News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

चाकू सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रवेश शर्मा द्वारा अभियुक्त शाहिद उर्फ डोला पुत्र नसीम टेलर निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को बाल्मिकी बस्ती से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया।

वांछितों को पकडा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वांरटियों को गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमिन्दर सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त अर्पित पुत्र वेदपाल निवासी पावटी खुर्द थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अजय कुमार त्यागी द्वारा वारण्टी अभियुक्त महेश पुत्र जगपाल निवासी ग्राम महलकी थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।

कई को शराब सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 सुखवीर सिंह मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्तों मुन्ना पुत्र शकील, जुबेर पुत्र शफीक निवासीगण मौ0 नई आवादी कस्वा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर को जानसठ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 20-20 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 रेशमपाल सिंह द्वारा अभियुक्त मदन पुत्र बरबा निवासी रहमतपुर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को भोकरहेडी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 08 लीटर शराब खाम बरामद की गयी।

शातिर के बाइक सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त मौ0 मुराद पुत्र महमूद निवासी खाता थाना फलावदा जनपद मेरठ को कुतुबपुर झाल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 एच0एफ डिलैक्स मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

 

सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का मंत्री संजीव बालिया ने किया शुभारम्भ1 News 15 |
मुजफ्फरनगर। सांसद खेल स्पर्धा २०२१ दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रमों की शुरुआत सरकुलर रोड स्थित श्रीराम कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरधना विधायक संगीत सोम, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला उपस्थित रहे। उद्घाटन के पहले दिन सदर ब्लाक स्तर पर खेली गई प्रतियोगिताओं का फाइनल मैच खेला गया। इन खेलों में कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल जैसे खेलों का समावेश किया गया। इनके विजेताओं को 23 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। केंद्रीय खेलकूद मंत्री अनुराग ठाकुर विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। दोपहर 1 बजे से समापन समारोह शुरू होगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और उसके बाद विजेताओं को स्कोर प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन सांसद खेल निधि के सौजन्य से आयोजित किया गया है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस अनेक अर्जुन अवॉर्डी एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी खिलाड़ी भी शामिल हुए। श्री राम कॉलेज के फील्ड पर मुख्य मंच के अलावा तीन अलग-अलग ग्रुपों में फाइनल में संपन्न कराए जा रहे हैं। इनकी देखभाल के लिए सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान स्वयं मैदान पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मुख्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर पर लाने का प्रयास हो रहा है जो सराहनीय है। श्री राम कॉलेज के चेयरमैन एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि उनके विद्यालय पर सांसद खेल स्पर्धा आयोजित की जा रही है और विद्यालय का स्टाफ व छात्र-छात्राएं भी इसमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं। यह कॉलेज के लिए बड़े गर्व की बात है। इस दौरान जिला ओलपिंक एसोसिएशन मुजफ्फररनगर के अध्यक्ष सुभाष चौधरी, अशोक बालियान सचिव जिला ओलपिंक एसोसिएशन मुजफ्फरनगर, शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, बघरा ब्लाक प्रमुख गौरव पवार, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षर पुंडीर, स्वच्छ भारत मिशन पर प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुशपुरी, मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, पुरकाजी के वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर खटीक, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाटला, श्री राम कॉलेज के प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल, नई मंडी मंडल के अध्यक्ष राजेश पाराशर, युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के बैनर तले कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित धनगर समाज के लोगों ने विभिन्न मांगो को लेकर धरना दिया तथा कई मांगो को लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री तिवारी को एक ज्ञापन सौपा।

मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। बिना अनुमति के संघ प्रमुख मोहन भागवत के चित्र का इस्तेमाल करने पर आरएसएस के जिला संघ चालक ने एडवरटाइजिंग कम्पनी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना सिविल लाईन पुलिस ने इस सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू की। जानकारी के अनुसार बिना अनुमति एसएसएस प्रमुख मोहन भागवत के चित्र का इस्तेमाल करने के आरोप मे मुकदमा दर्ज कराया है। आरएसएस के जिला संघ चालक सुरेन्द्र कुमार ने बिना अनुमति के सर्वोच्च सर संघ चालक का चित्र राजनीतिक प्रयोजन के लिए इस्तेमान करने के आरोप मे रेशू एडवरटाईजिंग कम्पनी के स्वामी सत्यप्रकाश रेशू के खिलाफ थाना सिविल लाईन मे मुकदमा दर्ज करवाया है।

चोरों को किया गिरफ्तार2 News 7 |
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। थाना सिविल लाइन प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते जनपद में अपराधों पर रोकथाम तथा विभिन्न मामलों में वांछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा ’मदीना चौक के पास से ०३ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण ने पुलिस पूछताछ में अहमद पुत्र जमील निवासी मौ० किला थाना देवबन्द, सहारनपुर, शहजाद पुत्र मौ० अनीस निवासी मौ० वक्स दारुलउलूम थाना देवबन्द, सहारनपुर, अफजल पुत्र असलम निवासी मौ० टपरी थाना देवबन्द, सहारनपुर। जिसके कब्जे से २ तमन्चा मय ०३ जिन्दा कारतूस ३१२ बोर, ०१ नाजायज चाकू, ०८ मोटर साइकिल, ०१ मो०सा० स्पलेण्डर प्रो, ०१ मो०सा० सुपर स्पलैण्डर, ०१ मो०सा० हीरो होण्डा, ०१ मो०सा० हीरो होण्डा, ०१ मो०सा० हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो, ०१ मो०सा० हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस, ०१ मो०सा० स्पलेण्डर प्लस, ०१ मो०सा० स्पलेण्डर प्लस बरामद की। पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वाहन चोरी कर दूर दराज के गांव में मांग के अनुसार ०५-०७ हजार रूपये में बेचकर लाभ अर्जित करते हैं। थाना सिविल लाईन प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत व उनकी टीम एस आई मोहित कुमार सिंह व एस आई बच्चन सिंह अत्री चोरी हुए वाहनों को बरामद कर वाहन स्वामियों के चहरे पर खुशी लाने का काम किया।

 

लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार3 News 9 |
मुजफ्फरनगर। किसी बड़ी घटना के अंजाम देने की फिराक में खडे शातिर लुटेरों को पुलिस ने तमंचे, कारतूस व नकदी, मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उक्त शातिर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक मे ंथे।
चरथावल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने लुटेरे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिसमें आज किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिनके कब्जे से ३ तमंचे ६ जिंदा कारतूस दो मोटरसाइकिल १५०० रुपए लूट का मोबाइल बरामद। चारों लुटेरे पावर्टी खुर्द थाना चरथावल के निवासी है चरथावल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घिस्सूखेड़ा झाल से चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। थाना चरथावल पुलिस द्वारा घिस्सूखेडा झाल से ०४ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। शातिरों ने पुलिस पूछताछ में इस्तकार पुत्र इदरीश निवासी ग्राम पावटी खुर्द थाना चरथावल, मु०नगर, अमीर आलम उर्फ चूका पुत्र तासीन निवासी ग्राम पावटी खुर्द थाना चरथावल, मु०नगर, शाहिद पुत्र सत्तार निवासी ग्राम पावटी खुर्द थाना चरथावल, मु०नगर, परवेज पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम पावटी खुर्द थाना चरथावल, मु०नगर। जिसके कब्जे से ०१ मोबाइल फोन पोको प्रो २ (चोरी किया हुआ), १५०० रूपये नकद, ०२ मो०सा० स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर, ०३ तमन्चा मय ०६ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया। दौराने पूछताछ अभियुक्तगण ने बताया कि मोबाइल फोन को चोरी कर उन्हे बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते है तथा दोनो मो०सा० को चोरी की घटना कारित करने हेतु प्रयोग किया जाता है।

पूर्व सांसद का स्वागत4 News 8 |
मुजफ्फरनगर। विगत दिनों बसपा को छोड़कर सपा में शामिल हुए दिग्गज नेता पूर्व सांसद कादिर राणा का सपा कार्यालय पर प्रथम आगमन पर सपा नेता साजिद हसन,डॉ इसरार अल्वी,शलभ गुप्ता एडवोकेट,शौकत अंसारी,सलमान त्यागी,नवेद रँगरेज व अन्य पदाधिकारियो द्वारा जोरदार स्वागत,किया गया।
पूर्व सांसद कादिर राणा सपा कार्यालय पर सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के ८३ वे जन्मदिन पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे थे।
कादिर राणा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के समक्ष पिछले दिनों बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए थे।

 

मनाया मुलायम िंसह का जन्मदिन
मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा संरक्षक एवं उत्तर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिह यादव का 83 वॉं जन्मदिन बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने अपने प्रिय नेता मुलायम सिह यादव के दीर्घायु एवं निरोगी जीवन की मंगल कामना की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि संगठन मे ही शक्ति नीहित है। अतः 2022 के चुनाव के मददेनजर सभी साथी एकजूटता के साथ बों से कंधा मिलाकर कार्य करें। कार्यक्रम को पूर्व सांसद कादिर राणा,पूर्व सांसद राजपाल सिह सैनी,पूर्व विधायक अनिल कुमार,जिया चौधरी, वरिष्ठ नेता गौरव जैन,महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड. आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओ ने मुलायम सिह यादव के कार्यकाल एवं उनके द्वारा कराये गए कार्यो पर प्रकाश डाला। बैठक को सम्बोधित करते हुए हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा का परिवार बढ रहा है। यह एक शुभ संकेत है। इस दौरान वरिष्ठ नेता अबदुल्ला राणा, शौकत अंसारी, महानगर अध्यक्ष अलीम सिददकी, चन्दन चौहान,शाहिद रूढकली,साजिद हसन,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती आदि मौजूद रहें।

मुलायम सिंह का 83वां जन्मदिन मनाया
मुजफ्फरनगर। पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के आवास पर सपा के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का ८३ वा जन्मदिवस धूमधाम से मनाते सपा कार्यकर्ता, इस दौरान स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र सौरभ स्वरूप बंटी ,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, मुफ्ती जुल्फिकार आदि ने केक काटकर नेताजी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। बाद में जिला चिकित्सालय एवं कुष्ठ आसरम जाकर फलाहार वितरित किया गया सौरभ स्वरूप बंटी ने कहा कि नेता जी द्वारा दिखाई राह पर चलकर कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी को और ज्यादा मजबूत बनाएंगे

 

मुलायम सिंह का धूमधाम के साथ मनाया जन्मदिन7 News 10 |
खतौली। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ८३ साल के हो गये हैं।इसी अवसर पर आज खतौली नई आबादी में सपा नेताओ व कार्यकर्ताओ द्वारा केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी दीर्घायु जीवन, सुख-वैभव तथा समृद्धि के लिए प्रार्थना की। नगर अध्यक्ष इरशाद जाट ने कहा कि हम सभी को धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव द्वारा बताये गये समाजवाद एवं संघर्षों के रास्ते पर चलकर आगामी विधानसभा चुनाव २०२२ में उत्तर प्रदेष में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर प्रदेश के चहुमुखी विकास में अपना सहयोग देना होगा।इस शुभ अवसर पर यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक गोयल एडवोकेट ने सभी कार्यकर्ताओं को मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा करवाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मंसूर उल हक, शाहिद कुरैशी, हाजी वसीम, हाजी यूसुफ, इरशाद जाट, अरशद मुल्तानी, हाजी इकबाल, अभिषेक गोयल, देवेंद्र कुमार, वसीम कुरैशी, पंकज सैनी, नौशाद मोनी, सुधीर वाल्मीकि, सलीम सिद्दीकी, शमीम अब्बासी, नईम मलिक, सुशील गुर्जर, सरताज सलमानी, फरमान मलिक, अर्पित गुप्ता, गुलजार मलिक, शाह आलम, अरशद अंसारी, गुफरान अंसारी, शहजाद अंसारी , नदीम फारूखी आदि उपस्थित रहे।

भरवाये फार्म
मुजफ्फरनगर। यशपाल नागर वरिष्ठ रालोद कार्यकर्ता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंतसिह व रालोद के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन २०२२की नयी मतदाता सूची के संबंध मे आदेश मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभिमान चल रहा है जिसमें २१ नवम्बर व २७ नवम्बर को विशेष अभियान रहेगा। इसी क्रम में चौधरी जयंत सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोद व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी रालोद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अपने मतदेय स्थल पर काटे गए तथा जोड़े गये नामों का सत्यापन करने तथा छूटे गये नामों को नयी मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आज मीरापुर विधानसभा के गाँव खरपोड में अपनें बुथ उन्होंने वोटर लिस्ट का निरीक्षण किया व कुछ नयी वोट के फार्म भरवाए ।

 

वोट बनवाने के लिए चला अभियान9 News 10 |
मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल युवा मोर्चा द्वारा मण्डल मंत्री युवा मोर्चा अर्थव मित्तल के प्रतिष्ठान सरगम इलेक्ट्रॉनिक्स जानसठ रोड़ पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता की अध्यक्षता में सदस्यता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, नई मण्डी मण्डल प्रभारी राजकुमार छाबड़ा, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने संयुक्त रूप से किया। कैम्प में लोगों ने भारी संख्या में पूरे उत्साह व उमंग के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अजय सागर, कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशान्त गौतम, नई मण्डी मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा शुभम भारद्वाज, मण्डल उपाध्यक्ष अर्ष सिंघल, पारस कश्यप, मण्डल मंत्री अर्थव मित्तल, मीडिया प्रभारी आयुष गोयल, सह मीडिया प्रभारी कुनाल मित्तल, सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर शर्मा, कार्यालय प्रभारी अमृत बालियान, कूकड़ा मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शुभम गोयल, मनुराज सिंह, मण्डल मंत्री हरिओम गुप्ता, अभिषेक शर्मा, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य विशाल शर्मा, सुमित गोयल, विशाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। नई मण्डी मण्डल के अन्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर वोट बनाने के कार्य की जानकारी लेते हुए नई मण्डी मण्डल प्रभारी राजकुमार छाबड़ा, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने वोट बनाने में जुटे बी०एल०ओ० अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस किसी की वोट कट गई हो उसकी वोट अवश्य बने एवं जिस किसी की उम्र १८ वर्ष हो गई हो उन सभी की वोट बनाने का कार्य भी निरन्तर चलता रहे। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, मण्डल महामंत्री शुभम भारद्वाज, मण्डल उपाध्यक्ष अर्ष सिंघल, विभिन्न शक्ति केन्द्रों पर सभी शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बाल विकास परियोजना कार्यालय खतौली का निरीक्षण किया10 News 8 |
मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा तहसील दिवस के पश्चात बाल विकास परियोजना कार्यालय खतौली का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड द्वारा तहसील दिवस के पश्चात बाल विकास परियोजना कार्यालय खतौली का निरीक्षण किया गया। तथा शिकायतकर्ता की शिकायत का समाधान किया गया तथा परियोजना स्तर पर प्राप्त राशन का सत्यापन किया गया। तथा परियोजना अस्तर से प्रेषित सूचनाओं जैसे सैम-मैम बच्चों की सूची, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनने की स्थिति, वजन रिपोर्ट सूची, सैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने की स्थिति, आंगनवाड़ी केंद्र संचालन की स्थिति तथा केंद्रों पर उपलब्ध और अनुपलब्ध सामग्री की सूची आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

25 से होगा श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव
मुजफ्फरनगर। श्री महाकाल बटुक भैरव एवं शनिदेव सिद्धपीठ मन्दिर ग्राम कल्लरपुर कछौली के 34 वर्षो से श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा जी के शुभ जन्मोत्सव का आयोजन परम्परागत चलता आ रहा है। इस वर्ष भी मन्दिर के प्रागण मे 35 वां श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव-2021 का आयोजन दिन ब्रहस्पतिवार 25 नवम्बर 2021 से रविवार 28 नवम्बर 2021 तक विधि विधान तथा बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मन्दिर के महन्त ठा.नकली सिह ने बताया कि बाबा के इस उत्सव मे दूरदराज हजारो की संख्या मे श्रृद्धालुजन पूजा अर्चना करने आते है। इस पावन उत्सव पर ब्रहस्पतिवार 25 नवम्बर को बाबा की एक शोभा यात्रा प्रातः10 बजे श्री बालाजी धाम मन्दिर से प्रारम्भ होकर मन्दिर के अनेक बाजारो से होती हुई गउशाला रोड,भोपा पुल से होते हुए झांसी रानी,शिव चौक,रूडकी रोड,जिला अस्पताल से ग्राम शाहबुददीनपुर, मिमलाना से होती हुई बाबा के पावन धाम कल्लरपुर कछौली पहुंचेगी। शुक्रवार 28 नवम्बर 2021 को श्री गणेश पूजन,वेदी पूजन,ध्वजा रोहण प्रातः 8 बजे तथा श्री सुन्दर काण्ड का पाठ प्रातः10 बजे किया जायेगा। शनिवार 27 नवम्बर को श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा। उत्सव मे मां भगवती का जागरण सांय साढे छह बजे तथा बाबा का विशेष हवन पूजन तथा रूद्राभिषेक रात्रि 12 बजे होगा। रविवार 28 नवम्बर 2021 को पूर्ण आहूति आरती प्रातः 5 बजे तथा बाबा का भोग प्रसाद प्रातः 7 बजे वितरित किया जायेगा। संस्था के पदाधिकारी कमल किशोर राणा  ने संयुक्त रूप से जारी प्रेसवार्ता के दौरान उक्त आशय की जानकारी दी है। कार्यक्रम सम्बन्धी तैयारियों की बैठक मे रिषी राज राही,कमल किशोर राणा,चौ.प्रेमपाल सिंह संधावली,मुकेश चौधरी,डब्बू चौधरी,धर्मवीर समुन्द्र,पवन पांचाल, तरूण गोयल, बब्लू शर्मा, मुण्डल भाई, सरदार बिटटू मोगा, पवन सैनी, साधूराम शर्मा, ओ.पी.सैनी,चौ.उपेन्द्र, विजयपाल पांचाल, राजू भाई, संजय भाई आदि अनेक मौजूद रहे।

 

जागरूकता रैली निकाली
मुजफ्फरनगर। गांव कर्णवास में युवाओं ने कोविड के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उदेश्य से कोविड जन जागरूकता अभियान रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान रैली में गांव के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए गांव के लोगों को कोविड के प्रति जागरूक किया। गांव कर्णवास में नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित एवं नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अमित कुमार पाठक के निर्देशन में भारत में कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए गांव में कोविड जन जागरूकता अभियान रैली निकाली। रैली में हिस्सा लेने वाले दर्जनों युवाओं ने गांव के लोगों को कोविड के प्रति लापरवाही न बरतने एवं दो गज की दूरी व मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया। रैली पूरे गांव में भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य स्थान पर सम्पन्न हुई। इस मौके पर मीनू राघव, शिवांगी शर्मा, वर्षा जादौन, चंद्रप्रभा, मीरा, अमित कुमार, हर्षित शर्मा, पंकज कुमार, शिवम शर्मा, प्रतीक कुमार शर्मा सहित काफी संख्या में युवा वर्ग के लोग मौजूद रहे।

 

जीते स्वर्ण पदक
मुजफ्फरनगर। जिले के वुशू खिलाड़ियों ने आगरा में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण सहित नौ पदक अपने नाम किए। पदक जीत कर लौटने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
जिला वुशू सचिव अमीर आलम सैफी ने बताया कि आगरा में १७ से २० नवंबर तक राज्यस्तरीय सीनियर व सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के २१ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग में ६५ किलो में अलंकार सैनी व ७५ किलो में अभिषेक बालियान ने स्वर्ण पदक जीता। ५२ किलो में मनोज कुमार व ५६ किलो में हासिम ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में ५६ किलो में कुमारी सोनी ने कांस्य पदक व टाओलू इवेंट में सृष्टि गोयल ने रजत पदक जीता। सब जूनियर वर्ग में ताओलू इवेंट में आर्यन सैफी ने रजत पदक जीता। ५२ किलो में रोहित कुमार व ४८ किलो में रिहान ने कांस्य पदक जीता। जिला वुशू सचिव अमीर आलम सैफी ने पदक जीत कर लौट खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

जमीन के बैनामे के नाम पर हड़पे दस लाख
मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जमीन का बैनामा करने के नाम पर करीब दस लाख हड़पने का मामला कोतवाली पहुंचा। धोखाधडी का केस दर्ज करने के एक महीने बाद भी आरोपियों की गिरफतारी न होने से नाराज किसान ने कोतवाली पहुंच कर मामले में कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। आरोप है कि दरोगा ने आरोपियों से साठगांठ कर ली है।
गांव पलडी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि गांव में ही पिपलहेडा निवासी संतोष के नाम पर सात बीघा जमीन है, महिला के भाई प्रवेश ने जमीन को बेचने की बात कही। एक लाख साठ हजार रूपये बीघा के हिसाब से जमीन का सौदा तय हो गया। जिसमे साठ हजार सौदे के समय ही भाई बहन को दे दिए गएं। 25 अगस्त को जमीन का बैनामा होने की बात तय हो गई। इसी बीच प्रवेश ने तीन लाख रूपये ओर ले लिए। बैनामे के दिन सुबह ही संतोष के खाते में 6 लाख रूपये सर्व ग्रामीण यूपी बैंक से आरटीजीएस करा दिए गएं। रूपये खाते में जाने के बाद जब उनसे बात की तो उन्होने कहा कि घर में बीमार है कल बैनामा करा देगें। कई बार सतोष के घर भी गएं लेकिन उन्होने ना तो रूपये ही वापस दिए ओर ना ही बैनामा किया। 20 अक्टूबर को कोतवाली में संतोष, प्रवेश व अनुज पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया गया। केस दर्ज के बाद आरोपी युवक ने कहा कि अगर दोबारा जमीन या रूपयो वापस लेने गांव में आएं तो जान से मार देगें।

 

दूध के टैंकर से बाइक सवार टकराए, एक की मौत, दूसरा गंभीर
मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर जानसठ के तालडा मोड़ के पास से बाइक पर सवार होकर गुजर रहे अरुण कुमार पुत्र मदन पाल निवासी वह जोला थाना इंचोली व राजेश पुत्र वीरेंद्र निवासी पल्लवपुरम मेरठ दोनों साथी तालडा शादी समारोह में किराए पर ढोल बजाकर शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे, सामने से आ रहे एक दूध के टैंकर से दोनों की टक्कर हो गई। दुर्घटना में अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ भर्ती कराया, जिसमें डॉक्टरों ने अरुण कुमार को मृत घोषित करते हुए दूसरे साथी राजेश की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =