News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

यूपी में बनेगी गठबंधन सरकारः प्रमोद त्यागी

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड. ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा से प्रसारित चैनलो द्वारा जारी एग्जिट पोल की कोई विश्वनियता नही है। वस्तुतः यह एग्जिट पोल प्रायोजित प्रतीत हो रही है। इसके विपरीत यू टयूब व अन्य दक्षिण भारतीय चैनलो द्वारा जो सर्वे दर्शाया गया है उसके अनुसार उत्तर प्रदेश मे गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होने कहा कि सूबे मे गठबंधन 280 सीटें लेकर सत्ता मे आ रही है। सरकूलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सत्ताधारी दल भाजपा के कार्यकर्ताओ मे निराशा है। और ब्यूरोक्रेसी भी स्थिती को भांप रही है। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि गठबंधन के कार्यकर्ता उनके प्रत्याशियो का उत्साह वर्धन करेंगे और ब्यूरोक्रेसी का दुरूपयोग नही होने देंगे। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि मतगणना का कार्य निष्पक्ष होना चाहिए। लोकतंत्र मे अफसरो के कंधे पर ही निष्पक्षता की जिम्मेदारी होती है। उन्होने संकेत दिया कि मतगणना के दौरान वे पूर्व सजग रहेंगे और कानून के दायरे मे रहकर अनुचित बात का विरोध करेंगे। पत्रकार वार्ता मे प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर,गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप,पूर्व विधायक अनिल कुमार,चंदन चौहान, शिवान सैनी के अलावा पूर्व मंत्री योगराज सिह,सपा शहर अध्यक्ष अलीम सिददकी,सपा नेता अनिल लोहिया, चमान माधोराम शास्त्री,सुधीर भारती आदि मौजूद रहे।

 

चोरी के माल सहित पुलिस ने किया गिरफ्तारNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के माल सहित चोरी के सामान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत एसपी सिर्टी अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण मे तथा सीओ सिटी कुलदीप कुमार के नेतृत्व मे शहर कोतवाली पुलिस ने वादी साजिद पुत्र मौ.जाहिद निवासी मौहल्ला खेडा पटटी,सूजडू के द्वारा पीएनबी बैंक वाली गली सुजडू के निकट अपनी चाय की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा सामान चोरी करने के सम्बन्ध मे शहर कोतवाली मे तहरीर दी गई थी। कोतवाली पुलिस ने इस सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पडताल शुरू की। शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर खेडा पटटी रोड काली नदी से पहले खण्डरर नुमा गोदाम से आरोपी नाटी मोबीन पुत्र शरीफ निवासी जहांगीर पटटी सूजडू व महताब उर्फ छोटा पुत्र मुस्तकीम निवासी मौ.दीन मौहम्मद सुजडू को मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गए माल व गोदाम से काफी मात्रा मे चोरी किए गए विद्युत तार व परिवर्तक कॉयल आदि सहित किया गया। अभियुक्तगणो से टयूबवैलों पर स्थित परिवर्तको से विद्युत तार व कॉयल चोरी कर लेते है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे आरोपियो ने बताया कि कबाडियो को बेचे गए सामान के पैसे वे लोगो नेन आपस मे बांट कर खर्च कर लिए हैं। शेष बचा सामान भी वे लोग बेचने का प्रयास कर रहे थे। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो पूर्व मे भी कई बार जेल जा चुके है।
पुलिस ने पकडे गये आरोपियों के पास से दवाईयों की एक पेटी, पानी का कैम्पर, बीढीयों के पैकेट, गैस सिलेंडर, पैतीस किलो लोहे की पत्तियां, तांबे का तार, कोयल, मोटर के अंदर का सामान, तीन फ्यूज, स्टार्टर की पत्तियां, समरसेबिल का तार और एलटी लाइन का तार बरामद किया है। बदमाशों को पकडने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार आर्य, हैड कांस्टेबल अजित सिंह, हैड कांस्टेबल संजय कुमार, कां. अरविंद कुमार व कां. नकुल कुमार शामिल रहे।

 

भागवंती स्कूल में महिला दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  नई मंडी मुजफ्फरनगर प्रचार विभाग प्रमुख विनीत त्यागी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की आचार्या श्रीमती ऋतु गोयल जी ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलित कर वंदना सत्र का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमती ऋतु गोयल जी ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम १९११ में न्यूयॉर्क में इसका शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य महिलाओं की तत्काल स्थिति को सुधारना एवं समाज में उचित सम्मान प्राप्त कराना था। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल जी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा महिलाओं को और अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की भूरी भूरी सराहना की। इस अवसर पर सभी आचार्य/आचार्या उपस्थित रहे।

 

आई कैम्प का अनेकों ने लाभ उठायाNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  श्रीमती मनोरमा जैन की पुन्य स्मृति में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट एवं वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान (पंजी०) मुजफ्फरनगर के सौजन्य से ऑखों का निःशुल्क विराट कैंप मप्रातः ९ बजे से १२.३० बजे तक सन्मति जैन एकेडमी बामनहेरी रुड़की रोड़ मुजफ्फरनगर पर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ स्वाति अग्रवाल एम.बी.बी.एस (एम एस) नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा ऑखों की जांच की गई।शिविर में २१७ नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया ३२ रोगियों को आंखों के आपरेशन के लिए चयनित किया गया जिनके आपरेशन आज से ही वरदान नेत्र सेवा संस्थान में निरूशुल्क किए जाएंगे ’ बाकी मरीजों को जरूरी दवाई मौके पर निःशुल्क दी गई।रजिस्ट्रेशन सुबह ९ बजे शुरू किया गया कार्यक्रम में प्रा० संगठन सचिव श्री नवीन सिंघल जी व प्रान्तीय चौयरमेन शशिकांत मित्तल जी,व जिले के दायित्वधारियों का सानिध्य प्राप्त हुआ। एवं सन्मति जैन एकेडमी के अध्यक्ष श्री विनोद जैन जी, भूषण जैन जी, प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना जी का शाखा अध्यक्ष सुनील गर्ग, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, अजय अग्रवाल एडवोकेट एवं प्रीति कंसल द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अतिथियों ने सम्राट शाखा के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि शाखा द्वारा निरंतर पूरे वर्ष जनहित में लगातार कार्य किए हैं जिससे शाखा प्रान्त में अपना उच्च स्थान बनाए हुए हैं। शाखा संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल व सचिव डॉ नितिन जैन ने चक्रेश जैन जी व सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक – चक्रेश जैन – रागिनी जैन रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विपिन गुप्ता (नेत्र रोग विशेषज्ञ), मनोज जैन,(रुत्र वाले), अशोक सिंघल, डी.के.गोयल, प्रवीण सिंघल, अनिल प्रकाश बंसल, अरविंद गुप्ता,के.के.बंसल, ई०पी.के.गुप्ता, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, गंगा शरण गोयल, मनोज गुप्ता, जी का पूर्ण सहयोग रहा।

क्रांति सेना की बैठक सम्पन्नNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  क्रांति सेना कार्यालय पर युवा नगर अध्यक्ष आशीष मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संभावित युवा कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने एवं आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने पर विचार किया गया एवं जल्दी ही युवा नगर कमेटी का गठन करने की घोषणा की गई। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे सौरव रॉय, शैंकी शर्मा, सोनू कश्यप, अभय वर्मा, आनंद मिश्रा, सतीश तिवारी, दीपक कश्यप, अंश गोस्वामी, शैलेंद्र शर्मा, आदिध्

 

 

पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियानNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद मे शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु पुलिस द्वारा सम्बन्धित थाना क्षेत्र मे पडने वाले संवेदनशील स्थान, हाईवे, विभिन्न मुख्य चौराहों,बैंक आदि पर डॉग स्कवॉड व एएस चैक टीम द्वारा आज दोपहर के वक्त सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा हाईवे पर वाहनो को रोककर उनकी तलाशी ली। पुलिस ने इस दौरान वाहनो के कागजात भी चैक किए तथा कई वाहनो के ई-चालान भी काटे। इसी संदर्भ मे पुलिस ने कचहरी परिसर,बैंक,रोडवेज बस स्टेशन,रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्कवॉड व एएस चैक टीम द्वारा कचहरी परिसर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की सघन चैकिंग की गई। सीओ सिटी कुलदीप कुमार,इंस्पैक्टर सिविल लाईन बिजेन्द्र सिह रावत की मौजूदगी मे चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे तथा इंस्पैक्टर कोतवाली आनन्द देव मिश्रा की मौजूदगी मे नगर की हृदय स्थली शिव चौक,शामली स्टैण्ड पुलिस चौकी,खालापार,फक्कर शाह चौक,40 फुटा रोड,हडडी गोदाम आदि विभिन्न स्थानो पर वाहन चैकिंग की गई। सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे तथा नई मन्डी कोतवाली प्रभारी पंकज पन्त द्वारा जानसठ बस स्टैण्ड,अलमासपुर चौराहा,द्वारकापुरी मोड,भोपा अडडा आदि विभिन्न स्थानो पर चैकिंग-तलाशी अभियान चलाया।

 

मतगणना को लेकर लिया व्यवस्थाओं का लिया जायजाNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना के मददेनजर जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह तथा एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशानुसार अधिनस्थ अधिकारी उक्त सभी इंतजामात को पुख्ता करने मे जुटे हैं। इसी संदर्भ मे आज दोपहर के वक्त कूकडा नवीन मन्डी पहुंचे एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कूकडा मन्डी मे मतगणना सम्बन्धी व्यवस्थाओ की तैयारियो का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिनस्थो को निर्देशित किया। एसपी सिटी ने मतगणना स्थल तथा कूकडा नवीन मन्डी परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान बैरिकेटिंग तथा वाहन पार्किग आदि व्यवस्थाओ के अलावा मतगणना के दिन बालाजी चौक,बाबूराम गेट,कूकडा ब्लॉक आदि मार्गो पर टैफिक व्यवस्था तथा उक्त मार्ग पर बैरिकेटिंग आदि को लेकर भी चर्चा की। प्रशासन द्वारा मतगणना के मददेनजर 9 औरेर 10 फरवरी को नवीन मन्डी स्थल पर अवकाश की घोषणा की। वहीं दूसरी और सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार,एसडीएम सदर,सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव,नई मन्डी कोतवाल पंकज पन्त आदि ने अधिनस्थो के साथ मतगणना स्थल पर चल रही मतगणणना सम्बन्धी तैयारियो का जायजा लिया।

 

शातिर को दबोचाNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  पुलिस ने शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया। चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने अपराधियो पर लगातार शिकंजा जारी है। दो दिन पहले हुई चोरी का चरथावल पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मामल बरामद किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम नगला राई में दो दिन पहले चोरी हुई थी जिसके खुलासे के लिए पुलिस तत्परता के साथ लग गयी थी। पुलिस द्वारा पकडे गये शातिर चोर ने पुलिस पूछताछ में अजरूद्दीन पुत्र कल्लू निवासी नगला राई बताया। चरथावल पुलिस ने दबिश के दौरान चोर को घर से गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

समाचार (Muzaffarnagar News)

डीएम ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण किया गया। मुजफ्फरनगर कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यलय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि,राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 

विकास खंडों में चला सफाई अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) समस्त विकासखंड, नगर पालिका एवं नगर निकाय द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा साफ-सफाई, एंटी लारवा, फागिंग एवं शीतलहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था संबंधित क्षेत्रों में कराया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन के क्रम में समस्त विकासखंड, नगर पालिका, नगर निकायध्नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु साफ-सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव कार्य एवं रात्रि में फागिंग का कार्य कराया जा रहा है वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु पानी का छिड़काव कार्य भी कराया जा रहा हैः। नगर पंचायत पुरकाजी के वार्ड संश ०४ व १५ में नालियों की साफ सफाई की गई। नगर पंचायत चरथावल की स्प्रे टीम द्वारा आज वार्ड नंबर ९ मोहल्ला तीर ग्रान दक्षिणी में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया।

आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने विभिन्न प्रतिक्रिया कराई
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  जनपद में विभिन्न विकास खंड खंड में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा इंद्रधनुष परियोजना के अंतर्गत टीकाकरण का कार्य किया एवं बच्चों को विभिन्न गतिविधियां भी कराई गई। जनपद के विभिन्न विकास खंड में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा इंद्रधनुष परियोजना के अंतर्गत टीकाकरण का कार्य किया एवं बच्चों को विभिन्न गतिविधियां भी कराई गई जिसमें बच्चों की वजन को मापना उन्हें प्रार्थना एवं गीत गवाना अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गई।

 

शारीरिक विकास हेतु गतिविधियां का कराया कार्यNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  बाल विकास परियोना अधिकारी, सदर के नेतृत्व में जनपद के ब्लॉको में विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राशन वितरण, पोयम गायन, शारीरिक विकास हेतु गतिविधियां, पोषाहार वितरण का कार्य किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सुबह के समय प्रार्थना में पी०टी० अभ्यास एवं ०३ से ०६ वर्ष के बच्चों को प्रीस्कूल एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों को रंगों का ज्ञान, आकृति का ज्ञान एवं शारीरिक व्यायाम कराया गया तथा बच्चों को कहानियों एवं चित्रों के माध्यम से ज्ञानवर्धक कविताएं सुनाई गई। आंगनवाड़ी केन्द्रों की पोषण वाटिका में आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा पौधों की निराई की गई। जिससे बच्चों में उपरोक्त कार्य द्वारा मानसिक एवं शारिरीक विकास कार्य कराया जा सके।
विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कोविड-१९ के विषय में बच्चों को जानकारी दी गयी, एवं बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ करायी गयी एवं कोविड-१९ से बचाव हेतु बच्चों को हाथों की समय-समय पर साफ करने हेतु शिक्षित किया गया।

 

गोद भराई कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना ब्लॉक बघरा, मोरना एवं बुढ़ाना के समस्त केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम कराया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना ब्लॉक बघरा, मोरना एवं बुढ़ाना के समस्त केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम कराया गया, साथ ही कुछ केंद्रों पर मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण भी किया गया।

 

विचार गोष्ठी आयोजितNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एस. डी. कॉलेज ऑफ लॉ में महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा एवं कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर, जिनका निधन विगत माह ही हुआ है , को पुष्पांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मंजू मल्होत्रा ने कहा कि हमारी और स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने सुर के माध्यम से भारत माता का नाम विश्व में गौरवान्वित किया ढ्ढ प्राचार्या डॉ रेणु ने कहा कि आधुनिक समय में वर्तमान शताब्दी नारी शक्ति नारी सशक्तिकरण की आधारशिला पर केंद्रित है आज प्रत्येक क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण से हमारा समाज लाभान्वित हो रहा है और भारत की नारी प्रत्येक क्षेत्र में डॉ. मुकुल गुप्त ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति का पर्याय माना गया है और शिव की पहचान भी आदि शक्ति के रूप में जानी जाती है कॉलेज से प्रीति लौर ने कहा कि अपने मुजफ्फरनगर शहर को को ही ले जहां हम मध्यकालीन अहिल्याबाई और स्वतंत्रता संग्राम की अग्रणी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को अपने नगर में देखते हैं यह आज भी हमारे लिए प्रेरणासोत्र है , पूनम शर्मा का मानना था कि भारतीय साहित्य और चिन्तन में भारतीय महिलाओ का योगदान रहा है सरोजनी नायडू का नाम एक अग्रणी नाम है, अनिता सिंह ने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण को हम अपने देश में आज की महिला खिलाडियों में देखते है अभी भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पराजित कर महिलाओ के सम्मान में वृद्धि की है ढ्ढ छात्रा प्रिया ने कहा कि ८ मार्च को सरोजनी नायडू के जन्मदिवस पर महिला दिवस मानते हैं, छात्रा वंदना ने कहा कि स्वयं को सिद्ध करने का सार्थक प्रयास ही हमें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने कि प्रेरणा देता है छात्रा पाखी ने कविता के माध्यम से नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया तथा छात्रा रमशा ने कहा कि समाज में बराबरी के हक से समानता पैदा होती है छात्रा अक्षा ने कहा कि हमें अपने संविधान में प्रदत अधिकारों से यह पता चलता है कि हम सभी बराबर है और संविधान प्रदत अधिकार से हम भारत को विकास के पथ पर आगे ले जा सकते हैं इस अवसर पर कॉलेज में सभी ने गीत च्ऐ मेरे वतन के लोगोंज् के गायन से लता मंगेशकर को अपने श्रद्धापुष्प अर्पित कर श्रद्दांजलि अर्पित की ढ्ढ इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ से अमित चौहान, प्रीति लौर ,पूनम शर्मा, छवि जैन, बीता गर्ग, अनीता सिंह, अभिनव गोयल,अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अभिनव अग्रवाल, प्रीति दीक्षित, विपुल कुमार, शुभम सिंघल, उमेश त्रिपाठी , संजीव कुमार विवेक सिरोही आदि उपस्थित रहे।

 

कृमि दिवस के संदर्भ में हुई बैठक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  प्रशिक्षण चिकित्सा अधिकारी द्वारा ब्लाक खतौली के सी.एच.सी खतौली पर आगामी राष्ट्रीय कृमि दिवस 11-12मार्च के संदर्भ में अन्तरविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार के निर्देशानुसार ब्लाक खतौली में सी.एच.सी खतौली पर आगामी च्च्राष्ट्रीय कृमि दिवस 11-12 मार्च के संदर्भ में अन्तरविभागीय समन्वय बैठक एवं प्रशिक्षण चिकित्सा अधिकारी डा संदीप द्वारा किया गया, तथा 01-19 वर्ष के बच्चों को शत प्रतिशत एलबेनडाजोल टैबलैट खिलाने हेतु प्रशिक्षित किया गया।

 

जहरीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  संदिग्ध हालातों में दो युवकों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शामली जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव खेडागदाई निवासी ललित पुत्र हरेंद्र तावली में आया हुआ था। जहां उसने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गम्भीर हालत में उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। एक अन्य घटना में बिजनौर जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी दिनेश पुत्र बलराम मुजफ्फरनगर में किसी रबर प्लांट में नौकरी करता है जहां उसने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे भी उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

 

हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  सडक हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए रोहाना टोल के पास हुए सड़क हादसे में सुजडू निवासी फुरकान पुत्र अमीर अहमद, गुफरान पुत्र इरफान गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। रोहाना टोल के पास ही एक अन्य हादसे में देवबंद निवासी फैसल पुत्र इलियास व रोहाना खुर्द निवासी रामसिंह पुत्र भोला गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। तितावी के पास हुए सडक हादसे में शहर केतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर निवासी रईस अब्बास पुत्र मौ. आमिर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे भी उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

 

शादी में गए व्यक्ति का तीन बाद भी नहीं लगा सुराग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गांव गादला से रिश्तेदारी में शादी में गए लापता व्यक्ति का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। परिवार ने सभी संभावित जगहों व रिश्तेदारियों में तलाश कर लिया है। अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला निवासी अनुज कुमार ने बताया कि उसका 32 वर्षीय भाई अमित कुमार बीते चार मार्च को उसके साथ मुजफ्फरनगर प्रेमपुरी में रिश्तेदारी में शादी में गया था, जहां से वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। परिजनों ने उन्हें सभी संभावित जगहों व रिश्तेदारियो में तलाश कर लिया है। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। स्वजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उप निरीक्षक ललित शर्मा ने बताया कि लापता व्यक्ति की फोटो जिले के सभी थानों को भेजी गई है।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + eleven =