समाचार (Muzaffarnagar News)
किसानों का प्रतिनिधिमंडल नगर मजिस्ट्रेट से मिलाः खराब फसलों के बारे में कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) काली नदी का जल स्तर बढने से सब्जी की फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आज इस सम्बन्ध में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में एक मंडल नगर मजिस्ट्रेट से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर पीडित किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। नगर मजिस्ट्रेट ने भरोसा दिलाया कि सोमवार या मंगलवार को वे मौके पर जाकर फसलों को हुए नुकसान का मुआयना करेंगे। उन्होंने जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की आश्वासन भी दिया।
ज्ञातव्य है कि गत दिवस प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से मिलकर पीडित किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद मनीष चौधरी किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और काली नदी का जल स्तर बढने के कारण बर्बाद हुई किसानों की सब्जी की फसल का जायजा लिया था। मनीष चौधरी ने पीडित किसानों को भरोसा दिलाया था कि वे जिला प्रशासन से मिलकर उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलायेंग। आज इसी कडी में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी सैंकडों पीडित किसानों के साथ कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि शहर से सटी काली नदी के पास धोबी घाट के बराबर से खांजहापुर जाने हेतु कच्चा रास्ता है, जो कि कई वर्षों से कच्चा ही चला आ रहा है। उस रास्ते पर छोटे-छोटे सैंकडों गरीब किसानों की हजारों बीघा जमीन है। जिस पर खडी सब्जी की फसल जलभराव के कारण गलकर खराब हो गई है। जिस कारण गरीब किसानों के सामने दो वक्त की रोटी के भी लाले पड गये हैं। यह किसान सब्जी की फसल उगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। अपने खेतों पर जाने के लिये जिस रास्ते से इन किसानों का आवागमन है, वह कच्चा है, जो जलभराव के कारण आवागमन के लायक नहीं रहा। इसके चलते वह खेतों पर नहीं जा पाते, अगर यह मार्ग पक्का ह ो जाये तो समय रहते किसान भाई अपने खेतों में जाकर भरा पानी निकाल सकते हैं। मनीष चौधरी ने इस रास्ते को पक्का बनवाने तथा सब्जी की फसल बर्बाद होने से आर्थिक तंगी झेल रहे किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने मनीष चौधरी और उनकी समाजसेवी टीम तथा किसानों को भरोसा दिलाया कि वे सोमवार या मंगलवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे और पीडित किसानों को मुआवजा जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा बबलू, अजय, हंसराज कश्यप, प्रवेश, नवीन कश्यप, मौ. फैजान, राकेश, आशीष, संजीव आदि समेत सैंकडों किसान मौजूद थे।
लीला को सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के तत्वाधान में हो रहे श्रीरामलीला मंचन में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल और साथ में तुषार कांत संगठन मंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सचिन जोहरी, शशांक भारती, ठाकुर प्रदीप सिंह व ठाकुर सचिन सिंह ने श्री गणेश वंदना कर प्रभु श्री राम की रामायण जी की आरती की ओर श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर श्री रामलीला मंचन में दशरथ कैकई संवाद का बहुत सुंदर अभिनय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। श्री राम वनवास की लीला भी प्रस्तुत की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी रामपुरी मुजफ्फरनगर के साथ मनोज लेमन विजय जोशी दिवाकर त्यागी प्रमोद पाल देव शरण शास्त्री देवदत्त शर्मा, वैभव शर्मा, डॉ एसके गौतम, आदित्य धीमान, चांदूर, रवि शर्मा, विकास, ज्ञान, सक्षम त्यागी, सचिन धीमान, हर्षित चौरसिया, उधम सिंह, सत्संग त्यागी, शौर्य सिंह, अक्षित सिंह, वासु पांचाल, राहुल पांचाल, संदीप व राकेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
साईकिल रैली का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुगंध शर्मा तथा एडम आफिसर कर्नल बकुल गोसाई के कुशल निर्देशन में पुनीत सागर अभियान २०२२ के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी प्रभारी थर्ड ऑफिसर वाजिद अली ने पुनीत सागर अभियान के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
रैली को रवाना करने से पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने जल स्रोतों को प्रदूषण से मुक्त करने तथा जल संरक्षण के लिए सभी छात्र छात्राओं का आह्वान किया। यह जागरूकता रैली विद्यालय से प्रारंभ हुई। हम सब ने यह ठाना है जल को स्वच्छ बनाना है … आदि नारों के साथ नई मंडी क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए यह साइकिल रैली वापस विद्यालय पहुंची।
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करते दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो पर शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं आज थाना फुगाना पुलिस द्वारा ०३ अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से लगभग ०३ लाख रुपये कीमत की ४४६४० नशीली गोलियां, ८२७६ कैप्सूल व ३१६ इंजेक्शन व ०१ मोटरसाइकिल बरामद की।
अवैध मादक तस्करों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना शरदचंद्र शर्मा व प्र.नि. सुदेश कुमार थाना फुगाना के कुशल नेतृत्व में रात्रि को पाना फुगाना पुलिस द्वारा ०३ पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को फौजी मेडिकल स्टोर ग्राम खरड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे में लगभग ०३ लाख रुपये कीमत की ४४८४० नशीली गोलिया ८२७६ कैप्सूल व ३१६ इंजेक्शन व ०१ मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि अभि. मोहन बाहर मे अवैध मादक पदार्थ मंगवाकर आसपास बिक्री करना था तथा अभियुक्त उवैश व अर्पित मलिक अपने अपने मेडिकल स्टोर पर बिना बिल व डॉक्टर के पर्चे के बिना ही अधिक दामों में बेच कर अवैध नाभ अर्जित करते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त उवैश पुत्र अन्सार निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी भारत मैडिकल एजेन्सी निकट तहसील कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर, मोहन पुत्र कुंवरसेन निवासी गली न० ७ रामनीला टीला थाना कोतवाली नगर जनपद मु.नगर, अर्पित मलिक पुत्र स्व. विजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खरड थाना फुगाना मुजफ्फरनगर है। गिरफ्तार करने वाली में प्र०नि० सुदेश कुमार, व०उ०नि० जितेन्द्र सिहं, उप नि० विजेन्द्र सिंह, है०का० ज्ञानवीर सिंह, का० लोकेन्द्र, का० ललित भाटी, का० मोहन सिंह थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।
करंट की चपेट में आकर मौत
ककरौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)विद्युत करंट की चपेट मे आकर एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे से मृतक के परिजनो मे कोहराम मच गया। सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कम्हेडा निवासी शाहनजर पुत्र गययूर की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। हादसे पर पडौसियो सहित दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। युवक की मौत से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।
वारंटी चरथावल पुलिस ने पकड़ा
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते जनपद पुलिस लगातार शातिरों/वांछितों को पकडने का काम कर रही है इसी के साथ-साथ जनपद में जहां चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जीरो ड्रग्स अभियान को लेकर भी कार्यवाही जारी है। चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा की वारंटियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी। मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने गोकशी में चल रहे वारण्टी को किया गिरफ्तार। चरथवाल पुलिस ने वारंटी पप्पू उर्फ इम्तियाज पुत्र जमील कुल्हेड़ी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
वांरटी को तितावी पुलिस ने दबोचा
तितावी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियो के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान मे थाना तितावी पुलिस द्वारा चार वारंटो में वांछित चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का न शहनवाज उर्फ सोनू पुत्र हैदर अब्बास निवासी बघरा थाना तितावी मु०नगर है। जिसे गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० ओमेंद्र सिंह, हेड का० जय भगवान शामिल रहे।
ग्रीनलेंड स्कूल में योग का दिया प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ग्रीनलैंड मॉडर्न हाई स्कूल शामली रोड मुजफ्फरनगर में विशेष योग कक्षा का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक गोल्ड मेडलिस्ट योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने विद्यार्थियों को योग आसन, प्राणायाम और ध्यान कराया। इस अवसर पर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक विद्यालयों में योग की शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है। यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । उन्होंने बताया कि योग एक ऐसी विधा है जिससे बच्चों का शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। माननीय मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों के स्तर में निश्चित रूप से सुधार होगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुदेश रानी ने बताया कि हमारे विद्यालय में पिछले २५ वर्षों से लगातार बच्चों को योग की शिक्षा दी जाती रही है जिसका परिणाम यह है कि उक्त विद्यालय के बच्चे योगासन प्रतियोगिता मे पिछले ६ वर्षों से लगातार जिले में अपना दबदबा बनाए हुए हैं और विद्यालय के अनेक छात्र और छात्राएं प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विजई होकर लौटे हैं। योग ट्रेनर अंकुर मान ने बताया हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के बेसिक विद्यालयों में योग की शिक्षा को अनिवार्य करने का निर्णय बहुत ही सराहनीय है। योग की शिक्षा से बालकों का सर्वांगीण विकास होगा। बच्चों के अंदर सद्गुण ,सहनशीलता, दया, करुणा, ईमानदारी ,सत्य बोलना, पवित्रता,अपने गुरुजनों का और अपने माता पिता का सम्मान करना ,देश भक्ति आदि गुणों का विकास होगा । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
चेकअप शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर विशाल व इनरव्हील क्लब विशाल ने टाटा 1एमजी के सहयोग से ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में कॉलेज की छात्राओं का हिमोग्लोबिन चेक अप कैंप का आयोजन किया ।
क्लब अध्यक्ष रो पवन कुमार गोयल, सचिव रो मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष रो नवीन सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । अध्यक्ष इन नीना गोयल, अनुपमा सिंघल और रीनू गर्ग ने छात्राओ का ब्लड टेस्टिंग में सहयोग किया।
शिविर चेयरमैन रो राजीव मेहता रचना मेहता व आशा जैन ने बताया की इस जांच शिविर में १०५ छात्राओ व स्टाफ का हिमोग्लोबिन एच बी टाटा १एमजी के द्वारा चेक किया गया। डा० डिंपल चौधरी, चिकित्सक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालाय, नई मंडी ने सभी बच्चो को आयरन की कमी के बारे में विस्तार से बताया की हमे आयरन की कमी की पूर्ति केसे की जाए । आयरनयुक्त भरपूर डाइट लेनी चाहिए जिससे आगे चलकर वैवाहिक जीवन में इसका फायदा मिल सके। क्लब अध्यक्ष रो पवन कुमार गोयल ने बताया की जिन बच्चो में एच बी कम पाया जाएगा उन बच्चो को रिपोर्ट आने के बाद आयरन की गोली रोटरी क्लब विशाल द्वार निशुल्क वितरित की जाएगी तथा भविष्य में इक निशुल्क आंखो का जांच शिविर भी इस कॉलेज में लगाया जाएगा । जांच शिविर में टाटा १एमजी से श्री नितिन गोयल व दीपक कुमार ने ब्लड लेकर टेस्टिंग की। इस अवसर पर रो मनोज गर्ग, नवीन सिंघल, राजीव मेहता, कमल गोयल, देवेंद्र सिंघल, शशि कांत मित्तल व कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती डा० संगीता चौधरी, डा० योगिता शर्मा, डा० हेमलता सिंह, श्रीमती करुणा त्यागी, दिव्या हांडा, डा० शाहिना, नवीन सिंघल, मनोज गर्ग, शशि कांत मित्तल का सहयोग रहा।
सेवा पखवाडा के तहत टी.बी. मुक्त राष्ट्र अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जन्म जयंति तक १७ सितम्बर से २ अक्टूर २०२२ तक निमित्त सेवा के विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है।
इस कडी में टी०बी मुक्त राष्ट्र अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में गाँधीनगर स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर निःशय मित्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्व प्रथम भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ० संदीप शर्मा द्वारा किया गया। इसी कडी में जिला भाजपा कार्यालय पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, उमेश मलिक, अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० महावीर सिंह फौजदार व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० लोकेश गुप्ता द्वारा रोगीयो को भोजन व पोषण किट वितरित की गई। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने २०२५ तक भारत को टी०बी० मुक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में संकल्पबद्ध होकर महत्वपूर्ण कदम उठाये है निःशय मित्र कार्यक्रम के माध्यम से टी०बी० को पूरे देश से समाप्त करने का संकल्प लिया गया है इस बिमारी से ग्रसित व्यक्तियो की टी०बी० अस्पताल से जानकरी प्राप्त करके हम सभी उन व्यक्तियों को १ वर्ष के लिए गोद लेकर उनके भोजन व पोषण का ध्यान रखेंगे।
चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सभी अतिथियों ने सराहना की और चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा डॉ० पंकज सिंह व डॉ० अजय पंवार (आई.एम.ए. अध्यक्ष), डॉ० हेमन्त व डॉ० अभिषेक (आई.एम.ए. सचीव) को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ० संदीप शर्मा रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, अमित चौधरी, जिला मंत्री रेणु गर्ग, बोबिन्द्र सहरावत, जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला संयोजक चिक्तिसा प्रकोष्ठ डॉ० सन्दीप शर्मा, जिलाध्यक्ष अनु० मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार, सचिन करानिया, तरूण पाल, प्रमोद कश्यप, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, डॉ० जीतसिंह तोमर, डॉ० शेखर सैनी, डॉ० बिजेन्द्र, डॉ० अंकित, डॉ० सतीश कुमार सैनी, डॉ० मुकेश गौड, डॉ० विमल शर्मा, डॉ० शेखर पुण्डीर, हेमन्त, संजीव कुमार, विपिन कुमार, हेमन्त यादव, अभिषेक गर्ग, रविकांत शर्मा, विपुल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
चोरी के शातिरों को किया गिरफ्तार
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)किसानों की ट्यूबवेलों से चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर ट्यूबवेलों से चोरी हुआ सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। आरोपियों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया।ककरौली थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान में पुलिस चेकिंग कर रही थीं कि उसी दौरान उपनिरीक्षक हरीश कुमार व जोगेंद्र सिंह ढिल्लों को मुखबिर खास की सूचना मिली कि दो व्यक्ति घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में घूम रहे हैं, जिस पर पुलिस ने कांस्टेबल विजय मावी, सचीन कुंतल, नरेंद्र भाटी, मोन पाल, हरि ओम, अजय कुमार आदि को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की जिस पर पुलिस ने तेवड़ा पुलिया पर दो आरोपियों को घेर लिया और आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई, जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपने नाम शहजाद पुत्र रसीद उर्फ शरीफ निवासी सुभाष नगर थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर तथा दूसरे ने पप्पू सैनी पुत्र आसाराम निवासी ग्राम तेवड़ा थाना ककरौली बताया है तथा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह जंगल में बनी किसानों की ट्यूबवेलो से तार, स्टार्टर, व अन्य सामान चोरी कर मुजफ्फरनगर के कबाड़ियों को बेचते हैं, जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर सहजाद पुत्र इरशाद निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन तथा नूर मोहम्मद पूत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से उनकी दुकानों पर पहुंच कर चोरी का माल बरामद कर लिया है, जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की गई, तो जिसमें एक आरोपी का आपराधिक इतिहास मिला अपराधी शहजाद पूत्र शरीफ पर जनपद के मीरापुर, नई मंडी, सिविल लाइन सहित अन्य थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं तथा बाकी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अधिकारियों ने किसानों की ट्यूबवेलो से हुई चोरी की घटना का खुलासा करने पर ककरौली पुलिस की पीठ थपथपाई है।
बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चौकी प्रभारी किदवईनगर रविंद्र सिंह व उनकी टीम ने आज भी एक सराहनीय गुडवर्क को अंजाम देते हुए एक मुकदमे में वांछित अभियुक्त जो नाबालिग लड़की को भगा ले जाने व अभद्रता करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त विशाल पुत्र ताराचंद निवासी ग्राम लकड़संदा थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर को शामली बस स्टैंड के सामने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
डीजल जनरेटर बंदी की समस्या से मंत्री ने कराया अगवत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मंत्री कपिल देव ने सीएम योगी के सामने उद्यमियों की डीजल जनरेटर बंदी की समस्या को उठाया तथा इसके समाधान की मांग की। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेशों के अनुसार एक अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में डीजल जनरेटर की बंदी और पीएनजी पर उद्योगों को लाने संबंधी समस्या से उद्यमी परेशान है। वे हर मोर्चे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं।
शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की आवाज को ताकत देने का काम किया है। दो दिन पूर्व लखनऊ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मंत्रियों की बैठक में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की इस समस्या को समझने का आग्रह करते हुए इसके निस्तारण की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश से सीएक्यूएम के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा है। विदित रहे, मंत्री कपिल देव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी प्रेषित किया है।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि आईआईए मुजफ्फरनगर चौप्टर के चेयरमैन विपुल भटनागर व अन्य पदाधिकारियों ने इस संबंध में प्रत्यावेदन देकर अवगत कराया था तथा आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल से भी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि वे प्रयासरत हैं तथा जल्द ही समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।
व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक श्री अनिल गंभीर नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता विनीत राजपूत जिला अध्यक्ष के संचालन में नई बस्ती में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के महामंत्री मुकुल अग्रवाल उपस्थित हुए। बैठक में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के नगर महामंत्री विजय राज अग्रवाल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश महामंत्री मुकुल, विजय राज अग्रवाल को संगठन का जिला कोषाध्यक्ष बनाकर मनोनीत किया श्री अग्रवाल ने विजय राज अग्रवाल को पत्र देते हुए कहा कि हमारा संगठन राजनैतिक व्यापार मंडल है तथा सदैव व्यापार हित में कार्य करता है। उन्होंने व्यापारी सुरक्षा आयोग बनाने की मांग की सभी व्यापारियों ने प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल का जन्मदिन केक काटकर मनाया तथा नगर प्रभारी व अध्यक्ष ने मुकुल अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया बैठक में सुरेंद्र कपूर नगर प्रभारी प्रशांत गुप्ता, मोनू, अनिल बब्बर, मनोज जैन, अनिल बिश्नोई, दीपक उर्फ मोनू, गगन गर्ग, अक्षय अग्रवाल, दिव्यांश गर्ग, रंजन अग्रवाल, राजीव अरोड़ा, सरवर हुसैन, डॉक्टर सौरभ आदि व्यापारी शामिल हुए।
राम बारात का स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाले मन्दिर में श्रीराम बारात का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित अनेक कई श्रृ(ालु मौजूद रहे। श्री रामलीला भवन नई मन्डी के तत्वाधान मे चल रहे 96 वें श्री रामलीला महोत्सव 2022 के अर्न्तगत चल रही श्रीरामलीला के कार्यक्रमो की श्रृंखला मे नई मन्डी श्रीरामलीला कमैटी की और से श्रीराम बारात का आयोजन किया गया। नई मन्डी श्री रामलीला भवन से प्रारम्भ हुई श्रीराम बारात मे अनेक सुन्दर सुन्दर झांकिया व बैण्ड बाजे सम्मलित रहे। नई मन्डी के विभिन्न मार्गो व बाजारों से होते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जब श्री राम बारात नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाले मन्दिर पर पहुंची तो मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार छारिया, सचिव विनोद सिंघल,मनमोहन सिंघल,प्रमोद सिंघल,मुकेश छारिया,राजू सिंघल,प्रतीक सिंघल आदि पदाधिकारियों एवं मंदिर के पुजारी पं.सुधाकर भारद्वाज आचार्य,पंडित गिरधारी लाल शर्मा,सन्तू पंडित, अखिलेश कुमार आदि ने पूर्ण सेवा भाव से मर्यादा पुरूषोत्तम राजा रामचन्द महाराज एवं उनके अनुज लखन लाल का स्वागत किया। इस दौरान श्री रामलीला कमैटी नई मन्डी के अध्यक्ष संजय मित्तल, कोषाध्यक्ष आदित्य भरतिया, मंत्री अशोक गर्ग आदि मौजूद रहे।
समस्या निदान के लिए आभार जताया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एव मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,एवं तहसील कांपलेक्स इकाई के अध्यक्ष हरिओम शर्मा द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर तहसील परिसर मार्केट,भगत सिंह रोड,गोल मार्केट के दुकानदारों व बाजार में आने जाने वाले ग्राहकों की समस्या को देखते हुए एस पी ट्रैफिक कुलदीप सिंह,टी आई रूप किशोर शर्मा व ब्रज किशोर त्यागी से वार्ता कर प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया,जिसके पश्चात यातायात अधिकारीयो द्वारा पुराने टूटे बैरिकेडिंग हटाकर नए लगवाए गए व तहसील कंपलेक्स एव गोल मार्केट के सामने सड़क पार आने जाने के लिए रास्ता खुलवाया गया,इस दौरान उपस्थित गोल मार्किट एव तहसील कांपलेक्स व्यापार संगठन के पदाधिकारी लकी अरोरा,वसी खेरी,हरिकिशन,जितेंद्र कुमार,ब्रज कुंवर,अब्दुल्ला,सुधांशु गुप्ता,शैलेंद्र प्रताप,अंशुल गुप्ता,सुधीर जैन,राधेश्याम,पवन सनपेडिया, हीरालाल,राजेंद्र अरोरा,जयेंद्र प्रकाश, द्वारा उपस्थित यातायात अधिकारियों का समस्या निदान के लिए आभार व्यक्त किया गया।
भगवान राम का बनवास एवं केवट द्वारा गंगा पार करने का मंचन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)गांधी कॉलोनी रामलीला में मुख्य अतिथि रविंद्र सहानी, राजेंद्र साहनी उनका परिवार, युवा पंजाबी संगठन से रितेश नागपाल, राजेन्द्र कुमार, विजय वर्मा, अजय ग्रोवर, संजय कपूर, संजय वधावन ,रजत अरोरा, प्रशांत मक्कड़, विमल मदान, नवनीत लव के सभी पदाधिकारी गण, हरीश धमीजा, भारत धमीजा, मुकेश धमीजा उनका परिवार, ओम प्रकाश बजाज, अज्जू मदान, बाल बहादुर आदि लोगों द्वारा आरती कर रामलीला की शुरुआत की गई जहां लगभग 700 लोगों के बीच बहुत ही शानदार रामलीला का प्रदर्शन वहां के कलाकारों ने किया जिसमें मुख्य रुप से राम का वनवास एवं भगवान राम को गंगा पार करने के लिए केवट की आवश्यकता थी बहुत ही सुंदर तरीके से इस पूरे दृश्य को दर्शाया गया और लोगों ने तालियां बजाकर इन दृश्य का आनंद लिया एवं अंत में सभी लोगों को हलवे का प्रसाद वितरित कर रामलीला का समापन किया गया ।
रामलीला में मुख्य रूप से अनिल धमीजा, विजय वर्मा, पवन छाबड़ा, घनश्याम, अनिल इशपूजानी, सुरेंद्र इशपूजानी, राकेश गुड़िया, हरिकिशन सुनेजा, विनोद छाबड़ा आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा


