समाचार (Muzaffarnagar News)
Election को लेकर महिलाएं भी पूरी तरह जागरूक नजर आई
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद की छह विधानसभाओं में गुरूवार को मतदान की प्रक्रिया आरम्भ हुई। सवेरे धीमी गति से शुरू हुआ मतदान धीरे धीरे तेजी पकड़ता चला गया। दोपहर बाद तक करीब 52 प्रतिशत लोगों ने अपने मतों का प्रयोग कर लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। लम्बी लम्बी लाइन लगाकर लोगों ने वोट डाली। इस बार युवाओं एवं महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। ऐसे युवा जिन्होंने पहली बार मतदाता बनकर अपने वोट का प्रयोग किया उनके चेहरे पर खुशी जाहिर हो रही थी। मीरांपुर, खतौली, चरथावल, पुरकाजी, बुढाना व सदर विधानसभा से मतदान की गति धीरे धीरे तेज होते हुए दोपहर तीन बजे तक लगभग 52 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। इस बार चुनाव में प्रशासन द्वारा की गयी भारी सुरक्षा व्यवस्था के कारण छिटपुट घटना को छोडकर चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।
चुनाव के दिन एक और जहां सुबह के वक्त बादल व कोहरे का असर रहा। जिस कारण सुबह के वक्त वोटिंग प्रसेन्ट कुछ कम रहा। लेकिन जैसे जैसे दिन चढता गया और धूप खिल गयी। वैसे वैसे मतदान केन्द्रो पर भी एकाएक मतदाओं की भीड नजर आई।
विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के अलावा आमजन मे भी अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला। लोकतंत्र के इस महोत्सव मे समाज के हर वर्ग ने बढचढ कर हिस्सा लिया। चुनाव को लेकर महिलाएं भी पूरी तरह जागरूक नजर आई। जनपद के साथ-साथ नगर क्षेत्र में कई मतदान केन्द्रो पर महिलाए कतारबद्ध नजर आई। अर्थात महिलाओ ने भी पूरी जागरूकता के साथ मतदान किया। महिला मतदाताओं का कहना है कि मतदान के प्रति जन जागरूकता जरूरी है। हर व्यक्ति को स्वेच्छा से मतदान करना चाहिए तथा एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए अधिकाधिक मतदान करना जरूरी है।
चुनाव के मददेनजर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। मतदान को लेकर पुलिस की सतर्कता के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी दिनभर विभिन्न मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह,एसएसपी अभिषेक यादव,अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर,एसडीएम सदर,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सीओ सिटी कुलदीप सिह,सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव आदि अधिकारियो ने मतदान केन्द्रों पर लगातार भ्रमण करते रहे। मतदान केन्द्र पर पहुंचे उक्त अधिकारियो ने मौके पर मौजूद अधिनस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं दूसरी और सैक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट,माईक्रो आब्जर्वस चुनाव के दौरान पूरी तरह अलर्ट नजर आए। उक्त सभी अधिकारी दिनभर क्षेत्र मे भ्रमण कर चुनाव सम्बन्धी जानकारी हासिल करते रहे।
मतदान के कारण नगरीय क्षेत्र मे एक और जहां गली-मौहल्लो की दुकाने आबाद रही। वहीं नगर के मुख्य बाजारों मे चुनाव के कारण सन्नाटा पसरा रहा। लोग पान पुडिया के लिए भी तरसते रहे। इसके विपरीत गली-मौहल्लो मे जहां युवा व्यस्क और स्त्री पुरूष वोट डालने के प्रति नजर आए। वहीं प र धूप निकलने पर बच्चो ने गली मौहल्लो मे आज दिनभर जमकर क्रिकेट खेला व उधम मचाया।
मेरठ रोड पर फूल वालो के ठीहे आज उदासीन नजर आए-ग्र्राहकों की भीड दुकानो से नदारत थी और फूल बेचने मुरझाये चेहरे से ग्राहकों की राह ताकते रहे। इस बार मतदाता पर्चियों को लेकर पूरे नगर क्षेत्र मे विसंगति नजर आई
एक ही परिवार की मतदाता पर्ची के लिए लोग भटकते रहे किसी को किसी बूथ तो किसी अन्य बूथ पर भेजा गया और उनकी समस्या के निराकरण के लिए समाजसेवी डा.कैलाश अरोरा ने कुछ बूथो पर अपने प्रयासो से लैपटॉप और कम्प्यूटर की व्यवस्था करवाई। जिससे इन बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वोटर पर्ची सुलभ करायी गई।
नगरीय क्षेत्र में नुमाईश कैम्प,साउथ सिविल लाईन,खालापार, झांसी की रानी,डीएवी कॉलेज रोड,सिद्धार्थ कालोनी आदि का बडा इलाका क्रमशः डीएवी इन्टर कॉलेज व इस्लिमिया के बूथों पर लगा था। इलाका बडा होने के कारण दोनो ही बूथों पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी लाइने लगी रही। इन बूथों का निरीक्षण करने के लिए सदर विधानसभा के प्रत्याशी भ्रमण करते नजर आए। संवेदनशील इलाकों दक्षिणी कृष्णापुरी,खालापार,किदवई नगर, 40 फुटा रोड,नई भूमिया क्षेत्र मे अम्बेडकर धर्मशाला,रूपा स्कूल,नवीन भारती स्कूल,तस्मियां कॉलेज स्कूल पर मतदाताओ की भारी भीड देखी गई। लोग कतारबद्ध होकर मतदान हेतु इन्तजार करते नजर आए। यहां पर भारी मात्रा मे पुलिस फोर्स तैनात रही। युवा समाजसेवी रविन्द्र कुमार,धर्मेन्द्र चौधरी,रवि प्रमोद ठाकुर आदि मतदाता पर्ची के लिए लोगो की मदद करते नजर आए। झांसी की रानी स्थित कुंवर जगदीश प्रसाद और सनातन धर्म सभा भवन पर लगे बूथों के कारण वाहनो के जमावडे को देखते हुए पैरा मिलिट्री फोर्स ने मतदाताओ के वाहन निर्वाचन के आदेशानुसार मतदान केन्द्र से 20 मीटर दूरी पर खडे करा दिए। मतदाताओं को पैदल ही बूथ तक पहुंचने की अनुमति दी गई। इसके अतिरिक्त प्रेमपुरी मे जैन डिग्री कॉलेज, जैन औषधालय, भारत माता चौक पर जैन अतिथि भवन आदि बूथों पर मतदान की गति कभी धीमी तो कभी तेज नजर आई।
मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चन्द्र भूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव महोदय द्वारा मय पुलिस बल के जनपद का भ्रमण करते हुए पोलिंग बूथों पर जारी मतदान का निरीक्षण किया जा रहा है तथा मतदान करने आये लोगों से शांतिपूर्ण मतदान कर वापस अपने घरों पर जाने, अनावश्यक न खडे रहने तथा कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। डयूटी पर तैनात पुलिस बलध्अर्धसैनिक बल को सतर्क रहने, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने, अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने तथा मतदान करने आये लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा मय पुलिस बल के जनपदीय भ्रमण करते हुए पोलिंग बूथों पर जारी मतदान का निरीक्षण किया जा रहा है तथा मतदान करने आये लोगों से शांतिपूर्ण मतदान कर वापस अपने घरों पर जाने, बेवजह खडे न रहने की अपील की जा रही है। साथ ही डियूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे है।
पर्याप्त मात्रा मे फोर्स तैनात रही
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओ को पुख्ता रखने के उददेश्य से जनपद के साथ नगर क्षेत्र के पोलिंग बूथों व उसके आसपास पर्याप्त मात्रा मे फोर्स तैनात रही। चुनाव के दौरान सीआरपीएफ,अर्धसैनिक बलां के जवान तथा पुलिसकर्मी पूरी तरह अलर्ट रहे। मतदान केन्द्र व उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाये गए तथा ड्रोन कैमरो की मदद भी ली गई। चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के नजदीक वाहन खडे करने की परमिशन नही दी गई। वोट डालने गए लोगां के वाहन निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर ही वाहन खडे करवा दिए।
मुजफ्फरनगर। मतदान के प्रति युवा वर्ग मे अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला। युवा मतदाताओं ने भी जमकर मतदान किया। नए वोटरों का कहना है कि ंवे आज उन्हे पहली बार वोट डालने का मौका मिला है। जिसको लेकर वे काफी उत्साहित हैं।



