News
खबरें अब तक...

समाचार

घर में तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले को दबोचाEkk |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने खालापार में एक मकान पर छापामारकर वहां से एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तारी किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने शस्त्र, कारतूस व उपकरण बरामद किये है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि दक्षिणी खालापार में एक मकान में अवैध शस्त्र बनाये जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने कंवर पुत्र अखलाक के मकान पर छापा मारा। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अपने घर में अवैध शस्त्र बना रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से दो पिस्टल 32 बोर, सात तमंचे 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, व 12 व 315 बोर की नाल, एक देशी बंदूक, 12 कारतूस .22, 26 कारतूस 315 बोर, 3 कारतूस 12 बोर, 55 खोखा कारतूस 315 बोर, 4 खोखा कारतूस 32 बोर, 1 खोखा कारतूस 12 बोर, 86 बुलेट अलग अलग बोर के, 10 सीसी बम बरामद किये। पकडे गए अभियुक्त कंवर पुत्र अखलाक के खिलाफ शहर केतवाली मे धारा 307,294, 452,5.4,504 तथा 7 सीएल एक्ट सहित विभिन्न धाराओ मे शहर कोतवाली मे मुकदमे दर्ज है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घौषणा की है। इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करने वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाल अनिल कपरवान, एसआई सुनील शर्मा, एसआई विनय शर्मा, एसआई सुनील कुमार, कां. अमित तेवतिया, मनेन्द्र राणा, जोनी, कपिल, योगेश कुमार, सीमा व मिथलेश पाल शामिल रहे।

 

हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर हुए सडक हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सवेरे रोहाना के निकट टाटा 407 व प्राईवेट बस के बीच भिडन्त में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चींख पुकार मच गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों के सहायेग से बस में फसे घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भेजा। जिला चिकित्सालय प्रशासन ने बताया कि हादसे में घायल बझेडी निवासी सतीश पुत्र मान सिंह, न्याजीपुरा निवासी जफर मेहंदी पुत्र जहीर, इन्दिरा कालोनी निवासी मुनेश पाल पुत्र ब्रिजेश पाल, कछौली निवासी दिनेश पुत्र राज सिंह , बेगमपुरा सहारनपुर निवासी शहजाद पुत्र नानू हसन, देवबंद निवासी इकराम पुत्र अब्दुल करीम, शेरपुर निवासी मुंतजरा पत्नी मंसूर व भैंसाना निवासी इरफान पुत्र अब्दुल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा मलीपुरा सहारनपुर निवासी अमजद पुत्र असगर, नरा निवासी वेदराम, महमूदनगर निवासी गुलबहार, निवाडी बागपत निवासी साबिर पुत्र जाबिर, धनायन निवासी रश्मि, मखियाली निवासी डौली, बझेडी निवासी परमिला, कृष्णापुरी निवासी सोहनवीर, ओदरीगढी पुख्ता निवासी अक्षय, शाहपुर निवासी वसीला, भोकरहेडी निवासी प्रमोद व एक अज्ञात 55 वर्षीय व्यक्ति को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जहरीले पदार्थ का किया सेवन
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर तीन लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तीनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जहांगीर पट्टी निवासी सुजडू निवासी सुलेमान पुत्र अहसान, शेरनगर निवासी रीना पत्नी सहेंद्र, सुभाषनगर निवासी शब्बो पत्नी अरशद ने अलग अलग मामलों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तीनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

 

सेल्समैन व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस व आबकारी विभाग ने नावला स्थित देशी शराब के ठेके पर छापा मारकर वहां बेची जा रही नकली शराब बरामद कर सेल्समैन व ठेका मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी टीम व मंसूरुपर पुलिस द्वारा क्षेत्र के शराब ठेकों की जांच के दौरान जब नावला स्थित देशी शराब के ठेके का पर्यवेक्षण किया गया तो वहां 392 पव्वा शराब संदिग्ध पाई गई। उक्त शराब मंसूरपुर डिस्टलरी में बनने वाली तोहफा ब्रांड थी, जिस पर लगे लेबल व बार कोड का सत्यापन किया गया तो वी नकली निकले। मंसूरपुर डिस्टलरी से सत्यापन कराने पर पता चला कि उक्त शराब नकली है। पुलिस ने सेल्समैन आशीष व ठेका मालिक नरेश निवासी हुसैनपुर बोपाडा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

दहेजलोभी ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। दहेज लोभी ससुराल वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विवाहिता के माता-पिता ने अनिश्चितकाली आमरण अनशन कर विरोध व्यक्त किया। धरनारत दम्पत्ति ने अपनी बेटी की ससुराल वालो पर दुर्रव्यहार का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। अपनी धर्मपत्नि के साथ अपनी बेटी की ससुराल वालो के खिलाफ तुलसी पार्क मे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे नई मन्डी भरतिया कालोनी निवासी समाजसेवी राजेश गोयल का आरोप है कि उनकी बेटी शिखा का विवाह 28 मई 2013 को रमन पुत्र शिव प्रकाश गोयल निवासी उत्तरी सिविल लाईन के साथ सम्पन्न हुआ था। जिसमें उन्होने अपनी हैसियत से अधिक करीब 40 लाख रूपये खर्च किए थे। राजेश गोयल का आरोप है कि शादी के 6 माह बाद से ही प्रार्थी की पुत्री के साथ ससुराल पक्ष के लोगो ने मानसिक व शारीरिक प्रताडना शुरू कर दी। तथा कम दहेज का ताना देने लगे। राजेश गोयल का आरोप है कि 13 अप्रैल 2019 को उनकी बेटी के सुसराल वालो ने उसके साथ मारपीट कर यह कहते हुए घर से निकाल दिया कि यदि तुम 10 लाख रूपये लेकर नही आयी तो इस घर मे मत घुसना। प्रार्थी का लविश नामक धेवता भी है। पीडित दम्पत्ति ने तुलसीपार्क मे धरना शुरू कर आरोपी ससुराल वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

पालिका स्टेनो बने गोपाल त्यागी
मुजफ्फरनगर। गोपाल त्यागी को पुनः स्टेनोग्राफर, नगर पालिका परिषद नियुक्त किए जाने से पालिका साथी पालिका कर्मचारियो मे हर्ष की लहर दौड गई। पालिका कर्मचारियो ने स्टैनो गोपाल त्यागी का माल्यापर्ण कर एवं उन्हे मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उल्लेखलीय है कि लम्बे समय से नगर पालिका मे स्टैनो रहे गोपाल त्यागी को तहसील सदर से सम्बद्ध कर दिया गया था। विशेष सचिव उ.प्र.शासन राजीव शर्मा के आदेशों के चलते गोपाल त्यागी को तहसील सदर से कार्यमुक्त कर स्टेनोग्राफर नगर पालिका परिषद के पद पर तैनात किए जाने पर पालिकाकर्मचारियो ने हर्ष व्यक्त किया तथा उन्होने अपनी साथी की पुनः पालिका स्टैनो के पद पर तैनाती पर माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल ने गोपाल त्यागी की वापसी पर खुशी जाहिर की। इस दौरान नगरपालिका परिषद के विभिन्न विभागो के कर्मचारी व पालिका अधिकारी मौजूद रहे। स्टैनो गोपाल त्यागी ने अपने सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सड़क हादसे में कई घायल
मुज़फ्फरनगर। नेशनल हाईवे ५८ पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर कट पर आये दिन हादसे हो रहे है आज सुबह भी अचानक एक गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार कार गन्नों से भरे ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी और उसमे सवार कई लोग घायल हो गए जिसके चलते हाईवे पर चीख पुकार मच गई सूचना मिलते ही यूपी ११२ डायल ने मोके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जानकारी के अनुसार थाना मंसूरपुर क्षेत्र में सुबह सवेरे अचानक हादसा हो गया अचानक गन्नों से भरी ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली चालक की लापरवाही इस कदर देखने को मिली की ट्रैक्टर चालक ने एक दम से अपना ट्रैक्टर हाईवे पर घुमा दिया जिस कारण कारण मु० नगर की तरफ से तेज गति से आ रही एक कार अचानक गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी जिसमे सवार तीन लोग मोके पर ही घायल हो गए जबकि ट्रैक्टर सवार और एक अन्य महिला भी इस हादसे में घायल बताये जा रहे है । हादसे के दौरान सबसे पहले सूचना मिलते ही यूपी ११२ की पी आर वी घटना स्थल पर पहुंची और किसी तरह राहगीरों की मदद से कार में फंसे सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मुख्य हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को एक साईड कराया।

विकलांग सहायता शिविर का हुआ आयोजनAath |
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद विवेक द्वारा आर्य समाज मंदिर में दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, विभाग प्रचारक कुलदीप, अनुराग दुबलिश, रीता दुबलिश एवं चेयरमैनपति इं. अशोक अग्रवाल भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में विजय शुक्ला ने इस बात पर प्रसन्नता प्रकट की पं. दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत यह शिविर आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर एसएस दास ट्रस्ट की ओर से मुख्य ट्रस्टी संदीप दास एडवोकेट ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विकलांग सहायता जांच शिविर में 115 विकलांगों का पंजीकरण करके 11 को व्हीलचेयर, 64 के ट्राईसाईकिल, 7 को कैलीपर, 21 को बैसाखी जोडे दो के छडी व एक का आपरेशन व 11 को कान की मशीन देने हेतु चयनित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी निधिषराज गर्ग, संस्थापक सुधीर गर्ग, अध्यक्ष अचिन्त कसल, सचिव राजीव गर्ग, कोषाध्यक्ष अजय शर्मा, महिला संयोजिका संगीता अग्रवाल, मुकेश बिंदल, राजकुमार अग्रवाल सहित भारत विकास परिषद विवेक के सदस्य मौजूद रहे।

स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
मुज़फ्फरनगर। ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की सिखेडा शाखा का ७८ वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर बैंक कर्मियो द्धारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और किसानो की मौजूदगी में केक काटकर खुशिया मनाई गयी। इस अवसर पर वेदांता पब्लिक स्कूल और सभी खाताधारकों को बैंक द्धारा आमंत्रित किया गया था। बैंक की लेखाकार का कहना है कि आगामी समय में ओरिएण्टल बैंक का पंजाब नैशनल बैंक में समायोजन किया जा रहा है। जिस कारण यह स्थापना दिवस बड़े ही हर्षाउल्हास से मनाया गया है। इस मौके पर शाखा प्रबंधक हरपाल सिंह, प्रबंधक कुमुद सिंह, अनिल सिंह, वेदांता पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुशील सिंह आर्य, विकुल राठी, छोटा उर्फ अनीस आदि मौजूद रहे।

बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। भारतीय विकास पार्टी की एक बैठक पार्टी कार्यालय पुरानी आबकारी पर आयेजित हुई। बैठक मे कश्यप समाज के वरिष्ठ नेता एवं रालोद के प्रदेश महासचिव चौधरी रामशरण कश्यप के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
शोक सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप ने कहा कि जीवन मे मृत्यु परमात्मा का सबसे बडा सत्य है। जिसे कभी भूजना नही चाहिए तथा हमेशा परोपकार व सदकर्मा मे लगे रहना चाहिए। श्री कश्यप ने कहा कि चौ.रामशरण कश्यप शाहपुर के बरवाला गांव मे हुआ था। जो पिछले कई वर्षो से नई मन्डी मे रहकर राजनीति से जुडे हुए थे। उन्होने अपने जीवन काल मे सपा नेता मुलायम सिह यादव, चौ.अजित सिह,कल्याण सिह,कैप्टन जयनारायण निषाद, शंखलाल मांझी जैसे दिग्गज नेताओं के सानिध्य मे राजनीति की। शोक सभा मे विजय कश्यप, राकेश शर्मा, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल्ला राणा, संजीव कश्यप,राजीव कश्यप,अंजू कश्यप, विशाल कश्यप, नीलम कश्यप,ब्रहमसिह प्रजापति, ओमकार आदि अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे खेल सप्ताह 2020 के आज छठे दिन वालीबॉल महिला वर्ग और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वालीबॉल महिला वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने प्राप्त किया। एथलेटिक्स मीट 2020 में डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के सत्यम चौधरी तथा महिला वर्ग में वैशाली बालियान शारीरिक शिक्षा विभाग ने प्राप्त किया। 400 मी0 महिला एवं पुरूष वर्ग की दौड का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग ने अपने नाम किया। जिसमें महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर ज्योति और पुरूष वर्ग में अर्जुन रहे। 800मी0 व 1500मी0 महिला वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान पर उडन परी नाम से मशहुर शारीरिक शिक्षा विभाग की अर्पिता रही वही 800मी0 व 1500मी0 पुरूष वर्ग की दौड़ में शारीरिक शिक्षा विभाग के यश ने बाजी मारी। आज शुरू हुई वालीबाल प्रतियोगिता में महिला वर्ग का पहला मुकाबला बी0बी0ए0 एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के बीच खेला गया। जिसमें कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुये मुकाबले को 2-0 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले को शारीरिक शिक्षा विभाग ने 2-0 से जीत कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और कम्प्यूटर एप्लीकेशन के बीच खेला गया। जिसे शारीरिक शिक्षा विभाग ने 2-0 से जीत कर 2020 वालीबाल महिला प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग की टीम द्वितीय तथा बीबीए की टीम तृतीय स्थान पर रहीं। एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 400 मी0 महिला एवं पुरूष वर्ग की दौड का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग ने अपने नाम किया। जिसमें महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर ज्योति, द्वितीय स्थान पर बीबीए विभाग की भारती और तृतीय स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग की इकरा रही। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अर्जुन रहे, द्वितीय स्थान विधि संकाय के शाहरूख और तृतीय स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के जुनैद ने प्राप्त किया। 800 मी0 महिला वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग की अर्पिता तथा द्वितीय स्थान पर इकरा नाज रही। 800 मी0 पुरूष वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के यश ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर विधि संकाय के शाहरूख तथा तृतीय स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग के शाहरूख रहें। 1500 मी0 महिला वर्ग की दौड में प्रथम स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग की अर्पिता रही, द्वितीय स्थान वाणिज्य विभाग से हेमा और तृतीय स्थान विधि संकाय की अनीता ने प्राप्त किया। वही पुरूष वर्ग की दौड़ में शारीरिक शिक्षा विभाग के यश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहींं द्वितीय स्थान पर विधि संकाय के शुऐब और तृतीय स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग के रजत रहे। डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) के महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की वैशाली बालियान ने 24.72 मी0 की दूरी पर चक्का फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीवॉक(यौगिक साइंस) की रिया चौधरी 18.72 मी0 की दूरी पर चक्का फेंक कर द्वितीय स्थान पर रही। शारीरिक शिक्षा विभाग की हिना ने 14.82 मी0 की दूरी पर चक्का फेंक कर तृतीय स्थान अपने नाम किया। डिस्क्रस थ्रो (चक्का फेंक) के पुरूष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग के सत्यम ने 28.90 मी0 की दूरी पर चक्का फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी0टैक0 के मीर दावूद ने 21.90 मीटर व बी0कॉम0 के हिमांशु ने 19.68मीटर की दूरी पर चक्का फैंककर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद के महिला वर्ग मुकाबलो में बी0पी0ई0एस0 की खिलाडियों का दबदबा रहा। बी0पी0ईएस की शिवानी ने 3.61मीटर की छल्लांग लगाकर प्रथम स्थान, विशाखा ने 3.54मीटर की छल्लांग लगाकर द्वितीय स्थान तथा शिखा ने 3.50मीटर की छल्लांग लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में बी0पी0ई0एस के फुरकान ने 5.70 मीटर की छल्लांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बी0पी0एड के फैज़ल खान ने 5.03 मीटर की छल्लांग लगाकर द्वितीय एवं प्रद्युमन प्रसाद ने 4.96 मी0 की छल्लांग लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4ग400 मी0 महिला वर्ग की दौड में शारीरिक शिक्षा विभाग प्रथम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन द्वितीय तथा तृतीय स्थान विधि संकाय ने प्राप्त किया। 4ग400 मी0 पुरूष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहा वहीं तृतीय स्थान कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग ने प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त खो-खो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान के लिये मुकाबला पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और बेसिक साइंस की टीमों के बीच खेला गया। यह मैच दोनो टीमों के बीच टाई रहा। अतिरिक्त मुकाबले में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये जीत दर्ज कर तृतीय स्थान अपने नाम किया। इस अवसर पर डा0 पुरूषोत्तम, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, अमरदीप, संदीप, अनुज, संदीप राठी आदि उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15074 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 8 =