News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मिल का निरीक्षण किया

पुरकाजी। जिला प्रबंधक पीसीएफ एवं सहायक विकास अधिकारी सदर द्वारा सिंधु राइस मिल बढी वाला पुरकाजी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रत्नाकर सिंह सहायक आयुक्त के नेतृत्व में जिला प्रबंधक पीसीएफ नरेन्द्र कुमार शर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी सदर द्वारा सिंधु राइस मिल बढी वाला पुरकाजी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मिल को चावल की डिलीवरी में तेजी लाने एवं चावल की लाट एफसीआई को डिलीवरी करने हेतु निर्देशित भी किया गया अन्यथा की दशा में सख्त कार्रवाई हेतु चेतावनी भी दी गई।

धूप से मिली राहत

Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कई दिनो बाद निकली तेज धूप का लोगों ने भरपूर आनन्द लिया। पिछले कई दिनो से बारिश व बादलों के कारण बढ रही ठण्ड से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चला था। सर्दी के कारण लोग अपने घरो मे कैद रहने को मजबूर थे। हाड कंपकमाने वाली सर्दी से आज सुबह से ही निकली तेज धूप से मौसम सुहावना हो गया। लोगो ने आज दिनभर जमकर धूप सेकी। धूप मे कपडे सुखाये। गली मौहल्लो मे आज धूप के कारण कई दिनो बाद नन्हे मुन्ने बच्चों की रौनक दिखाई दी। नन्हे मुन्ने बच्चो ने दिनभर क्रिकेट खेला तथा भागदौड की। पिछले कई दिनो से बारिश व बादलो के कारण मकानो की छतें जो बारिश से भीगी थी। धूप निकलने पर मकानो की नमी भी दूर हुई। धूप निकलने पर पशु पक्षियो तथा जानवरो ने भी राहत महसूस की। खुले स्थानो पर गौवंश तथा आवारा कुत्ते धूप मे बैठे नजर आए। धूप निकलने से लोगो के चेहरे खिले। धूप निकलने पर एक और जहां बुजुर्गो को सर्दी से राहत मिली। वहीं गृहणियो ने भी धूप का जमकर लाभ उठाया तथा दिनभर घरेलू कार्य निपटाये।
सुबह के समय घना कोहरा छाने व शीतलहर चलने से लोगों को जहां ठंड लगी वहीं सूर्यदेव के दर्शन होते ही लोगों को राहत मिली। बाजारों में भी लोगों को राहत मिली। जहां दुकानदारों के चेहरे भी ग्राहकों के आने से खिले। हालांकि सुबह के समय कोहरे में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हेडलाइट जलाने के बाद भी वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। सुबह करीब नौ बजे कोहरा छंट गया साथ ही तेज धूप निकल गयी। सुबह व शाम के समय हालांकि लोग घर, दुकान, प्रतिष्ठान, आफिस आदि में हीटर, अंगीठी, गैस बर्नर, वार्मर, लकड़ी, कोयला आदि जलाकर ठंड से बचाव का प्रयास किया जा रहा था। वहीं दिन में निकली धूप से लोगों ने धूप सेककर गर्मी का अहसास पाया।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने लाला लाजपत राय जी के जन्मोत्सव पर किया नमन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)लाला लाजपत राय जी के १५३ वे जन्म उत्सव पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण किया और उन्हें याद किया इस अवसर पालिका अध्यक्ष ने कहा लाला लाजपत राय जी हम सभी के लिए एक प्रेरणा है उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है वैसे तो महापुरुष किसी जाति धर्म के नहीं होते हैं वह सभी के होते हैं वैसे भी मेरा शुरू से मानना रहा है महापुरुषों को देखकर आने वाली जनरेशन उनसे प्रेरणा लेते हैं यही वजह है शहर में जितनी भी महापुरुषों की मूर्तियां हैं लगभग सभी का सौंदर्यीकरण कराया गया है या कराया जा रहा है इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के साथ माननीय सभासद श्री नवनीत कुछल एवं वैश्य समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे

जनसमस्याओं को सुना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में जन समस्याओं का लगातार निस्तारण किया जा रहा है। कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि,राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 

लूटी गयी ई रिक्शा सहित शातिरों को किया गिरफ्तारNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिरों को शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया। थाना को०नगर मु०नगर पर मोहम्मद मुरसलीन पुत्र रशीद नि० शाहबुद्दीनपुर रोड जामा मस्जिद के पास थाना कोतवाली नगर मुनगर के द्वारा सुजडू चुंगी के पास से ०२ लड़कों द्वारा अपना एक सैमसग मोबाईल सफेद फोन बटन बाला, आधार कार्ड, १५० रुपये और ई-रिक्शा को लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी। जिस पर थाना को०नगर में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित टीमों के अथक प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर कुँगर पटटी ग्राम सुजडू से अभियुक्त वसीम पुत्र स्व० सलीम निवासी कसाईयों वाली मस्जिद के पास मौ० बनी सराय थाना को०नगर जिला मेरठ, उम्र करीब २२ वर्ष व मोहसिन पुत्र स्व० हसीन निवासी दीवान वालों की बिल्डिंग मौ० पूर्वा इलाही बख्श थाना को०नगर, जिला मेरठ उम्र करीब २० वर्ष को लूटी गई एक सैमसंग मोबाईल सफेद फोन बटन बाला, आधार कार्ड, १५० रुपये और ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० संजय कुमार आर्य, का० अरविन्द कुमार, का० मनोज कुमार, का० हिमांशु कुमार, का० पवन कुमार शामिल है।

वरिष्ठ अधिवक्ता का निधन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ अधिवक्ता पं.रामकुमार कौशिक एडवोकेट का बीती रात बीमारी के चलते निधन हो गया। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता रामकुमार कौशिक के निधन से नगर मे शोक की लहर दौड गई। विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ तथा जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से जुडे साथी अधिवक्ताओं सहित कई गणमान्य लोगो ने वेयरगंज पुरानी पान मंडी स्थित उनके आवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। स्व.रामकुमार कौशिक टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शलभ कौशिक एडवोकेट के सगे ताउजी थे। दोपहर पश्चात नदी रोड स्थित शहर शमशान घाट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकुमार कौशिक का अंतिम संस्कार किया गया।

 

बैंक परिसर में मिली धनराशि सौंपी प्रबंधक को
तितावी। बैंक चैकिग के दौरान पुलिस को बैंक परिसर से 45000 रूपये मिले है। जिस के सम्बन्ध मे पुलिस द्वारा बैंक परिसर मे मौजूद व्यक्तियों से जानकारी की गई तो किसी ने अपने पैसे होना नही बताया। पुलिस ने बघरा स्थित पीएनबी के शाखा प्रबन्धक के पास रखवा दी गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उक्त धनराशि जिस किसी व्यक्ति की हो वह बघरा पुलिस चौकी पर सम्पर्क कर लें। पुलिस सूत्रो का कहना है कि हर संभव यह प्रयास है कि जल्द से जल्द उक्त धनराशि सम्बन्धित व्यक्ति को सौप दी जाए।

 

निर्भिक होकर करे मतदानNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस व पैरा मिलट्री फोर्स ने गांवों का रूख किया। ग्रामीणों से पुलिस ने प्रशासन का सहयोग करने तथा बिना झिझक वोट डालने को कहा। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते दस फरवरी को जनपद में मतदान होना है। इसके लिए पुलिस प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा है। कस्बे से लेकर गांवों तक फोर्स पैदल ही फ्लैग मार्च कर रही है। प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि कि गुरुवार को स्थानीय पुलिस व सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से मांडला, फलौदा, भोजाहेड़ी, अब्दुलपुर, लखनौती, हरेटी, भूराहेडी आदि गांवों में चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया। बताया कि ग्रामीणों से पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। सभी से निर्भीक होकर वोट करने की बात कही गई। गड़बड़ी करने वाले, असामाजिक तत्वों, प्रलोभन देने व शराब वितरण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान गिरीश चंद्र, जितेंद्र सिंह, अमित सिरोही आदि मौजूद रहे।

 

कई को अवैध शराब सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 राहुल दलाल द्वारा 01 अभियुक्त गौरव पुत्र सुशील निवासी वाल्मीकी बस्ती रामपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को रुडकी रोड, शाहबुद्दीनपुर की तरफ जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 48 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 ललित कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्तगण दुर्गेश पुत्र पप्पू निवासी गौशाला रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, सोनू धीमान पुत्र ईश्वरचन्द निवासी गौशाला रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को शामली रोड काली नदी के पुल से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से 20-20 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई।इसके अलावा थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 बृजभूषण शर्मा द्वारा अभियुक्त जाहिद पुत्र बाबू निवासी भगवानपुरी थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर को भगवानपुरी यात्री शेड के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 40 पव्वे अवैध देशी शराब तोहफा मार्का बरामद की गई।

 

मीरांपुर प्रेक्षक देबाज्योति दत्ता बने
मीरापुर। (Muzaffarnagar News)राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की 16-मीरापुर विधानसभा के लिए वरिष्ठ आई.ए.एस.देबाज्योति दत्ता को प्रेक्षक बनाया गया है। उनका कैम्प कार्यालय निरीक्षण भवन गेस्ट हाउस खण्ड गंगा नहर कक्ष संख्या-2 मुजफ्फरनगर बनाया गया है। मीरापुर विधानसभा प्रेक्षक आई.ए.एस.देबाज्योति दत्ता सायं 4 बजे से 5 बजे तक राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की समस्त 06 विधानभाओ के लिए प्रेक्षक नियुक्त कर दिए हैं।

 

कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग-अलग मामलों में अलग अलग स्थानों से कई को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह सिरोही द्वारा वांछित अभियुक्तगण मतलूब, इरशाद पुत्रगण नूर अहमद निवासी ग्राम बागोवाली थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को बागोवाली चौराहा से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना सिविल लाईन पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त सचिन प्रजापति पुत्र मैनपाल निवासी फ्रैण्ड्स कालौनी थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर को फैण्ड्स कालौनी से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 देवा सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सुशील पुत्र चन्दू निवासी हुसैनपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।

 

एंटी लारवा का कराया छिडकाव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर के समस्त विकासखंड, नगर पालिका एवं नगर निकाय द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा साफ-सफाई, एंटी लारवा, फागिंग एवं शीतलहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था संबंधित क्षेत्रों में कराया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी महोदय चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन के क्रम में समस्त विकासखंड, नगर पालिका, नगर निकायध्नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु साफ-सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव कार्य,शीत लहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था एवं रात्रि में फागिंग का कार्य कराया जा रहा है वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु पानी का छिड़काव कार्य भी कराया जा रहा है। नगर पालिका परीषद खतौली में शीत लहर से बचाव हेतु विभिन्न विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सर्दी से बचाव हेतु नगर पंचायत पुरकाजी में अलाव जलाये गए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज नगर पंचायत मीरापुर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने का कार्य जारी है।

 

जमानत अर्जी पर सुनवाई टली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जेल मे निरूद्ध माफिया सरगना सुशील मूंछ की जमानत याचिका पर आज भी सुनवाई नही हो सकी। सुशील मूंछ की जमानत पर आगामी 03 फरवरी 2022 तक टल गई है। गौरतलब है कि माफिया,सरगना सुशील मूंछ गैंगस्टर के मामले में सरेण्डर कर जेल चला गया था। जिसके बाद उसने अपनी जमानत के लिए गैंगस्टर कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जमानत याचिका पर आज गैंगस्टर कोर्ट में सुनवाई होनी थी जो नही हो सकी। एडवोकेट दिनेश पुण्डीर ने बताया कि अब जमानत याचिका पर 03 फरवरी तक सुनवाई टल गई है। विदित हो कि सुशील मूंछ शराब के मामले मे गैंगस्टर मे निरूद्ध है। आरोपी सुशील मूंछ को जिला जेल से गैर जिला जेल ट्रांसफर किया जा चुका है इस मामले मे कई आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।

 

Muzaffarnagar में अखिलेश बोले- यह चुनाव किसान-नौजवानों के भविष्य का है

Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) किसानो के मसीहा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिह,बाबा टिकैत व नेताजी के विजन को आगे बढने के लिए सपा-रालोद गठबंधन किया गया है। जो कि समय की मांग थी। यदि सपा की सरकार आती है तो 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त रहेगी तथा गन्ना किसानो को गन्ना भुगतान का इंतजार नही करना होगा। मुजफ्फरनगर जिला गंगा जमुनी तहजीब का जिला है। यहां के लोग भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम मे नही आयेंगे। तथा गठबंधन के सभी 6 प्रत्याशियो को जिता कर भेजेंगे। श् मेरठ रोड स्थित एक रिर्सोटस पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सपा प्रमुख एवं उत्तरी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उक्त उदगार व्यक्त किए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सपा-रालोद गठबंधन एक संगम है। जो कि स्व.चौधरी चरण सिह,स्व.चौ.अजित सिह व नेताजी के विजन को पूरा करेगा। सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनते ही पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि डायल 100 एवं समाजवादी एम्बूलैन्स जो सरकार द्वारा चलाई गई थी। सरकार बनने पर उनकी संख्या बढाई जाएगी। एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होने यह भी बताया कि समाजवादी सरकार मे महिला सुरक्षा एवं विशेष कानून व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन किसान मजदूरों के हित के लिए ही बना है। जिसकी अनदेखी भाजपा सरकार मे हो रही थी। उन्होंने कहा कि गठबधन की सरकार आने पर किसानों को खाद और बीज समय से उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि उŸार प्रदेश में जनता की सुविधा के लिए दो एम्स बनाये गये हैं, लेकिन उसकी जमीन भी समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में की गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अन्तर हो रहा है। भाजपा कह रही है कि वे सरकार बनते ही प्रदेश में कई जगह एम्स स्थापित करेंगे, एम्स स्थापित करना प्रदेश नहीं केन्द्र सरकार के हाथ में हैं। केन्द्र सरकार से मंजूरी के बाद ही एम्स स्थापित किये जा सकते है, हम केन्द्र से अनुमति लेकर मुजफ्फरनगर में एम्स स्थापित करायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने की पहल पहले सपा ने ही की थी। हमारी सरकार आयेगी तो जगह-जगह स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनायी जायेगी। यदि कोई प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनाना चाहता है तो वह अपने पूरे कागजात प्रस्तुत करे, उन्हें अनुमति दी जायेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों में इस सरकार के प्रति पूरा रोष बना हुआ है और सरकारी कर्मचारी और अधिकारी गठबंधन की ओर निहार रहे है। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के लिए अधिकारी कर्मचारियों से पोस्टर बैलेट के नाम पर उनके आधार कार्ड और आईकार्ड मांग रहे है, कोई भी कर्मचारी अपना आईकार्ड किसी भी अधिकारी को न दे, वरना वे उसका गलत हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सपा चुनाव आयोग में जायेगी। गठबंधन सरकार आने पर मुजफ्फरनगर क्षेत्र को ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ा जायेगा ताकि लखनऊ की दूरी कम हो सके। उन्होंने कहा कि जनता रिफाइंड तेल का बहिष्कार करे तथा सरसों के तेल का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में उनकी सरकार आने पर सरसों से तेल निकालने के कारखाने लगाये जायेगे, जिससे सरसों के तेल पर महंगाई कम हो सके। कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, लोगों से भेदभाव बरता जा रहा है। कानून व्यवस्था का आलम यह है कि सबसे ज्यादा विभिन्न आयोगों के नोटिस प्रदेश सरकार को ही मिल रहे है लेकिन प्रदेश सरकार खुद अपनी पीठ थपथपा रही है। जयंत चौधरी ने कहा कि गठबंधन चुनाव नियमों का पूरी तरह पालन करता है, लेकिन भाजपा नियमों का उल्लंघन कर रही है। हमारे बुढ़ाना से प्रत्याशी राजपाल बालियान ने वीडियो वैन चलाने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया है, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी उन्हें अनुमति नहीं मिली है, जबकि भाजपा वीडियो वैन जगह-जगह प्रचार करती घूम रही है। इस मामले को हमने चुनाव आयोग को लिखकर दिया है। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी जनपद मुजफ्फरनगर से बुढ़ाना से राजपाल बालियान, पुरकाजी से अनिल कुमार, मीरापुर से चन्दन चौहान, खतौली से राजपाल सैनी, चरथावल से पंकज मलिक एवं मुजफ्फरनगर सदर सीट से सौरभ स्वरूप बंटी को जिताने की अपील की।इस दौरान प्रमोद त्यागी, प्रभात तोमर, विकास स्वरूप बब्बल, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, राकेश शर्मा, साजिद हसन, सचिन अग्रवाल, जिया चौधरी, महेश बंसल, अनिल जैन, अनिल लोहिया, दीपक बंसल, दीपक गोयल, जिया चौधरी, विकल्प जैन आदि मौजूद रहे।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + eleven =