Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: लघु उद्योग भारती का कार्यक्रम आयोजित

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि लघु उद्योग भारती लक्ष्मीनगर द्वारा आज आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू जी सपत्नीक उपस्थित रहे।

उन्होने कार्यक्रम मे अपने सम्बोधन मे कहा कि आज लघु उद्योग भारती की जरूरत क्यों है। इस सम्बन्ध मे उन्होने उपस्थित श्रोताओं को बताया कि आप सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढावा इसलिए दिया जारहा है जिससे लोग काम देने वाले बने काम ढूंढने वाले नही। इससे देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ होगी

बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा साथ ही सरकार द्वारा बेरोजगारो को रोजगार दिए जाने के कवाये को भी पूरा करेगी। कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ के विभाग कार्यवाह प्रमोद जी उपस्थित रहे तथा जिला व्यवस्था प्रमुख कुलदीप जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा कुश पुरी,नगरपालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जैन गर्ग डुपलैक्स ने की। कार्यक्रम में नरेन्द्र गोयल दुर्गा इस्पात,अंकित संगल रामा इलैक्ट्राड, आशुतोष कुच्छल बाबा बार एण्ड एंगिल, हर्षवर्द्धन गुप्ता,देवराज, अनुपम गुप्ता सम्भाग प्रभारी लघु उद्योग भारती का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम मे शामली के जिलाध्यक्ष अंकित संगल भी उपस्थित रहे। इन सभी के सहयोग से कार्यक्रम मे देशभक्ति से परिपूर्ण गायन व जैन कन्या इण्टर कॉलेज की छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा मनमोहक नृत्य नाटिकाए प्रस्तुत की। कार्यक्रम मे मुजफ्फरनगर के बडे उद्योगपति राकेश बिन्दल बिन्दल डुपलैक्स, रघुराज गर्ग सिद्धबली पेपर मिल, संजीव जैन,सिल्वर टन पल्प एण्ड पेपर्स, अंकुर गर्ग,दीपक सिरेमिक्स, दिनेश जी मैग्मा इन्डस्ट्री व कई अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

देशभक्तों को श्रद्धाजंलि15 News 6 |
मुजफ्फरनगर। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा,मुजफ्फरनगर के प्रधान आनन्द पाल सिह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि वैदिक संस्कार चेतना केन्द्र सरकूलर रोड सन्तोष विहार में आर्यजनो ने काकोरी काण्ड के देशभक्तों पं.राम प्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्लाह खां,ठा.रोशन सिह,राजेन्द्र लाहिडी को यज्ञ मे आहुति देकर श्रृद्धांजलि अर्पित की।

आचार्य गुरूदत्त आर्य ने कहा कि राष्ट्रधर्म सबसे बडा धर्म है। जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढकर है,जिस मातृभूमि में हम पैदा हुए और उसके अन्न-जल व वनस्पिति से पालन पोषण हुआ उसकी सेवा व रक्षा हम सभी को करनी चाहिए। यह हम सभी का दायित्व है। बलिदान दिवस पर वैदिक विद्वान शैलेष मुनि वानप्रस्थी आर्य वानप्रस्थ आश्रम हरिद्वार को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आचार्य गुरूदत्त आर्य ने शाल ओढाकर अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर वानप्रस्थी जी ने कहा कि माता-पिता का कर्तव्य है कि बचपन से ही बच्चो व युवाओ को देशप्रेम,संस्कार,संस्कृति, धर्म,सदाचार,यज्ञ, योग की शिक्षा अपने पवित्र आचरण से देना चाहिए। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान आनन्दपाल सिहंह आय्र एवं वरिष्ठ उपप्रधान गजेन्द्र आर्य ने कहा कि देशभक्तो ने सदा अन्याय, अत्याचार ओर अंग्रेजो की दास्ता से छुडाने के लिए बलिदान दिए।

आचार्य गुरूदत्त आर्य ने कहा कि पं.रामप्रसाद बिस्मिल का जीवन आर्य समाज के सत्संग और महर्षि दयानन्द का सत्यार्थ प्रकाश पढकर बदल गया। इस दौरान आर.पी.शर्मा,मंगत सिह आर्य, राजेन्द्र प्रसाद, सुधीर कुमार आर्य, पुष्पेन्द्र आर्य, राजबीर सिह आर्य, जनेश्वर प्रसाद आर्य, विजय कुमार कुश, पूर्व प्रवक्ता गजेन्द्र पाल, सोमपाल आदि मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − five =