समाचार
वांछितों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वांरटियों को गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार आर्या द्वारा वांछित अभियुक्त साकिब पुत्र लियाकत, आरिफ पुत्र लियाकत नि0 खालसा पटटी सुजडू चुंगी थाना को0नगर मु0नगर को अभि0गण के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना को0नगर पर वादी मोबीन पुत्र मोहर्रम नि0 ग्राम शेरपुर थाना को0नगर मु0नगर मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त इस्तकार पुत्र इसरार नि0 ग्राम शेरपुर थाना को0नगर मु0नगर को अपने मकान से पकडकर थाना लाया गया।
इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त नौशाद पुत्र काजी नि0 ग्राम सम्भलहेडा थाना मीरापुर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त संदीप पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम बिराल थाना बुढाना मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 विक्रांत कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त शराफत बेग पुत्र लतीफ बेग, महताब बेग पुत्र शराफत बेग नि0गण ग्राम भलवा थाना जानसठ मु0नगर को बसाईच रोड खतौली जानसठ रोड से गिरफ्तार किया गया।
जहरीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने उक्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रो के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सूजडू निवासी यासीन ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक के परिजनो ने पडौसियो की मदद से उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।
हादसे में घायल
मुजफ्फरनगर। डीसीएम की चपेट मे आकर स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू पुत्र संजीव स्कूटी द्वारा रामपुर तिराहे से लौटते वक्त गुरू रामराय पब्लिक स्कूल के समीप डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा घायल के परिजनो को हादसे की जानकारी दी।
तमंचा, कारतूस सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त जुनैद पुत्र फैययाज नि0 ग्राम भैसरहेडी थाना छपार मु0नगर को काली माता मन्दिर भैंसरहेडी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
पडौसियों में मारपीट
शाहपुर। नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच आपसी कहासुनी हो गई तथा नौबत मारपीट तक आ गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियो तथा गांव के जिम्मेदार लोगों ने दोनो पक्षो को समझा-बुझाकर दोनो को शान्त कराया तथा मामला समाप्त करा दिया। बताया जाता है कि इन दोनो पडौसियो के बीच पिछले दिनो भी कहासुनी हो गई थी।
ठेली पलटने से घायल
मुजफ्फरनगर। कूकडा ब्लॉक के समीप सब्जी बेचने वाला युवक दो सांडो की लडाई मे ठेली पलटने से घायल हो गया। जिसे पडौसियो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार कमलनगर कूकडा निवासी अखिलेश पुत्र किशोरीलाल कूकडा ब्लॉक के समीप सब्जी का ठेला लगाता है। बताया जाता है कि आज दोपहर के वक्त दो सांड आपस मे भिड गए। सांडो की लडाई से कूकडा ब्लॉक पर फल-सब्जी का ठेला लगाने वालो मे हडकम्प मच गया। इस दौरान सब्जी विक्रेता अखिलेश घायल हो गया।
शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने व्यापारी नन्द किशोर गोयल के घर पर हुई डकैती के मामले मे वांछित चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई धनराशि मे से 63,500 रूपये,प्रयुक्त मोटर साईकिल,एक तमंचा व नाजायज चाकू बरामद किया है। पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी मे जुट गई।
ज्ञात हो कि नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र की गउशाला रोड घेरखत्ती निवासी व्यापारी राहुल गोयल पुत्र नन्दकिशोर गोयल के घर मे घुसे बदमाशो ने विगत 26 सितम्बर 2021 को डकैती एवं लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके सम्बन्ध मे नई मंडी कोतवाली पर वादी राहुल गोयल की और से मु.अ.सं.484/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया था। लूट की उक्त घटना के सम्बन्ध मे एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा घटना के खुलासे को लेकर टीमो का गठन किया गया था। जिसमें 01 अक्टूबर 2021 को पुलिस ने भागदौड कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे 12 लाख रूपये की धनराशि बरामद की थी। इसी संदर्भ मे उच्चाधिकारियो के निकट पर्यवेक्षण मे नई मन्डी कोतवाली प्रभारी पंकज पंत के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा भागदौड व जांच पडताल दौरान 17/18 अक्टूबर 2021 को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमें में वांछित चल रहे आरोपियों हिमांशु उर्फ काला पुत्र प्रमोद उर्फ पप्पू निवासी खालापार बाल्मिकी मंदिर के पास व दूसरे आरोपी चूरा उर्फ अभिनव उर्फ सोनू पुत्र कमल निवासी हनुमान चौक किला मौहल्ला थाना कोतवाली नगर को चैकिंग के दौरान भोपा रोड श्रीराम स्वीटस से देर रात्रि मय माल व बरामदगी 63,500 रूपये-सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 484/21धारा395/412/342 भादवि. व एक मोटर साईकिल अपाची एक तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।
नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले मे थाना नई मंडी पर मु.अ.स.527/21 धारा 3/25 शस्त्र तथा मु.अ.स.528/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर दोनो आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर रूपये घटना में लूटे गए रूपये बरामद किए गए हैं। इस गैंग के फरार सदस्यो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे नई मन्डी कोतवाली प्रभारी पंकज पंत,निरीक्षक धर्मवीर सिह, उ.नि.मुकेश कुमार, उ.नि.मोहित चौधरी,उ.नि.ज्ञानेन्द्र सिह नागर,है.का.सुशील कुमार, है.का.हरवेन्द्र,है.का.सोविन्द्र, है.का.प्रमोद कुमार, का.सोनू कुमार, का.ललित कुमार, का.अरूण, का.अभिषेक व का.मनीष समस्त स्टाफ थाना नई मन्डी शामिल रहे।
जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। डीएम वार रूम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
भाकियू का रेल रोको अभियान हुआ
मंसूरपुर। भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा मासिक पंचायत मे लिए गए निर्णय के तहत आज दोपहर के वक्त तीन कृषि कानून के विरोध मे पूर्व मे की गई घोषणा के तहत मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर एकत्रित भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाकियू नेता नीरज पहलवान,चांदवीर फौती व अंकित राठी आदि के नेतृत्व मे संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर भाकियू कार्यकर्ताओ द्वारा मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल रोकी गई। इस दौरान पुलिसबल अलर्ट रहा। संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन के मददेनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्नान पर आज देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के तहत जनपद में भी तीन रेलवे स्टेशनों पर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए रेलवे ट्रेक पर धरना दिया। बारिश के बीच ही किसानों के इस प्रदर्शन के कारण रेल बन्द रही। यहां किसानों ने मन्सूरपुर रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया। इससे पहले किसानों के नहीं पहुंचने पर यहां से कई रेलगाड़ियां क्रास कर गई थी। वहीं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए तीनों रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल और अर्द्धसैनिकों को तैनात किया गया था। सवेरे से ही पुलिस फोर्स ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया था। बारिश के बावजूद भी यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रेक पर धरना देकर रेल रोको आंदोलन के दौरान केन्द्र सरकार के प्रति आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी भी की। रेल रोको आंदोलन के बाद अब २६ अक्टूबर को लखनऊ कूच की तैयारी है।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्नान पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। पहले सवेरे १० बजे से रेल रोको आंदोलन चलाने की योजना थी, लेकिन बारिश के कारण इसमें विलम्ब हुआ और ११ बजे यह आंदोलन शुरू हो पाया, जबकि पुलिस फोर्स के साथ अफसर सवेरे से ही रेलवे स्टेशनों पर डटे हुए थे। भाकियू द्वारा आज जनपद के खतौली, मन्सूरपुर और रोहाना रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन करते हुए रेल रोको आंदोलन चलाया गया। यहां पर अलग अलग जत्थों में पहुंचे यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ स्टेशन पर धरना दिया और रेलवे ट्रैक पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।
भाकियू हाईकमान की ओर से इस आंदोलन के लिए मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थापक बनाये गये नीरज पहलवान, चाँदवीर फौजी, अंकित राठी और खतौली रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थापक कपिल सोम, विदेश मोतला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुटकर प्रदर्शन किया। खतौली रेलवे स्टेशन पर खतौली ब्लाक, बुढाना ब्लाक, जानसठ ब्लाक और मोरना ब्लाक के कार्यकर्ता एकत्र हुए तो वहीं मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर शाहपुर ब्लाक, बघरा ब्लाक, चरथावल ब्लाक, पुरकाजी ब्लाक और सदर ब्लाक के कार्यकर्ता शामिल रहे। जबकि रोहाना रेलवे स्टेशन पर भाकियू नेता संजीव भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए रेल यातायात को रोकने का काम किया। मन्सूरपुर रेलवे स्टेशन पर यूनियन कार्यकर्ताओं ने धीरज लाटियान, चांदवीर फौजी, नीरज पहलवान, अंकित राठी, संजीव राठी आदि के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए यहां पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया। कार्यकर्ता ट्रेन के आने से पूर्व ही यहां रेलवे लाइन पर धरना देकर बैठक गये थे। ट्रेन रोकने के बाद कार्यकर्ताओं ने इंजन के आगे प्रदर्शन करते हुए ट्रैक कब्जा लिया और नारेबाजी की।
रोहाना रेलवे स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता संजीव भारद्वाज के नेतृत्व में रोहाना खुर्द, रोहाना कला, बहेड़ी, अखलोर, बधाई, बड़कली, सादपुर, मलीरा, जटनगला, दीदाहेडी, कल्लरपुर, कच्छोली आदि गांवों से किसान पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य रूप से सतीश भारद्वाज, राजू पीनना, बाबी त्यागी, शाहिद अंसारी, मोनू ठाकुर, नितिन त्यागी, आशीष त्यागी, उपदेश त्यागी, संजय त्यागी, प्रधान महाबलीपुर अकरम ठाकुर, आशीष मलीरा के कार्यकर्ता रोहाना कला रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहे। यहां पर रेलवे लाइन पर कार्यकर्ताओं ने उतकर नोरबाजी की। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए रोहाना कला रेलवे स्टेशन पर शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा, अपराध निरीक्षक शहर कोतवाली संजय सिंह, चौकी इंचार्ज रोहाना अखिल चौधरी फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पर तैनात रहे। वहीं सीओ सदर ने भी यहां पर पहुंचकर निरीक्षण किया। खतौली में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां पर कपिल सोम, विशाल अहलावत और रोशन पंडित आदि भाकियू नेताओं के साथ कार्यकर्ता भारी संख्या में स्टेशन पर डटे रहे। निरीक्षण के दौरान सीओ खतौली आरके सिंह और एसएचओ धर्मेन्द्र कुमार भी फोर्स के साथ मौजूद रहे।
रेल रोको प्रदर्शन के दौरान जीआरपी भी सक्रिय रही। जीआरपी थाना प्रभारी संजय कुमार अपने जवानों के साथ स्टेशन पर भ्रमण करते नजर आये। उन्होंने बताया कि आज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ही इस आंदोलन के दौरान प्रभावित हुई है। सुबह करीब १०ः३० बजे इस ट्रेन को मन्सूरपुर स्टेशन पर रोक लिया गया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद रेलवे कंट्रोल ने इस ट्रेन को यहीं पर स्टे कर दिया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी ने बताया कि आज सवेरे किसानों के आंदोलन से पूर्व सुपर एक्सप्रेस, उत्कल और कोच्चीवली एक्सप्रेस ट्रेन यहां से गुजर चुकी थी। मन्सूरपुर पर किसानों ने इन्टरसिटी जालंधर नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को रोके रखा। दोपहर बाद किसानों ने मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को एक ज्ञापन सौंपा। किसान मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। मुजफ्फनगर रेलवे स्टेशन पर भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया।
ढूंढते रहे छत
मुजफ्फरनगर। आज भाकियू का रेल रोका आंदोलन जिले में बारिश के कारण काफी प्रभावित रहा। आज तीन रेलवे स्टेशनों पर काफी कम संख्या में किसान रेल रोको आंदोलन के लिए जुटे। बारिश के कारण वह भी एकत्र नहीं हो पाये। बारिश रुकने के बाद इन लोगों ने ट्रेक पर प्रदर्शन किया। आज प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर फोर्स की संख्या ज्यादा रही, जबकि किसानों की तादाद अंगुलियों पर गिनने के लायक थी। जो किसान खतौली, मन्सूरपुर और रोहाना रेलवे स्टेशनों पर रेल रोकने के लिए उतरे थे, वह भी भारी बारिश के कारण स्टेशन पर ही छत का आसरा तलाशते हुए नजर आये। किसानों को बारिश के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोहाना रेलवे स्टेशन पर तो छज्जे के नीचे दरी बिछाकर उनको बैठना पड़ा। फोर्स भी छत के नीचे ही किसानों की कम संख्या के कारण इत्मीनान से खड़ी रही।
प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार विद्यालय आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के उपरांत पुरस्कार वितरण कराया गया। जिसमें निम्नलिखित छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किएः-प्रथम स्थान – कु. तपस्या पुत्री मुकेश कुमार कक्षा, द्वितीय स्थान – सानिया पुत्री श्री अफजाल कक्षा १०, तृतीय स्थान- मन्तशा पुत्री हारुन कक्षा १० प्राप्त किया।
खंड विकास अधिकारी द्वारा विद्युत बिल कलेक्शन का कार्य शुरू किया
मुजफ्फरनगर। खंड विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड सदर में एन०आर०एल०एम० समूह वाणी स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत विद्युत बिल कलेक्शन का कार्य शुरू किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में खंड विकास अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा द्वारा विकासखंड सदर के एन०आर०एल०एम० समूह वाणी स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत विद्युत बिल कलेक्शन का कार्य शुरू किया गया। एवं राधा स्वयं सहायता समूह के द्वारा आज कॉस्मेटिक की दुकान का शुभारंभ किया गया। तथा मौके पर ए०डी०ओ० आई०एस०बी० अमरीश कुमार एवं बी०एम०एम० श्रीमती शशि एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने किया समस्याओं का निस्तारण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी महोदय श्री राकेश कुमार सागर द्वारा आज अपने न्यायालय कक्ष में जनसुनवाई में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।
भाजपा की सदस्यता की ग्रहण
खतौली। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान व बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल की मौजूदगी में बसपा को तिलांजलि देकर आने वाले बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
जानसठ रोड़ स्थित एके फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि केवल भाजपा ही सर्व समाज की हितैषी पार्टी है। भाजपा शासन में सुशासन का राज स्थापित होने के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोगों तक बिना भेदभाव पहुँच रहा है। क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मुद्दा विहीन विपक्षी दलों पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि २०२२ का विधानसभा चुनाव भाजपा भारी बहुमत से जीतकर पुनरू लखनऊ में सरकार बनायेगी। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व विधायक विक्रम सैनी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव कुमार सैनी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बसपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। संचालन विरेन्द्र सिंह ने किया। मुख्य रूप से पूर्व जिलामंत्री मदन छाबड़ा, पंकज भटनागर विधायक प्रतिनिधि, नगर मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, अश्वनी उपाध्याय, रजत जैन, सुभाष चन्द, राकेश, शिवम, राजेश, विप्लव, रजनीश, सन्दीप, अतुल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।
कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन
मुजफ्फरनगर। अंतर राज्य कराटे प्रतियोगिता चैम्पियन आँफ चैम्पियन का शानदार आयोजन राज मन्दिर वेंकट हाँल भोपा रोड़ मुज़फ्फ़रनगर में किया गया. इस अंतर राज्य कराटे प्रतियोगिता में मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, दिल्ली, मुज़फ्फ़रनगर आदि के १५० दिग्गज कराटे खिलाड़ियों ने शानदार एवं जानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक व अन्य पुरस्कार अपने नाम किए। मुज़फ्फ़रनगर कराटे टीम में शिहान वेदप्रकाश शर्मा के जांबाज खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस विशाल प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप में कराटे एसोसियेशन आँफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी शिहान रजनीश चौधरी एवं वशिष्ठ अतिथियों मे नेशनल चीफ़ इंस्ट्रक्टर जे.के.एच इंडिया शिहान शीराज अहमद चीफ़ इंस्ट्रक्टर दिल्ली नरेश शर्मा यूपी कराटे एसोसियेशन के जनरल सेक्रेटरी सचिन थारू, गौतम बुद्ध नगर कोच सैनसाई दिवाकर गाजियाबाद से सैनसाई मानस झा हरियाणा से सैनसाई कुलदीप चौधरी सैनसाई तुषार शर्मा,सैनसाई अभिषेक शर्मा सैनसाई डी के पांडेय एवं अंकित धीमान ने रेफरी/जज की शानदार भूमिका निभाई। जिला कराटे एसोसियेशन आँफ मुज़फ्फ़रनगर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं उपाध्यक्ष विजेन्द्र गोयल तथा जनरल सेक्रेटरी शिहान वेदप्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों को उचित सम्मान देकर सम्मानित किया।
मकान कीछत गिरी, भैस की मौत
मुजफ्फरनगर। चक्रवाती तूफान के असर के कारण दिल्ली एनसीआर में बदले मौसम के मिजाज के कारण पिछले २४ घंटे से हो रही मूसलाधार बरसात के कारण ठण्ड बढ़ जाने से मौसम तो गुलाबी हो गया, लेकिन इस बारिश के साइड इफेक्ट के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में बारिश के कारण विद्युत लाइनों में फाल्ट आ जाने के कारण काफी बिजलीघरों में ब्रेकडाउन हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। देर रात तक भी बिजली के फाल्ट को ठीक करने के लिए बारिश में ही बिजली कर्मी जुटे रहे, लेकिन सवेरे १२ बजे तक भी आधे शहर में बिजली गुल ही रही। वहीं बारिश के कारण चरथावल क्षेत्र के एक गांव में मकान गिरने के कारण एक दुधारू पशु की मौत हो गयी, जबकि कई पशु मलबे में दबने के कारण घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। रविवार को सुबह शुरू हुई बारिश के कारण मौसम का मिजाज तो पूरी तरह से बदल गया, लेकिन २४ घंटे की इस बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। शहर में मलिन बस्तियों में बारिश के कारण हाल बेहाल है तो पॉश कालौनियों में जलभराव के कारण स्थिति काफी बदतर नजर आई। कई स्थानों पर सड़कों और गलियों में बारिश का पानी नाले व नालियों की गन्दगी लेकर उमड़ता रहा। इससे आवागमन भी प्रभावित हुआ। बाजारों में दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे जल भराव और गन्दगी एकत्र हो जाने के कारण परेशानी नजर आये। वहीं बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। विद्युत केन्द्र ६६ सूजडू को जा रही ११ हजार क्षमता की विद्युत लाइन में फाल्ट हो जाने के कारण रात से ही आपूर्ति बाधित हो गई। इससे शहर का काफी हिस्सा अंधेरे में डूबा रहा। विद्युत कर्मचारी फाल्ट को तलाशने के लिए बारिश और अंधेरे की चुनौती के बीच काम करते रहे। वहीं बारिश के कारण चरथावल क्षेत्र के गांव लकड़संघा में ओमकार पुत्र सादे का मकान भी गिर जाने से उसकी एक भैंस दबकर मर गई। मकान गिरने के बाद वहां पर ग्रामीणों ने पहुंचकर मदद की और इसकी सूचना पुलिस को दी। ओमकार के कई पशु मकान गिरने के कारण घायल भी हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर दीपक कुमार राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव में पहुंचे और ओमकार के घर जाकर नुकसान का जायजा लिया। एसडीएम दीपक कुमार ने ओमकार और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि नुकसान के लिए मुआवजा दिया जायेगा। उपजिलाधिकारी सदर दीपक कुमार ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि तहसील सदर के ग्राम लकड़संघा में वर्षा से छत की कडियाँ गिरने से एक ग्रामीण की कटिया मलबे में दबकर मर गई थी, सूचना मिलने के बाद इस हादसे का निरीक्षण मौके पर पहुँच कर किया गया। जिसके उपरांत शासनादेश के अनुसार पीडित को सहायता दिए जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों कों आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।

