समाचार (Muzaffarnagar News)
अवैध शस्त्र सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 कौशल गुप्ता मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त इरफान त्यागी पुत्र यासीन त्यागी निवासी सरवट थाना सिविल लाइन जनपद मु0नगर को सरकूलर रोड गन्ना फार्म हाऊस से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त व0उ0नि0 अमीर सिंह द्वारा अभियुक्त संदीप पुत्र सतपाल निवासी एकता विहार रूडकी चुंगी थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को महादेव होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर बरामद किया गया।इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 जबर सिंह द्वारा अभियुक्त आस मौहम्मद उर्फ आसु पुत्र समीर अहमद निवासी नन्हेडी थाना भोपा जनपद मु0नगर को मोरना चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
कई वांछित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 बी0बी0शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त बाजिद पुत्र जीमल निवासी धंधेडा थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अमरपाल शर्मा द्वारा अभियुक्त शाहनवाज पुत्र मोराजुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम तिसंग थाना जानसठ जनपद मु0नगर को राजपुर सडक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 विजयपाल सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त इस्लाम पुत्र रमजान, फुरकान पुत्र रमजान निवासीगण मौ0 कासमपुरा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को स्टेट बैंक के पीछे कम्बल वाली दुकान से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त मौ0 फुरकान पुत्र शमषाद निवासी गढी रसूलपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर को चौधरी होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर बरामद किया गया।
शातिर गौतस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा गौवध अधिनियम में प्रकाष में आये अभियुक्तों रहीस पुत्र मौ0 उमर, इकराम उर्फ भूरा पुत्र मेहरवान निवासीगण सफीपुर पट्टी कस्वा व थाना बुढाना, मु0नगर को सोरन से चांदपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।
अलग अलग हादसो में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग -अलग सडक हादसो मे कई लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला उत्तरी रामपुरी निवासी निशांक बाईक द्वारा रोहाना किसी काम से जाते वक्त रामपुर तिराहे के समीप सडक हादसे मे घायल हो गया। नागरिको की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा उसके परिजनो को इस हादसे की जानकारी दी। शाहपुर के गांव कसेरवा निवासी आदिब पुत्र शाहिद स्कूटी द्वारा बुढाना क्षेत्र के गांव विज्ञाना रिश्तेदारो के यहां से वापिस लौटते वक्त डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के अमित विहार कूकडा निवासी लवलेश पुत्र किशोरीलाल जो कि कूकडा ब्लॉक पर सब्जी का ठेला लगाता है। दोपहर के वक्त दो सांडो की लडाई के दौरान भगदड मे चोटिल हो गया। इस हादसे पर पडौसी दुकानदारो ने युवक लवलेश को अलमासपुर मे निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।
ट्रेनिंग कैम्प का होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। शालू सैनी साक्षी वेलफेयर अध्यक्ष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नारी शक्ति मिशन के तहत मार्शल आर्ट के ट्रेनिंग हर स्कूल में बच्चियों के लिए निशुल्क की जाएगी कुछ समय पहले सनातन धर्म इंटर कॉलिज में ४०० बच्चियों को मार्शल आर्ट की निशुल्क ट्रेनिंग दी गयी थी शहर की हर बच्ची को अपनी आत्मरक्षा हेतु तैयार किया जा रहा है जल्द ही डी ऐ वी कॉलिज में केम्प की तैयारी है जो भी नारी शक्ति मिशन के इस कार्य में अपनी सहभागिता निभाना चाहे वो साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट से अवश्य जुड़े ।
डीएम ने की समीक्षा बेठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शासन की शीर्ष प्राथमिकता के ३७ बिन्दुओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जिन योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष्य कम प्रगति पायी गयी उस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्धारित समय में लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, एन०एच०एम० जैसी अनेक योजनाओं पर अब तक हुयी कार्य की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि डॉर टू डॉर अभियान चलाकर जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण करते हुए इसी माह कार्य समाप्त किया जायें। साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त गौशालाओं पर नोडल अधिकारी नामित कर प्रतिदिन निरीक्षण किया जाये तथा निरीक्षण आख्या डीएम वार रुम में उपलब्ध करायी जायें। साथ ही समस्त उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक न्याय पंचायत में मिनी गौशाला का निर्माण किया जायें। जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि होर्डिग्स, पार्किग के ठेकों का पुनरीक्षण करते हुए उनकी समीक्षा की जायें तथा भवन एवं जल टैक्स को शीघ्रता के साथ वसूल कर लक्ष्य की पूर्ति की जायें। साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त बैंकों के एनपीए हो चुके खातों की सूची तैयार कर उन पर तत्काल रिकवरी/वसूली की कार्रवाई की जाए, उनकी सूची तहसील के साथ साझा करते हुए उनसे वसूली आरंभ की जाए। इसी प्रकार स्टांप, बिजली एवं बैंक के सभी डिफॉल्टरओं की सूची तैयार कर ली जाए जिससे की राजस्व की वसूली हो सकें। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट एवं एआरटीओं को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर बिना रजिस्ट्रेशन वाली ई-रिक्शाओं एवं वाहनों पर कार्यवाही की जाये तथा अवैध रुप से चलने वाली रिक्शाओं को जब्त किया जायें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि लेखपालों द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की आवश्यक रूप से समीक्षा कर ली जाए एवं गलत प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपालों को किसी भी दशा में न बक्शा जाए। तहसीलों के कम वसूली वाले अमीनों की सूची तैयार कर ऐसे अमीनो के विरुद्व आरोप पत्र जारी कर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये। साथ ही भूमि संबंधित विवाद एवं धारा ३४, धारा ४१ के अंतर्गत लंबित मुकदमों का अभियान चलाकर निस्तारण कराएं एवं उसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व योजना के अर्न्तगत ड्रोन सर्वे पूर्ण कर लिया गया जिसमें जल्द से जल्द घरौनी वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायें।
जिलाधिकारी ने सहायक निबंधक सहकारिता एवं कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में बीज, खाद एवं यूरिया की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता हो एवं किसी भी कृषक को किसी भी प्रकार की समस्या एवं खाद की कमी का सामना न करना पडें। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त विद्यालयों का निरीक्षण कर ऐसे विद्यालयों की सूची तत्काल उपलब्ध कराये जहां फर्नीचर की व्यवस्था न हों वहां पर तत्काल फर्नीचर उपलब्ध कराया जायें। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में कुपोषित बच्चों को कुपोषण की श्रेणी से बाहर करने के लिए उनके अंत्योदय कार्ड बनाए जाएं । महिलाओं को स्वयं सहायता ग्रुप से जोड़ने का कार्य किया जाए एवं उनके जॉब कार्ड भी बनवाए जा सके जिनके जिससे संस्कृत जीवन का स्तर बढ़ाया जा सके।
बसपा में अनेक हुए शामिल
मुजफ्फरनगर। कांग्रेस छोड़कर अनेक लोग आज बसपा में शामिल हो गए। महावीर चौक स्थित बसपा कार्यालय पर आयोजित एक समारोह में जिला बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट कलीराम, वरिष्ठ एडवोकेट सुरेंद्र मेनवाल सहित अनेक अन्य लोग आज कांग्रेस छोड़ कर बसपा में शामिल हो गए। बसपा के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार रवि ने कांग्रेस छोड़कर आए वकीलों का बहुजन समाज पार्टी में स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जीत सिंह बौद्ध ने सर्वप्रथम बाबासाहेब अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात कांग्रेस छोड़कर आए बसपा में शामिल होने आए लोगों का स्वागत किया गया। अपने संबोधन में एडवोकेट सुरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि वह लंबे समय से समाज सेवा में जुटे हैं। बढ़ती महंगाई के विरोध में और संविधान की रक्षा के लिए वह कांग्रेस छोड़कर बसपा में आए हैं। उनके साथ उनके अनेक साथी भी बसपा में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर ठाकुर देवेंद्र सिंह, ठाकुर धामी सिंह सोम खतौली, जिला पंचायत सदस्य संजय रवि, अहमद अंसारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रालोद की रैली होगी ऐतिहासिक
मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बघरा ब्लॉक में आगामी २० नवंबर को होने वाली परिवर्तन रैली के संदर्भ में सरकुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में लोकदल नेताओं ने कहा कि यह परिवर्तन रैली भाजपा के विरोध में है और इस में उमड़ी भीड़ भाजपा के नेताओं के नक्शे ढीले कर देगी। लोक दल कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में लोकदल नेताओं ने दावा किया कि आगामी २० नवंबर को बघरा में चौधरी जयंत की रैली होने जा रही है जिसके लिए लोकदल नेताओं ने काफी दमखम लगा दिया है। इससे पहले शामली और मुजफ्फरनगर के अनेक इलाकों में जयंत चौधरी की रेलिया हो चुकी हैं और अब बघरा ब्लॉक जो कि राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है यह चरथावल विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है और इसके लिए गांव दरगांव संपर्क स्थापित किया जा रहा है। लोकदल नेताओं ने उम्मीद जाहिर की कि बघरा की परिवर्तन रैली से राष्ट्रीय लोकदल को जहां मजबूती मिलेगी वहीं चौधरी जयंत के हाथ भी मजबूत होंगे। पत्रकार वार्ता में पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, राजपाल बालियान, पूर्व विधायक नूर सलीम, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पराग चौधरी, वेदपाल ठेकेदार, ओंकार ठेकेदार, पूर्व प्रमुख निरंजन, चमार माधोराम शास्त्री, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
कार्तिक गंगा स्नान मेले का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर।कार्तिक गंगा स्नान मेले का पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, एएमए जितेंद्र तोमर, अमित राठी, जोगेंद्र वर्मा, संदीप गुर्जर, कैप्टन प्रवीण चौधरी आदि सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।।
चैकिंग अभियान चलाया
मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा मय जनपदीय पुलिस बल,डॉग स्क्वायड, ्AS चौक टीम के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरों, अभिलेखों आदि को चौक किया तथा डियूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डॉग स्क्वॉड व एएस चौक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।
स्नान मेले का किया शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। पौराणिक तीर्थस्थली एवं भागवत उद्गम पीठ शुकतीर्थ स्थित गंगाघाट पर आयोजित विधि विधान के साथ कार्तिक गंगा स्नान मेले का शुभारम्भ हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथियों के रूप में पहुंचे पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान व जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, एएमए जितेंद्र तोमर, अमित राठी, जोगेंद्र वर्मा, वैभव त्यागी, संदीप गुर्जर, कैप्टन प्रवीण चौधरी आदि सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व विभिन्न मंदिरों एवं मठ के साधु सन्यासी व श्र(ालुगण मौजूद रहे।
पदाधिकारियों ने की चोरी के खुलासे की मांग
मुजफ्फरनगर। विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल के पदाधिकारियो ने कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी अभिषेक यादव के नाम सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि 24 अक्टूबर 2021 को नई मन्डी पीठ बाजार स्थित पंकज ज्वैलर्स के यहां पर लगभग 10 लाख की चोरी हो गई थी। जिसका अभी तक खुलासा नही हो पाया है। विहिप नेताओ ने पंकज ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी के खुलासे की मांग की है। इस दौरान प्रान्त मंत्री ठा.भूपेन्द्र सिह,ललित माहेश्वरी विभाग अध्यक्ष,मोहित बंसल जिला कोषाध्यक्ष, पुनीत पुडीर जिला संयोजक,विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष आदि शामिल रहे।
विधायक कोर्ट में पेश
मुजफ्फरनगर । सरधना सीट से भाजपा के दबंग विधायक संगीत सोम मंगलवार को २००९ के एक मुकदमे के सिलसिले में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कुछ और नेता आज कोर्ट में पेश हो रहे हैं।
याद रहे कि लोकसभा चुनाव २००९ के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे में कोर्ट ने उन्हें पेश होने का आदेश जारी किया था। संगीत सोम ने २००९ में सपा के टिकट पर मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। पुलिस के अनुसार संगीत सोम व उनके समर्थकों ने १७ मार्च २००९ को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मालवीय चौक पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया था। तत्कालीन टीएसआइ हरमीत सिंह ने थाना सिविल लाइन में उसी दिन मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि संगीत सोम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। धारा-१४४ लागू होने के बावजूद सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम किया और लोक सेवक के साथ धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। जिस्से अफरा-तफरी मच गई।
टीएसआइ हरमीत सिंह ने आरोप लगाया था कि संगीत सोम तथा अन्य लोगों को जाम न लगाने को मना किया गया था। चालान करने की चेतावनी दी गई तो असलहों का प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद काफिले में शामिल निजी गार्ड वीरेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह तथा कम्मोद सिंह को मय असलाह हिरासत में लिया गया था। संगीत सोम फरार हो गए थे। घटना वाले दिन तो संगीत सोम के दोनों निजी सुरक्षा गार्डों को असलाह का लाईसेंस दिखाने पर छोड़ दिया गया था। लेकिन मुकदमें में नामजद होने के बाद चार्जशीट कोर्ट में जाने पर संगीत सोम को कोर्ट से जमानत करानी पड़ी थी। निजी सुरक्षा गार्ड वीरेन्द्र सिंह तथा जयपाल सिंह ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद २९ सितंबर २०२१ को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके उपरांत उन्होंने कोर्ट ने ३५-३५ हजार रुपये के निजी मुचलकों पर जमानत दी थी।
प्रतियोगिता में लिया बढचढकर हिस्सा
बुढ़ाना। विकास क्षेत्र बुढाना के ग्राम पंचायत मोहम्मद पुर में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सभी विद्यालयो के सहयोग से सम्पन्न कराई गई। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार न्याय पंचायत मोहम्मद पुर राय सिंह में खंड शिक्षा अधिकारी विकास पंवार, बुढाना, मुज़फ्फरनगर द्वारा न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सभी विद्यालयो के सहयोग से सम्पन्न कराई गई। जिसमें सभी विद्यालयो के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अध्यापक/अध्यापक ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना महत्व्पूर्ण योगदान दिया। जिसमें श्री पवन कुमार शर्मा, श्री राजेन्द्र शर्मा, आनंद पाल मालिक, सुधीर कुमार, चित्रसैन, दामिनी सेंगर, संदीप शर्मा, मनोज कुमार एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्मद पुर राय सिंह एवं अन्य विद्यालयो के समस्त अध्यापको का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
जनजागरूकता रैली का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनजागरूकता रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य फतेह चंद व रजनी पंवार सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुज़फ्फरनगर के निर्देशानुसार जनपद मुज़फ्फरनगर मे अमृत महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है उक्त के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु राजकीय इंटर। कॉलेज मुजफ्फरनगर में विधिक जानकारी का प्रचार प्रसार किया गया तथा नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से भी अवगत कराया गया व उपस्थित जनसमुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुज़फ्फरनगर की सेवाओं का लाभ उठा सके इसमें मुख्य रूप से शामिल रहे , श्री प्रमोद कुमार, रकम सिंह, आदर्श कुमार, नरेंद्र कुमार, भूपेंद्र आर्य, मोहित कुमार, मनोज दीक्षित,शिवाराज सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
निकाली प्रभात फेरी
मुजफ्फरनगर। खतौली के जमुना विहार स्थित यूरेका सेल्फ डिफेंस एवं फिटनेस एकाडमी में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया। वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली में तनाव भी बढ़ रहा है। इसके लिए प्रतिदिन योग को अपनाने के साथ संतुलित आहार लेने की निरंतर आदत बनाएं। शुभारंभ मुख्य अतिथि ललित कला एकेडमी-लखनऊ के अध्यक्ष रवींद्र कुमार पुंडीर, महाशक्ति सिद्ध पीठ शुकतीर्थ की संचालिका परमयोगिनी मां नंदेश्वरी, एसडीएम जीत सिंह राय, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, संयोजिका चिकित्सका डा. कविता नागर आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कला के क्षेत्र में करियर के साथ जीवन को आगे बढ़ाने की अपार संभावनाए हैं। परमयोगिनी मां नंदेश्वरी ने कहा कि तनाव के साथ जीवन को रोगमुक्त रखने के लिए योग की क्रियाओं को अपनाया जाए। एकेडमी के वुशू छात्रों ने प्रतिभा दिखाई।
चलाया सदस्यता अभियान
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के चलते नई मंडी मंडल के भोपा रोड पर सदस्यता अभियान के लिए कैम्प चलाया गया। इसमें सभी कार्यकर्ताओं को आगामी २०२२ के चुनाव के लिए अधिक से अधिक नवीन सदस्य बनाने का आशन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर सदस्यता अभियान के जिला प्रमुख शरद शर्मा, बशेश्वर दयाल, विपुल भटनागर, कमल कान्त शर्मा, गोपाल माहेश्वरी एडवोकेट, तेजपाल गुर्जर, दिनेश पुंडीर, अर्श सिंघल व विक्रांत बालियान आदि उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान के प्रयासों से शमशान के लिए भूमि की चिन्हित
मुजफ्फरनगर। ग्र्राम प्रधान के प्रयासो से गांव मे शमशान व बच्चो को दफनाने के लिए भूमि को चिन्हित कर पैमाईश की गई। इस दौरान गांव के अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि नई मन्डी क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बागोवाली मे अभी तक शमशान का निर्माण नही हो पाया था। ग्राम प्रधान के प्रयासो से गांव बागोवाली मे हरिजन शमशान व बच्चे दफनाने की भूमि की पैमाईश कर चिन्हित की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधानपति सैययद रोशन, ग्राम बागोवाली के पटवारी बाल किशोर,पत्रकार असरूर आलम सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। ग्र्राम प्रधान के इस प्रयास की ग्रामीणो ने प्रशंसा की। ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम प्रधान गांव के विकास कार्यो के प्रति पूरी तरह गम्भीर रहते हैं।
जहरीले पदार्थ का सेवन
मंसूरपुर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराये परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जौहरा निवासी राकेश पुत्र प्रेमनारायण शर्मा ने आज सुबह घर मे हुई कहासुनी पर घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे घबराये परिजनो ने पडौसियो की मदद से युवक राकेश को उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया।
विवाद में की मारपीट
फुगाना। नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच हुई आपसी कहासुनी तीखी झडपों मे तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार गांव फुगाना निवासी भूपेन्द्र का अपने पडौसी रामबीर से पिछले कुछ समय से नाली विवाद चल रहा है। जिसके चलते आज फिर से इन दोनो के बीच आपसी कहासुनी हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर पडौसी तथा मौहल्ले के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। गांव के जिम्मेदार लोगो ने दोनो पडौसियो के बीच समझौता कराते हुए मामला समाप्त करा दिया।
17 को ग्राहक गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। अमरीश गोयल प्रांत उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ग्राहक गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन 17 नवम्बर को आयेजित होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार परिवार के संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें बोलते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मेरठ प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरीश गोयल ने कहां अर्थतंत्र के प्रमुख घटकों में मुख्यतः बैंकिंग, वित्तीय संस्थाएं, उत्पादक, व्यापारी, उद्योगपति, श्रमिक, किसान, कर्मचारी यही गिने जाते हैं, किंतु सबसे महत्वपूर्ण घटक ग्राहक का विचार सबसे कम होता है। जबकि अर्थव्यवस्था का केंद्र ग्राहक ही है और इसके बिना सभी घटक अधूरे हैं। अतः हमारी मान्यता है कि ग्राहक को केंद्र में रखकर योजनाएं व नीति-नियम बनें तो ही सभी सुख व आनंद से रह सकते हैं। आज समाज के हर क्षेत्र में ग्राहक का शोषण भी बढ़ता जा रहा है। ग्राहक हित संरक्षण के कार्य में संलग्न कार्यकर्ताओं को शासकीय संस्थानों व व्यापार जगत के नियमों, व्यवस्थाओं व धारणाओं के विषय में निरंतर सचेत रहना होता है तथा इसके लिए अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त संवाद तंत्र की आवश्यकता भी अनुभव होती है। इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार परिवार के संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जनपद लक्ष्मीनगर(मुजफ्फरनगर) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक ग्राहक गोष्ठी एवं संवाद का आयोजन आज बुधवार को श्री राम कॉलेज परिक्रमा मार्ग के सभागार में प्रातः १०ः०० किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दिनकर सबनीस संगठन मंत्री अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं सेवादास सह प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विपिन गुप्ता ांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत रहेंगे। बैठक में अर्जुन कुमार, राणा तोप सिंह ,रजत गुप्ता ,आनंद धीमान, सचिन,संदीप गुप्ता आदि अनेकों संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सड़क सुरक्षा की जानकारी दी
खतौली। कुन्द कुन्द जैन महाविद्यालय, खतौली के साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद और एक्टिविटी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पोस्टर और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अर्चना, डॉ. मनीष, डॉ. ऋचा, डॉ. अल्पना, कु. स्तुति नागर और डॉ. संजीव कुमार ने किया। डॉ. मनीष कुमार जैन एवं डॉ. अर्चना ने शासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान की जानकारी दी और प्रतियोगिताओं के प्रति छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. नीतू वशिष्ठ ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बडाया। कार्यक्रम में डॉ. कमल किशोर सरीन, प्रो. जितेन्द्र सिंह, डॉ. रीना मित्तल, डॉ. सपना जैन, डॉ. नेमचंद जैन, प्रो. दीप्ति जैन, डॉ. विपिन बंसल, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. ऋचा जैन, डॉ. उत्तम चंद गौतम, मुकुल कुमार, डॉ. फरहीन, इ. आशीष जैन, इ. राहुल माहेश्वरी, डॉ. शिवानी चौधरी, आकाश, पारुल जैन, मुकुल जैन, राहुल जैन, विजेन्द्र कुमार, नीलम शर्मा, रजत गुप्ता, संजीव जैन, रमेश आदि उपस्थित रहे।
टक्कर से युवक घायल
खतौली। तेजगति व लापरवाही के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला मिटठूलाल निवासी सुनील उर्फ पिंटू जानसठ तिराहे कि समीप मेरठ की और से आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया तथा घायल के परिजनो को हादसे की जानकारी दी।
मेरठ-पौड़ी मार्ग पर ट्रकों के एक्सल टूटने से 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा
मुजफ्फरनगर। रामराज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा बैराज हैदरपुर पुलिस चौकी के निकट मेरठ-पौड़ी राजमार्ग की सड़क में बने गहरे-गहरे गड्ढो में ट्रक के पहिये गिरने से एक के बाद एक करीब चार ट्रको के पहियों के एक्सल टूट गए। वही दो ट्रको के पहियों में पंचर हो गया। जिससे सोमवार की देर रात्रि से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर बिजनौर व मीरापुर की ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। ग्राम देवल व बैराज के बीच कई-कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। वाहनों की आड़ी-टेढ़ी लाइन के कारण क्रेन व हाइड्रा मौके पर नहीं पहुंच पाया। मंगलवार की सुबह तक जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम के कारण राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि गंगा बेराज की पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के भरसक प्रयास कर रहे है। दोपहर तक ही स्थिति सामान्य होने की आशा है।

