बघरा विकास खंड के परिसर में स्थित अस्थाई गौंशाला में संरक्षित गौवंश के चारे में प्रयोग हेतु भूसा दान हेतु नगद धनराशि का सहयोग प्रदान किया गया है। भूसा दान हेतु प्राप्त धनराशि से भूसा क्रय कर विकास खंड परिसर में स्थित अस्थाई गौशाला में भण्डारण कराया गया ताकि निराश्रित गौवंशो को चारे की कमी ना हो पाए।

 

मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनसमस्याओं को सुना
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सीएमओ ने जनता दर्शन में जनसमस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

भजन संध्या का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रुड़की रोड स्थित एक बैंकट हॉल में एक शाम खाटू श्याम के नाम नई मंडी लाडले श्याम की मित्र मंडली द्वारा मिलकर प्रथम बार आयोजित किया गया। खाटू श्याम भजन संध्या में खाटू श्याम को ५६ भोग लगाया गया वही फूलों की वर्षा भी की गई खाटू श्याम भजन संध्या में गायक मयंक धीमान व गायक काजल ने अपने भजनों से सभी धर्म प्रेमियों का मन मोह लिया खाटू श्याम मित्र मंडल इस वर्ष की भांति हर वर्ष खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन आगे भी इसी तरह करता रहेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षित शर्मा, रोहित कुमार, गौरव शर्मा, विपिन, मुदित शर्मा, अगम कौशिक, विनोद कुमार, शुभम राठी, आशीष राठी, विपिन कुमार, विनोद कुमार दीपक धीमान आदि मौजूद रहे।

साफ सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के आदेशों के क्रम में मुजफ्फरनगर में जानसठ रोड पर विशेष सफाई अभियान नगर पंचायत भोकरहेड़ी द्वारा चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन के आदेशों के क्रम में मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड पर विशेष सफाई अभियान, नगर पंचायत भोकरहेड़ी द्वारा चलाया गया, जिसमें संजीव सुशील सुभाष चंद्र फरमान सुनील राहुल आदि कार्मिकों के द्वारा साफ सफाई एवं पॉलिथीन को एकत्रित किया गया किया गया।

सिंगिग कार्यक्रम हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा डांसिंग मॉडलिंग सिंगिंग का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल एसके बिट्टू श्रीमती सरिता पराशर एवं संगीता गुप्ता रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सिंगिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया तत्पश्चात डांसिंग एवं मॉडलिंग का कार्यक्रम हुआ दूर दूर से आए पार्टिसिपेंट द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति पेश की गई इस अवसर पर श्री अभिषेक अग्रवाल जी द्वारा कहा गया इस तरह के शो होने से मुजफ्फरनगर जनपद को बहुत लाभ होगा और जैसा कि हमें मालूम है मुजफ्फरनगर जनपद से एक से एक कलाकार निकलकर बॉलीवुड में गया है मैं यहां पर आए हुए सभी कलाकारों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं जीत हार एक अलग चीज है मेरी नजर में जो जीता वह भी बिना है और जो नहीं जीता वह भी विनर है इस अवसर पर श्री अभिषेक अग्रवाल एसके बिट्टू वूमेन पावर की अध्यक्ष श्रीमती सरिता पाराशर श्रीमती संगीता गुप्ता रूबी ब्यूटी क्लीनिक से रूबी जी सविता टंक गीता ठाकुर पूजा शर्मा पूनम शर्मा प्रीति भारद्वाज रोजी सिंह काव्या सत्य प्रकाश रिशु वेद प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

नेपाल मे होगा ब्राहमण सभा का राष्ट्रीय अधिवेशन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण सभा के जिलाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण सभा का राष्ट्रीय अधिवेशन काठमांडू नेपाल मे 15,16 व 17 अगस्त 2022 को होगा। जिसमे प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।
अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण सभा के प्रदेश अध्यक्ष पं.पीताम्बर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन का शुभारम्भ नेपाल का शुभारम्भ नेपाल के राष्ट्रपति करेंगे तथा समापन समारोह मे नेपाल के प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपील की गई है कि सभी विप्र बन्धु 14 अगस्त तक नेपाल की राजधानी पहुंच कर अधिवेशन मे हिस्सा लें।

 

पुरकाजी से खतौली तक कांवड़ के दौरान दुरूस्त रहेगी सफाई व्यवस्था
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार पूरे मार्ग पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। पूरे मार्ग पर सफाई कर्मी तैनात रहेंगे। डीपीआरओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य मार्ग पर पुरकाजी, सदर और खतौली ब्लाक के सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगी है। कांवड़ मार्ग की सफाई व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। ब्लाक स्तर पर टोलियां बनाकर पूरे कांवड़ मार्ग पर इस समय सफाई अभियान चलाया गया है। मार्ग पर जहां घास आदि है उस सबको हटाया जा रहा है। जहां गंदगी है उसे साफ किया जा रहा है। ब्लाक स्तर से टोलियां बनाकर सफाई कराई जा रही है। डीपीआरओ अनिल कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा से पहले मुख्य मार्गों को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। मुख्य मार्ग पर कौन कर्मचारी कहां से कहां तक सफाई करेगा, जिम्मेदारी तय की जा ही है। सभी बीडीओ को इसमें लगाया गया है। जिले के छह ब्लाक के कर्मचारी मुख्य रूप से व्यवस्था में शामिल रहेंगे।
ग्राम पंचायतों की रहेगी जिम्मेदारी
एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि कांवड़ का जो मार्ग जिस ग्राम पंचायत क्षेत्र में पड़ेगा वह ग्राम पंचायत ही सफाई की व्यवस्था करेगी। इस बार सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहेगी।
ब्लाक स्तर से ड्यूटी लगाई
डीपीआरओ अनिल सिंह ने बताया कि पुरकाजी से लेकर खतौली तक कौन सफाई कर्मचारी कहां से कहां तक सफाई व्यवस्था संभालेगा, इसका चार्ट तैयार हो गया है। ब्लाक स्तर से ड्यूटी लगाई गई है। शामली रोड पर बघरा ब्लाक, बुढाना मार्ग पर शाहपुर और बुढ़ाना ब्लाक के सफाई कर्मी रहेंगे।

 

गड्ढे भरवाने की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर से मुलाकात कर मांग की कि सिसौली के मुख्य संपर्क मार्ग मुण्डभर सिसौली मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण सिसौली में आना-जाना दुर्भर हो गया है। जनहित में इस मार्ग का तत्काल उन्हें निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। इस संबंध में कमल मित्तल ने भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत का एक पत्र भी अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर को सौंपा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर ने उक्त मार्ग के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही इस मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

लहराया परचम एम्स ऋषिकेश में हुए सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिले में रक्तदान के क्षेत्र की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति को रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में सम्मानित किया गया संस्था की ओर से हितेश आनंद एवं अमित पटपटिया ने यह सम्मान ऋषिकेश में ग्रहण किया जैसा की विदित ही है कि समर्पित युव समिति रक्तदान के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रही है प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में समर्पित युवा समिति के रक्त वीर लोगों की प्राण रक्षा करते हैं गत वर्ष मुजफ्फरनगर में समर्पित युवा समिति ने एम्स ऋषिकेश की ब्लड बैंक टीम को बुला कर रक्तदान शिविर आयोजित किया था उसी परिपेक्ष में एम्स ऋषिकेश में आज समर्पित व समिति को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया समर्पित युवा समिति ने यह सम्मान सभी रक्त वीरांगनाओं एवं रक्त वीरों को समर्पित किया है जिनके कारण जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा होती है समर्पित युवा अमित पटपटिया ने कहा कि हम मुजफ्फरनगर को रक्तदान के क्षेत्र में सदैवअग्रिम पंक्ति में रखेंगे, वह रक्तदान के क्षेत्र में मुजफ्फरनगर का नाम सदैव सम्मान के साथ लिया जाएगा।

(Muzaffarnagar News)

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =