News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

बाइक सवार चार की मौत, दो घायलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर बघरा तथा मुरादपुरा गांव के बीच गांव जागाहेड़ी के निकट रोडवेज बस को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित हुए ट्रक ने विपरीत दिशा आ रही अलग-अलग ३ बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। तीन बाइकों पर ६ लोग सवार थे।
जिन्हें ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर ६ में से ४ बाइक सवारों की मौत हो गई, इनमें एक दंपती भी शामिल है। एक बाइक पर सवार ३ युवकों में से गंभीर घायल होने पर २ की मौत हो गई। जबकि तीसरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तितावी निवासी घायल पति-पत्नी की मौत से गांव में कोहराम छा गया।
बुधवार सुबह तितावी थाना क्षेत्र के पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर बघरा तथा मुरादपुरा के मध्य गांव जागाहेड़ी के समीप मुजफ्फरनगर से शामली की और एक ट्रक जा रहा था। सामने से आती रोडवेज बस को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया। जिस कारण शामली की और से आ रही तीन बाइकों को अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने के चलते तीनों बाइकों पर सवार ६ लोग गंभीर घायल हे गए। जिनमें ३ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक घायल की मौत जिला अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में हुई। मरने वालों में एक बाइक सवार तीन में से दो युवक भी शामिल हैं। जिनकी पहचान नितिन पुत्र सुरेन्द्र एवं अंकित पुत्र ओमपाल निवासीगण नगला नूनाखेड़ा के रूप में हुई। जबकि २ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया।
पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर हुए एक्सीडेंट में बाइक सवार पती-पत्नी की भी गंभीर घायल होने के बाद मौत हो गई। तितावी निवासी विनीत झिंझाना के पास स्थित चीनी मिल में नौकरी करता था। बुधवार सुबह वह गर्भवती पत्नी मीनू को लेकर चिकित्सक को दिखाने के लिए बाइक से मुजफ्फरनगर के लिए निकले थे। इस बीच पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव जागहेड़ी के समीप हादसे में घायल होने पर उनकी मौत हो गई।
पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर जैसे ही हादसा हुआ तो आसपास के लोग घायलों की और दौड़े। खेतों पर काम कर रहे लोगों ने घायलों को उठाकर सड़क पर एक और लिटाया। इस दौरान कई घायलों की चीख पुकार से हाईवे गूंज उठा। आनन फानन में एंबुलेंस बुलाई गई। जिसके उपरांत गंभी तीन घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जबकि ३ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक सवार दो मृतकों की पहचान हो पाई है, जबकि दो की पहचान की पुलिस कोशिश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना तितावी मुकेश गौतम ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल होने पर मरे लोगों की पहचान की जा रही है। बताया कि फिलहाल मरने वालों के जो नाम सामने आए हैं उनमें गांव तितावी निवासी दंपती विनीत तथा मीनू एवं गांव नूना खेड़ा निवासी नितिन एवं अंकित हैं।

 

बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ चला अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  मुजफ्फरनगर में ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया। टाऊन हाल क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले और नई मंडी क्षेत्र के गांव बागोवाली में मार्निंग रेड के तहत छापेमारी की गई। इस दौरान करीब २ दर्जन घरों तथा प्रतिष्ठान में बिजली चोरी होती पाई गई। निगम अधिकारियों ने संबंधित पर एफआइआर कराने के साथ ही जुर्माना की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गर्मी के दिनों में पारा चढ़ रहा है। दिन के समय तापमान ४४ डिग्री और रात में भी २५ के पार जा रहा है। इन हालात में विद्युत भार बढ रहा है। जिसके चलते ट्रांसफार्मर भी आवेर लोडेड हो रहे हैं। जिसके चलते विद्युत तारों तथा बिजली घरों में भी फाल्ट हो रहे हैं। निगम अधिकारियों ने ऐसे में लोड पर काबू पाने के लिए लोगों से बिजली की बचत करने एवं दिन के समय एसी आदि न चलाने की सलाह दी है। इसके अलावा बिजली चोरी के विरुद्ध भी अभियान चलाया जा रहा है।
दिन में विद्युत चोरी पकड़न में न आने के चलते ऊर्जा निगम अधिकारी मार्निंग रेड मार रहे हैं। प्रातरू ४ से सुबह ८ बजे तक छापेमारी करते हुए बिजली चारों पर कार्रवाई की जा रही है। एक्सईएन टाऊन हाल डीसी शर्मा ने बताया कि मार्निंग रेड के तहत क्षेत्र में की गई चेकिंग व छापेमारी के दौरान डेड दर्जन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। एसडीओ नई मंडी क्षेत्र सचिन शर्मा के नेतृत्व में नई मंडी क्षेत्र सहित गांव बागोवाली में मार्निंग रेड डाली गई। उन्होंने बताया कि रेड के दौरान करीब ६ घरों एवं प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी पकड़ी गई।

 

पेयजल योजना का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  अधिशासी अभियंता खंड कार्यालय उत्तर प्रदेश जल निगम मुजफ्फरनगर द्वारा काशीराम आवास में बनी पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार अधिशासी अभियंता खंड कार्यालय उत्तर प्रदेश जल निगम मुजफ्फरनगर द्वारा काशीराम आवास में बनी पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया अवर जलाशय में लीकेज होने के कारण डायरेक्ट पंपिंग से पेयजल सप्लाई की जा रही है।

 

फरार अभियुक्त किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामसमझ राणा मय टीम द्वारा न्यायालय से हत्या के अभियोग में १६ वर्षो से फरार अभियुक्त शफीक पुत्र जमील निवासी असलम का किराए का मकान गुटैयाबाग थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया।

चैकिंग अभियान चला
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में स्थित बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम में चेकिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में शाहपुर में बैकों के आसपास चैकिंग अभियान चला। चेकिंग के दौरान बैंक व बैंक परिसर के आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए तथा संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैंक परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यन्त्र, सायरन, आपातकाल में बैंक से निकलने के लिए पर्याप्त मार्ग आदि का निरीक्षण किया जा रहा है तथा बैंक कर्मचारियों तथा गार्ड को सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डीएम ने किया समस्याओं को सुन निस्तारण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में जनता दर्शन में सुनी जन समस्याओं का निस्तारण किया गया। कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यलय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि,राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

तहसीलदार सदर ने किया समस्याओं का निस्तारण
रोहाना। (Muzaffarnagar News) तहसील सदर के ग्राम पंचायत रोहाना के विभिन्न विवादों में निस्तारण तहसीलदार सदर के द्वारा कराया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं उपजिलाधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में तहसील सदर के ग्राम पंचायत रोहाना के विभिन्न विवादों में निस्तारण तहसीलदार सदर अभिषेक शाही के द्वारा मौके पर जाकर कराया गया।

चेकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड, एएस चौक टीम के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चौकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरों, अभिलेखों आदि को चौक किया तथा डयूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डॉग स्क्वॉड व एएस चौक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

 

योग शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपने आप को जानने का नाम योग है। हम संसार के बारे में अधिकतम जानकारी रखते हैं परंतु अपने स्वयं के बारे में हम बहुत कम जानकारी रखते हैं । उक्त विचार जीआईसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री बृजेश कुमार ने भारतीय योग संस्थान के पांच दिवसीय पेट रोग निवारण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने बताया यह मनुष्य जीवन हमें अपने आपको जानने और ईश्वर को प्राप्त करने के लिए मिला है। हम कुछ प्रतिज्ञा करके इस धरा पर पैदा हुए थे परंतु सांसारिक मोह माया में फंस कर हम उस प्रतिज्ञा को भूल जाते हैं और अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। योग हमें उसी लक्ष्य की ओर ले जाता है। भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में जीआईसी इंटर कॉलेज के मैदान में पांच दिवसीय निशुल्क पेट रोग निवारण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री बृजेश कुमार प्रधानाचार्य जीआईसी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर ने किया।
सर्वप्रथम जिला प्रधान श्री राज सिंह पुंडीर ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ कराई। उन्होंने सूक्ष्म क्रियाएं कराई। योग शिक्षिका श्रीमती ज्योति ने ताड़ासन पादहस्तासन और त्रिकोणासन कराएं। क्षेत्रीय प्रधान श्री राजीव रघुवंशी ने सर्प आसन पाद उत्तानासन केंद्र प्रमुख श्री यज्ञदत्त आर्य ने मर्कटासन और शवासन कराएं। सिंहासन और हंसी श्रीमती बबीता ने कराई। गहरे लंबे स्वाश, अग्निसार प्राणायाम, उड्डयन बंध योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कराए। उन्होंने बताया कि मनोयोग से नियमित योगाभ्यास करने से हमारा शरीर स्वस्थ बनता है । इस अवसर पर केंद्र प्रमुख श्री यज्ञ दत्त आर्य ने एक मनमोहक भजन प्रस्तुत किया। जिला प्रधान श्री राज सिंह पुंडीर ने भारतीय योग संस्थान का परिचय देते हुए बताया कि भारतीय योग संस्थान विश्व की एक ऐसी अनुठी संस्था है जो देश में ही नहीं विदेश में भी निशुल्क योग साधना करा कर लोगों को स्वस्थ करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पेट रोग गलत खानपान और निष्क्रिय जीवन की देन है। मोटापा सभी रोगों की जड़ है। मोटापा बढ़ने से शरीर के अंदर हाई ब्लड प्रेशर ,हार्ट रोग ,डायबिटीज ,कमर दर्द, जोड़ों का दर्द आदि अनेक घातक रोग पैदा हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि योगिक क्रियाओं के द्वारा पेट के समस्त रोग ठीक किए जा सकते हैं। इस अवसर पर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने व अन्य कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को योग संस्थान की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका योग मंजरी भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर लगभग ६० लोगों ने योग शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से केंद्र संयोजक डॉ जीत सिंह तोमर, केंद्र प्रमुख यज्ञ दत्त आर्य, अरविंद मलिक, बबीता, ज्योति ,प्रीति, सुषमा त्यागी ,दीपा ,जेके मेनवाल डॉक्टर अमित कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

 

गर्मी से हाल बेहालMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  जून माह में लगातार गर्मी का असर बढता ही जा रहा है जून माह का पहला सप्ताह खत्म हो गया है और गर्मी लगातार बढने के कारण आम नागरिक बिलबिला उठे है। एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए नागरिकों को गर्मी के कारण बेहद परेशानी का सामना करना पड रहा है। दिन में ही नहीं, बल्कि रात के समय में भी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। रात का न्यूनतम तापमान २६.४ डिग्री रहा। जून माह में अब तक की यह सबसे गर्म रात रही। देहात क्षेत्र में बिजली कटों के कारण लोग बेहाल रहे।
दिन का अधिकतम तापमान ४१.१ डिग्री रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले ही पारा ४० डिग्री के नीचे चला गया था। लेकिन दोबारा तापमान चढ़ने के कारण गर्मी से लोग बेहाल रहे। हवा की रफ्तार कम रही, लेकिन उमस के कारण लोगों ने परेशानी झेली। गर्मी के कारण सुबह ११ बजे के बाद से ही सड़कों और बाजारों में चहल-पहल कम होनी शुरू हो गई थी। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को बादल छाए रहेंगे, बूंदाबांदी के भी आसार हैं। स्वामी कल्याण देव जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि गर्मी से बचाव के लिए बार-बार पानी पीते रहें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। किसी तरह की परेशानी होने पर नजदीक के डॉक्टर से संपर्क करें।

 

गंगा दशहरा मेला में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरूMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तीर्थनगरी शुकतीर्थ के प्रसिद्ध ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेला में हर-हर गंगे, जय गंगे मैया, जय बजरंग बली, शुकदेव मुनी के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। दूरदराज से श्रद्धालु कार व बसों में सवार होकर मेला में पहुंच रहे हैं। नगरी में सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान करने के बाद हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, मां पीतांबरा, श्री गंगा मंदिर आदि मंदिरों में पूजा-अर्चना कर श्रद्धा भाव से प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांग रहे हैं। मेला के बाजारों में सामान खरीदने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। सुरक्षा को देखते हुए मंदिरों के मुख्य द्वार व मेला में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। महिला स्नान घाट पर महिला पुलिस फोर्स लगाया गया है। घाट पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मचान बनाए गए हैं। एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह ने मेला की व्यवस्था का निरीक्षण किया। गंगा घाट पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर लगाया गया है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जीतेंद्र कुमार, अभियंता पवन गोयल, अवर अभियंता कौशल वीर, सुरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज राय व पुलिस चौकी प्रभारी ललित कुमार आदि लगे हुए हैं।

 

किसान गोष्ठी का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) यूनिट हेड सहायक गन्ना अधिकारी, बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड यूनिट भैसाना द्वारा गांव पलडी मे कृषक बुरान खान के घर पर किसान गोष्टी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के आदेशानुसार एवं जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर आर डी द्ववेदी जी के कुशल मार्गदर्शन में गांव पलडी मे कृषक बुरान खान के घर पर किसान गोष्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में किसान मौजूद थे, किसान गोष्टी में यूनिट बुढाना से यूनिट हेड जे बी तोमर, कैन हेड देवेंद्र सिंह मौजूद थे, यूनिट हेड जे बी तोमर ने किसानों को गन्ने के भुगतान व गन्ने के रोग और उनके नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। टॉप बोरर के लिए कृषक को नितंकनद डालने की विधि समझाते हुए यूनिट हेड जे बी तोमर जी सहायक गन्ना अधिकारी, विकास कुमार बालियान बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड यूनिट भैसाना।

 

पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) निरीक्षक संजय सिंह द्वारा आईटी एक्ट व पोस्को अधिनियम के मुकदमे में वांछित अभियुक्त गौरव पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सुल्तानपुर बस्तम थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उम्र २५ वर्ष को सहारनपुर बस अड्डा रुड़की रोड मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया ।

 

 प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  महिला पुलिस कर्मियों को खाली हाथ गुण्डो से निपटने के लिए ७ दिवसीय एडवांस कराटे प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है इस शिविर का उद्घाटन आर आई पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर मो० नदीम जी द्वारा किया गया इस शिविर मे महिला पुलिस कांस्टेबल को कराटे खेल में ४० वर्षों के अनुभवी विश्व प्रसिद्ध मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान वेदप्रकाश शर्मा जिला मुजफ्फरनगर के सभी थानों से मार्शल आर्ट सीखने आई महिला पुलिस कर्मियों को नाजुक अंगों पर सटीक प्रहार करके अपने से ४ गुना ताकतवर गुंडों पलभर में धूल चटाने वाली आधुनिक तकनीक से अवगत करायेगे। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रान्तिकारी शालू सैनी जी ने आज तीसरे दिन महिला पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया और बताया कि आज कल गुंडागर्दी छेड़छाड़ बलात्कार जैसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए मार्शल आर्ट कराटे सीखना बहुत जरूरी हो गया है और खासतौर पर आपके लिए क्योंकि आपको हर समय इन समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहना पड़ता है। आज समाज सेवा कार्यों मे बुलंदियों पर पहुंच चुकी क्रान्तिकारी बहन शालू सैनी महासचिव श्री राजू सैनी , मुख्य संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी श्री मनोज सैनी जी के नेतृत्व मे यह ७ दिवसीय मार्शल आर्ट कराटे शिविर का आयोजन किया गया है।

 

कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र अय्यूब निवासी खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को सहारनपुर बस अड्डा रुड़की रोड से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 बालिस्टर त्यागी द्वारा पोक्सो अधिनियम से में वांछित अभियुक्त आवाज पुत्र सहित निवासी ग्राम बसेड़ा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी ग्राम मुख्यालय थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर को मक्खीयाली मोड भोपा रोड से गिरफ्तार किया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त इंतजार पुत्र तराबुद्दीन निवासी कुटेसरा थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त धीर सिंह उर्फ धीरू पुत्र बलवन्त सिंह नि0 ग्राम टिटौडा थाना खतौली को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सन्दीप कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त शाङबाज पुत्र महबूब निवासी जौली थाना भोपा को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त यामीन पुत्र बादुल्ला निवासी उमरपुर थाना बुढाना को गिरफ्तार किया। वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त जय सिंह पुत्र झज्जू निवासी मौ0 काशीराम आवास कस्वा व थाना बुढाना मु0नगर को गिरफ्तार किया।इसके अलावा उ0नि0 श्री मोहन कुमार तैनाती अपराध शाखा मुजफ्फरनगर पुलिस बल थाना रतनपुरी द्वारावांछित अभियुक्त अंकित पुत्र रमेश निवासी ग्राम दुधली थाना रतनपुरीको गिरफ्तार किया।

 

शस्त्र सहित कई दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 केपी सिंह द्वारा अभियुक्त राशिद पुत्र सराफत निवासी मौ0 मुश्तर्क कस्बा व थाना मीरापुर मु0नगर को मय 01 देशी पिस्टल 12 बोर नाजायज के साथ भुम्मा बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया ।इसके अलावा थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 नेमपाल सिंह द्वारा अभियुक्त गुलसनव्वर पुत्र मौसम अली निवासी दौलतपुर थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगरको मय 01 मसकट व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के स्वामी औमानन्द गर्ल्स कॉलेज के पास दौलतपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 सतवीर सिंह द्वारा अभियुक्त आबिद पुत्र नफैदीन निवासी ग्राम माड़ी थाना तितावी जिला मु0नगर को चौकी हरसौली खतोला मोड़ से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किए गए।

 

गंगा दशहरा पर बहुत महत्वः ओमानंद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित श्रीशुकदेव आश्रम में गंगा दशहरा मेला में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि गंगा हमारी भारतीय जीवन और संस्कृति की अमृत धारा तथा जीवन का प्राण है। गंगा जन-जन के कल्याण के लिए बहती है। गंगा से जीवन और मृत्यु का नाता है। गंगा की अविरलता स्वच्छता और पवित्रता ही मानव के मन में पवित्र भाव का संचार कराती है। गंगा दशहरा के दिन स्नान करने से मनुष्यों के सभी पाप-ताप नष्ट हो जाते हैं। दशहरा के स्नान से कायिक, वाचिक और मानसिक दश पापों का नाश तथा मन में पवित्रता का संचार होता है। गंगा स्नान व दान सेवा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। गंगा दशहरा पर स्नान, दान, जप, तप व व्रत आदि का बहुत महत्व बताया जाता है। गंगा दशहरा के दिन स्नान करके शिवलिंग का गंध, पुष्प, धूप, दीप, शहद और फल इत्यादि से पूजन करना चाहिए तथा जरूरतमंदों को दान कर पुण्य कमाना चाहिए। इस दौरान कथा व्यास सुमन कृष्ण शास्त्री, कथा व्यास अचल कृष्ण शास्त्री, ठाकुर प्रसाद व शैलेश आदि मौजूद रहे।

 

दुकान में हुई चोरी
मीरापुर।(Muzaffarnagar News)  बीती देर रात अज्ञात चोरो ने परचून की दुकान मे हाथ साफ कर दिया। दुकान स्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच पडताल शुरू की। सूत्रो के अनुसार कुछ अज्ञात चोरां ने गांव संभलहेडा स्थित परचून की दुकान की दुकान में चोरी कर ली। रोजाना की भांति आज सुबह जब दुकान स्वामी सुनील अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। इस दौरान कुछ अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर नुकसान सम्बन्धी तहरीर लेते हुए मामले की जांच पडताल शुरू की।

 

मिल में लगी आग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  अज्ञात कारणो के चलते भोपा रोड स्थित सिद्धबली पेपर मिल में आग लग गई। इस हादसे से मिलकर्मियो मे अफरा-तफरी मच गई। मिल प्रशासन के अधिकारियो ने मिल मालिको को हादसे से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही मिल स्वामी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। वहीं दूसरी और फायर बिग्रेड की टीम भी हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बडा नुकसान नही हुआ।

 

महासंघ ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  अखिल भारतीय कश्यप महासंघ के संस्थापक भगवत सिंह कश्यप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें अवगत कराया कि कश्यप समाज की 17 उप जाति पूरे प्रदेश मे निवास करती हैं। जिसमें 40 वर्षो से किसी भी राजनीतिक दल ने समाज के उत्थान व विकास के बारे मे गंभीरता से ध्यान नही दिया है। ज्ञापन मे 17 उपजाति के आरक्षण व प्रदेश मे एस.सी. मे शामिल करने के लिए विधान सभा मे यह मुददा उठाने की मांग की है। इस दौरान अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप,, विजय कश्यप किशन लाल कश्यप, नरेन्द्र कश्यप, नरेश कश्यप एड., सुरेन्द्र कश्यप, राजबीन कश्यप, चन्द्रभान कश्यप, घसीटू कश्यप, नितिन दुर्गेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

गंगनहर में डूबा
खतौली। (Muzaffarnagar News) गंगनहर मे नहा रहे युवक की नहाते वक्त गंगनहर मे डूब गया। इस हादसे से गंगनहर मे नहा रहे कुछ अन्य युवकों तथा गंगनहर मे अपने पशुओ को नहला रहे ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं दूसरी और पुलिस को भी हादसे से अवगत कराया गया। गंग नहर मे युवक के डूबने की सूचना से पुलिस मे हडकम्प मच गया। गोताखोर टीम ने नहर मे डूबे व्यक्ति को तलाशने का काफी प्रयास किया। बताया जाता है कि काफी मशक्कत कर नहर मे डूबे व्यक्ति को किसी प्रकार बाहर निकाला तथा उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया। बताया जाता है कि उपचार से पूर्व ही उक्त युवक ने रास्ते मे ही दम तोड दिया। युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। वहीं दूसरी और परिजनो के कहने पर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।

समाचार (Muzaffarnagar News)

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20436 posts and counting. See all posts by News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =