Rana Ayub
उत्तर प्रदेश

Ghaziabad News: मुंबई की पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज

Ghaziabad News: Rana Ayyub पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि ऑनलाइन माध्यम से राना अय्यूब ने संस्था बनाकर चैरिटी के नाम पर ठगी की। आपको याद दिला दें कि गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में भी ट्विटर पर जहर फैलाने के मामले में राणा अय्यूब पर पहले ही मुकदमा दर्ज है। महिला पत्रकार राना अय्यूब उस मामले में लोनी बॉर्डर थाने में अपने बयान दर्ज कराने भी आ चुकी हैं। एक बार फिर राना अय्यूब पर मुकदमा दर्ज होने से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 पुलिस के सामने इस धोखाधड़ी के मामले में अन्य नाम भी आए हैं। जिनके नामों का खुलासा पुलिस जल्द करेगी। ऑनलाइन ऐप के माध्यम से ठगी की बात होना बताया जा रहा है। ऑनलाइन माध्यम से चैरिटी के नाम पर संस्था को डोनेशन देने के नाम पर ठगी होने की बात कही जा रही है।

वहीं FIR में Money Laundering जैसे शब्द का भी जिक्र है। ऐसे में राना अय्यूब की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। पहले से ही उन पर ट्विटर मामले में दर्ज मुकदमें में पुलिस आगे की ठोस कार्यवाही कर रही है। गाजियाबाद में राणा अय्यूब पर यह दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है।

जून महीने में लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से भी एक मामला सामने आया था। जिसमें एक बुजुर्ग की दाढ़ी काट कर उनका वीडियो बनाया गया था, और फिर ट्विटर पर जहर फैलाने संबंधित ट्वीट किए गए थे। इस मामले में भी राणा अय्यूब का नाम सामने आया था। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी और राना अय्यूब को थाने भी बुलाया गया था। (Internet Sources)

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =