News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

खिलाड़ियों का किया सम्मानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ३९ वे राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में वेद प्रकाश के २० सदस्यीय टीम के जांबाज कराटे खिलाड़ियों द्वारा दमदार व शानदार प्रदर्शन कर सर्वाधिक पदक जीतने पर ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के राष्ट्रीय सह महासचिव राजकुमार रहेजा एवं उनकी टीम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान किया सम्मानित होने वालों में जिला कराटे एसोसिएशन आँफ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र गोयल, कराटे अकेडमी इंडिया डायरेक्टर वेदप्रकाश शर्मा, टूर्नामेंट टेक्निकल कमीशन तुषार शर्मा, चीफ इंस्ट्रक्टर इंडिया अभिषेक शर्मा,आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के राष्ट्रीय सह महासचिव राजकुमार रहेजा ने कराटे खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें देश का भविष्य बताया उन्होंने कहा कि इस अद्भुत कला को सीखकर यह बच्चे अपनी एवं अपने परिवार की रक्षा के साथ ही समय आने पर देश की रक्षा के लिए भी तैयार हो रहे हैं उन्होंने शिहान वेदप्रकाश शर्मा को ४० वर्षों से निरन्तर कराटे खेल में सफल प्रशिक्षण देने पर उच्च स्तरीय सम्मान दिया इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप गोयल (बिट्टू) ने आजकल के अफरा तफरी, गुंडागर्दी, छेड़छाड़ के माहौल में कराटे मार्शल आर्ट्स सीखना अत्यंत महत्वपूर्ण बताया उन्होंने मार्शल आर्ट कराटे सीखी लड़कियों द्वारा शिव मूर्ति के पास छेड़छाड़ करते समय मजनूं मवालियों की जबरदस्त पिटाई की आंखों देखी घटना से भी अवगत कराया जिला अध्यक्ष डॉक्टर नितिन जैन ने बताया कि कराटे सीखा खिलाड़ी स्वस्थ होने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी किसी भी प्रकार की विपत्ति से निपटने को के लिए हमेशा तैयार रहता है कार्यक्रम में जिला महासचिव अमित धीमान, जिला सचिव हरिकृष्ण ग्रोवर, जिला सचिव आशुतोष, प्रवीण वर्मा, वेद प्रकाश, रविंद्र कुमार, हर्षित गर्ग, मनोज गुप्ता, अखिल सिंगल सागर अरोड़ा, रॉबिन जैन, उमेश वर्मा, सम्मानित सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मनसुख शर्मा जी ने किया

 

स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । उप-निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नती होने पर निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह के कन्धे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा लगाए गए स्टार। उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दी गयी शुभकामनाऐं। जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात ०३ उप-निरीक्षकों का निरीक्षक पद पर प्रमोशन हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस कार्यालय में पदोन्नती पाए निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह के कंधों पर स्टार लगाए गए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयीं। पदोन्नती पाए अन्य निरीक्षक पवन कुमार थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर, विष्णु कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।

 

गौशाला का पशु चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ रविदीप सिंह द्वारा कान्हा गोशाला नगर पंचायत भोकरहेड़ी का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारीअरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार एंव मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर डॉ सी वी सिंह के नेतृत्व मे पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ रविदीप सिंह द्वारा कान्हा गोशाला नगर पंचायत भोकरहेड़ी का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान ०१ गोवंश नेगेटिव एनर्जी मैं पाया गया जिसका समुचित उपचार किया गया। अधिकतर गोवंश नेगेटिव एनर्जी से ग्रसित हैग् इस हेतु गोवंशों को बैलेंस राशन (खल चोकर नमक ) देने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। गोवंशो को पर्याप्त मात्रा मे हरा चारा एवम भूसा दिया जा रहा है। गोशाला की साफ सफाई हेतु गोशाला केयर टेकर को निर्देशित किया गया।

 

जनसमस्याओं का त्वरित हो समाधानः डीएम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनसमस्याओ के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जन समस्याओ का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। नागरिकों को अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए अधिकारियों/विभाग के चक्कर ना काटने पडें। कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत के सभागार में मे बनाए गए नए कार्यालय पर आज सुबह जनता दर्शन के दौरान जनसमस्याओं की सुनवाई एवं उनके निराकरण के दौरान डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने अधिनस्थ अधिकारियो को निर्देशित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

हापुड प्रकरण के विरोध में अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा सिविल बार अध्यक्ष व महासचिव ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जनपद हापुड में महिला अधिवक्ता के साथ पुरूष पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार एवं अपने पद का दुरूपयोग करते हुए एक आपराधिक मुकदमा उन्हीं पीडित महिला अधिवक्ता के विरूद्ध दर्ज करने व अधिवक्तागणों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को ज्ञापन प्रेषित किया गया। दिनांक २९ अगस्त की घटना के पश्चात् से सम्पूर्ण प्रदेश के अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से लगातार विरत चले आ रहे है। इसके पश्चात् भी प्रशासन द्वारा अधिवक्तागणों के सम्मान हेतू पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कोई कठोर कार्यवाही नही की गई हैं। अधिवक्तागणों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड अविलम्ब स्थानान्तरण हो तथा दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है, पर मुकदमा दर्ज हो व प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस ने मनगढन्त झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये हैं, उन्हें वापस (स्पंज ) किया जाये व एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तरन्त प्रदेश में लागू किया जाये व हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त मुआवजा दिया जाये। इस अवसर पर डा० मीरा सक्सेना, अशोक कुशवाह, श्यामवीर सिंह बालियान, जितेन्द्र पाल सिंह, सतेन्द्र कुमार, रामवीर सिंह, रंजना देवी, सोहनलाल, प्रवीण खोखर, सतेन्द्र कुमार, सुधीर गुप्ता, नीरज ऐरन, कपिल सैनी, प्रवेश चौधरी, राकेश पाल, सौरभ पंवार, आनन्द कुमार, मीना पुण्डीर, अभिषेक पाल, सन्त कुमार आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

 

आशाओं को प्रशिक्षित किया
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक चरथावल एवं नगर पालिका क्षेत्र मुजफ्फरनगर में नगरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर तैनात आशाओं को प्रशिक्षित किया गया।राष्ट्रीय जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम हेतु ब्लॉक चरथावल एवं नगर पालिका क्षेत्र मुजफ्फरनगर में नगरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर तैनात आशाओं को प्रशिक्षित किया गया। आशाओं को मलेरिया की जांच हेतु रक्त पट्टिका एवं रैपिड किट द्वारा जांच करना सिखाया गया। वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम में आशा बहनों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दस्तक अभियान के दौरान वह वेक्टर जनित रोगों के संक्रमण काल में अपने अधीनस्थ क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर मच्छर प्रजनन परिस्थितियों का निरीक्षण कर सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य शिक्षा गतिविधि करती हैंग् इसके साथ-साथ बुखार के रोगियों की रैपिड किट द्वारा जांच भी आशा द्वारा की जा सकती है। समय-समय पर शासन के निर्देशानुसार आशा कार्यकर्ताओं को इसका प्रशिक्षण दिया जाता है।इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की नगरीय मलेरिया इकाई द्वारा बुखार एवं डेंगू के सस्पेक्ट रोगियों के घर आसपास सोर्स रिडक्शन गतिविधियों के क्रम में मोहल्ला पटेल नगर के अंतर्गत कार्यवाही की टीम द्वारा कूलर फ्रिज की ट्रे टायर बेकार पड़े टूटे-फूटे बर्तन कबाड़ जीमेल इत्यादि में लार्वा की जांच की तथा कंटेनर्स में मच्छर ना पैदा हो इसलिए अनावश्यक जल भराव को समाप्त कराया।नागरिकों को स्वास्थ्य शिक्षा हेतु पंपलेट भी वितरित किए।

 

धूमधाम के साथ 30 वा स्थापना दिवस बड़ी मनाया गया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का ३०वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया व्यापार मंडल का गठन सन १९९३ मैं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी के नेतृत्व में हुआ उन्हीं के निर्देशन में पूरे राष्ट्र में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है इसी क्रम में यहां भी कार्यक्रम मनाया जा रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल रहे कार्यक्रम का संचालन युवा नगर अध्यक्ष पुनीत सिंघल व नगर महामंत्री नीरज बंसल ने किया प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने बोलते हुए कहा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल हमेशा से व्यापारियों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ता रहा है उन्होंने ३० वर्षों की उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा की व्यापार मंडल ने सड़कों पर उतरकर अनेको आंदोलनो के माध्यम से व्यापारियों को सम्मान दिलाने का कार्य किया है जैसे कि व्यापारी दुर्घटना बीमा वेट तथा जीएसटी में सरलीकरण व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन तथा व्यापारी कल्याण बोर्ड की घोषणा करवाना इस प्रकार व्यापारीयों के सम्मान में अनेको घोषणाएं कराई आप सभी को जागरूक करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा व्यापारी सरकार की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी है उन्होंने बोलते हुए व्यापारिक कल्याण बोर्ड की स्थापना पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व सुरेश खन्ना जी का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त किया इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने काफी व्यापारियों को व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण कराई तथा कहा कि आप सभी एक जुट रहे व्यापार मंडल हमेशा आपके साथ रहेगा तथा सभी को इस शुभ अवसर पर स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ६५ व्यापारियों को दुकानों पर लगाने के लिए व्यापार मंडल की नेम प्लेट भी वितरित की गई स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रमोद त्यागी जयपाल शर्मा अंशुमान अग्रवाल अमित बंटी नितिन जैन इंदर सेन बिंदल मनोज पुंडीर राकेश ढींगरा अमित राय जैन आशुतोष गुप्ता दारा सिंह पाल नरेश अरोड़ा विपिन मित्तल अशोक नागपाल राहुल मारवाड़ी राजीव गुप्ता परवीन धीमान विपिन गोयल मदनलाल बंसल अभिषेक राणा अनित शर्मा दीपक गोयल उज्जवल मोहनलाल संदीप गर्ग दीपांशु गर्ग मोहनलाल वर्मा अमजद सैफी रईस सैफी पंकज जैन दीपक जैन संदीप चौधरी कामेश्वर त्यागी संजय कुमार महबूब आलम शहजाद नीरज अग्रवाल शिवकुमार केतन करनवाल उज्जवल अभिषेक राणा आकाश राणा अभिषेक अग्रवाल अमित धीमन अभिषेक कुचल नितिन सिंगल संदीप गुप्ता राजीव कुमार रमेश शर्मा आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे

 

पालिका बोर्ड बैठक में 18 करोड़ के प्रस्ताव पर लगी मुहरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर पालिका परिषद की सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में १८ करोड़ के विकास कार्यों पर मुहर लग गई। बोर्ड बैठक के दौरान महिला सभासदों के पति ने भीतर प्रवेश ने दिए जाने पर हंगामा किया।
शहर में पिटबुल डॉग पालने पर प्रतिबंध
सोमवार को नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित हुई। ईओ नगर पालिका हेमराज सिंह ने एजेंडा पढ़ना शुरू किया। जिस पर वार्ड मेंबरों ने एक के बाद एक स्वीकृति प्रदान की। बैठक के दौरान ४८ प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई। जिसमें प्रस्ताव संख्या १३२ पर शहर में पिटबुल डॉग पालने पर प्रतिबंध लगाने को भी सभी ने बहुमत के साथ स्वीकार कर लिया। वार्ड सभासद अब्दुल सत्तार ने मुद्दा उठाया की पालिका कर्मचारी सभासदों का सम्मान नहीं करते। जिस पर कर्मचारी संगठन ने भी विरोध जताया।
वार्ड मेंबर अन्नू ने कहा की कूड़ा वाहनों पर कपड़ा नहीं डालने से परेशानी हो रही है। वार्ड मेंबर रजत ने उनके क्षेत्र में बनने वाले नाले की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया। सभासद मनोज वर्मा ने बोर्ड बैठक से पहले यूनिसेफ के कार्यक्रमों पर भी सवाल खड़ा किया।
पेयजल आपूर्ति पर खर्च होंगे २ करोड़
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि सोमवार को ही बैठक में १८ करोड़ २३३९९ रुपए रुपए के विकास कार्यों पर स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि १५ करोड़ ६ लाख निर्माणकारी कार्यों पर और २ करोड़ ४१ लख रुपए पेयजल आपूर्ति पर खर्च होंगे।

 

मुजफ्फरनगर पुलिस का पुलिस शूटिंग टीम द्वारा नाम किया रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस शूटिंग टीम द्वारा जनपद मेरठ में आयोजित जनपद स्तरीय शूटिंग एवं एसाल्ट प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर पुलिस का नाम किया रोशन। जनपद मेरठ में आयोजित जनपद स्तरीय शूटिंग एवं एसाल्ट प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर पुलिस शूटिंग टीम द्वारा कुल ४० में से २३ मैडल प्राप्त कर मुजफ्फरनगर पुलिस का नाम रोशन किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में टीम को सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनांए दी गईं। बेस्ट शूटर कार्बाइन (पुरूष)- उपनिरीक्षक राकेश गौतम, बेस्ट शूटर राईफल (पुरूष) – का० अजय कुमार, बेस्ट शूटर राईफल (महिला) – म०का० निशा।

 

पानी दूषित होने का लगाया आरोप
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहर के रूडकी रोड स्थित जनकपुरी निवासियों का आरोप है कि जनकपुरी क्षेत्र की टंकियो में गंदे व काला पानी आ रहा है। मौहल्लावासियों ने पालिका प्रशासन से इस और गंभीरता से ध्यान देते हुए पाने के पानी की समस्या के यथाशीघ्र निस्तारण की मांग की है। मौहल्लावासियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से उनके क्षेत्र में पानी की टंकियो मे दूषित पानी आ रहा है जिससे वे लोग परेशान है अतः मौहल्लेवासियों ने मांग की है कि पालिका प्रशासन को उनकी इस समस्या का यथाशीघ्र समाधान कराना चाहिए।

 

गांजा तस्कर को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हरसौली कांटे के पास पुलिस ने एक बदमाश को गांजे तस्करी करके ले जाते समय हजारों की कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था।
अलग-अलग स्थानों से दो अन्य वांछितो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शाहपुर पुलिस ने हरसौली कांटे के पास चेकिंग के दौरान पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को रोका, तो उससे भारी मात्रा में हजारों की कीमत का गांजा बरामद हुआ। यह व्यक्ति गांजा बेचने के लिए हरसौली जाने वाले रास्ते पर खड़ा ग्राहक का इंतजार कर रहा था। थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी गांव हरसौली का शाहरुख पुत्र इकबाल से ६५० ग्राम गांजा बरामद हुआ। यह बदमाश नशीले पदार्थ की तस्करी करता है। हरसौली कांटे के पास गांजा बेचने के लिए आया हुआ था। हरसौली चौकी प्रभारी मोहित कुमार को चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर इससे पूछताछ की, तलाशी पर उसको गांजे के साथ हिरासत में लिया। वही बसी नहर से मुखबिर की सूचना पर पाक्सो एक्ट के मुकदमें में वांछित नाजिम पुत्र सरफराज निवासी कमालपुर को उपनिरीक्षक ललित शर्मा ने गिरफ्तार किया।कसेरवा नहर से मुकदमे में वांछित कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह ने काला उर्फ मुन्नवर पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांव कसेरवा को गिरफ्तार किया। तीनो आरोपित को एनडीपीएस एक्ट, पास्को एक्ट व अन्य धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।

 

पुल बनवाने की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । राष्ट्रीय महिला एकता संगठन के बैनर तले पुरकाजी खादर क्षेत्र की महिलाओं ने बांध बनाओ, खादर बचाओ के नारे के साथ उक्त क्षेत्र मे पुल बनवाने की मांग की। इस दौरान संगठन से जुडी दर्जनो पदाधिकारी मौजूद रही। तथा उक्त सम्बन्ध में जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।

 

अतिक्रमण को लेकर भेजा नोटिसMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश राज्य हाइवे प्राधिकरण ने आई.पी.एल. रोहाना चीनी मिल को अतिक्रमण को लेकर नोटिस दिया है। नोटिस मे कहा गया है कि मुजफ्फरनगर से सहारनपुर वाया देवबन्द स्टेट हाईवे नम्बर 59 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा-9 के अन्तर्गत राजमार्ग अधिकरण को विकास एवं रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में देवबन्द हाईवे प्राईवेट लिमिटेड को रियायत प्राही घोषित करते हुए प्रचातन अनुसरण् एवं हस्तांतरण का अधिकार दिया गया है। आईपीएल शुगर मिल रोहाना द्वारा राजमार्ग संख्या-59 के दाहिनी और बाई तरफ अवैधानिक तरीके से अतिक्रमण किया गया है। नोटिस मे कहा गया है कि शुगरमिल द्वारा शहर क्षेत्र में अस्थाई रोड अतिक्रमण, अस्थाई रोड खोखा, ढाबा, रेहडी इत्यादि अस्थाई निर्माण/व्यवसायिक निर्माण, राजमार्ग भूमि पर अवशिष्ट सामग्री एवं गन्दगी डालकर अतिक्रमण करना, भवन निर्माण सामग्री डालना, हलके भारी वाहनो की पार्किग कराना तथा स्थाई/अस्थाई निर्माण द्वारा जल निकासी अवरूद्ध करना। इस लिए नोटिस के माध्यम से सूचना दी जाती है कि स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए। अन्यथा राजमार्ग एक्त 1956 की धारा 8 बी के तहत कार्यवाही जाएगी।

 

स्वच्छता पखवाडा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद के एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर मे स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर मे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानाचार्या ष्डॉ. सविता सिंह जीष् ने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि हमें अपनेआस -पास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखना चाहिए। इधर-उधर कूड़ा नहीं डालना चाहिए। कूड़े को डस्टबिन में ही डालना चाहिए।आज स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने भी स्वच्छता कितनी जरूरी है इस पर अपने विचार रखें।
स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम में आज सामुदायिक आउटरीच दिवस के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्राओं ने आस-पास के लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। जल के अनावश्यक उपयोग को रोकने और जल संरक्षण के प्रति लोगों को सचेत किया।

 

फिल्म मस्ताने हुई रिलीज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । श्री गुरु सिंह सभा रजि० वह सेवा ज्योति फाऊंडेशन के प्रयास से सिख इतिहास पर रिलीज हुई फिल्म मस्ताने माया पैलेस में दोपहर ३ः०० से ६ः०० तक दिखाई गई संगत में इतना उत्साह देखने को मिला की कुछ ही घंटे में हाउसफुल हो गया और मंगलवार को १२ से ३ और ३ से ६ बजे तक के २ और शो बुक कर लिए गए वह भी हाउसफुल हो गए क्योंकि फिल्म में सिख इतिहास की कुर्बानियों के बारे में बहुत अच्छे ढंग से दर्शाया गया है इस सफल कार्य के लिए संगत ने श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह गुराया व सैक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी का धन्यवाद किया जिनके प्रयास से यह फिल्म ऐतिहासिक मुजफ्फरनगर में दिखाई गई फिल्म के इंटरवल में श्री गुरु सिंह सभा द्वारा चाय नाश्ते का इंतजाम किया गया

 

स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया
बुढाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खण्ड शिक्षा क्षेत्र बुढाना के कंपोजिट स्कूल डूंगर में स्वच्छता पखवाड़ा (०१ सितंबर से १५ सितंबर २०२३) के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती किरण यादव जी के निर्देशानुसार कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में विद्यालय के प्रबंधक चौधरी जमील अहमद के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा (०१ के सितंबर से १५ सितंबर) के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता एवं सामुदायिक सहभागिता दिवस मनाया गया हैग् जिसमें विद्यालय के प्रबंध के चौधरी जमील अहमद ने बताया की सामुदायिक सहभागिता एक आवश्यक कदम है सिर्फ सरकार के भरोसे रहने से भारत स्वच्छ नहीं हो सकता इसके लिए हम सभी देशवासियों को मिल- जुल कर पहल करनी होगी इसके तहत कूड़े- कचरे को फिर से उपयोग में लाने की योजना भी अत्यंत जरूरी है। इससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करने में सहायता मिलेगी और हमारे गांव, शहर, कस्बे रहने योग्य बनेंगे किसी तरह पुनर्चक्रण के भी उपाय करने होंगे ताकि पानी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा सके इसके लिए सरकार नागरिक संगठन तथा समाज के विभिन्न वर्गों को स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए सहभागिता के साथ कार्य करना होगा।

 

नवागन्तुक विद्यार्थियों के लिये दीक्षारम्भ २०२३ का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । एस०डी० कॉलेज ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के सभागार में आज दिनांक ०४ सितम्बर २०२३ को आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वाधान में नवागन्तुक विद्यार्थियों हेतु दीक्षारम्भ २०२३ का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा० संदीप मित्तल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से नये विद्यार्थियों को महाविद्यालय को जानने का अवसर मिलता है व महाविद्यालय में होने वाली शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों का पता चलता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा० संदीप मित्तल, ललित कला संकाय के विभागाध्यक्ष डा० अमित कुमार, डा० संजीव तायल, डा० राजीव पाल सिंह द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए सर्वप्रथम ललित कला संकाय के विभागाध्यक्ष डा० अमित कुमार ने सभी प्रवक्ताओं का परिचय विद्यार्थियों से कराया व पाठ्यक्रम के बारे में सभी विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। डा० अमित कुमार ने सभी विद्यार्थियों को ललित कला पाठ्यक्रम में एनईपी के तहत आने वाले सभी विषयों की विस्तारपूर्वक जानकारी पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई। तत्पश्चात विभागाध्यक्ष ने ललित कला पाठ्यक्रम को करने के बाद अपना कैरियर कैसे बना सकते है । इस विषय पर विस्तार से चर्चा की व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार से सांस्कृतिक एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये व इसके साथ-साथ उन सभी ने परिचय दिया।
कार्यक्रम में डा० आशीष, डालचन्द, विपाशा गर्ग, सुनील कुमार, विंशु मित्तल, प्रिति शर्मा, दानिया अंसारी, अर्चना, नेहा, प्रशान्त गुप्ता, विनिता एवं सतीश आदि मौजूद रहे।

 

News

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + five =