News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कार सवार हादसे में हुए घायलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे मारूति कार सवार तीन युवक घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात नई मन्डी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड ओवरब्रिज पर विपरीत दिशा की और से आ रहे ट्रक की चपेट मे आकर मारूति कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार भानू प्रताप पुत्र सुरेन्द्र निवासी रामपुरी, राहुल सैनी पुत्र डा.प्रदीप सैनी निवासी देवबन्द तथा रजत पुत्र नवीन निवासी बाबरी घायल हो गए। बताया जाता है कि राहुल तथा रजत अपने दोस्त भानू प्रताप को अवध विहार से रामपुरी छोडने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक अपने ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। जानसठ रोड ओवरब्रिज से होकर आ रहे कुछ अन्य वाहन चालकां ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा घायल के परिजनो को इसकी सूचना दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही उक्त युवकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई हताहत नही हुआ।

 

चोरी का मंसूरपुर पुलिस ने किया खुलासाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, ०२ शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए ०२ लाख १० हजार ७०० रूपये व ०१ हैंड ग्राइन्डर मशीन बरामद की। शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ० रविशंकर एवं थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा २० मार्च की रात्रि को चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को हाईवे शाहपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए ०२ लाख १० हजार ७०० रूपये, ०१ हैंड ग्राइन्डर मशीन बरामद की गई। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नीरज पुत्र जिले सिंह निवासी हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मन्सूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घेर में बने कमरे तथा कमरे में बनी अलमारी का ताला ग्राइन्डर से काटकर अलमारी में रखे ०५ लाख रूपये की चोरी की घटना कारित की गई है। जिसके सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए ०२ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण राहुल पुत्र मदन निवासी ग्राम बोपाडा थाना मन्सूरपुर, सोनू पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बोपाडा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर मूल निवासी ग्राम बडका थाना बडौत, बागपत जिनके कब्जे से ०२ लाख १० हजार ७०० रूपये बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० विजय कुमार शर्मा, है०का० अजय कुमार, का० ओमवीर सिंह थाना मन्सूरपुर शामिल रहे।

 

फसलों को बारिश से हुआ बेहद नुकसान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पिछले दो दिनों में मौसम की बदली करवट से जहाँ तेज गर्मी से आम जनमानस को राहत मिली है तो वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं ।
जिले भर में हुई बारिश के कारण गेहूं और सरसों की फसलें नष्ट हो गई है किसानों की फासले बिछ जाने के चलते उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई है और किसान अपनी फसलों के मुआवजे की सरकार से मांग कर रहे हैं। एका एक तापमान में आई गिरावट से आम जनमानस को जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं ओला वृष्टि से बढ़ी ठण्ड का अनुभव भी हो रहा है लोगों ने ठंड के कपड़े दोबारा निकाल लिए है । तो वहीं मूसलाधार बारिश ने खेती को भी प्रभावित कर दिया है।

 

निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विकास खण्ड चरथावल के ग्राम बधाई कला में वृद्ध गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशोंं के अनुपालन में डॉ० दिनेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी वृद्ध गौ संरक्षण केंद्र बधाई कला विकासखंड चरथावल मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया । जिसमे १९२ पशुओं को उपस्थित पाये गये तथा उनमे से ०१ गौवंश बीमार स्थिति मे था जिसका उपचार आज ही किया गया। भूसे की उचित व्यवस्था करने के लिये पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये। ०१ एकड पर हरा घास उगाया जा रहा है। पशुओ को खिलाने वाला दाना की उचित व्यवस्था मिली। गोबर को भी नीलाम किया जा रहा है।

वांछित अभियुक्त को खतौली पुलिस ने दबोचा
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा एक वाछित अभि० को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृव्य मे थाना खतौली पर उ०नि० मोहित चौधरी द्वारा वाछित अभियुक्त जुनैद पुत्र जहीर आलम निवासी मौहल्ला लाल मौहम्मद को गिरफ्तार किया गया।

डीआईओएस ने निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला विद्यालय निरीक्षक ने पॉंचो मूल्यांकन केंन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देशो के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बोर्ड परीक्षा के पश्चात बोर्ड की कॉपियों के लिए बनाए गए पांचो मूल्यांकन केन्द्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईओएस गजेन्द्र कुमार के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार, बोर्ड परीक्षा पटल के प्रभारी भारत शर्मा आदि अधिनस्थ अधिकारी/सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

पुरानी पेंशन बहाली की मांगMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारियों ने जिला कचहरी प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष रविंद्र नागर ने कहा कि यह लड़ाई हम सभी कर्मचारियों को अपने स्तर से मजबूती के साथ लड़नी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार एकदम निरंकुश हो गई है, क्योंकि इन्हें किसी भी कर्मचारी की पीड़ा नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल अपना विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार कर्मचारियों को कीड़ा मकोड़ा समझ रही है, जिसके चलते अभी तक हमारी किसी भी मांग का समाधान नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की मांग पिछले १५ सालों से चली आ रही है जिसका शासनादेश अभी तक प्रदेश सरकार ने लागू नहीं किया है, जबकि राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब आदि प्रदेशों ने अपने यहां पुरानी पेंशन बहाल कर दी है। महामंत्री कुलदीप शर्मा ने बताया कि पुरानी पेंशन हमारी मांग नहीं अधिकार है। उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी ४० वर्षों तक प्रदेश व केंद्र सरकार की सेवा करता है, लेकिन उसके बाद खाली हाथ घर जाना पड़ता है यह उचित नहीं है। बाबूलाल सिंचाई विभाग जिनकी नियुक्ति गत १० फरवरी २००८ में हुई थी और ३१ अक्टूबर २०१५ में सेवानिवृत्त हो गए थे न्यू पेंशन स्कीम में इनकी पेंशन ० बनी थी। उन्होंने कहा कि यह एक कर्मचारी के साथ अन्याय है। कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक प्रदेश या केंद्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली का शासनादेश लागू नहीं करती तब तक हमारे तमाम कर्मचारी आंदोलनरत रहेंगे तथा कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ आज पूर्णतया हड़ताल पर है। धरने में रेलवे मेंस यूनियन संघ, इनकम टैक्स उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ, पशुधन अधिकारी कर्मचारी संघ, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार संघ, उत्तर प्रदेश आईटीआई कर्मचारी संघ, डीआरडीए कर्मचारी संघ, विकास भवन कर्मचारी संघ, श्रम विभाग कर्मचारी संघ, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, वाणिज्य कर कर्मचारी संघ, राजस्व संग्रह अमीन संघ, चकबंदी लेखपाल संघ के कर्मचारियों ने भागीदारी की। धरना प्रदर्शन के दौरान रजनीश कुमार, मेहर सिंह, विकास कुमार, राहुल चौधरी, राजीव शर्मा, उमा चौधरी, अनीता शर्मा, राजपाल शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शैलेंद्र चौधरी, प्रदीप कुमार शर्मा, जितेंद्र सिंह, आदेश कुमार, सुनील शर्मा, राकेश कुमार, निसार अहमद एवं प्रदीप शर्मा आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

 

उद्योगबंधुओं की ली बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सहारनपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम. की अध्यक्षता में कचहरी परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में जनपद के उद्योग धन्धों से जुडे मुददों पर उद्योग बन्धु की एक अहम बैठक आयोजित हुई। उद्योग बन्धु की बैठक में मंडलायुक्त ने विभिन्न मुददों पर बिन्दुवार समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान जनपद के उद्योग धन्धों से जुडी समस्याओं, उनके समाधान एवं सरकार द्वारा उद्योगों को बढावा दिए जाने सम्बन्धी विभिन्न बिन्दुओ पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला उद्योग बन्धु की बैठक मे मौजूद उद्यमियां ने अपने सुझाव रखे। बैठक मे पहुंचने पर उद्यमी रघुराज गर्ग, राजेश जैन, ब्रजमोहन गुप्ता आदि उद्यमियों ने मंडलायुक्त लोकेश एम. को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक परमहंस मौर्य, सहायक उपायुक्त उद्योग सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

 

आपका विधायक आपके द्वार तक कार्यक्रम का आगाजMuzaffarnagar News
जानसठ मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विधान सभा खतौली से गठबंधन के विधायक मदन भैया ने विधानसभा क्षेत्र खतौली के गांवो का तूफानी दौरा कर क्षेत्र की समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम का नाम आपका विधायक आपके द्वार रखा और कहा, कि मैं स्वयं आपके द्वार चलकर आया हूं और आज मैं अपनी नहीं बल्कि आप लोगों की सुनने के लिए आपके द्वार पहुंचा हूं।आपका विधायक आपके द्वार तक कार्यक्रम के तहत गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में पहुंचे जिस्की शुरुआत उन्होंने मास्टर साजिद चौधरी ग्राम सादपुर मैं पहुंचकर की। जहां उनको फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद विधायक डाक बंगले पर पहुंचे वहां पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और फिर वह गांव गुर्जरहेड़ी, मेहलकी, नयागांव फैजाबाद, अहरौडा, व जानसठ में पहुंचे। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा, कि मैं आप ही का विधायक हूं और आज मैं अपने लोगों के बीच पहुंचा हूं और मैं आज अपनी सुनाने के लिए नहीं आया बल्कि आप सब भाइयों की समस्याओं को सुनने के लिए आया हूं। किसी भी तरह की कोई समस्या किसी भी क्षेत्र की हो आप बताइए उसका निस्तारण जरूर कराया जाएगा। कई गांव में लोगों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक मदन भैया ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा, कि आपकी समस्याओं का निस्तारण अवश्य कराया जाएगा। बस आप लोग इसी तरह से अपना प्यार हमें देते रहना। और उन्होंने कहा, कि अब मैं आपके लिए सप्ताह में २ दिन विधानसभा खतौली में ही रहा करूंगा, और आप के संपर्क में रहूंगा। ताकि आपके बीच रहकर आपकी सेवा कर सकूं। इस दौरान मुख्य रूप से मंगल सिंह गुर्जर, चौधरी शकील अहमद, चौधरी अकील अहमद, प्रधान पिता नाथू सिंह,मेहबूब अली, रोहित चौधरी, चुन्नी खा, मोमिन, मोहम्मद रईस, शहजाद उस बंटी,आशिक, मोहम्मद दानिश,हाजी वली अंसारी, डॉ आबिद हुसैन, डॉक्टर साजिद, इमन अली एडवोकेट, नासिर अली,जगदीश, फाजिल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा समाप्त, छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर, मैथेमेटिक्स का था लास्ट पेपरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा समाप्त होने पर आज छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। आज लास्ट पेपर मैथेमेटिक्स का था, पेपर अच्छा जाने पर बच्चों को अलग से खुशी थी और पेपर समाप्त होने पर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल कर छात्र छात्राओं ने अगली कक्षाओं में प्रवेश को लेकर उत्साहित होते हुए अपने साथियों से चर्चा की। सरकूलर रोड पर जेवी पब्लिक स्कूल में डीएस पब्लिक स्कूल की छात्राओं का सेंटर लगा हुआ था। डीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा भूमि चौधरी ने परीक्षा समाप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए अगली कक्षा में प्रवेश को लेकर उत्साह दिखाया। भूमि चौधरी का सपना आईपीएस अधिकारी बनना है और उसी के अनुरूप आगे की तैयारी शुरू कर दी गई है। एक अन्य छात्रा प्राची रमन का लक्ष्य डाक्टर बनना है और उसी के अनुरूप आगे की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी प्रकार भूमि चौधरी, खुशी सिंह, ईशा चौधरी, वर्णिका बालियान, खुशबू शर्मा, कनिष्का भारद्वाज, प्राची रमन, तनुप्रिया त्यागी, स्नेहा मलिक ने भी परीक्षा समाप्त होने पर खुशी जाहिर की है।गोल्डन पब्लिक स्कूल का सैंटर जीसी पब्लिक स्कूल कूकड़ा में लगा हुआ है। स्कूल प्रबंधक और स्टाफ का भी अच्छी पढ़ाई कराने और पेपर में सहयोग करने के लिए छात्र छात्राओं व परिजनों ने धन्यवाद दिया है।सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आज समापन हो गया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के समापन पर छात्र एवं छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं छात्र-छात्राओं में अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है। जैसे ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आखिरी पेपर छूटा उसी समय परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े होकर सभी छात्र छात्राएं आपस में पेपर को लेकर डिस्कस करते नजर आए। वही एक दूसरे को अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए बधाई देते भी नजर आए। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। मंगलवार को सीबीएसई की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा का मैथमेटिक्स का आखिरी पेपर रहा जो छात्र छात्राओं द्वारा पेपर में दिए गए सभी सवालों को आसानी से सरल कर दिया गया। डीएस पब्लिक स्कूल का सेंटर जेवी पब्लिक स्कूल में लगा हुआ था, जहां आखिरी पेपर खत्म होने के बाद स्कूल के बाहर खड़े होकर एक दूसरे से बातचीत करते व पेपर में आए सवालों को लेकर चर्चा करते एवं एक दूसरे को अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए बधाई देते नजर आए। इस दौरान भूमि चौधरी से हुई मीडियाकर्मी की हुई खास बातचीत में बताया गया कि सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में ९० प्रतिशत से अधिक नंबर आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर वह काफी चिंतित रहते थी और दिन रात एक कर कड़ी मेहनत कर परीक्षा दी गई एवं ९० प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ दसवी कक्षा पास करने की बात कही है। वही खुशी सिंह ने बताया कि मंगलवार को हुई मैथमेटिक्स की आखिरी परीक्षा में उनकी परीक्षा बहुत ही अच्छी रही और उनके द्वारा सभी प्रश्नों को समय रहते हल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उनको करीब ९५प्रतिशत अंक मिलने की संभावना है। इसके अलावा वर्णिका बालियान, खुशबू शर्मा, कनिष्का भारद्वाज, प्राची रमन, तनु प्रिया त्यागी एवं स्नेहा मलिक ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को सीरियस लेते हुए पढ़ाई की गई एवं प्रदेश में अपने कॉलेज एवं अभिभावकों व अध्यापकों का गौरव से नाम ऊंचा करने के लिए वह ९९प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रहने की बात कही है। उनका कहना है कि जिस प्रकार से उनके अभिभावकों एवं अध्यापकों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां कराने का प्रयास किया गया है, ठीक उसी प्रकार से उनकी मेहनत को हम जाया न करते हुए परीक्षा में दिन रात मेहनत करते हुए ९९प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश में टॉप करेंगे।

 

शैक्षिक सत्र समापन समारोह आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में छात्रों ने शैक्षिक सत्र २०२२-२०२३ का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया। कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण कर वंदना की गई। इसी के साथ कक्षा -२ की छात्रा राजवी जैन ने अपने मधुर वचनों से सभी का स्वागत किया। छात्रों ने च्च् छोटे-छोटे पाँवो से चला जो स्कूल की तरफज्ज्ज्ज् नामक शिक्षाप्रद गीत के द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्रों ने मंच पर आकर अपने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को अपने अग्रिम कक्षा में आने की खुशी में बड़े हर्ष के साथ अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरेखा सिंह ने छात्रों को नवीन कक्षा में आने की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनके जीवन में माता -पिता एवं शिक्षक का महत्त्व समझाया और कहा कि हमें हमेशा अपने शिक्षकों व् माता- पिता के प्रति अपने हृदय में श्रद्धा एवं सम्मान की भावना रखनी चाहिए।

 

एसडी कालेज ऑफ मैंनेजमेंट में वर्कशाप का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये विभाग द्वारा गणित के सूत्र विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया।
एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के सभागार में सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के साथ एम०ओ०यू० के तहत स्टूडेंट एंड फैक्लटी एक्सचेंज प्रोग्राम के अन्तर्गत गणित के सूत्र विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप का शुभारम्भ सनातन धर्म डिग्री कॉलेज से मुख्य अतिथि मिस० पूजा राय (असिस्टेट प्रोफेसर – बी०एस०सी० सी०एस०) ने किया। छात्र/छात्राओं ने वर्कशाप में उत्सुकतापूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
सर्वप्रथम प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने वर्तमान समय में गणितीय सूत्रों के विशेष महत्व को बताया कि गणित की डिमांड आज के समय मे बहुत अधिक है। यदि आप १२वीं कक्षा के बाद मेथैमैटिक्स से सम्बन्धित कोर्स या कोई भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के बारे मे सोच रहे है, तब आपके लिये गणित के सूत्रों की सार्ट ट्रिक्स बेहतर ऑप्शन हो सकता है। जिससे आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कम से कम समयय में अधिक से अधिक प्रश्नों को हल कर सकते है । वर्कशाप में साथ ही साथ बीजगणित, ज्यामिति, रेखा गणित अन्य सभी प्रकार से सम्बन्धित सार्ट ट्रिक्स के बारे मे बताया गया। जो सभी प्रतियोगी परीक्षा में समान रूप से उपयोगी है।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि मिस० पूजा राय (असिस्टेट प्रोफेसर – मैथेमेटिक्स, वी०वी०पी०जी० कॉलेज, शामली) ने छात्र एवं छात्राओं को बताया कि वर्तमान समय में देश में प्रतियोगिता चरम सीमा पर है। मेथैमैटिक्स से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण सूत्रमाला है, जैसे सांख्यिकी योग्यता, सरलीकरण, भिन्न, दशमलव भिन्न, वर्गमूल एवं घनमूल, घातांक एवं करण, लघुत्तम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्तक, आसन मान, लघुगणक, संख्या पद्धति, अनुपात समानुपात, औसत आदि को सूत्रों की सार्ट ट्रिक्स द्वारा आप आसानी से याद कर लेते हैं तो प्रतियोगी परीक्षाओं में कम समय के रहते हुये अधिक प्रश्नों को हल करने मे उपयोगी सिद्ध होगें ।
वर्कशाप के कोर्डिनेटर प्रवक्ता अनुज गोयल ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्रायें सताक्षी गर्ग, शगुन, हर्षिका, खुशी, आरव, भावना, दीपशिखा, अभिषेक, सादिक व सौरभ सैनी आदि ने अपना योगदान दिया। सभी शिक्षकगणों व स्टॉफ ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया ।

 

पोषण पखवाडे के तहत मोटे अनाज की महत्ता के बारे में बताया
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर कला की मॉर्निग अंसेबली मे पोषण पखवाडे माइक्रो प्लान के अनुसार मोटे अनाजो के महत्व के बारे मे बताया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर कला की मॉर्निंग असेंबली में खंड शिक्षा अधिकारी किरण यादव के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े माइक्रो प्लान के अनुसार बच्चों को मोटे अनाज (श्री अन्न)की महत्ता व सफाई के संबंध में बताया गया।

योग शिविर में दिये टिप्स
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में संचालित निशुल्क सात दिवसीय ध्यान योग शिविर के दूसरे दिन भारी बारिश के बावजूद काफी संख्या में योग साधकों ने शिविर में भाग लेकर शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक लाभ उठाया। योग प्रशिक्षक जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने सर्वप्रथम ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना कराई। तत्पश्चात बाह्यवृति प्राणायाम, अभ्यांतर वृत्ति प्राणायाम तथा स्तम्भ वृति प्राणायाम कराए। इसके पश्चात ध्यान का अभ्यास कराया गया। उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान का अभ्यास करने से उस सर्वशक्तिमान, सृष्टि कर्ता, सृष्टि को एक क्रम में चलाने वाला, नियंता ,पालनकर्ता ,ईश्वर का सानिध्य प्राप्त होता है। ऐसी ऐसी उसकी महिमा का स्मरण करके अपने चित्त में उसकी महानता का ध्यान करना चाहिए अर्थात इसी प्रकार समस्त विशेषताओं से युक्त परमेश्वर को स्मरण करके उसका ध्यान करना और उसकी अपार महिमा का वर्णन करना ही ध्यान है। जो ऊर्जा बाहर के जगत में खत्म हो रही है उसका कुछ हिस्सा अपने लिए इस्तेमाल करने के लिए ध्यान आवश्यक है। मन को बाहर के विषयों से हटाकर अंदर स्थिर करना ही ध्यान है। इस अवसर पर काफी संख्या में साधक और साधिकाओ ने भाग लिया। कल नव संवत्सर विक्रम संवत २०८० के अवसर पर सभी योग साधकों ने ध्यान के उपरांत प्रातः ६ः३० बजे वैदिक मंत्रों से यज्ञ करने का निर्णय लिया।

 

गंगा स्वच्छता अभियान के तहत किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सनातन धर्म इण्टर कॉलेजझाँसी की रानी मुजफ्फरनगर में गंगा स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत छात्राओं से परिचर्चा की गई। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार सनातन धर्म इण्टर कॉलेज झाँसी की रानी मुजफ्फरनगर में गंगा स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत छात्राओं से परिचर्चा की गई । जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओ नें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्घ्यालय के शिक्षकगण के द्वारा किया गया। सभी छात्र कृछात्राओ को गंगा की सफाई होने पर प्राप्त होने वाले फायदे और इस अभियान का महत्व बताया गया।

 

विद्यालयों का किया निरीक्षण
बघरा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सुनील कुमार डबराल खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड बघरा द्वारा विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार सुनील कुमार डबराल खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड घरा द्वारा विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। कंपोजिट विद्यालय चिरौली नवादा, प्राथमिक विद्यालय अटाली, मोहम्मदपुर मदन १,२ एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर मदन का निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा संचालित पाई गई। मिड डे मील का वितरण सभी विद्यालयों में किया जाना पाया गया। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अपूर्ण कार्य पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही शौचालय,मूत्राल्याओं की क्रियाशीलता के संबंध में विशेष ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

निर्माणाधीन होटल का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कार्यालय सहायक श्रमायुक्त श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम के अंतर्गत न्यू गोकुल सिटी जानसठ रोड मुजफ्फरनगर एवं एनएच ५८ ग्राम रई में निर्मानाधीन होटल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशो के क्रम में कार्यालय सहायक श्रमायुक्त श्रम प्रर्वतन अधिकारियों अरविंद नेगी एवं शाहिद अली खान द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम के अंतर्गत न्यू गोकुल सिटी जानसठ रोड मुजफ्फरनगर व निर्मानाधीन होटल स्थित एनएच ५८ ग्राम रई मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया।

 

छात्रा को बरामद कर आरोपी को भेजा जेल
भोपा –मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नाबालिग अपहृत छात्रा को बरामद कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के उपरांत आरोपी युवक को जेल भेजा गया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव भोपा निवासी व्यक्ति ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि बीते 18 मार्च की शाम उसकी नाबालिग पुत्री जोकि कॉलेज में पढ़ती है। गाँव स्थित बाजार में खरीदारी करने गयी थी। घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसे सम्भावित स्थानों पर तलाश किया तो उसका कोई पता न चल सका। ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने पर पता चला कि बेलड़ा निवासी युवक सहदेव उसकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। पुलिस ने सोमवार को अपहृत किशोरी को बरामद कर आरोपी सहदेव को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भोपा जौली मार्ग पर फरार होने की फिराक में था। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

 

तालाब के पानी से फसलों का हुआ नुकसान
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सफाई न होने के कारण कीचड से भरे तालाब का पानी आसपास के खेतों में भर गया, जिससे किसानों की फसल खराब हो गयी। गुस्साए पीडित किसानों ने प्रदर्शन कर फसल के मुआवजे की मांग करते हुए शीघ्र तालाब की सफाई की मांग दोहराई है।
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम जडवड निवासी किसान सतपाल, ओमकार, ब्रजपाल, यशपाल, रूपराम, ओमी, पप्पू, महकार, सुभाष, अनुज, हरबीर, छोटू, जोगराज, संदीप, राजपाल आदि ने बताया कि ग्राम कटिया में स्थित तालाब में भारी मात्रा में कीचड भरा हुआ है। जिससे उसका पानी चारों ओर फैल गया है। तालाब का पानी उनकी फसलों में हर समय भरा रहने के कारण गन्ना, सरसों, गेहूं व चारे की सैकडों बीघा फसल खराब हो गयी है। हाल ही में हो रही बारिश के पानी से तालाब का गन्दा पानी सैकडों बीघा भूमि में फैल गया है, जिससे किसानों की तैयार फसलें खराब हो रही हैं व नई बोई हुई फसल भी खराब हो गई है। बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। पीडित किसानों ने प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।

 

मुजफ्फरनगर में अभियान चलाकर दिए जाएंगे नए घरेलू बिजली कनेक्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के तत्वाधान में अभियान चलाकर जिले में घरेलू विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे। झटपट योजना के तहत घर बैठे ऑनलाइन विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में १ किलो वाट का विद्युत कनेक्शन लेने के लिए २२१७ और ग्रामीण क्षेत्र में १८५८ रुपए जमा करने होंगे।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ एमडी के पीआरओ एचके सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए नये नए घरेलू बिजली कनेक्शन देने का अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में ०१ किलोवाट के घरेलू संयोजन के लिए २२१७ रूपये धनराशि और ग्रामीण क्षेत्र में १८५८ रुपया की धनराशि जमा कर तत्काल कनेक्शन प्राप्त किया जा सकता है। बिजली का कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः आनलाईन है। सम्भावित उपभोक्ताओं को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखनऊ की वेबसाईट पर जाकर झटपट पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होता है। जिसके बाद बिजली कनेक्शन यानी संयोजन निर्गमन की धनराशि भी आनलाईन ही जमा की जाती है।
आम-जन को कनेक्शन के लिए कार्यालय जाने के लिए आवश्यकता नहीं
आम-जन को कनेक्शन के लिए किसी कार्यालय अथवा अधिकारी या कर्मचारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे सभी परिवार जिनके पास अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं है, उनसे पावर कारपोरेशन ने अपील की है कि वह बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करते हुए नया संयोजन प्राप्त कर लें। किसी प्रकार के सहयोग के लिए निकटस्थ बिजली घर, सब डिवीजन कार्यालय या जनसुविधा केन्द्र पर सम्पर्क कर नये कनेक्शन की प्रक्रिया की जानकारी ली जा सकती है।
किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हों
यह भी संज्ञानित हो कि विद्युत चोरी रोकने हेतु विद्युत कार्मिकों एवं पुलिस प्रवर्तन दल द्वारा अभियान जारी है। बिना कनेक्शन के चोरी से विद्युत का प्रयोग करने पर कठोर दण्ड एवं जुर्माने का प्रावधान है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने अनुरोध किया है कि तत्काल अपने संयोजनों को नियमित करा लें, जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हों।

 

चैत्र नवरात्र 22 मार्च से : पंडित विनय शर्मा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) इस बार मां दुर्गा का आगमन नाव यानी नौका पर हो रहा है। यह भी एक प्रकार से शुभ संकेत है। वैसे तो माँ दुर्गा सिंह की सवारी करती है, लेकिन नवरात्र के पावन दिनों में धरती पर आते समय उनकी सवारी बदल जाती है। माँ जगदंबे की सवारी नवरात्र के प्रारम्भ होने वाले दिन पर निर्भर करती है। नवरात्र का प्रारम्भ जिस दिन होता है उस दिन के आधार पर उनकी सवारी तय होती है। ठीक इसी प्रकार से वह जिस दिन विदा होती है, उस दिन के आधार पर प्रस्थान की सवारी तय होती है। इस वर्ष चैत्र नवरात्र २२ मार्च २०२३ से ३० मार्च २०२३ तक रहेंगे। चौत्र नवरात्र का शुभारम्भ दिन बुधवार से हो रहा हैं तो इसीलिए माता का आगमन नाव पर होगा। माँ जगदम्बे का नौका यानी नाव पर आगमन शुभ माना जाता है। नाव पर सवार होकर माता जब भी आती है तब अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती है और सभी कष्ट हर लेती है। ३१ मार्च २०२३ दिन शुक्रवार को दशमी तिथि है। इस दिन माता प्रस्थान करेगी। वही जब शुक्रवार को नवरात्र समाप्त होते हैं तो माँ दुर्गा की वापसी हाथी पर होती हैं जो अधिक बरसात की ओर संकेत करता है।
मुजफ्फरनगर में स्थित एक मात्र धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के संचालक रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ पंडित विनय शर्मा ने बताया कि २२ मार्च २०२३ को कलश स्थापना प्रातः १०ः५५ से १२ः२६ बजे के बीच गुलीक काल में किया जाए तो अत्यंत श्रेष्ठ रहेगा क्योकि गुलीक काल प्रतिदिन वार के अनुसार निश्चित समय पर आने वाला वह शुभ मुहूर्त हैं जिसमें किए जाने वाले कार्यों के सफल होने की सर्वाधिक सम्भावना होती हैं। २२ मार्च २०२३ को दोपहर १२ः२६ बजे से १ः५७ बजे के बीच राहु काल होगा। राहु काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए 7 घटस्थापना के लिए आवश्यक सामग्रीः- चौड़े मुँह वाला मिट्टी का एक बर्तन, पवित्र स्थान की मिट्टी, सप्तधान्य (७ प्रकार के अनाज), कलश, जल (संभव हो तो गंगाजल), कलावा/मौली, सुपारी, आम या अशोक के पत्ते (पल्लव), अक्षत (कच्चा साबुत चावल), छिलके/जटा वाला नारियल, लाल कपड़ा। घट स्थापना करते समय ऊ अपां पतये वरुणाय नमःज्ज् मंत्र के साथ कलश पूजन होता है। घटस्थापना विधिः- पहले मिट्टी को चौड़े मुँह वाले बर्तन में रखें और उसमें सप्तधान्य बोएँ। अब उसके ऊपर कलश में जल भरें और उसके ऊपरी भाग (गर्दन) में कलावा बाँधें। आम या अशोक के पल्लव को कलश के ऊपर रखें। अब नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर कलश के ऊपर और पल्लव के बीच में रखें। नारियल में कलावा भी लपेटा होना चाहिए। घटस्थापना पूर्ण होने के बाद देवी का आह्वान करते हैं। एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर माँ भगवती का विग्रह स्थापित करके उसकी नौ दिन तक नित्य पूजा की जाती है। माँ दुर्गा के साधक को नित्य दुर्गा सप्तशती का पाठ, दुर्गा चालीसा और दुर्गा जी का नवार्ण मंत्र ऊ ऐं ह््रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे इस मंत्र की स्फटिक माला से एक माला प्रतिदिन करनी चाहिए। नवरात्रि के दिनों में माँ दुर्गा नौ दिन के लिए पृथ्वी पर विचरण करती है। इन नौ दिनो में जो व्यक्ति माँ भगवती का अपने घर में आह्वान करके उनकी पूजा अर्चना करता है, उसके परिवार में सुख ऐश्वर्य का अपार भण्डार रहता हैं। नवरात्र के अन्तिम दिन कन्या पूजन का भी विधान है। कन्याओं का पूजन करके उन्हें भोजन कराना चाहिए 7 कन्या ३ वर्ष से १० वर्ष तक की आयु की होनी चाहिए।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + eight =