News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

स्काउट गाइड शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर में स्काउट गाइड कैंप का प्रारंभ हुआ। जिसमे स्काउट गाइड प्रशिक्षक हिदायतुल्लाह खान एवम अंशी चौधरी द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। सर्वप्रथम स्काउट गाइड का ध्वजारोहण हिदायतुल्लाह खान एवं प्रधानाचार्य ऊषा अस्थाना जी द्वारा किया गया। तत्पश्चात ३ दिन तक छात्राओं को स्काउट गाइड से संबंधित पूरी जानकारी दी गई छात्राओं के द्वारा टेंट का आयोजन किया गया। अंतिम चरण में छात्राओं को गाइड की दीक्षा दी गई इस कैंप में सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्काउट गाइड के सभी नियमों का पालन किया। अंत में दीक्षा देकर स्काउट गाइड शिविर का समापन किया गया । इस कैंप में विद्यालय की स्काउट गाइड प्रशिक्षिका श्रीमती आदेश मैडम का शिविर को आयोजित करने मे पूर्ण सहयोग रहा शिविर को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

 

आर्युवेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा लोकप्रियः इंद्र उदयनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) इंडोनेशिया जो एक हिन्दू राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर विख्यात है। वहंा के बाली से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने जनपद मंे लोगों से विचार विमर्श किया। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पदमश्री प्राप्त इंद्र उददयन कर रहे हैं। आर्य समाज रोड स्थित डा.राकेश अग्रवाल के निवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में इन्द्र उददयन ने पत्रकारोंको बताया कि वे समय-समय पर भारत आए हैं। और महात्मा गंाधी के विचारों से प्रभावित रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाली इण्डोनेशिया की संस्कृति भी भारतीय संस्कृति से मेल खाती हुई है। इण्डोनेशिया मे बहुतायत में हिन्दू मन्दिर हैं। नित्यप्रति पूजा अर्चना होती है। उन्होंने ग्रुप स्टडी एक्सचेंज के अर्न्तगत 180 सैन्टर इण्डोनेशिया मे खुलने जा रहैं। जिनमें गरीब विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा भी रहेगी। उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया मे नववर्ष समारोह धूमधाम से मनाया जाता है। दो दिनों तक लोग घरो मे रहते हैं और उत्सव मनाते हैं। इस दौरान हवाई यात्रा भी बाधित रहती है। उन्होेने प्राकृतिक पौधे अप्रंाजिता का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका नाम नाम संस्कृत मे विष्णु कान्ता है। इसकी कलम घर मे लगाने से नकारत्मक विचार घर से बाहर रहते हैं। उनके साथ आई तीन महिला कलाकारों ने बालिका फेमस डंास चांग डाउन और मयूरी डंास बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया। इस डंास मे हाथों और ऑखो का इम्प्रेशन लोगों का मन मोह लेता है। इस अवसर पर डा.राकेश अग्रवाल,डा.नीलम अग्रवाल, अमृतराज, अर्जुन राज,सुरभि अग्रवाल, मिताली अग्र्रवाल सहित आरोग्यधाम परिवार का स्टाफ उपस्थित रहा।

 

 

छात्र संघ ने रिजल्ट जारी करने की मांग को दिया ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव मित्तल को शाकुंभरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम एलएलबी पाठ्यक्रम के प्रवेश व एलएलबी पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाफल के घोषित होने में देरी के संबंध में ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि छात्र संघ डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर सदैव छात्र हित में कार्य करता आ रहा है माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी
पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों और अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा विधि संकाय द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल अभी तक घोषित नही किया गया है जिसके कारण समस्त छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इसके साथ ही एलएलबी प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश पंजीकरण कराने के एक माह से अधिक होने पर भी प्रवेश प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है जिससे सम्पूर्ण सत्र शून्य होने की कगार पर है जिसके कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है जिस पर छात्रसंघ नेता अमन जैन ने मांग की कि निम्न के कारण स्पष्ट किये जाये- १. विधि संकाय सत्र (२०२१-२२) के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल अब तक घोषित ना किये जाने का कारण स्पष्ट किया जाये.. २. जब विश्वविद्यालय को बीसीआई द्वारा विधि संकाय विभाग की मान्यता प्राप्त नहीं हुई है तो किस आधार पर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा सम्पन्न कराई गयी उसका स्पष्टीकरण दिया जाये…. ३. बिना बीसीआई में पंजीकरण हुए किस आधार पर विधि संकाय सत्र (२०२१-२२) के विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय में माइग्रेशन स्वीकार किया गया और किस आधार पर उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी… स्पष्टीकरण दिया जाये। ४. बिना बीसीआई मान्यता के विधि संकाय प्रथम वर्ष सत्र (२०२२-२३) के लिए प्रवेश पंजीकरण कराने का कारण बताया जाये… उपरोक्त सभी बिन्दुओं का कारण स्पष्ट करते हुए निम्न मांगो को पूरा किया जाये….. ५. विश्वविद्यालय द्वारा बीसीआई से शीघ्र अति शीघ्र मान्यता प्राप्त की जाये ६. विश्वविद्यालय द्वारा विधि संकाय के नवीन सत्र (२०२२-२३) की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र शुरू की जाये…. ७. विधि संकाय के दद्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल २ दिवस के भीतर घोषित किया जाये…. छात्रसंघ नेता अमन जैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन ७ सूत्रीय मांगों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र समाधान नहीं किया जाता है तो छात्र संघ एवं समस्त विद्यार्थी उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे जिसका सम्पूर्ण दायित्व विश्वविद्यालय प्रशासन का होगा….. साथ में मुख्य रूप से कपिल, माहेनूर, ज्योति, शहरीन, पारुल, रुचिन, हर्षित, फजल, आशीष, ठ्ठड्डस्रद्गद्गद्व, आकाश, राशिद, मनताशा, अश्विनी, साहिबा, आलिमा अशफाक, यश, आरती, शोएब एवं अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

वारंटी को किया गिरफ्तरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना भौराकलां पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार किया। थाना भौराकलां पर नियुक्त उ0नि0 लाल सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त सरवेश पुत्र सोमा निवासी मुण्डभर थाना भौराकलां को गिरफ्तार किया।

 

विख्यात शास्त्रीय नृत्य का होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। स्पिक मैके की विरासत श्रृंखला के अंतर्गत एस डी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में असम के होत्रीय नाम से विख्यात शास्त्रीय नृत्य का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉ मीणानंदा बोरठाकुर ७ दिसंबर को अपरान्ह १ बजे प्रस्तुति देंगी । देश भर के युवाओं में सांस्कृतिक जागरूकता में संलग्न संस्था स्पिक मैके पिछले ४५ वर्षों से भारतीय विरासत को युवाओं तक ले जाने का कार्य कर रही है जिसमें देश के शीर्ष कलाकार शिरकत करते हैं । इसी कड़ी में विख्यात नृत्यांगना डॉ मीरानंदा बोरठाकुर असम के अन्य कलाकारों के साथ मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित एस डी कॉलेज में होत्रीय नृत्य प्रस्तुत करेंगी ।

 

परिनिर्वाण दिवस पर किया शत् शत् नमन
दो पहलवान बालिकाओं का किया गया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत रतन व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज उन्हें शत् शत् नमन करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कचहरी गेट पर स्थित डा अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि डा. अम्बेडकर ने संविधान लिखकर देश के हर वर्ग के उत्थान का काम किया है, जिससे हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। दबे कुचले वर्ग को अपना जीवन स्तर सुधारने का मौका मिला है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि देश में संविधान के नियमों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है, ताकि सभी संविधान में दिए गए अधिकारों व कर्तव्य के प्रति जागरूक हो सके। समाजसेवी मनीष चौधरी ने डा अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर देश व समाज हित में किये गये उनके कार्य को याद किया। इस अवसर पर दो बालिका पहलवानों गौरी ठाकुर व तनु देशवाल को कुश्ती कॉस्टयूम व ड्राई फ्रूट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारतवीर प्रधान, जितेन्द्र सिंह कुश्ती कोच, योगेन्द्र मुन्ना, नवीन कश्यप, फैजुरहमान, युवराज सक्षम चौधरी, विपिन कुमार एडवोकेट, अंशुल सरोहा, हिमांशु कौशिक, श्रीकांत खेडाजट, संजीत बुडीना, मोतीराम कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में कोर्ट में हुए पेशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगबीर सिंह की हत्या के मामले में आरोपी भाकियू अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए। इससे पहले २५ नवंबर को तत्कालीन सीबीसीआईडी के उप पुलिस अधीक्षक जगत राम जोशी के बयान दर्ज किए गए थे।
एडीजे ६ अशोक कुमार ने अभियोजन की ओर से गवाही पूरी करने के लिए छह दिसंबर की तिथि नियत की थी। आरोपी भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए। छह सितंबर २००३ को अलावलपुर में राष्ट्रीय किसान मोर्चे के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या करा दी गई थी, उनके बेटे पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था।
१९ साल बाद दाखिल की गई थी रिपोर्ट-जगबीर सिंह हत्याकांड़ में सीबीसीआईडी का ढीला रवैया बना हुआ है। अदालत की सख्ती के बाद सीबीसीआईडी ने १९ साल बाद तमंचे की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट अप्रैल माह में पेश की थी। जिसके बाद गवाही की प्रक्रिया चल रही है।
किसान नेता जगबीर सिंह की छह सितंबर, २००३ को भौराकलां थाना क्षेत्र के अलावलपुर माजरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व मंत्री एवं रालोद नेता योगराज सिंह ने वारदात में अलावलपुर माजरा गांव के राजीव उर्फ बिट्टू, प्रवीण और सिसौली निवासी एवं वर्तमान भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को नामजद कराया था। मुकदमे के ट्रायल के दौरान राजीव और प्रवीण की मौत हो चुकी है।

 

 

मिट्टी बचाओ अभियान का स्वंयसेवकों द्वारा प्रचार प्रसार कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ईशा फाउंडेशन के स्वयं सेवकों द्वारा विश्व मृदा (मिट्टी) दिवस पर मिट्टी बचाओ अभियान का प्रचार प्रसार तुलसी पार्क व शिव चौक पर किया गया । इस अवसर पर मिट्टी बचाओ अभियान के स्टीकर विभिप्न वाहनों पर व लगाए गए तथा लोगों से मिट्टी बचाने के संदेश को जन जागरण तक पहुचाने में सहयोग प्रदान करनें का आह्वान किया गया ढ्ढ जैसा कि आप जानते ही होंगे, अभियान के तहत, मार्च २०२२ में, सद्गुरु ने मिट्टी के क्षरण के तत्काल खतरे को सामने लाने और मिट्टी के विलुप्त होने को रोकने के लिए नीति-संचालित कार्रवाई के लिए आम सहमति बनाने के लिए २७ देशों में १०० दिनों की यात्रा की थी। अभियान को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैं। अभियान ३.९१ अरब से अधिक लोगों तक चुकी हैं और ८१ देश मिट्टी के अनुकूल नीतियां बनाने के लिए आगे आये हैं। ६ कैरेबियाई देशों, अजरबैजान, संयुक्त अरब अमीरात ने मिट्टी बचाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत में, उत्तर प्रदेश सहित ११ भारतीय राज्यों ने मिट्टी के संरक्षण के अभियान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । इस अवसर पर दीपक शर्मा, रजत सैनी, आशीष देशवाल, साक्षी, स्तव्य, फूलचन्द, हर्ष गुलाटी, मुनीश शर्मा व अन्य कई गणमान्य लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ

 

बीमारी से बचाव को जागरूक किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न पशु चिकित्सकों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के स्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया, बीमार पशुओं का उपचार, ब्रूसेलोसिस बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण, एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।जनपद के विभिन्न विकास खंड पशु चिकित्सकों द्वारा निम्न गतिविधियां करवाई गईः-
अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल मीरापुर का निरीक्षण पशु चिकित्सालय मीरापुर के डा समीर बिंदल द्वारा किया गया, जिसमें सभी पशु स्वस्थ पाए गए। चारा भूसा पर्याप्त मात्रा मे पशुओं को मिल रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी नावला डॉ राजेंद्र सिंह द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल समोली का भ्रमण किया गया, सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निर्देशन में अस्थाई गौ आश्रय स्थल गंगधाडी के भ्रमण के दौरान केयरटेकर श्री कपिल ने अवगत कराया कि गौशाला के पर्दे कल तक उपलब्ध होने के बाद लगा दिए जायेंगे। पशुओं को हरा चारा देने व सर्दी से बचाव हेतु सचेत किया।गौवंश को रात्रि में अंदर बांधा जा रहा है।

 

स्वतंत्रता संग्राम शहीद व सेनानी स्मारक की स्वयं सेविकाओं ने की सफाईMuzaffarnagar News
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नेहरू युवा केंद्र से जुड़ी स्वयं सेविकाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर ब्लॉक मुख्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की तथा स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत शत नमन किया। इस दौरान स्वयं सेवकों से साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया।
जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल, राजकुमारी, कोमल, मीनाक्षी, छाया, मोनिका, शिवानी, कामिनी, करीना, शिखा, चंदा आदि कई दर्जन स्वयं सेविकाएं ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंची तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की। समापन पर दीया सामाजिक संस्था के सचिव अमित कुमार ने कहा कि साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है और इससे बचाव का अचूक हथियार केवल जागरूकता ही है इसलिए हमें जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करना है। किसी को भी अपनी पर्सनल जानकारी बिल्कुल नहीं देना है। किसी ओटीपी या बैंक डिटेल, पासवर्ड आदि किसी को भी बिल्कुल नहीं बताना है। मुख्य अतिथि ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मा. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा के कार्यों में महती भूमिका निभानी चाहिए। युवाओं को गांव गांव में राष्ट्रीय कार्यक्रम मतदाता जागरूकता, टीकाकरण, पौधारोपण, जनसंख्या नियंत्रण आदि कार्यक्रमों की जागरूकता में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में दुर्गेश शर्मा, प्रिया पाल, बबीता पाल, मुस्कान, मनस्वी आदि मौजूद रहे।

 

े मिशन शक्ति जागरुकता अभियान महिलाओं एवं छात्राओं ने चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एंटी रोमियो टीम द्वारा लगातार मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों, कोचिंग सेन्टरों, गांवों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों के आस-पास मिशन शक्ति फेज-४ अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी गयी।

 

15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 मतगणना कार्मिकों को जिला पंचायत सभागार में दिया गया प्रशिक्षण
निष्पक्षतापूर्वक कार्य करते हुए मतगणना को सकुशल सम्पन्न करायेः मुख्य विकास अधिकारी
अभिकर्ताओं के साथ मधुर व्यवहार रखे, उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करायेंःमुख्य विकास अधिकारी
मतगणना कार्य में यदि कोई समस्या आए तो अपने आरओ एवं उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लायेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने कहा कि आगामी ८ दिसम्बर को प्रातः ८ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना सम्पन्न कराई जाएगी। आज जिला पंचायत सभागार में मतगणना कार्मिकों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षतापूर्वक, शुचिता के साथ सम्पादित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी, मतगणना के दौरान पूर्ण एक्रागता व सावधानी भी बरती जाए। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक प्रत्यके दशा में प्रातः ६ः०० बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही व शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माईक्रों ऑबजर्वर तैनात रहेगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान शीट पर मतों की गिनती लिखते समय लगाये गये कार्बन का विशेष ध्यान रखा जाये उसे भली प्रकार देखकर लगाया जाये ताकि लिखने में त्रुटि की सम्भावना न रहे। उन्होने कहा कि १५-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन २०२२ के तहत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना की बारी है। मतगणना हॉल में मतगणना कार्मिकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, मतगणना हॉल सीसीटीवी कैमरे मंे होगा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी जिज्ञासाएं आएं उनको दूर किया जाए, जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना हॉल में यदि कोई समस्या आए तो अपने आरओ एवं उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा मतगणना हॉल में की जाने वाली कार्यवाही एवं कार्यो तथा पोस्टल बैलेट के सम्बंध मे प्रकाश डाला गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभागार में मौजूद मतगणना कार्मिकों को मतगणना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उनके द्वारा बताया कि कन्ट्रोल यूनिट का मतगणना के दौरान कैसे प्रयोग करते हुए मतगणना कैसे सम्पन्न करानी है, इसका भी सभागार में पीपीटी के माध्यम से प्राजेक्टर पर दिखाया गया। उन्होने बताया कि मतो की गिनती हेतु मतगणना प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या भरी जायेगी। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी सहित मतगणना कार्य लगे सम्बन्धित अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

पुलिस ने शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्र अधिकारी नई मंडी के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र रामदास निवासी ग्राम अलमासपुर बर्फ खाने वाली गली के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र नागर, कांस्टेबल पुष्पेंद्र मावी मौजूद रहे।

 

परिनिर्वाण दिवस पर सपाइयों ने बाबा साहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) संविधान रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सहित अन्य सपा पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुजफ्फरनगर के कचहरी गेट स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि गरीबों दलितों तथा वंचितों के हितों के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष की महान गाथा है। तत्कालीन समय में उनके द्वारा भेदभाव छुआछूत व अन्य अव्यवहारिक प्रथाओं के विरुद्ध उनका संघर्ष तथा वंचितों दलितों को सम्मान सुरक्षा दिलाने का सफल मिशन उनको महापुरुष साबित करता है। उनके परिनिर्वाण दिवस पर समाजवादी पार्टी उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती है। उनके साथ सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

परिणामों को लेकर हार जीत के गुणाभाग में जुटे समर्थक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला-पुलिस प्रशासन द्वारा की सुनिश्चित की गई विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बीच खतौली विधानसभा सीट पर मतदान कार्य शंातिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। एक और जहंा प्रशासन ने कडे सुरक्षा प्रबन्धों के बीच निर्विध्न मतदान होने पर राहत की संास ली है। वहीं दूसरी और मतदान के बाद इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों मे कैद हो गया है। जिसका नतीजा आगामी 08 दिसम्बर दिन ब्रहस्पतिवार को मतगणना के पश्चात आएगा।
बीते दिन हुए मतदान के बाद अब प्रत्याशियों के दिल की धडकन तेज हो गई हैं। तथा उनकी निगाह अब चुनाव के सम्भावित परिणाम पर टिकी है। इस चुनाव मे किस को हार का सामना करना पडेगा तथा किस प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा यह भविष्य के गर्भ मे है। यह तो समय ही बतायेगा कि उपचुनाव में उंट किस करवट बैठता है। चुनाव कार्य के बाद अब प्रत्याशी समर्थको एवं क्षेत्र के लोगों के बीच चुनाव को लेकर चर्चाआंे का दौर जारी है। राजनीति मे रूचि रखने वाले चुनाव को लेकर चर्चाआंे मे मश्गूल हैं तथा चाय, पान व सैलून आदि सभी दुकानों व बाजार में चुनावी परिचर्चा व्याप्त है। चुनाव को लेकर हर किसी का अपना-अपना पूर्वानुमान है। इन सब बातों से दिगर इस चुनाव का रिजल्ट क्या रहेगा। यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह एवं एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशन में विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच चुनाव सम्पन्न हो गया। चुनाव के कारण पिछले करीब एक पखवाडे से अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन मे चुनाव मे जुटे समर्थकों ने देर तक सोकर अपनी नींद पूरी की व थकान मिटाई। चुनाव मे लगे नेताओं ने अपने परिवार के साथ समय बिताया।

 

 

निकाय चुनावः मुजफ्फरनगर, जानसठ, मीरापुर, पुरकाजी और बुढाना की सीट हुई सामान्य
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पालिकाओं में आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार मुजफ्फरनगर पालिका सीट को अनारक्षित की श्रेणी में रखा गया है। सीट अनारक्षित होने से किसी भी जाति वर्ग का पुरुष और महिला चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र होगा। सीट अनारक्षित घोषित होते ही चुनाव की तैयारियों में जुटे विभिन्न राजनीतिक दल के कई खास चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। नगर पालिका खतौली को भी अनराक्षित घोषित किया गया है। गत निकाय चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर पालिका परिषद सीट महिला के लिए आरक्षित कर दी गई थी। जिससे कई राजनीतिक दल के पारंपरिक प्रत्याशी चुनाव लड़ने से वंचित रह गए थे। हांलाकि एक्टिव पालिटिक्स करने वाले सपा, बसपा और भाजपा नेताओं ने अपने ही परिवार की सदस्य महिलाओं को चुनाव मैदान में उतार दिया था। गत चुनाव में भाजपा नेता अरविंद राज शर्मा की पत्नी सुधाराज शर्मा बीजेपी, बसपा नेता जियाउर्रहमान की पत्नी मुदस्सिर रहमान बसपा और कांग्रेस से नगर पालिका चेयरमैन रहे पंकज अग्रवाल की चाची अंजु अग्रवाल ने कांग्रेस से ही चुनाव लड़ा था।
गत चुनाव में मुजफ्फरनगर पालिका सीट महिला के लिए आरक्षित घोषित किये जाने से कई एक्टिव पालिटिकल नेताओं के चेहरों से रौनक गायब हो गई थी। लेकिन सोमवार सायं जैसे ही मुजफ्फरनगर पालिका सीट अनारक्षित घोषत हुई लगभग सभी राजनीतिक दलों के कई नेताओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा की ही बात करें तो गत चुनाव में अपनी पत्नी सुधाराज शर्मा को मैदान में उतारने वाले अरविंद राज शर्मा, पूर्व में नगर पालिका चुनाव लड़ चुके और संघ के बड़े नेता संजय अग्रवाल, विधानसभा चुनाव में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए गौरव स्वरूप और पंजाबी समाज में काफी सक्रिय राजनीति करने वाले जगदीश बाठला और इसी समाज से आने वाले शहर के बड़े उद्योगपति कुशपुरी अब टिकट की जद्दोजहद में जुट गए हैं। वहीं सपा-रालोद गठबंधन से राकेश शर्मा, बसपा से जियाउर्रहमान और कांग्रेस से शादाब खान जैसे लोग अब टिकट दांव लगाएंगे। कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरनगर पालिका का गत चुनाव जीतने वाली अंजु अग्रवाल पाला बदल कर भाजपा में चली गई थी। इस बार वह फिर से भाजपा से ही चुनाव लड़ने का प्रयास करेंगी।
दोनों नगर पालिकाओं के अलावा जिले की नगर पंचायतों में भी आरक्षण की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार जिले की चरथावल और सिसौली नगर पंचायत महिला जबकि जानसठ, मीरापुर, पुरकाजी और बुढाना तथा शाहपुर नगर पंचायत को अनारक्षित घोषित किया गया है। वहीं नगर पंचायत भोकरहेड़ी को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

कैरियर काउंसलिंग के बच्चों के लिए दिये टिप्स
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मीनाक्षी चौक पर स्थित स्थानीय जैन इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं कैरियर मार्गदर्शक, रामकरण शर्मा ने कैरियर काउंसलिंग के टिप्स दिए। रामकरण शर्मा ने कहा कि यदि जीवन में सफल होना है अपना लक्ष्य, माध्यमिक शिक्षा स्तर पर ही निश्चित करना चाहिए, जिसे वह अपने माता-पिता के शिक्षकों के मार्गदर्शन से प्राप्त कर सकता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त डॉ रामकरण शर्मा ने कहा, कि वर्तमान परिपेक्ष में भारत देश में एक अच्छा कैरियर चयन करने व उसमें सफल होने की अपार संभावना है तथा वर्तमान में देश में लगभग ५४० क्षेत्र कैरियर के लिए उपलब्ध है जिनमें कोई भी छात्र सफलता के चरम पर पहुंच सकता है। डॉ रामकरण शर्मा ने छात्रों को यूपीएससी, आर्मी, बैंक पुलिस तथा अन्य प्रशासनिक क्षेत्रों में स्थापित होने के गुरु बच्चों को दिए इसके बाद छात्रों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। ज्ञातव्य है कि डॉक्टर रामकरण शर्मा, आई ड्रीम कैरियर तथा माइंड लर जैसे संस्थान से प्रमाणित कैरियर काउंसलर हैं तथा नासा जैसे बड़े संस्थानों के साथ वैज्ञानिक के रूप में संबंध रह चुके हैं। आज के कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री हेमंत कुमार विश्नोई, विज्ञान अध्यापक विजय शर्मा,डॉक्टर वशिष्ठ भारद्वाज विनीत गुप्ता, आदि विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का योगदान रहा

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20402 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =