News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

राकेश टिकैत धरने पर बैठेः भाकियू प्रवक्ता ने मुजफ्फरनगर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोपMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना शहर कोतवाली में भाकियू का धरना प्रदर्शन गत रात्रि भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल की एमरजेंसी में की थी तोड़ फोड़, मार पीट व् गाली गलोच, पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को रात्रि में ही लिया था हिरासत में पैरवी को पहुंचे रास्ट्रीय प्रवक्ता भी धरने पर बैठे।मुजफ्फरनगर जनपद में गत रात्रि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भाकियू के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट अभद्रता के साथ ही कर दी थी अस्पताल में तोड़फोड़। जिसके चलते सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कई भाकियू कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को लिया था हिरासत मेंजिन्हें आज छुड़ाने और उनकी पैरवी को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित दो दर्जन से अधिक किसान पदाधिकारी व कार्यकर्ता शहर कोतवाली पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दियाजिसके बाद पुलिस कार्यवाही से छिन्न ठज्ञन् नेता राकेश टिकैत थाना नगर कोतवाली परिसर में बैठे धरने परदेर रात जिला अस्पताल परिसर में ठज्ञन् के कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट व् तोड़फोड़
मारपीट तोड़फोड़ प्रकरण मामले में पुलिस ने 10 भाकियू के कार्यकर्ताओं को लिया था हिरासत में। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ बैठे धरने पर।मुजफ्फरनगर पुलिस और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आमने-सामने थाना नगर कोतवाली परिसर का मामला।।

 

कपिलदेव अग्रवाल को मन्त्री बनाने व संजय निषाद को कैबिनेट मन्त्री व नरेन्द्र कश्यप को राज्यमंत्री बनाने का स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश कश्यप महासंघ की एक बैठक दुर्गेश कश्यप की अध्यक्षता एवं विजय कश्यप के संचालन मे सम्पन्न हुई।
उत्तर प्रदेश कश्यप महासंघ के अध्यक्ष किशनलाल कश्यप ने योगी शपथ ग्र्रहण समारोह को बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद मु.नगर से कपिलदेव अग्रवाल को मन्त्री बनाने व संजय निषाद को कैबिनेट मन्त्री व नरेन्द्र कश्यप को राज्यमंत्री बनाये जाने पर उत्तर प्रदेश कश्यप महासंघ ने आभार व्यक्त किया तथा हार्दिक शुभकामनाये दी। बैठक मे मलखान सैनी,रामसिह, श्याम सुन्दर, अश्वनी कश्यप,मलखान सैनी,ब्रज कश्यप, मुन्नु ढाल, रणजीत जसोई, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

 

कई वांछित दबोचे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 मुकेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त राजन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी सैनी नगर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र जयदत्त निवासी अटेरना थाना सरधना जनपद मेरठ को कम्पनी बाग के गेट न0 01 के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 श्री सुधीर कुमार द्वारा विधुत अधि0 में वांरण्टी अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र रोशन निवासी ग्राम गदनपुरा थाना खतौली मु0नगर को गदनपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना खतौली पर नियुक्त व0उ0नि0 रामबीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तगण इरफान पुत्र मौ0 दीन बिलाल पुत्र मौ0 दीन निवासी मौ0 काजियान कस्बा व थाना खतौली मु0नगर को मौ0 काजियान से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 हरपाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र राजपाल सिह निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खतौली मु0नगर को ग्राम शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारागौवध अधि0 में वांछित अभियुक्त सन्नवर पुत्र बाकर निवासी रियावली नंगला थाना रतनपुरी मु0नगर को गुड मण्डी से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 पवन कुमार द्वारा पोस्को एक्ट में वांछित अभियुक्त मोईन पुत्र जुगनू निवासी टीवीएस एजेन्सी के सामने पीरपुरा जाटान कस्बा व थाना पुरकाजी मु0नगर को समसान घाट से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिह द्वारा वांरण्टी अभियुक्त अमित उर्फ लगडा पुत्र सोभाराम निवासी पावटी खुर्द थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 अमन सिह द्वारा वांछित अभियुक्त आरिस पुत्र समून निवासी नगला राई थाना चरथावल मु0नगर को एस0आर0 पेट्रोल पम्प से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त बलराम पुत्र बेद सिंह निवासी गोयला थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया।

 

अवैध शराब सहित दबोचा
छपार।(Muzaffarnagar News) अवैध शराब सहित शातिर को गिरफ्तार किया। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 रणवीर सिह द्वारा अभियुक्त राजवीर पुत्र विक्रम निवासी ग्राम बिजोपुरा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को ं डेरी के पास ग्राम जंगल बिजोपुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 300 लीटर अपमिश्रित शराब, 2000 किलो लहन , 10 ड्रम, पांच सिलेंडर खाली,10 मिट्टी के चूल्हे, पांच छोटे ड्रम, 10 किलोग्राम यूरिया, 25 किलोग्राम चीनी व एक पानी की टंकी 400 लीटर को बरामद किया गया।

 

मादक पदार्थ सहित दबोचा
शाहपुर।(Muzaffarnagar News) दो शातिरों को अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया। थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्त शमीम पुत्र अब्दुल रहीम, नौशाद पुत्र इरसाद निवासीगण मौ0 मनव्वरनगर कस्वा व थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 2.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

समाचार (Muzaffarnagar News)

नगर में कपिलदेव अग्रवाल 30 को
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नवनियुक्त मंत्री कपिल देव अग्रवाल ३० मार्च को लखनऊ से गाजियाबाद होते हुए सांय तक मुजफ्फरनगर पहुचेंगे।
योगी सरकार में दोबारा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में दायित्व दिए जाने के बाद कपिल देव अग्रवाल के निजी सचिव अश्वनी चौधरी ने बताया कि मंत्री जी लखनऊ से ३० मार्च को प्रातः गाजियाबाद पहुचेंगे फिर पी डब्लू डी गेस्ट हाउस से प्रातः ८रू३० बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद में वहाँ के उधमियों व्यापारियों द्वारा उनका अभिनंदन जाएगा वहाँ से मुरादनगर, मोदीनगर,मेरठ, सिवाय टोल, दौराला, सकौती, खतौली होते हुए मुजफ्फरनगर शिव चौक पहुचेंगे इसके बाद भाजपा कार्यालय गांधीनगर होते हुए आवास पहुचेंगे।
अश्वनी जी ने बताया कि सैकड़ो गाड़ियों का काफिला गाजियाबाद से मतदाताओं, भाजपा के शुभचिंतकों, समर्थकों का अभिवादन करते हुए मुजफ्फरनगर पहुचेंगे।कपिल देव अग्रवाल ने सभी शुभचिंतकों, मतदाताओं का अभिनंदन एवम आभार व्यक्त किया है।

 

चोरों का आतंक चरम परMuzaffarnagar News
मोरना।(Muzaffarnagar News) शातिर चोरों द्वारा भोकरहेडी में दुकान के गल्ले से नगदी चुराने का मामला प्रकाश में आया है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पीडित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी निवासी राहुल आर्य ने तहरीर देकर बताया कि उसने कस्बे में ही पेस्टीसाईड की दुकान कर रखी है। रविवार की दोपहर जब वह लंच करने घर पर आया तो उसका 7 वर्षीय पुत्र आदर्श दुकान पर बैठा था। तभी दो युवक व एक महिला दुकान पर आए तथा पांच सौ रूपये का नोट खुलाने व पेस्टीसाईड खरीदने के बहाने गल्ले में रखी हजारों की रकम को चुरा लिया व बाईक द्वारा वापस चले गये। जब राहुल दुकान पर पहुंचा तो गल्ले को खाली पाया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गयी। पीडित ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चोर इस प्रकार की घटना को भोकरहेडी बाजार में अंजाम दे चुके हैं। तीन माह पूर्व चोरां ने सर्राफ की दुकान से जेवरात चोरी कर लिये थे। इसके बाद मोरना व ककरौली में भी चोरों ने इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। सभी घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बाद भी पुलिस द्वारा घटना का खुलासा न करने पर चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसे लेकर व्यापारियों में रोष है।

 

 पैरेंट ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विद्यालय में पैरेंट् ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या डॉ मृणालिनी अनंत ने माता-पिता के लिए बच्चों की शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करने के लिए पैरंट्स ओरियंटेशन प्रोग्राम कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राहुल बंसल रहे, जिन्होंने श्लाइफ आफ्टर कोविड-१९श् विषय पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की डांस टीचर विषा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया व म्यूजिक टीचर अंकित ने गाने की प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम को ओर भी मोहक बना दिया।
अंत में प्रधानाचार्य जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सभी पैरेंट्स का धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में स्कूल का प्रमुख योगदान होता है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय बच्चों को उत्तम स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना ही हमारे विद्यालय का उद्देश्य है। उन्होंने शिक्षण विधि व सुविधाओं पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। मंच का संचालन कनिका मैम की सहायता से एंजेल व कशिश ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व एकेडमिक कॉर्डिनेटर श्रीमती मोनिका अग्रवाल जी के निर्देशन में किया गया।

 

गश्त एवं चलाया चेकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में पुलिस द्वारा लगातार चैंकंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग अभिया से वाहन स्वामियों में भी हड़कम्प मचा हुआ है। जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाए रखने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा हाइवे, संवेदनशील स्थान, बाजार एवं मुख्य चौराहा आदि में गश्त कर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा भीडभाड वाले स्थानो पर भी गस्त की जा रही है। इसके अलावा चौराहों पर दुपहिया व चौपहिया वाहनों के कागजात भी चैक किये जा रहे है। कई बार तो पुलिस चैंकंग से बचते हुए दुपहिया वाहन चालक इधर उधर से होकर भी देखे जा रहे है।

 

बढे फल व सब्जियों के दाम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नवरात्र शुरू होने से पूर्व ही फल व सब्जी के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। इससे सेब, केला, अनार, आलू, टमाटर तथा खीरा आदि महंगे हो गए हैं। इनके दामों में करीब २० फीसदी तक उछाल आया है। कारोबारियों की माने तो कीमतें और बढ़ने के आसार हैं। नवरात्र शुरू होने से पहले ही बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है।
व्यापारी संजय का कहना है कि अधिक मांग के चलते आपूर्ति नहीं हो पाती है। इससे दाम स्वतः बढ़ जाते हैं। फल विक्रेता आसिफ, आमिर, निसार, साजिद, सुरेश कुमार, शंभू ने बताया कि नवरात्र में फलों की खपत बढ़ जाती है। इसके चलते ऊपर मार्केट से ही फलों के दाम बढने शुरू हो गये है।
नगर के फल विक्रेता समीर का कहना है कि आने वाले दिनों में नवरात्र पर माता रानी पर चढ़ाने और व्रत में खाने के लिए केला और सेब की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में इनके दाम बढ़ रहे हैं। अभी कीमतें और बढ़ने के आसार हैं। सब्जी विक्रेता सोनू का कहना है कि नवरात्र पर्व में उपवास रखने वाले लोग आलू, टमाटर की चटनी व खीरा आदि खाते हैं। इसलिए इनके दामों में वृद्धि हो जाती है।

 

गड्ढे दे रहे हादसो को दावत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  नगर की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है कई जगह सड़कों में गहरे गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे है। रूड़की रोड पर भी गड्ढो का यही आलम है अंजूमन पैलेस के पास से सहारनपुर अड्डे तक हर सौ मीटर की दूरी पर गहरे गड्ढे बने हुए है और इन गड्ढो के कारण कई बार हादसे भी हो चुके है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है कई बार संबंधित विभाग को भी इस बारे में स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से अवगत कराया है लेकिन इस ओर किसी का भी कोई ध्यान नहीं है समय रहते ये गड्ढे और अधिक गहरे होते जा रहे है यदि आने वाले दिनों में ये गड्ढे भरे नहीं गये तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

गर्मी से हाल हुआ बेहाल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  गर्मी धीरे धीरे चरम पर पहुंचनी शुरू हो गयी है। तेज गर्मी के चलते दोपहरी के समय सडके भी सुनसान सी नजर आने लगी है केवल जरूरी कामकाज के लिए ही आदमी घर से निकलता दिखाई दे रहा है सुबह व शाम के समय तो तो सडकों पर भीड देखी जा सकती है लेकिन दोपहरी के समय तो बहुत कम लोग निकलने लगे है क्योंकि अभी से ही गर्मी का हाल बेहाल होने लगा है। आगामी माह में गर्मी अपने और भी चरम पर पहुंच जायेगी। वहीं गर्मी के चलते नागरिक जरूरी कामकाज के लिए ही निकल रहे है और वो भी सुबह व शाम के समय काम निपटाने में महत्ता दे रहे है।

 

शराब ठेकों पर चलाया चैकिंग अभियानMuzaffarnagar News
रोहाना। (Muzaffarnagar News) शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में रोहाना चौकी प्रभारी अखिल चौधरी ने अपनी टीम के साथ रोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान रोहाना में शराब ठेकों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया चौकी प्रभारी अखिल चौधरी ने तलाशी अभियान भी चलाया। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों को किसी भी तरीके से बख्शा नहीं जाएगा। संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र में दिखता है तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम ११२ नंबर पर दें। रोहाना चौकी प्रभारी अपनी टीम को साथ में लेकर क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चला रहे है।ं समय-समय पर रोहाना क्षेत्र के व्यापारी व किसानों से भी वार्तालाप करते रहते हैं और उनकी समस्या भी जानते हैं कहते हैं किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो इसकी सूचना हमें दें। रोहाना चौकी प्रभारी की कार्रवाई से क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया सर्वेक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  आयुक्त सहारनपुर मंडल सहारनपुर के निर्देशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र चरथावल के ग्राम बहेड़ी में स्थित जय भगवती ब्रिक फील्ड-(ईट भट्टा) के डेरे (अश्वेत बस्ती) का सर्वेक्षण किया गया।’ आयुक्त महोदय सहारनपुर मंडल सहारनपुर के निर्देशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा विकास क्षेत्र चरथावल के ग्राम बहेड़ी में स्थित जय भगवती ब्रिक फील्ड -(ईट भट्टा) के डेरे (अश्वेत बस्ती) का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें स्कूल जाने वाले १४ बच्चों के अधिगम स्तर के आधार पर उनके विशेष प्रशिक्षण (मुख्यधारा से जोड़ने हेतु) की व्यवस्था की गई तथा उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु बच्चों को विद्यालय में निःशुल्क दी जा रही समस्त सुविधाओं के विषय में फोटोग्राफ एवं वीडियो के माध्यम से समझाया गया जिससे बच्चों में उत्साहवर्धन हुआ और अभिभावकों ने अपने बच्चों को नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त बच्चों का अधिगम स्तर सुधारने हेतु एक विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए प्राथमिक विद्यालय बहेड़ी नंबर १ के प्रधानाध्यापक मोहम्मद फारुख के द्वारा ब्लैक बोर्ड, टी०एल०एम० तथा बच्चों के पढ़ने हेतु कॉपी-किताबें, पेंसिल आदि शिक्षण सामग्री की व्यवस्था डेरा बस्ती में ही करा दी गई तथा मोहम्मद फारुख द्वारा स्वेच्छा से विद्यालय समय से पहले तथा विद्यालय समय के बाद उक्त बच्चों को पढ़ाने हेतु सहमति जताई। तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा द्वारा जय भगवती ब्रिक फील्ड के मालिक मोहम्मद हाजी मुर्तजा व उनके सहयोगी मोहम्मद अताउर्रहमान से वार्ता की गई तथा बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु भवन/टीन शेड उपलब्ध कराने को कहा, भट्टा मालिक ने भवन/टीन शेड हेतु अपनी सहमति देते हुए बहुत जल्द व्यवस्था करने के लिए आश्वत किया।

पांच स्वास्थ्य इकाइयों पर मॉक ड्रिल की गई
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज कोरोना की पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि जनपद में पांच स्वास्थ्य केंद्रों में पीआईसीयू (पीडियाट्रिक इंटर्सिव केयर यूनिट) वार्ड बनाए गए हैं जोकि विशेष रुप से बच्चों के लिए बनाए गए हैं उन्होंने बताया कि जनपद के जिला महिला चिकित्सालय में ४० बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा पुरकाजी में १० बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में १० बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसौली में १० बेड तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में १० बैड तैयार किए गए हैं। इन सभी जगह आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
जिला महिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल का अवलोकन डॉ एम.के. चावला संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल द्वारा किया गया, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज की मॉक ड्रिल में वेंटिलेटर चेक किए गए साथ ही प्रातः ११ः०० बजे, दोपहर १ः०० बजे व ३ः०० बजे ऑक्सीजन पाइप लाइन का प्रेशर व सप्लाई की भी जांच की गई।मॉक ड्रिल के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या वर्मा , जिला सर्विलांस अधिकारी अलका सिंह व जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर आलम उपस्थित रहे।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18618 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 17 =