News
खबरें अब तक...

समाचार

चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त जनता द्वारा अभियुक्त सावेज पुत्र शहजाद नि0 मौ0 केवलपुरी थाना सिविल लाइन मु0नगर को जिला अस्पताल होम्यो पैथिक वार्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुआ एसी का आउटडोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर वादी सलेक चन्द्र पुत्र स्व0 सीताराम नि0 गणेशनगर नन्दपुरी कालोनी थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर द्वारा अभियुक्त गुलबहार पुत्र पीरू, फिरोज पुत्र शरीफ नि0गण जटमुझेडा थाना नई मण्डी मु0नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 40 किग्रा लोहा बरामद किया गया। वहीं थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त आरिफ पुत्र मोहर्रम अली, मुजम्मिल पुत्र मोहर्रम अली, बालिस पुत्र मंगता नि0गण ग्राम बलीपुर थाना मीरापुर मु0नगर को मुझेडा अडडे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की हुई 01 जोडी पाजेब सफेद धातू, 01 गले का लॉकेट सफेद धातू, 01 लांग पीली धातू को बरामद किया ।

 

कई वांछित/वांरटियों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछित/वांरटियों को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र नागर द्वारा वांछित अभियुक्त उज्जवल पुत्र संजीव नि0 पचेण्डा रोड थाना नई मण्डी मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 सुभाष चन्द द्वारा वांछित अभियुक्त पीताम्बर नाथ पुत्र तरूण दीवान नि0 रेलवे रोड थाना मुरादनगर गा0बाद को राम रसोई ढाबा फलावदा कट से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त व0उ0नि0 रघुनाथ सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त अजीम पुत्र मौ0 सफी नि0 मौ0 खेडा दरवाजा कस्बा व थाना पुरकाजी मु0नगर को हल्का वाला चौराहा से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र राव द्वारा वारंटी अभियुक्त आदिल पुत्र अली मौहम्मद नि0 मौ0 सलमान कालोनी थाना पुरकाजी मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 वीर नारायण सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त शादाब पुत्र जमील नि0 कस्बा व थाना भोपा मु0नगर को युसुफपुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 महेन्द्र सिंह त्यागी द्वारा वांछित अभियुक्त कुनाल पुत्र रमेश नि0 ग्राम करहेडा थाना भोपा मु0नगर को वीआईपी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 निर्दोष त्यागी द्वारा वांछित अभियुक्त मौ0 तौसीफ पुत्र यासीन उर्फ कालू नि0 कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

 

वांछित को तमंचे सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पर जनता द्वारा श्रीमती रूबी चौधरी पत्नी अरकान अली नि0 शेरनगर थाना नई मण्डी मु0नगर द्वारा वांछित अभियुक्त अमीर अहमद पुत्र नूरूदीन नि0 ग्राम धन्धेडा थाना सिखेडा मु0नगर को ट्रैवल ऑफिस हुसैन अहमद शास्त्री मार्केट रूडकी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तंमचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 रामसनेही द्वारा अभियुक्त रफीक पुत्र बुन्दु नि0 ग्राम दौलतपुर थाना ककरौली मु0नगर को जंगल ग्राम दौलतपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 50 किग्रा गौंमास व काटने के उपकरण को बरामद किया गया।

साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य कराया1 News 15 |
मुजफ्फरनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त ०९ विकास खण्डों में साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया। जिलाधिकारी महोदय श्री चन्द्रभूषण सिंह जी के निर्देशानुसार जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार जी के कुशल नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में रोस्टर के अनुसार कोविड-१९ एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-ढिंढावली, पीपलहेडा, सोहंजनी जाटान, विकास खण्ड-जानसठ़ की ग्राम पंचायत-जटवाडा, विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-दौलतपुर, रसूलपुर व शुक्रताल में विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत संचालित गतिविधियो के फोटोग्राफ संलग्न है।

 

एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन2 News 15 |
मुज़फ़्फ़रनगर। फेडरेशन भवन औद्योगिक आस्थान मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर पर वाणिज्य महोत्सव के अंतर्गत एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन जिला प्रशासन, डीजीएफटी रीजनल अथॉरिटी, स्थानीय इंडस्ट्री/ एक्सपोर्ट एसोसिएशन के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि डा०संजीव बालियान(केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्य एवं पशुधन विभाग भारत सरकार) व कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार ) एवं विशिष्ट अतिथि चंद्र भूषण सिंह (ज़िलाधिकारी मु०नगर) व आलोक यादव (सी० डी०ओ० मु०नगर) व एडीएम प्रसासन अमित कुमार आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर व डी०जी०एफ०टी० से तस्लीम अहमद (असिस्टेंट डायरेक्टर दिल्ली) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गांधी टेंट हाउस के डायरेक्टर पंकज जैन ,अंकुर गर्ग मयंक बिंदल,दिनेश गर्ग, राधेश्याम विश्वकर्मा, अमित गर्ग व एफएमसीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार सहित दर्जनों उधोगपति मोजूद रहे,वही एक्सपोर्ट करने वाली औद्योगिक इकाइयों के उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गयी यह एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव २६ सितंबर तक चलेगी

2500 मिट्रिक टन की यूरिया रैक इफको जनपद को मिली
मुजफ्फररनगर। जनपद में २५०० मिट्रिक टन की यूरिया रैक इफको की प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में जनपद में २५०० मिट्रिक टन की यूरिया रैक इफको की प्राप्त हुई है रैक पॉइन्ट पे सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा निरीक्षण कर नियमानुसार समितियो पे यूरिया वितरण हेतु निर्देश दिए गए।

लापता बच्चे को सकुशल बरामद किया
मुजफ्फरनगर। गस्त पीआरवी ०६३६ पर नियुक्त कर्म०गण को महावीर चौक के पास एक बच्चा (मौहम्मद खुशी पुत्र मंजूर अहमद नि० ग्राम जौला थाना बुढाना मु०नगर) लावारिस रूप में घूमता मिला। घर वालों का नाम पता पूछने पर उसने अपने भाई सद्दाम का नाम व मोबाइल नं० बताया। जिससे सम्पर्क कर पीआरवी ०६३६ पर नियुक्त कर्म०गण द्वारा परिजनों को बुलाकर बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया।

 

बाल विवाह एवं बाल श्रम पर महिला कार्यक्रम का आयोजन6 News 12 |
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित सनातन धर्म महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद हाल में मिशन शक्ति के अंतर्गत बाल विवाह एवं बाल श्रम पर एक महिला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी डा. गीताजंलि वर्मा उपस्थित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सचिव एवं प्रबंधक अखिलेश ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डा. पीके श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. ममता श्याम ने किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. गीताजंलि वर्मा ने कहा कि आज की बदलती परिस्थितियों में नारी को अपनी शक्ति की पहचान कर उसे जागृत होना पडेगा तभी वह आने वाले समय में दोनों परिवारों (ससुराल और मायका ) की भली भांति देखभाल कर सकेगी। उन्होंने छात्राओं को महिला संरक्षण कानून व शासन की हैल्पलाइनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हे कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। डा. गीताजंलि वर्मा ने कहा कि बाल श्रम और बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है ओर यह आदिकाल से चली आ रही है। समाज के हित में हम सबका दायित्व है कि हम इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए ठोस प्रयास करे। कार्यक्रम में बीएससी होम साइंस की छात्राओं ने नुक्कड नाटक प्रस्तुत किये। इसके अतिरिक्त अनिता शर्मा, विधि आहूजा ने नारी शक्ति पर कविता पाठ किया और मानसी ने बाल श्रम पर अपने विचार प्रकट किये। बीएससी होम साइंस की तृतीय वर्ष की छात्राओं ने नाटक भ्रूण हत्या की प्रस्तुति देकर कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को दूर करने का आह्वान किया। नेहा धीमान ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ पर शानदार कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के संयोजन में कार्यवाहक कार्यालयधीक्षक सुखपाल, अंजुल भूषण, राजवीर सिंह, विनेश गोयल, डीके जैन आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

 

हिन्दू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा8 News 14 |
मुजफ्फरनगर। हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने विधर्मीयो द्वारा हिन्दू युवको व युवतियो को धोखाधड़ी, दबाव व पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराये जाने के विरोध मे जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री(उ.प्र) को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर मीडिया को श्री पंवार ने बताया कि काफी लम्बे समय से हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मदरसों एवं मौलवियों के क्रियाकलापों को देखते हुए इनकी पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए इनकी जांच की मांग करता चला आ रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जिले जैसे बुलंदशहर,मेरठ,बागपत,शामली सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में हिन्दू जागरण मंच ने मुद्दा उठाया था और संगठन के प्रयासों से कुछ लोगों की घर वापसी भी हुई है। पहले भी उमर गौतम, जहांगीर आदि को धर्मांतरण करने के जुर्म ने गिरफ्तार किया था और बहुत बड़े रैकेट का खुलाशा हुआ था। अभी २२ सितम्बर २०२१ को उत्तर प्रदेश ्रञ्जस् ने अवैध धर्मांतरण का देशव्यापी सिंडिकेट चलाने व धर्मांतरण हेतु विदेशों से हवाला के जरिये फंडिंग करने में मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है जो शरीयत के अनुसार व्यवस्था लागू करने हेतु जनसंख्या अनुपात बदलने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर धर्मांतरण करवाता था इन्होने देश भर में ये धर्मांतरण का अवैध रेकैट मदरसों की फंडिंग से तैयार किया है। ये लोग भड़काऊ साहित्य और वीडियो प्रसारित करते थे जो लोगो को उकसाने का कार्य करते थे ज्ञापन में मुख्य मांग रही
१. जो लोग इस प्रकार की घटना में सहभागी हैं उनके विरुद्ध देशद्रोह की कार्यवाही की जाये।
२. जनपद मे सभी मदरसों के निर्माण की स्वीकृती व मान्यता की जांच की जाये
३. इन मदरसों के संचालकों को के चाल-चलन, सामाजिक गतिविधियों की गहनता से जांच की जाये।
४. मदरसों में तालीम देने वाले मौलवी कहां के हैं? उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है? इससे पहले कहां थे? और उनका चाल-चलन क्या था? इन सब की जांच की जाये।
५. मदरसों में किन लोगों का आना-जाना रहता है उसके लिए कैमरे लगवाने का आदेश दिया जाये।
६. मदरसों को आर्थिक सहयोग कहां से होता है? इसकी जांच की जाये।
७. मदरसों में पढ़ने वाले और वहीं रहकर तालीम लेने वाले बच्चे कहां से हैं? और तालीम पूरी करने के बाद कहां जाते हैं? और क्या करते हैं? उनकी सामाजिक गतिविधियां क्या हैं।
८. जिस थाने के क्षेत्र के अन्दर मदरसा आता है और वहां मदरसे में यदि कोई इस प्रकार की घटना होती है तो उस थाने के पुलिस अधिकारी और जिले के कप्तान की जवाबदेही सुनिश्चित की जाये।
९. जो लोग धर्मांतरित हुए हैं उनकी घर वापसी की व्यवस्था की जाए
इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष अमित बालियान-बंटी चौधरी-राजेश शर्मा,युवावाहिनी जिलाध्यक्ष एड०वैभव यादव,नगर अध्यक्ष अंजेश कुमार,नगर महामंत्री अखिलेश पुरी,बेटी बचाओ आयाम जिला सहसंयोजक वीरेंद्र त्यागी-हरेन्द्र शर्मा,भूमि अधिग्रहण जिला संयोजक सुरेंद्र भारद्वाज,युवा वाहिनी जिलामहामंत्री कार्तिक जौहरी, वीरांगना वाहिनी नगर महामंत्री मोनिका राणा,सदर खण्ड अध्यक्ष राजकुमार,युवा वाहिनी नगर महामंत्री सागर वर्मा-नगर उपाध्यक्ष रवि वर्मा,अनुज सक्सेना,अंकित पुंडीर,निशांत पुंडीर,आदर्श धीमान,गौरव दीक्षित,राहुल चौधरी,प्रदीप चौधरी,संजय कशयप,प्रदीप धीमान,आशु धीमान आदि उपस्थित रहे

 

मौलाना कलीम सिद्दीकी प्रकरण में बिना जांच किए गिरफ्तारी की निंदा की11 News 9 |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मौलाना कलीम सिद्दीकी प्रकरण में बिना जांच किए गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उत्पीड़न बताया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहां कि मौलाना कलीम सिद्दीकी का संपूर्ण इतिहास सांप्रदायिक सौहार्द एवं सम्मानित इस्लामिक विद्वान का रहा है इतने बड़े सम्मानित व्यक्ति की पहले गिरफ्तारी व बाद में जांच बिल्कुल समझ से परे है। सपा नेताओं ने कहां कि मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी सरकार ने बहुत जल्दबाजी में की है जो भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हैं।
किसी सम्मानित व्यक्ति की गिरफ्तारी से पहले सघन जांच तथा जांच में आरोप व तथ्य सही पाए जाने पर ही अगर किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाती है तो समाजवादी पार्टी ऐसे प्रकरणों को सही मानकर कानूनी कार्रवाई करने की पक्षधर है। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि अनेक ऐसे मामलों में इसी तरह की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ने सभी आरोपों को गलत मानकर अधिकतर प्रकरण में उनको निर्दाष मानते हुए बरी किया है सघन जांच के बिना गिरफ्तारी तथा न्यायालय द्वारा ऐसे प्रकरणों में उनको निर्दाष पाए जाने के बाद बाइज्जत बरी करने के मामलों का जिम्मेदार कौन है। उन्होंने बिना जांच मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी करने तथा बाद में जांच करने के प्रकरण को एक सम्मानित शख्सियत का उत्पीड़न व अपमान बताया। उन्होंने कहा कि सम्मानित व्यक्ति कोट द्वारा निर्दाष होने के बाद भी अपना सम्मान कैसे बचाएं।
मौलाना कलीम सिद्दीकी का समस्त क्षेत्र उनकी उदारता एवं विधता की प्रशंसा करता रहा है। समाजवादी पार्टी इस प्रकरण की जिस प्रकार यह घटित किया गया है उसकी निंदा करती है। मीटिंग में मुख्य रुप से पूर्व मंत्री उमाकिरण,पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी पूर्व विधायक अनिल कुमार जिला महासचिव जिया चौधरी सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली मेहराजुद्दीन तेवड़ा चंदन चौहान शिवांन सैनी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन पूर्व जिला महासचिव अब्दुल्ला राणा सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा नेता उमा दत्त शर्मा डॉ इसरार अल्वी आशीष त्यागी टीटू पाल रमन रोहन त्यागी अरशद मलिक आदि मौजूद रहे।।

भागवत कथा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। राधे-राधे परिवार की ओर से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत बालाजी धाम मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में राधे राधे परिवार की महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे वई यह कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ बालाजी धाम मंदिर से शुरू होकर आशीर्वाद बैंकट हॉल पर संपन्न होगी जहां शाम ३ः०० बजे से ६रु०० बजे तक भागवत कथा का आयोजन वृंदावन के पंडितों द्वारा किया जाएगा। इस कथा के आयोजन में राधे राधे परिवार के नीरज अग्रवाल सुनील गोयल व कोमल गोयल सहित पूरा राधे परिवार मौजूद रहा।

 

अधिवक्ता सभा समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर की Meeting
13 News 7 |मुजफ्फरनगर। महानगर अधिवक्ता सभा समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर की एक सभा कचहरी स्थित कैंप कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड द्वारा किया गया। शलभ गुप्ता एड ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सभा तरुण सौदे एड. द्वारा अपनी कार्यकारणी में महत्वपूर्ण पदो पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है । तरुण सौदे एड. माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की अनुमति से और प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव एड की संस्तुति पर मोहम्मद आसिफ एड को महासचिव ,सतेंद्र त्यागी एड, वासुदेव दत्त एड,रवि अहलावत एड. को नगर उपाध्यक्ष, तथा रोहित गुप्ता एड. कोषाध्यक्ष,रवीश सिंघल एड. सचिव ,हैदर मेहंदी जैदी एड.नगर सचिव,अभिषेक कश्यप एड.को सदस्य मनोनीत किया गया। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड द्वारा सभी को मनोनयन पत्र सोपे गए तथा सभी को माला पहनकर बधाई दी गई। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने संयुक्त रूप से कहां की अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण अंग है जो समाज को न्याय दिलाने का कार्य करते है आप सभी से आशा की जाती है कि आप अपने कुशल नेतृत्व से समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे और असहाय व्यक्तियों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। नगर अध्यक्ष तरुण सौदे एड. और पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा अमित गुप्ता एड ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहां २०२२ का चुनाव निकट है हम सब पर बड़ी जिम्मेदारी है कि हम लोगो को समाजवादी पार्टी की विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच पहुंचाना है और समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करनी है अधिवक्ता समाज बुद्धिजीवी वर्ग है जो न्याय की लड़ाई लड़ने का कार्य करता है और गरीब और असहाय व्यक्तियों की हर संभव मदद करने का प्रयास करता है अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो पश्चिम मै हाई कोर्ट बनवाने की मांग को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष रखा जाएगा और अधिवक्ताओं के हितो की लड़ाई लड़ी जाएगी। सभा मै मुख्य रूप से अलीम सिद्दीकी, शलभ गुप्ता एड,अमित गुप्ता एड,तरुण सौदे एड,अनवर अली सिद्दीकी एड.चंद्रवीर एड.तरुण गोयल एड.अंशुमान एड.अनुज एड.हरगोपाल कश्यप एड.सुजीत एड.वीरेंद्र पाल एड.उमेश मचल एड.हरिओम एड.सुनील हतानिया एड.प्रेम कुमार एड.राजबल राणा एड.जनार्दन विश्वकर्मा,महक सिंह,अमित शील,फराज अंसारी, नईमा चौधरी एडवोकेट,संदीप एड,अरविंद एड,महेश मित्तल एड,शिवम् त्यागी एड,कय्यूम चौधरी एडवोकेट, टीटू रमन पाल, मुकुल त्यागी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

शूटरों को किया सम्मानित14 News 9 |
मुजफ्फरनगर। स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करते हुए १५ मेडल जीतकर आये जिले के शूटरों को आज कलेक्ट्रेट में डीएम चंद्रभूषण सिंह ने लोकवाणी भवन में सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा व प्रदर्शन की सराहना की। यह शूटर कल डीएम से उनके कार्यालय में मिले थे और अपनी जीत की जानकारी देत हुए मेडल भी दिखाये थे। गांधी कालौनी में बालियान शूटिंग रेंज चलाने वाले कोच मनीष बालियान के साथ गत गुरूवार को दर्जनों शूटर गले में मेडल डाले हुए कलैक्ट्रेट पहुंचे थे। इन लोगों ने यहां डीएम चंद्रभूषण से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की। डीएम ने उसी दौरान इन बच्चों को सम्मानित करने के लिए एडीएम प्रशासन को कहा था। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने इन बच्चों को कलेक्ट्रेट बुलाया। यहां लोकवाणी भवन में डीएम ने उनको उपहार भेंट करते हुए सम्मानित किया।
कोच मनीष बालियान ने बताया कि १२ से १९ सितम्बर के बीच गौतमबु(नगर के दादरी में यूपी प्री स्टेट शूटिंग चौम्पियनशिप आयोजित की गयी थी। इसमें उत्तर प्रदेश के सभी ७५ जिलों से शूटर खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस शूटिंग चौम्पियनशिप में जनपद के शूटरों ने प्रतिभाग करते हुए १५ मेडल जीते हैं। उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप में शूटर शिखर त्यागी ने एयर राइफल इवेंट में ३ स्वर्ण और १ रजत पदक जीता। जबकि शिल्पी सैनी ने एयर पिस्टल इवेंट में १ कांस्य, मंजीत सिंह ने एयर राइफल में स्वर्ण, रूद्राक्ष ने एयर पिस्टल में रजत, लक्ष्य बालियान ने एयर पिस्टल में रजत, दिनकर कुमार ने एयर राइफल में स्वर्ण, कनक मिश्रा ने एयर राइफल में ३ स्वर्ण और रितिक चहल ने एयर पिस्टल में एक रजत पदक हासिल किया है। आज डीएम द्वारा सम्मानित किये जाने पर शूटर काफी प्रसन्न नजर आये। इस दौरान एडीएम प्रशासन अमित सिंह भी मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने कहा कि कल ही डीएम अंकल ने उनको सम्मानित करने की बात कही थी और आज उन्होंने अपना वादा पूरा किया है।

 

आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा16 News 4 |
मुजफ्फरनगर। महिला ऑगनबाडी कर्मचारी संघ,उ.प्र. के बैनर तले कचहरी पहुंची आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। जिसमें अवगत कराया गया कि प्रदेश अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय के आहवान पर आंगनबाडी कार्यकत्रियो ने धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिभा त्यागी ने कीक संचालन संगीता राजपूत ने किया। ज्ञापन मे अवगत कराया कि जनपद मु.नगर की अांगनबाडियों मे सरकार के प्रति नाराजगी है। बैठक के दौरान सुदेश, उषा, लक्ष्मी, सुनीता, ममता, मीना, सुधा त्यागी ने अपने-अपने विचार रखे। जिला संरक्षक अजब सिह ने कहा कि यह सरकार लगातार झूठ बोलकर अांगनबाडियों को गुमराह कर रही है। चुनाव के समय 120 दिन मे सम्मानजनक मानदेय किया जायेगा। लेकि नही दिया गया। फिर 2019 फरवरी में 1500 रूपये मानदेय वृद्धि खुले मंच से बोला फिर इसी राशि को प्रोत्साहन राशि में दिला दिया परन्तु आज तक किसी को एक पैसा नही दिया गया। अब पुनः 1000 रूपये आंगनबाडी मानदेय वृद्धि की घोषणा की और जीओ में प्रोत्साहन राशि लिख दिया जो कि अनुचित है। यह सरकार झूठी व जुमलेबाज है। पिछले 4 वर्षो में जो भी करा आंगनबाडियों के लिए कोई संतोषजनक कार्य नही किया। जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने समूह, डीलर व प्रधान आदि को अांगनबाडी से हटाया जाये,क्योंकि ये सरकारी काम मे बाधा डाल रहे है। प्रदर्शन करने वालो मे जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, अनीता, सुमन, संगीता, सुधा त्यागी, गीता, ममता, प्रतिभा आदि सैकडो कार्यकत्री मौजूद रही।

 

पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप की हीरक जयंती मनाई15 News 6 |
मुजफ्फरनगर। विकास पुरुष के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले वरिष्ठ सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप की हीरक जयंती आज एसडी इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई।
शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित एसडी इण्टर कॉलेज में पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप की हीरक जयंती के अवसर पर अंतर जनपदीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें अतिथियों व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने मंत्री चितरंजन स्वरूप के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चितरंजन स्वरूप के पुत्र सपा नेता सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा ही समाजसेवा को सर्वापरि मानते हुए काम किया। वह आपसी भाईचारे के लिए प्रयासरत रहे और मंत्री विधायक रहते हुए बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए काम किया। इस दौरान डीआईओएस गजेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।

 

फांसी के फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग का शव
मुजफ्फरनगर। बुर्जुग व्यक्ति का फांसी पर लटका शव देख पडौसियो सहित दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र की भरतिया कालोनी निवासी करीब 85 वर्षीय फेरू पुत्र दयाराम का फांसी लगा शव देख दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको की सूचना पर मौके प पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध में कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई है।

 

ढोल बजाकर व मुनादी कराकर हिस्ट्रीशीटर के घर चस्पा किया गया जिलाबदर का नोटिस18 News 2 |
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना प्रभारी को फोन पर धमकाने और तबादला कराने की धमकी देने के मामले में पुलिस के निशाने पर आये गांव न्यामू के पूर्व प्रधान लियाकत अली पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उसको जिला बदर कर दिया है। पुलिस टीम ने ढोल नगाडों के साथ गांव में पहुंचकर लियाकत के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की मुनादी कराई और फिर उसके घर पर आदेश चस्पा कर दिये।
प्राप्त समाचार के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गांव न्यामू के पूर्व प्रधान लियाकत अली पक्ष का दो मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद चुनाव में विजयी रहे पक्ष से विवाद हो गया था। मामले में पुलिस ने लियाकत पक्ष को थाने में बैठा लिया था। आरोप है कि इस मामले में पूर्व प्रधान ने इंस्पेक्टर एमपी सिंह को फोन कर बदसलूकी करते हुए उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। १२ जून को इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने सख्ती करते हुए पूर्व प्रधान लियाकत अली को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये और टीम को लगा दिया था। १४ जून को लियाकत को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। इसके बाद ७ सितम्बर को जमान मिलने पर लियाकत रिहा हुआ और अपने घर पहुंचा था, परिवान वालों और समर्थकों ने उसका फूल मालाओं से स्वागत किया था, जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। आज इस मामले में चरथावल पुलिस ने लियाकत पर शिकंजा कसते हुए उसको जिला बदर कर दिया है। चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि लियाकत थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर गुंडा एक्ट में जिला बदर की कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम ने गांव न्यामू पहुंचकर ढोल बजाकर कार्यवाही के लिए मुनादी कराई और लियाकत के मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। लियाकत को ६ महीनों के लिए जिला बदर किया गया है।

 

सडक किनारे मिला अज्ञात का शव
मुजफ्फरनगर। सडक किनारे अज्ञात व्यक्ति की शव पडा देख दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको ने इसकी हादसे की जानकारी थाना सिविल लाईन पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्अ मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस हुलिये के आधार पर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि परिवारजनो को इस हादसे से अवगत कराया जा सके।

 

नलकूपों पर चोरी करने वाले गिरोह का बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने नलकूपों पर चोरी करने वाले गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके चार साथी फरार हैं। कार्यवाहक प्रभारी राजकुमार राणा ने बताया कि २० सितंबर की रात में मलुपरा गांव के जंगल में कई नलकूप में चोरी हुई थी। उप निरीक्षक वीर नारायन सिंह की टीम ने मलपुरा-किशनपुर मार्ग पर शादाब को गिरफ्तार उसके पास से चार किलो तांबे का तार बरामद कर आरोपित को जेल भेजा है।

 

बघरा में आधा दर्जन दुकानों में चोरी से मचा हडकंप
मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र के बघरा बस स्टैंड स्थित करीब आधा दर्जन दुकानों में देर रात चोरों ने लाखों रुपये की नगदी व सामान चोरी कर लिया। दुकानदारों की सूचना पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी थी।
बघरा कस्बा निवासी दीपचंद अग्रवाल ने थाने में बताया कि बघरा बस स्टैंड पर उसकी क्राकरी की दुकान है। देर रात दुकान में चोरी की सूचना मिली। चोरों ने दुकान से सेंध लगाकर हजारों की नगदी व सामान चोरी कर लिया। बराबर की दुकान जेलव मेडिकल स्टोर, टिंकू मेडिकल स्टोर, कृष्णा टेंट हाउस सहित कई दुकानो में चोरी की। सभी पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तीन चोर पकड़े

 

26 अक्टूबर से बेमियादी कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया
मुजफ्फरनगर। उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में ऊर्जा निगम अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने २६ अक्टूबर से बेमियादी कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है। सभी ऊर्जा निगमों के प्रबंधन को प्रेषित नोटिस में चार अक्टूबर से आंदोलन प्रारम्भ होने की सूचना दी है व समस्याओं का समाधान न होने पर २६ अक्टूबर से सभी ऊर्जा निगमों में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ कर दिया जायेगा। अभियंता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह एवं महासचिव प्रभात सिंह के निर्देश का हवाला देते हुए स्थानीय पदाधिकारियों ने बताया कि चार एवं चार अक्टूबर को सभी ऊर्जा निगमों के तमाम अभियन्ता काली पट्टी बांध कर विरोध दिवस मनाएंगे।

 

कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया
मुजफ्फरनगर। शहर के झांसी रानी स्थित एसडी कन्या इंटर कालेज में स्वावलंबन कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। वहीं विद्यालय में प्रदर्शनी लगाकर छात्राओं को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने की भी प्रेरणा दी। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने किया। डीआइओएस गजेंद्र कुमार व अतिथियों ने छात्राओं की बनाई कलाकृतियों का अवलोकन किया। आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या कुसुमलता व श्रीसेवाश्रम ग्रामोत्थान समिति के समन्वयक संध्या गोयल उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रधानाचार्या रजनी गोयल ने किया।

 

पुरकाजी में दिनदहाड़े महिला शिक्षा मित्र से लूट, एक बदमाश को दबोचा
मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी रोडवेज बस स्टैंड पर दिनदहाड़े शिक्षा मित्र से लूट का मामला सामने आया है।बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षा मित्र से 35 हजार की लूट को अंजाम दे दिया। शोर शराबा होने पर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई, गुस्साई भीड़ ने बाइक सवार बदमाशों में से एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को पकड़कर मामले की जांच शुरू कर दी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =