News
खबरें अब तक...

समाचार

अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 आदित्य भाटी द्वारा अभियुक्त शावेज पुत्र जावेद शमीम नि0 कुंगर पटटी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर को नई बस्ती प्रेमपुरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे देशी शराब दिल से मार्का को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 चरण सिंह द्वारा अभियुक्त सददाम पुत्र कालू नि0 हडडी गोदाम द0 खालापार थाना को0नगर मु0नगर को लोहिया बाजार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 18 पव्वे देशी शराब को बरामद किया गया। वहीं थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 जयवीर सिंह द्वारा अभियुक्त फिरोज पुत्र यामीन नि0 पीर वाली गली मिमलाना रोड थाना को0नगर मु0नगर को शान धर्मकांटा मिमलाना रोड से गिरफ्तार किया गया।
थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र मुसददीलाल नि0 ग्राम समाना उर्फ रामराज थाना रामराज मु0नगर को ग्राम टिकौला मीर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 22 पव्वे देशी शराब मिस इण्डिया मार्का को बरामद किया।

Capture |

पुलिस ने जुआरी पकडे
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 चरण सिंह द्वारा अभियुक्त साजिद पुत्र एजाज अहमद अंसारी नि0 निकट मिनाक्षी चौक थाना को0नगर मु0नगर, शहाजमा खान पुत्र शमशाद खान नि0 333 द0खालापार थाना को0नगर मु0नगर, रौशी उर्फ रौशन पुत्र रौशन जावेद नि0 कस्सावान शहीद चौक थाना को0नगर मु0नगर को मो0 द0खालापार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 7350 रूपये नगद एवं 01 प्लास्टिक का कटटा व ताश की गडडी को बरामद किया गया। मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 जयवीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त तहसीन पुत्र यासीन नि0 सरकारी स्कूल वाली गली के पास न्याजूपुरा थाना को0नगर मु0नगर को छप्पर वाली मस्जिद के पास न्याजूपुरा से गिरफ्तार किया गया।
थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा अभियुक्त इसरार पुत्र अलीमुददीन नि0 ग्राम कम्हैडा थाना ककरौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 2670 रूपये नगद एवं 01मो0 फोन व पर्चा सटटा पेन को बरामद किया गया।
थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 संजय राघव द्वारा वांछित अभियुक्त पवन पुत्र सफीक नि0 ग्राम तेवडा थाना ककरौली मु0नगर को बेहडासादात चौराहा से गिरफ्तार किया गया।

Asj News |

 

पुलिस ने वांछित दबौचे
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर नियुक्त जनता के व्यक्ति सुधीर पुत्र शोभाराम नि0 प्रेम विहार कालोनी थाना नई मण्डी मु0नगर द्वारा अभियुक्त सुमित पुत्र किरणपाल नि0 बैंक वाली गली अलमासपुर थाना नई मण्डी मु0नगर को प्रेम विहार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 डिस छतरी व रेन्ज कनेक्टर को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 सुनील नागर द्वारा वांछित अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र मोमराज नि0 इमालिया थाना देवबन्द सहारनपुर को सहारनपुर बस अडडे से से गिरफ्तार किया गया।
थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह परिहार द्वारा वांछित अभियुक्त हर्ष पुत्र संजय नि0 मडकरीमपुर थाना खतौली मु0नगर को सफेदा रोड से गिरफ्तार किया।
थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 दीपक कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त तारचन्द पुत्र घसीराम नि0 अमीनाबाद थाना नहटौर बिजनौर हाल पता ग्राम देवल थाना रामराज मु0नगर को देवल बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया।

 

तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया
शाहपुर। थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 हरिराज सिंह द्वारा अभियुक्त आसिफ उर्फ हुडडा पुत्र मुन्तव नि0 ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर मु0नगर को ग्राम कसेरवा रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
वीं थाना शहापुर पर नियुक्त उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त उम्मेद पुत्र याकूब नि0 ग्राम बसीकला थाना शाहपुर मु0नगर, रीनू पुत्र नरेश नि0उपरोक्त को बसीकला से ग्राम पलडा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से क्रमशः 20-18 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का को बरामद किया गया।

 

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया3 News 8 |
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद अमेटी मुज़फ्फरनगर की ओर से आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह की शुरुआत करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वृक्षारोपण की शुरआत रुड़की रोड स्तिथ डिवाइडर पर ३१ कनेर पौध लगा कर की गई। मुख्य अतिथि श्री नवीन सिंघल (प्रांतीय संगठन सचिव), बलजीत सिंह ( कंवरसेन जैन(संरक्षक वेदांत फाउंडेशन), अमित तायल (प्रांतीय सचिव संस्कार), अतिन संगल (जिला कोषाध्यक्ष, भारत विकास परिषद, नवनीत मित्तल (अध्यक्ष, अमेटी शाखा), सांस्कृतिक सप्ताह चेयरमैन अभिलक्ष मित्तल, महिला संयोजिका श्रीमती सौम्या गुप्ता,शाखा सचिव श्री अंकित गोयल, वृक्षारोपण प्रमुख श्री शलभ गर्ग द्वारा वृक्षारोपण कर भारत को स्वच्छ व सुंदर रखने का संदेश दिया गया। वृक्षारोपण के दौरान शाखा के बहुमूल्य रत्न अतुल अग्रवाल, श्रीमान विभोर गुप्ता, अंशुल जैन, अकुल अग्रवाल, उमंग गोयल, नितिन गुप्ता,श्रीमान राहुल गोयल, मनोज गोयल का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप दास एडवोकेट, मोहन तायल, होती लाल शर्मा भी उपस्थित रहे।

Poll News |

 

नवनिर्वाचित राजपूत जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया4 News 7 |
मुजफ्फरनगर। राजपूत महासभा मुजफ्फरनगर द्वारा जिला मुजफ्फरनगर में नवनिर्वाचित राजपूत जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों का एक भव्य अभिनंदन समारोह ठाकुर अनिल पुंडीर के किरण फार्म रुड़की रोड पर किया गया। अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री अमित रावल, ठाकुर रामनाथ ,ठाकुर मनोज राजपूत, ठाकुर तुषार चौहान, ठाकुर राहुल चौहान, चरथावल ब्लॉक प्रमुख श्री अक्षय पुंडीर तथा जिले के करीब ४२ ग्राम प्रधानों को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का भव्य चित्र पुष्प गुलदस्ता फूल मालाओं व पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राजपूत समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा उनके भविष्य के लिए शुभ आशीष व शुभकामनाएं दी गई ।सभी राजपूत जनप्रतिनिधियों द्वारा राजपूत समाज को साथ लेकर चलने व उनके हितों की वरीयता पर ध्यान रखने का संकल्प किया गया तथा सोशल मीडिया पर एक समुदाय के युवक द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने वाले राजपूत युवा श्री गोविंद निवासी नगला पिथौरा का विशेष सम्मान किया गया । अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि कुंवर बृजेश सिंह विधायक देवबंद रहे तथा अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह ने की तथा मंच का संचालन ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट व ठाकुर अग्रिश राणा एडवोकेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ठाकुर अशोक सिंह एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव खतौली ,ठाकुर शैलेंद्र राणा एडवोकेट, ठाकुर राजेंद्र सिंह, ठाकुर सत्यपाल सिंह एडवोकेट, ठाकुर रणवीर सिंह एडवोकेट, ठाकुर अमित सिंह पुंडीर, ठाकुर दिनेश पुंडीर नगर मंत्री भाजपा, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग ठाकुर सुभाष चौहान राणा तोप सिंह ,विनय पुंडीर एडवोकेट, ठाकुर सुल्तान सिंह, ठाकुर चरण सिंह तोमर, संजय राणा ,सुबोध पुंडीर ,सतीश पुंडीर ,ठाकुर प्रदीप पुंडीर, बृजमोहन, सतीश, डॉ विनोद, ठाकुर सुभाष प्रधान, डॉक्टर आर बी सिंह, डॉक्टर ध्रुव राजावत, अरुण प्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल,ठाकुर दिव्य प्रताप राणा,ठाकुर विनोद पुंडीर ,ठाकुर गजराज सिंह, राजकुमार राणा आदि गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आर्टिस्ट मोहम्म्मद आबिद ने एसएसपी को उनकी पेटिंग भेट की
मुजफ्फरनगर। आर्टिस्ट मोहम्म्मद आबिद ने नोएडा से आकर एसएसपी अभिषेक यादव को उनकी आयल पेटिंग भेंट की।
मौहम्मद आबिद ने एसएसपी की खूबसूरत पेटिंग तैयार की थी। आज आबिद ने एसएसपी को यह पेंटिंग भेंट की। एसएसपी ने उनकी आयल पेंटिंग एसएसपी साहब ने कंठमुक्त से प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कला बेजोड है।

 

Sd News |

 

पुलिस ने बाईक चोर दबौचा6 News 9 |
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भोला ट्रेडर्स शहाबुद्दीनपुर रोड से एक शातिर वाहन चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गौरव पाल पुत्र अतरपाल निवासी वेद खेडी थाना झिंझाना शामली बताया गया है। उसके कब्जे से तीन स्प्लैंडर मोटर साइकिलें और एक तमंचा तथा एक जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर प्रवृति का अपराधी है। जिसपर वाहन चोरी के लगभग आधा दर्जन अभियोग दर्ज हैं।

 

विद्यालयों में सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई का काम शुरू7 News 5 |
मुजफ्फरनगर। कोरोना काल में लंबे समय के बाद १६ अगस्त से स्कूल कॉलेज खोलने की सरकार ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। शासनादेश के चलते सभी स्कूलों कॉलेजों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर में भी जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह के नेतृत्व में समस्त शासकीय विद्यालयों में जोरो जोरो से साफ-सफाई सैनिटाइजेशन छिड़काव का कार्य जारी है। आज सभी स्कूलों कॉलेजों में डीपीआरओ अनिल सिंह के नेतृत्व में सभी ग्राम सचिव और प्रधानों ने स्कूल कॉलेजों में खड़े होकर सैनिटाइजेशन व अन्य कार्यों का जायजा भी लिया।।

टॉप-१० के हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार किया8 News 8 |
मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस द्वारा टॉप-१० के हिस्ट्रीशीटर गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सलीम पुत्र अहसान निवासी ग्राम मंदवाडा थाना बुढाना है। उसके पास से एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किए गए हैं। अभियुक्त के विरूद्ध थाना बुढाना व अन्य जनपद में गौकशी, गैंगस्टर, अपहरण, हत्या का प्रयास जैसी धाराओं में लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त वर्ष २००४ के गैंगेस्टर अभियोग में वारन्टी अभियुक्त है।

 

पेपरमिल कर्मी की हादसे मे मौत9 News 6 |
मुजफ्फरनगर। पेपरमिल कर्मी की हादसे मे मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव तावली निवासी करीब 21 वर्षीय युवक मौ.आलिम पुत्र मन्जूर हसन पिछले कुछ दिनो से भोपा रोड स्थित एक पेपर मिल मे काम करता था। बताया जाता है कि आज सुबह मिल मे काम करते वक्त हादसे के तहत मौ.आलिम की मौत हो गई। साथी मजदूर की मौत से पेपरमिल मे काम कर रहे अन्य मजदूरो मे हडकम्प मच गया। मजदूरो ने इसकी सूचना मिल प्रशासन को दी। मजदूर की मौत की खबर से मिल प्रशासन मे हडकम्प मच गया। वहीं दूसरी और मृतक के परिवारजनो को जब हादसे की जानकारी दी गई तो युवक की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण तुरंत ही फैक्ट्री मे पहुंच गए। जहां पहुंच कर उन्होने हंगामे का प्रयास किया। लेकिन कुछ जिम्मेदार लोगों की मध्यस्तता से यह आपसी सहमति पर सुलझ गया। मुआवजे के आश्वासन पर परिजन बिना किसी कार्यवाही के शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ ले गए।

 

ग्राम प्रधानों ने की रास्ता खुलवाने की मांग10 News 9 |
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दूधाहेडी और अब्दुलानगर सोण्टा को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग पर कुछ किसानों द्वारा अतिक्रमण कर फसलें उगाने के आरोप लगाते हुए दोनों ग्रामों के प्रधानों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत दूधाहेडी के प्रधान एवं अखिल भारतीय प्रधान संगठन के मण्डल उपाध्यक्ष अशोक राठी ने आज ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के नाम प्रार्थना पत्र दिया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत अब्दुल्लानगर सोण्टा की ग्राम प्रधान ज्योति ने भी प्रार्थना पत्र दिया है। दोनों प्रधानों ने डीएम को की गयी शिकायत में बताया है कि ग्राम दूधाहेडी की पश्चिमी दिशा में दूधाहेडी से अब्दुल्लानगर सोण्टा को जोड़ने और मजरे जहांगीर पुर से मिलने वाला रास्ता निकलता है। इस रास्ते आम पर कुछ किसानों ने अतिक्रमण कर वहां पर अपनी अपनी फसलें उगा रखी हैं। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस आम रास्ते से किसानों का अतिक्रमण हटवाया जाये ताकि रास्ता खुलने से ग्रामीणों को राहत मिल सके और दोनों ग्रामों के बीच रास्ता सुलभ हो सके।

समाधान दिवस में समस्याएं सुनी11 News 3 |
मुजफ्फरनगर। थाना समाधान दिवस पर मंसूरपुर थाने पहुंचे एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने नागरिकों की समस्याओ को सुनकर उनका समाधान कराया। उल्लेखनीय है कि माह के दूसरे व चौथे शनिवार को जनहित मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसका उददेश्य नागरिकों की समस्याओ का थाना स्तर पर ही समाधान कराना है ताकि पुलिस विभाग व भूमि विवाद आदि विभिन्न समस्याओं का समाधान हो सके एवं नागरिको को इधर-उधर ना भटकना पडे।
एडीजी राजीव सभरवाल ने थाना समाधान दिवस पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओ के समाधान मे किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरती जाए। नागरिकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान मंसूरपुर थाने पर डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह,एसएसपी अभिषेक यादव, एवपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,एसडीएम सदर दीपक कुमार,सीओ खतौली,इंस्पैक्टर मंसूरपुर के.पी.सिह व समस्त स्टाफकर्मी मौजूद रहे।

एडीएम अमित कुमार ने शहर कोतवाली में समस्याओं को सुना12 News 4 |
मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं शहर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने नगर कोतवाली में पधारे लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं उनका समाधान भी किया। समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह ने कि यहां पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने जनमानस से अनुरोध किया कि समाधान दिवस में अधिक से अधिक नागरिकों और अपनी समस्याओं का निस्तारण कराएं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने समाधान दिवस पर मौजूद लेखपालों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि भूमि संबंधी विवादों का तत्काल निराकरण करें एवं नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण उत्तर प्रदेश सरकार के मंतव्य के अनुरूप पारदर्शिता से करें एवं लोगों को न्याय उपलब्ध कराएं।

मासूम बच्ची का अपहरण मौसी के लडके ने ही किया था, पुलिस ने सकुशल बरामद किया13 News 3 |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव अलमासपुर से बच्चे का अपहरण उसकी सगी मौसी के लडके ने ही किया था। यही वजह है कि सरेआम अपहरण की वारदात में बच्चे को बाइक पर बैठाते समय वह नहीं चिल्लाया क्योंकि वह अपहरणकर्ता को पहले से जानता था और उसे प्यार से बाइक पर बैठाकर अपहरणकर्ता फरार हो गए। बाद में उन्होंने १० लाख की फिरौती मांगी। उन्होंने एक ईंट भट्ठे पर उसे छिपाकर रखा था। गांव अलमासपुर से पांच दिन पूर्व ट्यूशन जा रहा ७ साल का वंश संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस ने मामले की जांच की प्रथम दृष्टया पुलिस को पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया। वहीं मामले के संबंध में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें बाइक सवार बच्चे को साथ लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो मामला अपहरण का निकला। नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि अलमासपुर निवासी मोनू के बेटे वंश (७ वर्ष) का उसके ही सगी मौसी की लड़के मोहित निवासी अलमासपुर व उसके दो साथी दीपक निवासी कुटबा व सुनील निवासी कुटबी थाना शाहपुर ने अपहरण किया था। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के लिए १० लाख की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के दौरान तीन अपहरणकर्ताओ को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर बच्चा सकुशल बरामद कर लिया, तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, वहीं मुठभेड़ में २ पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। घायल बदमाशों से तीन तमंचे व अन्य सामान बरामद किए। शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बागोवाली चौराहे के पास ईट भट्ठे की पथेर में बच्चे को छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने बदमाशों घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों अपहरणकर्ता पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये, वहीं बदमाशों को लगने से सिपाही हरविंदर व सोनू भी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से तीन तमंचे व अन्य सामान बरामद किया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि बच्चे के पिता की जमीन रेलवे विभाग में गई है। उसे जमीन का मुआवजा मिला था। वह मूल रूप से बेगराजपुर का रहने वाला है। इसी वजह से उसके रिश्तेदार ने १० लाख की फिरौती की योजना बनाते हुए बच्चे का अपहरण किया था। शुक्रवार देर रात मुठभेड़ होने पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है, वहीं बच्चे को सकुशल अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया गया है। गुरुवार तक पुलिस अपहरण को पति पत्नी का विवाद बता रही थी।

 

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने 14 उपनिरीक्षक के किए तबादले
मुजफ्फरनगर। जिले में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बडी संख्या में उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। उन्हें तुरंत नए स्थान पर अपना कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। एक बार फिर जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने दर्जनभर से भी अधिक उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए इधर से उधर किया है। जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तबादला किए गए उप निरीक्षकों में पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को जानसठ कोतवाली भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अमरेश कुमार थाना जानसठ की कवाल चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं। जानसठ थाना क्षेत्र की कवाल चौकी के मौजूदा प्रभारी उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह को जानसठ कोतवाली में कस्बा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। जानसठ कोतवाली के कस्बा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा थाना शाहपुर भेजे गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक मीरपाल तेवतिया को साइबर सेल और पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह को रिट सेल में भेजा गया है। पुलिस लाइन में उपनिरीक्षक जितेंद्र तेवतिया छपार थाने पर भेजे गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात जोगेंद्र पाल सिंह उप निरीक्षक को जानसठ थाने पर भेजा गया है। पुलिस लाइन में उप निरीक्षक अजय पाल मंसूरपुर भेजे गए हैं। डायल ११२ पर तैनात उपनिरीक्षक अमीर सिंह को शाहपुर थाना भेजा गया है। जारी आदेश के अनुसार थाना सिविल लाइन में तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार तितावी थाना क्षेत्र के बघरा चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात महिला उपनिरीक्षक ममतेश रानी थाना सिविल लाइन भेजी गई है। पुलिस लाइन में तैनात सत्यपाल उप निरीक्षक को एसओजी में भेजा गया है। एसएसपी ने संबंधित प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षकां को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

 

शहर में 11 बजे के बाद कूड़ा उठान पर बैन
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में व्यवस्था सुधार के लिए डीएम चन्द्रभूषण सिंह की सख्ती का त्वरित असर नजर आने लगा है। डीएम द्वारा पालिका प्रशासन के कामकाज की निगरानी के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी की पहली ही बैठक के बाद पालिका प्रशासन ने सफाई व्यवस्था में बदलाव किया है। जिला प्रशासन के निर्देशों के क्रम में शहरी सफाई व्यवस्था के लिए कूड़ा डलावघरों पर ११ बजे के बाद कूड़ा उठान पर बैन लगा दिया गया है, साथ ही ११ बजे के बाद कूड़ा डालने पर प्रतिबंध के साथ ही जुर्माना लगाये जाने की व्यवस्था की गयी है। डीएम की नाराजगी के बाद ईओ पालिका ने कूड़ा उठान के लिए शहरी क्षेत्र में पालिका की चार जेसीबी मशीनों के लिए चार रूट भी निर्धारित कर दिये हैं। आदेशों का अनुपालन नहीं होने पर कार्यवाही की चेतावनी भी ईओ ने दी है। ११ अगस्त को जिला मुख्यालय पर आये नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन के शहरी सफाई व्यवस्था को लेकर जताई गई नाराजगी के बाद प्रशासन में हलचल है और इसका असर नगरपालिका परिषद् के कामकाज पर भी साफ नजर आने लगा है। डीएम ने सफाई व्यवस्था को लेकर बनी शिकायतों को लेकर ईओ पालिका हेमराज सिंह को काफी फटकार भी लगाई थी और व्यवस्था में सुधार के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया था। एडीएम प्रशासन ने गत दिवस ही पालिका में पहुंचकर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, ईओ हेमराज सिंह व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की थी। डीएम की नाराजगी और नोडल अधिकारी नामित होने के कारण पालिका प्रशासन में हलचल है। ईओ हेमराज सिंह ने शहरी सफाई व्यवस्था और कूड़ा उठान के लिए नई व्यवस्था बनाने का काम किया है।
ईओ ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी और मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक को आदेश जारी करते हुए शहरी क्षेत्र में कूड़ा उठान के लिए चार रूट तय कर दिये हैं। पालिका ईओ ने अपने आदेश में कहा है कि शहर के निरीक्षण में यह पाया गया है कि शहर के डलावघरों पर निर्धारित समयानुसार कूडे के उठान का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। इस पर खेद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद मुजफ्फरनगर में अति-विशिष्ठ व्यक्तियों एवं मत्रियों का आवागमन प्रस्तावित है। सफाई व्यवस्था में इस प्रकार की स्थिति होना अत्यन्त गम्भीर है। उन्होंने बताया कि पालिका के पास चार जेसीबी मशीन हैं, इस कारण नगर क्षेत्र में सफाई के लिए सुचारू व्यवस्था मं कूडा डलावघरों से इन जेसी के माध्यम से कूड़ा उठाने के लिए चार रूट तय कर दिये गये हैं। इनमें पहला रूट जानसठ रोड, रजवाहा रोड, भोपा अड्डा व भोपा पुल के नीचे से होते हुए के कूडा डलावघरों का बनाया गया है। दूसरे रूट में सरकूलर रोड होते हुए जिलाधिकारी आवास, तहसील के सामने, निरीक्षण भवन के आगे, नगर पालिका कालोनी के समाने के डलावघर के कूड़े का निस्तारण किया जायेगा। इसी प्रकार तीसरे रूट में आर्यसमाज रोड से होते हुए सिटी सैन्टर, पोस्ट आफिस, भगत सिंह रोड व ईदगाह के डलावघर के कूडे का निस्तारण तथा चौथे रूट में रामलीला टिल्ला से होते हुए ल(ावाला, जिला अस्पताल, रामपुरी गेट व सरवट गेट के डलावघर के कूडे का निस्तारण कराया जायेगा।
ईओ हेमराज सिंह के अनुसार इन निर्धारित रूटों पर जेसीबी से माध्यम से प्रतिदिन प्रातः ११.०० बजे तक डलावघरों से कूडा उठान की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक डलावघरो पर एक फ्लैक्सी लगवाकर यह प्रचार करेंगे कि प्रातः ११.०० बजे के बाद किसी भी डलावघर पर कूडा डाला जाना प्रतिबन्धित है तथा अनुपालन न होने अथवा किसी के द्वारा कूडा डाले जाने की स्थिति में जुर्माना आदि की कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि जेसीबी के ड्राईवर एवं सम्बन्धित सफाई नायक इन आदेशों का अनुपालन करेंगे यदि निरीक्षण में कूडा डलावघरों से निर्धारित समयानुसार कूड़ा उठान का कार्य सम्पन्न नहीं होता पाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने चारों क्षेत्रों के जेसीबी ड्राईवरों के फोन नम्बर भी मांगे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, इसमें लापरवाही होने पर चेतावनी दी गयी है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या सफाई कर्मचारी ११ बजे के बाद डलावघरों पर कूड़ा नहीं डालेगा।

 

सेवानिवृत्त जस्टिस वीके त्यागी से पालिकाध्यक्ष ने की मुलाकात14 News 4 |
मुजफ्फरनगर। हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस वीके त्यागी ने नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल से उनके आवास पर की शिष्टाचार मुलाकात की।
श्रीमती अंजू अग्रवाल के आवास पर हाई कोर्ट लखनऊ बेंच से सेवानिवृत्त जस्टिस वीके त्यागी द्वारा मुलाकात की गई। इस दौरान जस्टिस वीके त्यागी ने अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक गृहणी होते हुए भी उन्होंने जनता के प्रति जिस समर्पण और संवेदनशीलता के साथ अपने पदीय दायित्वों को निभाया है वह दूसरों को भी प्रेरित करने वाला है। उन्होंने शहरवासियों के हितों के लिए एक समान नीति बनाकर बिना भेदभाव वाली कार्यप्रणाली और इमानदार व्यवस्था देने का प्रयास करने पर उनका आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर सभासद अरविंद धनगर, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी वह अन्य लोग भी मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 14 =