News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलिस ने कई वांछितों सहित शातिर दबौचे
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानां से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र कसाना द्वारा वॉछित अभियूक्त सब्बर उर्फ चॉद पुत्र घासी निवासी ग्राम दुकरावली थाना परतापुर मेरठ हाल पता नूरनगर की पुलिया थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को राणा चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त मोहित पुत्र ओमपाल निवासी सोहजनी जाटान थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को रविदास मन्दिर के पास सोहजनी जाटान से गिरफ्तार किया।
थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 विक्रम भाटी द्वारा अभियुक्तों भगवंत पुत्र प्रताप उर्फ काला नि0 ग्राम आयकी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर, हरदीप उर्फ गोगी पुत्र जोगेन्द्र नि0 ग्राम बढीवाला थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर, गोरा उर्फ रणवीर पुत्र गुरुमुख नि0 ग्राम उदयावली थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को धमात नहर पुल से गिरफ्तार किया गया।
थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त शाहनूर पुत्र सफीक निवासी मौहल्ला दीनमौहम्मद सूजडु थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को सूजडु कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो डोडा पाउडर बरामद किया।

 

तमंचा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 रोहताश कुमार मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त रोहताश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम जफरपुर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को जगंल ग्राम जफरपुर अमीपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किये गये।

 

मृतकों को श्रद्धांजलि दी4 News 2 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में शिव चौक पर गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट पर हुए दुःखद हादसे पर शोक व्यक्त कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नववर्ष २०२१ शुरू होते ही गाजियाबाद के मुरादनगर में घटित हुए दुखद हादसे में जिसमें २१ लोगों की जान चली गई संगठन के समस्त पदाधिकारीगण उस पर शोक व्यक्त करते हैं एवं शासन एव प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जो इन मौतों के लिए जिम्मेदार हैं इसके साथ ही यू पी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में ४५ किसानों की जान जाने पर उन्हें भी श्रधांजलि दी गयी। इस अवसर पर सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,भूरा कुरेशी,भानु प्रताप,उदित किगर,राजेंद्र अरोरा, वीरेंद्र अरोरा,सुनीता तनेजा,विजय मदान,संजीव संगम,शिशुकांत गर्ग,जयद्रप्रकाश, प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,जसप्रीत शिवकुमार सिंगल,महेंद्र नाथ,अजय मदान,आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

 

सडक हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी समयदीन पुत्र इरशाद अली अपने खेतो से चारा लाते वक्त टै्रक्टर-ट्राली से गिरकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। एक अन्य हादसे मे मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी मुकेश पुत्र श्यामलाल शर्मा आज सुबह अपने छोटे भाई उमेश के साथ मिल मन्सूरपुर बाजार जाते वक्त सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली घायल हो गया। जिसे आसपास के दुकानदारो ने उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज भिजवाया। नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू पुत्र संजीव चरथावल मोड के समीप प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। खतौली के मौहल्ला बिददीवाडा निवासी विपिन भी जानसठ तिराहे के समीप सडक हादसे मे घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया तथा उसके परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया।

 

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन1 News 3 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एनआईसी में आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अंदर १०६५ आयुष चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी व आर्युवेदिक को पद स्थापना प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक जनपद में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बंटवाये। इसमे जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर १० चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें ७ महिला व ३ चिकित्सा अधिकारी पदस्थ किये गए। इन चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यातिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,खतौली विधायक विक्रम सैनी व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव ,एडीएम प्रसासन अमित कुमार और सीएमओ प्रवीण चोपड़ा ने वितरित किये। वही कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों ने फूल देकर सम्मानित किया। नियुक्ति पत्र मिलने पर चिकित्सा अधिकारी खुश नजर आए और योगी सरकार का व जनप्रतिनिधियों व प्रसासन का आभार प्रकट किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सूबे के मुखिया ने नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों का हौसला अफजाई कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज व देश की सहायता व इलाज करने की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार ,सीएमओ प्रवीण चोपड़ा,आयुष चिकित्सा अधिकारी अक्षय कातियाँन सहित होम्योपैथीक व आयुर्वेदिक प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

दिनदहाड़े लाखों की लूट से मचा हड़कंप2 News 1 |
मुज़फ़्फ़रनगर। लुहसाना रोड पर दिनदहाड़े लाखों की लूट से हड़कंप गया। चार बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बंधन बैंक के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और बंधन बैंक कर्मचारी अक्षय मौर्या से ९० हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बंधन बैंक कर्मचारी अक्षय मौर्या बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में पेमेंट इक्ट्ठा करने जा रहा था। तभी थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के लुहसाना रॉड सफीपुर पट्टी के पास बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी को चमंचे का रौब दिखाते हुए ९० हजार की नकदी लूट ली। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी पर फायर झौक दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में काम्बिंग व छानबीन कर रही है।

 

रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धाजलि सभा में उमडे राजनीतिक लोग
मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता के पुत्र की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धाजलि सभा मे पहुंचे विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो,सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओ के पदाधिकारियो, समाजसेवियों व विभिन्न धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारियो ने श्रृद्धाजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवव्रत त्यागी के युवा पुत्र विनित त्यागी का बीमारी के चलते विगत 26 दिसम्बर को बीमारी के चलते निधन हो गया था। इस दुखद खबर से जनपद मे शोक छा गया। कई गणमान्य लोगो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। आज प्रेमविहार कालोनी पार्क मे वितित त्यागी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धाजलि सभा मे पहुंचे विभिन्न राजनीतिज्ञो एवं गणमान्य लोगो ने स्व.विनित त्यागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजलि दी। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, सरधना विधायक संगीत सोम, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, बुढाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल, शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, सहारनपुर से पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, भाजपा नेता राजकुमार नरूला, श्रीमोहन तायल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, सपा नेता अनिल लोहिया, भाजपा नेता डा.सुभाषचन्द शर्मा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य स.सुखदर्शन बेदी,भाजपा नेता प्रदीप शर्मा,भाजपा मीडिया प्रभारी संजय गर्ग, पूर्व सभासद दीपक गोयल,पूर्व सभासद विवेक गर्ग,जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल सिह पाल,भाजपा जिला मंत्री वैभव त्यागी,सपा नेता गौरव जैन,व्यापारी नेता अनिल कंसल,विहिप नेता राधेश्याम विश्वकर्मा,भाजपा नेता संजय अग्रवाल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, रेवती नन्दन सिंघल, क्रातिसेना नेता ललित मोहन शर्मा, भाजपा नेता अतुल सैनी, हिन्दुवादी नेता योगेन्द्र वर्मा, सचिन त्यागी, डा.योगेन्द्र शर्मा,जिला बार संघ अध्यक्ष कलीराम, जिला बार संघ महासचिव अरूण शर्मा एड.,श्यामसिह सैनी, तारिक कुरैशी, भाजपा नेता अचिन्त मित्तल, सपा नेता निधिशराज गर्ग,पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त महेश बंसल,भाजपा नेता महेन्द्र आचार्य,भाजपा नेत्री गीता जैन,महेशो चौधरी,भाजपा नेता राहुल गोयल, सपा नेता राहुल वर्मा, पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ, सभसद विपुल भटनागर, सभासद विकास गुप्ता, सभासद नरेश चन्द्र गुप्ता, समाजसेवी देवराज पंवार, शरद कपिल, भाजपा नेता सुनील तायल, सुनील सिंघल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

कोविड-19 कंट्रोल रूम का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
मुज़फ्फरनगर। कचहरी स्थित प्रांगण में डीएम कार्यालय पर कोविड-१९ कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कंट्रोल रूम में तैनात टीम से पूरे दिन की अपडेट ली और उन्हें दिशा निर्देश दिए वही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा रोज सुबह दोपहर शाम तीनों वक्त कंट्रोल रूम से कोविड की अपडेट ली जाती है और उन्हें दिशानिर्देश दिए जाते है वही द्वारा मेडिकल कॉलेज में स्थित आइसोलेशन वार्ड में मरीजों से बात की और उनकी तबीयत के बारे में हालचाल जाना निरीक्षण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ एडीएम प्रसासन अमित कुमार भी मौजूद रहे।

 

राज्यमंत्री ने मुरादनगर हादसे मे घायल हुए युवक का हाल जाना8 News 2 |
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुरादनगर हादसे मे घायल हुए युवक का हाल जाना। गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर मे शमशान घाट का लैंटर गिर जाने से 40 लोग लैन्टर के नीचे दबकर घायल हो गए थे। जिनमे से करीब 23 लोगो की हादसे के तहत मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। मुरादनगर के दर्दनाक हादसे मे नगर के मौहल्ला अबुपुरा निवासी निशांत उर्फ नीशू पुत्र नरेश चन्द्र आजाद को जानसठ रोड स्थित वर्धमान अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने हादसे मे घायल निशान्त का अस्पताल पहुंच कर कुशलक्षेम जाना व हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग भी मौजूद रहे।

भाजपा राज में किसानों पर हो रहा अत्याचारः रामपाल मांडी
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर 17 जनवरी को आयेंगे मुजफ्फरनगर5 News |
मुजफ्फरनगर। सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल सिंह मांडी ने बताया कि पूर्वांचल के नेता पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर जो सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है और वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनवाने की वकालत कर रहे है उनका एक कार्यक्रम आगामी दस जनवरी को आर्य समाज मंदिर डीएवी कालेज रोड पर रखा गया है जहां वे संगठन के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। मेरठ रोड पर एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में रामपाल मांडी ने बताया कि उनकी पार्टी आगामी जिला पंचायत के चुनावों में हिस्सा लेगी और आगामी 17 जनवरी में ऑल कटवा पार्टी जोकि वोट काटने का काम कर रही थी अब एक झंडे और एक नेतृत्व के अधीन हो जायेगी जिसका असर 2022 के चुनावों में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों पर अत्याचार हो रहा है ओर बड़ी विडम्बना है कि आजादी के बाद किसी भी किसान को भारत रत्न नहीं दिया गया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक भटनागर ने कहा कि अपने जनपद में शुक्रताल प्रमुख तीर्थस्थल है जहां पूरे प्रदेश में चारों तरफ एम्स बनाये जा रहे है। वहीं शुक्रताल में भी एम्स जैसा अस्पताल बनना चाहिए और रोड़वेज की बसों का फेरा बढ़ना चाहिए ताकि शुक्रताल का पर्यटन और तीर्थस्थल के रूप में विकास हो सके। उन्होंने मुरादनगर की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जांच की मांग की। पत्रकार वार्ता में इमरान, मौ. लईक, इलाल अहमद, सुमेश, आरपी सिंह, महिला विंग की जिलाध्यक्ष कमला बौद्ध और उपाध्यक्ष किरण सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

शोकसभा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक गत दिवस ग्लैक्सी होटल में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिले के मुख्य संयोजक रेवतीनंदन सिंघल ने की। बैठक में महामंत्री राजेंद्र काटी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल को महामंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में रेवतीनंदन िंसंघल ने बताया कि पिछले वर्षो से नगरपालिका बोर्ड़ द्वारा बढ़ाये गये गृहकर के विरोध में उनकी अपील इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल हो गयी है लेकिन इसी बीच सिटी बोर्ड की 30 दिसम्बर की बैठक में प्रस्ताव किया गया है कि बढ़ा हुआ गृह कर वापस ले लिया गया है और अब 2016 के अनुसार ही गृहकर वसूला जायेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बढ़े हुए कर को दाखिल न करे इसके लिए उन्होंने चेयरमैन सहित सभी सभासदों का आभार व्यक्त किया। बैठक के अंत में राजेंद्र काटी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, संजय मित्तल, प्रमोद मित्तल, राहुल वर्मा, विश्वदीप गोयल, अजय िंसंघल, प्रवीन मलिक, रामकुमार तायल, कृष्णगोपाल मित्तल आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने सट्टेबाज दबौचा
मुजफ्फरनगर। सट्टे माफियाओं पर तितावी पुलिस का शिकंजा चला। जहां तितावी पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक सट्टेबाज को रँगे हाथो पर्ची व ६४० रुपयों सहित किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी राजेन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि ततावी थाना क्षेत्र में सट्टा अवैध शराब,गोकश व गैर कानूनी कार्य करने वाले व्यक्तियों को नहीं जाएगा बख्सा सट्टा करते हुए तितावी पुलिस ने मुजम्मिल वाहब पुत्र शहीद निवासी बुडीना खुर्द को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

सिखेड़ा थाना पुलिस बड़ी घटनाओं के खुलासे में नाकाम हो रही साबित
मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा पुलिस बड़ी घटनाओं के खुलासे में पूरी तरह से विफल है। थाना क्षेत्र में हुई दो हत्याओं के मामले करीब तीन व डेढ़ माह से लंबित हैं, जिनमें पुलिस हत्या की वजह तक भी नहीं पहुंच पाई है। वहीं, पुलिस पुलिस इंस्पेक्टर ने गैर जिम्मेदरानाबयान देते हुए कहा कि कोई बकरी चोरी नहीं कि यूं ही खुल जाए। हत्या है, अपने समय पर खुलेगी।
थाना क्षेत्र के गांव धंधेड़ा निवासी दानिश 29 सितंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। उसकी लाश उसी रात गांव के जंगल में एक खेत में मिली थी, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वारदात को करीब तीन माह का समय बीतने के बावजूद अब तक पुलिस हत्या का खुलासा करना तो दूर, उसकी वजह तक भी नहीं पहुंच सकी है। इसी तर्ज पर करीब डेढ़ माह पूर्व हुई सोनू पाल की हत्या में भी पुलिस पूरी तरह से फेल रही है। भोपा क्षेत्र के गांव गादला निवासी सोनू पाल का शव 22 नवंबर को क्षेत्र की चित्तोड़ा झाल में पड़ा मिला था। सोनू 18 नवंबर से लापता था, जिसके परिजनों ने भोपा थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। मामले में परिजनों द्वारा सिखेड़ा थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस डेढ़ माह बाद भी सोनू के कातिलों तक नहीं पहुंच पाई है।
सिखेड़ा थाना प्रभारी एसआई रामबीर सिंह का असंवेदनशीलता दिखाते हुए कहना है कि ये हत्याएं हैं, कोई बकरी चोरी थोड़े ही ना है कि यूं ही खुल जाएंगी। समय आने पर खुलासे किए जाएंगे।

गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में टैंंगंग कार्य 15 जनवरी तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाये
मुजफ्फरनगर। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा 01 अक्टूबर 2020 से गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में टैंंगंग कार्य अभियान के रूप में किया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह कार्य समस्त पशुओ में 30.11.2020 तक पूर्ण किया जाना था परन्तु आपके द्वारा कार्यक्रम में रूचि न लिए जाने के कारण निर्धारित अवधि में टैंगिंग कार्य पूर्ण नही किया गया।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शत प्रतिशत टैंगिंग पूर्ण करने के लिए अन्तिम तिथि 31.12.2020 निर्धारित की गयी थी परन्तु इसके पश्चात भी आपके द्वारा कोई रूचि नही ली गयी टैंगंग कार्य पूर्ण न होने के कारण शासन स्तर पर जनपद की छवि धूमिल हुई है। उन्होने बताया कि जनपद को प्राप्त टैंगंग लक्ष्य 750971 के सापेक्ष मात्र 472407 पशुओ में टैंगिंग की गयी जो कि लक्ष्य का 63 प्रतिशत है।
जिलाधिकारी ने उप मुख्य/प0चि0अ0 को निर्देश दिये कि टैगिंग का कार्य दिनाक 15.01.2021 तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाये। यदि किसी अधिकारी द्वारा अपना लक्ष्य पूर्ण नही किया जाता है तो सम्बन्धित का वेतन बाधित करते हुए मध्यसत्र प्रतिकूल प्रविष्टी प्रदत्त कर शासन को अवगत करा दिया जायेगां जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित अधिकारी का स्वयं का होगा।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − two =