News
खबरें अब तक...

समाचार

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सरकार की साढे चार साल की उपलब्धिया गिनवाई1 News 13 |
मुजफ्फरनगर। शहर विधायक व कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा सरकार में अपनी साढे चार साल की उपलब्धियों को विकास उत्सव बताते हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर में साढे सोलह सौ करोड के विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर को महापालिका का दर्जा देने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने क्षेत्र में कराए गए कार्यों का जो ब्यौरा दिया उनके अनुसार मार्गों का निर्माणः-
११०० करोड रुपये की लागत से शामली रोड-रामपुर तिराहा बहुप्रतीक्षित रिंग रोड का निर्माण कार्य।
६३ करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर-शुकतीर्थ मार्ग निर्माण।
३७ करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर-जौली बेहडा सादात मार्ग निर्माण/स्वीकृत।
१५ करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक मार्ग स्वीकृत।
१३ करोड रुपयेकी लागत से सिसौना से मदीना चौक तक कांवड मार्ग निर्माण।
१.२५ करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर जानसठ मीरापुर मार्ग की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य।
५ करोड रुपयेकी लागत से त्वरित योजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य कराये गए।
३८ करोड़ रूपये की लागत से मुजफ्फरनगर नगरीय क्षेत्र में १४वें व १५वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्माण एवं विकास कार्य।
१३ करोड़ रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य।
९ करोड़ रुपयेकी धनराशि से विधायक निधि के अंतर्गत सीसी रोडध्इंटरलॉकिंगध् टाइल्सध्नालीध्नालाध्यात्री शेडध्बैंचध्लिफ्ट आदि कार्य तथा २ करोड़ रुपयेकी लागत के प्रस्तावित कार्य।
पुल निर्माणः-२१ करोड रुपयेकी लागत से काली नदी शामली रोड व ग्राम तिगरी में ४ पुलों का निर्माण।
अन्य जनकल्याणकारी कार्यः-
१७५ करोड रुपयेकी लागत से ग्राम सहावली में एसटीपी प्लांट का निर्माण।
४० करोड रुपयेकी लागत से जल निगम द्वारा सीवरेज का कार्य।
६ करोड रुपयेकी लागत से रामपुरी में ड्रेनेज का कार्य।
जनकपुरी में श्मशान घाट का निर्माण कार्य।
१.२५ करोड रुपयेकी लागत से साकेत में तालाब की बाउंड्री एवं सौंदर्यकरण कार्य।
३५ करोड रुपयेकी लागत से जानसठ रोड पर पुलिस कर्मियों हेतु ट्रांजिस्ट हॉस्टल।
१.५ करोड रुपयेकी लागत से थाना मुजफ्फरनगर में हॉस्टलध्बैरक व विवेचना कक्ष निर्माण।
१०५ करोड रुपयेसे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति हेतु बधाई में २२० केवीए का बिजलीघर।
५ करोड रुपयेकी लागत से नगर में ट्रांसफार्मर्स की क्षमता बढाना, नए ट्रांसफार्मर्स, जर्जर तारों को बदलना, पोल्स व लाईन शिफ्टिंग का कार्य।
५.५ करोड रुपयेकी लागत से ड्राईविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण।
६.५ करोड रूपये की लागत से नई एआरटीओ बिल्डिंग का निर्माण।
३.५ करोड रुपयेकी लागत से गांधी पॉलिटेक्निक मुजफ्फरनगर में विभिन्न निर्माण कार्य।
३ करोड रूपये की लागत से अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत ७ पार्कों का सौंदर्यकरण कार्य।
२५ लाख रुपयेकी लागत से रामलीला टिल्ला का सौंदर्यकरण कार्य।
५० लाख रुपयेकी लागत से रामलीला टिल्ला व मिमलाना रोड पर नाले का निर्माण।
३ करोड रुपयेकी लागत से स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय क्षेत्र में कुल ३३७८ शौचालयों का निर्माण तथा ३०४ सामुदायिक शौचालय सीट निर्माण।
माध्यमिक शिक्षा विभाग से ग्राम बिलासपुर में इंटर कॉलेज निर्माणाधीन।
ग्राम चांदपुर में इंटर कॉलेज का निर्माण स्वीकृत।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत २.५ लाख रुपयेप्रति आवास की दर से लगभग ६६१२ आवासों की धनराशि आबंटित एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-एएचपी के अंतर्गत ४४८ आवास स्वीकृत जिनमें से २२४ का आबंटन किया जा चुका है, शेष निर्माणाधीन है।
काशीराम आवास योजना के अंतर्गत लगभग ५०० आवासों का आबंटन।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत ८०५ समूहों का गठन किया गया है जिसमें ३१९ समूहों को लगभग १० करोड रुपयेकी धनराशि रिवाल्विंग फंड के रूप में प्रदान की गई है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लगभग ४ हजार लाभार्थियों को ६ करोड़ ५५ लाख ६४ हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
विधवा पेंशन योजना के तहत लगभग ६ हजार लाभार्थियों को १२ करोड़ ४४ लाख ९७ हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लगभग २ हजार लाभार्थियों को ५ करोड़ ३६ लाख ३८ हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
पीएम जन आरोग्य योजना के तहत ५८८८१ आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ५ लाख रुपयेप्रतिवर्ष की चिकित्सा सुरक्षा।
जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में क्रमशः १००० एलपीएम व ५०० एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड से स्थापित किये गए।
सैटेलाईट रोडवेज बस स्टेशन का कार्य प्रस्तावित।
६२ लाख रुपयेकी लागत से चौ० चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिम हॉल, कुश्ती मैट व बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण।
४८ लाख रुपयेकी लागत से जिला चिकित्सालय में वन स्टॉप सैंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर।
२५ लाख रुपयेसे कलेक्ट्रेट परिसर में उपभोक्ता फोरम के लिए मीडिशन सैंटर का निर्माण कार्य।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (बीपीएल परिवारों हेतु एलपीजी कनेक्शन) के अंतर्गत ३७०२६ निःशुल्क घरेलू कनेक्शन प्रदान किये गए।
पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत कुल १६५६९७ कार्ड तथा अन्त्योदय योजनांतर्गत कुल ४६५९ कार्ड बनाये गए हैं जिनसे क्रमशः ७१७५५८ व १४९८५ लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

 

पालिकाध्यक्ष ने आंखों के निशुल्क कैंप का उद्घाटन किया2 News 12 |
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा श्री सूरजमल सुशीला जैन धर्मार्थ ट्रस्ट एवं वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान मुजफ्फरनगर के सौजन्य से स्वर्गीय अनीता तायल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पति राम कुमार तायल द्वारा लगाए गए आंखों के निशुल्क कैंप का उद्घाटन किया।
वरदान पहुंच कर सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष ने स्वर्गीय अनीता तायल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें याद किया कैंप में भारी संख्या में मरीजों ने आंखों का निशुल्क ऑपरेशन कराया शिविर में आने वाले सभी रोगियों की जांच की गई ऑपरेशन जांच लेंस एवं दवाइयां बिल्कुल निशुल्क थी इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा स्वर्गीय अनीता तायल जी ने अपने अपने जीवन में बहुत अच्छे-अच्छे कार्य किए थे मैं निजी रूप से भी उन्हें बहुत करीब से जानती थी वह समाज सेवा में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी यही वजह है उनकी मृत्यु के बाद भी उनके नाम से इस तरह के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संरक्षक पूर्व विधायक डॉ सुरेश संगल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोयल, सचिव शिवचरण दास गर्ग, राम कुमार तायल, कृष्ण कुमार तायल, अजय अग्रवाल, नीरज कुमार गुप्ता, पवन कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।
बाद में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा गांधी वाटिका का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वाटिका प्रभारी तनवीर आलम को निर्देश दिए गए वाटिका में जो भी लाइट खराब है उसे तुरंत ठीक कराएं एवं पेड़ों की ड्रेसिंग कराने के निर्देश दिए गए वाटिका में स्थित चिल्ड्रन पार्क में जाकर पालिका अध्यक्ष ने झूले एवं व्यायाम करने की मशीनों का निरीक्षण किया गया और वाटिका प्रभारी को निर्देश दिए गए सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखें क्योंकि यह पार्क शहर का हृदय स्थल है यहां पर सुबह शाम हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं घूमने आती हैं इस अवसर पर वाटिका प्रभारी तनवीर आलम लिपिक दुष्यंत सिंह स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

 

बसपा व कांग्रेस को छोड़कर सपा की सदस्यता ली3 News 8 |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में वार्ड ६ से जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी व उनके साथ कई गांव के प्रधानों ने बसपा व कांग्रेस को छोड़कर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में सपा में आस्था जताते हुए सपा की सदस्यता ग्रहण की।
जिला पंचायत सदस्य वार्ड ६ डॉ इमरान अंसारी,ग्राम बिलासपुर के पूर्व प्रधान अफजाल,ग्राम निराना प्रधान अयूब अंसारी,बुनकर मजदूर समिति के मंडल प्रभारी यामीन अंसारी, ग्राम बिहारी से बीडीसी विजय कुमार ने अपनेअनेक समर्थकों सहित सपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख विनय पाल के प्रयास से सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के समक्ष सपा में शामिल होने की घोषणा की। जिनको सपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि किसान,मजदूर, नौजवान का उत्पीड़न करने वाली तथा महंगाई बढ़ाने,रोजगार खत्म करने में रिकॉर्ड बनाने वाली भाजपा सरकार से केवल सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकर्ता ही मुकाबला कर सकते हैं। प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी ने कहा कि जन जन की पुकार प्रदेश में सपा सरकार बनवाने की है इसलिए राजनीतिक लोगों की सबसे पहली पसंद समाजवादी पार्टी बन गई है।
उन्होंने कहा कि यूपी की तरक्की व सौहार्द के माहौल के लिए सपा सरकार ही एकमात्र विकल्प है। मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख विनय पाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा विधानसभा अध्यक्ष सदर गयूर चौधरी,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा की सदस्यता लेने वाले जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी के साथ ठेकेदार शहजाद अब्बासी,चौधरी मनसब,चौधरी मुशर्रफ,यासीन उर्फ लाल्ला,महाराज सैफी,हाजी लतीफ अंसारी,सादिक अंसारी,चौधरी हारून, वसीम अंसारी सहित अनेक समर्थक मौजूद रहे।

पुलिस ने मुठभेड के दौरान शातिर दबौचा
खतौली। थाना खतौली पुलिस द्वारा दौरान पुलिस मुठभेड के दौरान अतरपुरा पुलिया से ०१ शातिर/हिस्ट्रीशीटर/वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । पुलिस पूछताछ में शातिर ने याकूव पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम इदरीश पुर थाना जानी जनपद मेरठ बताया जिसके कब्जे से स्पलेण्डर प्लस रंग काला पीबी-०८सीसी-५२७३, स्पेलेण्डर प्लस रंग काला न० एच-आर -१२ एस -९८३५, एक तमंचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोका कारतूस ३१५ बोर बरामद किया। अभियुक्त थाना जानी जनपद मेरठ से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिस पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरियाणा, पंजाब में वाहन चोरी, हत्या, गुंडा, गैंगस्टर आदि के लगभग ०१ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

 

शराब के पव्वों सहित गिरफ्तार
मुजफ्फनगर। थाना नई मन्डी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते नई मन्डी कोतवाली प्रभारी अनिल कप्परवान के निर्देशन मे अपराधो पर रोकथाम तथा विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत नई मन्डी कोतवाली मे तैनात सब इंस्पैक्टर निखिल चौधरी ने चैकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर जानसठ रोड से आरोपी परवेज उर्फ गुल्लू पुत्र अख्तर निवासी सोहजनी जाटान को 36 पव्वे अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

बाईक सवार युवक घायल
खतौली। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला बिददीवाडा निवासी युवक विपिन पुत्र मांगेराम आज दोपहर के वक्त जानसठ तिराहे की और किसी काम से जा रहा था कि इसी बीच वह तेजगति व लापरवाही के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया तथा घायल के परिजनो को हादसे की सूचना दी। वहीं डीसीएम की चपेट मे आकर स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बिलासपुर निवासी मनोज सैनी पुत्र इलमसिह सैनी स्कूटी द्वारा कूकडा ब्लॉक पर किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही वह बिलासपुर बाईपास पर पहुंचा कि इसी बीच डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक अपने डीसीएम सहित मौके से फरार हो गया। इस हादसे पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने घायल युवक को तुंरंत उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज भिजवाया।

 

विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कसी कमर5 News 12 |
मुजफरनगर। जिला प्रवक्ता सतेंद्र मान के नवीन मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता श्री सतेंद्र मान जी ने की एवं संचालन डॉक्टर मुसर्रत नबी ने किया बैठक में आगामी २०२२ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर की सभी छह विधानसभाओं के संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची बनाई गई बिंदुवार संभावित प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि में क्षेत्र में उनकी पकड़ व पार्टी के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए ही पार्टी की और से प्रत्याशित घोषित किया जाएगा आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि जब से उपमुख्यमंत्री दिल्ली सरकार मनीष सिसोदिया जी ने दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिजली फ्री की गारंटी की बात की है तब से उत्तर प्रदेश की जनता में खुशी की लहर है उत्तर प्रदेश की जनता महंगे बिजली बिलों से दुखी है इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में चाहती है केजरीवाल का दिल्ली मॉडल उत्तर प्रदेश में भी धूम मचाएगा और आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बननी तय है जिला प्रवक्ता सतेन्द्र मान ने दिल्ली सरकार के शिक्षा चिकित्सा पर्यावरण व परिवहन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने कार्यकारिणी से दिल्ली सरकार के जनता के हित में किए गए कामों को यूपी के गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया डॉ देवेंद्र मलिक फुगाना वालों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता ली इस अवसर पर तसव्वुर हुसैन अजय चौधरी वसी खैरी प्रमोद शर्मा बिलाल राणा कुलदीप तोमर अशोक बालियान सुशील अहलावत नितिन बालियान शाहनवाज नईम शिवा जाटव कैसर अली एडवोकेट ठाकुर सुबोध सुलेमान तावली पंकज गोयल आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा नेता का किया स्वागत
मुजफ्फनगर। त्यागी समाज द्वारा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस अधिकारी ए.के.शर्मा का गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन मे आयोजित अभिनन्दन समारोह मे सम्मलित होने आए प्रदेश उपाध्यक्ष ए.के.शर्मा का आज जनपद मे भाजपाईयो द्वारा विभिन्न जगह स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे पहुंचने पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,श्रीमोहन तायल, जिला मंत्री वैभव त्यागी, संजय अग्रवाल,रेणू गर्ग आदि भाजपाईयों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। एम.एल.सी.ए.के.शर्मा कई गाडियों के काफिले के साथ सभा स्थल पर पहुंचे। सभा स्थल पर पहुंचने से पूर्व उनका अनेक स्थानो पर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एम.एल.सी.ए.े.शर्मा ने सरकार की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।

भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर एसडीएम से जांच की मांग
मुजफ्फरनगर। हिन्दू जागरण मंच प्रतिनिधि मंडल ने भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर एसडीएम से भेंट कर पूरे मामले से अवगत कराया वही एसडीएम ने उक्त मामले में गम्भीरता दिखाते हुवे कार्यवाही का आश्वासन दिया उसके बात सम्बंधित अधिकारी को भी पूरे मामले के दस्तावेज सौंपे शीघ्र ही मौके पर पहुंच भूमि की जांच करने को कहा वही कछोली गांव के एक मामले का भी संगठन ने निस्तारण किया
प्रतिनिधि मण्डल में जिलाउपाध्यक्ष राजेश शर्मा, बेटी बचाओ आयाम जिला संयोजक कमलदीप गंगवाल-सह संयोजक हरेंद्र शर्मा,नगर महामंत्री अखिलेश पूरी,सदर खण्ड अध्यक्ष राजकुमार,अंकित पुंडीर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

 

अतिक्रमण करके अवैध कब्जा
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान में स्पोर्ट्स स्टेडियम के रास्ते पर गांव के ही दबंगों ने अतिक्रमण करके अवैध कब्जा किए जानें पर खिलाड़ियों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई । उन्होंने कहा या तो रास्ते का कब्जे हटवाए नहीं तो हम डीएम कार्यालय पर ही धरने पर बैठेंगे खिलाड़ियों ने कहा गांव के लोग वह पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं खिलाड़ियों का शोषण नही कर रहे है कोई भी सुनवाई वही आज जैसे ही सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को खिलाड़ियों के धरने का पता लगा तो वो खिलाड़ियों के बीच पहुंचे और उनकी समस्या सुनी ओर समस्याओं का निवारण करने का खिलाड़ियों को आश्वासन दिया।

 

अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा9 News 9 |
मुजफ्फनगर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर कचहरी मे प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह को सौपा। जिसमें ग्राम प्रधानो की समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चौ.सतीश बालियान के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित ग्राम प्रधानो ने प्रदर्शन कर सिटी मजिस्टै्रट को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें मांग की गई कि वर्ष 1973 वें संविधान विधेयक के तहत 29 विषय व उनसे जुडे अधिकार कोष,कार्य, और पंचायत कर्मियो को पंचायतो को सौपव कर सत्ता विकेंन्द्रीकरण की आदर्श व्यवस्था की जाए। सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर व शौचालय केयरटेकर के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार स्वयं करें, ग्राम पंचायतों में प्राप्त बजट का इस्तेमाल यदि इन व्यवस्िाअें पर किया गया तो ग्रामीण विकास का कार्य बाधित हो जाएगा। जनपद स्तर पर माह में एक बार उक्त जनपद के जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक की अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनाया जाए,जिसमें जिले के समस्त प्रधानों की सहभागिता सुनिश्चित कर पंचायतों से जुडी समस्याओं का समाधान किया जाए। इसी के साथ जनपद की समस्त पंचायतों मे माह में एक बार पंचातय दिवस मनाया जाए। जिसमें पंचायतो से जुडे सभी कर्मी गांवप मे पहुंचकर पंचायत से जुडी समस्याओ का समाधान तुरंत मौके प र ही कराएं। पंचायत से जुडे राजस्व कर्मी,पंचायत कर्मी,अांगनवाडी,राशन कोटेदार व सरकारी स्कूल के अध्यापकों की उपस्थिती कार्य प्रमाणन निलंबन कीक संस्तुति सहित सभी मामले में पंचायतो को पूर्ण अधिकार दिया जए,सभ कर्मियो का पंचायत मुख्यालय पर अनिवार्य उपस्थिती सुनिश्चित की जाए। पंचायत से जुडे राजस्व कर्मी,पंचायत कर्मी, आंगनवाडी,राशन कोटेदार व सरकारी स्कूल के अध्यापकों कीकी उपस्थिती कार्य प्रमाणनन निलंबन की संस्तुति सहित सभी मामलों पर अनिवार्य उपिस्थति सुनिश्चित की जाए। विभिन्न मांगो को लेकर ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चौ.सतीश बालियान एवं प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र तोमर बरवाला के नेतृत्व मे ग्राम प्रधानो ने सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह को एक ज्ञापन सौपा।

जन समस्याओं का निस्तारण किया
मुजफरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं जिला गन्ना अधिकारी, डॉ आर डी द्विवेदी, के निर्देशानुसार द्वारा गन्ना विकास परिषद, मोरना द्वारा मजलिशपुर तोफिर में गंगा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बड चिप विधि से गन्ने की सीडलिंग तैयार की जा रही मौके पर संबंधित एस०सी०डी०आई० श्री जगदीश प्रसाद दिवाकर गन्ना पर्वेक्षक श्री नरेश कुमार राजेश कुमार राघवेंद्र यादव उपस्थित थे। सीडलिंग तैयार करने के बाद महिला समूह की एक सामूहिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें श्री जगदीश प्रसाद दिवाकर द्वारा बताया गया की महिला स्वयं इस बार समूह द्वारा नई वैरायटी कि सीडलिंग तैयार की जाएगी सहायता समूह द्वारा बड चिप विधि से तैयार सीडलिंग किसानों को ३ रुपये प्रति सीडलिंग की दर से वितरितकिया जाएगा। जिस पर परिषद द्वारा १.५० रू अनुदान दिया जाएगा। महिलाओं को इस योजना के द्वारा रोजगार और आय की प्राप्ति होगी।

भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई, घटते रोजगार, किसान मजदूर की दुर्दशा को लेकर सपा ने निकाली साईकिल यात्रा11 News 7 |
मुजफ्फरनगर। भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई, घटते रोजगार, किसान मजदूर की दुर्दशा सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचने के विरुद्ध आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर से समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी व सपा के अन्य प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व में आठ दिवसीय साइकिल यात्रा को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा के साइकिल सवार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त साइकिल यात्रा के द्वारा वह गली गली व गांव गांव में पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य व ऐतिहासिक योजनाओं का प्रचार करके भाजपा सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों की अनदेखी करके नफरत के माहौल में मतदाताओं को ठगने की पोल खोलने का काम करेंगे। समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी व समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली ने अपने संबोधन में प्रदेश के विकास के लिए तथा सर्व समाज में एकता व भाईचारे को मजबूत करने के लिए सपा की सरकार लाने का आह्वान किया। सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को रोजगार देने शिक्षा दवाई आमजन के लिए आसान करने किसानों मजदूरों के सुनहरे भविष्य के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा।
प्रोग्राम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री महेश बंसल समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष युसूफ गौर एडवोकेट सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक,समाजवादी प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष ईशान अग्रवाल,सपा युवजन सभा जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कृषक मेले का आयोजन
रोहाना। सहकारी गन्ना विकास समिति रोहाना कला में किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए 10 दिवसीय कृषक मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं जिला गन्ना अधिकारी, डॉ आर डी द्विवेदी के निर्देशानुसार द्वारा आज दिनॉक 20सितम्बर 2021 में आज सहकारी गन्ना विकास समिति रोहाना कला में किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए 10 दिवसीय कृषक मेले का आयोजन किया गया है जिसमें का कृषकों से संबंधित गन्ने का सर्वे नाम पिता का नाम बैंक अकाउंट सभी डाटा का प्रदर्शन काउंटर लगाकर मेले में किया जा रहा है जिसमें समिति क्षेत्र के कृषक अपना आंकड़ा आकर देख रहे हैं और संतुष्ट हो रहे हैं जिनकी समस्या है वह समस्या लिपिबद्ध की जा रही है तथा उसका निस्तारण कराया जा रहा है साथ ही साथ कृषक का घोषणा पत्र ऑनलाइन समिति में भरवाया जा रहा है। प्रदर्शन में परिषद के समस्त गन्ना पर्यवेक्षक काउंटर संचालित कर रहे हैं तथा जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री विनोद कुमार तथा सचिव एस पी सिंह द्वारा भी कृषकौ के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

प्रशिक्षण का लाभ उठाकर पंचायतों को सशक्त बनायें प्रधानः ओम सिंह12 News 11 |
चरथावल। विकासखण्ड में प्रधानों के परिचयात्मक दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को सम्पन्न हुआ। इसमें प्रधानों को क्षमता विकास के साथ पंचायतों के विकास का प्रशिक्षण दिया गया। चरथावल विकासखंड सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक रहा। शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर मास्टर ट्रेनर प्रमोद चौधरी,तौफीक अहमद,सुभाष उपाध्याय,शिजा खानम ने ग्राम प्रधानों को पंचायतों के विकास सम्बंधी जानकारी दी। एडीओ पंचायत ओम कुमार ने कहा कि एक बेहतरीन ग्राम पंचायत विकास योजना का प्लान तैयार कर सकती हैं। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर प्रतिभागियों को जागरूक किया। साथ ही प्रधानों के पूछे प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का लाभ उठाकर अपनी पंचायतों को सशक्त बनाने की अपील भी की।इस मौके पर बीडीओ तुलसीराम प्रजापति, एडीओ पंचायत ओम कुमार,राहुल कश्यप, रामवीर प्रधान, कामिल प्रधान, धर्मेन्द्र, देवभूषण, हसरत, दीपक आदि मौजूद रहे।

 

शोषित और पीड़ितों की मद्द करना जमीयत की प्राथमिकताओं में से एक हैः मौलाना हकीमुद्दीन
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रतिनिधमण्डल ने क्षेत्र का किया दौरा13 News 5 |
चरथावल। जमीयत उलमा हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के नेतृत्व में जमीयत प्रतिनिधि मण्डल के ग्राम नगला राई स्थित जामिया अल हिदाया में पहुंचने पर प्रबन्धक मौलाना मूसा कासमी ने शॉल ओढ़ाकर व बुकें देकर स्वागत किया इस अवसर पर मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि जमीयत का उद्देश्य ही पीड़ित,शोषित वर्ग के लिए सहायता देने का है।उन्होंने जमीयत यूथ क्लब,जमीयत ओपन स्कूल सहित सभी प्रोग्रामो पर विस्तार से बताया। जमीयत ओपन स्कूल के सम्बंध में उन्होंने कहा कि यह हमारे मदरसों के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी और प्रभावी होगा छात्र धार्मिक अध्ययन के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर सकेंगे और उनके पास डिग्रियां भी होंगी जो बहुत उपयोगी होंगी। जमीयत के वरिष्ठ नेता हाफिज मोहम्मद फुरकान असअदी ने कहा कि अल्लाह के प्राणियों की सेवा करना इस्लाम के मूल लक्ष्यों में से एक है।जमीयत यूथ क्लब के सचिव मौलाना कारी अहमद अब्दुल्ला ने कहा कि जमीयत यूथ क्लब का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को उजागर करना और अपने देश और राष्ट्र,समाज के लिए सेवा की भावना पैदा करना है ।इस अवसर पर मौलाना मूसा कासमी, प्रबंधक जामिया अल हिदाया जामिया नगर नगला राई ने मेहमानों का शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया।इस मौके पर उन्होंने अतिथियों को जामिया अल हिदाया की शैक्षणिक सरगर्मियों की जानकारी दी। इस मौके पर मौलाना अहसान कासमी प्रबंधक आयशा सिद्दीका लिल बनात,कारी शोएब आलम,जावेद आलम,मौलाना सलीम,मौलाना आलमगीर,हाफिज मौदूद उपस्थित रहे।

एएसपी कृष्ण कुमार ने बिरालसी चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक14 News 8 |
चरथावल। ग्राम बिरालसी पुलिस चौकी पर पहुंचे एएसपी कृष्ण कुमार ने बिरालसी चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक की बैठक में ग्राम प्रधानों के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
चरथावल थाना क्षेत्र की बिरालसी पुलिस चौकी पर पहुंचे एसपी कृष्ण कुमार ने चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह के साथ चौकी क्षेत्र के समस्त ग्रामों के ग्राम प्रधान सहित गणमान्य लोगों की बैठक ली। इस दौरान एएसपी कृष्ण कुमार ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ क्षेत्र में सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की सबसे पहले उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों व गणमान्य लोगों से परिचय प्राप्त किया। प्रधान संगठन के चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर अशोक पुण्डीर ने पहली बार बिरालसी पुलिस चौकी पर पहुंचे एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का स्वागत किया इस मौके पर बिरालसी पुलिस चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार भाटी,अशोक पुण्डीर,कुशलपाल प्रधान,संतराम प्रधान, मोहन प्रधान,सजंय सैनी,श्रीराम,सत्तार प्रधान आदि मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + eighteen =