News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नगर में निकाली गई तिरंगा यात्राMuzaffarnagar News
नागरिकों ने गर्म जोशी के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली गई तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया अभिनंदन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) आजादी के अमृत महोत्सव के चलते जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर घर-घर तिरंगा ,हर घर तिरंगा अभियान भारत भर के साथ ही प्रदेश में के विभिन्न शहरों में चलाया जा रहा है तो वहीं प्रदेश भर में आज तिरंगा यात्रा का भी आगाज किया जा चुका है। मुजफ्फरनगर की अगर हम बात करें तो यहां मुजफ्फरनगर के राजकीय मैदान में उत्तर प्रदेश के २ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं केपी मलिक द्वारा तिरंगा यात्रा का जहां हरी झंडी दिखाकर आगाज किया गया है। तो वही मोटरसाइकिल पर सवार दोनों मंत्रियों ने भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों से भी अधिक कार्यकर्ता एंव पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए नगर के विभिन्न मार्गो, चौक ,चौराहों से निकलकर उनका उत्साह वर्धन किया। यह तिरंगा यात्रा नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से निकाली गई जिनमें महावीर चौक ,मीनाक्षी चौक, शिव चौक , भगत सिंह रोड, मोती महल ,अहलिया बाई चौक, कच्ची सड़क, गांधी कॉलोनी, नई मंडी, सदर बाजार, झांसी की रानी चोक, प्रकाश चौक, आदि विभिन्न चौक चौराहों और मार्गों से निकलते हुए वापस राजकीय मैदान में ही इस तिरंगा यात्रा का समापन हुआ है।

 

पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एसएसपी के निर्देशन में जनपद में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शांतिरों/वांछितों को पकडने का अभियान के साथ अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के भी गिरफ्तार किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी बहलना उप निरीक्षक मोहित चौधरी द्वारा वारंटी अभियुक्त गुलफाम पुत्र यासीन उर्फ यामीन निवासी खेड़ा पट्टी सूजडू थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तिरंगा भेंटकर किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा, इकाई अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान हेतु एस एस पी विनीत जायसवाल को तिरंगा भेंट किया गया,एवं गांधी कॉलोनी में हुई डकैती ४८ घंटे में खोलने पर उनको बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जागरूक
सिसौली।  (Muzaffarnagar  News) महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों, कॉलेजों/ कोचिंग सेन्टरों गांवों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों के आस-पास मिशन शक्ति फेज-४ अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है।
अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/ हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।

 

चौराहों व बैंकों के आसपास चला चैकिंग अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बैंक, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि वित्तीय संस्थाओं पर सुरक्षा की दृष्टि से चलाया गया चेकिंग अभियान। वहीं शाहपुर में बैंकों के अलावा चौराहों पर भी पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया। जिससे वाहन स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद में विशेष चौकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों द्वारा मय पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र के बैंक, ए०टी०एम, पेट्रोल पम्प, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं वित्तीय संस्थानों एवं लेन देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की गई । जनपदीय पुलिस द्वारा सभी बैंको, पेट्रोल पम्प पर जाकर सी.सी.टी.वी कैमरे, अलार्म आदि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक किया गया साथ ही सभी प्रबन्धकों से कुशलता जानी गई । बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी । बैंक डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु निर्देश दिये गये । इसके साथ समस्त थानाध्चौकी प्रभारीयों द्वारा मय पुलिस बल स्थान बदल बदल कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की भी चेकिंग की गयी। वहीं विभिन्न चौराहों पर भी पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिससे वाहन स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा।

 

विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र में संचालित २३६ आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया अदा नहीं हो रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर इस मामले में ज्ञापन सौंपा। कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बंदी का संकट खड़ा हो गया। डीएम कार्यालय पहुंची कार्यकत्रियों ने कहा कि २०२१-२२ वित्तीय वर्ष के दौरान शहरी क्षेत्र में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के भवनों का किराया शासन से नहीं आया है। उन्होंने बताया कि किराया भवन मालिक के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। शहरी क्षेत्र के २३६ आंगनवाड़ी केंद्रों का २० माह से किराया न आने के कारण भवन मालिक उन्हें खाली करने को कह रहे हैं। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर इस संबंध में ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि सभी भवन मालिक केंद्र को खाली करने का दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने पूछा कि ऐसी स्थिति में वह क्या करें। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने इस मामले में जिला प्रशासन से मार्ग दर्शन मांगा है। अलका चौधरी, उपासना, बबली रानी, शबनम, अनीता, बबीता, ममता, रिहाना, सोनू, सुमन आदि शामिल रहीं।

 

ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया
शुकतीर्थ।(Muzaffarnagar  News) तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के विभिन्न आश्रमों के पीठाधीश्वरों व संतों को ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल ने राष्ट्रीय ध्वज को श्री शुकदेवआश्रम, हनुमद्धाम, माँ पूर्णागिरि आश्रम, दंडी आश्रम, सत गुरु समनदासआश्रम, शिवधाम, महादेव आश्रम, श्री रामानुजकोट तिलकधारी आश्रम, संत रविदासआश्रम, अनसुईया धाम , श्रीरामआश्रम, स्वामी बेददास जी(दादू आश्रम), महंत कृपाल दास जी आश्रम (खिचड़ीवाले), कृष्ण धाम, महाशक्ति पीठ आश्रम (माता राज नन्देश्वरी), प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज सेन्टर आदि में तिरंगा ध्वज का वितरण किया, इस कार्यक्रम में भा. ज.पा.के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मलित रहे।

 

जानसठ में निकली तिरंगा यात्रा
जानसठ  (Muzaffarnagar  News) भाजपा युवा मोर्चा ने तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा में क्षेत्रीय विधायक विक्रम सैनी, नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना मुख्य रूप से शामिल रहे। तिरंगा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई।
बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव ७५ वर्ष के उपलक्ष में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाइकों पर तिरंगा झंडा लगाकर बाइक रैली नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। तिरंगा यात्रा में क्षेत्रीय विधायक विक्रम सैनी एवं नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना मुख्य रूप से शामिल रहे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विकास राजपूत, अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गौरव बाल्मीकि, सभासद विशाल सैनी, अंकुश दीक्षित, अंकुर पाल, रजनीश सैनी, अमित सैनी, ऋतुराज, सतीश, लाला मनीष ऐरन, समीर जैदी, राहुल कंसल, मिथुन, सत्येंद्र आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

किडजी न्यू मंडी स्कूल में बनाया गया रक्षाबंधन पर्व
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालय में बच्चों द्वारा राखी मेकिंग कंपटीशन किया गया। जिसमें बच्चों ने अति आकर्षक राखियां बनाई। इसका उद्देश्य बच्चों कि क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना रहा । तथा विद्यालय के सभी बच्चों द्वारा रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ बनाया गया। विद्यालय में सभी बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तथा भाइयों द्वारा आकर्षक उपहार पाकर बहने बहुत खुश हुई । इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर चारु भारद्वाज ने बच्चों को रक्षाबंधन की बधाई दी तथा उन्हें बताया की रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं व उनकी लंबी उमर की कामना करती है। और भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं तथा हमेशा उनकी रक्षा करने वादा करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की को कोऑर्डिनेटर साक्षी बक्शी ने बच्चों को समझाया की रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का पर्व है। इस दिन को सभी लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। तथा इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं अरुणा, दीक्षा, श्वेता, ऐश्वर्या, उन्नति, दिव्या, सिमरन व तान्या ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु और पूर्ण योगदान दिया।

 

मैडल देकर किया गया सम्मानितMuzaffarnagar News
शाहपुर। (Muzaffarnagar  News) आजादी के अमृत महोत्सव पर शाहपुर कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की इंटर व हाईस्कूल की मेधावी छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल में पौधारोपण भी किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। शाहपुर कन्या इंटर कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव पर आदर्श महिला मर्केंटाइल को – आप बैंक लि, के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथि आदर्शमहिला मर्केंटाइल बैंक के निदेशक डॉ, केसी गोयल द्वारा किया गया। इस मौके पर डा, केसी गोयल ने कहा कि स्कूल के बच्चों द्वारा किये गए कार्यक्रमो से वे बहुत ही प्रभावित हुए है। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति से साफ पता चलता है कि बच्चों में प्रतिभा का अभाव नही है अपितु अपार प्रतिभा छिपी हुई है। जिन्हें सिर्फ तराशे जाने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों को आश्वश्त किया कि वे इंटर व हाईस्कूल में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले को नकद धनराशि व पुरुस्कार से प्रत्येक वर्ष सम्मानित करने का काम करेंगे साथ ही बच्चों को आश्वासन दिया कि जो बच्चे बैंकिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते है वे उन्हें निशुल्क कोचिंग देंगे तथा जॉब दिलाने में भी सहयोग करेंगे। स्कूल के अध्यक्ष अजय भार्गव ने भी बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंशा करते हुए बधाई दी। एडवोकेट रोहताश कर्णवाल ने मेधावी छात्राओं व राखी, मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी। तथा आजादी की महत्ता विस्तार से समझाई। आजादी के अमृत महोत्सव पर स्कूल में मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण भी किया गया। वर्ष २०२२ में स्कूल की इंटर व हाईस्कूल की कक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने देशप्रेम से ओत प्रोत कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर वाही वाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन शिवानी अरोरा व रिंकी मेडम द्वारा किया गया। स्कूल प्रबन्धक अरविंद गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का आभार व्यक्त किया व स्कूल की छात्राओं को ओर मेहनत से अपना लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

नीमा से जुड़े चिकित्सकों को किया गया सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) चिकित्सकों की प्रतिष्ठित संस्था नीमा की एक सामान्य सेमिनार का आयोजन न्यूरो सिटी हॉस्पिटल द्वारा लिंक रोड स्थित दावत रेस्टोरेंट पार्टी हाल में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. अशोक शर्मा व संचालन डॉक्टर मुश्ताक हुसैन ने किया । इस अवसर पर न्यूरोसिटी हॉस्पिटल की तरफ से नीमा से जुड़े सभी वरिष्ठ चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार की मुख्य वक्ता बाल रोग विशेषज्ञ डा. निधि मलिक ने बताया कि इस मौसम में छोटे बच्चों को वायरल फीवर,सर्दी, खांसी, जुकाम होना आम बात है, इसलिए अपने छोटे बच्चों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही आने वाले बरसात के मौसम से पहले ही सभी तरह के टीके अवश्य लगवा लें। टीकाकरण होने से बच्चे कम बीमार पडते हैं। उन्होंने बताया कि न्यूरोसिटी हास्पिटल में बच्चों की बीमारियों की देखभाल के लिए कई तरह की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। सेमिनार में न्यूरो सर्जन डा. अश्वमेघ सिंह बालियान ने विभिन्न प्रकार की न्यूरो सर्जरी व आपरेशन को लेकर चर्चा की और चिकित्सकों के विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
डॉ.अंकित चौधरी फिजियोथैरेपिस्ट न्यूरोसिटी ने शरीर में होने वाले दर्द को लेकर जानकारी डाक्टरो को दी ओर बताया कि फिजियोथेरपी से शरीर में होने वाले बड़े से बड़े दर्द को थेरेपी से भी ठीक किया जा सकता है ।
इस अवसर पर न्यूरो सर्जन डा. अश्वमेघ सिंह बालियान व बाल रोग विशेषज्ञ डा. निधि मलिक ने न्यूरोसिटी हास्पिटल की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सभी वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए सेमिनार में शामिल होने पर आभार भी जताया। डा. अश्वमेघ सिंह बालियान ने कहा कि नीमा एसोसिएशन से जुड़े सभी वरिष्ठ चिकित्सको को कोविड के दौरान लोगों की सेवा करने के लिए आज सम्मानित किया गया। सेमिनार में डा. अशोक शर्मा, डा. अनिल कुमार, डा. मुश्ताक हुसैन, डा.महेंद्र कुमार, डा. अब्दुल खालिद, डा. वी.डी. भारद्वाज, डा. अनुज पटपटिया, डा. कुलदीप कुमार, डा. विजय कुमार, डा अरूणा गर्ग, डा. रिया सिंगल, डा. दीपक,डॉ अमित, डॉ अरविंद भारद्वाज,डॉ अशोक कुमार ,डॉक्टर अश्वनी अग्रवाल, डॉ गुलजार मलिक ,डॉक्टर के एम कुशल, डॉ कपिल भारद्वाज, डॉक्टर मनिंदर कुमार,डॉक्टर मोहम्मद मियां ,डॉक्टर नरेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर सुभाष चौहान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

आर्यन इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन
जानसठ ।(Muzaffarnagar  News) आर्यन इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में रक्षा बन्धन के पेपर को लेकर राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कस्बे के गढ़ी रोड पर स्थित आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन को लेकर राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान अरावली हाउस के समृद्धि, द्वितीय स्थान, शिवालिक हाउस के राशि धीमान, तृतीय स्थान निलगिरी हाउस के सार्थक ने प्राप्त किया। द्वितीय वर्ग में प्रथम स्थान शिवालिक हाउस के अनिकेत धीमान, द्वितीय स्थान पुलकित, नीलगिरी हाउस से तथा तृतीय स्थान वर्णित ने जो उदय गिरी हाउस से है, प्राप्त किया । शिवालिक हाउस तृतीय वर्ग में प्रथम स्थान अनुष्का चौहान द्वितीय स्थान उबैद शिवालिक हाउस से, कृतीय स्थान शिवांश उदयगिरी हाउस से तथा श्रुति, अरावली हाउस से प्राप्त किया। वर्ष वर्ग में प्रथम स्थान सारा अरावली चतुर्थ हाउस से. द्वितीय स्थाने रौफ नीलगिरी हाउस, देवनिधि, अरावली हाउस से तथा तृतीय स्थान कनिष्का व आदि ति अरावली से इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक श्रीमती सुशोभिता ने बच्चों को इस पर्व के महत्व को बताया तथा प्रधानाचार्य श्री मनोज चौहान ने छात्र। छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया । ।

 

हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा वितरण किये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) आजादी के अमृत महोत्सव एवम हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज सभी फील्ड स्टाफ द्वारा गांवदृगांव जाकर तिरंगा वितरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव एवम हर घर तिरंगा अभियान के तहत ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मंसूरपुर श्री बृजेश कुमार राय के द्वारा सभी फील्ड स्टाफ के साथ गांव गांव जाकर तिरंगा वितरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम शोहजनी तगा , पुर हिन्दू बालियान में किसानों को 13 से 15 अगस्त तक पूरे सम्मान के साथ तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया गया।उपस्थित किसानों को शेयर प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

 

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत निबन्ध प्रतियोगिता’’Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के मानविकी विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एक ‘‘निबन्ध प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया जिसका विषय ’’भारत की स्वतंत्रता में महिलाओं की भूमिका’’ रहा। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र/छात्राओं ने निबन्ध के माध्यम से अपने विचार रखकर विभिन्न पुरूस्कार प्राप्त किये। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, मानविकी संकाय की विभागध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल, डा0 सौरभ जैन, डा0 रवि अग्रवाल, श्रीमति मानसी अरोरा, विरेन्द्र कुमार द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता में तान्या शर्मा, कुलसुम, रितिका, शिवानी, ईशा, ईलमा, मरियम, नाजमा, तान्या, राधिका, श्रेय, सिद्धार्थ जैन, ईशान त्यागी, अलीना, हिना मिर्जा, कशिश, स्वाति, पालीवाल एवं सलोनी आदि ने प्रतिभाग किया।
निर्णायक की भूमिका में डा0 सौरभ जैन, श्रीमति एकता मित्तल, मानसी अरोरा रहे व प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का संचालन सोनम चौहान ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कसक बी0एस0सी0 ;च्ब्डद्ध, द्वितीय स्थान तान्या (बी0ए0) एवं तृतीय स्थान स्वाति पालीवाल बी0एस0सी0 ;च्ब्डद्ध ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरूस्कार कुलसुम बी0एस0सी0(गृहविज्ञान), नमरा (बी0ए0), ईशा (बी0ए0) की सौम्या को दिया गया।
तत्पश्चात विभागाध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल ने इस निबन्ध प्रतियोगिता में बताते हुए कहा कि बहुत आवश्यक है कि छात्र/छात्राओं को उन वीरांगणों के बारे में बताना जिन्होनें देश की आजादी में अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया। क्योंकि देश की आजादी की बात करते हुए महिलाओं के योगदान को उतना महत्व नही दिया जाता हैं। जबकि उनका योगदान भी हमारे देश की स्वतंत्रता में पुरूषों जितना ही है।
सर्वप्रथम प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस वर्ष हम स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। जो हमारे व हमारे देश के लिए गर्व का विषय है इस स्वतंत्रता को प्राप्त करने में अनगिनत वीरों व विरांगणाओं ने अपने प्राणों की आहूति दी हैं। इस निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र/छात्राओं को अपने देश की आजादी में वीर व महान महिलाओं के योगदान के प्रति जागरूक करना हैं।
कार्यक्रम व प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के सभी शिक्षकगणों व छात्र/छात्राओं का सहयोग रहा। प्रेस प्रवक्ता

 

एसएसपी के नाम सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) श्रीकांत प्रकरण में एसएसपी कार्यालय पहुंचे त्यागी समाज के लोगो ने एसएसपी विनित जायसवाल को सम्बोधित पत्र में इस सम्बन्ध मे अवगत कराते हुए सपा प्रवक्ता एवं एमएलसी सुनील सिंह यादव साजन पर त्यागी समाज के प्रति टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम कर कार्यवाही की मांग की गई।
अधिवक्ता संजीव कुमार त्यागी ने कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एससपी विनित जायसवाल को सम्बोधित शिकायती पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि प्राथी अमन पसन्द व्यक्ति है पेशे से अधिवक्ता है और सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित है। पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि एक समाचार चैनल मे सपा के प्रवक्ता एम.एल.सी. सुनील सिंह यादव साजन ने एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा मे एक नही ऐसी त्यागियों की जमात भरी पडी है जो महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हैं। प्रार्थना पत्र मे मांग की गई कि इस प्रकार की टिप्पणी से समाज की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचायी गयी है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से उक्त मामले मे आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20246 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =