समाचार
पुलिस ने वांछितों सहित कई शातिर दबौचे
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 तपन जंयत द्वारा वांछित अभियुक्त अनमोल पुत्र रतनपाल नि0 शाहबली थाना नई मण्डी मु0नगर को जानसठ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 अखिल चौधरी द्वारा वारंटी अभियुक्त अंकित पुत्र मदनलाल भरतीया कालौनी थाना नई मण्डी मु0नगर को मस्कन से गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 संजय त्यागी द्वारा वारंटी अभियुक्त अमरजीत उर्फ राकेश पुत्र रामकिशन नि0 ग्राम मखियाली थाना नई मण्डी मु0नगर को ग्राम मखियाली से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 संजय रामा द्वारा वांछित अभियुक्त गुलफाम उर्फ सतीश पुत्र तीरमल सिंह नि0 ग्राम योगेन्द्र नगर माजरा सीकरी थाना भोपा मु0नगर को रोहाना तिराहे से गिरफ्तार किया। वहीं थाना मंसूरपुर पर नियुक्त म0उ0नि0 ऊषा मलिक द्वारा वांछित अभियुक्त चंती उर्फ शशीकान्त पुत्र रिषिपाल नि0 मन्नवरपुर थाना मंसूरपुर मु0नगर को मंसूरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया।
थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 सुनील नागर द्वारा वांछित अभियुक्त फरमान पुत्र मुमताज नि0 महमूद नगर थाना सिविल लाइन मु0नगर को सैफी कालौनी के गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो वाट की मोटर चोरी की बरामद की गयी।
थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सुधीर कुमार द्वारा अभियुक्त भिक्की उर्फ विक्की पुत्र सहेन्द्र नि0 ककराल थाना भोपा मु0नगर को भौपा रोड ककराला मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।
दो टैंकरो के बीच भिडंत
छपार। थाना क्षेत्र के हाईवे पर दो टैंकरो के बीच हुई आपसी भिडन्त से दोनो टैंकर क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे किसी को कोई गंभीर चोट नही आई। जानकारी के अनुसार बीती देर रात छपार थाना क्षेत्र के अर्न्तगत हाईवे पर दो टैंकरो के बीच भिडन्त हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे किसी को कोई गम्भीर चोट नही आई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गाडी चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस दौरान कुछ राहगीर व अन्य वाहन चालक भी मौके पर एकत्रित रहे।
तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 मुकेश कुमार गौतम द्वारा टॉप-10 अभियुक्त कामिल पुत्र कासिम नि0 ग्राम कम्हैडा थाना ककरौली मु0नगर को आश्रम चौराहा ग्राम दरियाबाद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तंमचा मय 02 जिन्दा कार0 12 बोर बरामद किया गया ।
मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्त होशराम पुत्र विशम्बर नि0 ग्राम अमीरनगर थाना तितावी मु0नगर को मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 पर्चा सट्टा 01 पेन व 630 रूपये बरामद किये ।
2013 में भड़काऊ भाषण देने के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा, नूर सलीम व मौलाना जमील कोर्ट में हुए पेश
मुजफ्फरनगर। कवाल कांड के बाद २०१३ में भड़काऊ भाषण देंने के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा, नूर सलीम व मौलाना जमील कोर्ट में पेश हुए। मामले में अब विचार के लिए १३ सितंबर की तारीख लगाई गई है।
गत २०१३ में कवाल कांड के बाद खालापार में शहीद चौक पर एक पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में आज पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम व पूर्व विधायक मौलाना जमील, पूर्व सभासद असद जमा सहित आठ आरोपी विशेष अदालत में पेश हुए। आरोपियों के वकीलों ने चार्ज लगने को लेकर बहस की। अदालत के ज़ज़ गोपाल उपाध्याय ने अगली सुनवाई के लिए १३ सितंबर नियत की है। आरोपियों की ओर से वकील चन्द्रवीर सिंह, फ़िरोज़ राना, नकली त्यागी ने बहस की। जबकि असद जमा ने अपनी तरफ से खुद बहस की।
जिलाधिकारी ने समस्याएं सुनी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/ शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।
चोरी के माल सहित तीन शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पांच लाख के चोरी के सामान की बरामदगी के साथ चोरी के अभियोगों का अनावरण किया है। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा विगत कई दिनों से बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजान देने वाले तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए थाना नई मंडी पर पंजीकृत ५ चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम राशिद पुत्र अयूब निवासी ग्राम पिन्ना थाना कोतवाली नगर, सुहैल पुत्र छोटा उर्फ जुल्फकार नि० नसीरपुर रोड थाना नई मण्डी तथा जोनी पुत्र सतपाल निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। उनके पास से २८,४०० रूपये, तीन मोबाइल फोन, छह जोडी पाजेब, तीन सेट गले के, तीन कटोरी, दो ब्रैस्लेट, एक सेट गले व कान का, एक ग्लास, एक चम्मच – सफेद घातु के अलावा दो अंगूठी, दो जोडी कुंडल, एक चौन तथा एक सेट गले का- पीली घातु बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामद लगभग १८ सफेद धातु व ७ पीली घातु की चीजों की कीमत लगभग ५ लाख रूपये है।
पुलिस ने दो शातिर दबौचे
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश में थाना तितावी प्रभारी राधेश्याम यादव की पुलिस टीम ने ०२ शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। उक्त शातिर लगातार क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे जिन्हे पुलिस द्वारा आज पकडने में कामयाबी हासिल हुई। पकडे गये शातिरों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल,०२ चाकू बरामद किये पुलिस पूछताछ में शातिरों ने अपने नाम शिवम पुत्र राजेश निवासी ढिंढवली, प्रशांत पुत्र प्रमोद निवासी नुना खेडा बताया जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बढती मंहगाई व जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। भारतीय मजदूर संघ ने बढती मंहगाई व जनसमस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख एवं जिला मंत्री सतीश कुमार के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिह को सौपा। जिसमें अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा मूल्य वृद्धि एवं खाघय तेलों,पैट्रोल पदार्थो एवं असहनीय बढती मंहगाई से त्रस्त कर्मचारियों के वेतन में कटौती के कारण जिसके चलते कर्मचारियों अपनी रोजी-रोटी चलाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। आपके माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया एवं बढती मंहगाई का विरोध कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रमुख सुनील वार्ष्णेय, विभाग प्रमुख सतीश कुमार, बी.एस.एन.एल से देवेन्द्र राणा, अध्यक्ष रिषीपाल, संरक्षक हरिमोहन शर्मा, पुष्पेन्द्र दत्त शुगरमिल तितावी, राजेन्द्र राणा शुगरमिल टिकौला, मुकेश त्यागी, रविन्द्र कुमार, यू.पी.स्टील एवं आंगनवाडी प्रदेश महामंत्री दीपा वर्मा के साथ जनपद की सभी आंगनवाडी कार्यकत्रियो ने बढ-चढ कर भाग लिया।
सपा मजदूर सभा की मासिक बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर सपा मजदूर सभा की मासिक मीटिंग में भाजपा सरकार कि विनाशकारी नीतियों के कारण मजदूरों के साथ हो रहे घोर उत्पीड़न की सख्त निंदा की गई। मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा व मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन मजदूर सभा के जिला प्रभारी दीपक गंभीर ने सपा मजदूर सभा के पदाधिकारियों को मजदूरों के बीच पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मजदूर बदहाली व भूखमरी के कगार पर है कोरोना काल में लाखों मजदूर काम न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए भाजपा सरकार ने मजदूरों के हित के लिए कोई योजना न चलाकर इस बड़े वर्ग को बदहाल स्थिति में पहुंचा दिया है।
मीटिंग में मजदूरों के हितों के लिए सपा सरकार लाने पर बल दिया गया तथा मजदूर वर्ग के बीच पहुंचकर सपा की मजदूर हितेषी योजनाओं व नीतियों के लिए जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से मजदूर सभा के जिला महासचिव दुर्गेश कुमार यादव,दीपक गमबीर, नावेद रँगरेज, अहसान अंसारी, मेहताब अंसारी,साबिर ,संजय कुमार,समीम,प्रमोद कुमार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
पीएनबी ने जीवन रक्षण उपकरण उपलब्ध कराये
मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक,अग्रणी बैंक, मुजफ्फरनगर द्वारा सी.एस.आर. गतिविधियो के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य संरचना हेतु जिला चिकित्सालय को जनहित के लिए जीवन रक्षण उपकरण उपलब्ध कराये गए।
अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख द्वारा चिकित्सा उपकरण जिला चिकित्सालय को १० आईसीयू बेड ,१५ आईसीयू गद्दे ,४ वॉटर कूलर ,१० सीलिंग पंखे ,३ कूलर , २ रेफ्रिजरेटर एवं २ कलर प्रिंटर भेंट किए गए। इस अवसर पर अंचल प्रमुख एस.पी.सिंह ने कहा की बैंक समय-समय पर समाज हित में अग्रणी रहा है तथा जनपद में विभिन्न सरकारी योजनाओ मे निरंतर आगे रहा हैं। साथ ही यह भी बताया कि बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहो को प्रशिक्षण के साथ साथ मार्केटिंग स्किल की भी जानकारी दी जा रही है। इस दौरान चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा अस्पताल को जीवन रक्षक उपकरण मुहैया कराने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की सराहना की गई। सामाजिक दायित्व भारतीय संस्कृति की पहचान है समाज के समृद्ध वर्ग को अमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस दौरान जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा बैंक के जनहित कार्या के लिए धन्यवाद ज्ञपित किया और कहा कोरोना काल से ही बैंक द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे जनहित कार्य सराहनीय है। इस दौरान बैंक के मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल ने कहा कि बैंक कि तरफ से समाज सेवा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया बैंक जनहित में सहयोग हेतु सदेव प्रतिबद्ध रहेगा। इस अवसर पर अंचल प्रमुख एस. पी. सिंह, मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल , प्रभात चंद्रा (सहायक महा प्रबन्धक), बी.एस. तोमर (अग्रणी जिला प्रबन्धक), पी.के. अरोड़ा (मुख्य प्रबन्धक) प्रदीप शर्मा इंचार्ज एवं मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
स्वर्गीय अजित सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा में जाने के लिए जनसंपर्क किया
खतौली। विधानसभा के गांव सोंटा,खानुपुर, दुधाहेड़ी, मोघपुर, मंसूरपुर आदि गांव में बागपत के छपरौली में होने वाली स्वर्गीय अजित सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा में जाने के लिए जनसंपर्क किया चौधरी साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए जाने वाले अनुयायियों को जिला संगठन भेजने की व्यवस्था करेगा। क्षेत्रीय अध्य्क्ष किसान मोर्चा उधम सिंह मंत्री, क्षेत्रीय महासचिव धर्मेन्द्र तोमर,अभिषेक चौधरी गुर्जर,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बागपत नरेश बरवाला किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवेंद्र मलिक चौयरमेन, प्रदेश महासचिव युवा पंकज राठी,क्षेत्रीय सचिव भूपेंद्र राठी,रामछैल राठी जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,लोकेश काकरान, फ़िरोज़ राणा ,सतेंद्र चौयरमेन कुरावा ,हाजी शाहदीन,हाजी इस्लाम आदि उपस्थित रहे
15 पुस्तके पुलिस लाइब्रेरी में डोनेट की
मुजफ्फरनगर। उप निरीक्षक मनोज चहाल के पुत्र आकाश कुमार चहाल के एनडीए(नेशनल डिफेंस एकेडमी) में ज्वाइनिंग के उपरांत उनकी सभी १५ पुस्तकों (जिनके द्वारा एनडीए लिखित परीक्षा व स्स्क्च की तैयारी की गयी थी) को उप निरीक्षक श्री मनोज चहाल द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के मार्गदर्शन हेतु जनपदीय लाइन में स्थित पुलिस लाइब्रेरी में डोनेट की गयी। उप निरीक्षक मनोज चहाल वर्ष २०१३ से २०२१ तक जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात रहे तथा वर्तमान मे चुनाव सेल सहारनपुर में कार्यरत है।
पुलिस ने मुठभेड के दौरान बदमाश दबौचा
ककरौली। पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लिए चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत सीओ भोपा गिरीजाशकर त्रिपाठी के निर्देशन मे विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत नवनियुक्त थाना प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व मे चल रही चैकिंग/तलाशी के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम ढांसरी में गोकशी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख आरोपियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस दौरान पकडे गए आरोपी से जब पूछताछ की तो पकडे गए आरोपी ने अपना नाम अमन पुत्र पप्पू निवासी खालापार बताया। उसने अपने फरार हुए साथी का नाम ताहिर पुत्र कासिम निवासी गांव ककरौली बताया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकडे गए आरोपी अमन पुत्र पप्पू निवासी खालापार के खिलाफ मु.अ.सं.111/20 धारा 379 आईपीसी थाना पल्लवपुरम मेरठ,2-मु.अ.स.163/20 धारा 307,411 आईपीसी थाना खतौली,3-मु.अ.सं.167/20धारा 3/5क/8 गोवध अधि.थाना खतौली,मु.अ.सं.167/20 धारा 4/25 आयुध अधिनियम खतौली,मु.अ.स.369/20 धारा 2/3 गैंगस्टर मे मामले दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली अीम मे सब इंस्पेक्टर सतवीर सिह,का.अमित कुमार,का.प्रशांत कुमार,का..मोन पाल, का.गौरव कुमार, का.दिनेश कुमार शामिल रहे।
छात्रों की समस्या को लेकर किया धरना प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता पद के प्रारंभिक परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश मे मात्र १६ केंद्र बनाये गये हैं। जिसकी वजह से छात्रों को सैकड़ों मीलों दूर जाकर परीक्षा देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। परीक्षा केंद्रों की दूरी घटाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा के जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने रालोद कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए धरने पर बैठ गए। आक्रोशित छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में नारेबाजी करते हुए परीक्षा केंद्रों की दूरी घटाने की मांग की। मौके पर ए०डी०एम० प्रशासन अमित कुमार ने गुस्साए छात्रो को समझा बुझाकर शांत किया। छात्रों ने ए०डी०एम० प्रशासन को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर धरने को समाप्त किया। इस दौरान अभिषेक अलीपुर, काजी फैज, आयुष चौधरी, अरशद राजपूत, मयंक बालियान, देवांश, गौरव, सोनू, मुकुल,आदित्य, विकास, अनिकेत आदि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
लेखपाल का खेल निराला, दो विधवाओं से सुविधा शुल्क लेकर की विरासत दर्ज
जानसठ। तहसील में एक हल्का लेखपाल पर आरोप है कि उसने सुविधा शुल्क लेकर बड़ा खेल कर दिया। मामला था कि मृतक किसान की दो पत्नियों के मनमुटाव का फायदा उठाते हुए, दोनों पत्नियों से अलग-अलग 10- 10 हजार रूपए की मांग की। मामला विवादित बताते हुए रिपोर्ट लगाने से मना कर दिया।
आरोप है कि जमीनी विवाद से डरकर मृतक किसान की पीडित दोनों पत्नी हल्का लेखपाल को गुपचुप तरीके से मिली। जिस पर विधवाओं ने अलग-अलग तरीके से विरासत दर्ज कराने को 10-10 हजार रुपए दे दिए। लेखपाल ने रुपए लेकर तुरंत विरासत दर्ज कर दी, जब यह जानकारी दोनों विधवाओं को हुई, तो उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए हल्का लेखपाल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के गांव ककरौली में मृतक सरफराज पुत्र नूर मोहम्मद की दो पत्नियां हैं, जिनमें से पहली पत्नी अपने एक पुत्र के साथ मेरठ रहती है और दूसरी पत्नी गांव में ही रहती हैं। दोनों पत्नियों में आपस में मनमुटाव है। आरोप है कि सरफराज की मृत्यु के बाद दोनों पत्नियों ने अपने-अपने नाम विरासत दर्ज कराने हेतु आवेदन कर दिया। उसके बाद हल्का लेखपाल ने मृतक की दोनों पत्नियों से अलग-अलग बुलाकर 10- 10 हजार रूपए खर्चे की मांग की अन्यथा मामला विवादित होना बताया। कई माह तक विरासत दर्ज न होने पर दोनों पत्नियों ने अलग-अलग 10- 10 हजार रुपए हल्का लेखपाल को दे दिये। रुपए देने के तुरंत बाद विरासत दर्ज हो गई। जैसे ही मृतक की पीडिघ्त पत्नियों को पता चला कि हल्का लेखपाल ने मनमुटाव का नाजायज फायदा उठाते हुए अलग-अलग दोनों से 10- 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए विरासत दर्ज कर दी।
जिससे दोनों विधवाएं एक हो गई। इन दोनों विधवाओं ने तहसील में हंगामा खड़ा कर दिया, जिसको लेकर तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। दोनों पीडिघ्ता विधवाओं ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए हल्का लेखपाल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
-क्या कहते हैं तहसीलदार
तहसीलदार अभयराज पांडेय का कहना है कि इस मामले की अभी तक उनको जानकारी नहीं है। फिलहाल मामला संज्ञान में आते ही जांच के बाद सही मामला पाए जाने पर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

