समाचार (Muzaffarnagar News)
युवक ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।लाखों रुपए देने के बावजूद नौकरी न लगने पर एक बेरोजगार युवक ने मायूसी में तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा निवासी युवक गोविंद ने नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये एक युवक को दे रखे थे। काफी इंतजार के बाद न ही नौकरी लगी और न पैसे वापस आए। बेरोजगार युवक कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। रात लगभग तीन बजे २६ वर्षीय युवक गोविंद पुत्र विरेंद्र ने घर पर ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग व परिजन उधर दौड़े तो खून में लथपथ गोविंद को पड़ा देख चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में गोविंद को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही गोविंद को मृत घोषित कर दिया। खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची भोपा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि यदि धोखाधड़ी के साक्ष्य मिलते हैं तो पुलिस आरोपी के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी।
चोरो ने घर में की चोरी
भोपा। बीती देर रात कुछ अज्ञात चोरो ने मकान के ताले तोडकर लाखों रूपये सामान चोरी कर लिया। बाद में कमरे मे बिखरा सामान देखकर परिजनों के होश फाख्ता हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच पडताल शुरू की। मकान से चांदी के आभूषण चोरी वहीं दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरों ने घटना को दिया अंजाम थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला कलालान मेंहुई चोरी से हड़कम्प मच गया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
गर्मी का सितम ढहायेगा सितम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आज सुबह से ही चिलचिलाती धूप के कारण लोग दिनभर पसीने से तरबतर रहे। दिन प्रतिदिन बढती गर्मी से लोग बेहाल हैं। उमसभरी गर्मी से लोगां को भारी परेशानी का सामना करना पडा। तेजधूप व गर्मी के कारण दोपहर के वक्त शहर की सडकें सूनी-सूनी पडी रही। गर्मी का असर लोगों के कारोबार पर भी नजर आया। दुकानदारों का कहना है कि गर्मी के कारण बहुत ही कम ग्राहक निकल रहे हैं। देहात से आने वाले ग्राहकों की संख्या भी नगन्य है। कई बार तो ऐसा भी हो जाता है कि करीब आधे दिन तक बोनी भी नही हो पाती। एक और साये बन्द हैं। वहीं दूसरी और गर्मी अपने चरम पर है। भादवे के महीने में भीष्ण गर्मी होती थी। परन्तु प्रकृति मे आ रहे बडे बदलाव के कारण अब सावन माह मे भी जबरदस्त गर्मी है। इस गर्मी से इंसान ही नही बल्कि पशु-पक्षी तक बडे परेशान हैं। पशु-पक्षी धूप से बचने के लिए दिनभर इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं।
दो बाईके भिडी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दो बाईकों के बीच हुई आमने-सामने की भिडन्त मे बाईक सवार तीन युवक घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया गया। सूत्रो के अनुसार आज दोपहर के वक्त बुढाना मोड के समीप दो बाईकों के बीच आमने-सामने की भिडन्त हो गई। इस हादसे मे बहसूमा निवासी मनीष तथा राजकुमार व बनत निवासी साजिद घायल हो गए। उधर से जा रहे ग्रामीणो ने इन तीनो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के बायो साइंस विभाग मे संचालित पाठ्यक्रम एमएससी(बायोटेक्नोलॉजी) तृतीय सेमेस्टर मे माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें नेहा खरखोदी ने ८३ प्रतिशत अंको के साथ महाविद्यालय मे प्रथम, नादिर ने ने ७९.९ प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय व अंजली सैनी ७३.३ प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन जिस कारण बायो साइंस विभाग मे खुशी की लहर हैं।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक डा० एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा० प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा० अशोक कुमार ने छात्रो को बताया की कडी मेहनत, लगन व लक्ष्य पाने की ललक ही सफलता की कुँजी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा० विपिन कुमार सैनी ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि विभाग निरंतर विद्यार्थियों के शैक्षिक तथा बौद्धिक विकास के लिए प्रयास करता रहेगा ।
इस अवसर पर सफल हुए सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत, लगन व शिक्षकों और माता-पिता द्वारा दिये गये सही मार्गदर्शन तथा महाविद्यालय में मिलने वाली सुख-सुविधाओं को दिया। उन्होंने कहा कि विभाग मे सभी शिक्षकों के द्वारा उच्च कोटि का शिक्षण व जटिल विषयो को भी सरल तरीके से समझाया जाता है ।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० विपिन कुमार सैनी व बायो साइंस विभाग के प्रवक्तागण विकास कुमार, अंकित कुमार, सचिन कुमार, मौ० सलमान, मोनिका सैनी, शायमा सैफी,शालिनी मिश्रा, वन्दना शर्मा, जेहरा हुसैनी, सुबोध कुमार आदि मौजुद रहे।
कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 श्री देवपाल सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त सुनील पुत्र रमेश वाल्मीकि निवासी आबकारी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को मसकन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 पवनदीप शर्मा द्वारा वाछित अभियुक्त शौकीन पुत्र वशीक निवासी मौहल्ला दीन मोहम्मद सुजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को मुस्तफा कालोनी मोड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त शाहिब पुत्र गुफरान निवासी मं0नं018 चमारान मौहल्ला खादरवाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को भूमिया मंन्दिर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 नितिन कुमार द्वारा वाछित अभियुक्त इस्तखार पुत्र इश्हाक खान नि0 मुगलगार्डन खालापार थाना कोतवालीनगर जनपद मुजफ्फरनगर को खालापार रोड से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अंसार उल हक हाशमी द्वारा वारण्टी अभियुक्त गौवर्धन पुत्र सुखवीर नि0 ग्राम कमरुदीननगर थाना बुढाना को गिरफ्तार किया गया।
सडक हादसे में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली निवासी साजिद पुत्र मीरहसन अपने तहेरे भाई नाजिम के साथ बाईक द्वारा गांव बिरालसी में रिश्तेदारी से अपने घर लौटते वक्त बुढाना के समीप डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। इस हादसे मे नाजिम को भी मामूली चोटें आई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत बुढाना के विज्ञाना मे आज सुबह टै्रक्टर-ट्राली द्वारा पशुओ के लिए चारा लाते वक्त अचानक ट्राली से गिरकर घायल हो गया। इस हादसे से घबराए परिजनो ने उक्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मेरठ के शास्त्रीनगर के ब्लॉक निवासी विपिन शर्मा पुत्र स्व.जगदीश प्रसाद बाईक द्वारा हरिद्वार जाते वक्त वहलना कट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर चोटिल हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे उसे कोई गंभीर चोट नही लगी। पुलिस ने घायल के परिजनो को हादसे की जानकारी दी। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जौहरा निवासी राकेश शर्मा पुत्र शिवनाराण अपने छोटे भाई उमेश के साथ बाईक द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार से लौटते वक्त बेगराजपुर मैडिकल के समीप प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे आसपास के दुकानदारों ने उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज भिजवाया।
सुखी और संस्कारित जीवन जीने की कला है योग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।संस्कार विहीन जीवन स्वयं के लिए भी और समाज के लिए भी पीड़ादायक होता है। सुसंस्कारित जीवन स्वयं के लिए भी और समाज के लिए भी सुखदायक होता है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में योग एवं संस्कार विषय पर व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि आज समाज में लोगों के द्वारा ऐसे कुकृत्य देखने और सुनने को मिलते हैं जो मानवता के लिए घोर निंदनीय है। मणिपुर की घटना इसका एक उदाहरण है। योग एक सुखी और संस्कारित जीवन जीने की कला है। आज समाज में शुभ संस्कारों की बहुत कमी दिखाई देती है। जब तक विद्यालयों में वैदिक शिक्षा एवं योगासन को सरकार के द्वारा अनिवार्य नहीं किया जाएगा तब तक एक सभ्य समाज की कल्पना करना संभव नहीं है। योग एक ऐसी कला है जिसमें यम और नियम का पालन करते हुए व्यक्ति के अंदर माननीय गुणों का विकास होता है और बुराइयों का ह््रास होता है।
जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने बताया कि आज के दौर में समाज के अंदर फैली हुई कुरीतियों को दूर करने का एकमात्र उपाय वैदिक शिक्षा ही है। वैदिक शिक्षा के अंतर्गत मानव मात्र के कल्याण की भावना का विकास होता है। मानवीय गुणों दया, करुणा, सहनशीलता, प्रेम , भाषा शैली तथा व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आता है। एक योग साधक समाज के लिए प्रेरणा स्रोत तथा उपयोगी होता है। व्यक्ति को अपने अच्छे गुणों पर गर्व होना चाहिए।
तुष्यभूषण शर्मा ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है जिसका उद्गम वेदों से ही हुआ है। योग ही एक ऐसी कला है जो समाज में फैली हुई बुराइयों का समूल नाश कर सकती है। इस अवसर पर आचार्य रामकिशन सुमन, अरुण कुमार शर्मा एडवोकेट ,वीर सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने समाज में मानवीय मूल्यों के निरन्तर ह््रास पर चिंता व्यक्त की। इस अवसर पर काफी संख्या में योग साधक एवं साधिकाओ ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर अक्षय कुमार बालियान ,अशोक मित्तल, राकेश गोयल ,अक्षय जैन ,विशाल, रवि दत्त आर्य, क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी ,संगीता जैन ,अंजलि रचना, रितु मलिक, रजनी मलिक ,पूनम शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हमारे जीवन में संत की वाणी के शब्द परिवर्तन लाते हैंः आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पाद प्रक्षालन एवं गुरु पूजा करने का सौभाग्य अमित जैन सौरभ जैन विप्लव जैन नावला परिवार को प्राप्त हुआ ।
सोनल जैन दुबई गौरव जैन जिला अध्यक्ष सपा फेरूमल जैन दीपक जैन द्वारा गुरुदेव को शास्त्र भेट किया गया ।

प्रातः काल की बेला में आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के मुखारविंद से श्री दिगंबर जैन मंदिर प्रेमपुरी में शांतिनाथ भगवान की शांति धारा मंदिर कमेटी पुष्पदन्त सागर युवा मंडल एवं वर्षायोग समिति के सभी गुरुभक्तो ने करके आज का दिन पवित्र बनाया ।
आचार्य श्री ने अपनी अमृतवाणी से संबोधित करते हुए कहा कि एक छोटी सी घटना से अपनी बात प्रारम्भ करूंगा ।
एक दिन गुरु ने शिष्य को पुकारा शिष्य ने नहीं सुना दूसरी आवाज लाई लगाई शिष्य नहीं आया तीसरी आवाज लगाई फिर भी शिष्य नहीं आया । गुरु – शिष्य के पास खुद पहुंच गया । शिष्य कहने लगा मैं आ ही रहा था मुझे मन में आत्मग्लानि हो रही है कि आपकी आवाज मेरे पास देर से क्यों पहुंची । गुरु शिष्य का संबंध अलग होता है शिष्य गुरु चरणों में बैठकर चरण स्पर्श करने लगा और कहने लगा आप ही मुझे परमात्मा की शरण में लाए हो मैं तो धर्म की परिभाषा भी नहीं जानता था । आप के निकट आने से मंदिर साधु संत मुनि शास्त्रों के प्रति मेरी आस्था हुई है । मैं तो नींद में सो रहा था । गुरु ने बड़े प्यार से कहा सपने ही तो साकार किए जाते हैं । सपने कुछ नींद में कुछ विचारों में कुछ कल्पना में आते हैं ।जो अपने सपने साकार कर लेते हैं वह महान आत्मा बन जाते हैं । छोटी सी इस जिंदगी मे संतो के प्रति यदि आस्था हो जाए और कुछ अंश उनके आपके मन में बैठ जाए तो संत की वाणी के जो शब्द है वह हमको बदल देगे । मैं हमेशा एक बात कहा करता हूं आपसे भले ही आप मंदिर ना जाऊं किसी धर्म को नहीं मानो लेकिन अपने अंदर बैठे परमात्मा को पहचानो ।
जब तक अनुभूति से नहीं जुडोगे जब तक प्रैक्टिकल नहीं करोगे तब तक भीतर का परमात्मा कैसे जागेगा 7 जब तक आपका प्रेम नहीं जागेगा दूसरों के प्रति अपनत्व नहीं जागेगा तब तक आप परमात्मा को पा नहीं सकते प्रेम को अपने भीतर से बाहर निकालो राग को छोड़ दो और अपनत्व को अपनाकर सभी से प्रेम करो । तभी आपका जीवन सार्थक है सिर्फ भीतर वाले की सुनो । मन की नहीं प्रेम भीतर से आता है प्रेम से बोलो । चिंतन कीजिए मनन कीजिए प्रेम ही दुनिया में सर्वोपरि है ।
कर्तव्यों का पालन करने से ही सामाजिक विधिक-अधिकारों की प्राप्ति संभवः आंचल अग्रवाल

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। सर्कुलर रोड स्थित श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के प्रांगण में एक विधिक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय कर्तव्यों के बिना अधिकार रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम कॉलेज आफ लॉ के निदेशक डॉक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आर के ऐरन प्रोफेसर आफ ला डी० ए ० वी० कॉलेज, अन्य अतिथियों के रूप में डॉक्टर विवेक अग्रवाल, डॉक्टर एम० आई० उस्मानी, डॉक्टर पी० एस० पवार, सिविल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुशवाह तथा चंद्र मोहन जुनेजा जिला बार से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कहा कि समाज की गुणवत्ता नागरिकों के कर्तव्य पालन का परिणाम है। आधुनिक भारतीय समाज पूर्वजों द्वारा सचेत कर्तव्य पालन का परिणाम है। कर्तव्य पालन ही आदर्श समाज की दूरी है अधिकारों के साथ कर्तव्य पालन करने से सामाजिक तथा राज्य प्रदत अधिकार प्राप्त होते हैं। आदर्श समाज के नागरिक हमेशा कर्तव्य पालन करते आए हैं। सेमिनार में छात्र छात्राओं की ओर से आयान त्यागी वंश वर्धन छात्रा इकरा साजिद के अलावा डॉक्टर आर के ऐरन डॉक्टर विवेक अग्रवाल, डॉक्टर एम० आई० उस्मानी एडवोकेट अशोक कुशवाहा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और सेमिनार में उपस्थित लोगों को कानून सम्मत जानकारी दी। श्री राम कॉलेज आफ लॉ के निदेशक डॉक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मौलिक अधिकार और कर्तव्यों की धारणा भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए महत्वपूर्ण है। एक लोकतंत्र को जब तक जीवन्त नहीं कहा जा सकता जब तक इसके नागरिक देश के सर्वोत्तम हित के लिए अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार न हो। महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री संजीव तोमर, सोनिया गौर, राखी ढिल्लोर, रेखा ढिल्लोर, राम मनु आकांक्षा विनय तिवारी प्रीति व त्रिलोक का सहयोग रहा।
पेड़ लगाने से पर्यावरण रहता है साफ सुथरा सभी को मिलती है छाव और अच्छी हवाः लोकेश कुमार यूनिट हैड तितावी शुगर कॉमप्लेक्स तितावी

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जहां प्रदेश भर में पेड़ लगाकर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते शुद्ध वातावरण आबोहवा को सही रखने समेत पर्यावरण और बारिश लाने में सहायक बनने वाले पेड़ों को लगाया जा रहा है ताकि आने वाले समय में पर्यावरण दूषित न हो सके साथ ही साथ लोगों के जीवन में भी हरियाली आये। तो वहीं दूसरी तरफ अगर जनपद मुजफ्फरनगर की बात करें तो यहां जिले भर में तमाम समाजिक संघटनो,संस्थायों, स्कूल कालेज,फैक्ट्रियों कारखानो आदि में भी व्रहद स्तर पर पेड़ लगाये गए है ।
जिले के तितावी थाना क्षेत्र में स्थित तितावी शुगर काम्प्लेक्स यूनिट में भी जिला प्रशासन, जिला प्रदूषण एवं श्रम विभाग के निर्देशों के अनुपालन में आज वृहद वृक्षारोपण पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के अंतर्गत स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण सर्जित करने हेतु इंडियन पोटाश लिमिटेड की शुगर यूनिट तितावी शुगर कॉम्प्लेक्स तितावी में मियावाकी पद्धति द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर तितावी शुगर कॉम्प्लेक्स तितावी के यूनिट हैड लोकेश कुमार ,धीरज सिंह विभागाध्यक्ष गन्ना शीतांसु कुमार , विभाग अध्यक्ष इंजीनियरिग, राहुल सिंह प्रबंधक लेखा, विनोद कुमार विभागाध्यक्ष उत्पादन, शशांक श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन विधिक,धर्मेंद्र सिंह असिस्टेंट जनरल मैनेजर उत्पादन एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा सागवान, शीशम ,जामुन, पिलखन आदि के १००० पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। यहां यूनिट हैड लोकेश कुमार ने सभी मिल कर्मचारियों अधिकारियों को कहा कि सभी अपने-अपने घरों, क्षेत्र, गली मोहल्लों में भी वृक्षारोपण करें पेड़ लगाएं और पर्यावरण सहित आबोहवा को भी शुद्ध रखने में अपना अहम योगदान दें।
मुख्य सड़क पर लोगों के घर दुकान और दफ्तरों के बाहर कूड़ा करकट फैलाकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लगाया जा रहा है पलीता
कीचड़ और बदबू से दो-चार होना पड़ रहा है स्थानीय निवासियों और दुकानदारों सहित पत्रकारों को भी

मुजफ्फरनगर। स्वच्छ भारत मिशन अभियान को नगर क्षेत्र में लगाया जा रहा है पलीता । नालों की सफाई के नाम पर निकाली गई सिल्ट लोगों के घरों दुकानों के बाहर इस तरह फैला दी गई कि लोग अपने घर दुकानों पर भी जाने में उठा रहें है कठिनाई यही नहीं साफ सफाई अभियान के नाम पर दूर तक फैली पन्नी कचरा चूहे बिल्लियों के अवशेष सहित भारी दुर्गंध से लोगों को होना पड़ रहा है दो चार बड़ी लापरवाही यह देखिये कि एक समाचार पत्र के सिटी ऑफिस के बाहर कूड़ा करकट फैलाकर कर दिया गया रास्ता अवरुद्ध मामले में जब नगरपालिका के संबंधित अधिकारियों को फोन किया गया तो ईओ और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने फोन तक नहीं उठाए जिसके बाद जिलाधिकारी सहित पालिका अध्यक्ष पति गौरव स्वरूप को मामले से कराया अवगत। स्थानीय दुकानदारों सहित वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पहले भी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में साफ सफाई होती रही लेकिन इस तरह साफ सफाई के नाम पर दूर तक नालों की सिल्ट नही फैलाई गई। लोगों का कहना है कि साफ सफाई के नाम पर नाले के ऊपर बने लोहे के जाल भी मशीन द्वारा या तो तोड़ दिये गये है या फिर उन्हें दबा दिया गया है। उनका कहना है कि यह कूड़ा करकट एक स्थान पर भी एकत्रित किया जा सकता था ताकि लोगों को अपने घरों दुकानों और दफ्तरों में भी आने जाने में कोई कठिनाई ना उठानी पड़ती। लेकिन यहां खुलेआम कूड़ा करकट फैलाकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगाया जा रहा है यही नहीं इस कूड़े और शील्ट के चलते सड़क हादसे भी हो सकते हैं।। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित सिंचाई विभाग के सामने वार्ड १० मुख्य सड़क की घटना।
वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। वन महोत्सव २०२३ के शुभ अवसर पर बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र नंदनवन में औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से विजय फाउंडेशन के तत्वाधान में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया, क्षेत्राधिकारी (उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) अंकित सिंह, जिला वन अधिकारी कन्हैया पटेल, संरक्षक (विजय फाउंडेशन) कुश पुरी, संचालक नितिन कुमार, उपाध्यक्ष (धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर) हिमांशु कुमार मंगलम, सहायक पर्यावरण अभियंता इमरान अली, महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) रविंद्र कुमार शर्मा एवं अन्य औद्योगिक प्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर किया, जिसमें मंसूरपुर चीनी मिल की ओर से ८५०० पौधे रोपित किए गए तथा सभी औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से नंदनवन में कुल ४०००० पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से आज शाम तक लगभग २०००० पौधे रोपित किए गए, इस दौरान सभी औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि, पर्यावरण विभाग से नीरज कुमार, मनीष कुमार, रवीश प्रताप सिंह, तथा मंसूरपुर चीनी मिल की ओर से शिव कुमार सिंह, प्रभात कुमार, महेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे
धामपुर बायो आर्गेनिक्स लि. ने किया चिकित्सा शिविर
मुजफ्फरनगर। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर द्वारा उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम के निर्देशन में समाज हित में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत गांव लछेडा में डॉ कुलदीप एवं टीम के द्वारा पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से द्वितीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर में ४३ महिला ५३ पुरुष तथा ०९ बच्चों सहित कुल १०५ लोगों ने अपना चिकित्सकीय परीक्षण कराकर, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं ईसीजी की जांच व उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया, शिविर में सभी दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया, इस दौरान चीनी मिल की ओर से विभागाध्यक्ष (गन्ना) उत्तम वर्मा, चंद्रशेखर सिंह, संदीप तोमर, सुखराम, मोहम्मद आसिफ, राबुल हसन एवं पंकज कुमार, इकपाल, ओमपाल, अंकुर, शिकशपाल, चंद्रपाल व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय आम दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। नई मण्डी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में राष्ट्रीय आम दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आम के माहौल में सजे-धजे बच्चे सभी का मन मोह रहे थे। शिक्षकों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार के आमों से परिचित कराया और आम के महत्व और विशेषताओं के बारे में भी बताया। इस अवसर पर बच्चों के लिए ष्मैंगो पार्टीष् का आयोजन किया गया, जहाँ बच्चों ने आमों का स्वाद लिया और विभिन्न गानों पर नृत्य किया। आइडियल किड्स के निदेशक श्री पी.के.जैन ने कहा कि भारत में आम का इतिहास लगभग ५००० वर्ष पुराना है। आम के महत्व का सम्मान करने के लिए, भारत २२ जुलाई को राष्ट्रीय आम दिवस मनाता है। स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके, हम बच्चों को नया ज्ञान प्रदान करते हैं ताकि वे समग्र विकास कर सकें। इस अवसर पर स्कूल समन्वयक श्रीमती पूनम गर्ग ने भी बच्चों को फलों का राजा, सभी को प्रिय और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद आम का महत्व समझाया। उन्होंने सभी बच्चों को इसके अनगिनत फायदों के लिए इस मौसम में आम खाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय समस्त स्टाफ के विशेष योगदान को दिया गया।
जिला परिषद मार्किट में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।र। जिला परिषद मार्केट स्थित पार्क में वृहद वृक्षा रोपण अभियान के तहत केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन जिला मुजफ्फरनगर एवं जिला औषधि निरीक्षक श्री पवन शाक्य जी द्वारा १५१ जीवन रक्षक पौधे रोपे गये…
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला औषधि निरीक्षक पवन शाक्य, एसोसिएशन के संरक्षक श्री नरेन्द्र चौधरी, चेयरमैन श्री ओम कुमार गर्ग व श्री श्रीमोहन तायल, अध्यक्ष रविन्द्र निर्वाल (रवि), महामंत्री अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल (दीपक), कोषाध्यक्ष विकास कुमार अरोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, पीआरओ करण अरोरा, संगठन मंत्री मनीष गोयल, दीपक भटिया, सचिन गुप्ता, शहजाद त्यागी, अजमल (बघरा), मनीष (भगवती), राजकुमार खुराना, गुलशन मेदिरत्ता, संजीव गुप्ता, अंकुर जैन आदि केमिस्ट उपस्थित रहे…
वृक्षारोपण कर दिया संदेश
मुजफ्फरनगर। जिला कमांडेंट के निर्देशन व मार्गदर्शन में जनपद मुजफ्फरनगर के वैतनिक अवैतनिक अधिकारियों व होमगार्ड जवानों द्वारा वृक्षारोपण किया जिसमें जनपद के सभी ब्लॉकों में जवानों द्वारा भारी संख्या में पौधे रोपित किए गए जिले स्तर पर यह कार्यक्रम जी डी गोनी का कॉलेज जानसठ रोड में किया गया जिला कमांडेंट सतीश सिंह ने जवानों को संबोधित किया जिसमें जिला कमांडेंट के सहायक अनिल कुमार शर्मा जे बी वर्मा एटूडी मनोज मचल, पुष्पेंद्र शर्मा, निशांत शर्मा, कुबेर दत्त शर्मा अमरपाल, मुकेश शर्मा, मनीषा शर्मा, मंजू, शकेंदर सिंह, रविंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, भीम सिंह, मनोज, आदि ने अभियान में भाग लिया।
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। गांव खाईखेड़ी के प्राथमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे खाईखेड़ी के युवाओं द्वारा ५४ यूनिट ब्लड एस०डी० ब्लड बैंक मुजफ्फरनगर को दान किया गया, शिविर का आयोजन सचिन त्यागी (पावटी) प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (भाजयुमो)द्वारा किया गया जिसमे मुख्य सहयोगी के रूप से शानू त्यागी(निखिल),चौधरी बुटर त्यागी,भोला त्यागी,विजय त्यागी, गौरीकांत त्यागी, भानु त्यागी (भाई जी)भाई ,सुन्नी त्यागी की टीम ने बहुत उत्साह से रक्तदान किया और भविष्य में निरंतर रक्तदान करने का संकल्प लिया।।24
ई रिक्शा चालकों ने समस्याओं से कराया अगवत

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। जनपद में ई रिक्शाओं की बढ़ती संख्या के कारण कई प्रकार की चुनौती और समस्या बनी हुई हैं, लेकिन ई रिक्शा चालक खुद आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसा मामला खुद पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के सामने तब आया, जबकि भाजपा नेता के साथ कुछ ई रिक्शा चालक पालिका अध्यक्ष से मिलने पहुंचे। उनकी समस्या थी कि १० रुपये प्रति सवारी के भाड़े में उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है, ऐसे में शहरी क्षेत्र में चल रही ई रिक्शाओं के लिए २० रुपये प्रति सवारी का भाड़ा निर्धारित कराया जाना चाहिए।
भाजपा नेता जगदीश पांचाल और देशपाल पांचाल के साथ कुछ ई रिक्शा चालक सुनील कुमार, गोपाल सैनी, शाहवेज, वंश कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, शिवकरण और राहुल कुमार आदि रविवार को नई मण्डी स्थित पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर एक प्रार्थना पत्र पालिकाध्यक्ष को सौंपा। इसमें ई रिक्शा चालकों की समस्याओं को उठाते हुए भाजपा नेता ने समाधान की मांग की। प्रार्थना पत्र में बताया कि ई रिक्शा के लिए शहरी क्षेत्र में १० रुपये प्रति सवारी का आम भाड़ा तय है। इस भाड़े पर एक ई रिक्शा चालक प्रतिदिन मुश्किल से ३००-४०० रुपये की आमदनी करता है। ऐसे में जो व्यक्ति किराये पर ई रिक्शा चला रहा है, तो उसके लिए और भी आर्थिक समस्या है, क्योंकि ३०० रुपये से ज्यादा किराया चला जाता है, बिजली की यूनिट भी महंगी है तो चार्जिंग करना भी महंगा पड़ रहा है। ऐसे में १० रुपये प्रति सवारी के भाड़े पर घर चलाने के लिए मजदूरी नहीं पड़ रही है। ई रिक्शा चालकों ने शहरी क्षेत्र में २० रुपये प्रति सवारी का आम भाड़ा तय किये जाने की मांग पालिकाध्यक्ष से की है। हालांकि यह मामला सीधे तौर पर पालिका से जुड़ा नहीं है, लेकिन एक आम किराया तय करने के लिए लोग वहां पहुंचे थे।
आईएमए की सेमिनार का हुआ आयोजन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए द्वारा सर्कुलर रोड स्थित आईएमए भवन में सतत चिकित्सा शिक्षा यसीएमईद्ध का आयोजन किया। विदित हो अपने सदस्यों को चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अपडेट रखने के लिए समय समय पर विभिन्न चिकित्सा विषय विशेषज्ञों को बुलाकर चिकित्सा क्षेत्र में नये अनुसंधानों व नवीनतम रोग निदान व उपचार के बारे में इस तरह के साइंटिफिक प्रोग्राम आयोजित करके चिकित्सकों को अवगत कराया जाता है, जिससे कि मरीजो को आधुनिकतम निदान व उपचार का लाभ मिल सके। इसी क्रम में इस बार सीएमई में मिमहेन्स न्यूरो साइंस हास्पिटल, मेरठ से पधारे न्यूरो फिजिशियन डा.. अरुण शर्मा व न्यूरो सर्जन डा. पदम् चंद ने ब्रेन स्ट्रोक के बारे में विस्तार से बताया। इसके निदान व उपचार के बारे में आधुनिकतम विधिओ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, इससे ग्रस्त मरीज जीवन भर अपंग हो जाता है। यदि समय से तुरंत विषय विशेषज्ञ से अच्छे सेंटर पर इसका इलाज कराया जाये तो इसका दुष्प्रभाव काफी कम करके इससे होने वाली अपंगता को कम से कम किया जा सकता है। सभा की अध्यक्षता आईएमए अध्यक्ष डा. ललिता माहेश्वरी ने की। डा. मंजु गुप्ता व डा. ऋचा गर्ग ने स्पीकर्स का परिचय कराया। बाद में दोनों विषय विशेषज्ञों ने प्रश्नोत्तर काल में सभागार में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उठायी गई विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया। इस सीएमई में काफी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से डा. गिरीश मोहन सिंघल, डा. रमेश माहेश्वरी, डा. आरएन गंगल, डा. सुनील सिंघल आईएमए मीडिया प्रभारी, डा. यूसी गौड़, डा. एनबी नैथानी, डा. एमएल गर्ग, डा. पंकज जैन, डा. अशोक शर्मा, डा. पीके कम्बोज, डा. अजय पवार, डा. हेमंत शर्मा प्रेसिडेंट इलेक्ट, डा. अनिल राठी, डा. संजीव जैन, डा. अखिल गोयल, डा. अनुभव सिंघल, डा. विपिन गुप्ता, डा. एसी शर्मा, डा. अरविंद सैनी, डा. पीके चाँद, डा. मनु गर्ग, डा. नीना रमानी, डा. दीप शिखा जैन, डा. इना जैन, कल्पना पवार, डा. सहज गर्ग, डा. सुजीत कुमार सिंह, डा. अश्वमेध बालियान, डा. विकास गर्ग, डा. मनेश अग्रवाल, डा. अभिषेक गौड़, डा. सुधीर लूथरा, डा. विवेक अरोड़ा, डा. सैयद अजीम ऐजाज, डा. कार्तिक अरोड़ा, डा. अजय सिंघल, डा. एके अग्रवाल, डा. राजीव काम्बोज आदि उपास्थित थे। दीपक कुमार व अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा।
पालिका के लाखों रुपये के वाहन कर दिये कबाड़

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। नगरपालिका परिषद् में भ्रष्टाचार और लापरवाही की सीमा का कोई अंदाजा नहीं है। हाल ही में पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ ही कर्मचारियों ने मोर्चा खोलकर विरोध किया तो कर्मचारियों के सहारे पालिका में चल रही भ्रष्ट व्यवस्था की कई शिकायत सामने आई, ऐसे में अब एक मामला और उजागर हुआ है। पालिका के तीन कूड़ा वाहन लावारिस अवस्था में सड़क पर खड़े मिले हैं। इन वाहनों में कूड़ा भरा पड़ा और इनके पहिये से लेकर साइलेंसर, बैट्री तथा कई अन्य कीमती सामान भी गायब हैं। वाहन बुरी तरह से जर्जर अवस्था में है। पालिका के सभासद ने वाहनों की दुर्दशा देखी तो उन्होंने पालिकाध्यक्ष से शिकायत करते हुए जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ईओ से रिपोर्ट देने के लिए कहा है। शहर के वार्ड ४४ के सभासद हकीम इरशाद ने रविवार को नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप से मिलकर उनको शिकायत पत्र सौंपा। सभासद ने इसमें कहा कि पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्वा वाला निर्वाचित समस्त बोर्ड पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने के लिए कृकृत संकल्प होकर कार्य कर रहा है, लेकिन मेरे संज्ञान में एक ऐसा विषय आया है, जो सीधे तौर पर भ्रष्टाचार की चरम सीमा की ओर इशारा कर रहा है। शहर के मौहल्ला रामपुरी में कब्रिस्तान स्थित है। इसमें लद्दावाला, रामपुरी के साथ ही अन्य इलाकों के लोगों को सुपुर्दे खाक करने के लिए लोगों का आना जाना बना रहता है। जब वो विगत दिवस वहां पर गये तो कब्रिस्तान की दीवार के साथ नगरपालिका परिषद् के तीन कूड़ा वाहन जर्जर अवस्था में खड़े हुए मिले हैं। देखने में ये पूरी तरह से नये प्रतीत होते हैं, क्योंकि इन वाहनों की सीटों पर आज भी पॉलिथिन कवर चढ़ा हुआ हैं। इन तीन वाहनों में से काफी सामान गायब है, जो शायद चोरी कर लिया गया है। एक वाहन के चारों पहिये उताकर उसको ईंटों पर खड़ा किया गया है। इसके अलावा वाहनों से साइलेंसर, बैट्री और अन्य कीमती सामान चुराया गया है। सभासद हकीम इरशाद का कहना है कि मेरे संज्ञान में जो आया है, उसके अनुसार इन तीन वाहनों की खरीद पूर्व पालिका बोर्ड के कार्यकाल में की गयी और करीब २०-२५ लाख रुपये पालिका द्वारा इस खरीद पर खर्च किये गये, लेकिन इन वाहनों के कब्रिस्तान पर खड़ा रहने से यह साफ तौर पर प्रतीत होता है कि खरीद के बाद इन वाहनों का जनहित की सेवा में कोई भी प्रयोग नहीं किया गया है। यदि यह खरीद वास्तव में पालिका द्वारा की गयी है तो इन वाहनों का ऐसे जर्जर होना एक गंभीर वित्तीय अनियमितता और घोर लापरवाही का मामला है। यदि ये वाहन पालिका ने खरीदे नहीं है तो यह वहां पर किसने पार्क कराये हैं, उसके खिलाफ भी जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए। क्योंकि पूर्व बोर्ड में पहले ही ३५ गारबेज टिपर वाहन खरीद के मामले में गंभीर घोटाला होने की चर्चाएं लोगों के बीच बनी हुई हैं। उन्होंने इसमें लिप्त पालिका अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्यवाही कराने की मांग की है। सभासद का कहना है कि वार्ड में कूड़ा निस्तारण के लिए पालिका के पास गाड़ियों की कमी है, ऐसे में तीन गाड़ी लावारिस खड़ी जर्जर हो गई, इसकी जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए। सभासद की शिकायत पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि उनके संज्ञान में तीन कूड़ा वाहनों के लावारिस खड़े रहने का मामला आया है। यह गंभीर विषय है। पालिका की सम्पत्ति को इस तरह से जर्जर हो जाना वित्तीय अनियमिता और लापरवाही को प्रदर्शित करता है। सभासद की शिकायत पर उन्होंने ईओ को पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में दोषी पाये जाने वाले लोगों पर निश्चित ही कार्यवाही कराई जायेगी। पालिका की सम्पत्ति जनता के लिए है, इसको क्षति पहुंचाना या खुर्दबर्द करना गंभीर विषय है। हम पहले ही दिन से भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने के लिए काम कर रहे हैं।


